Fast media news

Fast media news Fast News.... Fast Media News

22/06/2024

कुमारी शैलजा का बड़ा बयान

19/06/2024

किरण चौधरी को भाजपा में शामिल होने को लेकर क्या बोली कुमारी

19/06/2024

अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली

हरियाणा कांग्रेस कमेटी की लोकसभा की टिकट
26/04/2024

हरियाणा कांग्रेस कमेटी की लोकसभा की टिकट

जेईई (मेन) 2024 सेशन 2 के परिणाम में चमके आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के होनहार, हिसार के 12 स्टूडेंट्स ने हासिल किए ...
26/04/2024

जेईई (मेन) 2024 सेशन 2 के परिणाम में चमके आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के होनहार, हिसार के 12 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 98 व उससे अधिक परसेंटाइल
5 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल
25 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 95 व उससे अधिक परसेंटाइल
51 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 90 व उससे अधिक परसेंटाइल

हिसार, 25 अप्रैल, 2024: परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने हिसार से अपने 12 स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया, जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 98 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर किया है।
उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स मनुज 99.98 एआईआर 314, रिषित बराला ने 99.83 परसेंटाइल व एआईआर 2766, गुरप्रीत 99.43 परसेंटाइल व एआईआर 9152, कुनाल खैरवाल ने 99.42 परसेंटाइल, रश्मि ने 99.42 परसेंटाइल और प्रियांशी सेहरा ने 99 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी पकड़ को भी सामने लाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल, 2024 की देर रात दूसरे सत्र के परिणामों का अनावरण कर उत्कृष्टता का एक नया मानदंड स्थापित किया है.
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकित, इन छात्रों ने विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई को के लिए एक कठिन यात्रा शुरू की। जिसका उद्देश्य विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आईआईटी जेईई को क्रैक करना था। उनकी उन्नति उनके अथक समर्पण का प्रमाण है, जो मूल सिद्धांतों को मास्टर करने और अनुशासित अध्ययन व्यवस्था का पालन करने में किया गया। अपनी गहरी कृतज्ञता का अभिव्यक्त करते हुए, उन्होंने स्वीकार किया,, “हम आकाश के विषेशज्ञ शिक्षकों की ओर से तैयार की गई सामग्री और कोचिंग के लिए ऋणी है, जो हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण साबित हुई। उनके अटूट मार्गदर्शन के बिना, एक संक्षिप्त समय सीमा के भीतर कई विषयों में महारत हासिल करना एक बड़ी चुनौती होती।”
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, परमेश्वर झा ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए जोर दिया, “उनका उल्लेखनीय प्रदर्शन छात्रों को व्यापक कोचिंग और नवीन शिक्षण समाधान प्रदान करने, उन्हें सशक्त बनाने के लिए एईएसएल की प्रतिबद्धता और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।”
जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है, जेईई मेन भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. जेईई मेन में भागीदारी जेईई एडवांस्ड में प्रदर्शित होने के लिए एक शर्त है.
आकाश बायजूस हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम प्रारूपों के माध्यम से व्यापक आईआईटी-जेईई कोचिंग प्रदान करता है। हाल ही में, आकाश ने कंप्यूटर-आधारित प्रशिक्षण विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसका अभिनव आई ट्यूटर प्लेटफ़ॉर्म रिकॉर्ड किए गए वीडियो व्याख्यान देता है, जिससे छात्र स्व-पुस्तक सीखने में संलग्न हो सकते हैं और छूटे हुए सत्रों को पकड़ सकते हैं। इसके अलावा, नकली परीक्षण वास्तविक परीक्षा स्थितियों का अनुकरण करते हैं, परीक्षा से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक परिचितता और आत्मविश्वास के साथ छात्रों को लैस करनासभी अव्वल अंक हासिल करने वाले होनहार छात्र छात्राओ का आकाश के शिक्षकों ने फूल मालाओं पहना कर उन्हे सममानित किया और बच्चों ने ढोल नगाडों के नाच गाने से खुशी का इजहार किया।
--------------------------------------------------------

हिसार से सांसद बृजेद्र को टिकट नही, जेपी को मिली टिकटहिसार।- हिसार से जयप्रकाश को प्रत्याशी बनाया हैसत्तर वर्षीय जेपी मू...
26/04/2024

