Udta Teer 24

Udta Teer 24 news

नया नहीं, पुराना कपड़ा 25 रुपये में ख़रीद कर 700 रुपये में बेच रहे हैं ब्रांड का टैग लगाकर, मानसरोवर में चल रही अवैध फैक...
08/03/2024

नया नहीं, पुराना कपड़ा 25 रुपये में ख़रीद कर 700 रुपये में बेच रहे हैं ब्रांड का टैग लगाकर, मानसरोवर में चल रही अवैध फैक्ट्रियां लाखों पुराने विदेशी कपड़ों की खेप में नए टैग के साथ बाजार में बिकने को तैयार है। मानसरोवर में कई जगह पर ब्रांडेड कंपनी की डायरेक्ट सेल के नाम पर पुराने कपड़ों पर टैग लगाकर बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। मानसरोवर में कुछ लोगों के द्वारा इस पुराने कपड़े को प्रेस करके वॉश करके ब्रांड का टैग लगाकर पूरे देश में सप्लाई करने का काम किया जा रहा है जिस पर प्रशासन आंखें बंद कर कर बैठा है। सरकार और विभागों को इस मामले की जांच कर इस अवैध कारोबार पर लगाम लगानी चाहिए।...

नया नहीं, पुराना कपड़ा 25 रुपये में ख़रीद कर 700 रुपये में बेच रहे हैं ब्रांड का टैग लगाकर, मानसरोवर में चल रही अवैध फैक.....

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने राजस्थान में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नि...
08/12/2023

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने राजस्थान में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार राज्य के लिए के के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी सुश्री सरोज पांडे राज्यसभा सांसद श्री विनोद तावड़े राष्ट्रीय महासचिव को पर्यवेक्षक बनाया गया है।...

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने राजस्थान में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु आज केंद्रीय पर्यवेक्षक.....

राजस्थान के सम्माननीय मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुमत देकर सरकार बनाने का फैसला सुना दिया है। वर्तमान म...
07/12/2023

राजस्थान के सम्माननीय मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुमत देकर सरकार बनाने का फैसला सुना दिया है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कशमकश लगी हुई है । यहां तक की विधायकों की बाड़ेबंदी की खबरें निकल कर आ रही है । दूसरी तरफ कांग्रेस में हार के बाद लगातार मंथन चल रहा है । जयपुर की विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी और कांग्रेस के राजस्थान के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के ने अपनी हार की जिम्मेदारी खुद लेते हुए कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया । मालवीय नगर में तो अपनी पार्टी के ही पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया तो दूसरी तरफ हवामहल विधानसभा को भी लेकर भी चर्चाओं का दौर छिड़ा हुआ है । सूत्रों से खबर मिल रही है कि यहां के प्रत्याशी और जयपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आर आर तिवारी जी ने अपनी हार के बाद 30 लोगों की लिस्ट बनाई है जिनको पार्टी से निष्कासित करने की तैयारी चल रही है।...

राजस्थान के सम्माननीय मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुमत देकर सरकार बनाने का फैसला सुना दिया है। वर....

मिशन लोकसभा 2024 पहली प्राथमिकता है और इसी के तहत राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर फ़ैसला होगा। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य...
06/12/2023

मिशन लोकसभा 2024 पहली प्राथमिकता है और इसी के तहत राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर फ़ैसला होगा। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव जीतना है इसलिए ख़ास तौर से राजस्थान को लेकर वह सोच समझ कर फ़ैसला लेंगे l राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने के लिए महारानी वसुंधरा के अलावा बाबा बालकनाथ,ओम बिड़ला, अश्विनी वैष्णव,दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत,ओम माथुर, भूपेंद्र यादव सहित कई नाम लिस्ट में हैं। इनमें से जो नाम मोदी की गुड़ लिस्ट में हैं उनमें ओम बिड़ला और अश्विनी वैष्णव मुख्य हैं। बिड़ला शाह की भी पहली पसंद हैं। लोकसभा के शानदार कार्यकाल और सफल प्रदर्शन के बाद उनका क़द जनता की नज़र में भी सर्वोपरि है।अश्वनी वैष्णव मोदी जी की पहली पसंद हैं। इनके बाद तीसरा नाम सनातनी बाबा बालक नाथ का है। यद्यपि यह संत समुदाय की पसंद हैं मगर हिंदूवादी चेहरे के रूप में इनको फायर ब्रांड मान कर पसंद किया जा रहा है। अपराधियों की ऐशगाह बना राजस्थान उत्तर प्रदेश की योगी शैली चाहता है। जैसा बालकनाथ अपने भाषणों में अपना इरादा दिखाते रहे हैं उससे माना जा रहा है कि बाबा के आने से हिंदूवाद को बढ़ावा मिलेगा।हिंदुओं को सुरक्षा मिलेगी।यह नए युग की शुरुआत होगीl…...

