Howrah Khabar

Howrah Khabar Howrah Daily News Channel
(1)

● SSC भर्ती घोटाले को लेकर नया खुलासा :---          SSC भर्ती को लेकर चल रहे घोटाले में आज एक नए खुलासे को देखा गया, जी ...
22/07/2022

● SSC भर्ती घोटाले को लेकर नया खुलासा :---

SSC भर्ती को लेकर चल रहे घोटाले में आज एक नए खुलासे को देखा गया, जी हां ssc भर्ती घोटाले को लेकर E D ने बंगाल सरकार के वर्तमान उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तथा राज्य शिक्षामंत्री परेश चंद्र अधिकारी के घर समेत राज्य में 13 स्थानों पर छापेमारी की है।
शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के घर पहुँचे ईडी के अधिकारी। SSC भर्ती घोटाले को लेकर ममता सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है। वर्तमान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी भी पूर्णतः आरोपों से घिर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है।

◆ भारत की 15वीं राष्ट्रपति ने रचा इतिहास ---       नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।...
22/07/2022

◆ भारत की 15वीं राष्ट्रपति ने रचा इतिहास ---

नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। जिसमे भारी मतों से द्रौपदी मुर्मू की जीत हुई है।
भारत ने न केवल 15वे राष्ट्रपति को पाया बल्कि द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति बनकर एक इतिहास रच दिया, जी हाँ द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनी जो कि अपने आप में एक गौरव की बात है पूरे देश के लिए। साथ ही वे स्वतंत्रता के बाद जन्मी इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली नेता भी हैं. द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे युवा राष्ट्रपति भी बनीं हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 से 2021 तक झारखंड के नौवें राज्यपाल के रूप में कार्य किया है. द्रौपदी मुर्मू को झारखंड राज्य की पहली महिला राज्यपाल बनने का गौरव भी प्राप्त है.
निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी के साथ साथ देश के सम्पूर्ण देशवासियों ने नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई व शुभकामनाएं दी.

■ तृणमूल के शहीद दिवस पर ममता ने B J P को धोया :--          21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस पार्टी के शहीद दिवस के अवसर पर धर्म...
22/07/2022

■ तृणमूल के शहीद दिवस पर ममता ने B J P को धोया :--

21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस पार्टी के शहीद दिवस के अवसर पर धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित सभा में बंगाल राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को निशाना बनाया। सभा के दौरान मोदी व भाजपा को टारगेट करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि मोदी के सत्ता के दिन अब खत्म हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में होने वाला लोकसभा चुनाव "VOTE FOR ELECTION" नहीं बल्कि "VOTE FOR REJECTION" के लिए होगा। क्योंकि इस केंद्र सरकार ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। इस सरकार के काल मे महंगाई और बेरोज़गारी ने जनता की कमर तोड़ दी है और ये बेरोज़गारी तो मानो जैसे कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही हो।
सुश्री बनर्जी ने कहा--"भाजपा को 2024 में जनादेश से सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा। मैं दृढ़तापूर्वक कहती हूं कि भाजपा को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिलेगा। जब ऐसा होगा, तो अन्य दल अगली सरकार बनाने के लिए एकजुट हो जायेंगे।-"

■  अग्निपथ विरोध ममता बनर्जी के घर के बाहर भी :-      अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का एक नजारा शनिवार को दक्षि...
19/06/2022

■ अग्निपथ विरोध ममता बनर्जी के घर के बाहर भी :-

अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का एक नजारा शनिवार को दक्षिण बंगाल के हाजरा क्षेत्र में भी देखने को मिला, जो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास स्थान है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट शनिवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) तथा आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (एआइडीवाईओ) के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प हो गई।
कार्यकर्ता अपनी मांग के साथ लागातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वहां के पुलिस अधिकारियों ने मिलकर 20 से भी अधिक अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर वहां की भीड़ पर काबू पाया।

■  भाजपा अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार हाउस अरेस्‍ट :-        बंगाल भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार ने आज एक के बाद एक ट्...
11/06/2022

■ भाजपा अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार हाउस अरेस्‍ट :-

बंगाल भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार ने आज एक के बाद एक ट्वीट कर बताया है कि सीएम ममता बनर्जी के इशारे पर बंगाल पुलिस ने उन्‍हें हाउस अरेस्‍ट कर लिया है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा है कि 'दीदी बंगाल में उनलोगों के खिलाफ कड़े एक्‍शन लेने की जरूरत है, जो पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यहां की शांति खत्‍म कर रहे हैं, न कि भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की...!

