Khabar hoshirapur

Khabar hoshirapur हर पल हर खबर

22/05/2024

मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जिले के मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया जागरुक

ख़बर होशियारपुर

जिले में वोटिंग प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधि के अंतर्गत इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने जिला लोक संपर्क कार्यालय के सहयोग से मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया है। मात्र एक सप्ताह के बीच ही इस अभियान के अंतर्गत जिले के 563 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने 20 मई तक अपने अभिभावकों व अपने मोहल्ले व गांव के योग्य वोटरों से मतदान संकल्प पत्र पर 1,64,000 से ज्यादा हस्ताक्षर करवाए हैं।

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि मतदान जागरुकता संबंधी स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है जो कि वोटर जागरुकता में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जब बच्चे अपने अभिभावकों व बड़ों को समाज के प्रति जिम्मेदारी की याद करवाते हैं तो उसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र में 1601826 वोटर है और करीब 10 प्रतिशत मतदाताओं ने इस संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों व गाइड अध्यापकों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिले के समूह वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वे 1 जून को बिना डर व भेदभाव के मतदान करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और मतदाता की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के जिला नोडल अधिकारी शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी 563 अप प्राइमरी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब बने हैं, जिसमें कक्षा नवमी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया है और मतदाता जागरुकता संबंधी क्लबों की ओर से चुनावों के दौरान अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में विद्यार्थियों व गाइड अध्यापकों के सहयोग से मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने न सिर्फ अपने अभिभावकों व बल्कि आस-पास के इलाकों में जाकर मतदाता संकल्प पत्र पर वोटरों के हस्ताक्षर करवा कर उन्हें मतदान के प्रति जागरुक किया।

इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, जिला शिक्षा अधिकारी (से) गुरिंदरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) कमलदीप कौर, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्यूनिकेशन रजनीश गुलियानी व नीरज धीमान भी मौजूद थे।

  #ਜ਼ਰੂਰੀ_ਸੂਚਨਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟਰੇਟ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ 'ਤੇ 17 ਜੁਲਾਈ ਨੂੰ ਹੇਠਾਂ ਦੱਸੇ ਗਏ ਸਕੂਲ ਬੰਦ ਰਹਿਣਗੇ।
16/07/2023


#ਜ਼ਰੂਰੀ_ਸੂਚਨਾ
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟਰੇਟ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ 'ਤੇ 17 ਜੁਲਾਈ ਨੂੰ ਹੇਠਾਂ ਦੱਸੇ ਗਏ ਸਕੂਲ ਬੰਦ ਰਹਿਣਗੇ।

खुड्डा का नौजवान अमेरिका नेवी में बना अधिकारीटांडा उड़मुड़, होशियारपुरखुड्डा से संबंधित नौजवान हरप्रीत सिंह अमेरिका नेवी म...
15/07/2023

खुड्डा का नौजवान अमेरिका नेवी में बना अधिकारी

टांडा उड़मुड़, होशियारपुर

खुड्डा से संबंधित नौजवान हरप्रीत सिंह अमेरिका नेवी में आफिसर बना है। अमेरिका से हरप्रीत ने अपनी उपलब्धि के बारे में बताया कि सेंट पाल कान्वेंट स्कूल दसूहा और फिर जीजीडीएसडी कालेज हरियाणा में पढ़ाई के बाद वह उच्च अध्यन के लिए 2008 से 2013 तक आयरलैंड में रहा और 2013 में अमेरिका चला गया। जहां उसने विस्कान्सिन विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई की। चार साल पहले ही वह अमेरिकी नौसेना में भर्ती हुआ था और अब उनका सपना उस समय पूरा हुआ जब वह सख्त मेहनत के चलते अमेरिकी नौसेना में एक कमिश्न अधिकारी बन गया है।

