Rajneeti Chaupal

Rajneeti Chaupal राजनेताओं, राजनीति, चुनाव व विधानसभा क्षेत्र के बारे में चर्चा और विश्लेषण के लिए.

08/01/2025

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिल्ली के चुनाव में रणनीतिकार और नायब सैनी स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे। हरिय.....

07/01/2025

हरियाणा के सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट पर हुए अक्टूबर 2024 के चुनाव में 9 ईवीएम बूथों की दोबारा गिनती की जाएगी।...

हरियाणा लोकसभा में इस बार किस पार्टी को कितनी सीट मिलने वाली है और किस किस पार्टी की जमानत ज़ब्त होने वाली है
10/05/2024

हरियाणा लोकसभा में इस बार किस पार्टी को कितनी सीट मिलने वाली है और किस किस पार्टी की जमानत ज़ब्त होने वाली है

13/10/2023

मध्य प्रदेश में रणदीप सुरजेवाला के साथ प्रैस वार्ता के दौरान कमल नाथ टिकटों पर कही बात क्यों मुस्कराए?

13/10/2023

दिया कुमारी प्रैस में नरपत सिंह राजवी के बारे में क्या कहा?

10/10/2023
09/10/2023

*ब्रेकिंग*
*राजस्थान में विधानसभा के चुनाव 23 नवम्बर को होंगे*
*मतगणना 3 दिसम्बर को होगी*

कर्नाटक : राहुल ने सिद्दारमैया के नाम पर उंगली रखी और फैसला हो गया, मूक रहे मल्लिकार्जुन, प्रियंका और सोनिया गांधीकर्नाट...
19/05/2023

कर्नाटक : राहुल ने सिद्दारमैया के नाम पर उंगली रखी और फैसला हो गया, मूक रहे मल्लिकार्जुन, प्रियंका और सोनिया गांधी

कर्नाटक में मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार अगले सचिन पायलट होंगे. सिद्दारमैया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कम चतुर नहीं है. जैसे गहलोत ने सचिन पायलट से मुख्यमंत्री का पद छीना था, वैसे ही सिद्दारमैया ने शिवकुमार के साथ किया. 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान सचिन भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का लॉलीपॉप थमाया गया था और बाद में उनसे वह पद भी छीन लिया गया.अब शिवकुमार को भी कर्नाटक का उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.

नई दिल्ली 18 मई । कांग्रेस पार्टी में मैराथन मंथन के बाद आखिरकार कर्नाटक सीएम को लेकर फैसला कर लिया है. राज्य में मुख्यमंत्री का पद सिद्धारमैया के पास गया है जबकि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी शुरू से ही सिद्दारमैया को CM बनाने के पक्ष में थे. उन्होंने सिद्दारमैया के नाम पर उंगली रखी और फैसला हो गया. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जो खुद कर्नाटक के बाशिंदे हैं मौन बने रहे.सोनिया गांधी बेटे के समर्थन में थीं, प्रियंका भी भाई से असहमत नहीं दिखीं, हां पर सब ने डीके शिवकुमार के प्रति सांत्वना अवश्य व्यक्त की.

शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद और महत्वपूर्ण विभाग देने की बात कह कर मना लिया गया. उनके पास भी मानने के अलावा फिलहाल कोई अन्य विकल्प नहीं था. अतः अनमने मन से वे मान गए .

कर्नाटक में मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार अगले सचिन पायलट होंगे. सिद्दारमैया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कम चतुर नहीं है.

2018 में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के समय सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था.पर सियासत के जादूगर अशोक गहलोत ने गांधी परिवार की नजदीकी के दम पर सचिन पायलट को धकिया कर मुख्यमंत्री पद हथिया लिया .

जैसे गहलोत ने सचिन पायलट से मुख्यमंत्री का पद छीना था, वैसे ही सिद्दारमैया ने शिवकुमार के साथ किया.

2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान सचिन भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का लॉलीपॉप थमाया गया था और बाद में उनसे वह पद भी छीन लिया गया.अब शिवकुमार को भी कर्नाटक का उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.

