Ekta time, hisar

Ekta time, hisar social media

47 के विस्थापितों के आत्मसम्मान से नैतिक न्याय करें सरकारेंकागजी मंडली के चलते संसाधनों का हो रहा दुरुपयोगहरियाणा को राज...
29/11/2022

47 के विस्थापितों के आत्मसम्मान से नैतिक न्याय करें सरकारें

कागजी मंडली के चलते संसाधनों का हो रहा दुरुपयोग

हरियाणा को राजनीतिक परिवर्तन की आवश्यकता

हरियाणा को जमीनी राजनेता की दरकार

पंचकूला,/
पंचकूला के होटल गोल्फ व्यू में हिसार के ब्रांडेड थॉट्स संस्था द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में ब्रांडेड थॉट्स ने 1947 के विभाजन विभीषिका योद्धाओं के मुद्दे को उठाते हुए सरकार के सामने मांग रखी कि वे विभाजन पीड़ितों को उनका आत्मसम्मान और उनका अधिकार लौटाने के नैतिक दायित्व को पूर्ण करें।
प्रेस वार्ता शुरू करते हुए सदस्य अंकित धनखड़ ने बताया कि ब्रैंडिड थॉट्स के अध्यक्ष अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में प्रशासनिक तौर पर सरकार में व्याप्त समस्याओं पर रिसर्च कर आम जनता के हित के मुद्दों को समाधान सहित उठाती रहती है और सार्वजनिक रूप से मुद्दों के निदान को प्रोत्साहित करती है।

संस्था सदस्य बलबीर सिंह राघव ने कहा कि कॉस्मेटिक पॉलिटिक्स करने वाली सरकार जमीनी हकीकत से दूर रहकर योजनाओं को सिर्फ कागजों में दिखावे के लिए ही पूरा करती है और जनता की मेहनत की कमाई को अपनी राजनीति भुनाने और लोकतंत्र का बेजा फायदा उठाने के लिए करती हैं। आजादी के 70 साल बाद भी भारत ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा है जिसका खामियाजा उचित संसाधन होते हुए भी आम जनता को झेलना पड़ता है।
इस दौरान बलवीर सिंह ने कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल के नेतृत्व में अच्छा कार्य कर रही हैं लेकिन हरियाणा आज भी व्यवस्था दोष के चलते योजनाओं का उचित लाभ उठाने से वंचित है और उपयुक्त संसाधन होते हुए भी जनता को तमाम कमियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि ब्रांडिड थॉट्स समय समय पर सरकार से विभिन्न सुधारों का निदान सहित आग्रह करते रहे हैं लेकिन सरकार ने खुद को कागजी मंडली से घेर कर कागजी वाहवाही में ही संतुष्टि कर लेती है।
अशोक बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगभग 50000 किसानों को सोलर पंप देने की बात कही थी। जिसमें लगभग आधे किसानों को सोलर पंप सब्सिडी पर सरकार की तरफ से मुहैया करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था दोष के चलते आम जनता की गाढ़ी कमाई से दी गई सब्सिडी को व्यर्थ किया जा रहा है जबकि प्रदेश में होने वाली बिजली की कमी को इस प्रकार के पंपसेट से काफी हद तक दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार को चाहिए जब किसान सिंचाई ना कर रहा हो तो उस फ्री कॉस्ट बिजली को आम जनता के लिए उपयोग में लाया जा सकता है जिससे मौजूदा संसाधनों के जरिए ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज व्यवस्था दोष के चलते हम 2.5 लाख किलोवाट बिजली हर दिन व्यर्थ कर रहे हैं।

वहीं संस्था के युवा सदस्य गौरव सिंह गिरधर ने 1947 विस्थापितों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब राजस्थान दिल्ली हिमाचल आदि सरकारों को भी इस मुद्दे को संजीदगी से लेना चाहिए और विस्थापन से प्रभावित हुए समुदाय को उनका आत्मसम्मान उनकी पहचान और उनका गौरव किसी ना किसी रूप में पुनः स्थापित करने का अधिकार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा स्थापित सेक्टरों में विभाजन विभीषिका योद्धाओं को भूखंड देकर अपने नैतिक दायित्व को पूर्ण करें। गौरव ने बताया कि इसके बाद आने वाली हर पुश्त को विभाजन विभीषिका याद रहेगी और वे अपनी भूमि को प्राप्त करने की ज्वाला को अपने अंदर जलाए रखेंगे।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए अंकित धनखड़ ने कहा कि ब्रांडेड थॉट्स हमेशा ही सामाजिक सरोकार के मुद्दों को उठाता रहा है और आज उठाए गए मुद्दों के लिए मैं तमाम सरकारों से आग्रह करता हूं कि वह जनकल्याण, जन हितेषी मुद्दों को कॉस्मेटिक मुद्दों की तरह प्रयोग ना कर जमीनी स्तर पर रूपरेखा बनाकर क्रियान्वित करें जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्व गुरु बनाने के स्वप्न को जल्द से जल्द साकार किया जा सके।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए अंकित धनखड़ ने कहा कि ब्रांडेड थॉट्स हमेशा ही सामाजिक सरोकार के मुद्दों को उठाता रहा है और आज उठाए गए मुद्दों के लिए मैं तमाम सरकारों से आग्रह करता हूं कि वह जनकल्याण, जन हितेषी मुद्दों को कॉस्मेटिक मुद्दों की तरह प्रयोग ना कर जमीनी स्तर पर रूपरेखा बनाकर क्रियान्वित करें जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्व गुरु बनाने के स्वप्न को जल्द से जल्द साकार किया जा सके।

