Bastar Samvad

Bastar Samvad सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।

इस डिजिटल सर्वे में वोट देकर चुनावी सर्वे का हिस्सा बनिए ...
26/08/2023

इस डिजिटल सर्वे में वोट देकर चुनावी सर्वे का हिस्सा बनिए ...

Visit the post for more.

जगदलपुर। जिले में गौवंशों पर लंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सनातन क्षेत्रीय मंच के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने पशु ...
27/04/2023

जगदलपुर। जिले में गौवंशों पर लंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सनातन क्षेत्रीय मंच के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने पशु विभाग के संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले मे लंपी वायरस से गौ वंश बहुतायत मे बीमार पड़ रहे हैँ उनकी मृत्यु भी और बारम्बार प्रसासन को सूचित किये जाने के बावजूद प्रशासन व पशु चिकित्सालय विभाग का उदासीन रवैया बना हुआ है ।...

जगदलपुर। जिले में गौवंशों पर लंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सनातन क्षेत्रीय मंच के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ....

27/04/2023

जगदलपुर । बस्तर जिला एनएसयूआई (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज सिरहासार चौक शहीद स्मारक पर दंतेवाड़ा में शहीद हुए 10 वीर जवानों एवं वाहन चालक के कैंडल जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर के श्रद्धांजलि दिया। मुख्य रूप से उपस्थित थे एनएसयूआई बस्तर जिला उपाध्यक्ष पूर्वेंद्र बघेल, सोनू कश्यप,आशय अग्रवाल ,एनएसयूआई सचिव केदार कश्यप रामदास बघेल , जगदीश सोरी , अंतूराम कोर्राम, अरुण बघेल, भगत राम, गोपी, हेमराज, वनराज मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद, एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय नारायणपुर । नक्सली उत्पात जिला के ओरछा मुख्य मार्ग को नक्सलियों ने फिर एक बार निशाना बनाया है अल...
27/04/2023

चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय नारायणपुर । नक्सली उत्पात जिला के ओरछा मुख्य मार्ग को नक्सलियों ने फिर एक बार निशाना बनाया है अलग-अलग जगह रोड खोदे और पत्थर पेड़ डालकर रोड जाम किया कर दिया है । ओरछा मुख्य मार्ग के धनोरा ग्राम से लेकर ओरछा इंडिया गेट कहे जाने वाली जगह तक नक्सलियों ने लगभग 6 किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित किया है।...

चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय नारायणपुर । नक्सली उत्पात जिला के ओरछा मुख्य मार्ग को नक्सलियों ने फिर एक बार निशाना बना.....

भटकते रहे मरीज, आपातकाल व्यवस्था रही चालू चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा। कोरोना भत्ता नहीं मिलने के कारण आज जिला अस्पताल क...
27/04/2023

भटकते रहे मरीज, आपातकाल व्यवस्था रही चालू चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा। कोरोना भत्ता नहीं मिलने के कारण आज जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, जिससे अस्पताल की सभी व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई। इस हड़ताल में रेगुलर, डीएमएफ व जीवनदीप से जुड़े सभी डॉक्टर, नर्स व अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। हड़ताल पर रहने के कारण आज जिला अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित रहे, लेकिन आपात काल वार्ड में डॉक्टर व नर्स सभी अपनी ड्यूटी करते जाए, जिससे भर्ती मरीजों को थोड़ी राहत मिली। जानकारी देते हुए सीएस डॉ गंगेश ने बताया कि अस्पताल कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने व्यवस्था थोड़ी गड़बड़ाई जरूर है पर आपातकाल वार्ड सुचारू रूप से शुरू है।...

भटकते रहे मरीज, आपातकाल व्यवस्था रही चालू चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा। कोरोना भत्ता नहीं मिलने के कारण आज जिला अ.....

