INC News

INC News INC news( Independent News With Courage) एक डिजिटल मीडिया ग्रुप
(16)

10/12/2023

BJP विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ की कमान विष्णुदेव साय को सौंपी गई है. आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय साल 1980 में बीजेपी में शामिल हुए थे. विष्णुदेव छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से हैं. राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है. कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी किसी आदिवासी चेहरे पर दांव लगा सकती है, जो सही साबित हुआ. विष्णुदेव साय साल 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. वह सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

10/12/2023

: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर
विष्णुदेव साय होंगे मुख्यमंत्री
विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता

09/12/2023

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने साज़िश में शामिल रामवीर को हरियाणा से गिरफ़्तार किया है…पुलिस का कहना है कि शूटरों को जयपुर ठहराने की व्यवस्था रामवीर ने की थी।

09/12/2023

#जयपुर: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड

फरार चल रहे दोनों शूटर्स की लगातार तलाश जारी, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में SIT कर रही शूटर्स की तलाश, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में की जा रही तलाश, दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

09/12/2023

#दिल्ली: राजस्थान में मिली हार को लेकर कांग्रेस का मंथन आज

दिल्ली AICC मुख्यालय पर आज होगी समीक्षा बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक, सोनिया गांधी -राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी बैठक, कार्यवाहक अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रभारी रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, सीपी जोशी, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई सहित दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

गोगामेड़ी के हत्यारे कुचामन-डीडवाना होते हुए आए सुजानगढ़, पुलिस को मिला बड़ा सुराग
07/12/2023

गोगामेड़ी के हत्यारे कुचामन-डीडवाना होते हुए आए सुजानगढ़, पुलिस को मिला बड़ा सुराग

राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला अभी गरमाया हुआ है, हालांकि आज सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार कर .....

07/12/2023

: सुखदेव सिंह मर्डर केस में बड़ा अपडेट
पुलिस ने रातों-रात कराया SMS अस्पताल में पोस्टमार्टम
पार्थिव देह को ले जाया जा रहा राजपूत सभा भवन
राजपूत सभा भवन में रखा गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
भवानी निकेतन पर भी अंतिम दर्शन का कार्यक्रम
दोपहर में पार्थिव शरीर का होगा अंतिम संस्कार
हनुमानगढ़ के भादरा में पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

06/12/2023

: गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर
पुलिस प्रशासन की समर्थकों से वार्ता सफल
अस्पताल से शव उठाने पर बनी सहमति
एसएमएस की मोर्चरी में ले जाया जाएगा शव
कल अंतिम संस्कार पर सहमत हुए परिजन
परिजनों को सुरक्षा की मांग मानी पुलिस ने
हत्या की जांच एनआईए से करवाने की मांग भी मानी
परिवार की ओर से एफआईआर भी हुई दर्ज

क्या गोगामेड़ी की तीन पत्नियों के चक्कर मे हुई हत्या? जाने गोगामेड़ी के विवादों की पूरी दुनियां
06/12/2023

क्या गोगामेड़ी की तीन पत्नियों के चक्कर मे हुई हत्या? जाने गोगामेड़ी के विवादों की पूरी दुनियां

राजस्थान में करणीसेना के गोगामेड़ी की हत्या का मामला गरमाया हुआ है, आज गोगामेड़ी की हत्या को लेकर पूरा राजस्थान बंद .....

06/12/2023

बालकनाथ को मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फर्जी लेटर हुआ जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर, लेटर में महासचिव अरुण सिंह के साइन भी हैं, बालकनाथ को मुख्यमंत्री तो किरोड़ी मीणा और दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किये जाने का लेटर हुआ वायरल, बीजेपी ने इस खबर का किया खंडन

06/12/2023

: राजस्थान के तीन भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा
विधायक बनने के बाद सांसद पद से दिया इस्तीफा
किरोड़ी लाल मीणा, दिया कुमारी, राज्यवर्धन का इस्तीफा
भाजपा ने 7 सांसदों को लड़ाया था विधानसभा चुनाव
चार सांसदों ने दर्ज की थी जीत, तीन हारे थे चुनाव
बाबा बालकनाथ के इस्तीफे की फिलहाल पुष्टि नहीं

गोगामेड़ी के हत्यारों की पहचान, फ़ोटो भी आये सामने, देखें पूरी न्यूज
06/12/2023

गोगामेड़ी के हत्यारों की पहचान, फ़ोटो भी आये सामने, देखें पूरी न्यूज

कल जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटरों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों की पहचान रोह....