मिशन लोकसभा 2024 पहली प्राथमिकता है और इसी के तहत राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर फ़ैसला होगा। प्रधानमंत्री मोदी का लक...

राजस्थान में हालात भले ही एक बार भाजपा तथा एक बार कांग्रेस वाले रहे हों। यह परंपरा बदलने के लिए विचार बन चुका है। जानकार...
01/12/2023

राजस्थान में हालात भले ही एक बार भाजपा तथा एक बार कांग्रेस वाले रहे हों। यह परंपरा बदलने के लिए विचार बन चुका है। जानकारों की माने तो इसी विचार के तहत हर बार भाजपा की नीति पर काम हो रहा है। इसके लिए वसुंधरा राजे जैसी प्रभावशाली नेता को दरकिनार करने तक का जोखिम उठाया गया। इससे साफ झलक रहा है कि राजे का अध्याय हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। पार्टी को व्यक्ति केन्द्रीत की बजाय विचारधारा पर केन्द्रीत करने का निर्णय अमल में लाए जाने की आहट सुनाई देने लगी है। लोकसभा चुनावों से पहले विकास को लक्ष्य बनाकर जनता का विश्वास जीतना भी चुनौती से कम नहीं।...

राजस्थान में हालात भले ही एक बार भाजपा तथा एक बार कांग्रेस वाले रहे हों। यह परंपरा बदलने के लिए विचार बन चुका है। जा...

जयपुर शहर की राजनीति में उड़ता हुआ तीर कांग्रेस के पूर्व मंत्री बनेंगे बीजेपी के आगामी सांसद चर्चाएं छायी हुई हैं कि जयप...
30/11/2023

जयपुर शहर की राजनीति में उड़ता हुआ तीर कांग्रेस के पूर्व मंत्री बनेंगे बीजेपी के आगामी सांसद चर्चाएं छायी हुई हैं कि जयपुर शहर में कांग्रेस भीतरघात का शिकार हुई है ।इस बात को सच माना जाए तो जयपुर में कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल होगा "जयपुर शहर में कांग्रेस भीतरघात का शिकार हुई है..." इस बात की चर्चा बड़ी तेजी से शुरू हुई है और यह चर्चा इसलिए शुरू हुई है कि जिस तरह से जयपुर शहर में मतदान के अलग-अलग क्षेत्र के आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसके बाद स्पष्ट लग रहा है कि मतदान होने तक जिस तरह से कांग्रेस कुछ सीटों पर मजबूत नजर आ रही थी, वहां अब संशय जताया जा रहा है कि जयपुर शहर में कांग्रेस का खाता खुलेगा या नहीं। वैसे तो राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के साथ ही एक बात तय हो गई थी कि जयपुर शहर की आठ में से तीन सीटों पर कांग्रेस पहले दिन से ही कमजोर नजर आ रही थी। इन सीटों में सांगानेर, विद्याधर नगर और बगरू सीट को माना जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, उसके बाद में सिविल लाइन में जहां मुकाबला कड़ा हो गया, वहीं मालवीय नगर सीट पर भी एक-एक वोट को लेकर कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के बीच लडाई तेज होती गई। इसके बावजूद...

जयपुर शहर की राजनीति में उड़ता हुआ तीर कांग्रेस के पूर्व मंत्री बनेंगे बीजेपी के आगामी सांसद चर्चाएं छायी हुई हैं ...

