Pankaj Dubey

Pankaj Dubey नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि | राष्ट्रहित सर्वोपरि |
(1)

Vote of Hindu power in a single frame 🚩🛕एक चित्र में हिंदुयों के वोट की शक्ति का चित्रण !
17/12/2024

Vote of Hindu power in a single frame 🚩🛕

एक चित्र में हिंदुयों के वोट की शक्ति का चित्रण !

ये है इनका न्याय।
24/04/2024

ये है इनका न्याय।

24/04/2024

कांग्रेस का खटाखट पैसा छीनने वाला दांव और वेनेज़ुएला के पतन की कहानी..

लैटिन अमेरिका का एक समय सबसे धनी राष्ट्र था वेनेज़ुएला..उसकी GDP आसपास के देशों में ईर्ष्या का विषय थी..दुसरे विश्व युद्ध के बाद चौथे नंबर का देश...1982 तक सब सही चला...फिर शुरू हुआ खटाखट खटाखट राजनीति का आगमन और बंदरबांट...

सामाजिक न्याय का मैनिफेस्टो और लोकलुभावन वादे कर ह्यूगो चावेज़ का सत्ता में आना... ऑइल से मिलने वाले पैसे को अपनी पॉपुलिस्ट स्कीमों में लगाना..उद्योगों को उद्यमियों के हाथ से छीन कर उनका राष्ट्रीयकरण करना..वहाँ ये सब शुरू हुआ...शुरू में कुछ महीने तो लोगों को मजा आया...वही मजा जो राहुल गाँधी हमारे देश की जनता को कबसे चखाना...आई मीन देना चाहते हैं पर भगवान् की कृपा से दे नहीं पा रहे हैं..

वेनेजुएला में जमींदारों से जमीन छीन ली गयी और अपने आदमियों में बाँट दी गयी..जिस से वहां फ़ूड प्रोडक्शन गड़बड़ा गया और ये लोग २ वक़्त की रोटी की आत्मनिर्भरता खो बैठे.. .हमारे यहां और भी कोढ़ में खाज यह है कि यहां अपने आदमी के नाम पर सब घुसपैठियों को देने की प्लानिंग है, क्यूंकि तमाम घुसपैठ के बाद भी आजतक खेती ही ऐसी व्यवस्था है जिसमें घुसपैठिये जमीन का मालिकाना हक़ न होने की वजह से अब तक घुसपैठ नहीं कर पाए हैं...लेकिन अब यही कांग्रेस का प्लान है..

वेनेजुएला में जब फ़ूड क्राइसिस शुरू हुआ..तो खटाखट तरीके से मूलभूत वस्तुओं पर मूल्य नियंत्रण लगाया गया जिससे हुए ये कि वहां उत्पादन में कमी आई और व्यापारियों को लागत की पूर्ति करना कठिन हो गया।

इस सब का प्रभाव वहाँ की ऑइल इकॉनमी पर पड़ा और धीरे धीरे वो आमदनी भी ख़तम होने लगी..सरकार के हाथ पाँव फूलने लगे और फिर खटाखट खटाखट पैसा छपा गया..जिस से हाइपर इन्फ्लेशन हुआ..करेंसी की वैल्यू ख़त्म हुई और लोगों की रातोंरात जीवन भर की बचत नष्ट हो गई, जिससे अधिकाँश जनसंख्या और अधिक गरीबी में धकेल दी गयी.

इस सब से हुआ ये कि आर्थिक स्थिरता का आधार जो बुनियादी ढांचा होता है वही खराब हो गया, विदेशी इन्वेस्टमेंट भागने शुरू हो गए..और पूरा सिस्टम कोलैप्स हो गया..

अर्थव्यवस्था के पतन के साथ, 75% आबादी अत्यधिक गरीबी में जीने लगी.. आवश्यक वस्तुएं luxary बन गईं। लाखों लोगों को सिर्फ सर्वाइवल के लिए देश छोड़ कर भगाना पड़ा.

ये हाल एक ऐसे देश का हुआ जिसके पास तेल था, जो विश्व की सबसे संपन्न अर्थव्यवस्थाओं में से एक था..लेकिन बिना दिमाग लगाए खटाखट खटाखट देश के संसाधन नष्ट करके ये हाल कर लिया कि आज तक गरीबी से उबर नहीं सके हैं..

कांग्रेस भारत को उसी राह पर ले जाना चाहती है...खासकर मायनोरिटी के नाम पर देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का बता कर...ये सिविल वॉर की तरफ देश को धकेलने की साज़िश है...सिविल वॉर, गरीबी और अराजकता का एक ऐसा कॉकटेल कांग्रेस तैयार कर रही है जिसके बाद अराजकता का नाच गली गली घर घर होगा.