हिसार से सांसद बृजेद्र को टिकट नही, जेपी को मिली टिकट

हिसार।- हिसार से जयप्रकाश को प्रत्याशी बनाया है
सत्तर वर्षीय जेपी मूल रुप से कैथल जिले के रहने वाले है जयप्रकाश ने अपने शुरुवाती जीवन की शुरुवात चौ देवीलाल की छाया में की थी
जेपी को ग्रीन बिग्रेड का अध्यक्ष चुना गया
जेपी सात बार लोकसभा से चुनाव लड चुके है
सबसे पहल जनता दल (1989) में हिसार के जीते और चंद्रशेख्र सरकार ने पेट्रोल मंत्री
(1996) में विकास पार्टी से जीते और (2004) में कांग्रेस से जीते थे
जेपी को (2009) व (2011) में हार का सामाना करना पडा
जेपी कई विधान सभा चुनाल लडे चुके है
आदमपुर से पिछला चुनाव कांग्रेस से लडा था जिसमें आदमपुर से (52000) वोट मिले थे
हिसार में भाजपा पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस की दौड में थे
परतु उन्हें टिकट न देकर जेपी को हिसार से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है
जेपी भूपेद्र हुड्डा के करीबी है जिसकी वजह से इनको टिकट मिली है
आपको बता दे कि हिसार में अब चार जाट जाति के प्रत्याशी मैदान है उतरे है
बीजेपी से रणजीत चौटाला, कांग्रेस से पूर्व केद्रीय मंत्री जयप्रकाश, इनेलो से सुनैना चौटाला, जेजेपी से नैना चौटाला शामिल है
तीन सदस्य चौ देवी लाल परिवार से लड रहे है बसपा से देश राज प्रजापति लड रहे है

हिसार हैडलाइन-  जेजेपी के हलका अध्यक्ष राहुल मककड ने जेजेपी को अलविदा कहाराहुल जेजेपी से विधान सभा से चुनाव  लड चुके है ...
19/04/2024

हिसार हैडलाइन- जेजेपी के हलका अध्यक्ष राहुल मककड ने जेजेपी को अलविदा कहा
राहुल जेजेपी से विधान सभा से चुनाव लड चुके है और पूर्व में तीन बार विधायक रहे
अमीर चंद मककड के पौते है

हिसार हिसार जिले के हांसी के जजपा को बडा झटका
पार्टी के विधान सभा के प्रत्याशी रहे राहुल मककड ने पार्टी छोडी
हलका प्रधान के पद पर रहे
तीन बार विधायक रहे अमीर चंद मककड के पोते है राहुल मककड
राहुल ने विधान सभा चुनावो मे तीस हजार से अधिक वोट लिए थे और वे दूसरे
स्थान पर रहे थे
अब लोक सभा चुनाव से पहले जेजेपी छोड दी है
राहुल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को अपना इस्तीफा भेज दिया है
पार्टी छोडने के पीचे व्यकित कारण है
अगले कदम की जानकारी नही दी है
चर्चा ऐसी चल रही है वे कांग्रेस में शामिल हो सकते है
अभी भविष्य के पत्ते नही खोले है और आगे जानकारी देगे

हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने दिया टिकट**दड़ौली में जन्मी नैना चौटाला हिसार से होगी जेजेपी की उम्मीदवार**हिसा...
16/04/2024

हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने दिया टिकट*
*दड़ौली में जन्मी नैना चौटाला हिसार से होगी जेजेपी की उम्मीदवार*
*हिसार, 16 अप्रैल।* हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने टिकट दिया है। हम बात कर रहे है बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला की। आदमपुर हलके के गांव दड़ौली में 8 दिसंबर 1967 में जन्मी नैना चौटाला को जननायक जनता पार्टी ने हिसार लोकसभा से चुनावी मैदान में उतारा है। हिसार से सांसद रहे एवं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला का हिसार से बेहद गहरा नाता है। उनका बचपन जहां गांव दड़ौली में गुजरा तो वहीं हिसार के नूर निवास स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने एफसी कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की। स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने जवाहर नगर की गली नंबर दो में अपनी बड़ी बहन बिमला के भी पास कुछ समय रह कर पढ़ाई की। नैना चौटाला 14 वर्ष तक हैडगर्ल भी रही।

पढाई के दिनों में पिता चौधरी भीम सिंह गोदारा की और शादी के बाद उनके पति डॉ. अजय चौटाला जी नैना के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उनके पिता जी नैना को कहते थे कि बेटी कुछ बनकर दिखाना है। नैना चौटाला की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी रूचि रही और उन्होंने कालेज के दिनों में प्री आरडी कैंप गणतंत्र दिवस समारोह परेड में भाग लिया और शूटिंग में उन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी में शूटिंग टीम का प्रतिनिधित्व किया।
नैना को बेटी होने पर गर्व है। वह कहती हैं कि मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस करती हूं। ग्रामीण प्रवेश से ताल्लुक रखने के बावजूद मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे शिक्षा के लिए शहर में बोर्डिंग स्कूल और कॉलेज में पढऩे का मौका दिया।
नैना सिंह चौटाला की 24 फरवरी 1987 को डॉ. अजय सिंह चौटाला से शादी हुई। वह बताती हैं कि अजय जी ने मुझे आगे बढ़ने में बहुत सहयोग किया। विपरीत परिस्थितियों में मुझे राजनिति में आना पड़ा तो हर कदम पर अजय जी ने मुझे प्रेरित किया। उनके सहयोग की बदौलत में आज इस सार्वजनिक जीवन मे बनी हुई हूँ ।
उनके दो सुपुत्र हैं। ज्येष्ठ पुत्र दुष्यंत चौटाला हिसार से देश के सबसे युवा सांसद बने और 2019 में उचाना कलां से विधायक चुने के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम के रूप में प्रदेश की सेवा की। दूसरा सुपुत्र दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी के प्रधान महासचिव हैं।

