*भारद्वाज के प्रयासों से सांगानेर में हो रहे नित नये विकास कार्य ।*
*सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने 3.75 करोड़ रुपये के रोड मरम्मत के कार्यों का शुभारम्भ किया।*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
---------------------------
आज दिनांक 21/02/2023 को
आजाद शाखा प्रभात की सेवा बस्ती वैष्णो देवी मंदिर घरौंदा प्रताप नगर सांगानेर जयपुर में मेडिकल कैम्प सेवा भारती व उर्मिल होस्पीटल के द्बारा लगाया गया जिसमें डा वैभव व श्री हेमंत जी व श्री विष्णु जी व काका प्रोपर्टीज वालों का सहयोग रहा कैम्प में 59 जरूरत मदों को निशुल्क सलाह व दवाईयां वितरण की गई
सोशल मीडिया पर महिला का वायरल वीडियो
महिला के वायरल वीडियो के जवाब में एक और वीडियो वायरल
समाजसेवी के द्वारा की गई बातचीत वायरल
*सनातन धर्म अनुसार ही रहेंगे सिंधी टिकाणे (सनातन मंदिर)*
*भुसावल (महा.) में सौपे गए श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के 03 स्वरूप*
*अखिल भारतीय सिन्धु सन्त समाज ट्रस्ट के आव्हान पर पूरे सिंधी समाज का सनातन धर्म के प्रति झुकाव*
भुसावल- सिंधी टिकाणो (सनातन मंदिरो) से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के स्वरूप पंजाबी गुरुद्वारों में ससम्मान सौपने की मुहिम नित्य निरन्तर चल रही है।
सिंधी समाज ने दृढ़तापूर्वक एकमत होकर सनातन धर्म मे रहने का निर्णय ले लिया है।
इसी कड़ी में अखिल भारतीय सिंधु सन्त समाज ट्रस्ट के निर्णयानुसार दि.19/02/23 को भुसावल (महा.) के श्री सदगुरू निवास के भाई प्रकाश नागदेव जी के सानिध्य में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के 03 स्वरूप गुरुद्वारा सिंह सभा, यावल रोड, भुसावल को सौपे गए।
उपस्थित सन्त समाज एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने एक स्वर के कहा कि लगभग 400 सालो से सिंधी समाज श
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने गिनाए चिरंजीवी योजना के फायदे
प्राइवेट हॉस्पिटलों को दी नसीहत
प्रधानमंत्री जी से करी वन पेंशन की मांग
*मोदी जी दौसा जा रहे है ओवैसी जी टोंक जा रहे हैं ये दोनों नेता 4 साल से कहा ग़ायब थे, " जनता और मतदाता अपने पराए का फर्क जानती है":- सचिन पायलट*
*भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचारियों के साथ।*
नगर निगम के पार्षद वीरेंद्र वालिया को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने और कई दिनों से जेल की हवा खाने के बावजूद पार्टी बाहर नहीं निकाल रही। समझ में नहीं आ रहा उन्हें पार्टी क्यों अब तक नहीं निकाल पा ई?
क्या पार्टी को वालिया जैसे पार्षदों की बेहद ज़रूरत है?
क्या वालिया जैसे रिश्वतखोर पार्षदों को पार्टी अपना चेहरा बनाए रखना चाहती है ?
*संस्कारवान पार्टी का दम भरने वाले प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया! संगठन महामंत्री चंद्र शेखर !आखिर कर क्या रहे हैं*
*पार्टि की छवि दांव पर है देखते हैं कब सद्बुद्धि आती है*
*सिंधी सिख नही, सिंधी सनातनी- महामंडलेश्वर*
*श्री गुरु ग्रंथ साहिब वापस करने पर कहां- सिंधी समाज तो बहुत अच्छी सेवा करता था फिर हमें क्यों धमकाया*
*पिछले कुछ दिनों से सिंधी सिख शब्द ज्यादा सुनने में आ रहा है, परन्तु सिंधी सिख नही सिंधी सनातनी है। इसलिए जितना ज्यादा हो सके सनातन मन्दिर बनाओ।*
*हमारे मन्दिरों में पुरातन समय से महंत गद्दी पर और ग्रन्थ मंजी पर होता है। और भगवान, देवी देवताओं और गुरुदेवों की मूर्तियां विराजमान होती है। हम सनातन परम्पराओ को नही छोड़ सकते।*
*श्री गुरु गोविंद सिंह जी एवं अन्य गुरुसाहिबान ने सनातन धर्म हेतु ही कुर्बानियां दी, हम भी सनातन धर्म कभी नही छोड़ेंगे।*
*कृपया करके हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर हमें सपोर्ट करें*
* सिंधी समाज के मंदिर /दरबार एवं टीकाणो पर विगत कुछ वर्षों से सिख समाज के कुछ बंधुओं ,निहंगो एवं कट्टरपंथी लोगों द्वारा दख़लंदाज़ी एवं आक्षेप लगाकर गुरुग्रंथ साहिब ले जाने के विषय पर चर्चा-मिट्टिंग*
*दिनांक 24/01/2023*
स्थान:-श्री माधव धाम , 3/308, मालवीय नगर ,जयपुर*
*सानिध्य:-पूज्य स्वामी श्री गुलराज उदासी जी महाराज*
पिछले कुछ समय पूर्व जिस प्रकार कुछ सिख निहंगो द्वारा हमारे मंदिरों/गुरु दरबार एवं टीकाणों से जबरन आक्षेप लगाकर गुरु ग्रंथ साहिब को वहाँ से ले ज़ाया गया , इस हेतु समस्त पूज्य संत/महात्मा जन, सम्मानीय सभी पूज्य पंचायतों के मुखीजन, प्रबुद्ध वरिष्ठ सिंधुजन, समस्त पदाधिकारी गणों के मध्य एक चर्चा मिट्टिंग रख गहनता से विचार विमर्श कर नीतिगत निर्णय लिया जा रहा है
मालवीय नगर व्यापार संघ व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए चल रहे चुनाव के लिए अब तक मात्र 1 उम्मीदवार रमेश मोटवानी जी ने पर्चा भरा है l आज शाम 4:00 बजे तक दावेदारी करने का अंतिम समय है चुनाव निर्विरोध रहने की उम्मीद मालवीय नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष बन सकते हैं रमेश मोटवानी
चेटीचंड सिंधी मेला समिति चुनाव हेतु कन्हैया लाल लखवानी जी से बातचीत