E-Swachhta

E-Swachhta A campaign against inappropriate (adult, fake news, and other false media)content available on the i

https://qr.ae/prXMOZ
29/11/2022

https://qr.ae/prXMOZ

Dnyaneshwar Vaidya's answer: Censor board was arised on 15 January 1951. That time there was no OTT platform in india. That's why Indian censor Board not censor the movie releasing on OTT platform. But in now days, the government is looking at this seriously as several cases and complaints had b...

29/11/2022

A blog By - Ajay Amitabh Suman's poem and Stories

*It should be banned- Display of Violence & S*x in OTT Content*

There is a saying, “What a man sees, he thinks. What he thinks, he talks. What he talks, he does, and what he does, he becomes.”

Therefore, what a man sees or what a man is shown is very important. Slowly the kind of tendency that will be imbibed by an Individual person, shall flourish in that society.

Nowadays OTT has emerged very rapidly as an alternative to entertainment. OTT is defined as over the top media platform. It is a means of entertainment which is easily available on the Internet.

The earlier cinema was seen as a means of entertainment. Before the cinema, circuses, drama etc. were the means of entertainment. Then came the time of television and cable operators. Nowadays OTT has emerged as an entertainment option.

Until a few days ago, Netflix was mainly OTT platform. Nowadays MX Player, Voot, Disney Hotstar, Amazon Prime, A.L.T. Balaji, Zee 5 etc. are providing such services. In the coming days, many companies are trying to venture into this platform.

The reason for OTT being popular is that the general audience can watch any program at their convenience at any time on their mobile. The biggest worry is that OTT web series is full of pornographic scenes, Violence and vulgar language use. Whoever watches these scenes will definitely have a bad impact on the mind, especially teenagers. Ashram, Mastram, Charam Sukh etc. web series are full of pornographic scenes and use of vulgar language. Producer of these web series does not refrain from showing anything just for financial gain.

Supporters of OTT say that in order to make the story more original display s*xual intimacy, use of vulgar language, display of violence etc. are essential. But what to what extent, is the main question? Is it necessary to display pornographic scenes, use of vulgar language, violence etc. in the name of originality? Those who support display of such a scene on OTT web series, also say that web series are not seen with the family. Everyone sees it alone on their mobile.

So, if we go by the reasoning of such supporting that a web series can be viewed alone, should it be allowed to watch anything? Should it be allowed to pollute the mind of teenagers and other viewers to any extent? The answer would be certainty no. Some reasonable control must be exercised on the display of such adult contents.

Nowadays people have stopped going to the cinema hall in the Corona era. Under these circumstances, OTT has become quite popular. In the coming days, OTT is likely to become more popular. Movies and cable TV are prohibited from showing adult content. No teenager could watch an adult movie on Cinema Hall and Cable TV But such s*xual contents are easily available on mobile. The teenagers see these s*xual contents without any restriction. If there is no control on the display of such s*xual contents, violence and abusive languages on OTT then mind of coming young generation will be corrupted with feelings of s*x and violence. Now the time has come that the government of India should formulate some laws and regulation for materials showing on the OTT platform, otherwise it can have very harmful effects on the development of the character of the young generation.

11/09/2022
Boycott Bollywood Movie specially this guy and padukone ,Now all are damage our Great Indian culture*मुंबई में रणवीर सिं...
26/07/2022

Boycott Bollywood Movie specially this guy and padukone ,Now all are damage our Great Indian culture

*मुंबई में रणवीर सिंह पर FIR:* NGO ने न्यूड फोटो शूट की शिकायत की, कहा- इससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुईं
https://dainik-b.in/PMbL3i2hYrb

Bollywood Actor Ranveer Singh N**e Photoshoot Case रणवीर ने सोशल मीडिया पर न्यूड फोटोज शेयर कर महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है। एक NGO के अधिकारी न....

17/12/2020

Clean Digital Media makes Clean Mobile Media,
Clean Mobile Media makes Clean the Folk's mind,
Clean folk's mind makes Clean Society,
Clean Society makes Sacred Culture,
Sacred Culture makes The India Great....

