MP City News Live

MP City News Live KHABAR JO SACH HO

*चौबे कॉलोनी के अय्याशी के अड्डे पर पुलिस की रेड**सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे महिला पुलिस बल के साथ रेड करने पह...
01/07/2024

*चौबे कॉलोनी के अय्याशी के अड्डे पर पुलिस की रेड*

*सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे महिला पुलिस बल के साथ रेड करने पहुंचे*

*कल इस मकान में अवैध रूप से युवक युवतियों के मिलने जुलने की मिली थी सूचना*

*अय्याशी के लिए मकान में कमरा देने वाला मकान मालिक नीरज अग्रवाल मौके से। गिरफ्तार, उसकी जेब में मिला संदिग्ध समान*
धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंज में चोरी छुपे  जुआ खेलने की सूचना एसपी अगम जैन को मुखबिर से मिली। ए...
29/06/2024

छतरपुर: जिले के थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंज में चोरी छुपे जुआ खेलने की सूचना एसपी अगम जैन को मुखबिर से मिली। एसपी अगम जैन ने सीएसपी अमन मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं थाना ओरछा रोड की संयुक्त पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने ग्राम गंज में चोरी से संचालित हो रहे जुआ के फड़ में छापामार कार्यवाही की। पुलिस ने जुआ खेलते मोहम्मद मंसूरी निवासी छतरपुर, हरि कुशवाहा निवासी छतरपुर , सोनू खान निवासी छतरपुर, सुनील असाटी निवासी खरगापुर जिला टीकमगढ़, सुनील चौरसिया निवासी देवगांव, तरुण तिवारी निवासी गंज थाना बमीठा और राजकुमार पटेल निवासी जिला पन्ना को घेरा बंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने जुआ के फड़ से 2 लाख 35 हजार रूपये नगदी, ताश के पत्ते बरामद किए। साथ ही फड़ से जुआरियो की 1 अर्टिगा कार, 6 मोटरसाइकिल भी जब्त की। थाना बमीठा में सभी 7 जुआरियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।
इस कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक पुष्पेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राहुल तिवारी, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, तरुण विश्वकर्मा, आरक्षक राजेश यादव, गुलाब खान, कपेन्द्र घोष एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।
धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

छतरपुर तहसील में हो रही अनियमितताओं की लगातार शिकायतें कलेक्टर संदीप जी आर को मिल रही थीं। बीते रोज अधिवक्ता संघ के अध्य...
27/06/2024

छतरपुर तहसील में हो रही अनियमितताओं की लगातार शिकायतें कलेक्टर संदीप जी आर को मिल रही थीं। बीते रोज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार दीक्षित ने अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा था जिसमें छतरपुर तहसीलदार रंजना यादव के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता किए जाने जैसे व्यवहार के चलते हटाए जाने की मांग की थी। आज कलेक्टर ने उन सभी पहलुओं की जांच करने के लिए छतरपुर तहसील का औचक निरीक्षण किया। संदीप जी आर पांच बजे तहसील कार्यालय पहुंचे उनके साथ उनके सभी स्टेनो और गनमैन भी मौजूद थे।
#कलेक्टर के पहुंचते ही तहसील में हडकंप मच गया। कलेक्टर ने तहसील की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और वहां पदस्थ बाबुओं से बातचीत की। इसके बाद तहसीलदार रंजना यादव को फटकार लगाई और नायब तहसीलदार एवं तहसीलदारों के यहां नामांतरणों के पेंडिंग फाइलों को उठवाया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के पसीने छूट रहे थे। उसके बाद कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि छतरपुर तहसील की जो शिकायतें थीं उन शिकायतों को दूर करने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। शासन के नियमों के अनुसार नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण समय सीमा में निराकरण हों यदि उनमें कोई कमी हो तो कास्तकार को बताया जाए।
#कलेक्टर ने यह भी बताया कि छतरपुर जिले के 116 गांव कंप्यूटरीकृत कर दिए गए हैं और अब सीेधे नकल प्राप्त की जा सकेगी। पत्रकारों ने कलेक्टर से जब सवाल किया कि नामांतरण में वर्ष 1939 40 एवं वर्ष 1958 एवं 59 की नकलें मांगी जाती हैं नहीं तो नामांतरण खारिज कर दिया जाता है और वही नामांतरण एसडीएम न्यायालय में अपील करने के दौरान मान्य हो जाता है कुल मिलाकर तहसील में जिन केसों में सीधा पैसा मिलता है वे नामंातरण कर दिए जाते हैं और जिनमें पैसा नहीं मिलता उनकी पेशियों पे पेशी दी जाती है और नामांतरण खारिज कर दिए जाते हैं। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि ऐसे जो भी प्रकरण आप लोगों के संज्ञान में होंगे उपलब्ध कराएं हम कार्यवाही करेंगे। #कुलमिलाकर कलेक्टर के औचक निरीक्षण से तहसील में हडकंप मचा रहा और इसके बाद देर रात तक अपर कलेक्टर मिलिन्द्र नागदेव के द्वारा कलेक्टर द्वारा जब्त की गई फाइलों का अवलोकन करते रहे जांच रिपोर्ट होने के बाद किस पर गाज गिरती यह समय बतलाएगा फिलहाल एक दो बाबू और राजस्व के बाबू जरूर निपटेंगे।
धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

