PP LIVE INDIA

PP LIVE INDIA This is official Page of PP Live India.
(39)

18/01/2024

आइये देखते है कैसे जुड़ता है रेल ईंजन

16/01/2024

22 January ko Fir mnai jagi

Hisar ड्रोन की मदद से वाहन चालकों के चालान होंगे
22/12/2023

Hisar ड्रोन की मदद से वाहन चालकों के चालान होंगे

22/12/2023

फैमिली इमरजेंसी के चलते विराट कोहली की साउथ अफ्रीका से घर वापसी

28/10/2023

आप जिस समाज से हो अगर आप उस समाज के किसी उभरते हुए व्यक्ति से जलते हैं तो आप उस समाज के लिए कलंक हो ।
🙏🙏

11/10/2023

I love दक्षवंसी
जय #प्रजापति परिवार की, जो प्रजापति होगा वो ही बोलेगा

11/10/2023
30/05/2023

जितना जोर पहलवानों पर दिखाया है दिल्ली पुलिस ने , अगर इतना जोर दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक करने में लगाते तो शायद आज एक बच्ची की जान बच जाती है जिसे चाकू से गोदकर मार दिया गया ।

दिल्ली में खत्म हुआ  #पहलवानों  का धरना
29/05/2023

दिल्ली में खत्म हुआ #पहलवानों का धरना

 #बिजली चोरी के जुर्माने पर बैकफुट पर सरकार: #हरियाणा   बोले-  #किसानों को डराना धमकाना ठीक नहीं; सर्कुलर वापस लेने के न...
22/05/2023

#बिजली चोरी के जुर्माने पर बैकफुट पर सरकार: #हरियाणा बोले- #किसानों को डराना धमकाना ठीक नहीं; सर्कुलर वापस लेने के निर्देश

प्रधानमंत्री मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में पहनी रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट  #मोदि  #ताजा  #खबर
21/05/2023

प्रधानमंत्री मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में पहनी रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट #मोदि #ताजा #खबर

RBI ने 2000 के नोट पर लिया ये बड़ा फैसला -एक बार में 2 हजार के 10 नोट बदले जा सकते हैं.-23 मई से 30 सितंबर तक 2 हजार रुप...
20/05/2023

RBI ने 2000 के नोट पर लिया ये बड़ा फैसला

-एक बार में 2 हजार के 10 नोट बदले जा सकते हैं.
-23 मई से 30 सितंबर तक 2 हजार रुपये के नोट बदले जा सकते हैं.
-आज से 4 दिन के बाद आप बैंक जाकर अपने नोट बदलवा सकते हैं.
-2 हजार रुपये के नोट की जगह 500 रुपये के 4 नोट ले सकते हैं.

30 सितम्बर तक 2000 के नोट लेगा बैंक
20/05/2023

30 सितम्बर तक 2000 के नोट लेगा बैंक

28/01/2023

🛑 LIVE योगी जी को एक कुम्हार ने क्या बतया थोड़ा ध्यान से सुने
प्रजापति परिवार LIVE

#कुम्हार_समाज

#महाराजा_दक्ष_प्रजापति_चौक
#प्रजापति

23/01/2023

IAS ऑफिसर डॉ. ्रजापति जी, श्रीयादे माँ की जयन्ती पर शुभकामनायें और समाज बन्धुओं को को आगे बढ़ने के लिए संदेश देते हुए।

*प्रजापति समाज के लिए गर्व की बात है....                          पटना हाईकोर्ट में श्री  #हरीश  #कुमार  #प्रजापति जी को...
16/01/2023

*प्रजापति समाज के लिए गर्व की बात है.... पटना हाईकोर्ट में श्री #हरीश #कुमार #प्रजापति जी को जज नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* 🌹🌹


#प्रजापति_परिवार_Live

 #बधाईप्रियंका कुमावत बनी RPSC Assistant Professor ! # Prajapat Group Sampat Prajapat    #प्रजापतर_परिवार_Live
11/01/2023

#बधाई
प्रियंका कुमावत बनी RPSC Assistant Professor ! # Prajapat Group Sampat Prajapat #प्रजापतर_परिवार_Live

यदि  #कुम्हार समाज को राष्ट्रीय पटल पर गिनती में लाना है तो देश भर में एक सर्वमान्य सरनेम   #प्रजापति को अपनाना ही होगा ...
10/01/2023

यदि #कुम्हार समाज को राष्ट्रीय पटल पर गिनती में लाना है तो देश भर में एक सर्वमान्य सरनेम #प्रजापति को अपनाना ही होगा

प्राचीन काल में जब जातियों का प्रादुर्भाव हुआ तो सभी कुम्हारों का एक ही व्यवसाय हुआ करता था वो था मिट्टी के बर्तन बनाना। और इसी कारण उसका नामकरण कुंभ +कार कुंभ = घड़ा [मिट्टी का बर्तन] कार = बनाने वाला, जो बोलचाल की भाषा में कुम्हार के नाम से जाना जाने लगा।
समय के साथ व जमाने की मांग के अनुरूप इसमें कई मिट्टी से बनने वाले उत्पादन व कार्य जुड़ते गए। बर्तन के अलावा खिलोने, मूर्तियां, ईंट, खपरेल एवं भवन निर्माण आदि कार्य भी कुम्हार समाज करने लगा। ओर साथ में खेती तो सबके पास हुआ ही करती थी जिससे अपनी जरूरत का अन्न व पशुओं के लिए चारा पैदा करते थे।
ऐसा सभी कुम्हारों का कार्य था। कोई बर्तन बनाने वाला अलग, गधे रखने वाला अलग,खिलौने या मूर्ति बनाने वाला अलग, भवन बनाने या खेती करने वाला अलग - अलग कुम्हार नहीं था।✍️snp

