22/05/2024
मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जिले के मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया जागरुक
ख़बर होशियारपुर
जिले में वोटिंग प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधि के अंतर्गत इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने जिला लोक संपर्क कार्यालय के सहयोग से मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया है। मात्र एक सप्ताह के बीच ही इस अभियान के अंतर्गत जिले के 563 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने 20 मई तक अपने अभिभावकों व अपने मोहल्ले व गांव के योग्य वोटरों से मतदान संकल्प पत्र पर 1,64,000 से ज्यादा हस्ताक्षर करवाए हैं।
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि मतदान जागरुकता संबंधी स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है जो कि वोटर जागरुकता में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जब बच्चे अपने अभिभावकों व बड़ों को समाज के प्रति जिम्मेदारी की याद करवाते हैं तो उसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र में 1601826 वोटर है और करीब 10 प्रतिशत मतदाताओं ने इस संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों व गाइड अध्यापकों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिले के समूह वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वे 1 जून को बिना डर व भेदभाव के मतदान करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और मतदाता की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के जिला नोडल अधिकारी शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी 563 अप प्राइमरी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब बने हैं, जिसमें कक्षा नवमी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया है और मतदाता जागरुकता संबंधी क्लबों की ओर से चुनावों के दौरान अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में विद्यार्थियों व गाइड अध्यापकों के सहयोग से मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने न सिर्फ अपने अभिभावकों व बल्कि आस-पास के इलाकों में जाकर मतदाता संकल्प पत्र पर वोटरों के हस्ताक्षर करवा कर उन्हें मतदान के प्रति जागरुक किया।
इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, जिला शिक्षा अधिकारी (से) गुरिंदरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) कमलदीप कौर, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्यूनिकेशन रजनीश गुलियानी व नीरज धीमान भी मौजूद थे।