Vision Rajasthan News

Vision Rajasthan News Rajasthan vision news
प्रदेश-देश-विदेश-आर्थिक-सामाजिक-राजनीतिक-खेल एवं मनोरंजन जगत की सटीक, संतुलित,निष्पक्ष खबरें।

भांकरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुखद टैंकर हादसा, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का लिया जायजा एसएमएस अस्प...
20/12/2024

भांकरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुखद टैंकर हादसा, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का लिया जायजा

एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के दिए निर्देश

मृतकों के परिवार एवं गंभीर घायलों को सहायता राशि की घोषणा - पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 9166347551, 8764688431, 7300363636

महिला मेट को धमकाने और अभद्र बात करने के बाबत में निलेश माथुर का माफ़ीनामा
20/12/2024

महिला मेट को धमकाने और अभद्र बात करने के बाबत में निलेश माथुर का माफ़ीनामा

 #जयपुर से अजमेर रोड पर बड़ा हा'दसा 150 से ज्यादा लोग झु'लस गए। जिनमें से 5 लोगों की मौ'त हो चुकी है। वहीं, 10 लोगों का ...
20/12/2024

#जयपुर से अजमेर रोड पर बड़ा हा'दसा
150 से ज्यादा लोग झु'लस गए। जिनमें से 5 लोगों की मौ'त हो चुकी है। वहीं, 10 लोगों का जयपुर के सवाई मानसिंह अ'स्पताल में उ'पचार जारी है। हा'दसा इतना भी'षण था कि टैंकर में भरा केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल गिरा वहा आ'ग लग गई। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिसमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
Vision Rajasthan News

ज़रूरी सूचना जयपुरVision Rajasthan News
20/12/2024

ज़रूरी सूचना जयपुर
Vision Rajasthan News

20/12/2024

#बड़ी खबर
जयपुर अजमेर हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ, LPG और CNG टैंकर की टक्कर में 30 गाड़िया झुलसी 40 से ज्यादा लोगोंVision Rajasthan Newsthan News

18/12/2024

3 साल में ₹8 लाख का निवेश: 250 वीडियो और ₹0 की कमाई: यूट्यूबर ने छोड़ा करियर, सभी वीडियो किए डिलीट

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फ़िलिस्तानी के समर्थन वाला फ़िलिस्थानी आज़ाद होगा लिखा हुआ एक हैंड बैग लेकर पहुची...
17/12/2024

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फ़िलिस्तानी के समर्थन वाला फ़िलिस्थानी आज़ाद होगा लिखा हुआ एक हैंड बैग लेकर पहुची। भाजपा ने इसका विरोध किया है। वहीं पाकिस्तानी के पूर्व प्रधानमंत्री ने इसकी तारीफ़ की

17/12/2024

जालोर में जमीन के विवाद सुलझाने गई बुआ पर भतीजे ने चाकू से वार कर दिए। भतीजे ने चाकू से बुआ की नाक काट दी। लहूलुहान हालत में परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे पाली रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू

आप अल्लू अर्जुन हैंसाउथ सहित भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार..आज कोर्ट ने इन्हे भगदड़ के एक मामले मेंसीधे 14 दिन की न्यायिक ह...
14/12/2024

आप अल्लू अर्जुन हैं
साउथ सहित भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार..

आज कोर्ट ने इन्हे भगदड़ के एक मामले में
सीधे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

एक तरफ जहाँ इरादतन हत्या के केस, शराब पीकर गाड़ी से कुचलकर लोगों को मरने के केसेस में जज साहब मुँह नहीं खोल पाते वहीँ दूसरी तरफ अल्लू के मामले में बगैर किसी मूल कारण के राजनीतिक दबाव में उन्हें जेल भेज दिया गया...

क्या आप न्यायपालिका ले इस कृत्य से सहमत हैं ?

आपको बताता चलूँ कि..
अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने सीधे उनके बेडरूम से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कपड़े बदलने तक का समय नहीं दिया।

उन्हें जानबूझकर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया ताकि वह सोमवार तक जमानत न मांग सकें; और दो दिन तक पुलिस हिरासत में रहना होगा.

