Nagar Panchayat Imamganj

Nagar Panchayat Imamganj Imamganj ka imamganj se imamganj ke liye
Thanks

आप सभी को  #मकर  #संक्रांति के पावन मंगलमय त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएँ!
14/01/2025

आप सभी को #मकर #संक्रांति के पावन मंगलमय त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएँ!

*जाम की समस्या से निपटने के लिए इमामगंज डीएसपी थाना अध्यक्ष ने की बैठक*_ईमामगंज रानीगंज बाजार में हर दिन सड़क जाम से लोग...
13/01/2025

*जाम की समस्या से निपटने के लिए इमामगंज डीएसपी थाना अध्यक्ष ने की बैठक*

_ईमामगंज रानीगंज बाजार में हर दिन सड़क जाम से लोग रहते हैं परेशान, स्धिती तब ज्यादा गंभीर होती है जब एम्बुलेंस किसी मरीज को लेकर जाती रहती है और उसे जाम का सामना करना पड़ता है, कभी कभी तो स्थानीय पुलिस भी किसी अपराधी या बदमाश को गुप्त सूचना पर पकड़ने जाती है और ई-रिक्शा व ऑटो को मुख्य मार्ग पर लगाने व सवारी बैठाने के कारण जाम में फंस जाती है और अपराधी को फरार होने का समय मिल जाता है। इसके अलावा हमेशा वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के वाहन भी सड़क जाम में फंस जाती है।_
_इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए डीएसपी अमित कुमार ने ई-रिक्शा व ऑटो चालको के साथ बैठक कर नया स्टैंड बना कर वहीं से यात्री को बैठाने की व्यवस्था बनायी, साथ हीं साथ यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया_

👉🏻ईमामगंज में आज से नए स्टैंड से ई-रिक्शा व ऑटो चलेंगे।
👉🏻कोलकात्ता जाने वाली बसें ईमामगंज बस स्टैंड में लगेंगी।
👉🏻गोला बाजार रानीगंज में लगने वाली ई-रिक्शा व ऑटो को आज से कचहरी के पास लगेगी।
👉🏻कोठी रोड में तेल एजेंसी के पास ई-रिक्शा व ऑटो लगेंगे।
👉🏻डुमरीया मोड़ पर लगने वाले ई-रिक्शा व ऑटो पावर हाउस के पास लगेंगे।
👉🏻जमूना रोड में लगने वाले ई-रिक्शा व ऑटो रेशंसा स्कूल के पास लगाने की व्यवस्था कि गई है।
👉🏻रानीगंज लाला साव मोड़ पर लगने वाले ई-रिक्शा व ऑटो को रानीगंज गिलन पर लगाने का निर्णय लिया गया।
👉🏻सभी ई-रिक्शा व ऑटो निर्धारित स्टैंड में लगेंगे।
👉🏻सभी ई-रिक्शा व ऑटो चालक संघ द्वारा निर्गत नंबर के अनुसार पैसेंजर बैठाकर गंतव्य तक जाएगें।
👉🏻व्यवस्था का उल्लंघन कर जाम की स्थिति पैदा करने वाले पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

गया, 12 जनवरी 2025, *कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया ने जिले के सभी प्री- स्कूल, सरकारी एवं निजी विद्यालयों...
12/01/2025

गया, 12 जनवरी 2025, *कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया ने जिले के सभी प्री- स्कूल, सरकारी एवं निजी विद्यालयों क्लास 01 से 08 तक एव सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी दिनांक 16 जनवरी 2025 तक पठन पाठन बंद करने का आदेश दिए है। इसके अलावा क्लास 08 से ऊपर के बच्चो के लिये कोचिंग संस्थान एव निजी तथा सरकारी विद्यालय सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने एवं संध्या 04 बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश 16 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।*

09/01/2025
*यातायात चलान के संबंध में ।बिहार में अब किसी का मैनुअल चालन नहीं कटेगी। यातायात मे अब ऑनलाइन HHD मशीन के द्वारा ही चाला...
07/01/2025

