कोटपूतली लक्ष्मी नगर में श्री श्याम शक्ति मंडल द्वारा श्री राम मंदिर से प्रभात फेरी 81 दिन लगातार जारी
कोटपूतली। के पनियाला मोड़ स्थित डीपीडब्ल्यूएस में फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
दो लीटर हथकड शराब सहित मुलजिम विकास कंजर गिरफ्तार
500 लीटर शराब बनाने का वाश भी किया गया नष्ट
BR news kotputli Behror
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री अजयपाल लाम्बा आईपीएस व श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कोटपूतली-बहरोङ श्री राजन दुष्यन्त आईपीएस एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली श्री वैभव शर्मा आरपीएस व श्री राजेन्द्र कुमार बुरडक आरपीएस वृताधिकारी कोटपुतली के निर्देशन में वाँछित अपराधियों एवं पुर्व के चालानशुदा अपराधियों की धरपकड हेतु एरिया डोमिनेशन के तहत मन थानाधिकारी बाबुलाल थाना सरुण्ड के नेतृत्व टीम गठित की जाकर कार्यवाही के करने के संबंध में निर्देशित किया गया था।
तानाशाही किसे कहते हैं इस video में देखकर समझ जाओगे, जब एक पत्रकार कुंभ भगदड़ में मारे गए अज्ञात मृतकों की लिस्ट देख रहे थे तब पुलिस और प्रशासन का ये रवैया रहा।
इसको देखते हुए लगता हैं की कुछ बहुत बड़ी बात छुपाई जा रही हैं।
#mahaKumbh2025
कोटपूतली।जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार पुलिस थाना कोटपूतली द्वारा सड़क सुरक्षा माह,साइबर शिल्ड अभियान के तहत वी.पी.एस.सी.सै.स्कूल,बानसूर रोड,स्टाफ व बच्चों यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार पुलिस थाना नारायणपुर स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा माह , साइबर शिल्ड अभियान के तहत मास्टरमाइंड इंग्लिश मीडियम स्कूल नारायणपुर में स्टाफ व बच्चों यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार श्री सोहनलाल पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना विराटनगर द्वारा सड़क सुरक्षा माह , साइबर शिल्ड अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलवाडी में स्टाफ व बच्चों यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई।
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है।
सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
#महात्मा_गांधी जी की पुण्यतिथि पर #जिला कोटपुतली-बहरोड_पुलिस की भावभीनी श्रद्धांजलि।
कोटपूतली लक्ष्मी नगर में श्री श्याम शक्ति मंडल द्वारा श्री राम मंदिर से प्रभात फेरी 77दिन लगातार जारी
कोटपूतली
शहर मे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा
नगरपरिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई
शहर के मुख्य मार्गो पर जेसीबी की मदद से हटवाया अतिक्रमण
शाम करीब हुई कार्रवाई में नगरपरिषद अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद
मुख्य मार्गो पर रखे अवैध खोखे, रेहड़ी और अन्य अतिक्रमणों को हटवाया गया
वहीं डिवाइडर पर सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण करवाने हेतु डाली गई मिट्टी
कोटपूतली
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा
नगरपरिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई
शहर के मुख्य मार्गो पर जेसीबी की मदद से हटवाया अतिक्रमण
शाम करीब हुई कार्रवाई में नगरपरिषद अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद