अपनो राजस्थान Apno Rajasthan

अपनो राजस्थान Apno Rajasthan Apno Rajasthan is a new agency which brings you the latest news from around the world contact 9057010006

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागतकोटपूतली, 21 दिसम्बर 2024प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व एआईसीसी म...
21/12/2024

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागत

कोटपूतली, 21 दिसम्बर 2024

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट का शनिवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ तहसील स्थित ग्राम पंचायत पहाड़ी की शुक्ला की ढ़ाणी में विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने जाते वक्त कोटपूतली आगमन पर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राजमार्ग पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप गुर्जर द्वारा होटल आर जे 32 के सामने पायलट का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लालचंद कसाना, युकां पूर्व प्रदेश सचिव तारा पूतली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव, मोहित यादव, सचिन यादव, संदीप डेलीगेट, राहुल आर्य, रूप स्वामी, रितिक, शेरसिंह रावत, विजेंद्र रावत, निर्मल शेखावत, सतु सरपंच समेत अन्य मौजूद रहे। इसी प्रकार पूतली कट पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा पायलट का 21 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं मोरीजावाला धर्मशाला के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटपूतली के अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। कस्बे के बानसूर कट पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शीशराम गुर्जर टापरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का स्वागत किया गया। निकटवर्ती ग्राम मोलाहेड़ा स्टैण्ड पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। वहीं ग्राम सांगटेड़ा स्टैण्ड पर जिला पार्षद मंजू रावत के नेतृत्व में एवं ग्राम पनियाला में पूर्व उप प्रधान रामेश्वर रावत, सरपंच लक्ष्मण रावत तथा ग्राम मलपुरा स्टैण्ड पर कांग्रेस नेता रामसिंह सिनेटर के नेतृत्व में पायलट का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार जोश व उत्साह का माहौल देखा गया।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव से जुड़ा मामला ....
21/12/2024

जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव से जुड़ा मामला ....

ASI सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीते दिनों सीएम के काफिले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले ASI ...
20/12/2024

ASI सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

बीते दिनों सीएम के काफिले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों से मुलाकात करने आज सीएम नीमराना के काठ का माजरा गांव पहुंचे.

20/12/2024

आखिर जनता की हुई जीत। पावटा में ही बनेगा उप जिला अस्पताल

राजस्थान रोडवेज से बड़ी खबर !रोडवेज प्रशासन ने 9 पर चालकों को किया निलंबित, बिना टिकट यात्रा करवाने के मामले में किया गय...
19/12/2024

राजस्थान रोडवेज से बड़ी खबर !

रोडवेज प्रशासन ने 9 पर चालकों को किया निलंबित, बिना टिकट यात्रा करवाने के मामले में किया गया निलंबित।

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान news

15/12/2024

उत्कर्ष कोचिंग क्लास में बेहोश हुई छात्राएं
चलती क्लास में गैस लीकेज से 24 छात्राएं हुई बेहोश, जयपुर के महेश नगर थाना इलाके के गोपालपुरा की घटना।

प्रागपुरा में सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ रूपये स्वीकृतविराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ द्वारा विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के सर...
14/12/2024

प्रागपुरा में सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ रूपये स्वीकृत

विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ द्वारा विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। विशेष तौर पर धनकड़ द्वारा गाँव व ढ़ाणी तक विकास कार्यो एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास की योजनायें स्वीकृत हो रही है। इसी क्रम में पावटा - प्रागपुरा नगरपालिका के प्रागपुरा मुख्य बाजार से ढाणी बागड़ाला तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं। पावटा - प्रागपुरा नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक कुमार सैनी ने बताया कि विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने एसएस प्लाजा स्थित मुख्य बाजार में एक सार्वजनिक मिटिंग का आयोजन कर जानकारी दी की धनकड़ ने कार्यकर्ताओं की अनुषंशा से प्रागपुरा मुख्य बाजार सड़क निर्माण की चौड़ाई करण कर नवनिर्मित सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई 20 फीट व सड़क के दोनों तरफ 02/02 की नाली निर्माण होगा। सड़क दो फेज में तैयार होगी जिसमें सर्वप्रथम मुख्य बाजार से नृसिंह मंदिर के पीछे नौकड्या तीराया व दूसरा फेस नौकड्या तीराया से ढाणी बागडाला तक सीसी सड़क निर्माण किया जायेगा। धनकड़ के निजी सहायक विरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी की सड़क प्रागपुरा के सुभाष चौक सुभाष चौक से शाही जामा मस्जिद होते हुए नृसिंह द्वार मंदिर के सामने से ढाणी बागड़ाला तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 01 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। उपरोक्त स्वीकृति पर पालिका अध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष अशोक कुमार सैनी, पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल व पप्पू स्वामी ने धनकड़ का आभार व्यक्त किया है।

14/12/2024

जयपुर में सीएम भजनलाल के बाद अब डिप्टी सीएम के काफिले की सुरक्षा में चूक, शराबी ड्राइवर ने घुसा दिया ट्रक, आरोपी गिरफ्तार !

#अपनो राजस्थान news

3 करोड़ की खेल सामग्री ख़रीद मामले में  #बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव पर ACB में केस दर्ज, पीसीसी सचिव संजय यादव ने ...
14/12/2024

3 करोड़ की खेल सामग्री ख़रीद मामले में #बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव पर ACB में केस दर्ज, पीसीसी सचिव संजय यादव ने उठाया था मामला, तत्कालीन BDO समेत सात कार्मिक भी एफआईआर में आरोपी...