10/07/2023

होशियारपुर में स्थिति नियंत्रित, अफवाहों पर विश्वास न करें लोग- कोमल मित्तल

- जिले के अंतर्गत आते चोअ व दरियाओं के नजदीक जाने पर लगाई पाबंदी

होशियारपुर

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि लगातार हुई बरसात के कारण जिले में पैदा हुए हालात से जिला वासियों को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि जिले में अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। उन्होंने लोगों को अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जिला वासियों के जान-माल की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी या जानकारी हासिल करने के लिए जिला व तहसील स्तर पर बनाए गए बाढ़ कंट्रोल रुम के नंबरों पर संपर्क करें।
डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को हिमाचल प्रदेश व रुपनगर की तरफ न जाने की अपील करते हुए कहा कि इन इलाकों में बरसातों के कारण सडक़े काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस लिए बिना वजह परेशानी से बचनेे के लिए वे बहुत जरुरी होने पर ही यातायात करें। उन्होंने कहा कि लोग दरिया, नहर, खड्ड, चोअ व नीचले इलाकों की तरफ न जाए क्योंकि बरसात के चलते यह सभी क्षेत्र ओवर फ्लो कर रहे है और जल स्तर बढऩे पर कभी भी डैमों का पानी छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं और लोगों की किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान बरसात के मद्देनजर फौजदारी संहिता संघ 1973(1974 का एक्ट नंबर 2) की धारा 144 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं कि जिले की सीमा में आते चोअ व दरियाओं के नजदीक कोई भी व्यक्ति नहीं जाएगा और अपने पशुओं आदि को इन क्षेत्रों से दूर रखेगा। उन्होंने कहा कि बरसातों के कारण चोअ व दरियाओं में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि आम देखने में आया है कि कुछ लोग चोअ व दरियाओं में नहाने व अन्य कई तरह के काम करने जैसे कि पशुओं आदि को नहाने के लिए ले जाते हैं और कई बार इक_े होकर बहता पानी देखने व वीडियो बनाने चले जाते हैं, जिस कारण कई बार अप्रिय घटना घट जाती है।
बरसात संबंधी परेशानी आने पर कंट्रोल रुम के नंबरों पर करें संपर्क
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिले में बाढ़ से निपटने के लिए जिला व तहसील स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं, जो कि सातों दिन 24 घंटे कार्यरत है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रुम जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में कार्यालय डिप्टी कमिश्नर, कमरा नंबर 138 में बनाया गया है और जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रुम का टेलीफोन नंबर 01882-220412 है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि तहसील स्तर पर भी बाढ़ कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं, जिसमें तहसील होशियारपुर का कंट्रोल रुम तहसील कार्यालय होशियारपुर में बनाया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर 01882-244175, तहसील गढ़शंकर का कंट्रोल रुम तहसील कार्यालय गढ़शंकर में बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 01884-282026, तहसील दसूहा का कंट्रोल रुम तहसील कार्यालय दसूहा में बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 01883-506268 व तहसील मुकेरियां कंट्रोल रुम तहसील कार्यालय मुकेरियां में बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 01883-244310 है। उन्होंने कहा कि यदि जिले में बरसातों के दौरान बाढ़ की कोई सूचना मिलती है तो वे स्थापित किए गए इन कंट्रोल रुमों पर इसकी सूचना तुरंत दें। इसके अलावा बाढ़ संबंधी कोई सूचना लेनी हो तब भी उक्त नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

जेल में कैदियों व हवालातियों की तंदुरुस्ती के लिए जेल में लगाए जा रहे मैडिकल टैस्ट कैंप-  कोमल मित्तलहोशियारपुरडिप्टी कम...
16/06/2023

जेल में कैदियों व हवालातियों की तंदुरुस्ती के लिए जेल में लगाए जा रहे मैडिकल टैस्ट कैंप- कोमल मित्तल

होशियारपुर

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से विशेष पहलकदमी करते हुए जेलों में बंद कैदियों व हवालातियों की तंदुरुस्ती के लिए मैडिकल टैस्ट कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्रीय जेल के कैदियों व हवालातियों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष अभियान 15 जून से शुरु कर दिया गया है जो कि 14 जुलाई तक चलेगा। वे आज मासिक बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जेल के सभी कैदियों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच कर उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सभी कैदियों को कवर किया जाएगा। इसमें कैदियों की सैक्सुअल ट्रांसमिटिड डिजीज, एच.आई.वी, टी.बी व हैपेटाइटस की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह डाटा किसे के साथ भी साझा नहीं किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला वासियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि अलावा डेंगू की रोकथाम के लिए एक अभियान के तौर पर गतिविधियां और तेज की जाएं। इस दौरान उन्होंने ई.ओज व बी.डी.पी.ओज को शहरी व ग्रामीण इलाकों में डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार फागिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू का लारवा चैक करना यकीनी बनाया जाए, ताकि डेंगू के मच्छर को पैदा होने से पहले ही रोका जा सके। उन्होंने मासिक बैठक के दौरान उन्होंने कोविड-19 संबंधी आ रहे मामलों की समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग को जरुरी प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से लोगों तक बेहतर ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी अधिक से अधिक सरकारी अस्पतालों में करवाने के लिए गतिविधियां और तेज की जाएं। उन्होंने कहा कि डिलिवरी के दौरान बी.पी.एल परिवारों से संबंधित महिलाओं को दी जाने वाली वित्तिय सहायता भी सुचारु ढंग से दी जाए। उन्होंने ड्रग एंड कास्मैटिक एक्ट के अंतर्गत मैडिकल स्टोरों की जांच यकीनी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि अनियमितता सामने आने पर सख्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि टी.बी. की बीमारी संबंधी भी अधिक से अधिक जागरु कता फैलाई जाए व ऐसे मरीज सामने आने पर उनका फौरी इलाज किया जाए।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने रोड सेफ्टी संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में चिन्हित किए गए ब्लाइंड स्पाट्स पर कार्य किया जाए और वहांं ट्रैफिक लाइटों के अलावा हर जरुरी प्रबंध यकीनी बनाया जाए ताकि कीमती जानों को बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने जहां सेफ स्कूल वाहन स्कीम की समीक्षा की वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यकीनी बनाएं कि जिले के किसी भी बस स्टैंड के बाहर वाहन न खड़ें हो। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए चुने गए पांच स्कूल ऑफ एमीनेंस पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मिड-डे-मील के अंतर्गत दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता बरकरार रखने की हिदायत भी की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों में बाथरु मों व कमरों की साफ-सफाई के अलावा अन्य सुविधाएं भी यकीनी बनाएं, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल दिया जा सके। इस दौरान उन्होंने समग्रा शिक्षा अभियान व स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्र मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जी.एस.टी, एक्साइज, इंटीग्रेटिड चाइल्ड डेवलेपमेंट स्कीम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सैंटर, कृषि विभाग, स्मार्ट राशन कार्ड, फूड सेफ्टी, सहकारिता विभाग, पशु पालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