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज मुहाना मंडी परिसर में भव्य स्वागत किया गया...
22/11/2023

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज मुहाना मंडी परिसर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज के समर्थन में जोरदार नारो से मंडी परिसर गुन्जायमन हो गया। व्यापारी बंधुओ ने पुष्पेंद्र भारद्वाज को सेबों (फल) से तोलकर, उनको 21 की फूलों की माला पहनाकर व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पी एल प्रजापति, महेश कुमार हरदासानी, अशोक कुमार झूडानी, राजकुमार होतचंदानी, नथूमल गुनवानी, दीपचनद बड़ेतिया, महेंद्र यादव, रमेश कूलवाल, मोहम्मद रईस, मुकेश तोतलानी आदि सैकड़ो व्यापारीगण मौजूद रहे।

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज मुहाना मंडी परिसर में भव्य स्वाग...

भाजपा प्रत्याशि भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार ने जोर पकडा मिल रहा अपार जन समर्थन सांगानेर विधानसभा की सीट बीजेपी के पाले ...
10/11/2023

भाजपा प्रत्याशि भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार ने जोर पकडा मिल रहा अपार जन समर्थन सांगानेर विधानसभा की सीट बीजेपी के पाले में जाती दिख रहीसांगानेर विधानसभा के कांग्रेस के खेमे में मची भगदड़ ,कांग्रेसी नेताओ कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए लगी होड़ राजस्थान विधानसभा चुनाव में सांगानेर विधानसभा में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर बाकी नही छोड रहे।...

भाजपा प्रत्याशि भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार ने जोर पकडामिल रहा अपार जन समर्थनसांगानेर विधानसभा की सीट बीजेपी के...

सांगानेर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा जी का हमारे रजिस्टर्ड कार्...
07/11/2023

सांगानेर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा जी का हमारे रजिस्टर्ड कार्यालय 123/215 अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, जयपुर पर जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया ‌। संस्था के अध्यक्ष संतोष धिरवानी जी एवं महासचिव जयप्रकाश बूलचंदानी के द्वारा भगवान राम दरबार जी की प्रतिमा को देकर माला पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं प्रदेश महासचिव भजनलाल जी को सम्मानित किया गया। संस्था के द्वारा सांगानेर विधानसभा के 80000 समाज बंधुओ के हितों के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस सांगानेर विधानसभा के समस्त समस्याओं से अवगत कराया गया। समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले इस संबंध में एक सकारात्मक चर्चा की गई।...

सांगानेर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा जी का हमारे रजिस्....

सिंधियत की पवित्र माटी एकत्रीकरण समिति द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में आयोजित पवित्र रज (माटी) समर्पण कार्यक्रम के...
05/11/2023

सिंधियत की पवित्र माटी एकत्रीकरण समिति द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में आयोजित पवित्र रज (माटी) समर्पण कार्यक्रम के लिए देश के लगभग 200 शहरों जिन में साधु वासवानी मिशन, पुणे, गौरीशंकर मठ, दिल्ली, सैकड़ों श्री झूलेलाल मंदिरों ,पवित्र दरबारों एवम कई अन्य देशों से एकत्रित की हुई पवित्र रज (माटी) जिनमे दक्षिण अफ्रीक,सिंगापुर,दुबई,पूर्वी अफ्रीका,यूरोप के कई देशों,चीन, कनाडा, इत्यादि शामिल हैं, की पवित्र माटी लेकर प्रमुख समाजसेवी व पत्रकार श्रीकांत भाटिया के नेतृत्व में देश विदेश से करीब 130 लोगों सहित सिंधीयत की पवित्र मिट्टी रज ले कर अयोध्या पहुंचे।...

सिंधियत की पवित्र माटी एकत्रीकरण समिति द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में आयोजित पवित्र रज (माटी) समर्पण कार्यक्रम ...

