Ananya Soch

Ananya Soch Ananya Soch is a Leading News Portal in India in all Categories.

Allu Arjun and Rashmika Mandanna promoted the film 'Pushpa 2: The Rule' in Mumbai
29/11/2024

Allu Arjun and Rashmika Mandanna promoted the film 'Pushpa 2: The Rule' in Mumbai

12वां जागरण फिल्म महोत्सव शुरू इस महोत्सव में पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, मुकेश छाबड़ा, सुधीर मि...
26/11/2024

12वां जागरण फिल्म महोत्सव शुरू इस महोत्सव में पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, मुकेश छाबड़ा, सुधीर मिश्रा और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। फिल्म फेस्टिवल में इस बार 102 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का होगा प्रदर्शन

जयपुर। मंगलवार को शहर के हनुमान मंदिर पर भक्तो की भीड़ देखने को लगी। इस दौरान पैट्रोल पंप हनुमानजी अजमेर रोड, चांदपोल वा...
26/11/2024

जयपुर। मंगलवार को शहर के हनुमान मंदिर पर भक्तो की भीड़ देखने को लगी। इस दौरान पैट्रोल पंप हनुमानजी अजमेर रोड, चांदपोल वाले हनुमानजी मंदिर सहित अन्य में भक्तों की भीड़ देखने को मिली।

शूजित सरकार की "आई वांट टू टॉक" फिल्म 22 नवंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी. इस मौके पर शूजित सरकार ने 'पीकू' और अपनी ले...
19/11/2024

शूजित सरकार की "आई वांट टू टॉक" फिल्म 22 नवंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी. इस मौके पर शूजित सरकार ने 'पीकू' और अपनी लेटेस्ट फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के बीच समानताओं पर बात की. शूजित ने कहा, यह फिल्म अपने दिल की बात साझा करने के महत्व पर केंद्रित है, खासकर परिवारों के बीच. सरकार ने बताया कि फिल्म का विचार उनके अपने जीवन के अनुभवों और लोगों के आपसी रिश्तों और बातचीत को देखने से आया है. हाल ही में शूजित ने बातचीत में बताया कि उनकी पिछली फिल्में, जैसे पीकू, जो शुरुआत में कांस्टीपेशन (कब्ज) की कहानी लग रही थी, असल में उनके लिए बेहद निजी थीं। अपनी लेटेस्ट फिल्म 'आई वांट टू टॉक' और पिकू के बीच समानताओं पर कहा कि अक्टूबर के साथ भी ऐसा ही हुआ. ये सभी फ़िल्में बेहद निजी हैं और मेरे अपने अनुभवों और ऑब्जर्वेशन पर आधारित हैं।" शूजित ने कहा कि 'आई वांट टू टॉक' भी उनके अपने जीवन के अनुभवों से आई है, जिसमें बातचीत के महत्व पर ध्यान दिया गया है, या फिर इसकी कमी पर. फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं और इसका निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार द्वारा किया गया है.

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल का मच अवेटेड ग्रैंड ट्रेलर पटना में हुआ रिलीज!पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर लॉन्च ने पटन...
18/11/2024

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल का मच अवेटेड ग्रैंड ट्रेलर पटना में हुआ रिलीज!

पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर लॉन्च ने पटना में मचाया धमाल! बना सबसे बड़ा इवेंट

पटना में ग्रैंड इवेंट में लॉन्च हुआ "पुष्पा 2: द रूल" का दमदार ट्रेलर! फैंस में दिखी दीवानगी

5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2 द रूल का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।

*कंतारा: चैप्टर 1 की दुनिया को आकार देने के लिए होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी ने किया है ग्रैंड कदंब साम्राज्य का निर्मा...
13/11/2024

*कंतारा: चैप्टर 1 की दुनिया को आकार देने के लिए होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी ने किया है ग्रैंड कदंब साम्राज्य का निर्माण*

2022 में कंतारा रिलीज होने के बाद सफलता का मतलब ही बदल गया। इस फिल्म ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बड़ी जीत हासिल की, जिसमें उसने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसोम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला और ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। ये कहानी है, जो भारत के दिल से जुड़ी है, देश की समृद्ध संस्कृति और मूल्यों को दिखाती है।