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल  चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । बुधवार को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट में डीआरजी के 10 शह...
27/04/2023

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । बुधवार को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट में डीआरजी के 10 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आज सुबह जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम,सांसद दीपक बैज ,बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी दंतेवाड़ा पहुंचे और शहीद जवानों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना प्रकट की । वहीं दो दिवसीय बस्तर दौरे पर बस्तर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने दंतेवाड़ा पहुंचे थे,उनके साथ भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री पवन साय भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा , भाजपा जिला प्रभारी श्रीनिवास मद्दी , जिलाध्यक्ष चैतराम अट्टामी और युवामोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर समेत बड़ी संख्या दंतेवाड़ा बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।...

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । बुधवार को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट में डीआरजी क...

दंतेवाड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते ...
27/04/2023

दंतेवाड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,बस्तर सांसद दीपक बैज,सांसद फूलोदेवी नेताम,बीजापुर विधायक विक्रम मडांवी,दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा,डीजीपी अशोक जुनेजा,एडीजी नक्सल विवेकानंद सिन्हा,बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े,आईजी बस्तर सुंदरराज पी.,कलेक्टर विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।*

दंतेवाड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को न...

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने ली संभागस्तरीय बैठक आगामी चुनाव में विजय का संकल्प लेकर कार्य में जुटने कहा केन्द्र सरकार की योज...
26/04/2023

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने ली संभागस्तरीय बैठक आगामी चुनाव में विजय का संकल्प लेकर कार्य में जुटने कहा केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का किया सम्मान जगदलपुर। दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति है। कोई भी पद स्थायी नहीं होता, समय के साथ उसमें पूर्व जुड़ जाता है लेकिन कार्यकर्ता कभी भी पूर्व नहीं होता, यह सबसे बड़ी बात है। प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाने का कार्य गंभीरता से करना है। केन्द्र की जनहित की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो, यह प्रयास निरंतर हो और लाभार्थियों से सतत् संपर्क भी कार्यकर्ता बनायें।...

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने ली संभागस्तरीय बैठक आगामी चुनाव में विजय का संकल्प लेकर कार्य में जुटने कहा केन्द्र सरका.....

जगदलपुर । वैशाख शुक्ल पंचमी दिनांक 25 अप्रैल ,मंगलवार को आदि जगतगुरु शंकराचार्य जी की 2530 वी जयंती के पावन अवसर पर सर्व...
26/04/2023

जगदलपुर । वैशाख शुक्ल पंचमी दिनांक 25 अप्रैल ,मंगलवार को आदि जगतगुरु शंकराचार्य जी की 2530 वी जयंती के पावन अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती मनाया गया। इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने बताया कि पूर्व में हुई बैठक में तय कार्यक्रम अनुसार 25 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे सरयूपारीण ब्राह्मण समाज भवन जगदलपुर में आदि जगद्गुरु शंकराचार्य जी की 2530 वी जयंती पर सर्वप्रथम गुरुदेव की पूजा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार से राजस्थान के नागौर जिले से आए पंडित राजेंद्र महाराज जी अद्वैत प्रभामंडल नींदा आश्रम के द्वारा किया गया। तत्पश्चात समाज की महिला मंडल के द्वारा सुंदरकांड का आयोजन करते हुए भजन कीर्तन कर अंत में प्रसाद वितरण किया गया।...

जगदलपुर । वैशाख शुक्ल पंचमी दिनांक 25 अप्रैल ,मंगलवार को आदि जगतगुरु शंकराचार्य जी की 2530 वी जयंती के पावन अवसर पर सर्....

चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाडा । जिले के अरनपुर में एक दुखद खबर सामने आई है जिसमें डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों आईईडी से ...
26/04/2023

चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाडा । जिले के अरनपुर में एक दुखद खबर सामने आई है जिसमें डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों आईईडी से हमला कर मिनी बस को उड़ा दिया है । 11 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो रही है लैंडलाइन ब्लास्ट करके आईडी लगाकर ब्लास्ट किया गया । वरिष्ठ पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है । पिकअप वाहन बैठे 10 जवान शहीद हुए हैं ।...

चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाडा । जिले के अरनपुर में एक दुखद खबर सामने आई है जिसमें डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों आईई...

डंपर ने 5 बच्चों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत सम्यक नाहटा, सारंगढ़। सारंगढ़सरायपाली मार्ग बटाउपाली में दर्दनाक हादसा हुआ ...
26/03/2023

डंपर ने 5 बच्चों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत सम्यक नाहटा, सारंगढ़। सारंगढ़सरायपाली मार्ग बटाउपाली में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने 5 बच्चों को कुचल दिया है. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि, तालाब नहाने जा रहे बच्चों को डंफर ने रौंदा है....

डंपर ने 5 बच्चों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत सम्यक नाहटा, सारंगढ़। सारंगढ़सरायपाली मार्ग बटाउपाली में दर्दनाक हादस...

अरिजीत सिंह Live कॉन्सर्ट के दौरान भड़के, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो सम्यक नाहटा, रायपुर। रायपुर में शनिवार देर रात तक च...
26/03/2023

अरिजीत सिंह Live कॉन्सर्ट के दौरान भड़के, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो सम्यक नाहटा, रायपुर। रायपुर में शनिवार देर रात तक चले मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट शो में रायपुरियंस उनके फेमस गानों पर झूमते रहे। 🎸Song🎤 pic.twitter.com/4BtsPP5Ngr — Somesh Patel () March 25, 2023 अरिजीत की बैंड टीम अपनी जादुई म्यूजिकल बिट्स के साथ बॉलीवुड सॉन्ग को स्टेज पर रीक्रिएट कर रही थी। इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी वजह से अरिजीत सिंह को गुस्सा आया और उन्होंने अपनी नाराजगी लोगों पर जाहिर भी की है। स्टेज रैंप के आसपास मौजूद हजारों की भीड़ लगातार हूटिंग कर रही थी।...

http://bastarsamvad.in/?p=841608

अरिजीत सिंह Live कॉन्सर्ट के दौरान भड़के, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो सम्यक नाहटा, रायपुर। रायपुर में शनिवार देर रात तक...

बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस को बनाया गया अस्थायी हॉस्पिटल, महिला ने बच्ची को दिया जन्म सम्यक नाहटा, रायपुर। रायपुर के गर...
25/03/2023

बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस को बनाया गया अस्थायी हॉस्पिटल, महिला ने बच्ची को दिया जन्म सम्यक नाहटा, रायपुर। रायपुर के गर्भवती महिला को लेकर निकली 108 संजीवनी एक्सप्रेस को बीच रास्ते में अस्थायी अस्पताल बनाना पड़ा। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर बीच रास्ते में एंबुलेंस को रोककर डिलीवरी करानी पड़ी। प्रसव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मां और नवजात को स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया गया। जानकार के मुताबिक, अभनपुर में रहने वाली महिला अपने पति के साथ मंदिरहसौद में रहने वाले रिश्तेदार के घर आई थी,...

बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस को बनाया गया अस्थायी हॉस्पिटल, महिला ने बच्ची को दिया जन्म सम्यक नाहटा, रायपुर। रायपुर क.....

शराब के नशे में धूत होकर महिला हास्टल में जबरदस्ती घुसा निरीक्षक सम्यक नाहटा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बेहद ही शर्मनाक...
25/03/2023

शराब के नशे में धूत होकर महिला हास्टल में जबरदस्ती घुसा निरीक्षक सम्यक नाहटा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बेहद ही शर्मनाक करने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक निरीक्षक शराब के नशे में धूत होकर महिला हास्टल में जबरदस्ती घुसकर आदिवासी युवती से मारपीट कर रहा है। मामला देवेंद्र नगर क्षेत्र का है जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे द्वारा शुक्रवार को वर्दी में आकर जबरदस्ती अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला के घर पर संचालित हास्टल में घुसकर शराब के नशे में युवती से मारपीट व गाली गलौज करता है, जहां पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है।...

