Alliance Newz

Alliance Newz Digital India's Digital News Network
(1)

- प्रथम चरण के मतदान के लिए आज थमा प्रचार का शोरदूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना- 223 उम्मीदवारों की किस्मत क...
05/11/2023

- प्रथम चरण के मतदान के लिए आज थमा प्रचार का शोर

दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना

- 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 40 लाख 78 हजार मतदाता

रायपुर. 5 नवम्बर 2023 । छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का शोर थम गया। प्रथम चरण में 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए आज दूरस्थ मतदान केंद्रों के मतदान दलों को रवाना किया गया। इनमें कई मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से रवाना किया गया है।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं।

प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।

"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने रन और शतक बनाऊंगा।" -Virat Kohli          dia
01/11/2023

"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने रन और शतक बनाऊंगा।" -Virat Kohli

dia

27/10/2023


- द्वितीय चरण के लिए आज चौथे दिन 203 नामांकन पत्र हुए दाखिल- 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 246 अभ्यर्थियों ने भरे 3...
27/10/2023

- द्वितीय चरण के लिए आज चौथे दिन 203 नामांकन पत्र हुए दाखिल

- 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 246 अभ्यर्थियों ने भरे 367 नामांकन पत्र

- दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन दाखिल

रायपुर, 26 अक्टूबर 2023। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज चौथे दिन कुल 203 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सबसे अधिक कोरबा विधानसभा क्षेत्र में 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन-2023 के द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 246 अभ्यर्थियों ने 367 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

आज चौथे दिन महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में 8 नामांकन पत्र, गुण्डरदेही में 7, कोटा, लोरमी, मुंगेली, बिल्हा, बिलासपुर, राजिम में 6-6, मस्तुरी, आरंग, दुर्ग शहर में 5-5, भटगांव, कटघोरा, जैजेपुर, बसना, धरसींवा, रायपुर नगर उत्तर, पाटन, भिलाईनगर, अहिवारा, बेमेतरा, नवागढ़ से 4-4, खरसिया, बेलतरा, अकलतरा, पामगढ़, खल्लारी, कसडोल, बलौदाबाजार, रायपुर ग्रामीण, अभनपुर, कुरूद, धमतरी, दुर्ग ग्रामीण में 3-3, बैकुण्ठपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, लैलूंगा, मरवाही, जांजगीर-चांपा, सरायपाली, भाटापारा, रायपुर नगर दक्षिण, सिहावा, संजारी बालोद, वैशालीनगर में 2-2, मनेन्द्रगढ़, कुनकुरी, पत्थलगांव, सारंगढ़, धरमजयगढ़, रामपुर, पाली तानाखार, तखतपुर, सक्ती, बिलाईगढ़, रायपुर नगर पश्चिम, साजा विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। प्रदेश में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर 2023 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर हैं।

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। प्रथम तथा द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।


DPR Chhattisgarh

25/10/2023
ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट कमिशनिंग कार्य के लिए दिया गया प्रशिक्षणजगदलपुर 25 अक्टूबर 2023। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के तह...
25/10/2023

ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट कमिशनिंग कार्य के लिए दिया गया प्रशिक्षण

जगदलपुर 25 अक्टूबर 2023। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत नियुक्त किये गये सभी सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर एवं ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट कमिशनिंग कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण जिला कार्यालय के प्रेरणा हॉल में दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान प्रकिया के लिए कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीन की तैयार करने की जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, रिटर्निंग अधिकारी नंद कुमार चौबे, भरत कौशिक, डिप्टी कलेक्टर ए आर राणा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों उपस्थित रहे।

पुलिस के लिए 5जी प्रौद्योगिकी के उपयोग पर राष्ट्रीय हैकथॉन - विमर्श 2023 के Curtain Raiser का आज नई दिल्ली में आयोजननई द...
25/10/2023

पुलिस के लिए 5जी प्रौद्योगिकी के उपयोग पर राष्ट्रीय हैकथॉन - विमर्श 2023 के Curtain Raiser का आज नई दिल्ली में आयोजन