कंतारा: चैप्टर 1 एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। ये फिल्म कर्नाटक के कदंब कालखंड में सेट है। कदंब उस समय के महत्वपूर्ण शासक थे, जो कर्नाटक के कुछ हिस्सों पर राज करते थे और उन्हें वहां की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में बड़ी भूमिका निभायी। इस पीरियड को बड़े पर्दे पर लाने के लिए, मेकर्स होम्बले फिल्म्स और एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कुंडापुर में कदंब एम्पायर को रीक्रिएट किया है।

इस कहानी को असली एहसास देने के लिए मेकर्स ने खूब मेहनत की है, यहाँ तक कि फिल्म के लिए एक नया स्टूडियो बना डाला। पहले उन्होंने 80 फीट ऊँचाई का एक बड़ा सेट खोजने की कोशिश की थी, जहाँ एलाबोरेट सेटिंग बनाई जा सके, लेकिन वो वैसा कुछ नहीं ढूंढ पाए।

विक्रांत मैसी ने जयपुर में किया 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन, उठाया राजस्थानी थाली का लुफ्तफिल्म के लीड एक्टर विक्रांत...
12/11/2024

विक्रांत मैसी ने जयपुर में किया 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन, उठाया राजस्थानी थाली का लुफ्त

फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने जयपुर दौरे से सभी को चौंका दिया। उनकी एक्टिंग स्किल्स की सराहना तो पहले से ही होती रही है, और उनके द्वारा चुनी गई कहानियां भी खास और गहरी होती हैं। इस फिल्म की कहानी साबरमती एक्सप्रेस में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास हुए एक हादसे पर आधारित है। विक्रांत फिल्म में एक पत्रकार को भूमिका में हैं, जिसे सिल्वर स्क्रीन पर देखना अपने आप में खास होने वाला है। Balaji Motion Pictures Balaji Telefilms

विक्रांत मैसी ने आज जयपुर में करेंगे 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशनद साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर जारी हो चुका है और ये सच्...
12/11/2024

विक्रांत मैसी ने आज जयपुर में करेंगे 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन

द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर जारी हो चुका है और ये सच्चे मायनों में सनसनी पैदा कर रहा है। इसमें भारत की एक बेहद दर्दनाक घटना की झलक दिखाई गई है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। जहां दर्शक इस अनकही घटना के बारे में जानने को उत्सुक हैं, वहीं विक्रांत मैसी ने आज जयपुर में फिल्म का प्रमोशनल टूर करते हुए मीडिया और फैंस से मुलाकात करेंगे। एक्टर के इस विजिट ने फिल्म के रिलीज को लेकर देखी जा रही बेसब्री को और बढ़ने वाली है।

फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी अपने जयपुर दौरे से सभी को सरप्राइज करने वाले हैं। उनकी एक्टिंग स्किल्स की सराहना तो पहले से ही होती रही है, और उनके द्वारा चुनी गई कहानियां भी खास और गहरी होती हैं। इस फिल्म की कहानी साबरमती एक्सप्रेस में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास हुए एक हादसे पर आधारित है। विक्रांत फिल्म में एक पत्रकार को भूमिका में हैं, जिसे सिल्वर स्क्रीन पर देखना अपने आप में खास होने वाला है। Balaji Motion Pictures Balaji Telefilms

एक इवेंट के सिलसिले में जयपुर आए सिंगर दिलजीत दोसांझ शनिवार को आमेर आए जहां उन्होंने दलाराम बाग में कबूतरों को दाना डालत...
02/11/2024

एक इवेंट के सिलसिले में जयपुर आए सिंगर दिलजीत दोसांझ शनिवार को आमेर आए जहां उन्होंने दलाराम बाग में कबूतरों को दाना डालते हुए एवं नाहरगढ की पहाड़ियों पर घूमते हुए के कई फोटोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित करीब 14 फोटोज साझा की। Diljit Dosanjh

काजोल ने कहा, सिंघम जैसे किरदार के लिए करना पड़ता है बहुत हार्ड वर्क                 Kajol Kriti Sanon Shaheer N Sheikh
20/10/2024

काजोल ने कहा, सिंघम जैसे किरदार के लिए करना पड़ता है बहुत हार्ड वर्क Kajol Kriti Sanon Shaheer N Sheikh

अविनाश पाराशर। डीडीएलजे फिल्म में करवा चौथ बहुत ट्रेंड हुआ

जयपुर। राजस्थान की बनी-ठनी बन मॉडल्स ने राजपूती पोशाक और ज़ेवरातों के साथ रैंप पर राजसी अन्दाज़ प्रस्तुत किया। मौक़ा था ...
20/10/2024