ताज़ा ख़बर एमपी सिटी न्यूज़     आज सर्किट हाउस छतरपुर में भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा मध्य क्षेत्र संयोजक गिरिराज किशोर...
23/06/2024

ताज़ा ख़बर
एमपी सिटी न्यूज़
आज सर्किट हाउस छतरपुर में भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा मध्य क्षेत्र संयोजक गिरिराज किशोर उर्फ राजू पोद्दार जी की अध्यक्षता में हुई बैठक सपम्न

चैनल हेड राम पाठक के साथ मुजीब खान की रिपोर्ट

#पीएम

23/06/2024
23/06/2024

मामला हुआ दर्ज, पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता अनीश खान छतरपुर पर धारा 323,147, 149, 452 आईपीसी के तहत टीकमगढ़ देहात थाना में एफ आई आर दर्ज
पढ़े क्या है पूरा मामला:
टीकमगढ़: बैदपुर गांव में डायस्पोर पत्थर की खदान स्वीकृत होने के चलते हजारों पेड़ काटे जाएंगे, इसका विरोध करने पर निर्मोही अखाड़े के प्रवक्ता और त्रिदेव हनुमान मंदिर धजरई के महंत सीतारामदास महाराज का पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी से हुआ विवाद, महंत ने ताल ठोक कर पूर्व विधायक और चर्चित व्यापारी अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब को डंडे से धकेला, जमकर हुआ हंगामा, क्या है पूरा मामला देखे
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक संत और कांग्रेस के पूर्व विधायक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा विवाद एक खदान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जो कि कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह संत सीताराम अपने समर्थकों के साथ खदान पर पहुंचे थे जहां उन्होंने बाउंड्री बॉल को तोड़ दिया। इसी के बाद पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी संत सीताराम के आश्रम में बातचीत करने पहुंचे थे तभी ये विवाद हो गया।
पहले तो आमने सामने बैठकर पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी और संत सीताराम बातचीत कर रहे हैं। तभी बीच में पूर्व विधायक का एक समर्थक संत सीताराम से धीरे बातचीत करने की बात कहता है और बातचीत बढ़ जाती है। ताल ठोकते हुए संत सीताराम उसे मारने पहुंचते हैं दोनों के बीच हाथा पाई होती है और तभी संत सीताराम डंडा बुला लेते हैं। इसके बाद काफी देर तक विवाद होता रहता है। जैसे-तैसे बातचीत शुरू होती है कुछ देर की बातचीत के बाद फिर गर्मागर्मी हो जाती है। इसके बाद आलोक चतुर्वेदी वहां से जाने लगते हैं तभी संत सीताराम डंडा लेकर उन्हें मारने दौड़ते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं संत ने कई बार डंडे से धक्का देते भी नजर आ रहे हैं।

