Ravindar Singh Rathore Sardarshar

Ravindar Singh Rathore Sardarshar अन्याय के खिलाफ गरीब के साथ
श्री राष्ट्रीय राजपूत नागणेची सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष

11/06/2024

इस वीडियो जरूर सुने

जय माता जी कि साकेसे हो सब ठीक ठाक होRavindar Singh Rathore Sardarsharटीम रविन्द्र सिंह सरदारशहरश्रीराष्ट्रीयराजपूत नागण...
09/06/2024

जय माता जी कि सा
केसे हो सब ठीक ठाक हो
Ravindar Singh Rathore Sardarshar
टीम रविन्द्र सिंह सरदारशहर
श्रीराष्ट्रीयराजपूत नागणेची सेनाभारत

23/09/2023

चूल्हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ठाकुर का

(जी हांं, तालाब ठाकुर का ,क्योकि वह तालाब ठाकुर ने खुदवाया, अपने लिऐ नही , गांव के लोगो के लिऐ, ताकि गांव के लोग पुरे साल (अगली बारिश आने तक) स्वस्थ मिठा पानी अपने पीने के लिऐ और अपने मवेशियों को‌‌ पानी पिलाने लिऐ काम मे ले सके, जी हां, सख्ती थी, निगरानी थी, ताकि कोई उसको गंदा ना कर दे,पानी मे अंदर कोई जानवर ना चले जाऐ , कोई मरा जानवर ना डाल जाऐ , कोई शौच के लिऐ तालाब मे ना चला जाऐ ,यहां वहां से मिट्टी खोद कर तालाब का पाल खराब ना हो ,पानी बहे नही, ठाकुर की सोच तो भलाई की थी पर क्या करे ठाकुर अब गाली खा रहा है , राजस्थान के किसी गांव ,कस्बे, ढाणी,नगर ,शहर मे कोई तालाब दिखे तो जरा पुछ कर देखे ''किसने बनवाया'' ??? "कब बनवाया''??
जी हां , किसी ठाकुर ने बनवाया, रियासत काल मे, देश कि आजादी से पहले, अपने पैसै से, लोगो के लिऐ,
आज उन सब तालाबों की हालत भी देख कर आना, और फिर इस कविता पर एक बार फिर गौर करना, अच्छे कामो का पुरुस्कार क्या यही होना चाहिए था?

भूख रोटी की
रोटी बाजरे की
बाजरा खेत का
खेत ठाकुर का।

(जी हां खेत ठाकुर का, क्योकी आप यहां के नही थे, आपको तो ठाकुर ने विनती मनवार करके कही और जगह से यहां ला कर बसाया ,और अपनी जमीने दी खेती के लीऐ

बैल ठाकुर का
हल ठाकुर का
हल की मूठ पर हथेली अपनी
फ़सल ठाकुर की।
कुआँ ठाकुर का
पानी ठाकुर का
खेत-खलिहान ठाकुर के
गली-मुहल्ले ठाकुर के

( जी हां बैल , हल और बीज भी ठाकुर के ही है, क्योंकि
बैल दिया ठाकुर ने, हल दिया ठाकुर ने, बीज दिया ठाकुर ने, खेत दिया ठाकुर ने, जी हां, पर हल की मुठ पर हथेली जरुर आपकी है क्योंकि ठाकुर की हथेली मे वह तलवार की मुठ है, जो आपकी ,आपकी स्त्रियों की आपकी गायों की रक्षा के हाथ मे लिऐ खडा है ।।

फिर अपना क्या? गाँव? शहर? देश?

जय माता जी की सभी भाइयों को
19/06/2023

जय माता जी की सभी भाइयों को

हम दोस्ती और दुश्मनी दोनो अच्छे से निबाते हैंयकीन ना हो तो कर के चेक करलो
08/04/2023

हम दोस्ती और दुश्मनी दोनो अच्छे से निबाते हैं
यकीन ना हो तो कर के चेक करलो

जो हमारे खिलाफ है वह अपना ख्याल रखे जो हमारे साथ हैं उसका ख्याल हम रखेंगे
04/04/2023

जो हमारे खिलाफ है वह अपना ख्याल रखे
जो हमारे साथ हैं उसका ख्याल हम रखेंगे

03/04/2023

अपने समाज का कोई भी आयोजन होता है तो हमारे कुछ छोटे बड़े भाई उसके खिलाफ गलत पोस्ट डालते है मेरे भाई उनकी टांग नहीं उसका हाथ खींचीये ताकि वह आगे बढ़े आप अपने समाज को एक करना चाहाते हो तो समाज की आवाज बनो आवाज नहीं बन सकते तो लिख तो सकते हो लिख भी नहीं सकते तो जो समाज के लिए काम करता है उसका मनोबल बढ़ाइए मनोबल नहीं बढ़ा सकते तो कम से कम उसकी टांग खिंचाई तो मत करो अपना अपना ही होता है
जय मेवाड़ जय महाराणा श्री राष्ट्रीय राजपूत नागणेची सेना संस्थापक रविंद्र सिंह सरदारशहर

अपने समाज को आगे बढ़ाना है तो टांग खिंचाई करना बंद करो कोई राजपूत भाई मुसीबत में हो तो उसका साथ दो न जाने पहचाने उसका सग...
30/03/2023

अपने समाज को आगे बढ़ाना है तो टांग खिंचाई करना बंद करो कोई राजपूत भाई मुसीबत में हो तो उसका साथ दो न जाने पहचाने उसका सगा भाई की तरह उसके साथ खड़े हो जाओ फिर उसको कोई झुकाने वाला नहीं इस दुनिया में आपने सुना ही होगा राजपूत को राजपूत मारे या हमारे भगवान यह नोट कर लो कि अपना राजपूताना एक परिवार ही है चाहे राजपुत कहीं का हो वह अपना ही है
रविंद्र सिंह राठौड़ सरदारशहर

