Sandeep Kaliraman

Sandeep Kaliraman � JAI HIND..JAI BHARAT �

05/05/2024
चलो कमल खिलाते हैं,फिर एक बार मोदी सरकार बनाते हैं।जय भाजपा।तय भाजपा।।जय कप्तान।।।Captain Abhimanyu BJP Haryana Bharatiy...
05/05/2024

चलो कमल खिलाते हैं,
फिर एक बार मोदी सरकार बनाते हैं।

जय भाजपा।
तय भाजपा।।
जय कप्तान।।।
Captain Abhimanyu BJP Haryana Bharatiya Janata Party (BJP)

05/05/2024
रूस पर विश्व द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों के चलते आज रूस में एप्पल/गूगल पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण रू...
29/04/2024

रूस पर विश्व द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों के चलते आज रूस में एप्पल/गूगल पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण रूस में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पता चलता है की अब युद्ध सिर्फ जंग के मैदान में या हथियारों तक सीमित नहीं रह गए हैं।

रूस पर लग रहे विभिन्न प्रतिबंधों को देखते हुए अब आपको समझ आ रहा होगा की मोदीजी का आत्मनिर्भर भारत अभियान कितनी दूरदर्शी सोच का हिस्सा है। आज नहीं तो कल भारत को दो युद्ध लड़ना है, एक पाकिस्तान से और एक चाइना से। जब युद्ध होगा तो तमाम मोर्चों पर युद्ध होगा। जिसमे से आर्थिक और साइबर मोर्चा काफी अहम होगा। मोदी सरकार भारत को हर मोर्चे पर तेजी से आत्मनिर्भर बनाते हुए शक्तिशाली बना रही है।

आज भारत के पास:

📌 अपना GPS सिस्टम है।
📌 अपना RuPay कार्ड है।
📌 अपना UPI सिस्टम है।
📌 अपनी Digital कर्रेंसी है।
📌 अपना Social Media प्लेटफार्म है।
📌 अपना Search इंजन है।
📌 अपना '₹' INR पर एक्सचेंज है।
📌 अपना Satelite नेटवर्क है।
📌 अपने Defence इक्विपमेंट्स है।
📌 अपनी Local Data Storage Policy है।
📌 अपना Medical Infrastructure है।
📌 अपना Strategic Crude Oil Reserve है।

🙌 अब भारत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर भी तेजी से काम कर रहा है।

अब आपको समझ आ जाना चाहिए कि आपातकाल में ये "भारत" के लिए कितने ज़रूरी हैं। मोदीजी एक बहुत बड़े दूरदर्शी लक्ष्य पर काम कर रहे हैं जो किसी भी आपातकाल परिस्थिति में विभिन्न मोर्चों पर भारत की सुरक्षा करेंगे।

बात कोए सयानी लिख दूं के,किसान की कहानी लिख दूं के,सब तने अन्नदाता कह दें सै भूखे पेट सोजा पी के पाणी लिख दूं के।🙏🙏🙏🙏   ...
10/04/2024

बात कोए सयानी लिख दूं के,
किसान की कहानी लिख दूं के,
सब तने अन्नदाता कह दें सै
भूखे पेट सोजा पी के पाणी लिख दूं के।
🙏🙏🙏🙏

आप सभी को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
24/03/2024

आप सभी को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व  #गणतंत्र_दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
26/01/2024

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व #गणतंत्र_दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रकाश पर्व  #दीपावली की आप सभी को कोटि-कोटि मंगलकामनाएं !प्रकाश का यह पर्व आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर करने का काम ...
12/11/2023

प्रकाश पर्व #दीपावली की आप सभी को कोटि-कोटि मंगलकामनाएं !
प्रकाश का यह पर्व आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर करने का काम करे और आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल हो।

02/11/2023

Vishal 435 Combine Harvester Stuck Badly in the Mud Pulling Tractors Early in the morning. **rt

