14/01/2021
Iti campus
▪︎जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन अब 20 जनवरी 2021 को
▪︎शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा कलेकटर/कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेस में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देशानुसार 20 जनवरी 2021 बुधवार को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में प्रात: 10 बजे से 5 बजे जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी, ट्राइडेण्ट कम्पनी बुदनी, सेल मेन्यूफेक्चिरिंग लिमिटेड जावर, नवकिसान बायो प्लांटेक भोपाल, एच.डी.एफ.सी. लाईफ सीहोर, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज भोपाल, आदित्य इवेंट भोपाल, शिवशक्ति बायो प्लांटेक भोपाल, सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, एस.बी.आई. लाईफ सीहोर, अंश सेवा समिति बैतूल, आईएमसी हर्बल लुधियाना, एक्वाधन इन्दौर, एजूकेटेड टेक्नॉलोजी साफटवेयर इंस्टिटयूट सीहोर, नवभारत फर्टीलाइजर भोपाल के प्रतिनिधि द्वारा साक्षात्कार लिया जाकर मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, सिक्योजिटी गार्ड, मनमेन, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ट्रेनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मार्केटिंग, फाइनेंस एडवाइज, लोखापाल, काउंसलर, टेक्निशियन, इलेक्ट्रिकल्स, टेली, सेल्स मेनेजर, एडवाइज, डेवलेपमेंट मेनेजर, इन्टीपेंडेंट बिजनेस कसंलटेंअ, हयूमन रिसोर्स, कुशल/अर्द्धकुशल श्रमिक पदों पर भर्ती की जायेगी/ आवेदक www.mprojgar.gov.in पर अपना पंजीयन कर समस्त प्रमाण-पत्रों सहित प्रात: 10 बजे शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में आयें ।