तेलंगाना पुलिस साफ़ तौर पर झूठ बोल रही है कि अभिनेता का थिएटर जाना अनियोजित था और उन्हें इसके बारे में पहले से सूचित नहीं किया गया था।

▪︎ थिएटर प्रशासन ने दो दिन पहले ही एसीपी को अल्लू अर्जुन के दौरे के बारे में लिखित रूप से सूचित कर दिया था और इसके लिए पुलिस बंदोबस्त की मांग की थी। पुलिस विभाग ने भी पत्र की पुष्टि की थी.
▪︎ 39 वर्षीय महिला (जिसकी मृत्यु हो गई) पहले दिन फिल्म देखने की इतनी जल्दी में क्यों थी, वह भी अपने 7 साल के बच्चे के साथ? क्या यह सामान्य तर्क नहीं है कि इतनी लोकप्रिय फिल्म के लिए पहले दिन भारी भीड़ होगी? पहले दिन फिल्म देखने के लिए एक महिला अपने बच्चे की जान जोखिम में क्यों डालेगी? कम से कम अगर वह अकेली जाती तो अपनी सुरक्षा बेहतर तरीके से कर पाती.

▪️घटना के बाद, अल्लू अर्जुन ने भी खेद व्यक्त करते हुए एक सार्वजनिक बयान जारी किया, पीड़ित के परिवार को ₹25 लाख का दान दिया और बच्चे की रिकवरी के लिए वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करने की पेशकश की। वह बहुत आसानी से चुप रह सकते थे और अपनी कानूनी और पीआर टीम को मामले को संभालने दे सकते थे; लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पहुंचने का विकल्प चुना।

▪︎ सैल्मन भोई ने मुंबई में नशे की हालत में गाड़ी चलाकर कई लोगों की हत्या कर दी; लेकिन वह गिरफ्तारी से बच गया और बाद में छूट गया (क्योंकि सभी गवाहों को या तो रिश्वत दी गई या गायब कर दिया गया)।

जो कांग्रेस अभी तेलंगाना में सत्तासीन है, वही कांग्रेस उस वक्त महाराष्ट्र में भी सत्ता में थी.

हालाँकि यह निश्चित है कि अल्लू अर्जुन को कोई नुकसान नहीं होगा; चूँकि सभी परिस्थितियाँ उनके पक्ष में हैं, यह स्पष्ट रूप से बदले की राजनीति है कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में है, निर्दोष लोगों को कैसे निशाना बनाती है।

यह साफ़ तौर पर रेवंत रेड्डी सरकार द्वारा जबरन वसूली और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मामला लगता है।
ि

आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने One Nation One Election विधेयक को मंजूरी दे दी है, अब संभावना है कि इसी शीतकालीन सत्र में इसे ...
13/12/2024

आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने One Nation One Election विधेयक को मंजूरी दे दी है, अब संभावना है कि इसी शीतकालीन सत्र में इसे संसद के सदनों में पेश किया जाएगा,अभी हमारे देश में चुनाव आयोग झारखंड जैसे राज्य में भी 1 चरण में चुनाव नहीं करवा पाता है और सपने देख रहे हैं पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने के, One Nation One Election के विरोध में अधिकांश विरोधी दल हैं,

आपके अनुसार One Nation One Election सही है या ग़लत?

  जालोर ब्रह्माकुमारीज बहनों ने किसानों के धरने के 24 वे दिन दिया समर्थन। जालौर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के बाहर भारतीय ...
13/12/2024

जालोर ब्रह्माकुमारीज बहनों ने किसानों के धरने के 24 वे दिन दिया समर्थन। जालौर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के बाहर भारतीय किसान संघ के बैनर तले जवाई बांध के पानी का एक तिहाई हिस्सा जालौर जिले को मिले जिसको लेकर धरने के 24 वें दिन जालोर ब्रह्माकुमारीज बहनों ने दिया समर्थन।

बिना नेटवर्क कर पाएंगे कॉल और मैसेज, दूर-दराज इलाकों में भी चलेगा फास्ट इंटरनेट; पूरी है तैयारी!भारतीय यूजर्स के लिए खुश...
13/12/2024

बिना नेटवर्क कर पाएंगे कॉल और मैसेज, दूर-दराज इलाकों में भी चलेगा फास्ट इंटरनेट; पूरी है तैयारी!

भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी है। 2025 से कॉल या मैसेज करने के लिए मोबाइल टावर पर निर्भरता खत्म हो सकती है। स्टारलिंक की डायरेक्ट टू सेल तकनीक को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इस सर्विस के आ जाने से यूजर्स को कॉल या मैसेज करने के लिए नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी। यह काम सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिये पॉसिबल हो सकेगा
#दूरसंचार

12/12/2024

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसयटी की मीनाक्षी मोदी, नेहा मोदी, ललिता राजपुरोहित और विनय के खिलाफ ईडी मामलों की विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए है। वहीं अदालत ने प्रियंका मोदी के खिलाफ समन जारी कर मुंबई पुलिस कमिश्नर को तामील कराने के लिए कहा है।Vision Rajasthan News

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव पहुंचे मालवाड़ामालवाड़ा ग्राम पंचायत की अच्छी पहल,सरपंच प्रदीपसिंह देवल ने मालवाड़ा कस्बे...
12/12/2024

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव पहुंचे मालवाड़ा
मालवाड़ा ग्राम पंचायत की अच्छी पहल,सरपंच प्रदीपसिंह देवल ने मालवाड़ा कस्बे में लगाए CCTV कैमरे, अब पूरा कस्बा होगा सीसीटीवी की निगरानी में,एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन,एसपी ने की ग्राम पंचायत की पहल की सराहना,एसपी ने आमजन से भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की की अपील,कार्यक्रम में बीडीओ हेमलता बिश्नोई,डीएसपी भवानी सिंह एंव मालवाड़ा सरपंच प्रदीपसिंह देवल सहित अन्य विभागीय अधिकारी रहे मौजूद....।

 #जालौर_से_सूरत_वाया_सिरोही_आबूरोड_अहमदाबादराजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम 💙 जालौर डिपो समय सारणी एवं मार्ग सूची 📌 #जालौर ...
12/12/2024

#जालौर_से_सूरत_वाया_सिरोही_आबूरोड_अहमदाबाद
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम 💙 जालौर डिपो
समय सारणी एवं मार्ग सूची
📌 #जालौर ⇄ सिरोही ⇄ अहमदाबाद ⇄ सूरत
📍 #जालौर ~ 02:15 PM
📍बगरा ~ 02:30 PM
📍अकोली ~ 02:45 PM
📍सियाणा ~ 03:00 PM
📍रायपुरिया ~ 03:20 PM
📍वराड़ा ~ 03:30 PM
📍बरलूट ~ 03:40 PM
📍जावल ~ 03:50 P
📍 #सिरोही ~ 04:00 PM
📍कृष्णगंज ~ 04:30 PM
📍सिरोड़ी ~ 04:45 PM
📍अनादरा ~ 04:50 PM
📍रेवदर ~ 05:15 PM
📍 #आबूरोड़ ~ 06:30 PM
📍 #पालनपुर ~ 07:30 PM
📍सिद्धपुर ~ 08:00 PM
📍उँझा ~ 08:30 PM
📍 #मेहसाणा ~ 09:00 PM
📍कलोल ~ 10:00 PM
📍 #अहमदाबाद ~ 11:00 PM
📍वडोदरा ~ 12:45 AM
📍अंकलेश्वर ~ 02:45 AM
📍सूरत ~ 04:30 AM

📌 सूरत ⇄ अहमदाबाद ⇄ सिरोही ⇄ जालौर
📍सूरत ~ 08:00 PM
📍अंकलेश्वर ~ 09:30 PM
📍बड़ोदा ~ 11:30 PM
📍अहमदाबाद ~ 01:30 AM
📍कलोल ~ 02:00 AM
📍 #मेहसाणा ~ 03:00 AM
📍पालनपुर ~ 04:20 AM
📍आबूरोड ~ 05:40 AM
📍रेवदर ~ 06:30 AM
📍अनादरा ~ 06:50 AM
📍सिरोड़ी ~ 07:05 AM
📍कृष्णगंज ~ 07:15 AM
📍 #सिरोही ~ 07:45 AM
📍 जावाल ~ 08:00 AM
📍बरलूट ~ 08:10 AM
📍वराडा ~ 08:20 AM
📍रायपुरिया ~ 08:30 AM
📍सियाणा ~ 08:45 AM
📍अकोली ~ 08:50 AM
📍 बागरा ~ 09:00 AM
📍जालौर ~ 09:15 AM
#जालौर #सूरत Rajsthan vision news

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में महेंद्र कुमार माली निवासी बाकरा रोड गिरफ्तारइंस्टाग्रा...
11/12/2024

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में महेंद्र कुमार माली निवासी बाकरा रोड गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में साइबर पुलिस निरीक्षक बाबूलाल मय टीम ने आरोपी महेंद्र कुमार माली निवासी बाकरा रोड को किया गिरफ्तार, साइबर थाने में एक पीड़िता ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो भेजकर प्रताड़ित करने का मामला कराया था दर्ज, मामले गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी।

Address

Jaipur
Jaipur
302015

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vision Rajasthan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share