अपनो राजस्थान Apno Rajasthan

अपनो राजस्थान Apno Rajasthan Apno Rajasthan is a new agency which brings you the latest news from around the world contact 9057010006

16/01/2025

#कोटपूतली से बड़ी खबर !
अनियंत्रित होकर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, टैंकर पलटने से लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान !

14/01/2025

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगा रेप का आरोप

14/01/2025

: कल से नियमित खुलेंगे जयपुर, कोटपुतली बहरोड़ जिले में स्कूल,
पिछले कई दिन से शीतलहर के चलते था अवकाश, जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में था अवकाश

14/01/2025

कोटा: बूंदी में एक कार से 2 क्विंटल 42 किलो डोडा चूरा बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार !

साल भर स्मार्ट फ़ोन चलाकर झुकी हुई गर्दन को सीधा करने का ,अवसर देने वाले अद्भुत त्यौहार मकर सक्रांति की आप सभी को शुभकामन...
14/01/2025

साल भर स्मार्ट फ़ोन चलाकर झुकी हुई गर्दन को सीधा करने का ,

अवसर देने वाले अद्भुत त्यौहार मकर सक्रांति की आप सभी को शुभकामनाएं!*🪁🪁🪁
..🙏🙏

13/01/2025

6 मार्च से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा, पुलिस के जिम्मे पेपर सुरक्षा

जयपुर: स्वायत शासन विभाग ने जारी की तबादलों की सूची, नगरपालिका और नगर परिषद के आयुक्तों के तबादले ! 👇
11/01/2025

जयपुर: स्वायत शासन विभाग ने जारी की तबादलों की सूची, नगरपालिका और नगर परिषद के आयुक्तों के तबादले ! 👇

10/01/2025

Nagaur खींवसर से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल पहुंचे जेएलएन अस्पताल,सरासनी गांव की सरहद पर पुलिस द्वारा किए गए ला'ठीचा'र्ज से घा'यल हुए किसानों की पूछ रहे है कुशलक्षेम

 #नीमराना  में पीएनबी एटीएम को गैस कटर से काटते हुए आरोपी रामकुवार को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया। गैस कटर उपकरण जब्त...
10/01/2025

#नीमराना में पीएनबी एटीएम को गैस कटर से काटते हुए आरोपी रामकुवार को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया। गैस कटर उपकरण जब्त किया।

10/01/2025

राजस्थान के 15 जिलों में कल बारिश-ओले गिरने का

अलर्ट: आज बादल भी छा सकते हैं, शाम से बदलेगा मौसम

संभाग स्तरीय जॉब फेयर में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन कोटपूतली, 08 जनवरी 2025यहाँ के राजकीय एल.बी.एस....
08/01/2025

संभाग स्तरीय जॉब फेयर में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

कोटपूतली, 08 जनवरी 2025

यहाँ के राजकीय एल.बी.एस. पी.जी. महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय कैरियर कांउसंलिग एवं कैम्पस प्लेसमेंट सैल के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय जयपुर में जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय जॉब फेयर में भाग लेने हेतु नियमित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर की गई। प्राचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संयोजक डॉ. सीमा पंत ने कार्यक्रम की रूपरेखा से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। अतिथि मैनेजर राजस्थान फ्लेक्सीबल पैकेजिंग सी.एस.पांडे ने विद्यार्थियों को सी.वी. बनाने का तरीका समझाते हुये बताया कि सी.वी. में सभी तथ्य सत्य होने चाहिये। उन्होंने बताया कि अपने उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुये अपने पसन्द के क्षेत्र में काम करने को प्राथमिकता देनी चाहिये। अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ.आर.के. सिंह ने विद्यार्थियों को कौशल विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास करके ना केवल सार्वजनिक बल्कि निजी क्षेत्र में भी अधिक रोजगार प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के प्रथम चरण का समापन प्रो. सुरेश कुमार यादव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। द्वितीय चरण में डॉ. शिवांगी भट्ट द्वारा विद्यार्थियों को सी.वी.बनाना सिखाया गया एवं साक्षात्कार पैनल बनाकर विद्यार्थियों के मॉक साक्षात्कार लिये गये। संचालन डॉ. प्रभात शर्मा ने किया। इस दौरान संकाय सदस्य प्रो. शीशराम यादव, प्रो. अशोक सिंह, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. नरेन्द्र कुमार मीणा, प्रो.घनश्याम गुर्जर समेत अन्य मौजूद रहे।

08/01/2025

राजस्थान रोडवेज बस ने PWD कर्मचारी को कुचला, 8 महीने बाद होनी थी सेवानिवृत्ति

08/01/2025

बिग बैंकिंग
भाजपा पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर घर से मिला 14 किलों सोना कैश 3.80 करोड़ रुपए जब्त आयकर विभाग बड़ी कार्रवाई टैक्स चोरी की हुई थी शिकायत

07/01/2025

बोरवेल में गिरी राजस्थान की 22 साल की युवती, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 24 घंटे के बाद भी नहीं निकाला जा सका बाहर