संत सीताराम का आरोप है कि वह खदान पर पेड़ काटने के विरोध में गए थे। जैसे ही आश्रम पहुंचे तो पीछे से आलोक चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ आ गए और वहां पर वाद-विवाद हुआ। वहीं आलोक चतुर्वेदी का कहना है कि उनकी बैदपुर गांव में खजुराहो मिनरल्स के नाम से पत्थर की खदान है जिसकी स्वीकृति भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा दी गई है। शनिवार की सुबह संत सीताराम अपने समर्थकों के साथ खदान पर पहुंचे थे और बाउंड्री बॉल तोड़ आए इसी सिलसिले में बातचीत करने आया था।

पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी के जाने के बाद भी यहां पर विवाद गर्माता रहा और संत सीताराम व उनके समर्थकों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से समझाईश देकर जाम खुलवाया।
इसके बाद राजेंद्र शुक्ला की शिकायत पर छतरपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता अनीश खान छतरपुर और अज्ञात के खिलाफ धारा 323,147, 149, 452 आईपीसी के तहत टीकमगढ़ देहात थाना में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।

#कांग्रेस #न्यूज

*डीसेंट इंग्लिश स्कूल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।* आज दिनांक 23 जून को...
23/06/2024

*डीसेंट इंग्लिश स्कूल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।*
आज दिनांक 23 जून को भारतीय जनता पार्टी ने जिला छतरपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर डीसेंट इंग्लिश स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मुखर्जी के कार्यों और व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया।इस अवसर पर डीसेंट इंग्लिश स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम, श्रीमती ज्योति चौरसिया नगर पालिका अध्यक्ष, श्री पप्पू चौरसिया, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व डीसेंट इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक श्री अशोक दुबे व श्रीमती मयूरी दुबे कार्यालय मंत्री अरविंद त्रिपाठी जी मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला जी भागीरथ पटेल जी पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अवधेश यादव जी के साथ भाजपा के अनेक गणमान्य नेता, स्कूल के प्राचार्य श्री राजीव जैन, संयोजिका श्रीमती श्रद्धा नगाइच, सुश्री साक्षी गुप्ता, श्रीमती मधु अग्रवाल, श्री विशाल एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।सभा में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों पर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम ने प्रकाश डाला और इस अवसर पर पूरे जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डीसेंट इंग्लिश स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में 11 वृक्ष लगाकर जन मानस को एक संदेश दिया गया और आवाहन किया गया कि आगामी जुलाई के प्रथम सप्ताह तक इस कार्यक्रम को पूरे देश में संचालित किया जाए और प्रधानमंत्री महोदय के कथन, एक वृक्ष मां के लिए, को कार्य रूप किया जाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय का स्वागत किया और विद्यालय परिवार की ओर से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को जिला स्तर पर ले जाकर सफल बनाने का संकल्प किया। भारत माता की जय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे के उदघोष के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

भारत तिब्बत सहयोग मंच मांग करता है कि :चीन तिब्बत से पीछे हटे, जिससे परम पावन दलाई लामा जी की तिब्बत की वापसी का मार्ग प...
23/06/2024

