Voice Of Jaynagar,Madhubani

Voice Of Jaynagar,Madhubani न्यूज & सोशल मिडिया

22/12/2024
13/12/2024

#बिहार के नए पुलिस महानिदेशक IPS विनय
कुमार को बनाए गए हैं l

#ज्ञातव्य है कि मोतिहारी के एसपी विनय कुमार जी रह चुके हैं l
1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार है l इससे पहले वह लंबे समय तक एडीजी #सीआईडी के पद पर पद स्थापित थे l विनय कुमार जी ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है l बिहार में विनय कुमार ने एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई l बेहद सरल और शालीन स्वभाव के विनय कुमार को उन्हें शोध क्षमता के लिए भी जाना जाता है।
नए पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में बिहार अपराध मुक्त की ओर अग्रसर होगा अपराधी बिहार कर कर भागेंगे।

11/12/2024

#जीवनदीप अस्पताल, बेला जयनगर में कुशल बढ़ई की आवश्यकता है। इच्छुक कारीगर मो. 9507726783 पर सम्पर्क करे...

08/12/2024
 #जीवनदीप अस्पताल में दूसरे दिन 120 मोतियाबिंद रोगियो का हुआ निशूल्क ऑपरेशन #हर साल की भांति इस साल भी किशोर कला मंदिर क...
08/12/2024

#जीवनदीप अस्पताल में दूसरे दिन 120 मोतियाबिंद रोगियो का हुआ निशूल्क ऑपरेशन
#हर साल की भांति इस साल भी किशोर कला मंदिर के द्वारा जीवनदीप हॉस्पिटल में दो दिवसीय दृष्टि पर्व का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को किया गया। इस शिविर में पहले दिन शनिवार को डा. कुमार कृष्णन के नेतृत्व में 130 और दूसरे दिन रविवार को 120 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के परियोजना निदेशक विमल मस्कारा, अध्यक्ष अरुण जैन, सचिव सुमन शर्मा ने बताया कि लगभग 300 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसमें से चयनित 250 लोगों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।

Address

Jainagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Jaynagar,Madhubani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share