DrSunil Doie

DrSunil Doie सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं
(1)

18/04/2024

मोदी को एक माता जी ने जमकर लताड़ा
#राजस्थान_बदल_रहा_है_आप_भी_बदलो
Sachin Pilot Anil Chopra Manish Yadav Indraj Singh Gurjar Priyanka Gandhi Vadra

14/04/2024

पायलट साहब के बुजुर्ग फैन ने Anil Chopra जी को जिताने की कसम खा ली है
Sachin Pilot

11/04/2024

ना जुमले , ना 15 लाख का वादा लेकर आया हूं, मैं तो किसान के चेहरे पर खुशी का सपना लेकर आया हूं ! आपका अपना अनिल चौपडा
Sachin Pilot Anil Chopra

09/04/2024

2 करोड़ नौकरियों का उद्धघाटन करते मोदी जी

हमारी पसंद शांत रहना है,पर इसे हमारी कमजोरी मत समझना…!
03/03/2024

हमारी पसंद शांत रहना है,
पर इसे हमारी कमजोरी मत समझना…!

03/12/2023

मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा ने कांग्रेस की हार का कारण बताया गहलोत की जिद्द

03/12/2023

राजेन्द्र राठौड़ ने अपना वादा पूरा किया इस बार वो विधानसभा नहीं जाएंगे 😂😂

03/12/2023

अशोक गहलोत के OSD lokesh sharam ने खोला सीएम गहलोत का राज़ ट्वीट के माध्यम से

लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप है और जनादेश शिरोधार्य है, विनम्रता से स्वीकार है।

मैं नतीजों से आहत जरूर हूँ, लेकिन अचंभित नहीं हूँ..
कांग्रेस पार्टी में निःसंदेह रिवाज़ बदल सकती थी लेकिन अशोक गहलोत जी कभी कोई बदलाव नहीं चाहते थे। यह कांग्रेस की नहीं बल्कि अशोक गहलोत जी की शिकस्त है।
गहलोत के चेहरे पर, उनको फ्री हैंड देकर, उनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और उनके मुताबिक प्रत्येक सीट पर वे स्वयं चुनाव लड़ रहे थे।
न उनका अनुभव चला, न जादू और हर बार की तरह कांग्रेस को उनकी योजनाओं के सहारे जीत नहीं मिली और न ही अथाह पिंक प्रचार काम आया।
तीसरी बार लगातार सीएम रहते हुए गहलोत ने पार्टी को फिर हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया। आज तक पार्टी से सिर्फ़ लिया ही लिया है लेकिन कभी अपने रहते पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं करवा पाए गहलोत..

आलाकमान के साथ फ़रेब, ऊपर सही फीडबैक न पहुँचने देना, किसी को विकल्प तक न बनने देना, अपरिपक्व और अपने फायदे के लिए जुड़े लोगों से घिरे रहकर आत्ममुग्धता में लगातार गलत निर्णय और आपाधापी में फैसले लिए जाते रहना, तमाम फीडबैक और सर्वे को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी और अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को उनकी स्पष्ट हार को देखते हुए भी टिकट दिलवाने की जिद...

आज के ये नतीजे तय थे। मैं स्वयं मुख्यमंत्री को यह पहले बता चुका था, कई बार आगाह कर चुका था लेकिन उन्हें कोई ऐसी सलाह या व्यक्ति अपने साथ नहीं चाहिए था जो सच बताए।

मैं छः महीने लगातार घूम-घूम कर राजस्थान के कस्बों-गांव-ढाणी में गया, लोगों से मिला, हजारों युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किये, लगभग 127 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए ग्राउंड रिपोर्ट सीएम को लाकर दी, ज़मीनी हक़ीकत को बिना लाग-लपेट सामने रखा ताकि समय पर सुधारात्मक कदम उठाते हुए फैसले किये जा सकें जिससे पार्टी की वापसी सुनिश्चित हो... मैंने खुद ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, पहले बीकानेर से फिर सीएम के कहने पर भीलवाड़ा से, जिस सीट को हम 20 साल से हार रहे थे, लेकिन ये नया प्रयोग नहीं कर पाए, और बीडी कल्ला जी के लिए मैंने 6 महीने पहले बता दिया था कि वे 20 हजार से ज्यादा मत से चुनाव हारेंगे और वही हुआ। अशोक गहलोत जी के पार्ट पर इस तरह फैसले लिए गए कि विकल्प तैयार ही नहीं हो पाए...

25 सितंबर की घटना भी पूरी तरह से प्रायोजित थी जब आलाकमान के खिलाफ़ विद्रोह कर अवमानना की गई और उसी दिन से शुरू हो गया था खेल....

03/12/2023

टोंक से सचिन पायलट 31000 वोटो से चुनाव जीते

03/12/2023

ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ेगी लेकिन जादूगर जी ये जनता ने आपकी कुर्सी छीन ली है

03/12/2023

पायलट समर्थक ब्रिजेंद ओला झुंझुनूं से चुनाव जीते

03/12/2023

सिविल लाइंस से गहलोत समर्थक बड़बोले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास चुनाव हारे

03/12/2023

गहलोत समर्थक पूर्व मंत्री रघु शर्मा केकड़ी से चुनाव हार गए

03/12/2023

बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर से चुनाव हारे

03/12/2023

विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी नाथद्वारा से चुनाव हारे

03/12/2023

67000 वोटो से शाहपुरा से पायलट समर्थक मनीष यादव चुनाव जीते

03/12/2023

अशोक गहलोत समर्थक मंत्री रमेश मीणा 43000 वोटो से चुनाव हारे

03/12/2023

टोंक से सचिन पायलट की भारी जीत

03/12/2023

बानसूर से शकुंतला रावत को उपमुख्यमंत्री बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं no per
धन्यवाद मेरे सभी बानसूर के युवा साथियों को जिन्होंने उनको मुंह तोड़ जवाब दिया

03/12/2023

बानसूर से गहलोत समर्थक मंत्री शकुंतला रावत बुरी तरह से चुनाव हारी
तीसरे नंबर पर रही है मंत्री महोदया

03/12/2023

बहरोड़ से जसवंत यादव 16000 से ज्यादा वोटो से चुनाव जीत गए

03/12/2023

गहलोत के करीबी खाजूवाला से मंत्री गोविंद राम मेघवाल 2,0000 वोटो से चुनाव हारे
जादूगर का जादू राजस्थान से कांग्रेस को साफ करके मानेंगे

03/12/2023

मुंडावर से पायलट समर्थक ललित यादव चुनाव जीते

03/12/2023

शाहपुरा से पायलट समर्थक Manish Yadav चुनाव जीते

03/12/2023

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी दूदू से बाबूलाल नागर की सबसे बुरी हार

03/12/2023

सिविल लाइंस से मंत्री प्रताप सिंह पीछे ,खाजूवाला से मंत्री गोविंद राम मेघवाल पीछे और झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी आगे

Address

Jaipur

Telephone

+918094931840

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DrSunil Doie posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DrSunil Doie:

Videos

Share