Mithun Chakravarti

Mithun Chakravarti I am a Blogger

How many tournaments they can play together!2024   2025   2026  Or2027
21/11/2023

How many tournaments they can play together!
2024
2025
2026
Or
2027

हार्दिक पंड्या का बल्ला उस वक्त ज्यादा अच्छा चलता हैजब सामने कोई शतक या अर्धशतक के लिए खड़ा रहता है !!
12/10/2023

हार्दिक पंड्या का बल्ला उस वक्त ज्यादा अच्छा चलता है
जब सामने कोई शतक या अर्धशतक के लिए खड़ा रहता है !!

Does anyone agree with me?
04/09/2023

Does anyone agree with me?

पहली बार किसी क्रिकेटर की पत्नी को सर पे पल्लू डाल साड़ी पहने स्टेडियम में देखा ❤️ ⚔️🚩जीत हार चलती है।जश्न और दुःख दोनो ...
01/06/2023

पहली बार किसी क्रिकेटर की पत्नी को सर पे पल्लू डाल साड़ी पहने स्टेडियम में देखा ❤️ ⚔️🚩

जीत हार चलती है।
जश्न और दुःख दोनो होते हैं।

लेकिन इस चकाचौंध और मॉडर्निटी के समय मे जडेजा की पत्नी का ये परिधान वास्तव में परिवार की अपनी ज़मीन व रीतिरिवाजों से जुड़े होने का दर्शन कराती है🔶

01/06/2023
पंडित जी तो महिलाओं को आज भी तिलक स्वयं नहीं लगाते !! पर शादी में अब साड़ी_ब्लाउज इत्यादि पहनाने वालों को बुलाया जाने लग...
01/05/2023

पंडित जी तो महिलाओं को आज भी तिलक स्वयं नहीं लगाते !!
पर शादी में अब साड़ी_ब्लाउज इत्यादि पहनाने वालों को बुलाया जाने लगा है या इन औरतों को ही सेंटरों पर बुलाया जाने लगा है ! अब किसी भी अवसर पर महिलाओं को #साड़ी पहनाने से लेकर, मेहंदी, सैलून, टेलर, टैटू सब काम पुरुष कर रहे हैं , वे भी गैर,,,
ये कथित #आधुनिकता कहाँ तक ले जाएगी……? 🤔
मेहंदी के बाद अब महिलाओं को साड़ी पहनना भी सेंटरों पर पुरुष सिखा रहे हैं! एक गैर पुरूष द्वारा साड़ी खींचने पर जिस देश में महाभारत हो गई थी उस भारत में स्त्री खुद साड़ी उतारने खड़ी है ! हां आज औरतें स्वयं ही परपुरुष से न केवल जिम में अपने निजी अंगों का स्पर्श सुख भोग रही है बल्कि साड़ी भी उतार पहन रही हैं।।
ये प्रगति नहीं है ...
संस्कारों का पतन ही हमारी मृत्यु है ??

एक दूजे के हुए लोकेश राहुल और आथिया शेट्टी, शादी की पहली तस्वीरें आई सामने
23/01/2023

एक दूजे के हुए लोकेश राहुल और आथिया शेट्टी, शादी की पहली तस्वीरें आई सामने

Please don't uses the tortoise & Rabbit story every time for each of them. all of them are aware of that, you have under...
11/12/2022

Please don't uses the tortoise & Rabbit story every time for each of them. all of them are aware of that, you have understood the time slot that exactly you are using.

Time has changed, and all of them have different concerns and issues. give up them another opportunity to prove themselves.