बल-बल सेवा सोसायटी द्वारा होशियारपुर को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिंम चलाना सराहनीय- अशवनी गैंदहोशियारपुरअगर लोग  प्रशा...
16/06/2023

बल-बल सेवा सोसायटी द्वारा होशियारपुर को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिंम चलाना सराहनीय- अशवनी गैंद

होशियारपुर

अगर लोग प्रशासन व प्लास्टिक मुक्त कराने वाली मुहिंम चलाने के लिए संस्थाओं का सहयोग करें तो समाज में प्रदूषण रहित तथा साफ सुथरा वातावरण पैदा किया जा सकता है। इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को इस सम्बन्धी जागरूक होने की ज़रूरत है। उक्त बात नई सोच वैल्फेयर के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु ने नई सोच गौधाम, दशहरा ग्राऊंड में बल बल सेवा सोसायटी के प्रधान हरिकृष्ण के द्वारा होशियारपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिंम को समर्थन देते हुये कही। उन्होंने कहा कि बल बल सेवा संस्था द्वारा शुरू की मुहिंम का समर्थना करना हर शहर वासी का कर्त्तव्य है। हर एक को अपनी ज़िम्मेवारी समझते हुये प्लास्टिक लिफाफों, डिस्पोजेबल क्राकरी का इस्तेमान नैतिकता के आधार पर बन्द कर देना चाहिए। प्लास्टिक के लिफाफों की जगह पर कागज़ या फिर कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए। जिन्हें आसानी से बिना प्रदूषण के डिस्पोज़ेबल किया जा सके। नई सोच संस्था के सदस्यों ने बल बल सेवा सोसायटी के प्रधान हरिकृष्ण काजला को पूरा यकीन दिलाया कि हमारी गऊशाला में जितने भी लोग गऊधन को रोटी एवं खाने का समान डालने आते हैं, उनको इस मुहिंम से जुड़ने के लिये और प्लास्टिक का समान त्याग करने के लिए कहा जायेगा। क्योंकि प्लास्टिक के लिफाफे कूड़ादान में फैंक देते हैं और गऊधन उन्हें खा लेता है जिससे कई गऊधन की मौत हो चुकी है। प्लास्टिक लिफाफों को संभालने के लिए अलग प्रबन्ध किया जायेगा जिसे बल बल सोसायटी के सदस्यों द्वारा इक्ट्ठा किया जायेगा। इस अवसर पर यशपाल शर्मा, अशोक शर्मा, नीरज गैंद, राकेश कुमार, नवजोत कौर, बलविन्दर राणाा, रजनीश पराशर आदि उपस्थित थे।

11/06/2023

Big breking : ਪੰਜਾਬ ਬੰਦ ਦੀ ਕਾਲ ਵਾਪਸ : ਕੱਲ ਆਮ ਦੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਖੁੱਲ੍ਹਣਗੇ ਬਾਜ਼ਾਰ

11/06/2023

बर्ड सर्विस ऑर्गेनाइजेशन होशियारपुर के संदीप वर्मा ने लगातार तीसरे साल भी शुरू की बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के कसोरे की सेवा। कसोरे लेने के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों संपर्क कर सकते हैं

9417847064, 7009866208

पंजाब सरकार लवारिस पशुओं की समस्या पर पल्ला झाड़ रही - नई सोच5 लाख मुआवजा देने के स्थान पर करे सांभ-संभाल वर्णा संघर्ष कर...
10/06/2023

पंजाब सरकार लवारिस पशुओं की समस्या पर पल्ला झाड़ रही - नई सोच

5 लाख मुआवजा देने के स्थान पर करे सांभ-संभाल वर्णा संघर्ष करेंगे - अशवनी गैंद
होशियारपुर

पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में लावारिस पशुओं के साथ हादसे के कारण मरने वाले व्यक्ति के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने का फैसला लिया गया है। जबकि इसकी बजाए लवारिस पशुधन की सांभ- संभाल का फैसला लेना चाहिए था। उक्त विचार नई सोच वैलफेयर सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए प्रगट किए। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले से पंजाब वासियों को मायूसी का सामना करना पड़ा है। ऐसा लगने लगा है कि आवारा पशुओं का हल करने के मामले में सरकार फेल नज़र आ रही है। अगर सरकार इस समस्या को हल करना चाहे तो कोई मुश्किल बात नहीं है। सरकार ब्लाक, पंचायत स्तर पर गऊशालाऐं खोल सकती है। सरकारी तौर पर चल रही गऊशालाओं में भी इन्हे पहुंचाने का काम कर सकती है। सरकार के पास करोड़ो रुपये गऊ सैस के रुप में हर महीने इक्ठे हो रहे हैं। सरकार बताये की गऊ सैस का पैसा कहां खर्च हो रहा है। उन्होने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि सिर्फ 5 लाख रुपये मरने के बाद मुआवजा देने के स्थान पर जान बचाए जाने का इन्तजाम करे सरकार ना कि लवारिस पशुओं के साथ होने वाले हादसों से होने वाली मौतों का।
गैंद ने कहा कि अगर जल्द ही लवारिस गऊधन की सांभ-संभाल का इन्तजाम न किया गया तो धार्मिक, समाजिक एवं राजनीतिक संगठनों की मदद लेकर संघर्ष का बिगुल पंजाब स्तर पर बजाया जायेगा। मौके पर मौज़ूद मधुसूदन तिवारी, हरीश गुप्ता, रकेश कुमार, नीरज गैंद, पंकज बग्गा, रजीव कुमार, संजीव शर्मा, मनदीप खुल्लर, राज कुमार आदि।

ਟਾਂਡਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਦੋ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰ ਕੀਤੇ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ (ਟਾਂਡਾ)ਥਾਣਾ ਟਾਂਡਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਇੱਕ ਕਿਲੋ ਅਫੀਮ ਸਹਿਤ ਦੋ ਵਿਯਕਤੀ ਕਾਬੂ ਕੀਤੇ ਹਨ। ਜ...
06/06/2023

ਟਾਂਡਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਦੋ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰ ਕੀਤੇ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ (ਟਾਂਡਾ)

ਥਾਣਾ ਟਾਂਡਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਇੱਕ ਕਿਲੋ ਅਫੀਮ ਸਹਿਤ ਦੋ ਵਿਯਕਤੀ ਕਾਬੂ ਕੀਤੇ ਹਨ। ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਥਾਣਾ ਟਾਂਡਾ ਦੇ ਮੁੱਖ ਅਫਸਰ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਉਕਾਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੀਨੀਅਰ ਪੁਲਿਸ ਕਪਤਾਨ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਸਰਤਾਜ ਸਿੰਘ ਚਾਹਲ ਨੇ ਜਿਲੇ ਅੰਦਰ ਮਾੜੇ ਅੰਨਸਰਾ ਉਪਰ ਕਾਬੂ ਪਾਉਣ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਮੁਹਿੰਮ ਚਲਾਈ ਹੋਈ ਹੈ। ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਐਸ ਪੀ ਸਰਬਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਡੀਐਸਪੀ, ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਹੀ ਵਿਚ ਥਾਣਾ ਟਾਂਡਾ ਦੇ ਅਧੀਨ ਆਉਦੇ ਏਰੀਆਂ ਵਿਚ ਨਸ਼ਾ ਸਪਲਾਈ ਕਰਨ ਵਾਲੇ/ਮਾੜੇ ਅੰਨਸਰ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਲਈ ਸੋਰਸ ਲਗਾ ਕੇ ਉਪਰਾਲੇ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਸੋਮਵਾਰ ਨੂੰ ਏਐਸਆਈ ਮਦਨ ਸਿੰਘ ਚੋਕੀਂ ਸਰਾ ਪੁਲੀਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਗਸ਼ਤ ਕਰ ਰਹੇ ਸੀ। ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਉਸ ਸਮੇਂ ਵੱਡੀ ਸਫਲਤਾ ਹਾਸਲ ਹੋਈ ਜਦੋਂ ਗਸ਼ਤ ਦੇ ਦੌਰਾਨ ਮੇਨ ਜੀ ਟੀ ਰੋਡ ਟੇ ਪੈਂਦੇ ਪਿੰਡ ਪੁਲੀ ਵਿੱਚ ਪਿੰਡ ਹੰਬੜਾ ਵਲੋ ਪੈਦਲ ਆਉਂਦੇ ਦੋ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ੱਕ ਦੇ ਤੌਰ ਤਲਾਸ਼ੀ ਲਯੀ ਰੋਕਿਆ। ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਕੋਲੋ ਤਲਾਸ਼ੀ ਦੇ ਦੌਰਾਨ ਭਾਰੀ ਮਾਤਰਾ ਵਿਚ ਅਫੀਮ ਬ੍ਰਾਮਦ ਹੋਈ। ਇਹਨਾ ਪਾਸ ਇਸ ਅਫੀਮ ਸਬੰਧੀ ਕੋਈ ਵੀ ਲਾਇਸੰਸ ਜਾਂ ਪਰਮੇੰਟ ਮਜੂਦ ਨਹੀਂ ਸੀ। ਜਿਸ ਤੇ ਤੁਰੰਤ ਮੁਕਦਮਾ ਦਰਜ ਰਜਿਸਟਰ ਕਰਕੇ ਲੋੜੀਂਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਅਮਲ ਵਿਚ ਲਿਆਦੀ ਗਈ। ਦੋਸੀਆ ਨੂੰ ਮਾਨਯੋਗ ਅਦਾਲਤ ਵਿਚ ਪੇਸ਼ ਕਰਕੇ ਰਿਮਾਂਡ ਹਾਸਲ ਕਰਕੇ ਹੋਰ ਵੀ ਡੂੰਘਾਈ ਨਾਲ ਪੁੱਛ ਗਿੱਛ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਕਿ ਇਹ ਅਫੀਮ ਕਿਥੇ ਅਤੇ ਕਿਹਨਾ ਸਾਧਨਾ ਰਾਹੀਂ ਖਰੀਦੀ ਗਈ ਹੈ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਤਫਤੀਸ਼ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ । ਥਾਣਾ ਟਾਂਡਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਕੇਸ਼ਵ ਪੁੱਤਰ ਰਾਮ ਦਾਸ ਵਾਸੀ ਮੇਰੀ ਬਜੱਰ ( ਮੇਰੀ ) ਥਾਣਾ ਮੂਸਾਜਾਗ ਜਿਲਾ ਬਾਦਯੂ ਯੂਪੀ ਅਤੇ ਨਰੇਸ਼ ਉਰਫ ਕਾਲੂ ਪੁੱਤਰ ਚੰਦਰਪਾਲ ਵਾਸੀ ਦੋਹਰਕਾ ਥਾਣਾ ਸਾਵਰ ਜਿਲਾ ਕਸ਼ੀਰਾਮ ਨਗਰ ( ਕਾਸਗੰਜ) ਯੂ ਪੀ ਖਿਲਾਫ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਦਿਆਂ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰ ਕੀਤਾ ਹੈ।