नई दिल्ली। पुलिस के लिए 5जी प्रौद्योगिकी के उपयोग पर राष्ट्रीय हैकथॉन - विमर्श 2023 के Curtain Raiser का आज नई दिल्ली में आयोजन किया गया। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) के महानिदेशक श्री बालाजी श्रीवास्तव द्वारा हैकथॉन विमर्श- 2023 के teaser और वेबसाइट https://vimarsh.tcoe.in का भी शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (TCOE), श्री अजय कुमार साहू, अपर सचिव, गृह मंत्रालय (MHA), श्री चंद्राकर भारती, अपर महानिदेशक, BPR&D श्रीमती अनुपमा निलेकर चंद्रा, निदेशक (आधुनिकीकरण) BPR&D, श्रीमती रेखा लोहानी और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4सी) के सीईओ श्री राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण गृह मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। भारत सरकार, देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ाने और साइबर-सुरक्षित देश बनाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है क्योंकि साइबर सुरक्षा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा संबंधी मामलों का अनिवार्य पहलू बन चुकी है।

BPR&D को गृह मंत्रालय में 5जी अनुप्रयोगों के उपयोग के मामलों के लिए गृह मंत्रालय के उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया गया है। इसके बाद, BPR&D कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों के समाधान के लिए उपकरण विकसित करने के उद्देश्य से 5जी पर एक हैकथॉन का आयोजन कर रहा है। इस हैकथॉन में, 9 Problem Statements तैयार किए गए हैं और अपनी सहायक टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (टीसीओई) के साथ दूरसंचार विभाग (डीओटी), BPR&D के साथ मिलकर छात्रों, स्टार्टअप और एमएसएमई के साथ हैकथॉन आयोजित करेगा। मल्टीमीडिया सामग्री के माध्यम से Problem Statements पूरे विवरण के साथ एक डेडीकेटेड वेबसाइट https://vimarsh.tcoe.in पर जारी किए जाएंगे।

हैकथॉन में ideas screening के तीन चरण होंगे- पहला और दूसरा चरण वर्चुअल मोड जबकि तीसरा चरण वास्‍तविक मोड में नोडल केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा जहां 5जी टेस्टबेड/निजी नेटवर्क/लैब्‍स उपलब्ध होंगे। तीनों चरणों की ज्यूरी में BPR&D, I4C, DOT और इस क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे। तीसरा चरण पूरा होने के बाद, फरवरी 2024 में हैकथॉन के समापन सत्र के दौरान प्रत्येक Problem Statement के लिए 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।

विजेता विचारों/अवधारणाओं के प्रमाण (पीओसी) को उत्पाद में ढालने के लिए 2.5 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिससे LEAs के उपयोग के लिए व्यावहारिक उपकरण/समाधान प्राप्त करने के लिए आगे इन्क्यूबेशन/प्रोत्साहन और वित्त पोषण किया जा सके।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी पर भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन को मंजूरी द...
25/10/2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी पर भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दी

25 अक्टूबर 2023 / दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के बीच जुलाई, 2023 में जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी के लिए हस्ताक्षरित सहयोग ज्ञापन (एमओसी) से अवगत कराया गया।

एमओसी का उद्देश्य उद्योगों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की उन्नति के लिए सेमीकंडक्टर के महत्व की पहचान करते हुए सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को संवर्धित करने की दिशा में भारत और जापान के बीच सहयोग को मजबूत बनाना है।

यह एमओसी दोनों पक्षों के हस्ताक्षर की तारीख से प्रभावी होगा और पांच साल की अवधि तक लागू रहेगा।

लचीली सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को आगे बढ़ाने और पूरक शक्तियों का लाभ उठाने के अवसरों पर जी2जी और बी2बी दोनों तरह के द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाए जाएंगे।

एमओसी बेहतर सहयोग की परिकल्पना करता है, जिससे आईटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

पृष्ठभूमि:

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करता आ रहा है। भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण इकोसिस्टम के विकास हेतु कार्यक्रम का आरंभ देश में मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम का विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य सेमीकंडक्टर फैब्स, डिस्प्ले फैब्स, कंपाउंड सेमीकंडक्टर/सिलिकॉन फोटोनिक्स/सेंसर/डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर और सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग एंड पैकेजिंग (एटीएमपी)/आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी) सुविधाओं के लिए फैब्स की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाना है। इसके अलावा, देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण इकोसिस्‍टम के विकास के लिए भारत की रणनीतियों को संचालित करने के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) के तहत इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) की स्थापना की गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को द्विपक्षीय और क्षेत्रीय ढांचे के तहत सूचना प्रौद्योगिकी के उभरते और अग्रणी क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भी अधिदेशित किया गया है। इस उद्देश्य के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने द्विपक्षीय सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन सुनिश्चित करते हुए भारत को विश्वसनीय भागीदार के रूप में उभरने में सक्षम बनाने हेतु विभिन्न देशों के समकक्ष संगठनों/एजेंसियों के साथ एमओयू/एमओसी/समझौते किए हैं। इस एमओयू के माध्यम से जापानी और भारतीय कंपनियों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाया जाना, भारत और जापान के बीच परस्पर लाभकारी सेमीकंडक्टर से संबंधित व्यावसायिक अवसरों और साझेदारी की दिशा में एक और कदम है।

दोनों देशों के बीच तालमेल और संपूरकता के मद्देनजर अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री श्री मोदी की जापान यात्रा के दौरान सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों के साथ-साथ "डिजिटल आईसीटी प्रौद्योगिकियों" पर अधिक ध्यान केंद्रित हुए एस एंड टी/आईसीटी में सहयोग के दायरे में नई पहलों को आगे बढ़ाते हुए "भारत-जापान डिजिटल साझेदारी" (आईजेडीपी) की शुरूआत की गई थी। वर्तमान में जारी आईजेडीपी और भारत-जापान औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता साझेदारी (आईजेआईसीपी) पर आधारित जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी पर यह एमओसी इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम के क्षेत्र में सहयोग को और व्यापक और गहन बनाएगा। उद्योगों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की उन्नति के लिए सेमीकंडक्टर के महत्व की पहचान करते हुए यह एमओसी सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला लचीलेपन को संवर्धित करेगा।

25/10/2023

बस्तर दशहरा
बस्तर राजपरिवार के प्रतिनिधि के रूप में कमलचंद्र भंजदेव की कुम्हड़ाकोट तक रथ यात्रा..

- बस्तर संभाग के सभी ज़िलों और ब्लॉक स्तर पर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जा रही है।- ईमानदार छवि के युवक युवती अपना बायोडाटा...
24/10/2023

- बस्तर संभाग के सभी ज़िलों और ब्लॉक स्तर पर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जा रही है।
- ईमानदार छवि के युवक युवती अपना बायोडाटा निचे दिए नंबर पर भेज सकते हैं।

+9172 4740 1000

25 मार्च 1931: द ट्रिब्यून अखबार के मुख्य पृष्ठ का शीर्षक 'भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी #इतिहास
20/10/2023

25 मार्च 1931: द ट्रिब्यून अखबार के मुख्य पृष्ठ का शीर्षक 'भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी

#इतिहास

- इसराइल ने हमला को फंड दिए हैं, ये फंड कतर द्वारा भेजे गए थे- सऊदी अरब के खुफिया प्रमुख प्रिंस तुर्की अल-फैसल का बड़ा द...
20/10/2023

- इसराइल ने हमला को फंड दिए हैं, ये फंड कतर द्वारा भेजे गए थे

- सऊदी अरब के खुफिया प्रमुख प्रिंस तुर्की अल-फैसल का बड़ा दावा

| |

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बस्तर संभाग में नाम निर्देशन पत्र दाखिला की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक नामांकन की जानकारी:...
20/10/2023

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बस्तर संभाग में नाम निर्देशन पत्र दाखिला की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक नामांकन की जानकारी:

जिला कांकेर-
1- विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़- 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

2- विधानसभा क्षेत्र कांकेर- 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

3- विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर- 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

जिला कोण्डागांव-
1- विधानसभा क्षेत्र केशकाल- 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

2- विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव-- 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

जिला बीजापुर-
विधानसभा क्षेत्र बीजापुर- 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

जिला दन्तेवाड़ा-
विधानसभा क्षेत्र दन्तेवाड़ा- 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

जिला सुकमा-
विधानसभा क्षेत्र कोंटा- 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

जिला बस्तर-
1- विधानसभा क्षेत्र बस्तर- 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
2- विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर- 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
3- विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट-- 09 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