साल था 2010 और सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से तूफान मचा दिया था। परिणाम यह हुआ कि 2011 में मुंबई इ...
07/11/2022

साल था 2010 और सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से तूफान मचा दिया था। परिणाम यह हुआ कि 2011 में मुंबई इंडियंस ने उसे खुद से जोड़ लिया। बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की मेहरबानी देखिए कि उसे 10 साल तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया। जब सूर्या के शॉट्स के शोर ने समूची दुनिया को दंग कर दिया तो फिर जाकर मार्च 2021 में उसे 31 साल की उम्र में भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला।

सूर्यकुमार यादव ने 20 साल की उम्र में 2010 में रणजी में डेब्यू किया था। उस मैच में उनके साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मैच में सूर्या ने 73 रनों की पारी खेली और टॉप स्कोरर भी रहे। इसके बाद अगले ही साल 2011-12 के रणजी सीजन में 754 रन जड़कर मुंबई की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और इसके बाद लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे। सूर्यकुमार यादव ने 2013 में अंडर-23 एशिया कप खेला था।

सूर्या के साथ उस समय अक्षर पटेल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह खेल चुके थे। ये सभी खिलाड़ी सूर्या से पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके थे। सूर्या का नाम चयनकर्ताओं के लिस्ट में ही नहीं आ रहा था। 2018, 2019 और 2020 के आईपीएल सीजन में सूर्या ने 512, 424 और 480 रन बना दिए। 2018 के IPL में वो सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। तब MI ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

भारतीय टीम में 2021 में जगह पक्की करने के लगभग 1 साल के भीतर सूर्यकुमार यादव T-20 इंटरनेशनल में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बन गया। जिंबाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 244 की स्ट्राइक रेट से 61* रनों की खिलाफ तूफानी पारी खेल कर भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में 1000 T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज भी सूर्या बन गया। इससे पहले 2021 में सिर्फ और सिर्फ मोहम्मद रिजवान ऐसा कर सके थे। वह तो धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन सूर्या का स्ट्राइक रेट हमेशा 200 के ऊपर का रहता है।

सोचिए कि अगर 21 वर्ष की उम्र में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए खेलना शुरू कर दिया होता तो दुनिया का कौन सा रिकॉर्ड वह नहीं तोड़ देता। जिन वर्षो में एबी डीविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहराम मचा रहे थे और मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर का खिताब पा रहे थे, उन वर्षों में सूर्यकुमार यादव के टैलेंट को घरेलू क्रिकेट में बर्बाद किया जा रहा था। सब कुछ कर लेने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा था। सूर्या ने तो उम्मीद लगभग छोड़ दी थी लेकिन फिर उनकी पत्नी ने 2016 में शादी के बाद हौसला बनाए रखा। 10 साल के कठिन संघर्ष के बाद इस बल्लेबाज ने सफलता का स्वाद चखा।

एबी डी विलियर्स 360 डिग्री खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। पर सूर्यकुमार यादव 720 डिग्री खिलाड़ी है क्योंकि उसने भीषण संघर्ष के बाद यह मुकाम बनाया है। हर बड़े टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है।

यूं ही लगातार मचाएगा अपने बल्ले से तांडव
भारत को वर्ल्ड कप दिलाएगा सूर्यकुमार यादव ❤️

नाम.. सूर्यकुमार यादव... काम... रिकॉर्ड की बारिश करना।  मैच-25, रन-867, स्ट्राइक रेट-185, चौके-77 और छक्के-52...! 2022 म...
29/10/2022

नाम.. सूर्यकुमार यादव... काम... रिकॉर्ड की बारिश करना। मैच-25, रन-867, स्ट्राइक रेट-185, चौके-77 और छक्के-52...! 2022 में T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन..! सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट..! इससे ज्यादा इस साल चौके और छक्के दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाए हैं। सूर्य कुमार यादव को यूं ही भारतीय टीम का युवराज सिंह नहीं कहा जा रहा है। पर इस उपलब्धि के बीच एक चीज खटक रही है। हमलोग जिस शिद्दत से 360 डिग्री शॉट खेलने वाले एबी डिविलियर्स को सराहाते हैं, सूर्या के प्रति वैसा माहौल थोड़ा कम नजर आता है।