हालांकि, डीके शिवकुमार को मनाने में कांग्रेस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद लेने का तैयार नहीं थे लेकिन भारी मन के साथ उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. डीके को मनाने में सोनिया गांधी का सबसे बड़ा योगदान रहा.

शिवकुमार को दिया गया ये ऑफर

सूत्रों के अनुसार, सीएम की कुर्सी के लिए अड़े डीके को महत्वपूर्ण मंत्रालय के साथ डिप्टी सीएम का ऑफर दिया गया ताकि सरकार पर उनकी भी छाप रहे. बात नहीं बनी तो आधे कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री बनाने का भरोसा भी दिया गया.

इसके बाद भी डीके तैयार नहीं हो रहे थे लेकिन सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद उन्हें राजी होना पड़ा. करीबी सूत्रों का कहना है कि डीके ने कहा कि उन्होंने गांधी परिवार और पार्टी के लिए त्याग किया है.

नहीं मान रहे थे डीके

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के लिए और डीके शिवकुमार का नाम डिप्टी सीएम के तय किया था. कांग्रेस में इस डील पर सहमति बन चुकी थी लेकिन डीके शिवकुमार के अड़ जाने के बाद मामला लटकता चला गया.

सोनिया ने संभाला मोर्चा

कांग्रेस ने बार-बार डीके शिवकुमार को इस डील के लिए मनाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह तैयार नहीं हो रहे थे. उधर फैसले में हो रही देरी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधना शुरू कर दिया और इसे कमजोर बता डाला.

आखिरकार सोनिया गांधी को बीच में उतरना पड़ा और उन्होंने बुधवार (17 मई) की शाम में डीके शिवकुमार से बात की. सोनिया गांधी से बात करने के बाद डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री का पद लेने को तैयार हो गए.

बीजेपी का फोकस जनाधार वाले नेताओं पर13 से 15 मई तक सिरसा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के जनसंवाद कार्यक्रम में स्वय...
15/05/2023

बीजेपी का फोकस जनाधार वाले नेताओं पर

13 से 15 मई तक सिरसा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के जनसंवाद कार्यक्रम में स्वयंभू नेताओं को दूर रखा गया है इसका सीधा सा अर्थ यह निकाला जा सकता है कि सिरसा में बीजेपी अब जनाधार वाले नेताओं पर फोकस करेगी क्योंकि अभी जो कम जनाधार वाले नेता जो अपने आप को बड़ा वरिष्ठ नेता मानते थे उन सभी को इन कार्यक्रमों से दूर रखा गया है इसलिए अभी बीजेपी का फोकस उन जनाधार वाले नेताओं और 2014 में पार्टी के साथ जुड़े कार्यकर्ताओं पर हो सकता है जो इन स्वयंभू नेताओं के कारण पार्टी से दूर होते जा रहे हैं इन लोगों को पार्टी की मुख्य विचारधारा वापिस लाकर पार्टी को और मजबूत किया जा सके इसी कड़ी को मध्य नजर रखते हुए लगता है कि इनमें उन लोगों को महत्व नहीं दिया गया जो कम जनाधार या सिर्फ अपने ही मकसद के लिए पार्टी में कार्य कर रहे थे या दूसरे लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना ही नहीं चाहते उन लोगों को इन कार्यक्रमों से दूर रखा गया है

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सिरसा जिला के खैरेकां गांव से जन संवाद कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ। इसके लिए जिला प्रशासन ने जहां पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के बिना जनाधार वाले नेताओं के साथ स्थानीय नेताओं की दूरी पार्टी की नई रणनीति की और इशारा कर रही है। शुक्रवार को सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। सर्वप्रथम उन्होंने ओटू में पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। ओटू के बाद सुनीता दुग्गल संतनगर व बणी में होने वाले जनसंवाद स्थल पर पहुंचकर अवलोकन किया। इस दौरान उनके कार्यक्रम में उन बीजेपी नेताओं को दूर रखा गया।

