मामला हुआ दर्ज, पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता अनीश खान छतरपुर पर धारा 323,147, 149, 452 आईपीसी के तहत टीकमगढ़ देहात थाना में एफ आई आर दर्ज
पढ़े क्या है पूरा मामला:
टीकमगढ़: बैदपुर गांव में डायस्पोर पत्थर की खदान स्वीकृत होने के चलते हजारों पेड़ काटे जाएंगे, इसका विरोध करने पर निर्मोही अखाड़े के प्रवक्ता और त्रिदेव हनुमान मंदिर धजरई के महंत सीतारामदास महाराज का पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी से हुआ विवाद, महंत ने ताल ठोक कर पूर्व विधायक और चर्चित व्यापारी अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब को डंडे से धकेला, जमकर हुआ हंगामा, क्या है पूरा मामला देखे
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक संत और कांग्रेस के पूर्व विधायक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा विवाद एक खदान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जो कि कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी क
छतरपुर को एक और मिली स्किन डॉक्टर की सौगात महोबा रोड मारुति एजेंसी के सामने
*कलेक्टर के निर्देशन में वॉटरलैंड वॉटर पार्क सील, दस्तावेज जब्त*
*कलेक्टर ने जांच कर दिए कार्यवाही के निर्देश*
*बच्चे के डूबने की मिली शिकायत पर एक्शन*
कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर रविवार को वॉटरलैंड वॉटर पार्क के स्विमिंग पूल में एक बच्चे की डूबने की शिकायत मिलने पर एसडीएम छतरपुर अखिल राठौर द्वारा वॉटर पार्क को सील किया गया। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। खजुराहो झाँसी एन.एच. 39 से 100 मीटर अंदर पर स्थित रामाश्रय होटल के पीछे आरजे वॉटरलैंड वॉटरपार्क छतरपुर मौजा सौरा के भूमि खसरा नंबर 163 के अंश भाग रकवा 0.189 में संचालित था। सुबह लगभग 9:00 बजे हिमांशु उर्फ़ बाबू रैकवार तनय हरदेव रैकवार निवासी हनुमान टौरिया के पीछे पठापुर स्विमिंग पूल में नहाते समय अचेत हो गया। जिसे बाहर निकालकर साथ आए परिजन द्वारा मिशन अस
सीएम नीतीश कुमार का जवाब विरोधियों को करारा जवाब
Live गुरुवार के दिन लगने वाला सब्जी बाजार सोरा रोड जाम देखे
Live टाटा क्रोमा जुगल प्लाजा (चान्ना परिवार)का भव्य शुभारंभ बस स्टैंड छतरपुर म प्र
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला छतरपुर कार्यकारिणी द्वारा आज दिनांक 05 /06/2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के भाव के साथ वार्ड नंबर 32 में समस्त वार्ड वासियों के साथ मिलकर शातरी तलैया गायत्री शक्तिपीठ के सामने संकल्प पत्र का वाचन करते हुए जल संरक्षण के उद्देश्य से तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए संकल्प लिया गया ।
हरित जागृति कार्यक्रम की रूपरेखा में वार्ड के निवासी श्री संतोष गुप्ता जी के द्वारा संकल्प पत्र का वाचन किया गया जिसे सभी के द्वारा दोहराया गया तत्पश्चात सुझाव के क्रम में पार्षद प्रतिनिधि श्री बिट्टू चौरसिया जी द्वारा सुंदरीकरण का एक प्रारूप प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर कार्य पूर्ण होने तक प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राहक पंचायत के विभाग संयोजक शैले
Live गायत्री मन्दिर में अखिल भारतीय ग्राहक द्वारा पर्यावरण संकल्प की बैठक
*ज़िला अस्पताल से दिनदहाड़े मोटरसाईकिल चोरी*
*घटना cctv कैमरे मे हुई कैद*
छतरपुर जिला अस्पताल से आज सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात चोर द्वारा डीलक्स मोटर साईकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है चोरो के हौसले इतने बुलंद है की यह घटना दिनदहाड़े करके भाग खड़े हो जाते है जिला अस्पताल मैं चौकी और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के मौजूदगी में भी चोर घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है मोटर साईकिल जिसका नंबर MP 16 MP 0683 है पीड़ित जितेंद्र सेन ने सिटी कोतवाली मे शिकायत कर गाड़ी का पता लगाने की गुहार लगाई है