नो डाउट, डिविलियर्स बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं और उनके प्रति हिंदुस्तान में बहुत सम्मान है। पर क्या कभी किसी ने उम्मीद की थी कि उनकी तरह मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री शॉट खेलने वाला बल्लेबाज कभी हिंदुस्तान में आ पाएगा? जिसे पहले डिविलियर्स कहा जा रहा था, वह अपनी एक अलग शैली दिखाएगा! वह जो किसी भी हालात से मैच बदल जाएगा। वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बने तो सब मिलकर सूर्या के खिलाफ माहौल बनाने लगे। तुम्हारा सूर्या बड़े मैच का खिलाड़ी नहीं है। बड़ा गेंदबाज देखकर उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। हकीकत यह है कि इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम छोटी या बड़ी नहीं है। आयरलैंड इंग्लैंड को 5 रन से हरा चुकी है और अब तो जिंबाब्वे ने भी पाकिस्तान को 1 रन से धूल चटा दी।

अब नीदरलैंड बनाम हिंदुस्तान मुकाबले की ही बात करते हैं। 12 ओवर के बाद बोर्ड पर रन लगे थे कुल 84 और दोनों ओपनर वापस जा चुके थे। अगर नीदरलैंड की गेंदबाजी इतनी ही खराब थी तो केएल राहुल भी उसको मार कर तोड़ देते। हकीकत यह है कि जिस वक्त सूर्या ने मैदान पर कदम रखा, उस समय टीम इंडिया को स्ट्रांग फिनिश की सख्त आवश्यकता थी। 150 के टारगेट में और 180 के टारगेट में आसमान जमीन का फर्क होता है। यही फर्क सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से लाकर दिखाते हैं। उदाहरण समझिए...!

नीदरलैंड के लिए 14वां ओवर लेकर वान मिकेरेन आए जो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद 141kph की स्पीड से आई और सूर्या ने एक्रॉस शफल करके इस शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में एक टप्पे के बाद चौके के लिए भेज दिया। ओवर की अगली गेंद 146kph की स्पीड से आउटसाइड ऑफ ओवरपिच थी। क्या खूबसूरत कवर ड्राइव...! जैसे ही बल्ले से गेंद लगी, निश्चित था कि बगैर सीमा रेखा पार गए रुकेगी नहीं। इन 2 गेंदों में 2 अलग-अलग दिशा में सूर्या ने चौके हासिल कर लिए।

अब आपको लेकर चलते हैं 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर। वान बीक ने 117kph की रफ्तार से जानबूझकर सूर्या को धीमी गेंद डाली। उनको लगा कि हम इसको स्पीड नहीं देंगे तो यह टाइमिंग मिस करेगा और विकेट गंवा देगा। शफल करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में क्या खूबसूरत फ्लिक...! यह शॉट पूरी तरह से गैप में था और गेंद 2 टप्पे के बाद सीमा रेखा के बाहर चली गई। असली 360 डिग्री प्लेयर वही होता है, जो हर बड़ा शॉट गैप में मारने की क्षमता रखता है। 16वें ओवर की पहली गेंद पर बास डी लीड को सूर्या ने जो शॉट मारा, वह उनके प्रति आपकी दीवानगी और बढ़ा देगा। यह आउटसाइड ऑफ एक लेंथ बॉल थी। सूर्या ने बल्ले का मुंह खोला और इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेल दिया। लॉन्ग ऑफ, डीप कवर और एक्स्ट्रा कवर के रूप में 3 फील्डर वहां तैनात थे लेकिन सूर्या ने परफेक्ट टाइमिंग के बूते चौका हासिल कर लिया। तमाम फील्डर देखते रह गए।

आखिरी ओवर में सूर्या अर्धशतक जड़ने के काफी करीब थे। चौथी गेंद पर विराट ने छक्का मारा और पांचवीं गेंद सिंगल लेकर स्ट्राइक सूर्या को सौंपी। सूर्या की फिफ्टी होने में अभी भी 5 रन बाकी थे और वान बीक ने यॉर्कर लेंथ गेंद डाल दी। सूर्या ने पिकअप शॉट खेला और गेंद सीधा स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर आसमान में...! इस छक्के के बाद विराट कोहली इमोशनल हो गए और तुरंत जाकर सूर्या को गले से लगा लिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 48 गेंदों पर 95* रनों की साझेदारी निभाई और स्कोरबोर्ड पर 180 का मजबूत टारगेट सेट कर दिया। सूर्या ने 25 गेंदों में 204 की स्ट्राइक रेट से 51* रन बनाए। इसमें 7 दमदार चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था।