होशियारपुर में स्थापित होगा स्टेम सैल बैंकहोशियारपुरडिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि लोगों को जानलेवा बीमारियों से ब...
05/06/2023

होशियारपुर में स्थापित होगा स्टेम सैल बैंक

होशियारपुर

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि लोगों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जिले में स्टेम सैल बैंक की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए जन जागरुकता व डोनर रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरु की जाएगी। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिले के सभी सरकारी, प्राईवेट कालेजों, यूनिवर्सिटियों के प्रिंसिपलों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अर्जुनवीर फाउंडेशन ने इस बैंक की स्थापना के लिए जिला प्रशासन से संपर्क साधा था और जन हित में प्रशासन की ओर से फाउंडेशन के साथ मिलकर इस बैंक की स्थापना की जा रही है और इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से पूर्व मंडल भूमि रक्षा अधिकारी नरेश गुप्ता को कन्वीनर लगाया गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्टेम सैल थैरेपी ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया, जेनेटिक डिसऑर्डर जैसी कई जानलेवा बीमारियों के लिए काफी कारगर है और इस थैरेपी के प्रयोग से इन जानलेवा बीमारियों का इलाज संभव है। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी कालेजों के प्रिंसिपलों को अपील की कि वे अपने कालेजों के विद्यार्थियों को स्टेम सैल डोनेशन के बारे में जागरुक करें। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 18 व 50 आयु वर्ग के महिला व पुरुष स्टेम सैल डोनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस दौरान अर्जुनवीर फाउंडेशन की ओर से सिम्मी सिंह व जसलीन गरचा ने भी स्टेम सैल संबंधी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। इस मौके पर सरबत दा भला ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष आज्ञापाल सिंह साहनी की ओर से जिला प्रशासन को इस प्रोजैक्ट में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया गया।

05/06/2023

दसूहा-हाजीपुर सड़क का नाम हुआ जस्सा सिंह रामगढ़िया मार्ग

होशियारपुर

कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर ज़िम्पा ने कहा कि दसूहा- हाजीपुर रोड का नाम जस्सा सिंह रामगढ़िया मार्ग रखने संबंधी पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गया है।
उन्होंने कहा कि 5 मई को दसूहा के गांव सिंगपुर में महान योद्धा सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300वें जन्म दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समागम में
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने
राज्य की समृद्ध विरासत संबंधी नौजवान पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए दसूहा-हाजीपुर सड़क का नाम जस्सा सिंह रामगढ़िया के नाम पर रखने का ऐलान किया था।
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जनता से किए हर वायदे को निभाया है। उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद

रामगढ़िया भाईचारे में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया जैसे शूरवीरों की बहादुरी ने हमें देश के लिए हमेशा निःस्वार्थ बलिदान करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि महान सिख गुरू साहिबान ने हमें जबर-ज़ुल्म और बेइन्साफ़ी के विरुद्ध लड़ने का संदेश दिया है और सरदार जस्सा सिंह जैसे योद्धाओं ने महान गुरूओं के डाले पदचिन्हों पर पहरा दिया।

नशों  जैसे महत्वपूर्ण  मुद्दे पर मान सरकार की उदासीनता दुखदाई - तीक्ष्ण सूदफिलौर  में नशे से हुई नौजवान की मौत पर भाजपा ...
05/06/2023

नशों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर मान सरकार की उदासीनता दुखदाई - तीक्ष्ण सूद

फिलौर में नशे से हुई नौजवान की मौत पर भाजपा नेताओं ने उठाया सवाल :