जिला नारायणपुर-
विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर- 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अपडेट- कांग्रेस ने जारी किया 53 प्रत्याशियों की दुसरी सूची        Indian National Congress - C...
18/10/2023

- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अपडेट
- कांग्रेस ने जारी किया 53 प्रत्याशियों की दुसरी सूची



Indian National Congress - Chhattisgarh

जगदलपुर भाजपा प्रत्याशी  #किरणदेव ने दाखिल किया नामांकन पत्रमां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, अभिजीत मूह...
18/10/2023

जगदलपुर भाजपा प्रत्याशी #किरणदेव ने दाखिल किया नामांकन पत्र

मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, अभिजीत मूहूर्त में दोपहर 12:05 बजे नामांकन जमा किया

मौजूदा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा में कांग्रेस को पछाड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा करने में भी अग्रणी हो गयी है। बस्तर संभाग की बेहद महत्वपूर्ण व एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निग अधिकारी नंदकुमार चौबे को किरणदेव ने अपना नामांकन पत्र सौंपा।

भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने सुबह मांई श्री दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेका और पूजा अर्चना कर मांई जी का आशीर्वाद लेकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और अभिजीत मूहूर्त में दोपहर 12:05 बजे अपना नामांकन पत्र जमा किया। प्रस्तावक के रूप में श्रीनिवास राव मद्दी व बतौर समर्थक विद्याशरण तिवारी ने हस्ताक्षर किये। नामांकन पत्र दाखिले के उपरांत भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। कांग्रेस के पांच साल के कुशासन का जवाब देने के लिये प्रदेश की जनता तैयार है। जगदलपुर, बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत का परचम लहरा कर सरकार बना रही है।

कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी, शरद अवस्थी, अनिल शर्मा, दीपक त्रिवेदी, आर्येन्द्र आर्य, मनोहर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, रिंकू पाण्डेय, श्रीपाल जैन, रवि कश्यप, तेजपाल शर्मा, ईश्वर राव, शेखर शर्मा आदि उपस्थित थे।

- काछिनगादी परंपरा से बस्तर दशहरा पर्व की हुई शुरूआतछत्तीसगढ़ / जगदलपुर । प्रत्येक वर्ष नवरात्रि से पूर्व आश्विन मास की अ...
14/10/2023

- काछिनगादी परंपरा से बस्तर दशहरा पर्व की हुई शुरूआत

छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । प्रत्येक वर्ष नवरात्रि से पूर्व आश्विन मास की अमावस्या के दिन काछिनगादी की रस्म निभाई जाती है. काछिनगादी रस्म के निर्वहन के बाद ही दस दिवसीय दशहरा की औपचारिक शुरूआत हो जाती है. काछिनगादी का अर्थ है काछिन देवी को गद्दी देना. काछिन देवी की गद्दी कांटेदार होती है. कांटेदार झुले की गद्दी पर काछिनदेवी विराजित होती है. काछिनदेवी का रण देवी भी कहते है.

बस्तर संस्कृति और इतिहास पुस्तक में लाला जगदलपुरी जी कहते है कि जगदलपुर में पहले जगतु माहरा का कबीला रहता था जिसके कारण यह जगतुगुड़ा कहलाता था. जगतू माहरा ने हिंसक जानवरों से रक्षा के लिये बस्तर महाराज दलपतदेव से मदद मांगी. दलपतदेव को जगतुगुड़ा भा गया उसके बाद दलपत देव ने जगतुगुड़ा में बस्तर की राजधानी स्थानांतरित की. जगतु माहरा और दलपतदेव के नाम पर यह राजधानी जगदलपुर कहलाई.

दलपतदेव ने जगतु माहरा की ईष्ट देवी काछिनदेवी की पूजा अर्चना कर दशहरा प्रारंभ करने की अनुमति मांगने की परंपरा प्रारंभ की तब से अब तक प्रतिवर्ष बस्तर महाराजा के द्वारा दशहरा से पहले आश्विन अमावस्या को काछिन देवी की अनुमति से ही दशहरा प्रारंभ करने की प्रथा चली आ रही है.