◆ विश्व में एक और संक्रमण की दस्तक :-         पिछले दो वर्षों से चल रहे कोरोना संक्रमण से अब तक हमने ठीक तरह से निजात भी...
23/05/2022

◆ विश्व में एक और संक्रमण की दस्तक :-

पिछले दो वर्षों से चल रहे कोरोना संक्रमण से अब तक हमने ठीक तरह से निजात भी नहीं पाया था कि अब विश्व में एक और संक्रमण ने अपनी दस्तक दे दी है।
जी हां हमारा विश्व एक और खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुका है। पूरे देश भर में मनकीपॉक्स का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ब्रिटेन, पुर्तगाल, अमेरिका समेत 12 देशों में मनकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं।
भारत में अब तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आयी है, पर विश्व की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश की संक्रामक स्थितियों पर नज़र रखने को कहा है साथ ही पश्चिम बंगाल को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

● मनकीपॉक्स :- यह एक संक्रामक बीमारी है, इसमे इस बीमारी से ग्रसित रोगी दूसरे स्वस्थ लोगों को भी पीड़ित कर सकता है। यह वायरस नाक, मुँह, आँख, के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर सकता है। इससे पीड़ित लोगों में बुखार, सिरदर्द, कमर दर्द, मांशपेशियों में दर्द, थकान, कंपकपी छूटना, जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। साथ ही चेहरे व शरीर के कई भागों में कई दाने भी उभरने शुरू हो जाते हैं, वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बीमारी में कई हद तक चेचक की वैक्सीन कारगर है।

◆ ममता दीदी को तो नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए - दिलीप घोष          भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री म...
14/05/2022

◆ ममता दीदी को तो नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए - दिलीप घोष

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बांग्ला साहित्य अकादमी पुरस्कार दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ऐसे छोटे पुरस्कार की जगह नोबेल मिलना चाहिए। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी की योग्यता, क्षमता और प्रतिभा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने लायक है। उनकी जैसी प्रतिभा ने पहले कभी बंगाल में जन्म ही नहीं लिया। आश्चर्य की बात है कि उन्होंने बांग्ला साहित्य अकादमी जैसे नए पुरस्कार की शुरुआत की और खुद भी वही पुरस्कार ले रही हैं। घोष ने आगे कहा कि इंटरनेट मीडिया पर तो इसे लेकर ममता की किरकिरी हो ही रही है, साथ ही साहित्यिक जगत के लोग भी इसका विरोध कर पद छोड़ रहे हैं। इससे पुरस्कारों की गरिमा नष्ट हो रही है। कितना आश्चर्यजनक है कि ममता बनर्जी साहित्य अकादमी जैसे सम्मानजनक पुरस्कार देने वाली श्रेणी में अपने लोगों को बैठाकर अपने लिए पुरस्कार ले रही हैं।

◆  7 मई से होंगे स्कूल बंद :--       राज्य में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बंगाल सरकार ने अब राज्य के सभी निजी स्क...
07/05/2022

◆ 7 मई से होंगे स्कूल बंद :--

राज्य में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बंगाल सरकार ने अब राज्य के सभी निजी स्कूलों को सात मई से आफलाइन कक्षाओं को बंद करने के लिए कहा है। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर यह निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी ने शुक्रवार को इस सूचना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी निजी स्कूलों को सात मई से स्कूल में होने वाली कक्षाओं को बंद करने के लिए कहा गया है।

◆ हमे अमित शाह के बंगाल दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता : T•M•C         तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उसे केंद्रीय गृह मंत्री अमि...
04/05/2022

◆ हमे अमित शाह के बंगाल दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता : T•M•C

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बंगाल के दौरे से कोई परेशानी नहीं है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के कई दिग्गजों ने राज्य का दौरा किया था, लेकिन परिणाम सबको पता है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने भाजपा को खारिज किया है और उसके लिए अभी और सबक सीखना बाकी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल एक अभेद्य किला है जहां सांप्रदायिक ताकतें कोई पैठ नहीं बना सकती हैं।