जो बल्लेबाज दबाव भरी परिस्थिति में भी अपना स्वाभाविक खेल दिखाता है, वही 360 डिग्री प्लेयर कहलाता है। सूर्या एक असाधारण प्रतिभा वाला खिलाड़ी है और 1-2 असफलता उसका मूल्यांकन नहीं कर सकती। वह जब भी चलेगा, मैच एकतरफा कर देगा।

यूं ही मचाएगा बल्ले से लगातार जमकर तांडव
भारत को वर्ल्ड कप जिताएगा सूर्यकुमार यादव ❤️

विराट कभी किंग हुआ करता था लेकिन अब उसका पानी उतर गया है। बेहतर है कि उसे टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाए। 1983 वर्ल्ड क...
26/10/2022

विराट कभी किंग हुआ करता था लेकिन अब उसका पानी उतर गया है। बेहतर है कि उसे टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाए। 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने विराट को लेकर बयान दिया था कि अगर टेस्ट में वर्ल्ड नंबर 2 गेंदबाज अश्विन बाहर बैठ सकता है, तो दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज भी टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है। कपिल ने कहा था कि वह चाहते हैं विराट रन बनाएं लेकिन इस वक्त वह विराट मैदान पर नजर नहीं आता, जिसने वर्ल्ड कप में अपना नाम बनाया था। यदि विराट परफॉर्म नहीं कर पाते तो आप शानदार प्रदर्शन कर रहे लड़कों को टीम इंडिया से बाहर नहीं रख सकते।

अब आते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए 2022 के T-20 वर्ल्ड कप मुकाबले पर। बाकी टीम ने मिलकर 160 चेज करते हुए 67 रन बनाए और किंग कोहली ने अकेले 82*...! बाकी सब खिलाड़ियों ने मिलकर 3 चौका और 2 छक्के लगाए। किंग ने अकेले 6 क्लासिकल चौके और 4 आसमान पार छक्के..! जीतने के लिए जब हिंदुस्तान को 8 बॉल में 28 रन चाहिए था तो लोग कह रहे थे कि विराट धोनी थोड़ी है, नहीं बना पाएगा। निश्चित है कि हिंदुस्तान मुकाबला हार जाएगा।

फिर आई 19वें ओवर की पांचवीं गेंद...! हारिस राऊफ ने धीमी शार्ट ऑफ लेंथ बॉल डाली। प्लान सिंपल था। स्लोअर बॉल पर विराट टाइमिंग मिस करेंगे और आउटफील्ड में कैच आउट हो जाएंगे। गेंदबाज के सर के ऊपर से तूफानी छक्का...! अगले कुछ लम्हों तक रऊफ हक्के-बक्के विराट को देखते रह गए। उनको समझ आ गया था कि सामने बाप खड़ा है। अंतिम गेंद लेग स्टंप पर पड़ी और उसे विराट ने कलाइयों के सहारे फाइनलेग की दिशा में फ्लिक कर दिया। गगनचुंबी छक्का...! हारिस के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। वह जानते थे कि बाकी बची 6 गेंदों पर अब केवल 16 रन चाहिए और विराट के रहते हिंदुस्तान यह मैच हार नहीं सकता।

अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर विराट को स्ट्राइक नसीब हुई और उन्होंने 2 रन लिया। मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद को किंग कोहली ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से स्टैंड्स में पहुंचा दिया। चूंकि गेंद की हाइट कमर से ऊपर थी, तो उसे नो बॉल करार दिया गया। पाकिस्तानी टीम अंपायरों से इस निर्णय को लेकर भिड़ गई। फ्री हिट पर विराट बोल्ड हो गए लेकिन जब तक थर्ड मैन से गेंद फील्ड होकर वापस आती, किंग और डीके ने दौड़कर 3 रन पूरे कर लिए। पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक जरूर आउट हो गए लेकिन फिर अश्विन ने एक वाइड आने के बाद सिंगल लेकर हिंदुस्तान को जीत दिला दी।

जीत के बाद किंग ने कहा कि हालात बहुत मुश्किल थे। एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर खड़ा हार्दिक मुझसे कह रहा था कि हो जाएगा। 8 गेंदों पर 28 चाहिए थे और मुझे मालूम था कि 19वें ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर छक्के बेहद जरूरी हैं। मुझे मालूम था कि अगर ये छक्के लग गए तो पूरा पाकिस्तान घबरा जाएगा। मेरा सारा फोकस सिर्फ और सिर्फ गेंदबाज को आखिरी लम्हे तक देखने पर था। मैं हमेशा कहता था कि मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों पर 82 रनों की खेली गई पारी T-20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ इनिंग है लेकिन अब मैं इस पारी को उससे आगे रखूंगा।

उम्मीद है कि जो लोग विराट को टीम इंडिया से बाहर करने की बात कर रहे थे, उनको करारा जवाब मिल गया है। दिवाली पर विराट की मैच विनिंग इनिंग देखकर हर सच्चे क्रिकेट प्रेमी का चेहरा खुशी से खिल गया है।

किंग कोहली का सम्मान
हमेशा करेगा ये हिंदुस्तान ❤️

अंग्रेजो ने भारत पर राज किया और अब भारत मां का एक लाल अंग्रेजो के देश का प्रधानमंत्री बनकर उन पर राज करेगा✌🏻
26/10/2022

अंग्रेजो ने भारत पर राज किया और अब भारत मां का एक लाल अंग्रेजो के देश का प्रधानमंत्री बनकर उन पर राज करेगा✌🏻

21/08/2022

जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई. बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ये अलग बात है कि स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया. सच्चाई आपके सामने है।

देश का पहला वी०वी०आई०पी० जो सरहद पर जाकर देश सेवा करता है।।इस सदी के महान क्रिकेटर रहे व वर्तमान लेफ्टिनेंट कर्नलमहेंद्र...
13/07/2022

देश का पहला वी०वी०आई०पी० जो सरहद पर जाकर देश सेवा करता है।।
इस सदी के महान क्रिकेटर रहे व वर्तमान लेफ्टिनेंट कर्नल
महेंद्र सिंह धौनी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।।

इन​कमिंग कॉल फ्री हो और वैलिडिटी रिचार्ज हो बंद! मोबाइल यूजर्स ने उठाई आवाज  Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने जब...
09/02/2022

इन​कमिंग कॉल फ्री हो और वैलिडिटी रिचार्ज हो बंद! मोबाइल यूजर्स ने उठाई आवाज


Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने जब से अपने mobile Recharge plan महंगे किए हैं, तब से ही भारतीय मोबाइल यूजर कुछ गुस्सा तो कुछ परेशान नज़र आ रह हैं। समान सर्विस के लिए अब उन्हें पहले से कहीं अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैं और मजबूरी ऐसी है कि ​जेब पर पड़े इस अतिरिक्त बोझ को नजरअंदाज भी नहीं कर पा रहे हैं। महंगे प्लान्स खरीदने को ​मजबूर ये मोबाइल उपभोक्ता अब टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी पर भी सवाल उठाने लगे हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडफोन आइडिया के प्लान्स यूज करने के लिए अधिक रकम चुकाने वाले इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स की डिमांड है कि उन्हें इनकमिंग कॉल फ्री दी जाए।