मुजीब खान
ब्यूरो चीफ
एमपी सिटी न्यूज़
*पत्रकार/छतरपुर*
भाई के विवादों पर बोले बागेश्वर सरकार
हम कानून के साथ, जांच कर कार्रवाई करें
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विगत रोज बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में भाई शालिगराम के द्वारा की गई मारपीट की घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साफ कहा कि उनके भाई शालिगराम पर जो आरोप लग रहे हैं, कानून उसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हम भाई के इस कृत्य से दु:खी हैं और भाई के नहीं बल्कि देश के कानून के साथ हैं। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे कानून तोड़ने वालों के खिलाफ हैं। भाई के बर्ताव से उनका मन खिन्न है। उन्होंने कहा कि भारत में कानून है और हम कानून के साथ हैं। इस मामले की पूर्ण जांच हो और वैधानिक कार्रवाई की जाए। पं. ध
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अपने भाई के कृत्य पर बयान
बिग ब्रेकिंग
छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अपने भाई के कृत्य पर बयान जरूर सुने सनातन प्रेमी
छतरपुर से ब्यूरो चीफ मुजीब खान की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर फिर हुई FIR
बागेश्वर धाम के ग्राम गढ़ा में महिलाओ एवं बुजुर्ग के साथ की थी मारपीट,
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की तीन लोगो पर नामजद एफआईआर,
जांच के बाद वीडियो में दिख रहे अन्य लोगो के नाम भी होंगे शामिल,
शालिग्राम गर्ग,मनजीत सिंह,कुलदीप पर धारा 323,506,294,34 के तहत मामला दर्ज,
जिले के बामीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा की घटना,
छतरपुर से ब्यूरो रिपोर्ट
नेत्री,पत्रकार और विवाद?*
*भड़काऊ बयानों से माहौल खराब करने वाली भाजपा नेत्री के खिलाफ एकजुट हुए पत्रकार, एसपी को सौंपा ज्ञापन*
*अभी देखिए
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर
पुलिस की लगातार बदमाशों पर कार्यवाही जारी,
पुलिस ने दो बदमाशों का निकाला जुलूस,
बस स्टैंड पर फायरिंग करने के मामले में किया गिरफ्तार,
दूसरे आरोपी को महिला से तीस लाख की ब्लैकमेलिंग के आरोप में किया गिरफ्तार,
एक जफ्फू गैंग का सदस्य तो दूसरा आरोपी जो काटर गैंग का है सदस्य,
दोनो बदमाशों पर थाने में है कई मामले है दर्ज,
पुलिस ने कोतवाली से निकाला दोनो बदमाशों का जुलूस,
कोतवाली थाना पुलिस टीआई अविन्द कुजूर की टीम की कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर
ताजा खबर
छतरपुर में RJ बाटर लैंड स्विमिंग पूल खुला है जहा पर दी जा रही बेब लहरों का अद्भुत आनद एक बार जरूर जाए अपने परिवार के साथ
पता है महोबा झांसी रोड हाइवे छतरपुर मध्य प्रदेश
ताजा खबर
एमपी सिटी न्यूज़
बीस हजार के ईनामी आरोपी जफ्फू को कोतवाली पुलिस ने सागर से किया गिरफ्तार!!* ब्यूरो रिपोर्ट
ओरछा राम राजा की नगरी अभी 2 महीने पहले 12 साल की बच्ची के साथ मंदिर में लड्डू बना रहे रामपाल पंडित बलात्कार के केस में सलाखों के पीछे है अब फिर मंदिर में 2 साल से सब्जी दे रहा भजन लाल केवट के साथ मंदिर के अंदर सीसी कैमरे के सामने मंदिर में काम कर रहे कर्मचारियों ने गाली गलौज और मारपीट कर दी
ओरछा से संवाददाता कैलाश अहिरवार की रिर्पोट
*छतरपुर में सहायक खनिज अधिकारी के सामने रेत से भरा ट्रेक्टर ले भागी दबंग महिला सुनीता तिवारी, वीडियो वायरल*
*सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी ने थाना सिविल लाईन में दर्ज करवाई एफआईआर : महिला ने जड़े उल्टे आरोप!*
*अभी देखिए खबर की पूरी पड़ताल👇*