नैना सिंह चौटाला लगातार दूसरी बार विधायक बनीं हैं। इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वे डबवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थी। साल 2014 के चुनाव में नैना चौटाला ने डबवाली सीट से करीब 68029 वोट हासिल करते हुए 8545 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। 2018 में जेजेपी का गठन हुआ और बाढड़ा से विधायक बनी। नैना चौटाला जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री हैं। नैना चौटाला ने महिलाओं को राजनीति के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य से ‘हरी चुनरी चौपाल’ के सफल कार्यक्रम प्रदेशभर में किए है। इन कार्यक्रमों की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नैना चौटाला की मांग पर हरियाणा में महिलाओं को पंचायती संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलने जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए है।

भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर का (133) जमोत्सव बडे ही हर्ष उल्लास हजारों लोगों की उपस्थिति में मनाया गया  हिसा...
15/04/2024

भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर का (133) जमोत्सव बडे ही हर्ष उल्लास हजारों लोगों की उपस्थिति में मनाया गया

हिसार। हिसार में सत कबीर शिक्षा समिति धानक समाज हरियाणा हिसार के प्राणग में सिंबल आफ दी नोलेज सविधान निर्माता नारी रक्षक एंव भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर का (133) जमोत्सव बडे ही हर्ष उल्लास हजारों लोगों की उपस्थिति में मनाया गया। इस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर पूर्व जेल एंव बिजली मंत्री लोकसभा हिसार के बीजेपी प्रत्याशी चौधरी रणजीत चौटाला मौजूद थे और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रणबीर गंगवा के स्थान उनके पुत्र संजीव गंगवा, नगर निगम के पूर्व मेयर गौतम सरदाना, कैप्टन भूपेद्र वीर चक्र प्रवीन पोपली मौजूद रहे।
इस समारोह की अध्यक्षत जोगीराम खुडिया प्रधान संत क बीर शिक्षा समिति धानक समाज हरियाणा हिसार मैबर प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा एवं सह सयोंजक लोकसभा हिसार ने की। समारोह के चीफ गेस्ट रणजीत सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और लोगों को शुभकामाए दी और संस्था के कार्यो की सहराना की। चौटाला ने कहा कि इतनी बडी संस्था बना कर इससे समाज के लोगों की कडी मेहतन ईमानदारी व जागरुकता झलकती है। इसी दौरान अन्य वकताओ ने भी बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब के संघर्ष की याद दिलाई। रणजीत चौटाला, जोगी राम खुडिया सहित अन्यों बाबा साहेब कीप्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभ कामनाए दी। इस मौके पर पृथ्वी सिंह मोरवार, झुंडा राम बागडी, जोगेद्र खटक, धर्मवीर तुर्किया, प्रताप नलवा अतर सिंह पृथ्वी सिंह सरपंच पातन. डा महीपाल, त. बंसीलाल, सुरेश दिनोदा, डा. लोकराम, मास्टर बलजीत राजेद्र इदौरा, जिले सिंह दुग्गल मग्गत इंदौरा, विनोद चैनेत राजेश सरपंच, रतन सिंह पूर्व सरपंच महेद्र बीडीसी साधु राम सरपंच, कुलदीप दुग्गल, रामपाल सरपंच,ओमप्रकाश गोरछी, रोहताश मोहवाल, प्रेम खटक, प्रताप शाहपुर मौैजूद थे।

हिसार। हिसार के गुरु जंग्भेश्वर  विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में माइंस  सेफ्टी वीक समारोह का फाइनल डे एंड ...
25/02/2024

हिसार। हिसार के गुरु जंग्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में माइंस सेफ्टी वीक समारोह का फाइनल डे एंड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री सतीश डी चिद्दरवार जी उप महानिदेशक खान सुरक्षा उत्तरी क्षेत्र गाजियाबाद, HSIIDC के विभागाध्यक्ष (माइनिंग) श्री मनोज पाल सिंह जी,व श्री संदीपश्रीवास्तव जी, श्री प्रकाश कुमार जी,श्री ए वेंकट सुब्बाराव जी , श्री संजीव कुमार नोमूला जी निदेशक खान सुरक्षा ,गाज़ियाबाद व श्रीनगर क्षेत्र व श्री ए.रामबाबू जी, श्री मुख्तार अहमद जी,श्री एलंगो रामचन्द्रन सी, श्री उमेश कुमार साहू जी,श्री रूपेश सिंह मेहता जी,श्रीअमृतराव पोथुराजू जी, उप निदेशक खान सुरक्षा गाज़ियाबाद एचएचआईडीसी के अतिरिक्त प्रबंधक निदेशक श्री अश्वनी गुप्ताजी आदि ने सेफ्टी के बारे में अपने-अपने अनुभव बताएं व कामगारों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देशो से अवगत करवाया।
इस खान सुरक्षा सप्ताह के फाइनल डे पुरस्कार समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खान सुरक्षा सप्ताह की जिम्मेवारी एचएचआईडीसी विभाग को सौपी गई थी। हमें गर्व है कि उत्तरी क्षेत्र के सात क्षेत्रों मे 100 से अधिक खदानों ने एक अलग अलग उत्साह दिखाते हुए हिस्सा लिया। सभी ने खान सुरक्षा नियमो व उपकरणो के मह्त्व को अधिक से अधिक जानने और समझने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कि खान सुरक्षा हमारे खनन क्षेत्र के अभिन्न हिस्सा है खानो के काम में करनेवाले कर्मचारियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत मह्वपूर्ण है खान सुरक्षा न केवल कर्मचारियों के लिए है बल्कि हर समुदाय हर क्षेत्र के साथी व उसके परिवार और समाज के लिए महत्वपूर्ण है। हम जानते है कि खानो में काम करना काफी खतरनाक हो सकता है लेकिन हमे यह भी जानना चाहिए यह खतरा किस प्रकार से कम किया जा सकता है प्रति वर्ष हमें इस सप्ताह में खान सुरक्षा के महत्व को और अधिक समझने का अवसर मिलता है आज हम सभी एक साथ मिलकर खान सुरक्षा के बारे में चर्चा कर रहे है और अपने अनुभव सांझा कर रहे है कैसे हम सभी खनन के दौैरान खन्नन करने दौरान उत्पन्न होने वाले खतरो को कम कर सकते है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि हम सभी को खान सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने का काम करे और सभी खान में काम करते समय सुरक्षित रहे। वे स्टोन क्रेशर मालिको व ट्रक चालको का भी आभार व्यकत किया। इस मौके पर खान प्रबंधक श्री प्रकाश चंद्रा जी, श्री रविंद्र जाखड़,श्री सजयं मित्तल जी,श्री दिनेश दलाल, श्री सुनील कुमार, आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट डालने वालो पर एडीजीपी सख्त, पुलिस अधीक्षकों को सख्त कार्रवाई के निर्देश – डा0 एम. रवि...
16/02/2024

सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट डालने वालो पर एडीजीपी सख्त, पुलिस अधीक्षकों को सख्त कार्रवाई के निर्देश –



डा0 एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प ग्रुप व यूट्यूब पर फेक विडियो, पोस्ट डालकर लोगो को भ्रमित करने व उकसाने की साजिश हो सकती है । उन्होंने कहा कि जब किसी क्षेत्र मे कानून व्यवस्था संबंधित कोई मामला घटित होता है तब असामाजिक तत्व भी मौके का फायदा उठाने के फिराक मे रहते है। ऐसे मौके पर सोशल मीडिया पर गलत व झूठे प्रचार कर समाज मे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है, ऐसे तत्व व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को उकसाने का प्रयास करते है । ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखने व खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखने को कहा है।

उन्होने कहा झूठा व एक तरफा प्रचार- प्रसार से जहां पुलिस की छवि धूमिल होती है वही कानून व्यवस्था के लिये भी खतरा पैदा होता है। भ्रामक व समाज मे सनसनी फैलाने वाली फेक पोस्टों पर सख्ती से अंकुश लगाने बारे सभी पुलिस अधीक्षकों स्पष्ट निर्देश दिये ।

एडीजीपी ने लोगों से भी अपील की है कि बिना सच्चाई जाने अफवाह फैलाने वाली किसी भी पोस्ट व विडियो को फारवर्ड ना करे व अफवाहों से बचें । उन्होंने कहा असामाजिक तत्व आमजन, युवाओ व छात्रों को भी भ्रमित कर उन्हे भी गैर कानूनी कार्य करने के लिए उकसाते है, ऐसे लोगों से सावधान रहे, अपने बच्चो व परिवार का ख्याल रखे । आगामी पुलिस व अन्य भर्ती के लिये युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं व शारीरिक परीक्षाओं की तैयारी मे लगाये ।



एडीजीपी ने हिसार मंडल के सभी जिलों मे लगी धारा 144 का भी सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।

क्या है धारा 144- सीआरपीसी 144 को जिला अधिकारी लागू करता है । यह धारा उस समय लगाई जाती है, जहां तनाव या भीड़ से कोई खतरा होने की आशंका हो । यह धारा के लागू होने पर किसी एक स्थान पर भीड़ लगाने व प्रदर्शन करने पर रोक रहती है ।

अगर कोई भी धारा-144 लागू होने के उपरांत किसी आंदोलन में हिस्सा ले रहा है या फिर प्रदर्शन कर रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है । इसका उल्लंघन करने पर पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है और इसमें दो साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

जेईई (मेन) 2024 सेशन 1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस हिसार का परचम, पांच स्टूडेंट्स ने हासिल किए 95 फीसदी से ज्यादा प...
13/02/2024

जेईई (मेन) 2024 सेशन 1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस हिसार का परचम, पांच स्टूडेंट्स ने हासिल किए 95 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल

हिसार, 13 फरवरी,
: आकाश बायजूस ने चंडीगढ़ से अपने बीस स्टूडेंट्स की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया, जिन्होंने ज्वाइंट इंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के पहले सत्र में 95 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया। साथ ही एक अन्य छात्र ने 90 और उससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए।
उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में रिषित बराला ने 99.78 परसेंटाइल हासिल किए हैं। साथ ही प्रियांशि सेहरा ने 99, गुरप्रीत ने 98.66, बलराम सिंह ने 97.23, कनव ने 96.77 और रोनिक ने 92.96 परसेंटाइल हासिल किए हैँ।
डिप्टी डारेकटर रणजीत, अस्सीटैंट डारेकटर हरिहर पांडे ने प्रैस वार्ता में बताया कि छात्रों के शीर्ष प्रतिशत भारत की सबसे प्रसिद्ध प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक में अपनी अटूट प्रतिबद्धता और अकादमिक उत्कृष्टता दिखाते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज सेशन 1 के परिणामों का अनावरण किया, इस साल इंजीनियरिंग के लिए दो अनुसूचित संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से पहली की शुरुआत हुई.
विश्व स्तर पर सबसे चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षा के रूप में प्रसिद्ध, चुनौतीपूर्ण आईआईटी जेईई को जीतने की आकांक्षा के साथ आकाश के कक्षा कार्यक्रम में दाखिला लेते हुए, छात्रों ने मौलिक अवधारणाओं को समझने और एक अनुशासित अध्ययन को बनाए रखने के लिए अपने समर्पण के लिए शीर्ष प्रतिशत के लिए अपनी चढ़ाई का श्रेय दिया। आभार व्यक्त करते हुए, उन्होंने टिप्पणी की, “ हम दोनों पहलुओं में सहायता करने के लिए आकाश के आभारी हैं। कोचिंग संस्थान की व्यापक सामग्री के बिना, थोड़े समय सीमा के भीतर कई विषयों की अवधारणाओं में महारत हासिल करने की संभावना नहीं होगी। ” छात्रों को बधाई देते हुए, परमेश्वर झा, क्षेत्रीय निदेशक, आकाश बायजूस, ने सराहना की, “छात्रों का उल्लेखनीय प्रदर्शन व्यापक कोचिंग और अभिनव शिक्षण समाधानों के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए आकाश बायजूस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। हम उन्हें अगले प्रयास के साथ-साथ उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” इसके अलावा, हाल ही में घोषित एनएसई के परिणामों में हरियाणा के 151 छात्रों ने मिनिमम एडमिसिबल स्कोर से ऊपर अंक प्राप्त किए और 21 छात्रों को इंडियन नेशनल ओलंपियाड 2024 के लिए चुना गया है।
जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है, जेईई मेन भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. जेईई मेन में भागीदारी जेईई एडवांस्ड में प्रदर्शित होने के लिए एक शर्त है इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर रणजीत सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर हरि हर पांडे o फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी ऐतिहासिक : सतबीर सुरलिया
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की बैठक का आयोजन

13/02/2024
07/02/2024

राहुल गांधी ओबीसी पर बोले

07/02/2024

पूर्व विधायक का प्रेमलता का बयान

07/02/2024

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन करनाल में

24/01/2024

आखिरकार क्यों राहुल गांधी को मंदिर जाने नहीं दिया गया

24/01/2024

रेवाड़ी में टाइगर ने तीन को किया घायल

- 17 व 18 जनवरी को कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर हिसार संसदीय क्षेत्र में होंगी जनसभाएं- 17 जनवरी को ...
16/01/2024

- 17 व 18 जनवरी को कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर हिसार संसदीय क्षेत्र में होंगी जनसभाएं
- 17 जनवरी को हिसार से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी संदेश यात्रा की करेंगे रूआत :लाल बहादुर खोवाल

हिसार : 17 जनवरी से हिसार मिल गेट स्थित नई सब्जी मंडी से शुरू होने वाली कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा, सीडब्ल्यूसी के सदस्य रणदीप सुरजेवाला व विधायक किरण चौधरी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदेश यात्रा की शुरूआत करेंगे। नई सब्जी मंडी से शुरू होकर संदेश यात्रा मिल गेट, रविदास छात्रावास, कांग्रेस भवन, लघु सचिवालय व आजाद नगर से होते हुए गांव चौधरीवास पहुंचेगी। चौधरीवास में जनसभा को संबोधित करने के बाद अगला पड़ाव गांव मंगाली में रहेगा। यहां भी रोड़ साइड कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग्रामीणों को संबोधित करेंगे और कांगेस की नीतियों से अवगत करवाएंगे।
जनसंदेश यात्रा के संदर्भ में हिसार के कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। एडवोकेट खोवाल ने बताया कि 17 जनवरी को मंगाली की जनसभा के उपरांत सभी नेता व यात्री हिसार में विश्राम करेंगे। अगले दिन 18 जनवरी को गांव चिकनवास से संदेश यात्रा की शुरूआत होगी। यहां से अग्रोहा मोड़ ,पाबड़ा में जनसभा ,सरसौद, बरवाला रेलवे पुल बाईपास, ढाणी मीरदाद, खानपुर ,घिराय व हांसी में रोड साइड कार्यक्रम करते हुए गांव खरड़ अलीपुर में यात्रा पहुंचेगी। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर रोड़ साइड कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 20 दिसंबर से भिवानी में तीन दिवसीय संदेश यात्रा आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत अन्य जिलों में संदेश यात्रा प्रस्थान करेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान रामनिवास राड़ा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, मुकेश सैनी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, कुलबीर सिंह सोहेल, सुभाष वर्मा भी उपस्थित रहे।
खोवाल ने बताया कि संदेश यात्रा हरियाणा के सभी 10 संसदीय क्षेत्रों में निकाली जाएगी। इसके माध्यम से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस को सभी संसदीय क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी और लोगों को कांगेस पार्टी की विचारधारा व नीतियों को जानने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान भाजपा के झूठ व जनविरोधी नीतियों का भी पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है लेकिन भाजपा अलग-अलग मुद्दों को उठाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आप को ओबीसी कहते हुए ओबीसी वर्ग की पैरवी करने का वादा करके दो बार सत्ता हासिल की है लेकिन आज तक उन्होंने ओबीसी के लिए कुछ भी नहीं किया है। इसी भांति गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी व नौकरीपेशा सहित हर वर्ग भाजपा की नीतियों से प्रताड़ित है। खोवाल ने कहा कि जनता अब भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। यह संदेश यात्रा मील का पत्थर साबित होगी और कांग्रेस सभी 10 लोकसभा सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी।