अहंकार पर विनम्रता की, बुराई पर अच्छाई की और अधर्म पर धर्म की विजय के पवन विजयदशमी पर्व की आप सभी को कोटि-कोटि मंगल कामन...
24/10/2023

अहंकार पर विनम्रता की, बुराई पर अच्छाई की और अधर्म पर धर्म की विजय के पवन विजयदशमी पर्व की आप सभी को कोटि-कोटि मंगल कामनाएं !
प्रभु श्री रामचंद्र जी महाराज, भगवती मां सीता , महाराज श्री भरत जी ,महावीर श्री लक्ष्मण और परम राम भक्त श्री हनुमान जी का जीवन चरित्र हम सबके लिए अनुकरणीय है ।
आईए इस पावन पर्व पर हम हमारे इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर वर्तमान बुराई के प्रतीकों से लड़कर उनपर विजय प्राप्त करें !

देश की  #आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले युवाओं के आदर्श, एक प्रेरणा, एक योद्धा, एक निर्भय स्वतंत्र...
28/09/2023

देश की #आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले युवाओं के आदर्श, एक प्रेरणा, एक योद्धा, एक निर्भय स्वतंत्रता सेनानी, जो हमें हमेशा प्रेरित करेगा। #शहीद_ए_आजम_भगतसिंह को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन करता हूँ 🙏🏻 जिसने मौत को 'महबूबा' और आजादी को 'दुल्हन' माना था, जिसने 'कफन' का सेहरा बांधकर अपनी मां से कहा था 'मेरा रंग दे बंसती चोला'...

वो जवानी भी कितनी खुबसुरत होगी? जिसकी महबुबा मौत थी...

वो इश्क का आलम भी गजब रहा होगा …
राझाँ” जिसमे भगतसिंह” और
“हीर” जिसमे “आज़ादी” रही होगी…

मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मैं इश्क भी लिखना चाहूं को इंकलाब लिखा जाता है।।
- भगत सिंह
#भगत सिंह #शहीद_ए_आजम_भगतसिंह #इंक़लाब_जिंदाबाद

भाई बहन के बीच स्नेह अटूट बंधन रूपी मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।आईए इस पवित्र दिन ह...
30/08/2023

भाई बहन के बीच स्नेह अटूट बंधन रूपी मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
आईए इस पवित्र दिन हम अपनी प्यारी बहनों के साथ-साथ हर कमजोर गरीब लाचार बहन की रक्षा का भी संकल्प लें ।

🥇 Olympic Games 2020🥇 World Championships 2023🥈 World Championships 2022🥇 Diamond League 2022🥇 Asian Games 2018🥇 Commonw...
28/08/2023

🥇 Olympic Games 2020
🥇 World Championships 2023
🥈 World Championships 2022
🥇 Diamond League 2022
🥇 Asian Games 2018
🥇 Commonwealth Games 2018
🥇 Asian Championships 2017
🥇 South Asian Games 2016

NEERAJ CHOPRA. LEGEND ⭐

4×400m रिले टीम एशिया में सर्वश्रेष्ठ वो भी रिकॉर्ड के साथ ।खिलाड़ी👇1.अजमल,2.जैकब,3.मोहम्मद अनस व 4 राजेश । इसे कहते है भ...
28/08/2023

4×400m रिले टीम एशिया में सर्वश्रेष्ठ वो भी रिकॉर्ड के साथ ।
खिलाड़ी👇1.अजमल,2.जैकब,3.मोहम्मद अनस व 4 राजेश ।
इसे कहते है भारत INDIA 🇮🇳

 #सारे_जंहा_से_अच्छा_हिंदुस्तान_हमारा. . . 🇮🇳आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं 🇮🇳
15/08/2023

#सारे_जंहा_से_अच्छा_हिंदुस्तान_हमारा. . . 🇮🇳
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं 🇮🇳

एक बार एक हंस और हंसिनी हरिद्वार के सुरम्य वातावरण से भटकते हुए, उजड़े वीरान और रेगिस्तान के इलाके में आ गये!हंसिनी ने ह...
03/07/2023

एक बार एक हंस और हंसिनी हरिद्वार के सुरम्य वातावरण से भटकते हुए, उजड़े वीरान और रेगिस्तान के इलाके में आ गये!