कैंडल मार्च निकाल कर चेतना को दी श्रद्धांजलिकोटपूतली, 06 जनवरी 2025विगत 23 दिसम्बर 2024 को निकटवर्ती ग्राम किरतपुरा की ढ...
06/01/2025

कैंडल मार्च निकाल कर चेतना को दी श्रद्धांजलि

कोटपूतली, 06 जनवरी 2025

विगत 23 दिसम्बर 2024 को निकटवर्ती ग्राम किरतपुरा की ढ़ाणी बड़ीयाली निवासी 03 वर्षिय मासूम बालिका चेतना पुत्री भूपेन्द्र चौधरी की मृत्यु बोरवेल में गिर कर हो गई थी। दिवंगत बालिका चेतना की आत्मा की शांति के लिये समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास एवं पूर्व पार्षद तारा पूतली के नेतृत्व में कस्बा स्थित नगरपरिषद पार्क से लेकर उपखण्ड कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाला गया। जहाँ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार कसाना, उपाध्यक्ष रूपसिंह शेखावत, ख्यालीराम सैनी, रंगलाल आर्य, राजेन्द्र चौधरी, सुरेश चौधरी किरतपुरा, कैलाश यादव, सतपाल यादव, भूपसिंह धानका, बनवारी शास्त्री, रूप कोटपूतली, देशराज आर्य, संजय खेड़ा, विकास वर्मा, भूपसिंह पूतली, विकास खारडिय़ा समेत अन्य मौजूद रहे।

सार्वजनिक रास्ते से शव जाने से रोका, पुलिस-प्रशासन भी बना रहा मुकदर्शकप्रागपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दादाकाबास ग्राम पं...
06/01/2025

सार्वजनिक रास्ते से शव जाने से रोका, पुलिस-प्रशासन भी बना रहा मुकदर्शक

प्रागपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दादाकाबास ग्राम पंचायत चौबाला में 06 जनवरी को भगवान सहाय धनकड़ का सोमवार आकस्मिक निधन हो गया। मृतक के पुत्र दाताराम, जगन, सुरेश, विक्रम धनकड़ आदि ग्रामीणों के साथ सार्वजनिक रास्ते से अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर जा रहे थे। जिस रास्ते से शव ले जाया जा रहा था वह रास्ता खेतों के बिच से जा रहा है। किसान अपनी खेती को बचाने के लिए उक्त रास्ते के गेट लगा रखे है। आरोप है की लोगों को अंतिम संस्कार में जाते वक्त शमशान भूमि के उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया। मुखराम धनकड़ ने बताया की सोमवार तड़के मेरे ताऊजी का निधन हो गया। उन्होंने बताया कि हमारे गांव का दादाकाबास ग्राम पंचायत चौबाला में ढ़ाणी पिलीपाल गोपालदास मंदिर स्थित वर्षों पुरानी शमशान भूमि है और यहाँ जाने के लिए गांव का यह एकमात्र रास्ता है। शमशान के रास्ते में पंचायत समिति द्वारा सीसी सड़क भी बनी हुई हैं। मुखराम धनकड़ का कहना है कि जब हम शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तभी रेडियंट गलोबल स्कूल समिप पहुंचे तो सोणाराम पलसानिया, गिरधारी, हनुमान, कैलाश, महेंद्र, जलेसिंह, रामेश्वर, शीशराम, गुगाराम समेत ढाणी पिलीपाल वासियों ने गोपालदास मंदिर स्थित रास्ते पर लगे गेट पर ताला जड़ दिया और समझाइस करने के बाद भी ताला नहीं खोला गया। वहीं ग्रामीणों ने प्रागपुरा पुलिस को उक्त घटनाक्रम सम्बन्धित सूचना दी तो प्रागपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाइस का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन भी उक्त रास्ते से तालाबंदी खुलवा पाने में असफल रही एवं पुलिस भी मौके पर ग्रामीणों का मुंह ताकती नजर आई। लोगों का कहना है कि जिला कलेक्टर व विराटनगर डिप्टी को फोन करना चाहा तो उन्होंने ने भी कॉल रिसिव नहीं किया। घटनाक्रम का विडीयों सोशल मिडिया पर वायरल हैं। वहीं मृतक परिवार के सदस्य व ग्रामीण शव का रास्ता रोकने से बिच सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे। समाचार लिखे जाने तक लोग शव को लेकर प्रदर्शन करते नजर आये। इस दौरान एडवोकेट हरुसिंह, सुल्तान टोकस, हेमन्त धनखड़, प्रहलाद धनखड़, शिवराम धनखड़, साधुराम, जयराम, हनुमान, सुंडाराम, रुडाराम, गाडाराम, शिवपाल, जयसिंह धनखड़, धोलाराम, हवासिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे।

06/01/2025

गांव भांकरी की ताजा खबर

Address

Jaipur
303110

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपनो राजस्थान Apno Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share