कालांतर में जब पेट जरूरत से ज्यादा भरने लगा तो मनुष्य प्रवृत्तिवश हमारे कुम्हार समाज को भी नखरे आने शुरू हुए। और अपने आप को बड़ा साबित करने के लिए अपने ही भाइयों को नीचा बताने के लिए तू मटेड़ा मैं खतेड़ा, तू बांडा मैं मारू, तू बर्तन बनाने वाला - मैं भवन बनाने वाला, तू कुम्हार मैं कुमावत, तू गोला मैं महार, तू वारिया मैं वटालिया, तू वर्दीया मैं सोरेठिया आदि का उपयोग करने लगा। कोई कुम्हार यह कहता हुआ नहीं पाया जाएगा कि मै फलाणा ( उस अन्य) जाति से श्रेष्ठ हूं। बस अपनों में ही श्रेष्ठ साबित करने की होड़ लगी हुई है।✍️snp

और इसी श्रेष्ठता की होड़ में कुम्हार समाज देश के पटल पर लुप्त होता जा रहा है। न तो राजनीतिक क्षेत्र में कोई पूछता और न ही सामाजिक क्षेत्र में कहीं गिनती होती है। जिससे कुम्हार समाज में जिंदगी झंड, फिर भी घमंड वाली स्थिति पैदा हो चुकी है।

यही हाल रहा तो कुछ समय में कुम्हार समाज का जो थोड़ा बहुत मान सम्मान बचा है उसको भी पलीता लग जायेगा।

देश के विभिन्न प्रदेशों में भी कुम्हार अलग-2 सरनाम लगाते हैं जैसे पूर्वी भारत में पाल, चक्रवर्ती, रुद्रपाल, बिहार में पंडित, झारखण्ड में महतो और पंडित, उड़ीसा में कुराल और राणा, पंजाब में घूमार, छत्तीसगढ़ में चक्रधारी और कुम्भकार, दक्षिणी राज्यों में कुलालार , कुलाल, मूल्या, वाडियार, शालीवाहन, नाडीयार, चेट्टी, भगत, सेठ आदि।
जिससे अन्य राज्य के कुम्हार भी नहीं जान पाते की ये कुम्हार है। फिर देश की सरकार कैसे जानेगी। अन्य जाति के लोग कैसे जानेंगे। अन्य प्रदेशों के कुम्हार समाज के लोग कैसे संपर्क में आयेंगे।✍️snp

कुम्हार समाज को अपना मान सम्मान बनाना है, राजनैतिक सामाजिक रूप से अपनी पहचान बनानी है, तो सब ऊंच नीच मटेडा, खतेडा, बांडा,, गोला, मारू, वर्मा, गोत्र आदि सब छोड़कर देश भर में सर्वमान्य व पहचान वाले #प्रजापति सरनेम को ही अपनाना होगा। सभी कुम्हार समाज के लोग एक ही सरनेम #प्रजापति अपनाएंगे तो आपस में पहचान बढ़ेगी। ऊंच नीच का भेदभाव मिटेगा।✍️snp

देश की छठी- सातवीं सबसे बड़ी जाति , दस करोड़ से अधिक संख्या के साथ समस्त भारत में अच्छी संख्या में निवास करने के बावजूद हम कुम्हारों को कोई किसी योग्य नहीं समझता तो विचार करना तो बनता है कि आखिर कमी कहां है।

गर्व से अपना सरनेम #प्रजापति लिखें और अपनी जाति पर गर्व कर उसका गौरव बढ़ाएं। जब तक आप अपना सम्मान खुद करना नहीं सीखेंगे तो फिर दुनिया से सम्मान की क्या उम्मीद।
भले ही डॉक्युमेंट्स में आपने प्रजापति सरनेम नहीं लगा रखा हो, लेकिन सोशल मीडिया ( Facebook, Instagram, Twitter, YouTube, LinkedIn आदि) पर अपने नाम के आगे #प्रजापति सरनेम का ही प्रयोग करें, और भविष्य में अपनी संतानों के नाम के आगे प्रजापति सरनेम जरूर लिखवायें।
वर्तमान में हम अपने समाज की काफी महान हस्तियों को उनके नाम के आगे प्रजापति सरनेम ना होने के कारण नहीं पहचानते हैं, और आगे भी अगर ऐसा ही रहेगा तो हम अपने समाज की हस्तियों को नहीं पहचान पायेंगे और समाज को आगे बढ़ने की जो प्रेरणा समाज की हस्तियों की सफलता को देखकर मिलती है, वो नहीं मिल पायेगी, जिससे समाज का अति पिछड़ापन दूर होने में काफी ज्यादा समय लगेगा
#प्रजापति_परिवार_Live

आपका भाई फिर आ गया
09/01/2023

आपका भाई फिर आ गया

शाबास कृष्णाराजकुम्हेर भरतपुर में आयोजित की गई 66वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप  में कृष्णाराज  400 मीटर दौड़ में क...
26/11/2022

शाबास कृष्णाराज

कुम्हेर भरतपुर में आयोजित की गई 66वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कृष्णाराज 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, लॉन्ग जंप में रजत पदक, रिले दौड़ में रजत पदक, जीतने में कामयाब रही है
साथ ही कृष्णाराज का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है जनवरी 2023 में जालौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कृष्णा राज अपने इवेंट्स में भरतपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
कृष्णा राज की इस उपलब्धि पर कोच तथा अन्य समाज बंधुओं ने बधाई दी साथ ही राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी ।।

Address

H. N. 496/18 Vijay Nager Hisar
Hisar
125001

Telephone

+917876460008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PP LIVE INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hisar

Show All

You may also like