पाली में UDH मंत्री खर्रा के कार्यक्रम में गजब वाकया! टॉयलेट में धोए गए जूठे कप, VIDEO वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
13/12/2024

पाली में UDH मंत्री खर्रा के कार्यक्रम में गजब वाकया! टॉयलेट में धोए गए जूठे कप, VIDEO वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

सरकार के एक साल पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलनः74 लाख से अधिक किसान एवं पशुपालकों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर, कई योजना...
13/12/2024

सरकार के एक साल पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलनः

74 लाख से अधिक किसान एवं पशुपालकों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर, कई योजनाओं का मिला लाभ

कोटपूतली-बहरोड़, 13 दिसंबर।

राज्य सरकार का एक साल पूरा होने के मोके पर आयोजनों के आज दूसरे दिन जिला मुख्यालय कोटपूतली में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉल में किसान सम्मेलन किया गया। राज्य स्तर के कार्यक्रम का जिले में लाइव प्रसारण किया गया ।

इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पौंड, पाइप लाइन,तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन आदि कार्य किए गए।

सरकार ने जो कहा कर के दिखाया

इस अवसर पर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि विगत एक वर्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। राज्य सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। सरकार की कथनी और करनी सबके सामने है।

किसानों को सरकारी योजनाओं से किया लाभांवित

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को किसानों तथा पशुपालकों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सहकारिता तथा गोपालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं जैसे पर ड्रॉप मोर क्रॉप, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, अमृत आहार योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना आदि योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया तथा लाभ की जानकारी दी। इस अवसर पर बानसूर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरीश गुर्जर, सहकारिता के सहायक पंजीयक प्रकाश नारायण झा, कोटपूतली तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित बड़ी संख्या में किसान पशुपालक व लाभार्थी मौजूद रहे।

10/12/2024

ब्रेकिंग@चितौड़गढ़ :- बेगूं में एक कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल को गोली मारी.......!!!

- कांस्टेबल सियाराम ने महिला कांस्टेबल को मारी गोली, बाद में कांस्टेबल सियाराम ने खुद को भी मारी गोली, प्रोबेशनर है कांस्टेबल सियाराम और महिला कांस्टेबल।

- घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी अंजलि सिंह पहुंची मौके पर, थानाधिकारी रविंद्र सिंह भी पहुंचे मौके पर, बेगूं थाने से 100 मीटर दूरी पर एक ही मकान में किराए पर रहते हैं दोनों, दोनों को लहूलुहान हालत में बेगूं से चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय किया रैफर, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी पहुचे जिला चिकित्सालय, हालांकि अभी तक गोली मारने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा....।

 #राज्य_स्तरीय_टेबलेट_के_लिए_नचिता_का_चयनग्राम पंचायत वीर तेजाजी नगर स्थित ढाणी छानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की...
08/12/2024

#राज्य_स्तरीय_टेबलेट_के_लिए_नचिता_का_चयन

ग्राम पंचायत वीर तेजाजी नगर स्थित ढाणी छानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की #छात्रा_नचिता_सुपुत्री_विक्रम_कुमार_जाट ने सत्र 2024 राज्य स्तरीय टेबलेट वितरण लिस्ट में 3927 वाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय समेत परिवार का नाम रोशन किया है। नचिता की सफलता पर प्रधानाचार्य जंशी कुमार जाट, रामस्वरूप चाहर, गजेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, हेमराज, हरिओम, मुकेश सामोता सहित विद्यालय स्टाप व छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है। शशि भूषण भारद्वाज ने बताया कि गत सत्र में भी विद्यालय से दो विद्यार्थियों को टेबलेट प्राप्त हो चुके हैं तथा दो विद्यार्थियों को एनएमएमएस परीक्षा में राज्य स्तर पर सफलता मिल चुकी है।

03/12/2024

*✍🏻✍🏻 जयपुर :- "वन स्टेट वन इलेक्शन" के तहत सभी निकायों में राज्य सरकार का अगले साल एक साथ चुनाव कराने का मानस,*

अगले साल सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराने का है मानस,
*👉🏻UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कही ये बात,*

फर्स्ट इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में *कहा :- 'कुछ निकायों के चुनाव अगले वर्ष नवंबर फिर दिसंबर, और चुनाव का अंतिम दौर वर्ष 2026 जनवरी में होगा,*

*वन स्टेट वन इलेक्शन" को राज्य सरकार लागू करेगी,*

ऐसे में प्रयास है कि अगले वर्ष ही सभी निकायों के कराएं चुनाव,
इसके लिए विधि विशेषज्ञों से ली जा रही है विस्तृत राय,
*मामला विधिक राय के लिए भेजा गया है राज्य के महाधिवक्ता को”..*

03/12/2024

पशु परिचर भर्ती परीक्षा : 17 लाख 63 हजार 897 में से 10 लाख 52 हजार 566 ने दी परीक्षा।
कुल उपस्थिति 59.67% रही।

दुर्ग सिंह चौहान खींवसर के खिलाफ नागौर में राष्ट्रीय जाट एकता मंच की ओर से मु'कद'मा दर्ज कराया गया ...
28/11/2024

दुर्ग सिंह चौहान खींवसर के खिलाफ नागौर में राष्ट्रीय जाट एकता मंच की ओर से मु'कद'मा दर्ज कराया गया ...

28/11/2024

हाईवे पर चौकी गोवर्धनपुरा के पास हाईवे के दिल्ली रोड पर चलती कार में लगी आग,हादसे में कोई हताहत नहीं , मौके पर कोटपुतली दमकल

सुर्खियों में राजस्थान... Bhajanlal Sharma Diya Kumari Dr. Prem Chand Bairwa CMO Rajasthan Government of Rajasthan      ...
28/11/2024

सुर्खियों में राजस्थान...

Bhajanlal Sharma
Diya Kumari
Dr. Prem Chand Bairwa
CMO Rajasthan
Government of Rajasthan

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

Address

Jaipur
303110

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपनो राजस्थान Apno Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share