BR news kotputli Behror

BR news kotputli Behror Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BR news kotputli Behror, News & Media Website, kotputli, Jaipur.

04/02/2025

कोटपूतली लक्ष्मी नगर में श्री श्याम शक्ति मंडल द्वारा श्री राम मंदिर से प्रभात फेरी 81 दिन लगातार जारी

एग्रीस्टैक योजना से खुशहाल होंगे किसान, बनेगी विशिष्ट फार्मर आईडी5 फरवरी से 30 मार्च तक जिले में आयोजित होगा फार्मर रजिस...
03/02/2025

एग्रीस्टैक योजना से खुशहाल होंगे किसान, बनेगी विशिष्ट फार्मर आईडी

5 फरवरी से 30 मार्च तक जिले में आयोजित होगा फार्मर रजिस्ट्री अभियान, लगेंगे ग्राम पंचायत वार शिविर

जिला कलक्टर ने किसानों से शिविर में भाग लेकर रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की

अधिकारी समयबद्ध तैयारियां पूर्ण करते हुए दिनांकवार शिविरों का आयोजन कर पात्रों को लाभ सुनिश्चित करें- कल्पना अग्रवाल

BR news kotputli Behror

कोटपूतली-बहरोड़, 3 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में किसान खुशहाल होंगे। किसानों के सर्वागिण विकास हेतु नित नई योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, इसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से शिविर आरम्भ होंगे।

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि भारत सरकार के द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 5 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु हर तहसील पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनांकवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 11 अंको की विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जायेगी।

*आवश्यक दस्तावेज*
जिला कलक्टर ने बताया कि किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी। जिला कलेक्टर ने सभी पात्र किसानों से अपनी अपनी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भाग लेकर योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ लेने की अपील की है।

*यहां आयोजित होंगे शिविर*
उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से 7 फरवरी तक कोटपुतली तहसील में ग्राम पंचायत देवता और बनार, बानसूर तहसील में ग्राम पंचायत मौठूका और बाबरिया, तहसील माँढण में ग्राम पंचायत परतापुर, तहसील बहरोड़ में ग्राम पंचायत तसींग और रिवाली,तहसील पावटा में खेलना और लाडा का बास, तहसील नीमराना में कुतीना और कोलिलाजोगा, तहसील नारायणपुर में अजबपुरा और कोलाहेड़ा एवं दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी को तहसील विराटनगर में भमोट और किशनपुरा में शिविर आयोजित होंगे।इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण, जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियो सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर को आईडीबीआई बैंक द्वारा आरओ वाटर भेंट कियेBR news kotputli Behror कोटपूतली। कस्बा स्थित बस...
03/02/2025

बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर को आईडीबीआई बैंक द्वारा आरओ वाटर भेंट किये

BR news kotputli Behror

कोटपूतली। कस्बा स्थित बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर को आईडीबीआई बैंक, कोटपूतली ने एक अनोखी पहल के तहत महत्वपूर्ण उपहार प्रदान किए। बैंक ने विद्यालय को एक Ro वाटर जिससे विद्यार्थियों के लिए अध्ययन का माहौल और अधिक आरामदायक और स्वास्थ्यवर्धक बन सके। इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के ब्रांच हेड अनिल कुमार, रिलेशनशिप ऑफिसर यशपाल यादव, मुकेश बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या रामानंद चौधरी,विनोद कुमार गोयल और स्टाफ ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए उनके इस नेक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा, हमें समाज को कुछ लौटाना चाहिए, जिससे हमें आंतरिक संतुष्टि मिले। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। आईडीबीआई बैंक की इस पहल ने विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। अब RO वाटर प्यूरीफायर से विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा,यह योगदान न केवल विद्यालय के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर और अधिक प्रेरित करेगा। प्रधानाचार्या चौधरी ने कहा, हम आईडीबीआई बैंक के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। यह हमारे विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी होगा। इस अवसर पर विद्यालय के जितेंद्र चौधरी,रामकिशन सैनी,घड़सीराम गुर्जर,नरेश कुमार सैनी नाथूराम जाट संदीप यादव उपस्थित रहे। सभी ने बैंक की इस पहल की प्रशंसा की और इसे विद्यार्थियों के भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया। विद्यालय और बैंक के इस सहयोग ने यह सिद्ध किया कि समाज के हर वर्ग को शिक्षा और विकास में अपना योगदान देना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सकें।

