Rajvyavastha.com

Rajvyavastha.com Blog, Trending, Viral News

13/02/2024


07/02/2024

केंद्रीय एजेंसी ई डी की एकतरफा विपक्षी दलों पर होती कार्यवाही के बीच आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ई डी पर आरोप लगाया है की ई डी न सिर्फ झूठे मुकदमे बना रही है बल्कि झूठे तथ्य भी कोर्ट में पेश कर रही है
follow Rajvyavastha.com for more updates








05/02/2024

प्रधानमंत्री मोदी आज संसद में चिरपरिचित अंदाज में लयबद्ध भाषण दिए जा रहे थे और परिवारवाद पर विपक्ष की पार्टियों पर निशाना साध रहे थे तभी विपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह और पासवान परिवार की एनडीए की सहयोगी दल एलजेपी और बादल परिवार की अकाली दल का नाम दिया लिया तो प्रधानमंत्री मोदी सकपका है
follow Rajvyavastha.com for more updates




05/02/2024

मैक्रॉन के माइग्रेशन कानून के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में पेरिस में सामूहिक रैली आयोजित की गई

फिलिस्तीन के समर्थन में और फ्रांस के माइग्रेशन कानून के खिलाफ मार्च करते हुए हजारों लोग फ्रांस की राजधानी में एकत्र हुए हैं, जिसे दिसंबर में संसद द्वारा अपनाया गया था और राष्ट्रपति मैक्रॉन की सरकार द्वारा समर्थित किया गया था।

10/12/2023

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप
Credit Twitter
Follow Rajvyavastha.com for more updates




28/04/2023

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण जो की भाजपा सांसद है उनके खिलाफ प्रदर्शन है।

पूर्व एथलीट और ओलंपियन पी टी उषा द्वारा दिए बयान का ओलंपियन साक्षी मालिक और विनेश फोगाट ने विरोध किया


27/04/2023

दूतावास के एक सूत्र ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की एक इकाई के चिह्नों के साथ एक हेलीकॉप्टर ने पेरिस में रूसी दूतावास के ऊपर से उड़ान भरी,

जो अपने बोर्ड से राजनयिक मिशन के क्षेत्र की तस्वीर ले रहा था।

फ्रांसीसी अधिकारियों ने बिना किसी टिप्पणी के घटना को छोड़ दिया

14/04/2023

भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के कपड़ो पर टिप्पणी करते हुए महिलाओं को श्रूपनाखा कहा

इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा भड़क उठी
Follow Rajvyavastha.com for more updates



11/04/2023

जयपुर में वसुंधरा राजे के शासनकाल में हुए करप्शन का मुद्दा बना कर सचिन पायलट ने आज गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन किया

अनशन के साथ साथ शक्ति परीक्षण भी हो गया जिसमे राजस्थान के प्रदेश के सैंकड़ों कार्यकर्ता और नेता आए
Follow Rajvyavastha.com for more updates



10/04/2023

राजस्थान में सचिन पायलट की मांगों को मिला कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का समर्थन
follow Rajvyavastha.com for more updates





09/04/2023

चुनावी साल में अनदेखी से परेशान होकर आखिरकार सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी

सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन करने का फैसला किया है,आज वीडियो दिखा कर मुख्यमंत्री गहलोत की वसुंधरा राजे सरकार पर चुनाव से पहले के करप्शन के बयान दिखाए और पायलट ने गहलोत सरकार से सवाल किया की सवा 4 साल में गहलोत सरकार ने वसुंधरा की जांच क्यों नही की
Follow Rajvyavastha.com for more updates




09/04/2023

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल इलाके में माल लदे एक ट्रक ने काले रंग की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी, जिसमें केंद्रीय मंत्री यात्रा कर रहे थे।

रिपोर्टों में कहा गया है कि मंत्री के सुरक्षा गार्ड रिजिजू के वाहन के पास पहुंचे और कार का पिछला दरवाजा खोल दिया और मंत्री सुरक्षित बाहर आ गए।

पुलिस ने कहा, "इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।" इससे पहले शनिवार को मंत्री ने ट्वीट किया था, "कानूनी सेवा शिविर में भाग लेने के लिए जम्मू से जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जा रहे हैं।

केंद्र सरकार की योजनाओं के कई लाभार्थी न्यायाधीशों और नालसा टीम के साथ समारोह में भाग ले रहे हैं। अब कोई भी पूरी यात्रा के दौरान सुंदर सड़क का आनंद ले सकता है।"
Follow Rajvyavastha.com for more updates


08/04/2023

पायलट ने फिर दिखाई ताकत

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर और हर संभांग में दौरे किए पर कार्यकर्ता की बेरुखी साथ दिखी

सचिन पायलट ने आज देर रात यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के साथ आज मशाल जुलूस निकाला और कार्यकर्ता और जनता सचिन पायलट के नेतृत्व में राहुल गांधी के समर्थन में जोर शोर से निकले
Follow Rajvyavastha.com for more updates







08/04/2023

बिहार के बेगुसराय के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस स्थित पटेल चौक तालाब के पास एनएच-28 से गुजर रही स्कार्पियों में अचानक आग लगने से काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मची रही.

मामले की जानकारी मिलते ही बरौनी पुलिस और बरौनी अग्निशमन विभाग की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर काफी प्रयास के उपरांत आग पर काबू पाया.

गाड़ी तब तक काफी जल चुकी थी. इस दौरान करीब एक घंटा तक सड़क पर आवागमन ठप रहा.

वहीं घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल चौक के समीप स्कार्पियों बीआर09/आर- 4729 से अचानक तेजी से धुआं उठने लगा.

गाड़ी चालक जबतक कुछ समझता गाड़ी में आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग के तेज शोलों में घिर गयी.
Follow Rajvyavastha.com for more updates


08/04/2023

राजस्थान के जयपुर के खोले के हनुमान जी में बघेरे देखे गए

गौरतलब है की खोले के हनुमान जी के क्षेत्र में वन विभाग की चौकी भी है और ये क्षेत्र बघेरे का विचरण क्षेत्र है
Follow Rajvyavastha.com for more updates




07/04/2023

रेलवे स्टेशन गुलाबगंज पर बुधवार को पटरी पार करते समय एक बुजुर्ग की जान पर बन आई। एक मालगाड़ी ट्रेन बुजुर्ग के ऊपर से निकल गई

लेकिन आश्‍चर्यजनक रूप से इस दिल दहला देने वाली घटना में बुजुर्ग के शरीर पर खरोंच तक नहीं आई और वह सुरक्षित पटरी से बाहर आ गया। बुजुर्ग की सूझबूझ से उसकी जान बच गई, अन्यथा दुखद हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह स्टेशन पर एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान ग्राम चाठोली निवासी 70 वर्षीय नारायण सिंह स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज से न जाते हुए मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार करने लगे।
Follow Rajvyavastha.com for more updates

Address

Jaipur
302021

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajvyavastha.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajvyavastha.com:

Videos

Share