XM TV KULLU

XM TV KULLU WELCOME TO XM TV

23/05/2024
23/05/2024

कॉमेडियन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धो डाला

बड़ी खबर: BJP के महेश्वर सिंह भी हो सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी,कंगना से Fight BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व सांसद...
30/03/2024

बड़ी खबर: BJP के महेश्वर सिंह भी हो सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी,कंगना से Fight
BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। हलांकि इस बात की पुष्टि नहीं है और न ही CM सुक्खू फिलहाल इस पक्ष में हैं लेकिन BJP की उम्मीदवार कंगना रणौत की काट तलाशनी है तो इसमें महेश्वर सिंह फिट बैठते हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का एक वुद्धिजीवी वर्ग इस पक्ष में हैं। लेकिन अभी यह फायनल नहीं हुआ है और एक-दो दिन में कुछ भी हो सकता है। अभी कांग्रेस प्रतिभा सिंह को ही मनाने में जुटी है। उधर भाजपा ने कंगना का जो डैमेज है उसको कंट्रोल करने का भरपूर प्रयास किया है।
मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा की प्रत्याशी कंगना रणौत जहां सोशल मीडिया में ट्रॉल हो रही है वहीं अब भाजपा के भीतर भी उनकी उम्मीदवारी के विरोध की चिंगारी सुलगने लगी है। जिसके चलते अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट मिलने के बाद नाराज चल रहे टिकट के तलबगार नेताओं को मनाने का भाजपा ने क्रम शुरू कर दिया है इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को मनाने उनके निवास सुल्तानपुर पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक मंथन भी हुआ। हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का क्या नतीजा निकलता है यह अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन जानकारी है कि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने साफ तौर पर कह दिया है कि पार्टी हाई कमान ने उनसे वादा किया था पार्टी हाई कमान उन्हें भूल गई है। ऐसे में मंडी लोकसभा क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले महेश्वर सिंह का अगला कदम क्या होगा हालांकि यह अभी आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के इस तरह के तेवर ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। जानकारी है कि भाजपा हाई कमान ने कंगना को टिकट देने के बाद यहां से टिकट के तलबगारों को मनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि पार्टी हाई कमान ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से किन बातों को ध्यान में रखते हुए यह टिकट दिया है यह पार्टी का अपना विषय है लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हुई है इस पर पार्टी को जरूर मंथन कर रही है।
जानकारी है कि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के माध्यम से भाजपा हाई कमान को संदेश भेजकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल जनता के बीच न जाकर घर में चुप ही बैठेंगे।
------- हाई कमान महेश्वर सिंह को दिया वादा ही भूले------
मीडिया को दिए बयान में महेश्वर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट के लिए यह कंडीशन लगाकर मेरा टिकट वापस ले लिया था कि पिता पुत्र में से किसी एक को टिकट मिलेगा। इस दौरान पार्टी हाई कमान ने मुझे वादा किया था अब पार्टी को भी यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि मेरे साथ किए गए उसे वादे का क्या हुआ। पार्टी हाई कमान से आग्रह किया है कि जो कमिटमेंट अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से की जाती है उसे पूरा करना चाहिए।
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि पार्टी हाई कमान को पुराने लोगों को दरकिनार कर जिन लोगों का पार्टी के लिए ना तो कोई योगदान है और ना ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाने को लेकर संयम से काम लेना चाहिए।
उधर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिर्फ यह बात कहकर इस मामले से कन्नी काट ली है कि इस मामले को लेकर हाई कमान ही बात करेगा।

26/12/2023

Loksabha Election 2024 Opinion Poll . Kaun banega 2024 mein pradhanmantri. Rahul Gandhi Vs Modi

सुशासन के सिद्धांत पर चल रही सरकार सत्ता पर नहीं, लोगो की सेवा मकसद : मोदी
26/12/2023

सुशासन के सिद्धांत पर चल रही सरकार सत्ता पर नहीं, लोगो की सेवा मकसद : मोदी

https://youtu.be/jR6oBX3NGwQ?si=HqWmMbKQRdCtEtE5
25/12/2023

https://youtu.be/jR6oBX3NGwQ?si=HqWmMbKQRdCtEtE5

#शिकारी_देवी_STORY_BY_XM_FACT भारत वर्ष में हजारों देवी देवताओं के मंदिर स्थापित है और इसमे हिमाचल का नाम सबसे पहले आता है हिम...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Australia के विरुद्ध टेस्ट मैच में शानदार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की कप्तान हरमन...
25/12/2023

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Australia के विरुद्ध टेस्ट मैच में शानदार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जी समेत सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

25/12/2023

कुल्लू के दो महान लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा और नरेंद्र ठाकुर ने जुगलबंदी कर एक महफ़िल मे गाया ऐसा गाना कि लोग झूम उठे।

District Administration kullu and manali winter carnival committee " Winter queen " and " voice of carnival " auditions ...
25/12/2023

District Administration kullu and manali winter carnival committee " Winter queen " and " voice of carnival " auditions 2024 at Mandi

25/12/2023







25/12/2023

सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर ने गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के रख रखाव के लिए मांगा लोक निर्माण विभाग मंत्री को सुझाव दिया कि नियमित रूप से कोई विकल्प निकाला जाए।

New Attraction of Shimla..
25/12/2023

New Attraction of Shimla..