दुःखद समाचार :- हम सब के परम आदरणीय और परम पूजनीय श्री लोकेंद्र सिंह कालवी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, आज रात करीब 1 बजे अ...
14/03/2023

दुःखद समाचार :-
हम सब के परम आदरणीय और परम पूजनीय श्री लोकेंद्र सिंह कालवी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, आज रात करीब 1 बजे अंतिम सांस ली है, पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं परम पिता परमेश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान प्रदान करें।🙏🏽
नमन🙏🥲

दुआओं के हिस्सेदार बनिए दवाओ की जरूरत नहीं पड़ेगी
12/10/2022

दुआओं के हिस्सेदार बनिए
दवाओ की जरूरत नहीं पड़ेगी

आप सभी भाइयो का श्री राष्ट्रीय राजपूत नागणेची सेना में बहुत बहुत आभार जिस किसी भाई को किसी प्रकार कि मुसिबत हो तो आपका भ...
09/10/2022

आप सभी भाइयो का श्री राष्ट्रीय राजपूत नागणेची सेना में बहुत बहुत आभार जिस किसी भाई को किसी प्रकार कि मुसिबत हो तो आपका भाई आपके साथ खडा 📞📱मिलेगा जितना मेरे गॉव से 🚗आपका गॉव होगा उतने समय⏲️ में आपके पास पहुचुगा महारी टिम जब पहुचती है जब🔫🔫धडन धडन जय भवानी जय महाराणा
रविन्द्र सिहं सरदारशहर

सभी क्षत्रिय और क्षत्राणियों भाई बहन ध्यान दें..हम एक ऐसी बीमारी के बारे आपको बताना चाहते हैं जिसने हमारे समाज को बुरी त...
08/10/2022

सभी क्षत्रिय और क्षत्राणियों भाई बहन ध्यान दें..

हम एक ऐसी बीमारी के बारे आपको बताना चाहते हैं जिसने हमारे समाज को बुरी तरह से जकड़ लिया हैं,इस बीमारी का नाम शराब है इस शराब नमक बीमारी ने आज हमारे समाज को बर्बाद कर दिया हैं हमारे समाज के युवा कुछ राजपूत भाई छोटी उम्र से ही शराब पीने लग जाते हैं और इसे अपनी शान समझते हैं।

जबकी ये उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी हैं।शराब के कारण आज हमारे समाज में द्वेष भावना बहुत ज्यादा बढ़ गयी।हमने एक कहानी में पढ़ा था की एक राजपूत योद्धा सर कटने के बाद भी युद्ध लड़ता हैं परन्तु जब दुश्मन के द्वारा उस योद्धा के धड़ पर शराब की बुँदे डाली गयी तो उन योद्धा का शरीर शांत पड़ गया।ऐसा होने की मुख्य वजह थी की योद्धा के सर कटने के पश्चात उनके इष्ट देव युद्ध कर रहे थे परन्तु शराब डालने से वो दूर हो गये।इसी प्रकार आज के समय में भी शराब का सेवन करने से हमारे इष्ट देव हमसे दूर हो गयें हैं।अगर हमें अपने गौरवपूर्ण इतिहास को बचाना है।अपनी गौरवपूर्ण संस्कृति को बनाये रखना हैं,तो इस बीमारी को समाज में से जड़ से खत्म करना होगा

यदि राजपूत का पैर राजपूत नही खींचे तो वह पैर अंगद का हो जाता है उसे कोई राक्श हिला नही सकता इसलिए संगठित रहे Ravindar si...
03/10/2022

यदि राजपूत का पैर राजपूत नही खींचे तो वह पैर अंगद का हो जाता है उसे कोई राक्श हिला नही सकता
इसलिए संगठित रहे
Ravindar singh sardarshar

अपने समाज में दारू मीट का सेवन बंद कीजिए क्योंकि हम राजपूत ह हम किसी जीव का भोजन नही बना सकते हम तो किसी का जीवन की रक्ष...
27/09/2022

अपने समाज में दारू मीट का सेवन बंद कीजिए क्योंकि हम राजपूत ह हम किसी जीव का भोजन नही बना सकते हम तो किसी का जीवन की रक्षा करते आए है दारू मीट यह सब raksho का होता है अपने में raksho में क्या फर्क रह जायेगा इन सबसे अपना धर्म बिष्ट होता है raksho वाले काम करेंगे तो अपनी कुलदेवी कभी साथ नही देगी
अपने समाज के युवा भाईयो नशा से दूर रहें
अपने पूर्वजों के मार्ग पे चले
🙏🙏
पढ़ाई करो और आगे बड़ो
नाशो के पीछे वक्त मत ग्वाओ नशा अपने खून का कीजिए नशा अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करने का कीजिए ताकि अपना राजपूताना मजबूत हो अपने को साथ दीजिए चाए वो कोइ राजनेतिक में या समाज सेवा में और अपने किसी भाई के पास campny हो तो अपने समाज के युवा को रोजगार दीजिए अपने को हमेशा साथ दीजिए ताकि उसका हौसला बड़े यह नोट कर लेना अपना अपना ही होता है
श्री राष्ट्रीय राजपूत नागणेची सेना
का राष्ट्रीय अध्यक्ष

Address

Jaipur
Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravindar Singh Rathore Sardarshar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ravindar Singh Rathore Sardarshar:

Videos

Share