*लापता बच्चे की तलाश जारी: कुनाल आर्य के परिजनों ने जताई चिंताBR news kotputli Behror कोटपूतली के नागाजी गौर वार्ड नंबर ...
03/02/2025

*लापता बच्चे की तलाश जारी: कुनाल आर्य के परिजनों ने जताई चिंता

BR news kotputli Behror

कोटपूतली के नागाजी गौर वार्ड नंबर 35 के खटीको का मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय कुनाल आर्य 31 जनवरी से लापता है। कुनाल के पिता राजाराम आर्य ने बताया कि उनका बेटा शाम 6 बजे के लगभग घर के बाहर खेल रहा था, उसके बाद से वह लापता है।

कुनाल की पहचान के लिए बताया गया है कि वह गेहुंआ रंग का है, हरे रंग की टीशर्ट और काले रंग का पैजामा पहना हुआ था। परिजनों ने कुनाल की तलाश के लिए पुलिस और आसपास के इलाकों में पूछताछ की है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

परिजनों ने कुनाल की सुरक्षित वापसी के लिए अपील की है और पुलिस से जल्द से जल्द उसकी तलाश करने का अनुरोध किया है।

चार दिवसीय यात्रा के लिए श्रद्धालु रवानाBR news kotputli Behror  कोटपूतली।  शहर के जय श्री श्याम परिवार की ओर से श्रद्धा...
03/02/2025

चार दिवसीय यात्रा के लिए श्रद्धालु रवाना

BR news kotputli Behror

कोटपूतली। शहर के जय श्री श्याम परिवार की ओर से श्रद्धालुओं का एक जत्था सोमवार को विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा शहर के कोटपुतली से रवाना हुई। श्री श्याम परिवार के द्वारा झंडी दिखाकर यात्रियों की बस को रवाना किया। महेश यादव तथा मनीष यादव की अगुवाई में निकली यह यात्रा कोटपूतली से नैमिषारण्य पहुंचेगी और वहां से अयोध्या धाम के तीर्थस्थलों पर जाकर तीसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होगी। इस मौके पर नरेश कुमावत जी , शेरसिंग जी रामनिवास जी, सुवालाल जी, तथा श्याम यादव भी उपस्थित रहे अनेक लोग मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित जिला रसद अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण BR news kotputli Behror कोटपूतलीनवनियुक्त जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्...
03/02/2025

नवनिर्वाचित जिला रसद अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

BR news kotputli Behror

कोटपूतलीनवनियुक्त जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा ने जिला कोटपुतली बहरोड़ में अपना पदभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण के दौरान रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया एवं बधाई एवं शुभकामनाएं मुबारकबाद पेश की, जिसमें डीलर संघ जिला अध्यक्ष बाबूलाल रावत के नेतृत्व में रसद अधिकारी का माला एवं सा़फ मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा ने जिला मैं राशन डीलर को ईमानदारी से अपने कार्य को करने के लिए कहा, साथ ही आमजन को कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े, जिसमें मोजूद जिला अध्यक्ष बाबूलाल रावत, मुकेश कुमार, रामवतार सैनी, जगदीश सुरेला, अशोक जैन, दीपाक्षी शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे, एवं शुभकामनाएं दी,

01/02/2025

कोटपूतली। के पनियाला मोड़ स्थित डीपीडब्ल्यूएस में फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

एक अवैध देशी कटटा सहित मुलजिम अवतार उर्फ बन्टी पहलवान गिरफ्तारउक्त अवतार उर्फ बन्टी पहलवान रंगदारी के मामले मे खण्डेला थ...
01/02/2025