भैंस के दूध को 100 रुपये किलो में बेचने की अपार सफलता के बाद पेश है फिल्म "अबोध बालक"  सीरीज की अगली शानदार प्रस्तुति "अ...
25/12/2023

भैंस के दूध को 100 रुपये किलो में बेचने की अपार सफलता के बाद पेश है फिल्म "अबोध बालक" सीरीज की अगली शानदार प्रस्तुति "अनार बना सेब" अब डर इस बात है कि कहीं अबोध बालक सेब को लीटर के हिसाब से ना बेच दें 😁😁😁

24/12/2023

चौपाल की इस प्यारी सी गुड़िया जोयाल की नाटी ने दिल खुश कर दिया ❤️

24/12/2023

राजकीय सम्मान के साथ हुआ सैनिक हेमराज का अंतिम संस्कार : बंजार

25/07/2023

हिमाचल में आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत है
लेकिन यहां आकर मंदिरों में देव परम्परा नीति नियमों का पालन जरूर करें

25/07/2023

गड़सा में बादल फटने से 5 मकान ध्वस्त व 15 मकानों को आंशिक नुकसान का आंकलन ||

मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) स्टिंगरी तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के...
25/07/2023

मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) स्टिंगरी तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए काढू नाला तक खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राम्फू से काजा सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष:
9459461355 ,
कंट्रोल रूम:
8988092298
प्रभारी कंट्रोल रूम:
7018607928

जरूरी सूचना
25/07/2023

जरूरी सूचना

सराज थाची सोमगाड में अभी भी बत्ती गुल।
22/07/2023

सराज थाची सोमगाड में अभी भी बत्ती गुल।

09/07/2023

#अपील
पिछले कल से लगातार बारिश हो रही है और व्यास और पार्वती नदी का बहाव तेज हो गया है तथा दोनों नदियों का पानी ख़तरे के निशान के ऊपर से बह रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई और 10 जुलाई को लगातार बारिश है। इस कारण नदी नालों का पानी लगातार बढ़ रहा है।इसलिए कुल्लू पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि जिनके घर नदी नालों के किनारे हैं वे अपना किमती सामान ले कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जायें ।

किसी भी आपातकालीन स्थिति में ज़िला पुलिस कंट्रोल रूम कुल्लू में फ़ोन नम्बर 01902224701 पर संपर्क करें।
कुल्लू पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर….

08/07/2023

SDM Jyoti Maurya Case : विवादों के बीच पहली बार मीडिया के सामने आए Commandant Manish Dubey क्या बोले

01/07/2023

प्रदेश की महिलाओं को हुआ कितना नुकसान? हिसाब पूरा मांगे हिमाचल की महिलाएं।
👉 जनवरी महीने से जून महीने तक का हिसाब लगाया जाए, तो अब तक प्रदेश की हर महिला को 9000 रुपए का नुकसान हो चुका है.
👉परिवार में दो महिलाएं होने पर यह नुकसान 18 हजार और तीन महिलाएं होने पर 27 हजार तक जा पहुंचा है.
हालांकि जब कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए महिलाओं से यह वादा किया था, तब ही इस गारंटी पर आर्थिक जानकारों ने सवाल खड़े कर दिए थे. केंद्रीय वित्त पोषण और कर्ज के बलबूते आगे बढ़ने वाले हिमाचल प्रदेश पर इतना अधिक आर्थिक बोझ नहीं डाला जा सकता.

01/07/2023

शराब के ठेके खोलने के बजाय शिक्षण संस्थानों को बहाल करे सरकार-जयराम

शिकारी माता बस सर्विस
08/06/2023

शिकारी माता बस सर्विस

लापता           लापता             लापताइंद्रा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार गांव व डाकघर थाटीबीड तह0 बंजार जिला कुल्लू हिमाचल...
19/05/2023

लापता लापता लापता
इंद्रा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार गांव व डाकघर थाटीबीड तह0 बंजार जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश पिछले 22अप्रैल 2023 से लापता है उम्र 29 वर्ष रंग गोरा कद 5 फुट लगभग भौंहे राइट साइड से थोड़ी कटी है जिसे भी कहीं दिखे या कोई सूचना हो तो इस न पर संपर्क करें 7470178000

कटौला के पास राहला में कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत
01/05/2023

कटौला के पास राहला में कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात , Hansraj Raghuwanshi जी को मिला यूट्यूब की तरफ से डायमंड बटन l
29/04/2023

हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात , Hansraj Raghuwanshi जी को मिला यूट्यूब की तरफ से डायमंड बटन l

Address

Village Chhreda, Mohal, Kullu India
India

Telephone

+916230073493

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when XM TV KULLU posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to XM TV KULLU:

Videos

Share


Other Media/News Companies in India

Show All