शराब के नशे में धूत होकर महिला हास्टल में जबरदस्ती घुसा निरीक्षक सम्यक नाहटा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बेहद ही श...

जगदलपुर।  केंद्र सरकार ने कल ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धि जनवरी 2023 से करते हुए केंद्रीय कर...
25/03/2023

जगदलपुर। केंद्र सरकार ने कल ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धि जनवरी 2023 से करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों को नवरात्रि का तोहफा दिया है, जिससे अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो गया है! वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी 9 प्रतिशत महंगाई भत्ते की कमी से व अन्य मांगों के निराकरण के लिए जूझ ही रहे हैं ।...

जगदलपुर। केंद्र सरकार ने कल ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धि जनवरी 2023 से करते हुए केंद्रीय क...

जगदलपुर से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे तस्कर गिरफ्तार, कबीर नगर में पकड़ाए सम्यक नाहटा, रायपुर। गांजा की तस्करी करते उत्तर प...
25/03/2023

जगदलपुर से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे तस्कर गिरफ्तार, कबीर नगर में पकड़ाए सम्यक नाहटा, रायपुर। गांजा की तस्करी करते उत्तर प्रदेश के 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02 स्थित सोनडोंगरी नाला पास 02 व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी,...

जगदलपुर से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे तस्कर गिरफ्तार, कबीर नगर में पकड़ाए सम्यक नाहटा, रायपुर। गांजा की तस्करी करते उ...

बस्तर में CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल, देखिए सीधा प्रसारण… सम...
25/03/2023

बस्तर में CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल, देखिए सीधा प्रसारण… सम्यक नाहटा, जगदलपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( crpf) आज अपना 84वां स्थापना दिवस इस साल जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में मना रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुुए हैं....

बस्तर में CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल, देखिए सीधा प्रसारण… .....

गोधन न्याय योजना को एक और राष्ट्रीय अवार्ड, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने दी बधाई सम्यक नाहटा, रायपुर : छत्तीसगढ़ की गोध...
25/03/2023

गोधन न्याय योजना को एक और राष्ट्रीय अवार्ड, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने दी बधाई सम्यक नाहटा, रायपुर : छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को फिर से एक राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. इस योजना को 20वां कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप ईगवर्नेंस अवार्ड 2022 से नवाजा जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इसके लिए प्रदेशवासियों एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है....

गोधन न्याय योजना को एक और राष्ट्रीय अवार्ड, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने दी बधाई सम्यक नाहटा, रायपुर : छत्तीसगढ़ क....

CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : 8 राज्यों के सैन्य दल ने किया मार्चपास्ट, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की ...
25/03/2023

CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : 8 राज्यों के सैन्य दल ने किया मार्चपास्ट, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की सलामी, जवानों को दिया वीरता पदक….. सम्यक नाहटा, जगदलपुर : सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जवानों ने शानदार मार्चपास्ट किया. मार्चपास्ट में 8 राज्यों के सैन्य दल शामिल हुए....

CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : 8 राज्यों के सैन्य दल ने किया मार्चपास्ट, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की स....

कल 5 घंटे के लिए खुलेगा CG का Nirai Mata Mandir : साल में एक बार खुलता है यह मंदिर, अपने आप प्रज्जवलित होती है ज्योत, हज...
25/03/2023

कल 5 घंटे के लिए खुलेगा CG का Nirai Mata Mandir : साल में एक बार खुलता है यह मंदिर, अपने आप प्रज्जवलित होती है ज्योत, हजारों श्रद्धालु आते हैं मन्नत मांगने… सम्यक नाहटा, गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में कई ऐसे मंदिर हैं, जो लोगों को चकित करते हैं. यही वजह है कि यहां दूरदूर से लोग मंदिरों में दर्शन करने आते हैं....