*यातायात चलान के संबंध में ।
बिहार में अब किसी का मैनुअल चालन नहीं कटेगी। यातायात मे अब ऑनलाइन HHD मशीन के द्वारा ही चालान काटना है।पुलिस अवर निरीक्षक से नीचे का पदाधिकारी चालान काट नहीं सकते नहीं तो उनके ऊपर विभागीय करवाई हो जाएगी।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया ने जिले के सभी प्री- स्कूल, सरकारी एवं निजी विद्यालयों क्लास 01 से 08 तक एव...
05/01/2025

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया ने जिले के सभी प्री- स्कूल, सरकारी एवं निजी विद्यालयों क्लास 01 से 08 तक एव सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी दिनांक 11 जनवरी 2025 तक पठन पाठन बंद करने का आदेश दिए है। इसके अलावा क्लास 08बसे ऊपर के बच्चो के लिये कोचिंग संस्थान एव निजी तथा सरकारी विद्यालय सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने एवं संध्या 04 बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश 06 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।

*कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एव कोचिंग संस...
02/01/2025

*कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एव कोचिंग संस्थान एव प्री- स्कूल, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने एवं संध्या 04 बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है यह निर्देश दिनांक 3 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।*

31/12/2024

- 𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗡𝗲𝘄 𝗬𝗲𝗮𝗿.!!❤️💫

पटना में हनुमान मंदिर का नव निर्माण करवाने वाले और अनेकों अस्पतालों का निर्माण करवा कर सस्ता इलाज आम , गरीबों को उपलब्ध ...
29/12/2024

पटना में हनुमान मंदिर का नव निर्माण करवाने वाले और अनेकों अस्पतालों का निर्माण करवा कर सस्ता इलाज आम , गरीबों को उपलब्ध करवाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे आचार्य किशोर जी अब इस दुनिया में नहीं रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि। सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित हुआ , शोक ...
27/12/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि। सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित हुआ , शोक की वजह से बिहार में चल रहे नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित हुई।

  | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन..92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
26/12/2024

| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन..92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

गया जंक्शन पर हो रहा है इन 👇 भवनों का निर्माण। बन रहा गया वर्ल्ड क्लास का नंबर एक जंक्शन। सारी सुविधाओं से लैस।
23/12/2024

गया जंक्शन पर हो रहा है इन 👇 भवनों का निर्माण। बन रहा गया वर्ल्ड क्लास का नंबर एक जंक्शन। सारी सुविधाओं से लैस।

माननीय श्रीमती मेंहरे अंगेज खानम जी,मुखिया, बिकापुर पंचायत,तथा आदरणीय मुखिया पति श्री छोटन खान साहब,सादर अभिवादन।आपकी इस...
20/12/2024

माननीय श्रीमती मेंहरे अंगेज खानम जी,
मुखिया, बिकापुर पंचायत,
तथा आदरणीय मुखिया पति श्री छोटन खान साहब,

सादर अभिवादन।

आपकी इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा उठाया गया यह कदम—इमामगंज प्रखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्र स्थापित करने का अनुरोध—हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और सराहनीय है। यह कदम न केवल शिक्षा के प्रति आपकी दूरदृष्टि को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्र के बच्चों और अभिभावकों के जीवन में भी एक सकारात्मक बदलाव लाएगा।

आपकी इस कोशिश से इमामगंज क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब शिक्षा के प्रति और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। उन्हें दूरदराज के स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि उनकी सुरक्षा और आत्मविश्वास भी मजबूत होगा।

हम, इमामगंज की जनता, आपके इस प्रयास के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं। आपके नेतृत्व और सेवा भावना को देखकर हमें गर्व है। हम सभी आपके इस प्रयास में हरसंभव सहयोग और समर्थन देने का वादा करते हैं।

शिक्षा की ज्योति जलाने की आपकी इस कोशिश से हमारा क्षेत्र एक नई ऊंचाई तक पहुंचेगा। आपका यह प्रयास हमारे बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इमामगंज की समस्त जनता की ओर से,
आपको हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएं।

सादर,
इमामगंज प्रखंड की जनता

Address

Imamganj
Imamganj
824206

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagar Panchayat Imamganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share