मोबाइल यूजर्स की डिमांड
भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की मांग है कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया इन तीनों ही कंपनियों को एक ओर जहां 28 दिन की बजाय अपना प्लान 30 दिन का करना चाहिए वहीं साथ ही इन​कमिंग कॉल भी पूरी तरह से फ्री कर देनी चाहिए। यूजर्स की शिकायत है कि वह लोग अपना मोबाइल नंबर तो एक्टिव रखना चाहते हैं लेकिन उसमें बार-बार रिचार्ज करवाना नहीं चाहते हैं। देश के गांवों में बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो फीचर फोन रखते हैं तथा अपने फोन का यूज़ सिर्फ कॉल रिसीव करने के लिए करते हैं।

ऐसे उपभोक्ताओं को मोबाइल सर्विस यूज़ करने के लिए हर बार वैलिडिटी रिचार्ज करावाना पड़ता है जो उनकी जेब पर भारी पड़ता है। कम आय वाले गरीब भाई और ऐसे बूढ़े बुजुर्ग लोग जिन्हें परिवार वाले आपात स्थिति में काम आने के लिए मोबाइल फोन देते हैं, उन्हें मजबूरन अपना नंबर चालू रखने के लिए हर बार रिचार्ज करवाना पड़ता है। भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं ने आवाज उठाई है कि Jio, Airtel और Vi अगर डाटा और कॉलिंग का पैसा लेते हैं तो ठीक है लेकिन नंबर एक्टिव रखने के​ लिए भी वैलिडिटी रिचार्ज इन कंपनियों को बंद कर देना चाहिए। यह भी पढ़ें : BSNL की बल्ले! सरकार ने किया 44,720 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

TRAI से उम्मीद
टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाए, इसकी उम्मीद मोबाइल यूजर्स भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) से लगाए बैठे हैं। हाल ही में ट्राई ने 28 दिन की वैधता वाले प्लान्स को 30 का करने के लिए सुझाव दिया था। वहीं अब मोबाइल उपभोक्ता चाहते हैं कि यह रेग्यूलेटरी अथॉरिटी मोबाइल ​कंपनियों द्वारा वसूले जा रहे वैलिडिटी प्लान के लिए भी कोई संज्ञान ले तथा इन​कमिंग कॉल को लाईफटाईम मुफ्त करवा दे।

28 दिन का महीना ​मतलब करोड़ों का व्यापार
Jio, Airtel और Vi तीनों की टेलीकॉम कंपनियां 28 दिन का मासिक प्लान बेच रही है। इन एक महीना वाले मोबाइल प्लान्स में 30 या 31 नहीं बल्कि सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी एक माह में 2-3 दिन कम। अब अगर साल के 365 दिन के हिसाब से देखें तो एक वर्ष में 12 महीने होते हैं लेकिन टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बनाए गए 28 दिन के हिसाब से उपभोक्ताओं को 13 महीने का रिचार्ज कराना पड़ता है। यानि हर महीना चुनिंदा दिन बचाकर ये कंपनियां अपने ग्राहकों को एक साल में 13 महीने के हिसाब से पैसा वसूल रही है।

टेलीकॉम कंपनियां भर रही खजाना
बीते दिनों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया द्वारा बढ़ाए गए मोबाइल रिचार्ज प्लान्स ने भी आम आदमी को महंगाई की करारी मार दी है। आने वाले महीनों में ये कंपनियां 5G spectrum खरीदने वाली है और इस बार देश में ट्राई ने 3.5 गीगाहर्ट्ज़ बैंड वाले 5G spectrum की न्यूनतम कीमत 492 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज़ रखने की सिफारिश की है। यह कीमत अन्य देशों से बहुत ज्यादा है और इंडिया में मौजूद टेलीकॉम कंपनियों को इसे खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ेगी। चर्चा है कि इन्हीं स्पेक्ट्रम को खरीदने तथा देश में अपने 5जी नेटवर्क को फैलाने के लिए ये कंपनियां पैसा जोड़ रही है और इसीलिए मोबाइल रिचार्ज महंगे किए गए हैं।