भारत समृद्ध रहे, आत्मनिर्भर रहे, मजबूत रहे उसके लिए जरूरी है नेतृत्व का अनुशासन और कड़े फैसले लेने का साहस. देश को खटाखट खटाखट अपने हाथ से जाने नहीं देंगे, बल्कि और मजबूत और अग्रिनिं बनाने के दिशा में सब प्रयास करेंगे यही कामना है.

20/04/2024

Your one vote to Modi got you these

▶️CAA
▶️Rera Act
▶️Ram Mandir
▶️4+ Cr Homes
▶️11 Cr Toilets
▶️Stable Govt
▶️370 Removal
▶️Low Inflation
▶️Terrorism Drop
▶️15 new AIIMS
▶️390 universities
▶️80 new Airports
▶️Transgenders Act
▶️2.8 lakh Km Roads
▶️Weaponry for forces
▶️New Education Policy
▶️New 7 IITs,7 IIMs, 16 IITs
▶️Reduced Corporate tax
▶️PM Kisan for all Farmers
▶️2nd largest Solar Power
▶️ 20 New Metro networks
▶️2nd largest steel producer
▶️ 25 ppl crores out of poverty
▶️2nd largest mobile manufacturer
▶️ 3rd largest Automotive market
▶️Fugitive Economic Offender Act
▶️100% Household electrification
▶️ PM SVANidhi loans to 78 lakh vendors
▶️Converting post offices into Banks
▶️Reduction in Bank Non-Performing assets
▶️Clearing 2 Lakh crore fuel debt by Congress
▶️World's largest healthcare - Ayushman Bharat
▶️5th Largest economy from the previous 11th
▶️12 crore households getting Tap water connection

Bharatiya Janata Party (BJP) हितानन्द शर्मा VD Sharma BJP4Indore Narendra Modi BJP Madhya Pradesh Aman Shukla Rajneesh Agrawal BJP4IndoreGramin Bjym indore Malay dixit Rajesh Udawat Soni Bhagwandas Sabnani Pushyamitra Bhargav Office Of Gaurav Ranadive CM Madhya Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) - MP/ Indore

11/01/2024

जैसे अर्जुन को चुनना था नारायण या नारायणी सेना में से

अर्जुन ने नारायण को चुना और दुर्योधन ने सेना

बिलकुल इसी तरह

भाजपा ने श्रीराम को चुना और कॉंग्रेस ने “बाबरी सेना” को चुना

और युग कोई भी हो अब जीत धर्म की ही होगी…..

11/01/2024

राम मंदिर क्यों ? अस्पताल या स्कूल क्यों नहीं ? आपको बहुत सारे सेक्युलर हिंदू और रामद्रोही मिल जाएंगे ये पूछते हुए !

यहाँ कुछ तथ्य हैं, सुनिए !



BJP4Indore BJP4India BJP Madhya Pradesh BJP4IndoreGramin Rajneesh Agrawal Bharatiya Janata Party (BJP) - MP/ Indore हितानन्द शर्मा Pushyamitra Bhargav Aman Shukla Malay dixit BJP4Indore - 5 VD Sharma Office Of Gaurav Ranadive Narendra Modi CM Madhya Pradesh Bjym indore BJP Library Madhya Pradesh Shankar Lalwani Mahendra Hardia संगीता महेश जोशी "मौनी" Rajesh Udawat Soni Bhagwandas Sabnani

22 जनवरी को भारतवर्ष का हर नगर और ग्राम अयोध्या बनेगा.... बनेगा ना ?? #श्रीअयोध्याजी  #अयोध्या  #रामलला
09/01/2024

22 जनवरी को भारतवर्ष का हर नगर और ग्राम अयोध्या बनेगा.... बनेगा ना ??

#श्रीअयोध्याजी #अयोध्या #रामलला

भावुक करने वाला दृश्य ! श्री राम जन्मभूमि और रामलला विराजमान के लिए जन्मभूमि आंदोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले हुतात्मा ...
09/01/2024

भावुक करने वाला दृश्य ! श्री राम जन्मभूमि और रामलला विराजमान के लिए जन्मभूमि आंदोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले हुतात्मा कोठारी बंधु श्री राम और श्री शरद कोठारी की बहन पूर्णिमा जी श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण स्वीकार करते हुए !!🥺💝🙏

कोठारी बंधु अमर रहे !🙏🚩

नवीन प्रांतीय संघ कार्यालय !!"सुदर्शन"इंदौर
20/12/2023

नवीन प्रांतीय संघ कार्यालय !!