Jai Hind !
E-Swachhta

17/12/2020

ABP News --
सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल और आपत्तिजनक सामग्री रोकने की मांग पर सुनवाई करेगा SC, केंद्र से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने इस मुद्दे को अहम माना. इसको लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. अगली सुनवाई दिसंबर में होने की उम्मीद है.
निपुण सहगल
Last Updated: 13 Oct 2020 03:13 PM (IST)
सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल और आपत्तिजनक सामग्री रोकने की मांग पर सुनवाई करेगा SC, केंद्र से मांगा जवाब
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर लगाम की व्यवस्था बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट ने आज इस मसले पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. कानून के दो छात्रों की याचिका में फ़र्ज़ी प्रोफाइल पर रोक, आयु के आधार पर सोशल मीडिया में पहुंच, प्लेटफॉर्म की जवाबदेही तय करने जैसी मांग की गई है.

पुणे के एक लॉ कॉलेज के छात्रों स्कंद वाजपेयी और और अभ्युदय मिश्रा की याचिका में सोशल मीडिया को लेकर सरकारी नियम स्पष्ट न होने का मसला उठाया गया है. बताया गया है कि इसका लाभ उठा कर तमाम अवैध और अनैतिक गतिविधियां सोशल मीडिया पर चल रही हैं. मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही भी तय नहीं की गई है.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बिना वेरिफिकेशन की व्यवस्था के प्रोफाइल बनाने की छूट ने फ़र्ज़ी और गुमनाम प्रोफाइल को बढ़ावा दिया है. लोग कई बार किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से भी प्रोफाइल बना लेते हैं. कई तरह का अवैध व्यापार भी सोशल मीडिया के ज़रिए चलाया जा रहा है. अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई की मौजूदा कानूनी व्यवस्था बदलते दौर में नाकाफी साबित हो रही है.

याचिका में मांग की गई है कि;

* दूसरे के नाम या तस्वीर के साथ प्रोफाइल बनाने को कानूनन अपराध घोषित किया जाए.

* फ़र्ज़ी और गुमनाम प्रोफाइल पर अंकुश लगे. प्रोफाइल वेरिफिकेशन की व्यवस्था बनाये जाए.

* आपत्तिजनक सामग्री को हटाने और दोबारा अपलोड होने से रोकने की व्यवस्था बने. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ज़िम्मेदारी तय हो.

* राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव कर बच्चों को उनकी आयु के हिसाब से ज़रूरी सेक्स शिक्षा और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाए.

* उम्र के हिसाब से ही सोशल मीडिया में पहुंच की व्यवस्था बने. इससे बच्चों को गलत सामग्री से दूर रखा जा सकेगा.

* सरकार को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इन्टरमीडियरी गाइडलाइंस) रूल्स 2018 को नोटिफाई करने और लागू करने के लिए कहा जाए.

आज यह मामला चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की बेंच में लगा. जजों ने मसले को अहम मानते हुए तुरंत नोटिस जारी कर दिया. मामले पर दिसंबर में अगली सुनवाई की उम्मीद है

29/11/2020

*पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोय *ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय*

अब पता लगा ये ढाई अक्षर क्या है-

*ढाई अक्षर के ब्रह्मा और ढाई अक्षर की सृष्टि*
*ढाई अक्षर के विष्णु और ढाई अक्षर के लक्ष्मी*
*ढाई अक्षर के कृष्ण और ढाई अक्षर की कान्ता।(राधा रानी का दूसरा नाम)*

*ढाई अक्षर की दुर्गा और ढाई अक्षर की शक्ति*
*ढाई अक्षर की श्रद्धा और ढाई अक्षर की भक्ति*
*ढाई अक्षर का त्याग और ढाई अक्षर का ध्यान*