02/11/2023

जयपुर। आज हिंदू आराध्य श्री रामदेव बाबा जी के मंदिर का लोकार्पण सेक्टर 26 में हैप्पी पार्क में हर्षो उल्लास के साथ किया गया । त्रिलोकी महाराज जी के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ संपूर्ण पूजा विधि विधान से की गई। बाबा रामदेव विकास समिति प्रताप नगर के अध्यक्ष गौरव आहूजा जी ने बताया बाबा रामदेव सभी मनुष्यों की समानता में विश्वास करते थे, चाहे वह उच्च या निम्न हो, अमीर या गरीब हो। उन्होंने दलितों को उनकी इच्छानुसार फल देकर उनकी मदद की। उन्हें अक्सर घोड़े पर सवार दर्शाया जाता है। उनके अनुयायी राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, मुंबई, दिल्ली भीलवाडा आटुण गांव के साथ जेसरमेर के सिंध तक फैले हुए हैं। राजस्थान में कई मेले आयोजित किए जाते हैं। उनके मंदिर भारत के भीलवाडा सहित कई जिलो में स्थित हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रताप नगर के सेक्टर 26 के हैप्पी पार्क में बाबा रामदेव जी के मंदिर की स्थापना करने का अवसर मिला। हम और हमारी समिति लगातार इस मंदिर के विकास और हर वर्ष विशाल मैला का आयोजन करती रहेगी । इस अवसर पर देवानंद कौरजानी, दीपिका आहूजा, विनीता कोरजानी किशन गुनानी व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

भारद्वाज ने हजारों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन-पत्र जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने...
31/10/2023

भारद्वाज ने हजारों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन-पत्र जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भारद्वाज ने अपार स्नेह के लिए सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पिछला चुनाव जरूर हारा, लेकिन हौसला नहीं हारा। चुनाव हारकर भी मैंने जनता की गणेश मानकर सेवा की है। उन्होंने कहा कि आपने भाजपा के विधायकों को पिछले 20 वर्षों से देखा है, एक विकास का कार्य बता दो, जो उन्होंने करवाए हों। मैंने चुनाव हारकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से विकास के अनेक कार्य करवा दिए। मैं 20 साल बनाम 20 दिन मांगता हूं। इन 20 दिनों में मुझे विजयी बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दो। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जनता को कार्यों के लिए कतई परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने समर्थकों से आह्वान किया कि आपके वार्ड के बूथ की मजबूती पर ध्यान दें। उस बूथ पर जितने भी वोटर्स हैं, उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए लाएं। उन्होंने कहा कि सांगानेर में अब काम करने वाले को ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा।...

भारद्वाज ने हजारों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन-पत्रजयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भा...

जयपुर। ‌ सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को मानसरोवर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और ...
30/10/2023

जयपुर। ‌ सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को मानसरोवर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क भी किया। इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भावुक होते हुए जनता से कहा कि मैंने इन 5 सालों में अपने परिवार को भूलकर सांगानेर विधानसभा को ही अपना परिवार माना। इन चुनावों में अपने परिवार के बेटे को ही जिताना। मैंने जनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के आशीर्वाद से विकास के कई कार्य कराए। कोरोना महामारी की परवाह किए बगैर जनता की निस्वार्थ सेवा की। इन चुनावों में मेरी लाज रखना। इस दौरान सैंकडो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा और उन्होंने पुष्पेंद्र भारद्वाज जिंदाबाद के नारे लगाएं। सांगानेर में इस बार कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है।...

जयपुर। ‌ सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को मानसरोवर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की मीट.....

सांगानेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा का चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन। कार्यालय उद्घाटन में लगभग पांच हजार ...
30/10/2023

सांगानेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा का चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन। कार्यालय उद्घाटन में लगभग पांच हजार की संख्या में उमडा जन सैलाब।पहले सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी और उसके बाद विधायक प्रत्याशी भजनलाल शर्मा हजारों क्षेत्रीय कार्यकर्ता और आमजन से मिले। कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत संत महंतों के चरण स्पर्श आशीर्वाद प्राप्त करके उनका स्वागत किया गया।...

सांगानेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा का चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।कार्यालय उद्घाटन में लगभग प.....