कल 5 घंटे के लिए खुलेगा CG का Nirai Mata Mandir : साल में एक बार खुलता है यह मंदिर, अपने आप प्रज्जवलित होती है ज्योत, हजारों श्रद्धा...

धोखाधड़ी मामले में पिकअप का मालिक गिरफ्तार सम्यक नाहटा, धमतरी। धोखाधड़ी मामले में पिकअप के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. ...
25/03/2023

धोखाधड़ी मामले में पिकअप का मालिक गिरफ्तार सम्यक नाहटा, धमतरी। धोखाधड़ी मामले में पिकअप के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना केरेगांव के एक पूर्व के ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में अपराध क्रमांक 46/2022 धारा 379, 34 भादवि एवं विधुत अधिनियम 2003 की धारा 139 की विवेचना के दौरान मामले में जप्त पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AG 1984 के वाहन स्वामी एवं उक्त वाहन के इंजन नंबर व चेचिस नंबर की जानकारी जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय धमतरी से प्राप्त किया गया,...

धोखाधड़ी मामले में पिकअप का मालिक गिरफ्तार सम्यक नाहटा, धमतरी। धोखाधड़ी मामले में पिकअप के मालिक को गिरफ्तार किया ग....

कैंची से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार सम्यक नाहटा, रायपुर। राजधानी के आमासिवनी में पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या क...
25/03/2023

कैंची से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार सम्यक नाहटा, रायपुर। राजधानी के आमासिवनी में पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति सिमगा थाना क्षेत्र का नामजद बदमाश है. मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां घर ले जाने के नाम पर हुए विवाद में आरोपी पति मोहरदास डहरिया ने अपनी पत्नी पल्लवी डहरिया की उसकी मौसी और नानी के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी....

कैंची से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार सम्यक नाहटा, रायपुर। राजधानी के आमासिवनी में पत्नी की कैंची से गोदकर ह.....

ऑटो चोर पकड़ाए, दिनभर चलाते फिर लावारिस खड़ा कर हो जाते थे फरार सम्यक नाहटा, दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ऑटो चोर गिरोह ...
25/03/2023

ऑटो चोर पकड़ाए, दिनभर चलाते फिर लावारिस खड़ा कर हो जाते थे फरार सम्यक नाहटा, दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ऑटो चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्त में लिया है, जो चोरी के बाद उस ऑटो को सवारी गाड़ी के रूप में चलाते थे। वो लोग चोरी के ऑटो का नंबर बदलकर उसे दिनभर चलाते थे और कहीं भी लावारिस खड़ा कर चले जाते थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 चोरी के ऑटो रिक्शा जब्त कर लिए हैं। दुर्ग एसपी डॉ....

ऑटो चोर पकड़ाए, दिनभर चलाते फिर लावारिस खड़ा कर हो जाते थे फरार सम्यक नाहटा, दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ऑटो चोर गिरो...

CM ने किया Auto Expo 2023 का उद्घाटन : भूपेश बघेल ने हरित क्रांति की दिलाई शपथ, कहा देश की प्रगति में वाहन उद्योग की बड़ी...
25/03/2023

CM ने किया Auto Expo 2023 का उद्घाटन : भूपेश बघेल ने हरित क्रांति की दिलाई शपथ, कहा देश की प्रगति में वाहन उद्योग की बड़ी भूमिका सम्यक नाहटा, रायपुर : ऑटो एक्सपो 2023 का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आज देश और दुनिया जिस गति से आगे बढ़ रही है उसमें वाहन उद्योग की बड़ी भूमिका है....

CM ने किया Auto Expo 2023 का उद्घाटन : भूपेश बघेल ने हरित क्रांति की दिलाई शपथ, कहा देश की प्रगति में वाहन उद्योग की बड़ी भूमिका .....

