News Rajasthan

News Rajasthan अब होगी हर मुद्दे पर बात न्यूज़ राजस्थान
(60)

08/12/2024

राजस्थान के उदयपुर जिले में हुआ, जिला स्तरीय एक दिवसीय विशाल सत्संग।



18/11/2024
17/11/2024
16/11/2024

सतलोक आश्रम सोजत से लाइव भोग की वाणी का प्रसारण।

Exam Update: राजस्थान CET EXAM से नेगेटिव मार्किंग हटाई गई।
24/08/2024

Exam Update: राजस्थान CET EXAM से नेगेटिव मार्किंग हटाई गई।



RPSC द्धारा 25 अगस्त को आयोजित होने वाली सहायक सांख्यकी अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा - 2024 के प्रवेश पत्र जारी।  ...
22/08/2024

RPSC द्धारा 25 अगस्त को आयोजित होने वाली सहायक सांख्यकी अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा - 2024 के प्रवेश पत्र जारी।



आंध्रा प्रदेश:- की फार्मा फैक्ट्री में लगी आग,17 की मौत,36 लोगों का इलाज जारी।CM नायडू घटनास्थल का दौरा करेंगे व पीड़ितों...
22/08/2024

आंध्रा प्रदेश:- की फार्मा फैक्ट्री में लगी आग,17 की मौत,36 लोगों का इलाज जारी।
CM नायडू घटनास्थल का दौरा करेंगे व पीड़ितों से मिलेंगे।



  : क्या आप जानते हैं जमीन पर सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता है जो 3 सेकंड में 115 किलोमीटर प्रतिघन्टे की रफ्तार पकड़ सकत...
22/08/2024

: क्या आप जानते हैं जमीन पर सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता है जो 3 सेकंड में 115 किलोमीटर प्रतिघन्टे की रफ्तार पकड़ सकता है।



  : अलवर को किस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत रखा गया है?1.ब्रजभूमि सर्किट2.ढूंढाड़ सर्किट3.गोडवाड़ सर्किट4.मेवात सर्किटकमेंट ब...
21/08/2024

: अलवर को किस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत रखा गया है?
1.ब्रजभूमि सर्किट
2.ढूंढाड़ सर्किट
3.गोडवाड़ सर्किट
4.मेवात सर्किट

कमेंट बॉक्स में उत्तर जरूर देवें।


ST, ST आरक्षण को लेकर भारत बंद का ऐलान: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छिडा विवाद, जानिए क्या है पूरा अपडेट।21 अगस्त 2024 बुध...
21/08/2024

ST, ST आरक्षण को लेकर भारत बंद का ऐलान: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छिडा विवाद, जानिए क्या है पूरा अपडेट।
21 अगस्त 2024 बुधवार को संपूर्ण भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है पूरे देश में sc/st संगठन के विरोध और भारत बंद के फैसले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और बहुजन समाज पार्टी समर्थन में आ गए है।

आरक्षण को लेकर क्या है विवाद
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के आरक्षण पर फैसला सुनाने के विरोध में दलित वर्ग के संगठनों ने भारत बंद का ऐलान कर दिया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अलावा कई दूसरे संगठनों ने भी इसका समर्थन किया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा है ''कि SC और ST एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए - सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां SC में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग उनसे अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के (अनुच्छेद - 34) के खिलाफ नहीं है।

*आज भारत बंद को लेकर क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद*
सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय के विरोध में सोशल मीडिया पर 21 अगस्त को आंदोलन का आह्वान किया जा रहा है ।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार कों एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है । कोर्ट ने कहा है कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है ।
भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
भारत बंद के मध्य नजर राजस्थान के कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेजों के साथ समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्‌टी की घोषणा कर दी गई है। कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद करने की भी घोषणा कर दी गई है ।

*आंदोलन को लेकर प्रशासन भी हाई-अलर्ट*
पुलिस अधिकारियों ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कड़ी तैयारी कर ली है, तैयारी का आकलन करने के लिए एक बैठक की गयी जिसमें सभी संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया और उन्हें रोकने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

*आपातकालीन सेवाओं पर भी पड़ेगा असर*
आंदोलन को लेकर एंबुलेंस, अस्पताल, पानी, बिजली, पेट्रोल पम्प और यातायात जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी इन सुविधाओं को बंद नहीं किया गया है।



कोटा:- हाईटेंशन लाइन से झुलसा नाबालिग, मौके पर मौत।बॉल उठाते हुए सिर में दौड़ा करंट, पिता का आरोप- बिजली कंपनी की लापरवा...
20/08/2024

कोटा:- हाईटेंशन लाइन से झुलसा नाबालिग, मौके पर मौत।
बॉल उठाते हुए सिर में दौड़ा करंट,
पिता का आरोप- बिजली कंपनी की लापरवाही से गई जान



19/08/2024

राजस्थान के अलवर जिले में हुआ संत रामपाल जी महाराज की पुस्तकों का प्रचार।


05/08/2024

राजस्थान के अलवर जिले की कठूमर तहसील में हुआ संत रामपाल जी महाराज के एक दिवसीय सत्संग का आयोजन। जिसमे सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।



20/06/2024

627 वें कबीर साहेब जी प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम सोजत में प्रथम दिन की फूल कवरेज।



19/06/2024

सतलोक आश्रम सोजत में कबीर साहेब जी के 627 वें प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले महासमागम की तैयारीयां जोरों शोरों से जारी | आइयें देखतें हैं ग्राउंड रिपोर्ट |



  : कबीर साहेब जी की मुंह बोली बेटी का क्या नाम है?A.कमालीB. शारदाC. साक्षीD.इंदुमतीकमेंट बॉक्स में उत्तर जरूर देवें।
16/06/2024

: कबीर साहेब जी की मुंह बोली बेटी का क्या नाम है?

A.कमाली
B. शारदा
C. साक्षी
D.इंदुमती

कमेंट बॉक्स में उत्तर जरूर देवें।


   news: अध्यापक भर्ती में अब महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण।
15/06/2024

news: अध्यापक भर्ती में अब महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण।

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share