*ढाई अक्षर की तुष्टि और ढाई अक्षर की इच्छा*
*ढाई अक्षर का धर्म और ढाई अक्षर का कर्म*
*ढाई अक्षर का भाग्य और ढाई अक्षर की व्यथा*

*ढाई अक्षर का ग्रन्थ और ढाई अक्षर का सन्त*
*ढाई अक्षर का शब्द और ढाई अक्षर का अर्थ*
*ढाई अक्षर का सत्य और ढाई अक्षर की मिथ्या*

*ढाई अक्षर की श्रुति और ढाई अक्षर की ध्वनि*
*ढाई अक्षर की अग्नि और ढाई अक्षर का कुण्ड*
*ढाई अक्षर का मन्त्र और ढाई अक्षर का यन्त्र*

*ढाई अक्षर की श्वांस और ढाई अक्षर के प्राण*
*ढाई अक्षर का जन्म ढाई अक्षर की मृत्यु*
*ढाई अक्षर की अस्थि और ढाई अक्षर की अर्थी*

*ढाई अक्षर का प्यार और ढाई अक्षर का युद्ध*
*ढाई अक्षर का मित्र और ढाई अक्षर का शत्रु*
*ढाई अक्षर का प्रेम और ढाई अक्षर की घृणा*

*जन्म से लेकर मृत्यु तक हम बंधे हैं ढाई अक्षर में।*
*हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में और ढाई अक्षर ही अन्त में।*
*समझ न पाया कोई भी है रहस्य क्या ढाई अक्षर में।*

https://jagohindustani.wordpress.com/2018/04/10/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%B8%E0%A4%8...
22/11/2020

https://jagohindustani.wordpress.com/2018/04/10/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%A8%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8/

09 Apr 2018 भारत देश को जितना नुकसान मुगलो एवं अंग्रेजो ने नही किया इससे कही ज्यादा नुकसान आज के बॉलीवुड द्वारा हो रहा है, ....

22/11/2020

Why are there no censor board restrictions on the Any web series in India?

I liked the answer on quora -->
It is because of our beloved Modi govt which believes in Freedom of expression and does not want to ban it at all. Even though 95% Indians wants to ban it but govt is not willing to ban because it wants to make 5% people happy and called themselves a progressive govt.

Disgusting and shameful to say the least.

I wish I was born in Pakistan where moral and cultural values are still intact, unlike India where our culture is completely destroyed by Vulgar and adult movies, web series, Dirty Youtube Videos, cheap and morally degrading songs and shows on TV and responsibility lies completely on Indian govt. which is firm in bringing American culture in India.
😡😡😡😡😡😡😡😡









21/11/2020

Aaj baithe baithe 1 sawal man me aaya socha Facebook pe answer milega isiliye share kar raha hu....
Kuch neta party ka name par✋🌹 ya party ke 1 mukhya neta ki wajah se jeet gaye... Baad me paison💵 ke liye doosri party me ghus gaye....
Ab raja vo banega jise janta nahi chahti..
ये कैसा लोकतंत्र है, भाई?

17/11/2020

Friends... Ek baat share karna chahunga... Hum subhi mei mene ek baat notice ki hei ki jab hum kisi topic per baat karte hei to turant bol dete hei ki usne esa ni kiya... Usne vesa ni kiya so on?
Kya ye sahi hei?
Kya inn baton ka koi mtlb hei?
Ya hame esi baten karni hi ni chahiye ye sub time kharab karti hei..?
Mere point of view se baten karna bahut aavashyak hei but but but...
Ek baat he jo hme sochni chahiye or vo ye ki hum jo baten karen puri imandari se karen ... Us per chintan bhi karen or hn ek baat dusre ko bhrastachari to sabhi bol rhe hei but but kabhi apni antaraatma se bhi puchho ki aap kitne imaandar ho....
Isliye friends jab bhi jo bhi topic mile charcha avashya karen jo galt ho use galat kahenge... Jo sahi ho use sahi.. But more important is hamesha apne aapko improve karte rhe... Achcha soche achcha bane... And i wish dusro ke liye life mei example set karen... 🙏🙏🙏