एक अवैध देशी कटटा सहित मुलजिम अवतार उर्फ बन्टी पहलवान गिरफ्तार

उक्त अवतार उर्फ बन्टी पहलवान रंगदारी के मामले मे खण्डेला थाना से चल रहा है फरार

BR news kotputli Behror

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर अजयपाल लाम्बा आईपीएस व श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कोटपूतली-बहरोङ श्री राजन दुष्यन्त आईपीएस एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली श्री वैभव शर्मा आरपीएस व श्री राजेन्द्र कुमार बुरडक आरपीएस वृताधिकारी कोटपुतली के निर्देशन में वाँछित अपराधियों एवं पुर्व के चालानशुदा अपराधियों की धरपकड हेतु एरिया डोमिनेशन के तहत आज दिनांक 01-02-2025 को को मन थानाधिकारी बाबुलाल उ.नि. थाना सरुण्ड के नेतृत्व टीम गठित की जाकर कार्यवाही के करने के संबंध में निर्देशित किया गया था।

01/02/2025

दो लीटर हथकड शराब सहित मुलजिम विकास कंजर गिरफ्तार

500 लीटर शराब बनाने का वाश भी किया गया नष्ट

BR news kotputli Behror

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री अजयपाल लाम्बा आईपीएस व श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कोटपूतली-बहरोङ श्री राजन दुष्यन्त आईपीएस एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली श्री वैभव शर्मा आरपीएस व श्री राजेन्द्र कुमार बुरडक आरपीएस वृताधिकारी कोटपुतली के निर्देशन में वाँछित अपराधियों एवं पुर्व के चालानशुदा अपराधियों की धरपकड हेतु एरिया डोमिनेशन के तहत मन थानाधिकारी बाबुलाल थाना सरुण्ड के नेतृत्व टीम गठित की जाकर कार्यवाही के करने के संबंध में निर्देशित किया गया था।

श्रीमान पुलिस महानिदेशक, साईबर क्राईम द्वारा दिनाँक 02.01.2025 से दिनाँक 31.01.2025 तक साईबर शील्ड अभियान चलाया गया ।- अ...
01/02/2025

श्रीमान पुलिस महानिदेशक, साईबर क्राईम द्वारा दिनाँक 02.01.2025 से दिनाँक 31.01.2025 तक साईबर शील्ड अभियान चलाया गया ।

- अभियान के दौरान परिवादीयों को कुल 21 लाख 83 हजार 247 रुपय ( 21,83,247/-) वापस दिलाये गये ।

- जिला पुलिस कोटपूतली-बहरोङ द्वारा साईबर अपराधो मे लिप्त कुल 191 मोबाईल सिम व 15 आईएमईआई ब्लॉक करवाई गई।

- करीब 20 लाख कीमत के कुल 101 मोबाईल बरामद कर पीडितों को लौटायें गये ।

- जिला कोटपूतली-बहरोङ मे साईबर जागरुकता के कुल 320 कार्यक्रम आयोजित कर 49525 व्यक्तियो व 97 पुलिस मित्रो को जागरुक किया गया।

डीपीडब्ल्यूएस में फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतिBR news kotputli Behror पनियाल...
01/02/2025

डीपीडब्ल्यूएस में फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

BR news kotputli Behror

पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल में सत्र 2024-25 में बोर्ड कक्षा में भाग लेने वाले कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों की तरफ से फेयरवेल पार्टी दी गई। जिसमें कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रांगण में हवन के साथ किया गया। जिसमें पंडित अनिल शास्त्री एवं केशव शास्त्री द्वारा यज्ञ किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने आहुति दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य बिंदु सांगवान ने कहा कि हमें अपनी जिंदगी को संवारने के लिए वक्त मिलता है, लेकिन वक्त को संवारने के लिए जिंदगी दोबारा नहीं मिलती है। इसलिए जहां भी जाएं वहां अपने परिश्रम एवं जीवन मूल्यों के साथ ऊंचाइयां हासिल करें। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अच्छे से पढ़ाई करके अपना भविष्य बनाएं। फेयरवेल पार्टी में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा प्रिया ने किया।