CG में कोरोना के चार नए मरीज मिले, हफ्तेभर में 12 लोग संक्रमित सम्यक नाहटा, बिलासपुर : शहर में कोरोना के चार नए मरीज मिल...
25/03/2023

CG में कोरोना के चार नए मरीज मिले, हफ्तेभर में 12 लोग संक्रमित सम्यक नाहटा, बिलासपुर : शहर में कोरोना के चार नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सरकंडा में तीन और गौरव पथ इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमितों में 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है....

CG में कोरोना के चार नए मरीज मिले, हफ्तेभर में 12 लोग संक्रमित सम्यक नाहटा, बिलासपुर : शहर में कोरोना के चार नए मरीज मिल.....

विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ रायपुर। विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गर...
23/02/2023

विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ रायपुर। विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित रहीं।...

विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ रायपुर। विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आय....

ट्रक ने पैदल चल रहे युवक को लिया चपेट में, हालत नाजुक केशकाल। केशकाल घाट में एक बार शाम सात बजे से जाम लगा हुआ है। अचानक...
23/02/2023

ट्रक ने पैदल चल रहे युवक को लिया चपेट में, हालत नाजुक केशकाल। केशकाल घाट में एक बार शाम सात बजे से जाम लगा हुआ है। अचानक जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। वहीं जाम के बीच एक हादसे की भी खबर निकलकर सामने आई हैं। यहां पंचवटी के समीप पैदल चल रहे युवक को एक ट्रक ने ठोकर मार दी।...

ट्रक ने पैदल चल रहे युवक को लिया चपेट में, हालत नाजुक केशकाल। केशकाल घाट में एक बार शाम सात बजे से जाम लगा हुआ है। अचा...

IAS के पदों में बढ़ोतरी को लेकर अधिसूचना जारी रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस के पद बढ़ गये हैं। सात साल बाद आईएस की संख्या प...
22/02/2023

IAS के पदों में बढ़ोतरी को लेकर अधिसूचना जारी रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस के पद बढ़ गये हैं। सात साल बाद आईएस की संख्या प्रदेश में बढ़ी है। अब 178 से आईएएस की संख्या बढ़कर 202 हो गयी है। नये कैडर रिव्यू में कलेक्टर के 29 पद मिले हैं। आपको बता दें कि 2016 में आईएएस के 15 पद बढ़े थे। जिसके बाद संख्या 163 से 178 हुआ था। 14 फरवरी को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। cgcadreias2023hindi2579034 शेयर करें :

IAS के पदों में बढ़ोतरी को लेकर अधिसूचना जारी रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस के पद बढ़ गये हैं। सात साल बाद आईएस की संख्य....

गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को देने के शक में मर्डर, मृतक के तीन दोस्त गिरफ्तार भिलाई। शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाएं...
22/02/2023

गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को देने के शक में मर्डर, मृतक के तीन दोस्त गिरफ्तार भिलाई। शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है भिलाई में देर रात बीच चौराहे पर फिर चाकूबाजी कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मुखबीरी के शक में दोस्तो ने आपसी विवाद में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बता दे कि पंथी चौक रुआबांधा में ये पूरी घटना हुई।...

गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को देने के शक में मर्डर, मृतक के तीन दोस्त गिरफ्तार भिलाई। शहर में हो रही चाकूबाजी की घट...

फसल रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचला, मौके पर मौत गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर हाथियों न...
22/02/2023

फसल रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचला, मौके पर मौत गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. हाथियों ने अब तक जिले में बीते 3 सालों में 5 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. बताया जा रहा कि ग्रामीण बुधराम मरकाम फसल की रखवाली करने खेत गया था....

फसल रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचला, मौके पर मौत गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर हाथ.....

Address

Jagdalpur
Jagdalpur
494001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bastar Samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bastar Samvad:

Videos

Share

Category


Other Jagdalpur media companies

Show All

You may also like