◆ Weather Alerts :-         देश के अधिकांश हिस्सों में लोग जलती धूप से त्रस्त हो चुके हैं। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के ...
01/05/2022

◆ Weather Alerts :-

देश के अधिकांश हिस्सों में लोग जलती धूप से त्रस्त हो चुके हैं। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में लोग भयंकर गर्मी और लू से झुलस रहे हैं। इसी दौरान, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्जन व बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना जताई है।

◆ Summer Vacation 2022 :               पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भीषण गरमी का कहर जारी हो चुका है। जिसे ध्यान में रख...
28/04/2022

◆ Summer Vacation 2022 :

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भीषण गरमी का कहर जारी हो चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी दो मई से राज्य के सभी स्कूल,कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में बुधवार को समर वैकेशन 2 मई से 15 या 20 जून तक की घोषणा कर दी है।

◆ कल (भोजपुर) जगदीशपुर में टूटे सारे रिकॉर्ड ----        कल बिहार के जगदीशपुर में टूटा पाकिस्तान का रिकॉर्ड जी हां जगदीश...
24/04/2022

◆ कल (भोजपुर) जगदीशपुर में टूटे सारे रिकॉर्ड ----

कल बिहार के जगदीशपुर में टूटा पाकिस्तान का रिकॉर्ड जी हां जगदीशपुर के दुलौर मैदान में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुवंर सिंह विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे सबसे अधिक राष्ट्रीय ध्वज लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में एक साथ 78 हज़ार लोगों ने तिरंगा लहराया। जिससे पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूटा सन 2014 में पाकिस्तान के लाहौर में एक आयोजन के दौरान पाकिस्तान के कुल 57,000 लोगों ने एक साथ झंडा लहरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
वही अब कल जगदीशपुर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया और वन्देमातरम के साथ पूरे 5 मिनट तक तिरंगा लहराया गया, साथ ही इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी वहा मौजूद थी, ड्रोन के माध्यम से इसे रिकॉर्ड भी किया गया है।

◆ राज्य के कानून-व्यवस्था को सुधारें :- सुकांत मजूमदार         पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को...
21/04/2022

◆ राज्य के कानून-व्यवस्था को सुधारें :- सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ (बीजीबीएस) का राजनीतिकरण करने के लिए आलोचना की और निवेश के लिए अनुरोध किए जाने से पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने को कहा। उन्होंने कहा कि व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्र पर लक्षित बनर्जी के बयान निराधार थे।
मजूमदार ने कहा, मुख्यमंत्री को केंद्र की आलोचना करने और पूरे आयोजन का राजनीतिकरण करने के लिए व्यापार शिखर सम्मेलन के मंच का उपयोग करते हुए देखना दुखद है। यह इस तरह के बयान देने का मंच नहीं है और उनके द्वारा दिया गया बयान निराधार था। केंद्र ने उद्योगपतियों को परेशान किया होता तो क्या वे देश के विभिन्न हिस्सों में निवेश करते।
तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जब तक राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं होगा, तब तक निवेशक बंगाल में निवेश करने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।

■ दक्षिण कोरिया में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना :-         एक बार फिर दक्षिण कोरिया में कोरोना की स्थिति बद से बद्दतर हो चुकी ...
17/04/2022

■ दक्षिण कोरिया में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना :-

एक बार फिर दक्षिण कोरिया में कोरोना की स्थिति बद से बद्दतर हो चुकी है, जी हां वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 93,001 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं अधिकारियों के अनुसार अब कोरोना तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है जिससे संक्रमण की कुल संख्या 16,305,752 हो गई है। वहीं सरकार ने कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ा दी है।

■अवसर■★BECIL :- इसके अनुसार,सीनियर मैकेनिक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्ववि...
14/04/2022

■अवसर■

★BECIL :- इसके अनुसार,सीनियर मैकेनिक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा होना चाहिए। आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

★ DELHI UNIVERSITY :- इसके तहत, लेबोरेटरी असिस्टेंट केमिस्ट्री के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास संबंधित विषय होना चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अप्रैल 2022 तक या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह नौकरी स्थायी है।