जयपुर।
राजस्थान की बनी-ठनी बन मॉडल्स ने राजपूती पोशाक और ज़ेवरातों के साथ रैंप पर राजसी अन्दाज़ प्रस्तुत किया। मौक़ा था राजस्थान की धरोहर और कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए शादियां - ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो का।
19 अक्टूबर को अपने पांचवें सीजन के साथ लौट आए इस ख़ास कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विभाग, वर्ल्ड गॉल्ड काउन्सिल, रीको और सरस का ख़ास रहा। जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मंजू शर्मा ने शिरकत की।

कार्यक्रम की थीम को ध्यान में रखते हुए सभी डिज़ाइनर्स ने प्रदेश की बारीक से बारीक हस्तकला को अपनी डिज़ाइंस में शोकेस किया। राजस्थान की शिल्पकारी और रंगों से प्रेरित ज्वेलरी और डिज़ाइनर्स गारमेंट्स कलेक्शन को प्रस्तुत किया गया। जश्न से डिज़ाइनर हर्षिका राणावत और अनुराधा राठौड़ अपने हैवी ब्राइडल कलेक्शन में राजस्थानी रजवाड़ों से प्रेरित शुद्ध सोने और चांदी के तारों से तैयार की गई पोशाकों को रैंप पर शोकेस किया। साथ ही शुद्ध सोने के वर्क से निर्मित शिफॉन की साड़ियों का कलेक्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसी के साथ जलंदर से संदीप सिंह ने नए ब्राइडल और यंग ब्राइड्स के लिए हैवी ड्रेसेस का कलेक्शन शोकेस किया। इसी के साथ ही ज्वेलरी में श्री हरी ज्वेल्स एंड आर्ट्स से वरुण और वैभव जौहर अपने कलेक्शन में कुंदन, मीना, ओपन पोल्की, डायमंड और ट्रेडिशनल जड़ाउ की आकर्षक हैवी और ब्राइडल कलेक्शन को मंच पर प्रस्तुत किया। जयपुर से राक्यान ज्वेलर्स से श्रेयांस राजस्थानी रानियों से प्रेरित रानीहार, कुंदन, मीणा और जड़ाऊ का प्राचीन काम प्रस्तुत किया। जहां राजस्थान के राजघरानों और धरोहरों की नकाशियां, कांच का काम, झरोखे गहनों पर दिखाई दिया।शो में भव्यता जोड़ते हुए सभी मॉडल्स को दिल्ली से बुलाया गया जिनका निर्देशन कोरियोग्राफर कपिल गौरी ने किया। कार्यक्रम में इस बार बी2बी शो काफी खास रहा जो की राजस्थान के ज्वेलर्स के लिए मीट एंड ग्रीट का अवसर प्रदान किया, साथ ही प्रमोद अग्रवाल डेरेवाला को इंडस्ट्री में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।

19/10/2024

- पांचवें सीजन में भी प्रस्तुत होगा राजस्थान का राजसी पहनावा
- शादियां ब्राइडल फैशन और ज्वेलरी शो का आयोजन आज, 19 अक्टूबर को

आभूषणों पर दिखेगी राजस्थान के राजघरानों और धरोहरों की नकाशियां

जयपुर।

राजस्थान की धरोहर और कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होता आ रहा शादियां - ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो अपने पांचवें सीजन के साथ लौट आया है। राजस्थान पर्यटन विभाग, वर्ल्ड गॉल्ड काउन्सिल, रीको और सरस के सहयोग से होने जा रहे इस कार्यक्रम का आज, 19 अक्टूबर को होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मंजू शर्मा, विशिष्ट अतिथि सौम्या गुर्जर, पूर्व सांसद मनोज राजोरिया, राजस्थान क्रिकेट अकादमी अध्यक्ष धनज्जय खींवसर, अजमेर विधायक और पूर्व मंत्री अनीता भदेल, जीजेईपीसी के वाईस चेयरपर्सन कीरित भंसाली व वर्ल्ड गॉल्ड कॉउन्सिल, इंडिया के सीईओ सचिन जैन शिरकत करेंगे।

