21/12/2020
किन्नू की ट्रक में छुपा के ले जा रहे थे 11 लाख की अवैध शराब!
डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने किन्नू की आड़ में 11 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा एक ट्रक रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ा है। वहीं शराब तस्करी के आरोप में ट्रक चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि एक ट्रक के जरिये अवैध शराब की गुजरात तस्करी की जा रही है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में देर रात को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान मुखबीर के बताएं अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने संदेह होने पर ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो ट्रक में किन्नू की पेटियां भरी हुई थी और उसके नीचे तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। इसके बाद पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले गई, जहाँ जांच में 213 कार्टून अवैध शराब सामने आई, जिसका बाजार मूल्य करीब 11 लाख रुपये बताया जा रहा है।
आप को बता दें कि शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था, जबकि गुजरात मे शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
ब्यूरो रिपोर्ट आवाज आपकी।
News
aapki
aapki news
aapki news Jaipur
News
#जयपुर खबर
#राजस्थान खबर
favour of Nation
#राष्ट्र हित में
#अवैध शराब
fruit
#डूंगरपुर
#बिछीवाड़ा
https://youtu.be/420yndfDlcU
किन्नू की ट्रक में छुपा के ले जा रहे थे 11 लाख की अवैध शराब!डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।...