शिक्षा, रोजगार और उद्योग: बजट में अनदेखी, युवा फिर निराश : विकास यादव BR news kotputli Behror पावटा विकास यादव ने कहा भा...
01/02/2025

शिक्षा, रोजगार और उद्योग: बजट में अनदेखी, युवा फिर निराश : विकास यादव

BR news kotputli Behror

पावटा विकास यादव ने कहा भारत में शिक्षा, रोजगार और उद्योग तीनों ही ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर देश का भविष्य निर्भर करता है। लेकिन नए बजट में इन मुद्दों पर ठोस समाधान की कमी ने युवाओं को एक बार फिर असमंजस की स्थिति में डाल दिया है।

शिक्षा पर कर: गरीब और मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ
आज भी उच्च शिक्षा महंगी बनी हुई है। कई शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेवाओं पर 18% तक जीएसटी लागू है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पढ़ाई का खर्च बढ़ता जा रहा है। सरकार जहां एक ओर "सबको शिक्षा" का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा पर कर लगाकर इसे आम जनता की पहुंच से दूर कर रही है। ऐसे में गरीब छात्र कैसे उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे? यह एक गंभीर सवाल है, जिसका जवाब बजट में नहीं मिला।
रोजगार: युवाओं के लिए अवसर कम, निराशा अधिक
नया बजट 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट की खुशखबरी तो लाया, लेकिन उन करोड़ों युवाओं का क्या, जो 15,000-25,000 रुपये की नौकरी करने को मजबूर हैं? देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, सरकारी नौकरियों की संख्या घटती जा रही है और निजी कंपनियों में भी वेतन इतना कम है कि युवाओं का भविष्य असुरक्षित दिख रहा है। बजट में रोजगार सृजन के लिए कोई ठोस रणनीति सामने नहीं आई, जिससे युवा खुद को फिर से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

इसके लेकिन, सवाल यह है कि उद्योगों के लिए युवाओं को सीधे तौर पर क्या लाभ मिलेगा? स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की नीति, छोटे उद्योगों के लिए ऋण सुविधा और स्थानीय व्यापारियों को सहयोग जैसे विषयों पर कोई स्पष्ट योजना सामने नहीं आई। जब तक उद्योगों को सही मार्गदर्शन और सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कैसे पैदा होंगे?

युवाओं को ठोस समाधान चाहिए, वादे नहीं
बजट में बड़ी घोषणाएं हुईं, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी अलग है। शिक्षा को टैक्स-मुक्त करने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और उद्योगों को सही दिशा देने के लिए ठोस नीतियों की जरूरत है। सिर्फ घोषणाओं से नहीं, बल्कि वास्तविक क्रियान्वयन से बदलाव आएगा। अब देखना यह है कि सरकार इन योजनाओं को कब और कैसे धरातल पर उतारती है।

01/02/2025

तानाशाही किसे कहते हैं इस video में देखकर समझ जाओगे, जब एक पत्रकार कुंभ भगदड़ में मारे गए अज्ञात मृतकों की लिस्ट देख रहे थे तब पुलिस और प्रशासन का ये रवैया रहा।

इसको देखते हुए लगता हैं की कुछ बहुत बड़ी बात छुपाई जा रही हैं।

31/01/2025
*श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा  व कलश यात्रा निकाली*151 महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्राBR news kotputli Behror *को...
31/01/2025