17/11/2020

Hiii friends... Now a days.. Whatever happens we react on social media as like dislike any event but is it enough....? No
Mere mind mei kafi time se ek thought hei socha sabhi se share kiya jaye... Vese bhi mene kafi time nikal diya hei or ab mei ni chahta ki aage bhi ese hi time nikle... Mera or aapka...
Actually kabhi kabhi kuchh achchha karne ke liye hum kisi khas time ka wait karte hei... Ab vo time bhi hei... Mei esa kuchh batane ni ja rha hu jo aapko pata na ho... Per mei sure hu ki aap me se kisi ne ye ni kiya hoja jo bahut jaruri hei...or agar koi ye kr rha hei to use mera selute...
Hmmm come to the point meri aap sabhi se request hei ki aap sabhi every year ek tree lagane ka sankalp lena... Or mei aapko ek bat ka ehsas karana chahunga ki jo tree aap lagayenge or in futere jab vo bada sa ped ban jayenge tb aapko vo vesi hi feelings denge jesi feeling aapko apne bachche ko roj badte dekhte hoti hei.... I believe ki ye karne se hamari family bahut badi ho jayegi..
Sochiye aapne apni life me agar total 70 tree lagaye to aapki family mei 77 members honge... Kalpana keejiye kitni khusi hogi itni badi family ko pakar... Or tree ke fayde to aapko pata hi hei.. Hamare liye bhi or maanavta ke astitv ke liye bhi... So friends try it every year 1 ped to lagana hi hei 🙏🙏🙏

14/11/2020

एक कदम मानसिक स्वच्छता की ओर-
आज हमारे भारतीय समाज में जिस प्रकार अश्लीलता अपने पैर पसार रही है उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ गन्दा कॉन्टेंट ,पोर्न वेबसाइट्स और फिल्म या नया नाम कहे तो वेब सीरीज और इनके क्रिएटर है जिन पर सरकार का किसी तरह का दबाव नहीं है| हमारे देश के बड़े - बड़े नेता विमेंस सेफ्टी की बाते करते हैं। जबकि औरतो से ही ये घिनोना काम खुलेआम करवाया जा रहा हे | लोग अपना डिजिटल प्लेटफार्म बना बनाकर उसमें नग्नता , हिंसा और गंदी गालियों से भरपूर फिल्म/videos content अपलोड कर रहे हैं | और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है | यह हमारे देश के भविष्य और संस्कृति के लिए बहुत बड़ा खतरा है | लेकिन कुछ लोगो को सिर्फ पैसो से ही मतलब है| पैसा कमाने का यह तरीका बहुत घिनौना है|
आज सोशल मीडिया का उपयोग सबसे ज्यादा हमारे समाज की नई पीढ़ी कर रही है | जिसमें बहू, बेटी, बच्चे, विद्यार्थी, आदि शामिल है|
यही कारण है, हमारे देश के युवा की मानसिकता के विकृत होने का, यही कारण है कि आए दिन हमारे देश में क्राइम बढ़ रहा है| हर दिन एक नई निर्भया सामने आती है | नाबालिक बच्चे रेप, गैंगरेप और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं | कहीं ना कहीं यही गंदा कंटेंट जिम्मेदार हैं उन्हें ऐसा कार्य करने के प्रति उकसाने के लिए , जो की आसानी से मोबाइल पर उपलब्ध है | इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए हम सभी को पहल करनी होगी जहां भी जहां भी जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको इस तरह की पोस्ट अगर देखने को मिले तो कृपया उसे तुरंत ही ब्लॉक करें या उसे रिपोर्ट करें यह ऑप्शन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध है जिससे कि हम उस कंटेंट को आगे बढ़ने से रोक पाएंगे|
इस मुद्दे पर पहले भी करणी सेना के मुंबई प्रवक्ता इंद्र देव पांडे ने संगठन की तरफ से चेतावनी जारी की थी कि अब मुंबई में अश्लील वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देंगे|

इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारी यह बात सही लगी हो तो कृपया अपनी राय दें और इस पोस्ट को शेयर कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं|
धन्यवाद






आज के पत्रिका समाचार पत्र से-
02/11/2020

आज के पत्रिका समाचार पत्र से-

20/10/2020

कड़वा लेकिन सत्य

16/10/2020

प्रैंक से जरा बचकर---

एंटरटेनमेंट के लिए बनाए जाने वाले प्रैंक विडियो, जिनका अब तक लोग लुत्फ उठा रहे थे, अब उसके शिकार बनते दिख रहे हैं। हाल की एक घटना ने इन प्रैंक्स के जरिये लडकियों की सुरक्षा पर सवाल खडे किए हैं। इस बारे में क्या है लोगों की राय, जानने की कोशिश कर रही है सखी।

साल के जश्न के दौरान बेंगलुरू में लडकियों के साथ हुई छेडछाड को अभी तक लोग भूले भी नहीं थे कि सोशल मीडिया पर आए एक विडियो ने हलचल मचा दी। इस विडियो में एक लडके को प्रैंक के बहाने लडकियों को किस करते हुए दिखाया गया है। जैसे ही विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके कानूनी कार्यवाही करने की मांग की जाने लगी। कहां जा रहे हैं हम यू ट्यूब पर यह विडियो वायरल हुआ, इसके कार्रवाई की बात होने लगी।

हलके में न लें इसे यू ट्यूब पर सुमित का विडियो तो मेरी नजर में नहीं पडा लेकिन न्यूज चैनल पर खबर आते ही एक ऐसे युवा का चेहरा सामने आाया जो उस दहलीज पर खडा दिखा, जिसके आगे का रास्ता किसी को बलात्कारी बना देता है। उस मानसिकता का जीता-जागता सबूत दिखा जिससे सडकों पर, गलियों, पार्कों में घूमती लडकियों के जेहन में शरीफ भी शक की निगाहों में घिर जाता है। मेरे साथ कई बार ऐसा हो चुका है कि देर शाम को बस स्टॉप या ऑटो स्टैंड पर खडी अकेली स्त्री या युवती को चाह कर भी लिफ्ट नहीं दे सका। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि सुमित जैसे लोगों ने अपनी करतूतों से अच्छे लोगों का बहुत नुकसान कर दिया है। मुझे तो लगता है कि इस तरह के लोगों के परिवार, टीचर और उसके दोस्तों की पूरी पडताल होनी चाहिए। सोशल साइट्स पर उसके कमेंट्स, गूगल सर्च हिस्ट्री, इंटरनेट का यूज जैसी तमाम जानकारियां इकट्ठी कर सामने लाना चाहिए कि किस तरह के लोग सुमित और उसका विडियो बनाने वाले साथी बन जाते हैं।

यह मजाक नहीं है यह तो बिलकुल मजाक बना दिया गया है। आप लडकियों को किस करते हैं और भाग जाते हैं। यह किसी गेम शो के हिस्से की तरह है। जिस लडकी को आपने निशाना बनाया, वह उस समय किस तरह की मनोस्थिति से गुजरेगी? आने वाले कुछ समय तक उसे लगातार यह डर बना रहेगा कि कोई फिर ऐसी हरकत न कर दे। घर से बाहर निकलने में उसे डर लगने लगेगा। ऐसे समय में जब एक लडकी को लगातार घूरने तक पर कानून सजा दे रहा है, इस तरह की हरकत वाकई शर्मनाक है। इस तरह के वाकये से यही साबित होता है कि लडकियों को यहां उपभोग की वस्तु की तरह देखा जा रहा है। ऐसे व्यक्ति पर कानून के दायरे में कार्रवाई की जानी चाहिए। उन लडकियों को सामने आना चाहिए जिनके साथ ऐसा कुछ हुआ हो। अगर वह सामने नहींआती तो भी ऐसे व्यक्ति के बच निकलने की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। सबूत के तौर पर विडियो तो है न हमारे पास।
कमाई का यह कैसा जरिया यह एक भद्दा मजाक नहीं तो और क्या है कि एक लडका अचानक कहीं से आता है और राह चलती लडकी को किस करके भाग जाता है! इससे पहले कि लडकी कुछ समझ पाती, उसका विडियो वह बना चुका होता है और यह सब सिर्फ मनोरंजन के लिए। लेकिन क्या यह सच में मनोरंजन है? नहीं, यह खुलेआम शोषण है और ऐसा करने वाले को इसका एहसास ही नहीं है। दरअसल वो जो अपने आसपास देखता है, उसे बिना समझे ही अपना लेता है। वह इन विडियोज को फन और पैसा कमाने का आसान तरीका मानता है, जबकि वह नहीं जानता कि वह अनजाने में किसी की आजादी का हनन कर रहा है। वह क्राइम कर रहा है, जिसके लिए उसे सजा भी हो सकती है लेकिन उसकी नजर में पैसा बनाने के लिए कुछ भी जायज है। सुमित ने भी यू ट्यूब पर अधिक से अधिक लाइक्स पाने के लिए और कम समय में अधिक पैसा और नाम कमाने के लिए ही ऐसा किया है, जैसा कि बाद में उसने कबूल भी किया।

आजादी का हनन यू-टयूब मनोरंजन का नया नाम है प्रैंक विडियो लेकिन मनोरंजन की आड में कोई कुछ भी रिकॉर्ड करने या दुनिया के सामने तमाशा बनाने के लिए आजाद तो नहीं हो सकता। कुछ मनचले जिस तरह खुलेआम आती-जाती लडकियों को छेडकर किस करके या भद्दे कमेंट्स करके प्रैंक विडियोज बना रहे हैं, यह लडकियों की सुरक्षा के लिए बडा खतरा साबित हो सकता है। प्रैंक के नाम पर सरेआम बदतमीजी हो रही है पर हैरानी की बात यह है कि इन पर कार्रवाई करने के बजाय लोग इनका लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। जरा सोचिए, जिन लडकियों के साथ सरेआम छेडछाड हो रही है, विडियोज सीधे यू-ट्यूब पर अपलोड हो रहे हैं, वे आपकी अपनी दोस्त, बहन, बेटी या बहू हों तो? क्या तब भी ऐसे विडियोज आपका मनोरंजन ही करेंगे? क्या खून नहीं खौल उठेगा आपका यह देखकर कि कोई मनोरंजन के लिए आपके घर की इज्जत सरेआम उछाल रहा है? आखिर कहां है पुलिस, कहां है नई और एडवांस सुविधाओं से लैस पुलिस की साइबर सेल? एक सभ्य समाज किसी भी मनोरंजन की कीमत बहू-बेटियों की इज्जत से नहीं चुका सकता इसलिए यू-ट्यूब पर ऐसे विडियोज अपलोड करने पर तत्काल पाबंदी लगनी चाहिए। सस्ती लोकप्रियता पाने की सनक पर तभी लगाम लग सकेगी।