जगदलपुर में पथरागुड़ा जाने वाले मार्ग में काछिनदेवी का मंदिर बना हुआ है. इस कार्यक्रम में राजा सायं को बड़े धुमधाम के साथ काछिनदेवी के मंदिर आते है. पनका जाति की कुंवारी कन्या में काछिनदेवी सवार होती है. कार्यक्रम के तहत सिरहा काछिन देवी का आव्हान करता है तब उस कुंवारी कन्या पर काछिनदेवी सवार होकर आती है. काछिन देवी चढ़ जाने के बाद सिरहा उस कन्या को कांटेदार झुले में लिटाकर झुलाता है. फिर देवी की पूजा अर्चना की जाती है. काछिनदेवी से स्वीकृति मिलने पर ही बस्तर दशहरा का धुमधाम के साथ आरंभ हो जाता है. काछिन देवी कांटो से जीतने का संदेश देती है.

_

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मशाल रैली एवं रंगोली कार्यक्रम हुई संपन्नजगदलपुर,12 अक्टूबर 2023/ जिले में विधानसभा निर्वा...
12/10/2023

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मशाल रैली एवं रंगोली कार्यक्रम हुई संपन्न

जगदलपुर,12 अक्टूबर 2023/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस विकासखण्ड जगदलपुर के ग्राम पंचायत उपनपाल, धनियालुर एवं धनपुंजी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मशाल रैली, मताधिकार का उपयोग करने की शपथ एवं रंगोली कार्यक्रम इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान युवोदय स्वयंसेवकों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा युवा मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

- 11 अक्टूबर से आरंभ होगी मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण- 11 एवं 12 अक्टूबर क...
09/10/2023

- 11 अक्टूबर से आरंभ होगी मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण

- 11 एवं 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण तथा 13 अक्टूबर को मतदान अधिकारी -2 एवं 3 का होगा प्रशिक्षण

जगदलपुर, 09 अक्टूबर 2023। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 11 अक्टूबर से मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण प्रारंभ होगी। जिसके अंतर्गत 11 एवं 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 को विद्या ज्योति स्कूल जगदलपुर में दोपहर 01 बजे से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। वहीं 13 अक्टूबर को मतदान अधिकारी-2 एवं मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दलों का प्रथम चरण प्रशिक्षण में 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01 बजे से नगर पालिक निगम जगदलपुर, नगर पंचायत बस्तर, जनपद पंचायत जगदलपुर और बस्तर के कुल 489 पीठासीन अधिकारी तथा 848 मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वहीं 12 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 01 बजे से जनपद पंचायत बकावंड, तोकापाल, दरभा, बास्तानार एवं लोहण्डीगुड़ा के कुल 432 पीठासीन अधिकारी और 562 मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 01 बजे से जनपद पंचायत तोकापाल, दरभा, बास्तानार, लोहण्डीगुड़ा, नगर पंचायत बस्तर, जनपद पंचायत बस्तर एवं बकावंड के कुल 667 मतदान अधिकारी-2 और 564 मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात 13 अक्टूबर को ही दोपहर 03 बजे से नगर पालिक निगम जगदलपुर तथा जनपद पंचायत जगदलपुर के कुल 254 मतदान अधिकारी-2 तथा 357 मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। मतदान दलों के इस प्रथम चरण प्रशिक्षण में कुल 3684 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होंगे। उक्त प्रशिक्षण में सर्व सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।



DPR Chhattisgarh

- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अपडेट- भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया 64 प्रत्याशियों की दुसरी सूची       #बीजेपीBharatiya Ja...
09/10/2023

- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अपडेट
- भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया 64 प्रत्याशियों की दुसरी सूची

#बीजेपी

Bharatiya Janata Party (BJP)

- छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे चुनाव- 07 और 17 नवंबर को मतदान
09/10/2023

- छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे चुनाव
- 07 और 17 नवंबर को मतदान

- 5 राज्यों में चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में होने हैं मतदान
09/10/2023

- 5 राज्यों में चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में होने हैं मतदान

- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने निकाली मशाल यात्रा- जल जंगल जमीन की रक...
08/10/2023

- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने निकाली मशाल यात्रा

- जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए पेसा क़ानून लागू करवाने की गारंटी मिलने पर तरुणा साबे के नेतृत्व में एक साथ 1200 ग्रामीणों ने थामा AAP का दामन