भारत तिब्बत सहयोग मंच मांग करता है कि :
चीन तिब्बत से पीछे हटे, जिससे परम पावन दलाई लामा जी की तिब्बत की वापसी का मार्ग प्रशस्त हो।
चीन की जेलों में अनेक राजनैतिक बंदी है जिनके साथ अमानवीय अत्याचार हो रहा है, उन्हें मुक्त किया जाए।
पंचेन लामा जिन्हें चीन ने अपहृत करके अज्ञात स्थान पर रखा हुआ है, उन्हें मुक्त किया जाए ।
तिब्बत में महिलाओं, बच्चों, पुरुषों पर ढाए जा रहे जुल्मों, मानव अधिकार हनन के मामलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होकर यू एन ओ का प्रतिनिधि मंडल वहां की निगरानी करें।
सनातन आस्था के प्रमुख परम तीर्थ स्थल देवाधिदेव भगवान महादेव का धाम कैलाश मानसरोवर व भारत का समस्त भू- भाग चीन के कब्जे
से अविलंब मुक्त हो ।
सभी देशवासी देशहित में चीन को सबक सिखाने हेतु सभी चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें ।
देश की जनता परम पावन दलाई लामा जी के संघर्ष को समझकर राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरण करके उन्हें समर्थन प्रदान करे, जिससे चीन पर दबाव बने ।
मुख्य बिंदु
तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति,
चीनी वस्तुओं का बहिष्कार ।
न चीनी उत्पाद, न चीनी उत्पात
चीन की सीमा चीन की दीवार बाकी सब चीन का कब्जा है।
जिस दिन चीन की अर्थव्यवस्था हिल जायेगी उस दिन
तिब्बत चीन से आज़ाद हो जाएगा, कैलाश मानसरोवर की धूर्त चीन के कब्जे से मुक्ति हो जाएगी।
भारत की सुरक्षा को नया आयाम मिलेगा -
डॉ. इंद्रेश कुमार जी
गिरिराज किशोर 'राजू' पोद्दार
पूर्व विधायक
मध्यक्षेत्र संयोजक, भारत तिब्बत सहयोग मंच कार्यालय, कटनी (म.प्र.)
चैनल हेड राम पाठक के साथ मुजीब खान की रिपोर्ट

*दो बूंद जिंदगी की...**राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून 2024 तक**5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक ...
22/06/2024

*दो बूंद जिंदगी की...*

*राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून 2024 तक*

*5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना न भूलें*




*इनकम टैक्स रिटर्न की डेडलाइन खत्म:* अब रिटर्न फाइल करने के लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस लगेगी, नोटिस आने का भी रहता है
22/06/2024

*इनकम टैक्स रिटर्न की डेडलाइन खत्म:* अब रिटर्न फाइल करने के लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस लगेगी, नोटिस आने का भी रहता है

कथा वाचक पंडित राघवेंद्र महराज जी की श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिवस सानंद संपन्न ,,,,,ग्राम कचनेव त...
20/06/2024

कथा वाचक पंडित राघवेंद्र महराज जी की श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिवस सानंद संपन्न ,,,,,ग्राम कचनेव तालपुरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश ,,,,,जय गोपाल जय महाकाल

19/06/2024

छतरपुर को एक और मिली स्किन डॉक्टर की सौगात महोबा रोड मारुति एजेंसी के सामने

जमीनी विवाद के बाद हनी ट्रैप का जिन्न फिर आया सामने जमीन कारोबारी राजेश गंगेले पर डॉक्टर को धोखे में रखकर रजिस्ट्री करान...
19/06/2024

जमीनी विवाद के बाद हनी ट्रैप का जिन्न फिर आया सामने

जमीन कारोबारी राजेश गंगेले पर डॉक्टर को धोखे में रखकर रजिस्ट्री कराने के लगे आरोप

विवादित जमीन पर कराया जा रहा था काम,मना करने पर जबरन मजदूरों ने लिया विवाद

अमित चौबे ने राजेश गंगेले पर लगाए धोखे से जमीन हथियाने के आरोप

जमीन कारोबारी राजेश गंगेले द्वारा मजदूरों को हथियार बनाकर डॉक्टर दंपति को किया जा रहा परेशान