(प्रेषक : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, हिसार मो. 9416122556)
फोटो कैप्शन : पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

प्रेस क्लब हिसार के नवनियुक्त प्रधान श्री सुरेंद्र दलाल जी, महासचिव भूपेश मथुरिया जी व कोषाध्यक्ष शमसेर सिंह सैनी को हार...
13/01/2024

प्रेस क्लब हिसार के नवनियुक्त प्रधान श्री सुरेंद्र दलाल जी, महासचिव भूपेश मथुरिया जी व कोषाध्यक्ष शमसेर सिंह सैनी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला अध्यक्ष डा आशा खेदड़ को जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हॉकी खेल व खिलाडि़यों की खेल सुविध...
08/01/2024

जिला अध्यक्ष डा आशा खेदड़ को जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हॉकी खेल व खिलाडि़यों की खेल सुविधायाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा

*हिसार पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी नवीन पूनिया को यूथ एंगेजमेंट कार्यक्रम का बनाया ब्रांड एम्बेसडर     अंतर्...
04/01/2024

*हिसार पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी नवीन पूनिया को यूथ एंगेजमेंट कार्यक्रम का बनाया ब्रांड एम्बेसडर

अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी नवीन पूनिया को हिसार पुलिस ने यूथ एंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि युवा जोश और शौर्य के प्रतीक हैं। एक अनुशासित और प्रेरित युवा कार्यबल एक सभ्य समाज की सच्ची संपत्ति है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हिसार पुलिस यूथ एंगेजमेंट के लिए कार्यक्रम चला रही है। इसी कार्यक्रम के तहत हिसार पुलिस ने युवाओं को खेलो की ओर प्रेरित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी नवीन पूनिया को हिसार पुलिस का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। नवीन एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। ये भारत के सर्वश्रेष्ठ हैंडबॉल खिलाड़ियों में से एक है। नवीन ने खेल में अपना नाम कमाया है। 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गोल किया था। नवीन पूनिया अभी भारतीय सेना ने जूनियर कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात है। नवीन भारतीय हैंडबॉल टीम के उप कप्तान रह चुके है। इनके नाम बहुत सी उपलब्धियां है। ये गांव लाडवा के रहने वाले है और हरियाणवी पॉप स्टार और सिंगर भी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवीन पूनिया हिसार पुलिस के साथ मिलकर यूथ एंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत युवाओं को खेलो, फिजिकल फिटनेस की ओर प्रेरित कर नशे के खिलाफ जागरूक करेगे। पुलिस यूथ एंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत युवाओं को व्यस्त करेगी। पुलिस द्वारा सभी गावों और शहरी क्षेत्र में खेलों की सामूहिक गतिविधियां आयोजित करवाई जायेगी। हिसार पुलिस की भी अलग अलग खेलो जैसे वालीबाल, हैंडबॉल, कबड्डी, आदि की टीम तैयार की जायेगी। पुलिस का उद्देश्य यूथ को एंगेज कर खेल के मैदान में लाना है। ताकि वे अपराध और नशे से दूर रहे। सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने ग्राम/वार्ड प्रहरी को भी उनके क्षेत्र में स्थित ग्राउंडस को चिन्हित करने के निर्देश दिए है, जहा खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा सके।
नवीन पूनिया ने हिसार पुलिस द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वे हिसार पुलिस ने साथ जुड़कर बहुत खुश है। उन्हे पुलिस द्वारा युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित करने और नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम का हिस्सा बनने का मोका मिला है। खेल की संस्कृति अनूठी होती है। खेलों का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं होता है, बल्कि यह हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। यह हमारी मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है और हमें खुश और स्वस्थ रखता है।
*पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा,आईपीएस ने हिसार वासियों को संदेश देते हुए कहा है कि हरियाणा पुलिस द्वारा नई मुहिम शुरू की गई है कि जो भी युवा साथी खेलो में रुचि रखते है या पुलिस में भर्ती होना चाहते है उनके लिए पुलिस के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका है। पुलिस गांव गांव जाकर वहा जो भी खेल के मैदान खाली है उन्हे साफ कर ट्रेनर नियुक्ति करेगी। पुलिस खेल सामग्री उपलब्ध करवाएगी। जो भी हरियाणा और हिसार के स्पोर्ट्स पर्सन है उनसे आपको रूबरू करवाएगी। हमारा प्रयास है कि हमारा हरियाणा खेलो में अग्रणी बना रहे। उज्जवल भविष्य हो। नशों से दूर रहे। हमारा यूथ देश विदेश में परचम लहराए।