Today thought 👍👍👍         
03/02/2022

Today thought 👍👍👍




🙏वैक्सीन जरूर लगवाए🙏
10/12/2021

🙏वैक्सीन जरूर लगवाए🙏

03/12/2021

सच में कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती ❤❤❤

भारत के प्रतिभाशाली व्यक्ति ( दूसरे देशों में ) ।
02/12/2021

भारत के प्रतिभाशाली व्यक्ति ( दूसरे देशों में ) ।

भारत की शान हमारे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...🎂🎂 ईश्वर उनकी आयु बहुत ह...
17/09/2021

भारत की शान हमारे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...🎂🎂 ईश्वर उनकी आयु बहुत ही लंबी करें ताकि वह हमारे देश को ऐसे ही उज्जवल कर सकें...🙏🙏..... जय हिंद जय भारत...🇮🇳🇮🇳🇮🇳

🌹🌿🙏जय जय श्री कृष्ण 🙏🌿🌹⛳️⛳️⛳️श्री कृष्ण चालीसा⛳️⛳️⛳️॥ दोहा ॥बंशी शोभित कर मधुर,नील जलद तन श्याम।अरुण अधर जनु बिम्बा फल,प...
30/08/2021

🌹🌿🙏जय जय श्री कृष्ण 🙏🌿🌹
⛳️⛳️⛳️श्री कृष्ण चालीसा⛳️⛳️⛳️
॥ दोहा ॥
बंशी शोभित कर मधुर,नील जलद तन श्याम।
अरुण अधर जनु बिम्बा फल,पिताम्बर शुभ साज॥
जय मनमोहन मदन छवि,कृष्णचन्द्र महाराज।
करहु कृपा हे रवि तनय,राखहु जन की लाज॥

चौपाई
जय यदुनन्दन जय जगवन्दन।जय वसुदेव देवकी नन्दन॥
जय यशुदा सुत नन्द दुलारे।जय प्रभु भक्तन के दृग तारे॥
जय नट-नागर नाग नथैया।कृष्ण कन्हैया धेनु चरैया॥
पुनि नख पर प्रभु गिरिवर धारो।आओ दीनन कष्ट निवारो॥
वंशी मधुर अधर धरी तेरी।होवे पूर्ण मनोरथ मेरो॥
आओ हरि पुनि माखन चाखो।आज लाज भारत की राखो॥
गोल कपोल, चिबुक अरुणारे।मृदु मुस्कान मोहिनी डारे॥
रंजित राजिव नयन विशाला।मोर मुकुट वैजयंती माला॥
कुण्डल श्रवण पीतपट आछे।कटि किंकणी काछन काछे॥
नील जलज सुन्दर तनु सोहे।छवि लखि, सुर नर मुनिमन मोहे॥
मस्तक तिलक, अलक घुंघराले।आओ कृष्ण बांसुरी वाले॥
करि पय पान, पुतनहि तारयो।अका बका कागासुर मारयो॥
मधुवन जलत अग्नि जब ज्वाला।भै शीतल, लखितहिं नन्दलाला॥
सुरपति जब ब्रज चढ़यो रिसाई।मसूर धार वारि वर्षाई॥
लगत-लगत ब्रज चहन बहायो।गोवर्धन नखधारि बचायो॥
लखि यसुदा मन भ्रम अधिकाई।मुख महं चौदह भुवन दिखाई॥
दुष्ट कंस अति उधम मचायो।कोटि कमल जब फूल मंगायो॥
नाथि कालियहिं तब तुम लीन्हें।चरणचिन्ह दै निर्भय किन्हें॥
करि गोपिन संग रास विलासा।सबकी पूरण करी अभिलाषा॥
केतिक महा असुर संहारयो।कंसहि केस पकड़ि दै मारयो॥
मात-पिता की बन्दि छुड़ाई।उग्रसेन कहं राज दिलाई॥
महि से मृतक छहों सुत लायो।मातु देवकी शोक मिटायो॥
भौमासुर मुर दैत्य संहारी।लाये षट दश सहसकुमारी॥
दै भिन्हीं तृण चीर सहारा।जरासिंधु राक्षस कहं मारा॥
असुर बकासुर आदिक मारयो।भक्तन के तब कष्ट निवारियो॥
दीन सुदामा के दुःख टारयो।तंदुल तीन मूंठ मुख डारयो॥
प्रेम के साग विदुर घर मांगे।दुर्योधन के मेवा त्यागे॥
लखि प्रेम की महिमा भारी।ऐसे श्याम दीन हितकारी॥
भारत के पारथ रथ हांके।लिए चक्र कर नहिं बल ताके॥
निज गीता के ज्ञान सुनाये।भक्तन ह्रदय सुधा वर्षाये॥
मीरा थी ऐसी मतवाली।विष पी गई बजाकर ताली॥
राना भेजा सांप पिटारी।शालिग्राम बने बनवारी॥
निज माया तुम विधिहिं दिखायो।उर ते संशय सकल मिटायो॥
तब शत निन्दा करी तत्काला।जीवन मुक्त भयो शिशुपाला॥
जबहिं द्रौपदी टेर लगाई।दीनानाथ लाज अब जाई॥
तुरतहिं वसन बने ननन्दलाला।बढ़े चीर भै अरि मुँह काला॥
अस नाथ के नाथ कन्हैया।डूबत भंवर बचावत नैया॥
सुन्दरदास आस उर धारी।दयादृष्टि कीजै बनवारी॥
नाथ सकल मम कुमति निवारो।क्षमहु बेगि अपराध हमारो॥
खोलो पट अब दर्शन दीजै।बोलो कृष्ण कन्हैया की जै॥