"सुदर्शन"इंदौर

Cow Belt नहीं Warrior Belt है..♥️जिसको Cow Belt कहा जाता है बेसिकली ये वो सांस्कृतिक भूभाग है जिसने 1000 साल का लगातार i...
04/12/2023

Cow Belt नहीं Warrior Belt है..♥️
जिसको Cow Belt कहा जाता है बेसिकली ये वो सांस्कृतिक भूभाग है जिसने 1000 साल का लगातार invasion देखा है..संस्कृति पर उमड़ आया वो काला साया शताब्दियों तक देखा है जिसने स्पेन से लेकर ईरान तक और हिंदु कुश से लेकर मौजूदा बांग्लादेश तक न जाने कितनी सभ्यताओं और मूल संस्कृतियों को नष्ट कर दिया..

इस cow belt ने लगातार अपने मंदिरों को टूटते देखा है..अपनी महिलाओं को जौहर करते और अपने पुरुषों को केसरिया बाना पहने शाका चुनते देखा है...ये Cow Belt ही है जो आतातियों से हजार साल लड़ी है...कभी हारी कभी जीती..लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात कि अत्याचार के विरोध में अड़ कर खड़ी हुई है..

यह cow belt जानती है कि जब हम बंटते हैं तो कैसे हम पर गिद्ध नजरों से देख रहे लोग इसका फायदा उठाने को बेचैन रहते हैं...

इसलिए Cow Belt की कोशिश रहती है कि तमाम आपसी मतभेदों के बीच कम से कम कुछ तो ऐसे Common Minimum मूल्य और प्रतीक रहें जिनकी रक्षा हेतु सब एक हो सकें...इस Cow Belt ने उस स्याह ताकत को 1000 साल इसी सांस्कृतिक जियोग्राफी में युद्धरत रखा और तब तक रखा जब तक उस ताकत के नुकीले दांत नहीं तोड़ दिए...

अब भले ही मौजूदा अंग्रेजियत भरे इकोसिस्टम में पढ़े लिखे एलीट हमें देख के नाक मुंह सिकोड़ें कि हम ऐसे क्यों हैं...

हम ऐसे हैं तभी उन्हें 1000 साल के अधिकांश हिस्से शांति नसीब रही जो आज हम पर दोषरोपण करते हैं।

कमल ही खिलेगा ✌️BJP Madhya Pradesh BJP4IndoreGramin BJP4Indore Aman Shukla Rajneesh Agrawal Malay dixit BJP4Indore - 5 P...
02/12/2023

कमल ही खिलेगा ✌️

BJP Madhya Pradesh BJP4IndoreGramin BJP4Indore Aman Shukla Rajneesh Agrawal Malay dixit BJP4Indore - 5 Pushyamitra Bhargav Mahendra Hardia VD Sharma Office Of Gaurav Ranadive Bharatiya Janata Party (BJP) - MP/ Indore Shivraj Singh Chouhan Bhupender Yadav BJP Bhagwandas Sabnani हितानन्द शर्मा Rajesh Udawat Soni Office of Shivraj

02/12/2023

9 वर्षों की तपस्या से संचित, 108 कलशों में भरे, देशी गायों के 600 किग्रा शुद्ध देशी घी से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में अखंड ज्योति जलेगी, रामलला की प्रथम आरती होगी और हवन में आहुतियां डाली जाएंगी

गौशाला के संचालक महर्षि संदीपन महाराज के नेतृत्व में 1100 से अधिक किमी की यह दूरी (जोधपुर के पास बनाड़ )21 दिनों में पूरी होगी. रथों में 108 शिवलिंग भी अयोध्या ले जाए जा रहे हैं.

देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह की सभी को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं  |  #तुलसी_विवाह |   |  #देवोत्थान_एकादशी
23/11/2023

देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह की सभी को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं
| #तुलसी_विवाह | | #देवोत्थान_एकादशी

मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी!भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश के "संकल्प पत्र" के प्रमुख संकल्प।  #भ...
12/11/2023

मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी!

भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश के "संकल्प पत्र" के प्रमुख संकल्प।

#भाजपा_पर_भरोसा

लाखों दीपों से सुसज्जित प्रभु श्री राम जी की पावन नगरी श्री अयोध्या जी।जय जय श्री राम!
11/11/2023

लाखों दीपों से सुसज्जित प्रभु श्री राम जी की पावन नगरी श्री अयोध्या जी।

जय जय श्री राम!

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।वाल्मीकि रामायण...
11/11/2023

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।

वाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान हनुमान जी का जन्म कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर व स्वाति नक्षत्र में हुआ था।

इस तरह से हनुमानजी का प्रगट्यपर्व कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।

आप सभी को संकटमोचन हनुमान जी के प्राकट्योत्सव की हार्दिक मंगलकामनाएं।

Address

Indore
452010

Telephone

+919834741278

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pankaj Dubey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pankaj Dubey:

Videos

Share