भव्य बिश्नोई व चैतन्य बिश्नोई की शादी में पहुंचे उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री मनोहर लाल अन्य केंद्रीय नेता पूर्व मुख्यमंत्री...
31/12/2023

भव्य बिश्नोई व चैतन्य बिश्नोई की शादी में पहुंचे उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री मनोहर लाल अन्य केंद्रीय नेता पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

अवंतिका वर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में दर्जप्रवीण कुमारहिसार,: उम्र महज 6 साल और दिमाग ऐसा कि बड़े-बड़े दां...
31/12/2023

अवंतिका वर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में दर्ज
प्रवीण कुमार
हिसार,: उम्र महज 6 साल और दिमाग ऐसा कि बड़े-बड़े दांतों तले अंगुली दबा लें। हिसार के निकटवर्ती गांव आर्य नगर निवासी अंवतिका वर्मा ने मात्र 44 सैंकिंड और 63 मिलि सैकिंड में भारत के 28 राज्यों के नाम और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ बांउड्री मेप से बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अपना नाम दर्ज करवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अवंतिका वर्मा की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है और चहुं ओर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
वतिका के पिता प्रदीप कुमार राजस्थन के भिवाड़ी में एक नामी कम्पनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी माता नीलम वर्मा हाऊस वाईफ हैं। अंवतिका वर्मा के दादा शंकर लाल वर्मा ने अपनी पौत्री को प्रोत्सहित किया और उसका पेप माइंड ऐकडमी में दाखिला करवाया तथा अवंतिका वर्मा ने किताबों का अध्ययन करके यह कीर्तिमान स्थापित किया।
अवंतिका मांं नीलम वर्मा ने कहा कि उनकी बेटी का इडिया बुक वल्ड रिकार्ड में दर्ज किया। उन्होंने कहा कि बेटी पढाई में होशियार है उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को लेकर समीनार में भाग लेने के गए इसके बाद उसकी कलासिज शुरु की थी। उन्होंने कहा कि सेमीनार में बच्चे दिमागी स्तर पर जानकारी ली जाती है इसके लिए कलासिस दिलाई । वहां बच्चा खेल खेल में सिखता है। उन्होंने कहा कि आगे सैकिड लेवल सतर पर काम कर रही है। अवतिका शंकर लाल ने कहा कि इडिया में नाम दर्ज किया है हमें गर्व है और परिजनो में काफी खुशी का माहौल है। उन्होंंने कहा कि आज लगातार अपनी पढाई में तैयारी कर रही है आग के समय में बच्ची काफी उपबिधी हासिल की है।

शिमला की ढली टनल उद्घघाटन के लिए तैयारशिमला पहाड़ों की रानी में तकरीबन 175 साल बाद ‘ढली टनल’  का प्रतिस्थापन  होने जा रह...
29/12/2023

शिमला की ढली टनल उद्घघाटन के लिए तैयार
शिमला
पहाड़ों की रानी में तकरीबन 175 साल बाद ‘ढली टनल’ का प्रतिस्थापन होने जा रहा है। 1852 में बनी सुरंग की लंबाई 560 फीट थी। निर्माण के वक्त सुरंग के ऊपर कोई भी मकान नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे आधुनिकीकरण ने पुरानी टनल के ऊपरी हिस्से को भी निर्माण की जद में ले लिया।
बहरहाल, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पुरानी सुरंग के समानांतर ही 147 मीटर लंबी नई सुरंग तैयार हो गई है। अच्छी खबर ये भी है कि ढली की नई डबल लेन टनल को क्रिसमस के मौके पर आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा क्रिसमस के अवसर पर स्मार्ट सिटी मिशन के मेगा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश अधोसंरचना विकास निगम द्वारा सुरंग में वाहनों की आवाजाही का ट्रायल भी किया जा चुका है।खास बात ये भी है कि नई सुरंग में हिमाचल की संस्कृति को उकेरा गया है। प्रवेश द्वार को भी खूबसूरत चित्रकारी से मनमोहक बनाया गया है।

बता दें कि हाल ही में आपदा के दौरान हिमाचल की राजधानी शिमला को भी गहरे जख्म मिले थे। नई सुरंग पर भी पानी का रिसाव शुरू हुआ था। खैर, 175 साल बाद सुरंग का प्रतिस्थापन हो गया है। नई सुरंग का निर्माण विदेशी तकनीक से किया गया है। सुरंग को सड़क से जोड़ने के लिए पुल भी बनेगा। साथ ही 400 मीटर सड़क भी बनाई जाएगी। इसमें 28 मीटर का डक भी होगा।

बहरहाल, नई सुरंग के वजूद में आने से शिमला में ट्रैफिक समस्या से भी निजात मिलेगी। पुरानी सुरंग सिंगल लेन थी, जबकि नई डबल लेन है। लगभग 53 करोड़ की लागत से नई टनल का निर्माण कार्य इसी साल 11 मार्च को शुरू हुआ था। 9 महीने के भीतर ही नई सुरंग का लोकार्पण 25 दिसंबर को होने जा रहा है।