॥ दोहा ॥
यह चालीसा कृष्ण का,पाठ करै उर धारि।
अष्ट सिद्धि नवनिधि फल,लहै पदारथ चारि॥
🚩🙏जय जय श्री कृष्ण 🙏🚩

राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद अलगाववादियों द्वारा मां की निर्मम हत्या के बाद मजबूरी में देश के प्रधानमंत्री ब...
21/08/2021

राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद अलगाववादियों द्वारा मां की निर्मम हत्या के बाद मजबूरी में देश के प्रधानमंत्री बनकर कंप्यूटर क्रांति द्वारा देश को 21 वीं सदी की ओर ले जाने वाले, सबसे सौम्यता, मधुरता और अपनत्व से बात करने वाले, सबको साथ लेकर चलने वाले, हंसमुख मिजाज, लोकसभा में ऐतिहासिक 404 सीटें जीतने के बावजूद अहंकार जिसे छू न सका और जिसकी शहादत के बाद लाश के टुकड़े भी न मिलें हों उस महान शख़्स के जन्मदिन पर उन्हें भावपूर्ण नमन और श्रद्धांजलि🙏

16/08/2021

अंग्रेजों का हौसला पस्त कर लौटे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का ड्रेसिंग रूप में 'हीरो' जैसा स्वागत, वीडियो वायरल

मोहम्मद शमी ने ठोका तूफानी अर्द्धशतक, 7 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही, तोड़ दिया कोहली-बाबर का रिकॉर्ड

पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश करके सोमवार को नौवें विकेट के लिए 77 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन भारत का पलड़ा भारी कर दिया। लंच ब्रेक के बाद जब यह जोड़ी मैदान से वापस ड्रेसिंग रूप पहुंची तो साथी खिलाड़ियों ने हीरो जैसा स्वागत किया। बता दें कि भारत ने पांचवें दिन लंच तक आठ विकेट पर 286 रन बनाए हैं और अब उसकी बढ़त 259 रन की हो गयी है।

30/07/2021

एक गांव है पुजारी के पास आकर चीता परिवार रहता है सरकारी वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को जब यह पता लगा तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए आप देखिए यह खूबसूरत दृश्य*।

Today thought 👍👍👍
03/07/2021

Today thought 👍👍👍


Address

23
Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mithun Chakravarti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mithun Chakravarti:

Share