हंसिनी ने हंस को कहा कि ये किस उजड़े इलाके में आ गये हैं ??

यहाँ न तो जल है, न जंगल और न ही ठंडी हवाएं हैं यहाँ तो हमारा जीना मुश्किल हो जायेगा !

भटकते-भटकते शाम हो गयी तो हंस ने हंसिनी से कहा कि किसी तरह आज की रात बीता लो, सुबह हम लोग हरिद्वार लौट चलेंगे !

रात हुई तो जिस पेड़ के नीचे हंस और हंसिनी रुके थे, उस पर एक उल्लू बैठा था।

वह जोर से चिल्लाने लगा।

हंसिनी ने हंस से कहा- अरे यहाँ तो रात में सो भी नहीं सकते।

ये उल्लू चिल्ला रहा है।

हंस ने फिर हंसिनी को समझाया कि किसी तरह रात काट लो, मुझे अब समझ में आ गया है कि ये इलाका वीरान क्यूँ है ??

ऐसे उल्लू जिस इलाके में रहेंगे वो तो वीरान और उजड़ा रहेगा ही।

पेड़ पर बैठा उल्लू दोनों की बातें सुन रहा था।

सुबह हुई, उल्लू नीचे आया और उसने कहा कि हंस भाई, मेरी वजह से आपको रात में तकलीफ हुई, मुझे माफ़ करदो।

हंस ने कहा- कोई बात नही भैया, आपका धन्यवाद!

यह कहकर जैसे ही हंस अपनी हंसिनी को लेकर आगे बढ़ा

पीछे से उल्लू चिल्लाया, अरे हंस मेरी पत्नी को लेकर कहाँ जा रहे हो।

हंस चौंका- उसने कहा, आपकी पत्नी ??

अरे भाई, यह हंसिनी है, मेरी पत्नी है,मेरे साथ आई थी, मेरे साथ जा रही है!

उल्लू ने कहा- खामोश रहो, ये मेरी पत्नी है।

दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। पूरे इलाके के लोग एकत्र हो गये।

कई गावों की जनता बैठी। पंचायत बुलाई गयी।

पंचलोग भी आ गये!

बोले- भाई किस बात का विवाद है ??

लोगों ने बताया कि उल्लू कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है और हंस कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है!

लम्बी बैठक और पंचायत के बाद पंच लोग किनारे हो गये और कहा कि भाई बात तो यह सही है कि हंसिनी हंस की ही पत्नी है, लेकिन ये हंस और हंसिनी तो अभी थोड़ी देर में इस गाँव से चले जायेंगे।

हमारे बीच में तो उल्लू को ही रहना है।

इसलिए फैसला उल्लू के ही हक़ में ही सुनाना चाहिए!

फिर पंचों ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि सारे तथ्यों और सबूतों की जाँच करने के बाद यह पंचायत इस नतीजे पर पहुंची है कि हंसिनी उल्लू की ही पत्नी है और हंस को तत्काल गाँव छोड़ने का हुक्म दिया जाता है!

यह सुनते ही हंस हैरान हो गया और रोने, चीखने और चिल्लाने लगा कि पंचायत ने गलत फैसला सुनाया।

उल्लू ने मेरी पत्नी ले ली!

रोते- चीखते जब वह आगे बढ़ने लगा तो उल्लू ने आवाज लगाई - ऐ मित्र हंस, रुको!

हंस ने रोते हुए कहा कि भैया, अब क्या करोगे ??

पत्नी तो तुमने ले ही ली, अब जान भी लोगे ?