बर्दाश्त की हद सरेआम किसी लडकी के साथ कोई अभद्रता हो और आसपास के लोग देखते रहें, ऐसा समाज सुमित जैसे लोगों को उत्साह देता है कि वह कुछ भी कर सकता है। चाहे वह उसे बाद में प्रैंक का नाम दे दे। न्यू ईयर की रात बेंगलुरू में जो हुआ, वह भी सुमित जैसे लोगों की मानसिकता को बढावा देता है कि वह लडकियों के साथ कुछ भी कर सकता है क्योंकि न तो कोई उनके अलावा आवाज उठाएगा और न ही उन्हें कोई सजा होगी। सुमित के विरोध भी कोई लडकी सामने नहीं आई। दरअसल यह परवरिश का दोष है, जहां लडकियों को लडकों से कमतर आंका जाता है। यहां लडकियों को नसीहतें दी जाती हैं लेकिन ज्यादा लडकों को सुधारने और उनकी सीमाएं बताने की है। लडकों को बताया जाए कि लडकी कोई सामान नहीं है, जिसका जैसे चाहे इस्तेमाल कर लें। लडकियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत करने के साथ मर्दों के दिमाग की गंदगी हटाने की जरुरत है। लडकों के साथ जिम्मेदारी बेटियों के मां-बाप पर भी है। बेटी के माता-पिता को सबसे पहले उसके दिमाग से यह निकालना होगा कि वो लडकी है और घर की इज्जत उससे है। उसके दिमाग में यह मत डालें कि वह किसी से कम है। अपनी बेटी को मजबूत शख्सीयत बनाएं, सिर्फ दिल से नहीं, जिस्म से भी। उसे जूडो-कराटे और मार्शल आर्ट सिखाएं। उसे सिखाएं कि वह रोते हुए घर न आए बल्कि अपने मामले खुद निपटाए। अपनी बेटी को सिर उठाकर जीना सिखाए, उसे बताए कि वह किसी से कम नहीं है। अगर लडकियां ही सुरक्षित नहीं होंगी तो एक अच्छे समाज का निर्माण कैसे होगा?

( सौ. जागरण न्यूज़)





16/10/2020

16/10/2020

Yar Ye ELECTION thoda pahle hi kara lete to CORONA pahle hi control ho jata, nahi to pahle roj 1 din me 100000 ke kareeb mareej mil rahe the !!




Think before you post!!
15/10/2020

Think before you post!!

Good work
14/10/2020

Good work

07/10/2020

Government has announced lots of reforms recently along with the 20 lakh crore economic package. Lots of government PSU companies will be privatized also. So...

06/10/2020

06/10/2020

निजीकरण क्यों आवश्यक है...??

लोगों की दलील :-

1) :- जब 60 से 80 हज़ार की सेलरी पाने वाला शिक्षक / शिक्षिका हफ़्ते भर ग़ायब रह कर पूरी सेलरी उठाता है , वो भी 2-4 घण्टे की ड्यूटी के लिए और फिर पेंशन के लिए धरना भी करेंगे , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

2) :- जब रेलवे की बुकिंग लाइन में 3-4 घण्टे से खड़े किसी मजबूर को नज़र अन्दाज़ करते हुए , कम्प्यूटर के सामने बैठी कर्मचारी मज़े में “ Solitare “ खेलती है , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

3) :- SBI/PNB की लाइन मे सुबह से खड़े एक ज़रूरतमंद को बैंक का सुस्त कर्मी सिर हिलाते हुए बोल देता है “ कल आना “ , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

4) :- लाख रुपए या उससे भी ज़्यादा सेलरी पाने वाला एक अधिकारी छोटे - मोटे काम के लिए ग़रीब से ग़रीब आदमी से घूस माँगता है , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

5) :- अगर Air India की टिकट 7000/- की है , उसी रूट पर Indigo/ spiceJet की टिकट 2500/- की होती है और आपको फ़्लाइट भी समय से मिल जाती है , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

6) :- सरकारी अस्पतालों में दवा , सुुई , सिरिंज , हर तरह की जाँच मुफ़्त या न्यूनतम मूल्य पर होते हुए भी जब समय पर मरीज़ को डाक्टर / दवाई / सुविधा मुहैया ना होने पर असमय मर जाता है , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

7) :- रेलवे में AC का किराया Flight ✈️ से भी महँगा होते हुए भी कोई ख़ास सुविधा ना मुहैया होने व 12-15 घण्टे ट्रेन लेट होता है , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

8 ) :- किसी भी छोटे - बड़े काम के लिए लोग जब रोज़ सरकारी दफ़्तरों में अपनी चप्पलें घिसते हैं , और कभी साहब नहीं आते तो कभी बाबू नहीं आते, कभी घूस इतना माँग लेते हैं कि सामने वाले के बजट से ही बाहर हो , तो कभी network नहीं आता है और अगर उसने आपका काम समय पर कर दिया तो एहसान जताना भी नहीं भूलता , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