गोगामेड़ी को मारने वाले रोहित राठौड़ और नवीन फौजी गिरफ्तार
06/12/2023

गोगामेड़ी को मारने वाले रोहित राठौड़ और नवीन फौजी गिरफ्तार

कल जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटरों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों की पहचान रोह....

05/12/2023

गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी खबर
सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र ने किया खुलासा
कहा-नवीन शेखावत आया था मिलने
साथ दो हमलावर भी अंदर आए
हमलावरों ने नवीन और गोगामेड़ी पर की फायरिंग
गोगामेड़ी के परिचित अजित को भी मारी गोली
बाहर निकलते हुए नरेंद्र को भी मारी गोली

05/12/2023

गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी खबर
डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिए सतर्कता के निर्देश
डीजीपी बनाये हुए हैं स्थिति पर नजर
हत्यारों को पकड़ने के लिए की गई नाकाबंदी
डीजीपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
संबंधित जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश

05/12/2023

: राजधानी जयपुर से सबसे बड़ी ख़बर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या
श्याम नगर इलाके में मारी गई गोली
गोगामेड़ी के घर में हुई फायरिंग
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के थे अध्यक्ष
गोली लगने के बाद अस्पताल में कराया था भर्ती

05/12/2023

आंकड़े-

91 सिटिंग MLA चुनाव हार गए..

72 विधायक पहली बार चुने गए, भाजपा के 46,कांग्रेस के 19 और अन्य 7

सिर्फ 20 महिला विधायक बन पाई

भाजपा के 7 बागी चंद्रभान सिंह आक्या चित्तौड़गढ़, डॉ. ऋतु बनावत बयाना, जीवाराम चौधरी सांचौर, डॉ. प्रियंका चौधरी बाड़मेर, यूनुस खान डीडवाना और रविन्द्र सिंह भाटी शिव से जीते..

हनुमानगढ़ से कांग्रेस के बागी गणेशराज बंसल जीते

SC की टोटल 34 सीटों में से भाजपा ने 22 पर और कांग्रेस ने 11 सीट जीती, एक सीट अन्य को

कांग्रेस ने 15 मुस्लिम को टिकट दिए,, इनमें 5 जीते और दस हारे..एक भाजपा के बागी यूनुस खान ने डीडवाना से जीत दर्ज की..

04/12/2023

राजस्थान में परिणामों के बाद अब नई चर्चा

कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? क्या वसुंधरा राजे फिर से बन पाएगी मुख्यमंत्री? या फिर बीजेपी पूरे राजस्थान को सरप्राइज मुख्यमंत्री देगी?

राजस्थान में जीते इतने जाट विधायक, देखें राजस्थान के जाट विधायकों की लिस्ट
03/12/2023

राजस्थान में जीते इतने जाट विधायक, देखें राजस्थान के जाट विधायकों की लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम अब सामने आ गया हैं। राजस्थान की 199 सीटों पर मतदान हुआ था, हालांकि अभी 1 सीट पर मतद...

03/12/2023

: कुछ ही देर में राजभवन पहुंचेंगे सीएम
अशोक गहलोत सीएम पद से देंगे इस्तीफा
कांग्रेस की हार के बाद गहलोत देंगे इस्तीफा
भाजपा को प्रदेश में मिला बहुमत
अब तक 102 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

03/12/2023

राजस्थान में चुनाव हारने वाले मंत्री गण….