उल्लू ने कहा- नहीं मित्र, ये हंसिनी आपकी पत्नी थी, है और रहेगी!

लेकिन कल रात जब मैं चिल्ला रहा था तो आपने अपनी पत्नी से कहा था कि यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ उल्लू रहता है!

मित्र, ये इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए नहीं है कि यहाँ उल्लू रहता है।

यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ पर ऐसे पंच रहते हैं जो उल्लुओं के हक़ में फैसला सुनाते हैं!

शायद इतने साल की आजादी के बाद भी हमारे देश की दुर्दशा का मूल कारण यही है कि हमने उम्मीदवार की योग्यता न देखते हुए, हमेशा ये हमारी जाति का है. ये हमारी पार्टी का है के आधार पर अपना फैसला उल्लुओं के ही पक्ष में सुनाया है, देश क़ी बदहाली और दुर्दशा के लिए कहीं न कहीं हम भी जिम्मेदार हैँ!

Copied

ये एक सरल चित्र है, लेकिन बहुत ही गहरे अर्थ के साथ।आदमी को पता नहीं है कि नीचे सांप है और महिला को नहीं पता है किआदमी भी...
23/06/2023

ये एक सरल चित्र है, लेकिन बहुत ही गहरे अर्थ के साथ।
आदमी को पता नहीं है कि नीचे सांप है और महिला को नहीं पता है कि
आदमी भी किसी पत्थर से दबा हुआ है।

महिला सोचती है: - ‘मैं गिरने वाली हूं और मैं नहीं चढ़ सकती क्योंकि
साँप मुझे काट रहा है।"
आदमी अधिक ताक़त का उपयोग करके मुझे ऊपर क्यों नहीं खींचता!

आदमी सोचता है:- "मैं बहुत दर्द में हूं फिर भी मैं आपको उतना ही
खींच रहा हूँ जितना मैं कर सकता हूँ!
आप खुद कोशिश क्यों नहीं करती और कठिन चढ़ाई को पार कर लेती ।
आदमी को ये नहीं पता है कि औरत को सांप काट रहा है ।

नैतिकताः- आप उस दबाव को देख नहीं सकते जो सामने वाला झेल रहा है, और ठीक उसी तरह सामने वाला भी उस दर्द को नहीं देख सकता जिसमें आप हैं।

यह जीवन है, भले ही यह काम, परिवार, भावनाओं, दोस्तों, के साथ हो, आपको एक-दूसरे को समझने की कोशिश करनी चाहिए, अलग
अलग सोचना, एक-दूसरे के बारे में सोचना और बेहतर तालमेल
बिठाना चाहिए।

हर कोई अपने जीवन में अपनी लड़ाई लड़ रहा है और सबके अपने अपने दुख हैं। इसीलिए कम से कम जब हम अपनों से मिलते हैं तब एक दूसरे पर
आरोप प्रत्यारोप करने के बजाय एक दूसरे को प्यार, स्नेह और साथ
रहने की खुशी का एहसास दें, जीवन की इस यात्रा को लड़ने की बजाय
प्यार और भरोसे पर आसानी से पार किया जा सकता है। 😔

  👌प्राइवेट गाड़ी हो, टैक्सी वाले हों या होटल वाले सभी बंधुओं से विनम्र निवेदन गाड़ी में होटल में एक ऐसी बोतल जरूर रखें, प...
20/06/2023

👌
प्राइवेट गाड़ी हो, टैक्सी वाले हों या होटल वाले सभी बंधुओं से विनम्र निवेदन गाड़ी में होटल में एक ऐसी बोतल जरूर रखें,
पहाड़ों में आये मेहमानों को चोकलेट चिप्स इत्यादि के रैपर इस मे डालने का आग्रह कर ,धरती माँ को बचाने का अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाने का संदेश दें🌿🌿🌿🌿🙏

न्यायधीश का अनोखा दंड अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की गि...
30/05/2023

न्यायधीश का अनोखा दंड

अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की गिरफ्त से भागने की कोशिश में स्टोर का एक शेल्फ भी टूट गया।

जज ने जुर्म सुना और लड़के से पूछा, "क्या तुमने सचमुच चुराया था ब्रैड और पनीर का पैकेट"?