◆ कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर देशवासियों को सलाह :-        एक विशेष साक्षात्कार में, डा.अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के वैर...
11/04/2022

◆ कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर देशवासियों को सलाह :-

एक विशेष साक्षात्कार में, डा.अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के वैरिएंट आते रहेंगे लेकिन फिलहाल ये न तो बीमारी को गंभीर बना रहे और न ही मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं कर रहे हैं।

इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। भारतीय डाटा द्वारा दिए गए तथ्यों और आंकड़ों के अनुसार इस समय कोई भी वैरिएंट गंभीर बीमारी पैदा नहीं कर रहा है। दूसरा यह कि इनमें से किसी मरीज या उनके संपर्क में आए लोगों को कोई गंभीर बीमारी थी, यह भी सच नहीं।

◆ 10वीं और 12वी के विद्यार्थियों पर होगी कार्यवाही :---         अभी हाल ही में 10वी की बोर्ड परीक्षा खत्म हुई और उनकी उत...
08/04/2022

◆ 10वीं और 12वी के विद्यार्थियों पर होगी कार्यवाही :---

अभी हाल ही में 10वी की बोर्ड परीक्षा खत्म हुई और उनकी उत्तर पुस्तिका जब जांची गयी तो कई पुस्तिकाओं में पुष्पा फ़िल्म के नारे लिखे गए थे, तो किसी में उटपटांग बातें लिखी गयी थी, और तो और इस मामले में 12वी के विद्यार्थी भी कम नहीं, हालांकि उनकी परीक्षाएं चल रही है, पर अब तक हुई परीक्षाओं के आंसर शीट में खेला होबे का नारा लिखा हुआ पाया गया है।
जिसे देख कर बंगाल बोर्ड ने अपनी कमर कस ली है, और उन्होंने यह फैसला लिया है कि इन विद्यार्थियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

◆ "ममता बनर्जी जैसी नेत्री पूरे भारतवर्ष में नहीं मिलेगी" :- अनुव्रत मंडल....          रानीगंज में आयोजित एक सभा के दौरा...
05/04/2022

◆ "ममता बनर्जी जैसी नेत्री पूरे भारतवर्ष में नहीं मिलेगी" :- अनुव्रत मंडल....

रानीगंज में आयोजित एक सभा के दौरान अनुव्रत मंडल ने कहा कि भाजप चाहे जितने आरोप हम पर लगा ले, इससे सच तो नहीं बदल जायेगा, कि पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए लगातार कर्मी सभा करते दिखाई पड़ रहे है।
श्री मंडल ने tmc उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में कहा सभा के दौरान, और साथ ही साथ यह भी कहा कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में ममता बनर्जी की तरह नेत्री नहीं मिलेगी।

● ऐप कैब का बढ़ा किराया :--           इन दिनों एक बार फिर पेट्रोल व डीजल की दामों में इजाफा हुआ है जिस कारण ऐप कैब कम्पनि...
03/04/2022

● ऐप कैब का बढ़ा किराया :--

इन दिनों एक बार फिर पेट्रोल व डीजल की दामों में इजाफा हुआ है जिस कारण ऐप कैब कम्पनियों ने भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों का हवाला देकर किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
इन्होंने शनिवार से ही किराए में बढ़ोतरी कर दी है। ऐप कम्पनी के अनुसार अब प्रति कि•मी• के हिसाब से किराया 14 रुपये हो चुका है, जो कि पहले 11 ₹ 60 पैसे थे।

◆ खुशखबरी : खुशखबरी : खुशखबरी ->        हाल ही में ऐसी खबरें सुनने को मिली है कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट का खुलासा ...
31/03/2022

◆ खुशखबरी : खुशखबरी : खुशखबरी ->

हाल ही में ऐसी खबरें सुनने को मिली है कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट का खुलासा हुआ है जिसे विशेषज्ञ चौथी लहर बता रहे हैं, और तो और इस नये वायरस को लेकर वहां के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन भी कर दिया गया है।
पर कानपुर IIT के वरिष्ठ वैज्ञानिक मणीन्द्र अग्रवाल ने यह दावा किया है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर जैसी कोई बात नहीं है, इससे खतरा बिल्कुल न बराबर है। क्योंकि भारत में 90% से अधिक भारतीयों में नेचुरल इम्युनिटी डवलप हो चुकी है, जिससे यह भविष्य में ज्यादा असरदार नहीं होगी।