राजस्थान की शिल्पकारी और रंगों से प्रेरित ज्वेलरी और डिज़ाइनर्स गारमेंट्स कलेक्शन को प्रस्तुत किया जाएगा। जश्न से डिज़ाइनर हर्षिका राणावत और अनुराधा राठौड़ अपने हैवी ब्राइडल कलेक्शन में राजस्थानी रजवाड़ों से प्रेरित शुद्ध सोने और चांदी के तारों से तैयार की गई पोशाकों को रैंप पर शोकेस करेंगे। साथ ही शुद्ध सोने के वर्क से निर्मित शिफॉन की साड़ियों का कलेक्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसी के साथ जलंदर से संदीप सिंह नए ब्राइडल और यंग ब्राइड्स के लिए हैवी ड्रेसेस का कलेक्शन शोकेस करेंगे। इसी के साथ ही ज्वेलरी में श्री हरी ज्वेल्स एंड आर्ट्स से वरुण और वैभव जौहर अपने कलेक्शन में कुंदन, मीना, ओपन पोल्की, डायमंड और ट्रेडिशनल जड़ाउ की आकर्षक हैवी और ब्राइडल कलेक्शन को मंच पर प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जयपुर से राक्यान ज्वेलर्स से श्रेयांस राजस्थानी रानियों से प्रेरित रानीहार, कुंदन, मीणा और जड़ाऊ का प्राचीन काम प्रस्तुत करेंगे। जहां राजस्थान के राजघरानों और धरोहरों की नकाशियां, कांच का काम, झरोखे गहनों पर दिखाई देंगे।शो में भव्यता जोड़ते हुए सभी मॉडल्स को दिल्ली से बुलाया गया है जिनका निर्देशन कोरियोग्राफर कपिल गौरी करेंगे। कार्यक्रम में इस बार बी2बी शो काफी खास होगा जो की राजस्थान के ज्वेलर्स के लिए मीट एंड ग्रीट का अवसर प्रदान करेगा, साथ ही प्रमोद अग्रवाल डेरेवाला को इंडस्ट्री में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाज़ा जाएगा।

खम्मा घनी जयपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल 20 नवंबर से   Maulshree Malik
17/10/2024

खम्मा घनी जयपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल 20 नवंबर से Maulshree Malik

अविनाश पाराशर।

12/10/2024

कूकस स्थित महात्मा ज्योति रॉव फूले यूनिवर्सिटी में 11 अक्टूबर को सजेगी संगीतमय शाम

            Kartik Aaryan Tripti Dimri       Vidya Balan
12/10/2024

Kartik Aaryan Tripti Dimri Vidya Balan

अविनाश पाराशर। फैंस ने कार्तिक से डांस करने की फरमाइश की - - कार्तिक ने पार्ट-2 के दौरान शूटिंग के पलों को किया याद।

          Ratan Naval Tata
10/10/2024

Ratan Naval Tata

मशहूर इंडस्ट्रीलिस्ट रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका मुंबई के ब्र.....

Bhool Bhulaiyaa 3 trailer launch  event: ananyasoch.com/Bhool-Bhulaiya…                 .official
10/10/2024

Bhool Bhulaiyaa 3 trailer launch  event: ananyasoch.com/Bhool-Bhulaiya… .official

बॉलीवुल एक्टर कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भूलैया-2 की शूटिंग करने का मौका जयपुर में मिला. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट का ...
09/10/2024

बॉलीवुल एक्टर कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भूलैया-2 की शूटिंग करने का मौका जयपुर में मिला. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट का ट्रेलर भी जयपुर में लॉन्च हो रहा है. बहुत अच्छा फील हो रहा है. ये कहना था बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का, जो गुलाबी नगरी में मंगलवार को अपनी अपकमिंग मूवी भूल भुलैया-3 का ट्रेलर लॉन्च करने आए थे। उनके साथ एक्ट्रेस विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और कॉमेडियन राजपाल यादव भी थे। सभी ने शहर के राजमंदिर सिनेमा में जयपुराइट्स के बीच लॉन्चिंग की। अनीस बज्मी डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा शुरू की गई इस सीरीज का लेटेस्ट पार्ट दिवाली पर आएगा। ट्रेलर लॉन्च के दौरा जमकर फैंस ने हूटिंग कर कार्तिक से डांस करने की फरमाईश की। तृप्ति डिमरी ने कहा कि बड़े स्टार्स के साथ करने का मौका मिला, अपने आप को खुशनसीब समझती हूं Kartik Aaryan Tripti Dimri Rajmandir Cinema, Jaipur

Address

Vande Matram Road
Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ananya Soch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share