लड़के ने नीचे नज़रें कर के जवाब दिया- जी हाँ।

जज :- क्यों ?

लड़का :- मुझे ज़रूरत थी।

जज :- खरीद लेते।

लड़का :- पैसे नहीं थे।

जज:- घर वालों से ले लेते।

लड़का:- घर में सिर्फ मां है। बीमार और बेरोज़गार है, ब्रैड और पनीर भी उसी के लिए चुराई थी।

जज:- तुम कुछ काम नहीं करते ?

लड़का:- करता था एक कार वाश में। मां की देखभाल के लिए एक दिन की छुट्टी की थी, तो मुझे निकाल दिया गया।

जज:- तुम किसी से मदद मांग लेते?

लड़का:- सुबह से घर से निकला था, लगभग पचास लोगों के पास गया, बिल्कुल आख़िर में ये क़दम उठाया।

जिरह ख़त्म हुई, जज ने फैसला सुनाना शुरू किया, चोरी और विशेषतौर से ब्रैड की चोरी बहुत ही शर्मनाक अपराध है और इस अपराध के हम सब ज़िम्मेदार हैं।

"अदालत में मौजूद हर शख़्स.. मुझ सहित सभी अपराधी हैं, इसलिए यहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति पर दस-दस डालर का जुर्माना लगाया जाता है। दस डालर दिए बग़ैर कोई भी यहां से बाहर नहीं जा सकेगा।"

ये कह कर जज ने दस डालर अपनी जेब से बाहर निकाल कर रख दिए और फिर पेन उठाया लिखना शुरू किया:- इसके अलावा मैं स्टोर पर एक हज़ार डालर का जुर्माना करता हूं कि उसने एक भूखे बच्चे से इंसानियत न रख कर उसे पुलिस के हवाले किया।

अगर चौबीस घंटे में जुर्माना जमा नहीं किया तो कोर्ट स्टोर सील करने का हुक्म देगी।

जुर्माने की पूर्ण राशि इस लड़के को देकर कोर्ट उस लड़के से माफी चाहती है।

फैसला सुनने के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों के आंखों से आंसू तो बरस ही रहे थे, उस लड़के की भी हिचकियां बंध गईं। वह लड़का बार बार जज को देख रहा था जो अपने आंसू छिपाते हुए बाहर निकल गये।

क्या हमारा समाज, सिस्टम और अदालत इस तरह के निर्णय के लिए तैयार हैं?

चाणक्य ने कहा था कि "यदि कोई भूखा व्यक्ति रोटी चोरी करता पकड़ा जाए तो उस देश के लोगों को शर्म आनी चाहिए।"
साभार

23/03/2023
꧁𝒬☞︎︎︎♔︎♔︎♔︎☜︎︎︎𝒬꧂    *𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈* *आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक श...
07/03/2023

꧁𝒬☞︎︎︎♔︎♔︎♔︎☜︎︎︎𝒬꧂
*𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈*
*आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शुभकामनाये!* ☜︎︎︎𝒬꧂
꧁𝒬☞︎︎︎ *होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो,मेरी यही कामना है....* ☜︎︎︎𝒬꧂
꧁𝒬☞︎︎︎ *भगवान् आपको,*
*ज़िन्दगी के रंग, खुशिओं के रंग दोस्त के रंग प्यार के रंग और वो सारे रंग जो आप अपनी ज़िन्दगी में लाना चाहते हैं आपको प्रदान करे*
꧁𝒬☞︎︎︎𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈☜︎︎︎𝒬꧂