08/10/2023

- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने निकाली मशाल यात्रा

- जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए पेसा क़ानून लागू करवाने की गारंटी मिलने पर तरुणा साबे के नेतृत्व में एक साथ 1200 ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

Aam Aadmi Party

08/10/2023

जगदलपुर में निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतदान दलों के प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

जगदलपुर, 08 अक्टूबर 2023 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. द्वारा रविवार को कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्रों हेतु मतदान दलों के प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

07/10/2023

ग्राम पंचायत सरगीपाल के ग्रामीणों ने सचिव के ख़िलाफ खोला मोर्चा
अनियमितता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से किया हटाने की मांग

- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन- तंबाकू नियंत्रण से संबंधित नीतियों व कार्यक्...
06/10/2023

- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
- तंबाकू नियंत्रण से संबंधित नीतियों व कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए हुआ विचार-विमर्श


.chhattisgarh

तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून की दी जानकारी- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आ...
06/10/2023

तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून की दी जानकारी

- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
- तंबाकू नियंत्रण से संबंधित नीतियों व कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए हुआ विचार-विमर्श



DPR Chhattisgarh CMO Chhattisgarh

ग्राम पंचायत सरगीपाल के ग्रामीणों ने सचिव के ख़िलाफ खोला मोर्चाअनियमितता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से किया हटाने की मांग ...
06/10/2023

ग्राम पंचायत सरगीपाल के ग्रामीणों ने सचिव के ख़िलाफ खोला मोर्चा
अनियमितता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से किया हटाने की मांग

मध्य प्रदेश के 70 हजार बिजली कर्मचारी कल से जाएंगे हड़ताल पर, सरकार ने लगाया एस्मा
05/10/2023

मध्य प्रदेश के 70 हजार बिजली कर्मचारी कल से जाएंगे हड़ताल पर, सरकार ने लगाया एस्मा




- देवगुड़ियां और मातागुड़ियां हुई लिपिबद्ध- राज्‍य सरकार के प्रयासों से 3456 देवगुड़ियों और मातागुड़ियों को मिला सामुदायिक व...
05/10/2023

- देवगुड़ियां और मातागुड़ियां हुई लिपिबद्ध

- राज्‍य सरकार के प्रयासों से 3456 देवगुड़ियों और मातागुड़ियों को मिला सामुदायिक वनाधिकार पत्र
- 6466 एकड़ भूमि देवगुड़ी और मातागुड़ी के नाम से संरक्षित

- हाईकोर्ट की सख्ती के बाद ध्वनि प्रदूषण को लेकर बस्तर ज़िला प्रशासन की बढ़ी कार्यवाही - जगदलपुर में डीजे संचालको पर कोल...
05/10/2023

- हाईकोर्ट की सख्ती के बाद ध्वनि प्रदूषण को लेकर बस्तर ज़िला प्रशासन की बढ़ी कार्यवाही
- जगदलपुर में डीजे संचालको पर कोलहल अधिनियम के तहत पुलिस ने किया कार्यवाही



- राज्य के पहले पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग केंद्र का शुभारंभ- पंजीकृत सेंटर में स्क्रैपिंग कराने पर नए वाहन की खरीद पर टैक्...
05/10/2023

- राज्य के पहले पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग केंद्र का शुभारंभ
- पंजीकृत सेंटर में स्क्रैपिंग कराने पर नए वाहन की खरीद पर टैक्स में 25% छूट का प्रावधान।


.chhattisgarh

राज्य के पहले पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग केंद्र का शुभारंभ- रायपुर जिले के ग्राम धनेली में स्क्रैपिंग सेंटर का परिवहन मंत्र...
05/10/2023

राज्य के पहले पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग केंद्र का शुभारंभ

- रायपुर जिले के ग्राम धनेली में स्क्रैपिंग सेंटर का परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने किया उद्घाटन
- पंजीकृत सेंटर में स्क्रैपिंग कराने पर नए वाहन की खरीद पर टैक्स में 25% छूट का प्रावधान।