होशियारपुर

भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, कमलजीत सेतिया, यशपाल शर्मा, मधुसूदन तिवाड़ी द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में नशे खत्म करने जैसे गंभीर मुद्दों को हल करने का वादा करके बनी थी। स्वयं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने पंजाब में 4 हफ्तों पूर्णता नशे खत्म करने का वादा किया था। सरकार बनी के सवा साल बीतने के बाद भी स्थिति में सुधार आने की बजाए हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं। पूर्व में भी अकाली दल व कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की तरह ही नशे के मुद्दे का राजनीतीकरण करके पंजाबियों को धोखे में डाल कर सत्ता पर कब्जा किया था। अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा नशे खत्म करने का कोई समाधान नहीं निकाला गया और ना ही पुरानी रिपोर्टों को खंगालकर बड़ी मछलियां पकड़ी जा रही है तथा ना ही व्यवस्था में आगे किसी सुधार की उम्मीद नजर आ रही है। सूद ने कहा कि जनता का ध्यान पंजाब के असल मुद्दों से हटाने के लिए भगवंत मान नित नए शगूफ़े छोड देते हैं तथा तथा विभिन्न नेताओं के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणीयां करके अपना समय बर्बाद करते हैं। नशे की वजह से पंजाब में रोज़ प्रति औसतन एक नौजवान की कीमती जान चली जाती है। गत दिवस फिलौर में नशे के कारण मौत हुई श्मशान घाट में पड़ी नौजवान की लाश सरकार की कारगुजारी पर सवालिया निशान लगा रही है। इससे पहले भी नशे का टीका लगाते हुए नौजवान की वायरल हो रही वीडियो सरकार की कारगुजारी की पोल खोल रही है। नशे के कारण हजारों घर बर्बाद हो रहे हैं, परंतु पंजाब सरकार गूंगी बहरी होकर तमाशा देख रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि नशे के मुद्दे पर असफल रहने वाली सरकार को अब पंजाब के लोग 2024 की लोकसभा चुनावों में हराकर करारा जवाब देंगे।

सिविल अस्पताल होशियारपुर में पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवसहोशियारपुर प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पर्यावरण को स्वच...
05/06/2023

सिविल अस्पताल होशियारपुर में पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

होशियारपुर

प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखना एक बड़ी चुनौती है। दुनिया में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की चिंता को लेकर सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा द्वारा सिविल अस्पताल होशियारपुर में 10 पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखवीर सिंह, सिविल अस्पताल इंचार्ज सीनियर मैडिकल ऑफिसर डॉ. स्वाति, सीनियर मैडिकल अधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह, जिला एपीडिमौलोजिस्ट डॉ.जगदीप सिंह, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप कौर, जिला प्रोग्राम मैनेजर मुहम्मद आसिफ, जिला बीसीसी कोआर्डिनेटर अमनदीप सिंह, एचआई जसविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह और नर्सिंग सिस्टर्स और स्टाफ नर्सें उपस्थित थीं।

सिविल सर्जन ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है और हमें इसके उपयोग को रोकने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम "प्लास्टिक प्रदूषण कों हरायें" (Beat Plastic Pollution) प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने को लेकर है। यह विषय प्लास्टिक का उपयोग करने वालों को इसके अन्य तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हर साल 40 करोड़ टन प्लास्टिक का उत्पादन होता है। इसमें से आधे को सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि 10 फीसदी को ही रिसाइकिल किया जा सकता है। इसका एक बड़ा हिस्सा नदियों, झीलों, समुद्र में फेंका जा रहा है, जो पानी, भोजन और हवा के साथ मिलकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को जन्म दे रहा है। बीमारियों से बचाव के लिए पर्यावरण की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे इसमें आगे आएं और अपने आसपास पौधे लगाएं और स्वच्छता बनाए रखना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें।

डॉ.जगदीप सिंह ने कहा कि आज पौधे लगाकर एकता और समुदाय के जंगल की शुरुआत की गई है कि ये मिनी वन हरित आवरण बढ़ाने में मदद करेंगे और हमारे समाज की सामुदायिक एकता को भी स्वस्थ रखेंगे। पृथ्वी के साथ-साथ स्वयं की रक्षा के लिए पर्यावरण की रक्षा आवश्यक है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है। प्रकृति का संरक्षण ही मानवता का संरक्षण है जिसमें एक पौधे का सभी के द्वारा योगदान भविष्य में बड़े बदलाव का कारण बनेगा।

“करेंगे संग प्लास्टिक प्रदुषण से जंग” की थीम पर किया जन जन को जागृतहोशियारपुर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से पर्य...
05/06/2023

“करेंगे संग प्लास्टिक प्रदुषण से जंग” की थीम पर किया जन जन को जागृत

होशियारपुर

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प के तेहत विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के उपलक्ष्य में स्थानीय आश्रम गौतम नगर होशियारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे श्री आशुतोष महाराज जी शिष्या साध्वी सुश्री मीमांसा भारती जी ने प्लास्टिक प्रदुषण के रोकथाम व् प्रकृति अनुकूल चिरस्थाई जीवनशैली के बारे में बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2023 पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रसारित प्लास्टिक सुत्रावली के अनुसार हर वर्ष 13 मिलियन टन प्लास्टिक को सागर में बहा दिया जाता है। जिसके चलते 100,000 समुद्री जीव हर वर्ष मारे जाते हैं। परन्तु इतनी हानि के बावजूद भी विश्व भर में हर वर्ष 500 बिलियन प्लास्टिक की थैलियाँ खरीदी जाती है। यही नहीं हर एक मिनट में 1 मिलियन प्लास्टिक की बोतलें खरीदी जाती है। यह तथ्य स्पष्ट रखते हैं की आज का मानव प्रकृति पर होने वाले प्लास्टिक प्रदुषण के प्रभावों से कितना अनभिग्य है।
आगे साध्वी जी ने बताया कि संरक्षण पृथ्वी पर बढ़ते पर्यावरण संकट की रोकथाम हेतु सामान्य जन जन जीवन को अपनी जीवनशैली का निरिक्षण कर पुनःविचार करने, संसाधनों के दुरूपयोग व् प्रकृति को हानी पहुँचाने वाले संसाधनों के उपयोग को बंद करने, न्यूनतम अपव्यय, पुनरुपयोग व् पुनर्चक्रण के पञ्च सूत्रों को जीवन में अपना चिरस्थाई जीवनशैली की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित व् प्रशिक्षित करता है।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को एक बार पुनः भारतीय जीवन शैली की ओर मुड़ने के लिए प्रेरित किया।