मजदूरों के द्वारा डॉक्टर के परिवार से जबरन विवाद करने का वीडियो हुआ वायरल

छतरपुर। शहर के पन्ना रोड स्थित नंदनकानन कॉलोनी में शहर के दो चर्चित व्यक्तियों के बीच जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में एक पक्ष द्वारा मजदूरों का सहारा लेकर दूसरे पक्ष के खिलाफ जबरन मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है जबकि वायरल वीडियो में कुछ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मजदूर महिला जानबूझकर दूसरे पक्ष को उकसाने का काम कर रही है। उक्त मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित नंदनकानन कॉलोनी में जमीनी विवाद के चलते शहर के बिल्डर राजेश गंगेले और डॉक्टर सुभाष चौबे आमने सामने आ गए। दरअसल मामला कुछ एक प्लाट को लेकर है जिस पर बिल्डर राजेश गंगेले द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी जैसे से डॉक्टर सुभाष चौबे,डॉक्टर शकुंतला चौबे,उनके पुत्र अमित चौबे को हुई तो वह काम रुकवाने के लिए मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा कि कुछ मजदूर निर्माण कार्यों में लगे हुए है। जब इन्होंने मजदूरों को काम करने से रोका तो विवाद शुरू हो गया। अमित चौबे ने आरोप लगाया है। राजेश गंगेले द्वारा साजिश के तहत महिला मजदूरों को सिखाकर काम कराया जा रहा था जैसे ही हम लोग वहां पहुंचे तो महिला मजदूर आकर हमसे लड़ने लगी। जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इन्हीं के द्वारा एक कंप्यूटराइज आवेदन तैयार कर सिविल लाइन थाने में दिया गया है। अमित ने बताया की राजेश गंगेले द्वारा मेरे बुजुर्ग पिता डॉक्टर सुभाष चौबे को धोके में रखकर रजिस्ट्री कराई है। जिस जगह की रजिस्ट्री उन्होंने की थी उस जगह काम ना कर वह हमारी जमीन पर निर्माण करा रहे है।

हनी ट्रैप से जुड़ा रहा राजेश गंगेले का नाम

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप केस में कई जानी मानी हस्तियों के नाम शामिल थे उनमें छतरपुर के व्यापारी,राजनेता,बिल्डर का नाम पहली चार्जशीट में सामने आया था बिल्डर राजेश गंगेले ने पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया और वीडियो बनाया। पीड़िता ने अपने बयान में गंगेले की भूमिका का जिक्र किया है। यह मामला पूरे प्रदेश

और देश में चर्चा का विषय बना रहा।

धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*रंगीन फिश हैचरी यूनिट निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित*------------प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 20...
18/06/2024

*रंगीन फिश हैचरी यूनिट निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित*
------------
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में रंगीन फिश हैचरी यूनिट निर्माण (Integrated Ornamental Fish unit) के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। उक्त योजनान्तर्गत इकाई लागत 25.00 लाख पर सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। आवेदन पत्र 24 जून 2024 तक मत्स्य पालन विभाग छतरपुर के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके साथ भूमि का खसरा, नक्शा, खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं 2 पासपोर्ट फोटो लगाना अनिवार्य है।

ताज़ा खबर एमपी सिटी न्यूज़ छतरपुर   आज छतरपुर में एक और स्किन के डॉक्टर की सौगात मिली छतरपुर जिले को स्पर्श स्किन ग्लो क...
17/06/2024

ताज़ा खबर
एमपी सिटी न्यूज़
छतरपुर

आज छतरपुर में एक और स्किन के डॉक्टर की सौगात मिली छतरपुर जिले को स्पर्श स्किन ग्लो क्लीनिक के नाम से डॉक्टर शिवांगी पाठक जिन्होंने कॉस्मोटोलॉजी (सिडियोस्को) एवम फेशियल एसथेटिक किया हुआ है उन्होंने महोबा रोड पर मारुति एजेंसी के सामने डॉक्टर एस आर चौबे के बगल में एक क्लीनिक का शुभारंभ हुआ इस उद्घाटन के मौके पर जानराय टोरिया के संस्थापक एवं महंत सिंगारी महाराज जी ने अपने कर कमरों के द्वारा स्पर्श स्किन ग्लो क्लीनिक का शुभारभ किया एवम डॉक्टर शुभांगी को शुभकामनाएं दी और साथ में डॉक्टर एस आर चौबे जी एवम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रदेश प्रेसिडेंट संतोष गुप्ता जी नीटू
चानना,हरीश चड्डा,राजेंद्र सिंह,राम प्रकाश शर्मा ,जी मौजूद रहे और साथ में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थित रही हमारी बात जब डॉक्टर शुभांगी पाठक से हुई तो उन्होंने इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ में आए हुए गणमान्य नागरिकों और महानुभाव ने भी क्या कहा खबर देखे विस्तार से
ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर

ताज़ा खबरएमपी सिटी न्यूज़     आज छतरपुर के गायत्री कालोनी निवासी कौशल असाटी जी ने शुरू की श्री मदभक्त माल सत्संग संस्कार...
16/06/2024

ताज़ा खबर
एमपी सिटी न्यूज़
आज छतरपुर के गायत्री कालोनी निवासी कौशल असाटी जी ने शुरू की श्री मदभक्त माल सत्संग संस्कार वाटिका में आयोजित हो रही है जिसमे सभी छतरपुर वासियों एवम मुहल्ले वासियों से अनुरोध है सत्संग का लाभ अवश्य उठाए
ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर

*!आज थाना सिटी कोतवाली में ईद के त्योहार को लेकर  बुलाई गई शांति समिति की बैठक!**!शांति समिति की बैठक में तहसीलदार रंजना...
16/06/2024

*!आज थाना सिटी कोतवाली में ईद के त्योहार को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक!*

*!शांति समिति की बैठक में तहसीलदार रंजना यादव, थाना प्रभारी अरविंद कुजूर रहे मौजूद!*

*!शांति समिति की बैठक में शहर के हिंदू समाज के समाज सेवी व्यापारी और मुस्लिम समाज के मुखिया अंजुमन सदर सहित समाज के तमाम लोग रहे मौजू

छतरपुर// आज थाना सिटी कोतवाली में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर और तहसीलदार रंजना यादव के नेतृत्व में बुलाई गई ईद के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक शांति समिति की बैठक में थाना सिटी कोतवाली अरविंद कुजूर ने मुस्लिम समाज के समाज के लोगों से शहर में चल रहे जगह-जगह हिंदू समाज की भागवत कथाओं जैसे प्रोग्राम को लेकर शहर में ईद के दिन कुर्बानी की उससे साफ सफाई बनाए रखने की और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जिससे शहर में एकता और भाईचारा समाज के लोगों में बना रहे और सभी लोग त्योहार को अच्छे से शांतिपूर्ण तरीके से मान सके इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे हिंदू समाज से छत्रसाल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष समाजसेवी लालचंद लालवानी, हिंदू सेवा समिति से राकेश तिवारी जी, डालडे मतेले, मुस्लिम समाज के अंजुमन सदर सैय्यद जावेद अली, समाज सेवी नईम खान मोनू ,युवा नेता अंजार राईन,हाजी शहजाद अली ,मुस्तकीम मंसूरी,फैजान सहित सभी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे!

धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्तबालाजी के दर्शन कर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लियाछतरपुर। छतरपु...
15/06/2024

बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त

बालाजी के दर्शन कर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया

छतरपुर। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में शनिवार शाम को बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए। शनिवार शाम चार बजे मुंबई से अभिनेता संजय दत्त हवाई जहाज से निकले थे। जिसके बाद वह 6.30 बजे खजुराहो एयर पोर्ट पर पहुंचे। जहां पर धाम परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद संजय दत्त चार पहिया वाहन में सवार होकर ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचे। इसके बाद अभिनेता संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका। इसके बाद संजय दत्त ने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया। संजय दत्त ने बागेश्वर धाम आकर कहा कि यह देश और दुनिया की लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है, यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं। महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं, उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है और मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा। यह अद्भुत स्थान है, बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर

*डॉक्टर हो तो ऐसा**सैकड़ो ज़िन्दगीयां बचाने बाले डॉ. मनोज चौधरी ने दिया अपना रक्त**रक्त लेने वाले डॉक्टर तो बहुत देखें हों...
14/06/2024

*डॉक्टर हो तो ऐसा*

*सैकड़ो ज़िन्दगीयां बचाने बाले डॉ. मनोज चौधरी ने दिया अपना रक्त*

*रक्त लेने वाले डॉक्टर तो बहुत देखें होंगे मगर जो अपना रक्त पीड़ित को ही दे दे ऐसे है डॉ. मनोज चोधरी*