◆ आज और कल दोनों दिन देशव्यापी हड़ताल :-          बिजली मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में यह कहा गया है कि सेंटर आफ इंड...
28/03/2022

◆ आज और कल दोनों दिन देशव्यापी हड़ताल :-

बिजली मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में यह कहा गया है कि सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) ने 28 मार्च को सुबह छह बजे से 30 मार्च, 2022 को शाम छह बजे तक देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। बैंकिंग और बीमा सहित वित्तीय क्षेत्र भी हड़ताल में आज शामिल होंगे।

■  आने वाले साल की शुरुआत होगी कुछ इस प्रकार...         कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अरुण अरोड़ा ने कहा कि य...
25/03/2022

■ आने वाले साल की शुरुआत होगी कुछ इस प्रकार...

कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अरुण अरोड़ा ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कारिडोर के तहत साल्टलेक सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी मेट्रो सेवा जनवरी, 2023 तक शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि इसमें गंगा (हुगली) नदी के नीचे से भी मेट्रो दौड़ेगी जो अपनी तरह की देश में पहली मेट्रो परियोजना है।

"....शहीदों की चिंताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशां होगा, कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज द...
23/03/2022

"....शहीदों की चिंताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशां होगा, कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे जब अपनी ही जमीं होगी और अपना आसमा होगा...."

हावड़ा खबर की ओर से सभी शहीदों को शत शत नमन, उनकी शहादत को हृदयतल से नमन💐🙏🏻

◆ मई - जून में कैसे होगा गुज़ारा...!           मार्च का महीना ठीक से खत्म हुआ नहीं और इसी महीने में मई जून वाली गर्मी पड़न...
23/03/2022

◆ मई - जून में कैसे होगा गुज़ारा...!

मार्च का महीना ठीक से खत्म हुआ नहीं और इसी महीने में मई जून वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। आम आदमी तो आम आदमी यहा तक कि वैज्ञानिक भी गहरी चिंता में है कि मई जून में आखिर कैसी होगी स्थिति.!
अलीपुर मौसम विभाग के सूचनानुसार बंगाल की खाड़ी एवं अंडमान सागर के पास बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र अब चक्रवात में तब्दील हो गया है। यह चक्रवात उत्तर म्यांमार होते हुए दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश तट के नज़दीक पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुसार इतनी जल्दी इतनी गर्मी बढ़ने का यही कारण है। यहां तक कि मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दे दी है कि बहुत जल्द हमे लू का सामना करना पड़ेगा, राज्य का पारा 36° पहुँच चुका है।

◆  2030 तक हो सकती है जल से मौत :--           दिन पर दिन जल की समस्या बढ़ती ही जा रही है। अभी तो केवल भारत के कुछ हिस्सों...
22/03/2022

◆ 2030 तक हो सकती है जल से मौत :--

दिन पर दिन जल की समस्या बढ़ती ही जा रही है। अभी तो केवल भारत के कुछ हिस्सों में ही जल की समस्या देखने को मिल रही है, नीति आयोग के सूत्रानुसार आनेवाले वर्ष 2030 तक करीब 40% भारतीयों के पास पीने का पानी नहीं होगा।
जिनमे से अधिकांश मामले देखने को मिलेंगे दिल्ली, बेंगलूर, चेन्नई, एवं हैदराबाद में।
आयोग के अनुसार इस समस्या की शुरुआत 2020 से ही हो चुकी है, रिपोर्ट के अनुसार देश के समक्ष इस वक्त जल की दोहरी समस्या है एक तो पानी की कमी और दूसरी तरफ स्वस्छ जल की अनुपलब्धता।

● बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन     • पद : असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर     • रिक्तियां : 107     • आवेदन : https://www...
20/03/2022

● बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
• पद : असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर
• रिक्तियां : 107
• आवेदन : https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-03-11-05.
• अंतिम तिथि : 06/04/2022.