*श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली*

151 महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

BR news kotputli Behror

*कोटपूतली - निकटवर्ती गांव पुतली में कुम्हार प्रजापत समाज की आराध्य कुलदेवी श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा व 31 जनवरी शुक्रवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया । शुक्रवार को 151 महिलाओं द्वारा विशाल भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ अध्यक्ष ताराचंद वर्मा ने श्रीयादे माता की दीप प्रज्वलित कर आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया l 151 महिलायें अपने सिर पर कलश लेकर ठाकुर जी महाराज मंदिर से चलकर करीब 1.5 किलोमीटर की यात्रा कर से सेड माता मंदिर मन्दिर पहुँची। जहां सर्व समाज की महिलाओं ने जहां महिलाओं ने नाचते झूमते हुए और गांव के परिक्रमा लगाकर कलश यात्रा का विसर्जन सेड माता मंदिर पर विसर्जन हुआ l इस दौरान समिति के अध्यक्ष ताराचंद वर्मा, कालूराम प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रजापति, महेंद्र गुप्ता, विक्रम कसाना, नरेश कसाना, श्योराम प्रजापत, पूर्ण भगतजी, बसंताराम प्रजापत , रामेश्वर प्रजापत, गोपाल प्रजापत, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे l*

सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राज. उच्च माध्य. विद्यालय पवाना अहीर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया सरूंड पुलिस चौकी से पुलिस अध...
31/01/2025

सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राज. उच्च माध्य. विद्यालय पवाना अहीर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

सरूंड पुलिस चौकी से पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी

BR news kotputli Behror

कोटपूतली - सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत ग्राम पंचायत पवाना अहीर के सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस चौकी सरूंड प्रभारी अधिकारी राजाराम हैड कांस्टेबल, सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल, जितेंद्र सिंह कांस्टेबल, जगत सिंह कांस्टेबल आदि द्वारा बालक बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि अट्ठारह साल से कम आयु वाले बालक बालिकाओं को किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं चलाना चाहिए तथा इससे अधिक आयु के लोगों को यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति वर्ष अस्सी हजार व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होते हैं जो पूरे विश्व का लगभग तेरह प्रतिशत है। प्रभारी प्रवक्ता रामकरण यादव ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए बालक बालिकाओं को कहा कि हमें सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ' सड़क सुरक्षा के नायक बनें ' का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा व दूसरों की मदद कर सुरक्षा के नायक बनने का प्रयास करना चाहिए। दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट पहनों सुरक्षित रहो, स्पीड नहीं सुरक्षा जरूरी आदि नारों को बढ़ावा देकर आम जनता को जागरूक करना चाहिए। हमें सड़क सुरक्षा के नियमों और कानूनों का पालन कर एक सभ्य समाज के समक्ष नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए।

नवीन सहकारी कानून में संशोधन हेतु स्टेक होल्डर्स से सुझाव प्राप्तBR news kotputli Behror कोटपूतली-बहरोड़, 31 जनवरी l जिल...
31/01/2025

नवीन सहकारी कानून में संशोधन हेतु स्टेक होल्डर्स से सुझाव प्राप्त

BR news kotputli Behror

कोटपूतली-बहरोड़, 31 जनवरी l जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नवीन को-ऑपरेटिव कोड के क्रियान्वयन हेतु जिले के विभिन्न स्टेक हॉल्डर व सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से प्रचलित सहकारी कानून राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 में संशोधन हेतु सुझाव प्राप्त किए गये।इस दौरान उपेन्द्र सिंह शेखावत अध्यक्ष प्रागपुरा जीएसएस, हंसराज कसाना अध्यक्ष केवीएसएस कोटपूतली व विभिन्न सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव जिला कलेक्टर के समक्ष रखे व चर्चा की साथ ही सहकारी समितियों की कार्य प्रणाली व काश्तकारों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।बैठक में मुनेश कुमार यादव सहकारिता विभाग, सुरेश कुमार केवीएसएस कोटपूतली, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग महेन्द्र कुमार जैन, सचिव मण्डी समिति प्रीति शर्मा, एवं उपनिदेशक पशुपालन विभाग हरीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Address

Kotputli
Jaipur
303108

Telephone

+919929581670

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BR news kotputli Behror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BR news kotputli Behror:

Videos

Share