कालांवाली हलका से भाजपा प्रत्याशी रहे बलकौर सिंह एकमात्र मौजूद रहे। स्वयंभू नेताओं को नजर अंदाज करने से युवा और नए कार्यकतओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है इसके अलावा मीडिया में भी यह मुद्दा पिछले 2 दिन से गरमाया हुआ है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं के पहुंचने की अभी तक कोई सूचना नहीं है

मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर शहर में कहीं भी होल्डिंग व वैनर इत्यादि तक नहीं लगा पाये हैं जबकि इससे पहले पार्टी के किसी भी नेता के आगमन को लेकर शहर में होल्डिंग की भरमार होती रही है परन्तु स्वयंभू नेताओं की भीड़ के आलावा कुछ नहीं होता था इस पर लोगों की भीड़ के साथ - साथ इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न होने की उम्मीद है स्वयंभू नेताओं को हो सकता है कि अब उनको अपने जनाधार का भी पता चल जायेगा। पार्टी के स्वयंभू नेताओं को मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों से दूर रखने के कदम की जिले में लोगों में काफी चर्चा भी हो रही है पुराने कार्यकर्ताओं के साथ साथ नए लोगों का पार्टी आना शुरू हो जायेगा और पार्टी को पूणर्तया फायदा मिलेगा।

ये राजनीति भी अजीब है कभी पायलट के नज़दीक रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अब गहलोत के हो चुके हैं।  रामेश्वर डूडी...
26/04/2023

ये राजनीति भी अजीब है

कभी पायलट के नज़दीक रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अब गहलोत के हो चुके हैं। रामेश्वर डूडी आज बीकानेर के नोखा में किसान सम्ममेलन करने जा रहा हैं। मौका डूडी के किसान सम्मेलन का है लेकिन कहा जा रहा है ये डूडी का शक्ति प्रदर्शन है। क्योंकि इस किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सभी मंत्रियों, कांग्रेस विधायकों को बुलाया है। लेकिन हैरत की बात ये है कभी विपक्ष में रहते हुए साथ संघर्ष करने वाले सचिन पायलट को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है।

रामेश्वर डूडी का किसान सम्मेलन और इसमें गहलोत खेमे के नेताओं का जमघट नए सियासी समीकरणों को पेश करने वाला है। जिसके बाद चर्चाएं है की क्या ये डूडी का शक्ति प्रदर्शन है या फिर गहलोत का । सियासी जानकारों का ये भी कहना है की ये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक रणनीति का हिस्सा है। और इसके तहत इसे पायलट को सियासी जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। रामेश्वर डूडी विपक्ष में रहते हुए पायलट के नजदीकी थे। अब उन्हीं डूडी से पायलट को सियासी जवाब देने की रणनीति अपनाई गई है। साथ में डूडी इस किसान सम्मेलन के माध्यम से विधानसभा पहुँचने के भी सपने को सच करने की भी कोशिश कर रहे है जो कि तिकोणीय मुकाबले के बिना संभव नहीं है इस पर विश्तृत चर्चा कभी बाद में करेंगे।

सचिन पायलट और रामेश्वर डूडी विपक्ष में रहते हुए खूब नजदीक रहे, लेकिन नवंबर 2018 में टिकटों के वितरण को लेकर दोनों के रिश्ते बिगड़ने शुरू हुए थे। अब आपको ये भी बता दे की रामेश्वर डूडी कैसे पायलट से दूर और गहलोत के नज़दीक होते चले गए। दरअसल रामेश्वर डूडी बीकानेर की नोखा सीट से 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके बाद अक्टूबर 2019 में राजस्थान ​​क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़ने को लेकर डूडी सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ हो गए। जिसके बाद डूडी ने गहलोत को धृतराष्ट्र तक कहा था। और गहलोत और डूडी के बीच लंबे समय तक दूरियां रही। साल 2021 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूडी को राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद डूडी गहलोत के करीबी बन गए।

20/04/2023

गहलोत के सामने लगे मोदी के नारे ….