प्रमोद जैन भाया
प्रताप सिंह खाचरियावास
सालेह मोहम्मद
रामलाल जाट
परसादी लाल
उदयलाल आंजना
रमेश मीणा
भजनलाल जाटव
विश्वेंद्र सिंह
ममता भूपेश
शकुंतला रावत
गोविंद राम मेघवाल
बीडी कल्ला
राजेंद्र सिंह यादव
भंवर सिंह भाटी
सुखराम विश्नोई
जाहिदा खान

03/12/2023

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल को बैठक का समय बदला

कल होने वाली बैठक अब परसों मंगलवार को होगी, सीएम गहलोत अभी थोड़ी देर बाद देंगें इस्तीफा

03/12/2023

डीडवाना का फाइनल रिजल्ट

सिर्फ 2977 वोटों से यूनुस खान चुनाव जीते, चेतन डूडी यहां से चुनाव हारे

03/12/2023

खींवसर में कड़ी टक्कर के बाद हनुमान बेनीवाल जीते, लेकिन यह चुनाव हनुमान बेनीवाल के लिए कड़ा चुनाव साबित हुआ, काफी मुश्किलों के बाद मिली जीत, वहीं RLP बेनीवाल की सीट को छोड़कर सब जगह चुनाव हार गई

03/12/2023

बड़ी खबर बायतु से हरीश चौधरी चुनाव जीते

सिर्फ 700 वोटों से बड़ी कड़ी टक्कर से चुनाव जीते, RLP को फिर असन्तोष करना पड़ा

03/12/2023

हनुमान बेनीवाल फिर हुए 2000 वोट आगे

पहले चली थी हनुमान बेनीवाल के चुनाव हारने की अफवाह, हालांकि मामला अभी कड़ी टक्कर का हैं।

03/12/2023

RLP को सबसे बड़ा झटका

सांसद हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव हार गए है, यहां से रेंवत राम डांगा चुनाव जीत गए हैं, जो बीजेपी से उमीदवार थे।

03/12/2023

ओसियां से दिव्या मदेरणा चुनाव हार गई हैं।
भैराराम सियोल 2000 से ज्यादा वोटों से जीते

03/12/2023

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी चुनाव हार गए हैं।
यहां बीजेपी के विश्वराजसिंह मेवाड ने चुनाव जीता है

03/12/2023

कोटा उत्तर से शांति धारीवाल 2000 वोटों से विजयी

03/12/2023

रामनिवास गावड़िया परबतसर से चुनाव जीते, वहीं मुकेश भाकर लाडनूं से जीते

03/12/2023

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं। ताकतवर मंत्री शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के 18 मंत्री पीछे चल रहे हैं।

03/12/2023

बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां चुनाव हार गए हैं, वहां कांग्रेस के प्रशांत शर्मा चुनाव जीते हैं।

03/12/2023

मेड़ता से RLP को इंदिरा देवी बीजेपी के लक्ष्मणराम से चुनाव हार गई

03/12/2023

बड़ी खबर-

विराटनगर से कांग्रेस विधायक और पायलट गुट के इंद्रराज गुर्जर ने अपनी हार स्वीकार की

वही अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा चुनाव जीते

03/12/2023

ये चेहरे जीते-

1. किशनपोल- अमीन कागजी कांग्रेस
2. मुंडावर- ललित यादव कांग्रेस
3. राजसमंद- दीप्ति माहेश्वरी बीजेपी
4. बहरोड़- जसवंत यादव बीजेपी

03/12/2023

राजस्थान

बीजेपी -112
कांग्रेस - 72
बाप - 2
रालोपा - 2
बसपा - 2
माकपा - 0
आरएलडी - 0
निर्दलीय- 9

03/12/2023

किशनगढ़

सुरेश टाक - 41293

विकास चौधरी - 38154

03/12/2023

मकराना

सुमिता भींचर - 36361

जाकिर हुसैन- 32050

03/12/2023

खींवसर

हनुमान बेनीवाल - 39826

रेवंत राम डांगा - 29483

Address

Jaipur
341506

Telephone

8160098369

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INC News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to INC News:

Videos

Share