19/10/2024
- पांचवें सीजन में भी प्रस्तुत होगा राजस्थान का राजसी पहनावा
- शादियां ब्राइडल फैशन और ज्वेलरी शो का आयोजन आज, 19 अक्टूबर को
आभूषणों पर दिखेगी राजस्थान के राजघरानों और धरोहरों की नकाशियां
जयपुर।
राजस्थान की धरोहर और कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होता आ रहा शादियां - ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो अपने पांचवें सीजन के साथ लौट आया है। राजस्थान पर्यटन विभाग, वर्ल्ड गॉल्ड काउन्सिल, रीको और सरस के सहयोग से होने जा रहे इस कार्यक्रम का आज, 19 अक्टूबर को होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मंजू शर्मा, विशिष्ट अतिथि सौम्या गुर्जर, पूर्व सांसद मनोज राजोरिया, राजस्थान क्रिकेट अकादमी अध्यक्ष धनज्जय खींवसर, अजमेर विधायक और पूर्व मंत्री अनीता भदेल, जीजेईपीसी के वाईस चेयरपर्सन कीरित भंसाली व वर्ल्ड गॉल्ड कॉउन्सिल, इंडिया के सीईओ सचिन जैन शिरकत करेंगे।
राजस्थान की शिल्पकारी और रंगों से प्रेरित ज्वेलरी और डिज़ाइनर्स गारमेंट्स कलेक्शन को प्रस्तुत किया जाएगा। जश्न से डिज़ाइनर हर्षिका राणावत और अनुराधा राठौड़ अपने हैवी ब्राइडल कलेक्शन में राजस्थानी रजवाड़ों से प्रेरित शुद्ध सोने और चांदी के तारों से तैयार की गई पोशाकों को रैंप पर शोकेस करेंगे। साथ ही शुद्ध सोने के वर्क से निर्मित शिफॉन की साड़ियों का कलेक्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसी के साथ जलंदर से संदीप सिंह नए ब्राइडल और यंग ब्राइड्स के लिए हैवी ड्रेसेस का कलेक्शन शोकेस करेंगे। इसी के साथ ही ज्वेलरी में श्री हरी ज्वेल्स एंड आर्ट्स से वरुण और वैभव जौहर अपने कलेक्शन में कुंदन, मीना, ओपन पोल्की, डायमंड और ट्रेडिशनल जड़ाउ की आकर्षक हैवी और ब्राइडल कलेक्शन को मंच पर प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जयपुर से राक्यान ज्वेलर्स से श्रेयांस राजस्थानी रानियों से प्रेरित रानीहार, कुंदन, मीणा और जड़ाऊ का प्राचीन काम प्रस्तुत करेंगे। जहां राजस्थान के राजघरानों और धरोहरों की नकाशियां, कांच का काम, झरोखे गहनों पर दिखाई देंगे।शो में भव्यता जोड़ते हुए सभी मॉडल्स को दिल्ली से बुलाया गया है जिनका निर्देशन कोरियोग्राफर कपिल गौरी करेंगे। कार्यक्रम में इस बार बी2बी शो काफी खास होगा जो की राजस्थान के ज्वेलर्स के लिए मीट एंड ग्रीट का अवसर प्रदान करेगा, साथ ही प्रमोद अग्रवाल डेरेवाला को इंडस्ट्री में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाज़ा जाएगा।