-भारद्वाज ने 'पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण, सांगानेर बनेगा नंबर वन' घोषणा-पत्र किया लॉन्च - शिक्षा, सेहत, रोजगार पर क...
28/10/2023

-भारद्वाज ने 'पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण, सांगानेर बनेगा नंबर वन' घोषणा-पत्र किया लॉन्च - शिक्षा, सेहत, रोजगार पर किया फोकस जयपुर। सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शनिवार को 'पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण, सांगानेर बनेगा नंबर वन' घोषणा-पत्र लॉन्च किया। इस दौरान भारद्वाज ने अगले 5 सालों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर अपना विजन भी बताया। भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एक माह के दौरान 'जनसेवक आपके द्वार' यात्रा निकाली थी। इस दौरान उन्होंने 410 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 45000 लोगों से मुलाकात की थी, उस दौरान जो लोगों की समस्याएं थीं, उनके आधार पर उन्होंने यह 51 प्रण का घोषणा पत्र बनवाया है। उन्होंने बताया कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ ही महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने पर वे सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल का तय समय में निर्माण करवाएंगे, विधानसभा में नया जनाना अस्पताल और प्रमुख क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाएंगे। छात्रों के लिए वातानुकूलित पुस्तकालय का निर्माण कराएंगे। वहीं प्रमुख बाजारों और पार्कों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देंगे। खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय स्टेडियम का निर्माण भी कराया जाएगा। कपड़ा व्यापारियों के लिए आधुनिक टैक्सटाइल पार्क बनवाएंगे। महिला आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण केन्द्र सहित समस्त विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जाएगी। विधानसभा में धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्वार कराया जाएगा। इसके अलावा सभी कॉलोनियों में बीसलपुर पेयजल लाइन, सीवर लाइन, सीतापुरा से अजमेर गेट तक मेट्रो लाइन का विस्तार, सांगानेर और मानसरोवर में शहरी शहरी बस सेवा सहित कई विकास के कार्य कराए जाएंगे।...

-भारद्वाज ने 'पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण, सांगानेर बनेगा नंबर वन' घोषणा-पत्र किया लॉन्च- शिक्षा, सेहत, रोजगार पर .....

जयपुर, 10 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव—2023 में आदर्श आचार संहिता (एमस...
10/10/2023

जयपुर, 10 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव—2023 में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए आमजन ‘सी-विजिल‘(नागरिक सतर्कता) एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप की खास बात यह है कि आचार संहिता से जुड़ी किसी भी शिकायत का समाधान महज सौ मिनट में हो जाता है। …...

जयपुर, 10 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव—2023 में आदर्श आचार संहिता (ए...

सांगानेर बाजार के व्यापारियों ने ने चंद्रयान की सफलता गांधी बाजार के बाहर खुशी का इजहार किया। भारत माता की जय के नारे लग...
23/08/2023

सांगानेर बाजार के व्यापारियों ने ने चंद्रयान की सफलता गांधी बाजार के बाहर खुशी का इजहार किया। भारत माता की जय के नारे लगाए गए। खुशी का इजहार करते हुए सांगानेर बाजार में मिठाइयां बांटी गईं और जमकर आतिशबाजी की गई।सांगानेर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह जी ने कहा कि भारत का नाम विश्व में ऊंचा हो रहा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने ऐतिहासिक उपलब्धि देश को दिलाई है।...

सांगानेर बाजार के व्यापारियों ने ने चंद्रयान की सफलता गांधी बाजार के बाहर खुशी का इजहार किया। भारत माता की जय के न.....

समाजसेवी जयप्रकाश बूलचंदानी द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को खास बनाने का अनूठा प्रयास किया गया. इस अभियान के तहत 300 तिर...
15/08/2023

समाजसेवी जयप्रकाश बूलचंदानी द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को खास बनाने का अनूठा प्रयास किया गया. इस अभियान के तहत 300 तिरंगा लोगों को निशुल्क बांटा गया lजयप्रकाश बूलचंदानी ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत 15 अगस्त तक देश भर में 130 करोड़ घरों पर राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया जा रहा है। इससे निश्चित रूप से लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार होगा, क्योंकि तिरंगा देश की आन, बान और शान है ।इसकी खातिर हमारे वीर प्राण देते हैं....

समाजसेवी जयप्रकाश बूलचंदानी द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को खास बनाने का अनूठा प्रयास किया गया. इस अभियान के तहत 300...

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udta Teer 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Udta Teer 24:

Videos

Share