संस्थान का पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प- संरक्षण- पिछले एक दशक से देशभर में विभिन्न अवसरों पर समाज की न्यूनतम इकाई तक अपने सन्देश के साथ पहुंचा है और उन्हें चिरस्थाई जीवनशैली के पथ पर अग्रसर किया है। पिछले कई सालों पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संरक्षण के अंतर्गत “री- बिल्ड मुहीम” का प्रारंभ किया गया। पदयात्राओं, कार्यशालाओ, जागरूकता कैम्प आदि के माध्यम से इस मुहीम के तेहत देश भर में सैंकड़ों महिलाओं, पुरुषों और विशेषकर बच्चों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक व् संरक्षण गतिविधियों में संलग्न किया गया।

थाना हरियाना पुलिस ने चोरी की कार व बैटरियों सहित चार गिरफ्तार किएहरियाना (होशियारपुर) डीएसपी बलकार सिंह सब डिवीजन( देहा...
03/06/2023

थाना हरियाना पुलिस ने चोरी की कार व बैटरियों सहित चार गिरफ्तार किए

हरियाना (होशियारपुर)

डीएसपी बलकार सिंह सब डिवीजन( देहाती ) के दिशा निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना हरियाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार को दलबीर सिंह पुत्र सूरत सिंह वासी पथियाल थाना भोगपुर जिला जालंधर ने गांव बस्सी नो से इंडस टावर की 11 बैटरियां चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। वही एक शिकायत पुष्पेंद्र सिंह एसडीएम बीएसएनएल ने भी बैटरी चोरी की दर्ज करवाई थी। जिसमे उन्होंने कहा कि गत 4 मई को गांव कांटिया से बीएसएनएल कंपनी के टावर की 36 बैटरी व इससे पहले गांव बागपुर सतौर व गांव भीखोवाल से 63 बैटरियां चोरी की गई थी। जिस पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई । जिसपर एएसआई मोहन चंद ने पुलिस पार्टी के साथ जांच करते हुए मनीष कुमार पुत्र दिलबाग चंद वासी ब्रह्मजीत थाना बुलोवाल, सनी कुमार पुत्र राम कृष्ण वासी नारू नंगल हाल निवासी नवी आबादी नलौईया चौक, रामपाल पुत्र खुशीराम निवासी टैगोर नगर होशियारपुर, संदीप सिंह पुत्र सुभाष चंद निवासी कबीरपुर शेखा को गिरफ्तार किया । उनके पास से चोरी की बैटरियां बरामद की गई। इसके अलावा एक गाड़ी स्विफ्ट नंबर पी बी 32 4646 बरामद की गई। बैटरियों की कीमत लगभग पांच लाख है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोषियों को अदालत में पेश आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा "स्वास्थ्य के लिए साइकिल" थीम के तहत साइकिल रैली का आयोजन होशियारपुर...
03/06/2023

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग
द्वारा "स्वास्थ्य के लिए साइकिल" थीम के तहत
साइकिल रैली का आयोजन



होशियारपुर

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश एवं सिविल सर्जन डॉ.
बलविंदर कुमार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल से "स्वास्थ्य के लिए साइकिल" थीम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर बलराज सिंह चौहान व
होशियारपुर के साइकिल चालकों के सहयोग से यह
रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के
बच्चों, युवकों, वृद्धों एवं लड़के-लड़कियों ने भाग लिया।

इस साइकिल रैली को सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ कार्यकारी जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सुदेश राजन, सिविल अस्पताल के सीनियर मैडिकल अफसर डॉ. स्वाति, सीनियर मैडिकल अफसर डॉ. मनमोहन सिंह, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप
कौर, जिला बीसीसी काॅआरडीनेटर अमनदीप सिंह व उमेश मलिक भी उपस्थित थे। रैली सिविल अस्पताल से प्रभात चौक, गवर्नमेंट कॉलेज चौक, सेशन चौक, घंटाघर, सब्जी मंडी होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची।

इस अवसर पर बोलते हुए सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार ने कहा कि 3 जून को पूरी दुनिया में विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के बारे में
जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। साइकिल चलाने से हम स्वस्थ रहते हैं और बीमारियों से दूर रहते हैं दिन में 30 मिनट साइकिल चलाने
से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यह हमारे हृदय,
मस्तिष्क, फेफड़े, जोड़ों व मांसपेशियों को
मजबूत बनाकर हमें मोटापे से दूर रखता है।
जिससे बीपी, डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है और हमारा इम्यून सिस्टम और पाचन तंत्र
मजबूत होता है। साइकिल से पर्यावरण भी
प्रदूषित नहीं होता है व हम स्वच्छ हवा में
सांस ले सकते हैं। यह परिवहन का सबसे सस्ता साधन है। रैली के अंत में सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट व
प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