CMO Chhattisgarh DPR Chhattisgarh

 # कलेक्टर ने छोटे बच्चों के साथ किया संयुक्त जिला कार्यालय में किलकारी केंद्र का शुभारंभ # कार्यस्थल में बच्चों के झूला...
05/10/2023

# कलेक्टर ने छोटे बच्चों के साथ किया संयुक्त जिला कार्यालय में किलकारी केंद्र का शुभारंभ

# कार्यस्थल में बच्चों के झूलाघर मिलने से महिला कर्मचारियों को होगी सुविधा

जगदलपुर, 05 अक्टूबर 2023 । कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा संयुक्त कार्यालय में छोटे बच्चों के साथ किलकारी केंद्र का शुभांरभ किया गया। जिला संयुक्त कार्यालय के ग्राउंड तल में निर्वाचन कार्यालय के समीप किलकारी केन्द्र का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस केंद्र में बच्चों के खेलने, रुकने, पेयजल, सोने की व्यवस्था किया गया है। कलेक्टर ने बच्चों का स्वागत पुष्पमाला, चॉकलेट और बिस्कुट से किया।

कार्यस्थल में बच्चों के झूलाघर मिलने से महिला कर्मचारियों को सुविधा होगी। जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा झूलाघर की मांग की गई थी महिला एवं बाल विकास विभाग ने किलकारी केंद्र का संचालन कर कर्मचारियों को अपने बच्चों को कार्यस्थल में केयर केन्द्र मिलने से खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी पांडेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

• दिल्ली शराब घोटाला मामले में राजयसभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी का छापा• पूंछताझ के लिए संजय सिंह को किया गया गिरफ़्तार...
04/10/2023

• दिल्ली शराब घोटाला मामले में राजयसभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी का छापा
• पूंछताझ के लिए संजय सिंह को किया गया गिरफ़्तार



• कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी• राजनीतिक दलों के ...
04/10/2023

• कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी
• राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपा निर्वाचक नामावली की सीडी

 # कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी # राजनीतिक दलों क...
04/10/2023

# कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी

# राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपा निर्वाचक नामावली की सीडी

जगदलपुर, 04 अक्टूबर 2023 । भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बुधवार को प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की सीडी प्रदान किए।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल सहित बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर तथा निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी और मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 # लोकसभा महासचिव ने ली महिला कांग्रेस की बैठकमहिला कांग्रेस की लोकसभा प्रभारी निगार पारसकर ने संगठन की मजबूती के लिए रा...
04/10/2023

# लोकसभा महासचिव ने ली महिला कांग्रेस की बैठक

महिला कांग्रेस की लोकसभा प्रभारी निगार पारसकर ने संगठन की मजबूती के लिए राजीव भवन जगदलपुर में बैठक ली। इस दौरान आगामी चुनाव में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

इस दौरान जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरला तिवारी, महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष चंपा ठाकुर,महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंबिका सिन्हा, चित्रकूट विधान सभा से रुक्मणि कर्मा, बीजापुर विधानसभा से गीता, दंतेवाड़ा विधानसभा से सुलोचना कर्मा, प्रदेश महासचिव साइमा अशरफ, कल्पना मिश्रा, अर्पणा बाजपाई, अंजना नाग, पापैया, अपरोज, खिरमनी, इंदु बघेल, नीलिमा, एस. नीला, माही श्रीवास्तव, सपना कश्यप, सोनिया, मोना, अंजुम, जयंती, सोनमती बघेल, जयंती लोहन्दीगुड़ा, उपस्थित रहे।

कोड़ातराई, Raigarh District में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में सांसद श्री Mallikarjun Kharge, मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel, उ...
04/10/2023

कोड़ातराई, Raigarh District में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में सांसद श्री Mallikarjun Kharge, मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel, उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव हुए शामिल।

श्री खरगे ने प्रदेश के 82 विकासखंडों में बनने वाले जैतखाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को और बेहतर बनाने की दिशा में अस्पतालों के आला अधिक...
04/10/2023

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को और बेहतर बनाने की दिशा में अस्पतालों के आला अधिकारियों तथा डॉक्टरो से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज़ ने मुलाकात किया।

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम नई तकनीको पर कार्य कर रहे हैं।



Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party - Delhi

Address

Jagdalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alliance Newz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Jagdalpur

Show All