Mp coverage

Mp coverage ( महान प्रदेश कवरेज =MPCOVERAGE )

अमरनाथ यात्रा को लेकर इंदौर के श्रद्धालुओं में उत्साह है। यात्रा के लिए मेडिकल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह 6 बजे ...
13/04/2024

अमरनाथ यात्रा को लेकर इंदौर के श्रद्धालुओं में उत्साह है। यात्रा के लिए मेडिकल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह 6 बजे से मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल में लोग पहुंच रहे हैं। इसमें महिला यात्री भी हैं। इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। यात्रा के लिए मेडिकल शासकीय जिला अस्पताल में शुरू हो चुके हैं। डॉक्टर की पैनल चिह्नित की गई है।

इच्छुक अमरनाथ यात्री जिला अस्पताल में जाकर अपना मेडिकल कराकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। मेडिकल के बाद 15 अप्रैल से किसी भी एमपी ऑनलाइन पर जाकर यात्रा का पंजीकरण करा सकते हैं। सरकारी आदेश के अनुसार 13 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के लोग अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं।

MPCOVERAGE

*कल भी नहीं आएंगी 'नर्मदा'.... 9 टंकियां रहेंगी खाली*इंदौर में चल रहे भीषण जलसंकट के बीच एक और निराशाजनक खबर यह है कि ली...
13/04/2024

*कल भी नहीं आएंगी 'नर्मदा'.... 9 टंकियां रहेंगी खाली*

इंदौर में चल रहे भीषण जलसंकट के बीच एक और निराशाजनक खबर यह है कि लीकेज के चलते कल रविवार को भी 9 टंकियां खाली रहेंगी... जो 9 टंकियां खाली रहेंगी वे हैं - 1 अन्नपूर्णा 2 राज मोहल्ला 3 द्रविड़ नगर 4 अगरबत्ती 5 टिगरिया बादशाह 6 गांधी हाल 7 सुभाष चौक 8 सदर बाजार 9 लोकमान्य नगर..

MPCOVERAGE

भाजपा जिलाध्यक्ष की इंसानियत, गम्भीर घायल को अपने वाहन में लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया, 3 को 108 एम्बुलेंस से भेजाइंदौ...
13/04/2024

भाजपा जिलाध्यक्ष की इंसानियत, गम्भीर घायल को अपने वाहन में लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया, 3 को 108 एम्बुलेंस से भेजा

इंदौर।देपालपुर उज्जैन मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें ट्रेक्टर चालक ने दो मोटर सायकिल को टक्कर मार दी जिसमे चार लोग गंभीर घायल हुए। इस दौरान क्षेत्र से गुजर रहे इन्दौर भाजपा जिलाध्यक्ष चिन्टू वर्मा ने ततपरता दिखाई और अपनी गाड़ी में घायलों को लेकर अस्पताल लेकर पहुँचे वही 3 लोगो को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचवाया।
वर्मा ने बताया कि चार लोग घायल थे जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल था।उन्होंने बताया कि युवक के साथ एक छोटी बच्ची भी थी जिसे वह अपनी बहन के यहां से लेकर अपने घर जा रहा था तभी यह घटना हुई जैसे ही उन्होंने गाड़ी से देखा वे तत्काल मौके पर उतरे और घायलों तथा छोटी बेटी को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर 200 से ज्यादा लोग खड़े थे लेकिन कोई भी घायलों की मदद करने वाला नहीं था जैसा ही ऐसा देखा हम घायलों कोलेकर पहुँचे।
वर्मा ने आमजन से भी अपील की कोई भी अगर इस तरह की घटना देखे तो तत्काल अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे।

खंडवा में युवती की हत्या करने वाले को उम्रकैद.....झगड़ा करने से रोका तो भाई-बहन दोनों के सीने में घोंपा था चाकू; 2021 का...
13/04/2024

खंडवा में युवती की हत्या करने वाले को उम्रकैद.....
झगड़ा करने से रोका तो भाई-बहन दोनों के सीने में घोंपा था चाकू; 2021 का मामला

खंडवा में एक युवती की हत्या के मामले में आरोपी युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सजा द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश नीरज मालवीय की कोर्ट ने दी है। आरोपी कौशल पिता प्रकाश मोहे (27) निवासी बड़ा कब्रिस्तान रोड के खिलाफ जनवरी 2021 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। अभियोजन की ओर से केस की पैरवी जिला लोक अभियोजक चंद्रशेखर हुक्मलवार ने की।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी हरिप्रसाद बांके के मुताबिक, चाकूबाजी की यह वारदात 31 जनवरी 2021 को हुई थी।