07/02/2023

ਸਾਡਾ ਤਾਂ ਹਾਲ ਸੋਹਣਿਆ ਪਠੀ ਵਿੱਚ ਖਿਲ ਵਰਗਾ, 🌹
ਜਾਂ ਫ਼ਿਰ ਕੋਈ ਸ਼ਾਮ ਟਲੀ ਤੋਂ ਆਸ਼ਿਕ ਦੇ ਦਿਲ ਵਰਗਾ ❤️
Sandeep Kaliraman

Reality
28/01/2023

Reality

कई बार तो खुद प ए हाँसी आज्या ह 😆😆 10 साल लाग गे हरियाणा के गीत का लेवल ऊपर ले जाण म .फेर बी लोगा के दिल म जगाह ना बना पाये ! फिर 10,20 लोग आए Instagram प गच लूचे भुंड़े बोलण का ट्रेंड लेके जो सरेआम माँ बेबे की गाल देवे , ओर लोगा न पार तार दिए शर्म की बात तो या ह की आम घरा के किसान परिवारा की छोरी बी उनको फ़ॉलो करे ह .. योहे दुर्भाग्य ह सायद माहरा ऊरे आके कलम बी दम तोड़ दे ह अगर योहे हाल रहया तो आण आली पीढ़ी म सिर्फ़ सुंट सलवार के दीवाने पैदा होंगे .. 😁😁🙏

🖋KP Kundu (न्यू मत सोचियो हार गया या टूट गया खेती करके स्वाद लेहरे हाँ ज़िंदगी के ♥️♥️😃)

मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी|बर्बर साइमन कमीशन का पुरजोर विरोध करने वा...
28/01/2023

मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी|

बर्बर साइमन कमीशन का पुरजोर विरोध करने वाले, गरम दल के नेता, "पंजाब केसरी" एवं स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।

इश्क़ की झूठी चर्बी कोबहा पसीना उतार दीजिये।
25/01/2023

इश्क़ की झूठी चर्बी को
बहा पसीना उतार दीजिये।

25/01/2023

कोण सी नस्ल के हो लाडल्यो जो शरीर आत्मा तै छांट दिए।
डूब कै मर ज्यो राये
थाम नै तो शहीद भी जातियां मैं बांट दिए। 🤔

अद्भुत नेतृत्वकर्ता!संगठनकर्तासैनिकयोद्धारणनीतिकारआज़ादी के देवता!देश के पहले प्रधानमंत्री!जिसे हिटलर ने "फ़्यूरर ऑफ इंड...
23/01/2023

अद्भुत नेतृत्वकर्ता!
संगठनकर्ता
सैनिक
योद्धा
रणनीतिकार
आज़ादी के देवता!
देश के पहले प्रधानमंत्री!
जिसे हिटलर ने "फ़्यूरर ऑफ इंडिया" अर्थात "भारत के नेताओ का नेता" कहा!
जो होते तो भारत का विभाजन न होता!
जर्मनी,जापान जाकर आज़ाद हिंद फौज बनाने वाले पर नमन!

वीरता, त्याग और बलिदान की मिसाल, मातृभूमि के सम्मान की रक्षा के लिये अपना जीवन बलिदान कर देने वाले योद्धा, वीर शिरोमणि म...
19/01/2023

वीरता, त्याग और बलिदान की मिसाल, मातृभूमि के सम्मान की रक्षा के लिये अपना जीवन बलिदान कर देने वाले योद्धा, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।

19/01/2023

चाहे jeans पहर लेवा
पर किरदार परन्याआले है

link पूरे सरकारा में
पर विचार धरन्या आले है

आँख बतादे बंदे की
Chromosome कैसे खरन्या आले है

Address

Vpo. Sisai Kalirawan Teh. Hansi
Hisar

Telephone

+919992577994

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sandeep Kaliraman posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sandeep Kaliraman:

Videos

Share

Category