बुधवार को हुए आईपीएल के मैच का, जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे थे, लेकिन सीएम साहब को इस बात का ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि पब्लिक उनका स्वागत इस तरह से करने वाली है। स्टेडियम में जैसे ही गहलोत जी ने एंट्री मारी, उन्हें देख पब्लिक नारे लगाने लगी, गहलोत जी भी हैरान थे कि जिस कार्यक्रम से मोदी का कोई लेना-देना ही नहीं, कोई सरोकार ही नहीं वहां भी मोदी के नाम के जयकारे क्यों लगने लगे। ये सब देख सीएम साहब सकपकाए तो जरूर, लेकिन हालत को संभालते हुए खुद भी मोदी के अंदाज में आकर हाथ हिलाने लगे, लोगों का अभिवादन करने लगे, मानो लोगों से ये कह रहे हों कि लो आपने मोदी का नाम लिया, मोदी नहीं हैं तो क्या हुआ मैं तो हूं, गहलोत जी इस वाकए को मजाक के तौर पर लेते दिखे, और जैसा लोगों ने एक्शन किया उसी के हिसाब से वो भी अपना रिक्शन देते दिखे। एकबारगी तो सब हैरान ही रह गए कि कहीं प्रधानमंत्री मोदी भी तो खुद मैच देखने स्टेडियम नहीं आ गए लेकिन बाद में पता चला कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पीएम मोदी के परम मित्र कह जाने वाले अशोक गहलोत पधारे हैं, और जनता उन्हीं की शान में मोदी का नाम ले रही है। स्टेडियम में जब ये वाक्या हुआ था तब मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा, खेल मंत्री अशोक चांदना, आरसीए अध्यक्ष और सीएम के बेटे वैभव गहलोत भी मौजूद थे, जो मोदी-मोदी के नारों से थोड़ा असहज से दिखे, लेकिन गहलोत जी इसे नजरअंदाज करते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते गए।

19/04/2023

सचिन पायलट ने राजस्थान में अनशन क्या किया फिर से बगावत के बिगुल की आहट सुनाई देनी शुरु हो गई। सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार में 45 हज़ार करोड़ के खान घोटाले की जांच और कार्रवाई को मुद्दा उठाया। और कह डाला की अभी तक मुख्यमंत्री जी से कई बार निवेदन करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की ।लेकिन अब अशोक गहलोत ने भी अपने ही अंदाज़ में पायलट को जवाब देकर आईना दिखा डाला और कहा की खान घोटाले में 91 कार्रवाई हो चुकी है।राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिहं रंधावा के जरिए आलाकमान को भी अपना जवाब भी दे डाला है। एक अखबार में दिए गए इंटरव्यू के मुताबिक अशोक गहलोत यह तक भी कह डालते हैं की पायलट अशन पर क्यों बैठे है पता नहीं. या तो सचिन पायलट को इस बारे में जानकारी नहीं या फिर वे जनता को गुमराह कर रहे हैं।साथ ही ये भी कहते हैं की जब कांग्रेस के नेता रामसिंह कस्वा वसुंधरा सरकार के कई फैसलों के खिलाफ कोर्ट गए तो पायलट ने उनका साथ नहीं दिया। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के फीडबैक कार्यक्रम का दूसरा दिन है। जिसके तहत कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, उदयपुर, कोटा और भरतपुर के विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं और साथ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे।तो वहीं जानकारी के मुताबिक जब सचिन पायलट झुंझनू पहुंचे तो उन्होंने सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा और कहा की जनता से किए वादे पूरे नहीं हुए ऐसे में चुनाव में किस मुंह से वोट मांगेगे। इसके अलावा सचिन पायलट ने अपने अंदाज़ में कहा की मैं विरोध करता हूं तो ऐसा करता हूं की धुंआ ही निकाल देता हूं। तो वहीं इस बीच जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ी बात कह डालते हैं और कहते हैं की कौन मुख्यमंत्री रहेगा नहीं रहेगा यह सवाल ज़रुरी नहीं है। हमारा विज़न 2023 है।

Address

Jaipur
320201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajneeti Chaupal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share