आपसी झगड़े के बाद रंजिश में हुई वारदात में विकास नाम का युवक घायल हुआ था, वहीं उसकी बहन रानी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी कौशल ने दोनों के सीने में चाकू घोंपा था। घटना वाले दिन दोपहर के समय विकास के घर के पास उसके दोस्त गोलू की बहन की मंगनी का कार्यकम था।

वहीं उसके एक दोस्त बबलू और छोटू का घर में ताका-झांकी को लेकर विवाद हो गया। तभी वहां आरोपी कौशल आया और उसने बबलू को 3-4 थप्पड़ मार दिए। विकास ने कौशल को थप्पड़ मारने से रोका।

ये वाला विवाद शांत होने के बाद आरोपी कौशल रात के करीब बजे लक्ष्मण दरबार के घर के सामने कब्रिस्तान रोड पर आया। यहां उसने विकास को देखकर गालियां देना शुरू कर दी। विकास ने गाली देने से मना किया तो आरोपी कौशल ने उसकी जेब से चाकू निकाला और सीने पर मार दिया। विकास की छोटी बहन रानी बीच बचाव करने लगी तो आरोपी कौशल ने उसकी बहन रानी को भी सीने पर चाकू मारा। इलाज के दौरान रानी की मौत हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज जांच की और डायरी कोर्ट में पेश की। 3 साल बाद कोर्ट में आरोपी कौशल के खिलाफ आरोप सिद्ध हुए। कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई।

MPCOVERAGE

खाटूश्याम मंदिर राजस्थान....MPCOVERAGE
13/04/2024

खाटूश्याम मंदिर राजस्थान....

MPCOVERAGE



रीवा में बोरवेल में गिरे मयंक की चल रही सांस, कुछ ही देर में निकाला जाएगा बाहर...जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में शुक...
13/04/2024

रीवा में बोरवेल में गिरे मयंक की चल रही सांस, कुछ ही देर में निकाला जाएगा बाहर...
जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे बच्‍चे को बचाने के प्रयास जारी है।

MPCOVERAGE


मंडी लोकसभा चुनाव अब होगा रोचक..कंगना राणावत का मुकाबला होगा शाही परिवार के विक्रमादित्य से..मंडी लोकसभा सीट हमेशा परंपर...
13/04/2024

मंडी लोकसभा चुनाव अब होगा रोचक..
कंगना राणावत का मुकाबला होगा शाही परिवार के विक्रमादित्य से..
मंडी लोकसभा सीट हमेशा परंपरागत इसी परिवार के साथ रही है..
अभी विक्रमादित्य हिमाचल सरकार में मंत्री हैं ! और सांसद प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं.. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शनिवार को विक्रमादित्य के नाम का ऐलान किया हालांकि आधिकारिक रूप से नाम का ऐलान होना बाकी.

MPCOVERAGE

इंदौर में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अम्बेडकर जयंती से शुरू करेंगे अपना जन संम्पर्क, घर-घर जायेंगे।
13/04/2024

इंदौर में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अम्बेडकर जयंती से शुरू करेंगे अपना जन संम्पर्क, घर-घर जायेंगे।

भाजपा जिलाअध्यक्ष कमलप्रताप सिंह का कहना है कि किसानों के वाहनों को रोककर परेशान किया जा रहा है। हम अपनी सरकार मे किसानो...
13/04/2024

भाजपा जिलाअध्यक्ष कमलप्रताप सिंह का कहना है कि किसानों के वाहनों को रोककर परेशान किया जा रहा है। हम अपनी सरकार मे किसानों को परेशान नहीं करने देंगे। सत्ता पक्ष के एक जिम्मेदार पदाधिकारी की हैसियत से हमें हर पीड़ित के लिए बात करनी पडती है। इस संबंध मे आरटीओ आशुतोष भदौरिया का कहना हैं कि उक्त उड़नदस्ता की पदस्थापना सीधे ग्वालियर मुख्यालय से होती हैं। इसकी जिले मे प्रभारी मीनाक्षी गोखले हैं। वह ही इस संबंध में जानकारी दे सकती है।