भाजपा नेताओं ने बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर जताया शोक होशियारपुरपूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद...
03/06/2023

भाजपा नेताओं ने बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर जताया शोक

होशियारपुर

पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गत रात्रि ओडिशा के बालासोर में हुई दुर्घटना अति दुखदाई है। जिसमें दो पैसेंजर गाड़ियों और एक मालगाड़ी की टक्कर में 300 से अधिक कीमती जानें चली गई तथा 900 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण त्रासदी के मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए भाजपा नेताओं ने प्रार्थना की। सूद ने कहा कि इस अनहोनी घटना की बारीकी से जांच होनी चाहिए तथा गलती करने वालों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए। मौके पर तुरंत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पहुंचने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निजी तौर पर पीड़ितों का ध्यान रखकर मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख व घायलों को 2 लाख देने की घोषणा को मानवीय कदम बताते हुए ,उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जे.पी नड्डा द्वारा मृतकों के सम्मान के लिए तथा उनके प्रति दु:ख प्रकट करते हुए आज भाजपा के पूरे कार्यक्रम रद्द किए गए हैं तथा होशियारपुर में होने वाले कार्यक्रम जिन में गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री, अश्विनी शर्मा पंजाब अध्यक्ष भाजपा को भी रद्द कर दिया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद,बब्लू पुरी, कमलजीत सेतिया,अर्चना जैन,शारद सूद, यशपाल शर्मा, आदि भी उपस्थित थे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने एसडीएच मुकेरियां का किया औचक निरीक्षणहोशियारपुर  सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार के द...
02/06/2023

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने एसडीएच मुकेरियां का किया औचक निरीक्षण

होशियारपुर

सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने एसडीएच मुकेरियां का औचक निरीक्षण किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाओं का स्टॉक और प्रयोगशाला परीक्षण और विभाग द्वारा आम जनता को प्रदान या उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना है। डॉ. सीमा गर्ग ने सबसे पहले एसडीएच मुकेरियां में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। सभी कर्मचारी मौजूद पाए गए। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को प्रत्येक रोगी के डेटा को अपडेट रखने के लिए कहा। उन्होंने प्रयोगशाला का दौरा किया और लैब और दवाओं के स्टॉक का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट का विशेष निरीक्षण कर साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया।उन्होंने लेबर रूम व ओटी का भी निरीक्षण किया और स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने वैक्सिनेशन रूम का भी निरीक्षण किया।उन्होंने यू विन एप व एचआईएमएस पर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने फ़ील्ड स्टाफ़ को मीजल तथा रुबेला के दिसंबर 2023 तक ख़ात्मे के लिए एकजुटता से कार्य करने को कहा ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और प्रतिबद्धता बनाए रखने के लिए ये दौरे किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

नेशनल वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप का आयोजनहोशियारपुरनेशनल वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम क...
02/06/2023

नेशनल वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप का आयोजन

होशियारपुर

नेशनल वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य विभाग होशियारपुर द्वारा एंटी मलेरिया माह के तहत सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा की
अध्यक्षता में कार्यालय सिविल सर्जन के ट्रेनिंग हाल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस जागरुकता वर्कशॉप में जिला ऐपीडिमोलाॅजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह ने एंटी मलेरिया माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में शहरी क्षेत्र होशियारपुर के सभी एंटी मलेरिया स्टाफ को जागरूक किया।

वर्कशॉप के दौरान बोलते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि बरसात के मौसम में दो तरह की बीमारियां होती हैं। इनमें जल जनित रोग और मच्छर जनित रोग शामिल हैं। जल जनित रोगों जैसे हैजा, पीलिया, टाइफाइड,
पेचिश आदि को रोकने के लिए जरूरी है कि आप
अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और उबला हुआ पानी ही
पिएं। मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू और
चिकनगुनिया आदि से बचाव के लिए मच्छरों के प्रजनन को रोकना और उनके काटने से बचना जरूरी है। लोगों को इसके फैलने के कारणों, बचाव, सावधानियों और इसके लक्षणों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने मलेरिया रोधी कर्मचारियों को इसके बारे में
अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश
दिया और कहा कि वे लोगों को प्रत्येक शुक्रवार या अवकाश वाले दिन को ड्राई डे के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि लोग सप्ताह में एक बार अपने घरों में खड़े जल स्रोतों को खाली कर साफ जरूर करें।

डॉ. जगदीप सिंह ने बताया कि अगर किसी को सर्दी-जुकाम के साथ बुखार हो, तेज बुखार और सिर दर्द हो, बुखार उतर जाने के बाद थकान और कमजोरी हो और शरीर से पसीना निकलने लगे तो यह मलेरिया बुखार हो सकता है। इसलिए यदि किसी को ये लक्षण होने की शिकायत हो तो उस व्यक्ति को नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रक्त की जांच कराने के लिए प्रेरित करना चाहिए और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा नहीं लेने के लिए जागरूक करना चाहिए। वर्कशॉप के दौरान एएमओ गोपाल सरूप, एचआई तरसेम सिंह, जसविंदर सिंह सहित समस्त मलेरिया स्टाफ मौजूद रहा।

Address

Hoshiarpur
146001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar hoshirapur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar hoshirapur:

Share

Category



You may also like