21/12/2024
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागत
कोटपूतली, 21 दिसम्बर 2024
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट का शनिवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ तहसील स्थित ग्राम पंचायत पहाड़ी की शुक्ला की ढ़ाणी में विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने जाते वक्त कोटपूतली आगमन पर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राजमार्ग पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप गुर्जर द्वारा होटल आर जे 32 के सामने पायलट का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लालचंद कसाना, युकां पूर्व प्रदेश सचिव तारा पूतली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव, मोहित यादव, सचिन यादव, संदीप डेलीगेट, राहुल आर्य, रूप स्वामी, रितिक, शेरसिंह रावत, विजेंद्र रावत, निर्मल शेखावत, सतु सरपंच समेत अन्य मौजूद रहे। इसी प्रकार पूतली कट पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा पायलट का 21 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं मोरीजावाला धर्मशाला के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटपूतली के अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। कस्बे के बानसूर कट पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शीशराम गुर्जर टापरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का स्वागत किया गया। निकटवर्ती ग्राम मोलाहेड़ा स्टैण्ड पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। वहीं ग्राम सांगटेड़ा स्टैण्ड पर जिला पार्षद मंजू रावत के नेतृत्व में एवं ग्राम पनियाला में पूर्व उप प्रधान रामेश्वर रावत, सरपंच लक्ष्मण रावत तथा ग्राम मलपुरा स्टैण्ड पर कांग्रेस नेता रामसिंह सिनेटर के नेतृत्व में पायलट का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार जोश व उत्साह का माहौल देखा गया।