इंदौर को समर सीजन में दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है। जिन शहरों को रेलवे ने इंदौर से जोड़ा है। वहां ट्रेनों की काफी ...
13/04/2024

इंदौर को समर सीजन में दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है। जिन शहरों को रेलवे ने इंदौर से जोड़ा है। वहां ट्रेनों की काफी डिमांड है और पूर्व में चल रही ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। इंदौर से एक ट्रेन नई दिल्ली के लिए 19 अप्रैल से चलाई जाएगी, जबकि महू-इंदौर-पटना ट्रेन का संचालन 18 अप्रैल से होगा।

19 अप्रैल से दिल्ली ट्रेन
19 अप्रैल से इंदौर से शाम पांच बजे नई दिल्ली ट्रेन इंदौर से 19, 21, 26 और 28 अप्रैल और 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मई व 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 और 29 जून को चल कर दूसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशा से देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, मथुरा, पलवल में ठहरेगी। रेलवे के जानकार नितिन विजयवर्गीय ने कहा कि गर्मी की समय पर्यटक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पर्ययक स्थलों पर जाते हैं। इस कारण इंदौर दिल्ली स्पेशल ट्रेन को अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। पटना ट्रेन में सालभर भीड़ रहती है।

पटना जाने वालों को राहत
गर्मी की छुट्टियों के कारण पटना और नई दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और कई बार ट्रेन की बुकिंग आसानी से नहीं मिल पाती है। इसे देखते हुए रेलवे ने दोनो शहरों में नई ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। रेलवे ने फिलहाल बुकिंग शुरू नहीं की है। महू-इंदौर-पटना ट्रेन 18, 25 अप्रैल, 2, 9,16, 23, 30 मई और 6, 13, 20 और 27 जून को शाम 6.25 बजे से रवाना होगी, जो अगले दिन शाम को साढ़े छह बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 19, 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई और 7,1 4, 21 और 28 जून को रात 9.30 बजे पटना से चलकर शनिवार रात 11 बजे इंदौर पहुंचेगी। दोनों दिशा से यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, माणिकपुर, सतना, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, मक्सी, उज्जैन, फतेहाबाद होते हुए इंदौर आएगी।

इंदौर लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी होंगे संजय सोलंकी
13/04/2024

इंदौर लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी होंगे संजय सोलंकी

इंदौर में सोना 74000 पार .....इंदौर में गुरुवार को सोना 72000 पर बंद हुआ था .... शुक्रवार को सोना प्रति दस ग्राम 74300 प...
13/04/2024

इंदौर में सोना 74000 पार .....

इंदौर में गुरुवार को सोना 72000 पर बंद हुआ था .... शुक्रवार को सोना प्रति दस ग्राम 74300 पर बंद हुआ .... चांदी भी गुरुवार को 80500 प्रति किलोग्राम बोली गई ... शुक्रवार को 82100 रुपए बंद हुईं .….।

इंदौर के मयूर नगर क्षेत्र की मैन रोड की यह हालत है , अच्छी खासी रोड को अलग-अलग काम के लिए हर 2 महीने में खोदा जाता है और...
13/04/2024

इंदौर के मयूर नगर क्षेत्र की मैन रोड की यह हालत है , अच्छी खासी रोड को अलग-अलग काम के लिए हर 2 महीने में खोदा जाता है और मलवा लापरवाह की तरह ऐसे रोड पर छोड़ दिया जाता है

ड्रग्स के लिए राहगिरों को लूट रहे दो बदमाश गिरफ्तार, छह मोबाइल, बाइक जब्तइंदौर जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताब...
13/04/2024

ड्रग्स के लिए राहगिरों को लूट रहे दो बदमाश गिरफ्तार, छह मोबाइल, बाइक जब्त

इंदौर जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, आरोपितों की बाइक (एमपी 09क्यूएच 2078) की जानकारी लगी थी। इसी बाइक से राहगिरों से फोन लूटे जा रहे थे। पुलिस ने शुरुआत में संदेही मनोज पुत्र मन्नू ओसवाल को हिरासत में लिया तो बताया बाइक स्टार चौराहा के पास है और आरोपित अशफाक लूट के लिए खड़ा है। टीम ने शुक्रवार को असफाक पुत्र आसिफ अली निवासी इलियास कालोनी खजराना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कई लोगों से फोन लूटना कबूल कर लिया। आरोपितों ने बताया कि ड्रग्स का नशा करते हैं। नशे की आपूर्ति के लिए ही लोगों से फोन लूटे थे। कई मामलों में पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यशवंत पुत्र समरुलाल जाटव निवासी गुरुनानक नगर खजराना की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया गया। आरोपितों ने यशवंत से 25 मार्च को वैलोसिटी के समीप फोन लूटा था। उसने बाइक के नंबर भी बताए लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की।