■ RPF लिमिटेड
• ऑपरेटर(केमिकल) ट्रेनी व अन्य
• रिक्तियां : 137
• आवेदन :https://www.rcfltd.com/files/advt_optr_fire.pdf
• अंतिम तिथि : 28/03/2022

◆ Bank नोट प्रेस
• पद : जूनियर टेक्नीशियन
• रिक्तियां : 81
• आवेदन : https://bnpdewas.spm-cil.com/Interface/Home.aspx
• Last Date : 28/03/2022

 #हावड़ाखबर की ओर से, आप सभी को रंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
19/03/2022

#हावड़ाखबर की ओर से, आप सभी को रंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

● परीक्षा की तारीख बदली :--          पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने उच्च माध्यमिक व 11वी की होने वाली परीक्षाओं की तारीख को...
18/03/2022

● परीक्षा की तारीख बदली :--

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने उच्च माध्यमिक व 11वी की होने वाली परीक्षाओं की तारीख को बदलने का निर्णय लेते हुए यह घोषणा कि है की 2 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी और 27 अप्रैल तक चलेंगी।
उल्लेखनीय हैं कि राज्य में आसनसोल लोकसभा व बालीगंज विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को घोषित उपचुनाव की तारीखें बदलने की बात कही थी परंतु चुनाव आयोग ने इस बात को खारिज़ कर दिया जिसको मद्देनज़र रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने यह ऐलान किया है कि 6 से 15 अप्रैल तक कोई परीक्षा नहीं होगी।

West Bengal HS Exam 2022: टाइम टेबल

2 अप्रैल – प्रथम भाषा4 अप्रैल – द्वितीय भाषा5 अप्रैल – वोकेशनल विषय16 अप्रैल – गणित18 अप्रैल – अर्थशास्त्र19 अप्रैल – कंप्यूटर साइंस20 अप्रैल – कॉमर्स22 अप्रैल – भौतिकी विज्ञान23 अप्रैल – सांख्यिकी26 अप्रैल – केमिस्ट्री27 अप्रैल – जीव विज्ञान।

◆ छात्रों का अनशन पहुँचा प्रेसीडेंसी विश्विद्यालय तक :-       कोरोना काल के बाद सभी स्कूल व कॉलेज खुल चुके हैं, पर छात्र...
16/03/2022

◆ छात्रों का अनशन पहुँचा प्रेसीडेंसी विश्विद्यालय तक :-

कोरोना काल के बाद सभी स्कूल व कॉलेज खुल चुके हैं, पर छात्रावास सेवा अब शुरू नहीं कि गयी है, जिसे लेकर कई छात्र इसके विरोध में धरने पर बैठे हैं।
यह आंदोलन विश्वभारती विश्विद्यालय से शुरू होकर अब प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय तक पहुँच चुका है। जी हाँ छात्रों ने प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के डीन अरुण कुमार मैती को उनके कार्यालय में घेर रखा है। छात्रों का यह कहना है कि जब हॉस्टल नहीं खुल जाते या प्रेसिडेंसी विश्विद्यालय के कुलपति स्वयं उनसे कॉलेज स्ट्रीट परिसर में आकर बात नहीं कर लेते तब तक यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा।

● समाप्त होगी PHD की अनिवार्यता -->          मीडिया रिपोर्ट्स के सूचनानुसार UGC और भी नये व विशेष पदों को सृजित करने की ...
13/03/2022

● समाप्त होगी PHD की अनिवार्यता -->

मीडिया रिपोर्ट्स के सूचनानुसार UGC और भी नये व विशेष पदों को सृजित करने की योजना बना रहे हैं। जिसमे पदों की नियुक्ति के लिए PHD की आवश्यकता नहीं होगी।
जी हाँ, UGC ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए PHD की अनिवार्यता को समाप्त करने का फैसला किया है। जिसके बाद विषय विशेषज्ञ बगैर PHD के पढ़ा सकेंगे।
आयोग के इस निर्णय के पश्चात जो लोग शिक्षण क्षेत्र में बेहतर अनुभव रखते हैं पर डिग्री के कारण पढ़ा पाने असफल होते हैं, उनके लिए यह बेहद खास अवसर होगा।

Address

87 G. T. Road
Howrah
711106

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Howrah Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Howrah Khabar:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Howrah

Show All

You may also like