9) :- जिस आदमी को बाज़ार से नमक उधार नहीं मिलता , उस आदमी को किसी सरकारी बैंक से लोन मिल जाता , मैनेजर व PO की सेटिंग से , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

10) :- 25-30 हज़ार रुपए की सेलरी पाने वाला सरकारी बाबू अपने 30-35 साल के करियर में 4-5 करोड़ तक की जमा पूँजी / ज़मीन / मकान / गाड़ी / आरामदायक जीवन शैली कर लेता है , तो निजीकरण ज़रूरी हो जाता है ।

11) :- और आख़िर में सबसे गहरी व ज़ोरदार चोट “ सरकारी कर्मी काम ना करने की सेलरी लेते हैं और काम करने के लिए रिश्वत..
आदि , ये सारी दलीलें लोगों द्वारा इस समय ख़ूब दी जा रही हैं ।

अगर सच में कोई खुद्दार सरकारी कर्मी हो , तो आजकल सोशल मीडिया पर चली रही इन दलीलों को पढ़ कर सच में घूस - रिश्वत लेना छोड़ दे और ईमानदारी से अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करे जिसके लिए उसे सरकार से मोटी तनख़्वाह मिलती है ।

देखिए मैं एक Tax payer हूँ , मैं लगभग हर Tax सरकार को अदा करता हूँ , GST , Income Tax आदि सारी और पूरी जानकारी भी रखता हूँ , मुझे सरकार से मेरे Tax के बदले अच्छी सड़क , समुचित विकास , स्वच्छ जल , अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था व सुरक्षित परिवेश आदि चाहिए ।

लेकिन दुखद ये है कि इनमे से कुछ भी वक़्त पर नहीं मिलता है । अगर ये सारे काम सरकारी तन्त्र की जगह निजी तन्त्र व्यवस्थित ढंग से करे तो मुझे क्या किसी को भी निजीकरण से कोई आपत्ति नहीं होगी ।

और ये भाजपा या कोंग्रेस की बात नहीं , व्यवस्था की बात है । सरकारी कर्मचारी व विभाग व शासन,प्रशासन इतना निकम्मा, निठल्ला, लापरवाह, कर्त्तव्यहीन,गुणहीन,संस्कारहीन,क्रियाहीन,चोर ,घूसखोर, कमीशनखोर,कामचोर, मक्कार, हो गया है , सुधरने की गुंजाइश भी नहीं है, जनता के टैक्स के पैसे से मौज कर रहे है। नौकर होकर मालिक की उपेक्षा करते है। आज देखते देखते एक बाबू करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक बन जाता है।
मुझे तो ऐसी व्यवस्था पर शर्म आती है...

इन्हीं कारणों से कोई मालिक बनना नहीं चाहता..... सब नौकर ही बनना चाहते है। यही देश ,समाज का दुर्भाग्य है .....उपरोक्त समस्याओं से निजात पाने के लिए अब निजीकरण आवश्यक है??
उदाहरण:-- सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाते हैं और सरकारी स्कूलों मे कोई नहीं पढ़ाता है।जनता के पैसे से मौज करते हैं।

आपके विचार सादर आमंत्रित हैं..

जय हिंद!

04/10/2020

*पुराने लोग भावुक होते थे ,*
*तब वो संबंध को संभालते थे .*

*बाद में लोग प्रैक्टिकल हो गये ,*
*तब वो संबंध का फायदा उठाने लग गए ..*
*अब तो लोग प्रोफेशनल हो गए हैं फायदा अगर है तो ही संबंध रखते हैं नहीं तो बाय बाय ..*

01/10/2020

What should be the best punishment for them???

Address

Hoshangabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when E-Swachhta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to E-Swachhta:

Share


Other Social Media Agencies in Hoshangabad

Show All