आईपीएस कॉलेज के बहार ट्रक ने कार को ठोका,छात्र कर चुके सिग्नल की मांग आईपीएस कॉलेज के बहार एक ट्रेक ने कार को ठोक दिया। ...
13/04/2024

आईपीएस कॉलेज के बहार ट्रक ने कार को ठोका,छात्र कर चुके सिग्नल की मांग

आईपीएस कॉलेज के बहार एक ट्रेक ने कार को ठोक दिया। कार चालक राजीव गांधी चौराहे की और जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। कुछ दिन पहले छात्र कॉलेज के बहार सिग्नल लगाने की मांग कर चुके है।

इंदौर-राऊ रोड़ पर सड़क हादसे थम नहीं रहे है छात्रों की सिग्नल लगाने की मांग को भी तवज्जो नहीं दी जा रही है। कुछ दिन पहले आईपीएस कॉलेज के छात्रों को बस ने ठोका था जिसके बाद छात्रों ने बस फोड़ उसे राजेंद्र नगर पुलिस के हवाले किया था। कल फिर कॉलेज के बहार अनियंत्रित ट्रक ने कार को ठोका है। जिसमें कार बुरी तरह छत्तीग्रस्त हुई है।

वेबसाइट से आईडी बनाकर मोबाइल और लैपटॉप के जरिए क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित करते तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के प...
13/04/2024

वेबसाइट से आईडी बनाकर मोबाइल और लैपटॉप के जरिए क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित करते तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए का लेनदेन का हिसाब मिला है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

अन्नपूर्णा क्षेत्र के पार्श्वनाथ नगर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित होने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली। क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा थाना पुलिस द्वारा दबिश देते हुए मकान में तीन लोगों को मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित करते पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनिल वाधवानी निवासी कुंजवन कॉलोनी केसर बाग रोड, पवन महाजन निवासी मानवता नगर कनाड़िया रोड, शुभम मुनावत निवासी ग्राम बापिया थाना महिदपुर जिला उज्जैन बताया।

इंदौर में 16 वी मंजिल से कुदी युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हुआ...हत्या या आत्महत्या शक और गहराया
13/04/2024

इंदौर में 16 वी मंजिल से कुदी युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हुआ...
हत्या या आत्महत्या शक और गहराया

इंदौर की युवती ने की कॉलेज दोस्त की शिकायत आरोपी ऑफिस से हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले गया,गालियां और धमकी भी दीयुवती के साथ ...
13/04/2024

इंदौर की युवती ने की कॉलेज दोस्त की शिकायत आरोपी ऑफिस से हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले गया,गालियां और धमकी भी दी

युवती के साथ उसके कॉलेज के दोस्त ने ऑफिस में बदतमीजी की। युवती को गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामले में पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

विजयनगर थाना पुलिस ने 26 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अर्जुन उर्फ बादल खरे निवासी लवकुश आवास विहार के खिलाफ धारा 354,354ए, 294,506 में केस दर्ज किया है। घटना जनता पाईल्स ऑफिस सत्यसांई चौराहा के पास की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके कॉलेज के दोस्त अर्जुन से पहले उसकी बातचीत थी। अब उसकी बातचीत नहीं है। अर्जुन शुक्रवार 12 अप्रैल को पीड़िता के ऑफिस आया। उसका फोन लेने लगा। फोन नहीं देने पर उसके पीड़िता को गालियां दी और हाथ पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले गया। पीड़िता को धमकी दी कि उसने आरोपी युवक के माता-पिता को कुछ बताया तो वो उसे मार देगा।

श्री साँवरिया सेठ के आज के दर्शन 🚩🙏
13/04/2024

श्री साँवरिया सेठ के आज के दर्शन 🚩🙏

शानदार हॉल किराए पर उपलब्धराजवाड़ा, खजुरी बाजार, मल्हारगंज से मात्र 5 मिनट की दूरी पर एक बड़ा हाल 18.50 × 34 = 629 sq. f...
12/04/2024