*विश्व रक्तदाता दिवस पर सर्जन डा मनोज चौधरी ने रक्तदान कर बचाई पीड़ित महिला की जान*

*छतरपुर* विषम परिस्थितियों में जब जिंदगी खतरे में होती है उस समय जान बचाने वाले इंसान डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता इसी बात को चरितार्थ करते हुए जिला अस्पताल में प्रथम श्रेणी में पदस्थ सर्जर डा मनोज चौधरी आज एक पीड़ित महिला के लिए रक्तदान किया आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया की महिला वार्ड में गरीब असहाय महिला शांति रैकवार भर्ती थी जिसका हीमोग्लोबिन काफी कम था परिवार में कोई ब्लड देने योग्य नही था काफी दिनो से ब्लड के लिए परिजन भटक रहे थे डा मनोज चौधरी के बात संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत महिला की नाजुक हालत देखकर बिना विलंब किए आगे आकर रक्तदान कर महिला को नवजीवन दिया और मानवता दिखाई डा मनोज पहले भी कई बार रक्तदान कर पीड़ितों की सहायता कर चुके है उन्होंने अपने संदेश में कहा की रक्तदान से काफी लाभ है अब जब जिला अस्पताल में कंपोनेंट सेपरेशन मशीन चालू हो गई है जिससे एक ब्लड से 3 या 4 कंपोनेंट बनाए जा सकते है जिससे काफी मरीजों को फायदा होगा साथ आपके शरीर में रक्तदान से अच्छे बदलाव आते है और साथ ही प्रसन्नता आती है रक्तदान रूपी इस मानवतापूर्ण कार्य के लिए डा मनोज चौधरी की चारो और प्रशंशा हो रही है
छतरपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

*ईदुज्जुहा पर्व के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न**शांति और सौहार्द से मनाने की अपील**सोशल मीडिया पर साइबर सेल की ...
13/06/2024

*ईदुज्जुहा पर्व के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न*

*शांति और सौहार्द से मनाने की अपील*

*सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर*
----
जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के निर्देशन में 17 जून को ईदुज्जुहा पर्व के दृष्टिगत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुई। बैठक में एएसपी विक्रम सिंह, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल, एसडीएम अखिल राठौर सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
एडीएम श्री नागदेवे ने बिजली, पेयजल और बेहतर स्वच्छता व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सदस्यों से सुझाव भी लिए गए।

*समस्या होने पर पुलिस को करें सूचित*

एएसपी छतरपुर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर साइबर सेल द्वारा नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट न डालें। शांति और सौहार्द से पर्व को मनाएं। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। नियमों का उल्लंघन कर सामाजिक दुर्व्यवहार करने पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
छतरपुर से ब्यूरो चीफ मुजीब खान की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छतरपुर में आधा दर्जन से अधिक लोग बैंक के अंदर घुसे,  1 बजे रात में गुप...
13/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छतरपुर में आधा दर्जन से अधिक लोग बैंक के अंदर घुसे, 1 बजे रात में गुप चुक चल रहा काम, मौके पर पहुंची पुलिस..
ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर

बमीठा --दो सदस्यीय दल ने विभिन्न निर्माण कार्यो निरीक्षण किया बेनीसागर बांध में 15 लाख की लागत से फलदार पौधा रोपण का निर...
12/06/2024

बमीठा --दो सदस्यीय दल ने विभिन्न निर्माण कार्यो निरीक्षण किया
बेनीसागर बांध में 15 लाख की लागत से फलदार पौधा रोपण का निरीक्षण किया मजदूरों से बात की मजदूरी समय पर मिलने , इस कार्य के पूर्ण होने पर किस तरह से समूह की महिलाएं फायदा लेगी बात की फलदार पौधरोपण को देखकर श्री अमरजीत सिंह, चंद्रजीत चटर्जी ने एवं दल के अधिकारियों ने निर्माण एजेंसी की भूरी भूरी प्रंशसा की
दल के साथ जिला पंचायत के अतिरिक्त सी इ ओ ,जनपद पंचायत राजनगर सी इ ओ , s i प्रदीप चतुर्वेदी, ब्रजेन्द्र तिवारी, सनत मंजू जैन सरपंच बमीठा , राजनारायण रैकवार सचिव, ग्रामवासी मौजूद रहे
धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