विवाह बंधन में बंधे, भव्य बिश्रोई और परी बिश्नोई,विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस परी बिश्नोई को वैवाहिक जीवन की मंगल शुभकामनाए...
23/12/2023

विवाह बंधन में बंधे, भव्य बिश्रोई और परी बिश्नोई,
विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस परी बिश्नोई को वैवाहिक जीवन की मंगल शुभकामनाए🥳💐❤️💐

आज  मुंबई में होटल मेरिएंट नवी मुंबई में 3rd VVIP 100 सक्सेसफूल कुम्हार प्रजापति कुमावत समाज की मीटिंग हुई जिसमें पूरे भ...
18/12/2023

आज मुंबई में होटल मेरिएंट नवी मुंबई में 3rd VVIP 100 सक्सेसफूल कुम्हार प्रजापति कुमावत समाज की मीटिंग हुई जिसमें पूरे भारत देश गोवा से IAS रमेश जी वर्मा मुंबई से IPS पंकज जी कुमावत IAS अजय कुंभार IASअजय ताडिया IAS जेके ओझा IRS धर्मेंद्र प्रजापति IRSमनोज जी प्रजापति IRS कन्हैयालाल जी कनक लखनऊ से IAS राजेंद्र जी पेंसिया दिल्ली से IRS कपिल जी प्रजापति EX IPS दलवीर जी भारती चंडीगढ़ से EX IAS आरएस वर्मा जी कोटा से IRS राजकुमार जी प्रजापति झालावाड़ से श्रीमान ईश्वर लाल जी कंज्यूमर न्यायालय के अध्यक्ष रामगंज मंडी से प्रजापति लालचंद रेडिवाल चेयरपर्सन रेडीवाल डेवलपर्स और कॉन्टैक्टर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई से श्रीमान मूलचंद जी कारगवाल बाबूलाल जी कारगवाल ओमकार बिल्डर्स राजेश जी प्रजापति बिल्डर शांतिलाल जी कुमावत गुजरात से पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमान दिनेश भाई अनावडिया हरियाणा से विधानसभा स्पीकर रणवीर की गंगवा मध्य प्रदेश से पूर्व एमएलए आरडी प्रजापति दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार श्रीमान नरेश जी वर्मा प्रजापति वैवाहिक पत्रिका के संपादक श्रीमान L C राठौर साहब किशन जी मारोठिया बिल्डर विनोद जी शुक्रवलिया पुणे से श्यामजी वर्मा बिल्डर सूरत से अशोक जी ओझा लगभग 20 राज्यों से कई राजनेता बिल्डर IAS IPS IRAS ने प्रोग्राम में शिरकत की

गांव बधावड़ जिला हिसार में 26 नवंबर 2023  दिन इतवार को समय दोपहर बाद 1:00 बजे जिला स्तरीय लेवल  पर बड़ी धूमधाम से मनाया ...
22/11/2023

गांव बधावड़ जिला हिसार में 26 नवंबर 2023 दिन इतवार को समय दोपहर बाद 1:00 बजे जिला स्तरीय लेवल
पर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है संविधान दिवस इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर बनवारी लाल जी कैबिनेट मंत्री सहकारिता , व जल आपूर्ति विभाग हरियाणा सरकार, श्री कृष्णा पवार जी माननीय सदस्य राज्यसभा व पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, श्री कृष्णा कुमार बेदी जी पूर्व राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा व पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार प्रोग्राम की अध्यक्षता करेंगे, सरदार रविंदर बालियान जी अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग हरियाणा सरकार, श्री सतीश गर्ग जी विख्यात समाज सेविक चंडीगढ़, श्री कृष्ण कुमार चोपड़ा ई. टी. ‌औ .सेवानिवृत्ति फरीदाबाद , रीना वाल्मीकि प्रधान ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा हरियाणा प्रदेश , सत्यवान सरोहा प्रधान ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा चंडीगढ़ ,और बहुत से गनमानय व्यक्ति भी पधार रहे हैं डॉक्टर बी आर अंबेडकर सेवा समिति आप सभी का गांव बधावड़ जिला हिसार में प्रधाने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करती है विकास कुमार सरोहा प्रधान डॉ बी आर अंबेडकर सेवा समिति गांव बधावड़ जिला हिसार हरियाणा

19/11/2023

हिसार के एडीजीपी श्री श्रीकांत जाधव परिवार के साथ भूमि आश्रम दीपावली का त्यौहार मनाते हुए

*सिरसा से राजस्थान रवाना हुए PM मोदी – सच्चाई खाकी की*👉 सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर 5 मिनट रूके, बिजली मंत्री - सांसद ने कि...
19/11/2023

*सिरसा से राजस्थान रवाना हुए PM मोदी – सच्चाई खाकी की*

👉 सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर 5 मिनट रूके, बिजली मंत्री - सांसद ने किया स्वागत, धारा 144 लागू रही

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast media news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fast media news:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hisar

Show All