शानदार हॉल किराए पर उपलब्ध

राजवाड़ा, खजुरी बाजार, मल्हारगंज से मात्र 5 मिनट की दूरी पर एक बड़ा हाल 18.50 × 34 = 629 sq. fit, जिसमे लेट - बाथ भी अटैच पूरा नया कंस्ट्रक्शन है। यह ग्राउंड फ्लोर पर है।
यह हॉल किफायती दाम में किराए पर उपलब्ध है।
संपर्क सूत्र - 9826027511
पता - जूना रिसाला गली नंबर 1
मकान नंबर 18 मैन रोड़ , इंदौर

Haryana: स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद की छुट्टी पर स्कूल खुला रखने पर जारी होगा नोटिसएजेंसी, महेंद्रगढ़ (हरियाण...
12/04/2024

Haryana: स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद की छुट्टी पर स्कूल खुला रखने पर जारी होगा नोटिस

एजेंसी, महेंद्रगढ़ (हरियाणा)। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को स्कूल बस पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हुई। 37 अन्य घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। ईद की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला था। ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना हुई।

चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्रि पर्व तृतीय दिवस् के उपलक्ष्य में श्री बिजासन माता मंदिर  पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरविं...
12/04/2024

चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्रि पर्व तृतीय दिवस् के उपलक्ष्य में श्री बिजासन माता मंदिर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरविंदो भाग द्वारा मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान सेवा कार्य माताजी की कृपा से संपन्न किया गया 🚩
जय माता दी 🙏🏻

बुरहानपुर ब्रेकिंग जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का मामला  डॉक्टर की बदसलूकी   करने क...
12/04/2024

बुरहानपुर ब्रेकिंग
जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का मामला
डॉक्टर की बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को शो काज नोटिस देकर गुलाई गांव मे किया अटैच

आज के अति मनमोहक दर्शन❤
12/04/2024

आज के अति मनमोहक दर्शन❤

** थाना लसुडिया पुलिस नगरीय इन्दौर**** हिट एण्ड रन मामले आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार **              श्रीमान पुलिस आयुक्त म...
11/04/2024

** थाना लसुडिया पुलिस नगरीय इन्दौर**
** हिट एण्ड रन मामले आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार **
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इन्दौर (कानून/ अपराध) श्री अमित सिंह ,श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन- 02 नगरीय इन्दौर श्री अभिनव विश्वकर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-02 नगरीय इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह , श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय,विजय नगर इन्दौर श्री कृष्णलाल चंदानी के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार थाना क्षेत्र पृथक-पृथक टीम का गठन किया गया है ।
***दिनांक 10.04.2024 को जोडियो शोरूम के सामने ए बी रोड स्कीम नं. 78 इन्दौर से एक सफेद बलिनो कार चालक वाहन क्रमांक MP09ZB0470 ने टक्कर मारकर एक व्यक्ति को घसीटते हुये काफी दूर तक ले गया, एक्सीडेंट में घायल होने से जिसकी दौराने इलाज मृत्यु हो गयी, वाहन चालक द्वारा के द्वारा आमजनता की जान को जोखिम में डालते हुए मृतक रतन सूर्यवंशी की मृत्यु कर आपराधिक मानव वध किया गया है एवं गंभीर अपराध घटित किया है । जिस पर से थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 422/2024 धारा 304 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , मृतक की पहचान रतन सूर्यवंशी पिता छोटेलाल सूर्यवंशी उम्र 46 साल नि. 108/720 नाथ तोडा इन्दौर के रूप में हुई । प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी ने एक टीम गठित की , जिसने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फोटेज के माध्यम से वाहन चालक की पहचान विशाल पिता हरपाल सिंह सोलंकी नि. शिखरजी धाम बाबडिया जिला देवास के रूप में हुई । प्रआर 1532 नीरज रघुवंशी को जरिये मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई की जो व्यक्ति घटना घटित की वह देवास जिले में मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर एक टीम देवास भेजी गयी विशाल सोलंकी पुलिस को देखकर घर से भागने लगा तभी हमराह फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया , उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी, उनि नरेन्द्र जैसवार , प्रआर 1532 नीरज रघुवंशी , आर 94 आकाश त्रिवेदी, आर 3378 रामकुमार मीणा एवं आर 1574 आनंद जाट आदि का सराहनीय योगदान रहा है ।