शहादत को नमन जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हुए छिंदवाड़ा के वीर सपूत श्री कबीर उ...
12/06/2024

शहादत को नमन

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हुए छिंदवाड़ा के वीर सपूत श्री कबीर उईके मातृभूमि पर बलिदान हो गए

उनका बलिदान भुलाया नहीं जा सकता।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना कर कृषि मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया।देखिये तस्वीरें
11/06/2024

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना कर कृषि मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया।

देखिये तस्वीरें

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं...
10/06/2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को हार्दिक ब...
10/06/2024

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला छतरपुर कार्यकारिणी के द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई - जिसमे ग्राहक पं...
10/06/2024

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला छतरपुर कार्यकारिणी के द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई - जिसमे ग्राहक पंचायत के प्रांत सह मंत्री श्री गौरव सिंह भदोरिया जी , विभाग संयोजक शैलेंद्र मिश्रा , जिला सचिव बालमुकुंद जी , संदीप जी , सुनील शिवहरे , सूरज राठौड़ , देवेंद्र अनुरागी एवं अन्य सदस्य शामिल हुए ।

विषय -: निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों और अभिभावकों का शोषण रोकने हेतु ।
महोदय,

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि अखिल भारतीय ग्राहक पञ्चायत जिला छतरपुर को अभिभावकों से इस आशय की शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि जिले के निजी विद्यालयों द्वारा प्रकाशकों से सांठगांठ करके खुलेआम विद्यार्थियों और अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है।

1) विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को नियम विरुद्ध रूप से, NCERT की पुस्तकों के स्थान पर निजी प्रकाशकों की पुस्तकें क्रय करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिसके कारण अभिभावकों को छोटी-छोटी कक्षाओं के बच्चों के पाठ्यक्रम की पुस्तकें हजारों रुपयों में क्रय करना पड़ रही हैं।
विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को अत्यधिक संख्या में पुस्तकें क्रय करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिसके कारण छोटे-छोटे विद्यार्थियों के बस्तों का वजन शासन द्वारा निर्धारित वजन से बहुत अधिक हो गया है।

इसके कारण अभिभावकों के मानसिक एवं आर्थिक शोषण के साथ-साथ बच्चों का मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है और बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास बाधित हो रहा है।

2) निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को विद्यार्थियों की ड्रेस सामग्री निश्चित दुकान से ही खरीदने का दबाव बनाया जाता है जिससे इन तय दुकान द्वारा बाजार में एकाधिकार होने से मनमाने रेट पर ड्रेस का विक्रय किया जा रहा है!

3) निजी विद्यालयों द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्रों की फीस को नियम विरुद्ध रूप से बढ़ाया जा रहा है, जिससे अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है!

शिक्षा विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति के लिए इस सम्बन्ध में जाँच दल बनाये गये हैं जो सारी वास्तविकता जानते हुए भी किसी भी विद्यालय के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

अतः अ.भा.ग्राहक पञ्चायत जिला छतरपुर इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे माँग करती है कि विद्यालयों द्वारा किये जा रहे इस शोषण को रोकने के लिए सच्चाई सामने लाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गये जाँच दलों में ग्राहक पञ्चायत के कार्यकर्ताओं को भी सम्मिलित किया जाए और शोषण करने वाले विद्यालयों, प्रकाशकों और विक्रेताओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने का कष्ट करें।

भवदीय,
शैलेन्द्र मिश्रा
विभाग संयोजक
अ. भा. ग्राहक पंचायत,

09/06/2024
छतरपुर में स्कूलों के खुलने का समय परिवर्तन का आदेश
09/06/2024

छतरपुर में स्कूलों के खुलने का समय परिवर्तन का आदेश

Address

411/1 Janki Nager Tiraha Baldevbag
Jabalpur
284001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP City News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP City News Live:

Videos

Share



You may also like