16वीं मंजिल से कूदी कॉलेज छात्रा, मौतलसूड़िया थाना इलाके की पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में कॉलेज छात्रा ने सुसाइड कर लिया। स्...
11/04/2024

16वीं मंजिल से कूदी कॉलेज छात्रा, मौत

लसूड़िया थाना इलाके की पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में कॉलेज छात्रा ने सुसाइड कर लिया। स्कीम 54 के एक होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल (24) यहां किसी परिचित से मिलने आई थी। वह बिल्डिंग के 16वें फ्लोर पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची। लोगों से पूछताछ के बाद जानकारी लगी कि मुस्कान जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी। वह इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज में थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी।

Hyderabad Lok Sabha Madhavi Latha: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता की सुरक्षा मतदान से पहले बढ़ा दी गई...
11/04/2024

Hyderabad Lok Sabha Madhavi Latha: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता की सुरक्षा मतदान से पहले बढ़ा दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसी आईबी (IB) की रिपोर्ट के बाद सरकार ने माधवी लता को वाई प्लस सुरक्षा दी है. उनकी सिक्योरिटी में 11 कमांडो को तैनात किया है.

माधवी लता सोशल मीडिया पर हिंदुत्व समर्थक के रूप में मशहूर हैं और तीन तलाक पर अपने बयानों के बाद चर्चा में आई थीं. बीजेपी ने उन्हें हैदराबाद से AIMIM चीफ ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतारा है.

IB ने दी थी थ्रेट रिपोर्ट

दरअसल गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी कैंडिडेट माधवी को सुरक्षा दी है. Y प्लस कैटेगरी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो में पांच पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में संबंधित वीआईपी को सुरक्षा देते हैं.

माधवी लता सुर्खियों में उस वक्त ज्यादा आईं, जब बीजेपी ने उन्हें असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से चुनावी मैदान में उतारा. सूबे में उन्हें कट्टर हिंदुत्व का चेहरा माना जाता है. इसलिए उनकी सुरक्षा को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए महामंडलेश्वर हिम...
11/04/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए महामंडलेश्वर हिमांगी सखी भी सामने आ गई हैं. हिमांगी सखी वाराणसी लोकसभा सीट से अखिल भारत हिन्दू महासभा की घोषित उम्मीदवार हैं. बीते 27 मार्च को महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के द्वारा उत्तर प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी. जिसमें वाराणसी संसदीय क्षेत्र से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का भी नाम शामिल था. वाराणसी से चुनाव लड़ने वाली हिमांगी सखी ने बताया कि वह किन्नरों के हक के लिए मैदान में उतरी हैं, हालांकि वह पहले कभी चुनाव नहीं लड़ी है.

कौन हैं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे अंतिम सातवें चरण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है. बिल्कुल अंतिम दौर में होने वाले चुनाव के बावजूद भी अभी से वाराणसी संसदीय क्षेत्र को लेकर चुनावी हलचल और लोगों की दिलचस्पी बढ़ती चली जा रही है. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी है. अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से हिमांगी सखी वाराणसी से चुनाव लड़ने वाली है. इस बारे में और ज्यादा जानकारी महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने दी.

राजस्थान की राजनीति में युवा तुर्क  #रविंद्रसिंह_भाटी ने पहले छात्रसंघ चुनावों में और फिर विधायक के चुनाव में भाजपा - का...
11/04/2024

राजस्थान की राजनीति में युवा तुर्क #रविंद्रसिंह_भाटी ने पहले छात्रसंघ चुनावों में और फिर विधायक के चुनाव में भाजपा - कांग्रेस दोनों को पटखनी देकर अब लोकसभा के चुनाव में ताल ठोक दी है । दो अलग - अलग चुनावों की तरह तीसरी बार फिर जनता भाटी को सिरमौर बनाती है या नही ये तो परिणाम बताएंगे लेकिन भाटी को मिल रहे अपार जंन समर्थन ने फिर दोनों दलों की नींद उड़ा दी है।

रविंद्र सिंह भाटी वैसे भाजपा की विचारधारा से जुड़े थे और छात्रसंघ चुनाव में ABVP से लड़ना चाहते थे लेकिन ABVP ने उन्हें प्रत्याशी नही बनाया जिससे भाटी बागी हुए और वर्ष 2019 में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलीय रूप से 1294 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अध्यक्ष बने, 57 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब कोई स्वतंत्र उम्मीदवार यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बना था।
इसके बाद भाटी फिर भाजपा में शामिल हो गए और विधानसभा टिकट की आस थी लेकिन एन वक्त पर भाजपा ने शिव विधानसभा से स्वरूपसिंह को टिकट दे दिया जनसमर्थन को देख भाटी ने बागी होने के निर्णय लिया और कांग्रेस - भाजपा दोनो को हराकर मात्र 26 साल की उम्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रविन्द्र भाटी विधायक बन गए।
अब बाड़मेर -जैसलमेर सीट से लोकसभा के लिए विधायक भाटी ने ताल ठोक दी है और फिर एक बार देखा जा रहा है कि भारी समर्थन भी रवींद्रसिंह को मिल रहा है इसलिए मुकाबला बड़ा रोचक होने वाला है और हर किसी की नजर अब इस लोकसभा पर बनी हुई है।
यंहा उल्लेखनीय यह भी है कि शिव विधानसभा कांग्रेस के लिए मजबूत थी लेकिन कांग्रेस के बागी प्रत्याशी फतेह खान 74692 वोट ले गए जो कि भाटी से मात्र 4 हजार वोट पीछे रह गए और कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान 54692 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। भाजपा के कैंडिडेट स्वरूप सिंह को मात्र 22412 वोट ही मिले थे।

चित्र -भाटी की सभा मे पुणे में भी उमड़े जनसैलाब का।

इंदौर में सामने आए एक हाईटेक साइबर फ्रॉड ने पुलिस को भी चौंका दिया है। शहर में पहली बार अपनी तरह का पहला सामने आया है। इ...
11/04/2024

इंदौर में सामने आए एक हाईटेक साइबर फ्रॉड ने पुलिस को भी चौंका दिया है। शहर में पहली बार अपनी तरह का पहला सामने आया है। इसमें एक डॉक्टर दंपती को 53 घंटे तक लगातार डिजिटली अरेस्ट करके रखा गया और आखिरकार उनसे आठ लाख 36 हजार रुपए ठग लिए गए। बुधवार को राजेंद्र नगर में रहने वाले इस दंपती ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। ठगी के दौरान लुटेरों ने इंटरनेशनल कूरियर कंपनी, मुंबई कस्टम विभाग, साइबर क्राइम, सीबीआई और बैंक अफसर बनकर अलग-अलग तरह से बात की।

दंपती ने बताया उनके पास एक फोन आया और बताया गया कि इंटरनेशनल कूरियर सर्विस कंपनी से थाईलैंड के लिए पार्सल डिलीवर हुआ है। फोन पर बात करने वाले ने खुद को कस्टम विभाग का अफसर बताया। कहा कि इसमें एक लैपटॉप, 40 किलो कपड़े और एमडी एमए ड्रग्स मिली है। आपके आधार कार्ड व अन्य आईडी भी निकले हैं, जिन्हें पार्सल डिलीवरी में उपयोग किया गया है। आपके ऊपर अब केस दर्ज होगा। इसके बाद फर्जी साइबर क्राइम अफसरों से ऑनलाइन कनेक्ट करवाया। उन्होंने कहा कि हम आपके खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं। पार्सल में आपके ही आईडी इस्तेमाल हुए हैं। जिन खातों के जरिए पार्सल का पैसा कूरियर कंपनी को गया है उन खातों में 16 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन है, जो मनी लांड्रिंग के केस से जुड़े हैं। इसमें सीबीआई अधिकारी जांच कर रहे हैं। इसके बाद में फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर कहा कि आईडी आपका ही है। आपके खाते से 16 करोड़ के ट्रांजेक्शन हुए हैं। आपके आधार कार्ड और आईडी का भी इस्तेमाल हुआ है। डाक्टरों का कहना है कि आखिर में अंग तस्करी में उलझाकर रुपए ऐंठना शुरू किया। खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए आपको इन खातों में पैसा भेजना पड़ेगा। इसके बाद डाक्टर दंपति ने पैसा भेज दिया।

Address

24 Venkatesh Market, Manikbag Road
Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mp coverage posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mp coverage:

Videos

Share

Category