*************************

14/11/2022

बरवाला पटवार खाना में चले पैग, हंगामा

26/10/2022

कुरुक्षेत्र में विधायक सुधा और सांसद नायब सैनी अपने साथियों के साथ अमावस, ग्रहण के अवसर पर गंगा घाट पर डुबकी लगाते हुए

26/10/2022

कुरुक्षेत्र में स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज और अनुयाई अमावस , ग्रहण पर गंगा घाट पर डुबकी लगाते हुए

26/09/2022

हिसार में विश्व हदृय दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।
पूरे विश्व में 1.86 करोड लोगों की हार्ट अटैक के कारण हो जाती है मौत,
भारत में हर चौथे व्यक्ति की हदृय रोग होती है मृत्यु।
30 मिनट के लिए योगा व कसरत करें।
हेल्थ चैकप कैंप में 100 मरीजों की निशुल्क जांच गई।

हिसार। विश्व हदृय दिवस के उपलक्ष्य पर कोडियोलोजी कन्लेव वेलफेयर सोसायटी के सभी हदृय रोग विशेषज्ञों द्वारा सीनियर सिटीजन हैल्थ चैपक कैंप व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। हेल्थ चैपक कैंप में लगभग 100 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
जिसमें चिकित्सको ने हदृय रोग से बचाव के बारे में जानकारियां दी गई है व ब्लड शूगर, ईसीजी, बल्ड़ प्रैशर, कोलेस्ट्रोल के टैस्ट निशुल्क किए गए। इसी दौरान विश्व हदृय दिवस पर डा. अनिमेश अग्रवाल, डा. अनुज गोयल, डा. अंकुर कामरा, ड़ा. मनोज ढाका, डा अविराज चौधरी, डा. अभिषेक गुप्ता ने प्रैस वार्ता में बताया कि हदृय रोग से अगर कोई व्यक्ति इससे पीडित है तो उसका सही समय पर उचित उपचार होना ज़रूरी है। चिकित्सकों ने बताया कि विश्व स्तर पर प्रति वर्ष 1.86 करोड लोगों की हार्ट बीमारी के कारण मौत हो जाती है भारत में हर चौथे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है। चिकित्सकों ने बताया कि अगर आपके छाती के बीच गर्दन या पेट के ऊपरी हिस्से में नए तरह का दर्द जो 5 मिनट से भी ज्यादा हो, साथ में सांस लेने में दिक्कत हो और ठडा पसीना जी घबराना चक्कर आना जैसे लक्षण हों तो ये हार्ट अटैक के सूचक हो सकते है। हदृय रोग की रोकथाम के लिए धुम्रपान व तम्बाकू का सेवन न करे, सप्ताह के अधिकांश दिनो में 30 मिनट के लिए योग व कसरत करें। चिकित्सको ने कहा कि आज के युवाओ में हार्ट अटैक की बीमारिया ज्यादा बढ रही है ऐसे में युवाओ को धुम्रपान अल्कोहल से दूर रहना चाहिए।स्वस्थ आहार का सेवन करे और नियमित रुप से स्वास्थ्य जांच करवाए। इसी दौरान सीनियर सिटी जन कल्ब से डा. सुनीता जैन, डा. सुनीता श्योकंद, डा. सतीश कालरा, एके डांग. डा हितेश ने चिकित्सको का आभार व्यक्त किया। कोडियोलोजी कन्लेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. अनिमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा. दीपक भारद्वाज, सचिव डा. मनोज ढाका, संयुक्त सचिव डा. अशोक चंहल, पास्ट प्रैजीडेंट डा. अनूज गोयल, मीडिया कोर्डिनेटर डा. अविराज चौधरी, कार्यक्रम सचिव एवं कोषाध्यक्ष डा. अंकुर कामरा, डा. अभिषेक गुप्ता, डा. जयभगवान, धर्म पी सारन, डा. विनोद सिंगला ने हदृय रोग के लिए निशुल्क चैकअप किया गया।

29/06/2022

जानवी धाकड़ द्वारा झुग्गी झोपड़ी में बच्चो को अपना कीमती समय दे कर शिक्षा सफाई अभियान चलाया , बच्चो को शिक्षा सफाई के लिए जागरूक किया

14/06/2022

नरेश रानी वधवा डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए

04/04/2022

बरवाला में श्रीमद् भागवत कथा

01/04/2022

श्री श्याम बाबा खाटू का त्रयोदश वंदना महोत्सव एवं भक्त मेला 3 अप्रैल को
हिसार 1 अप्रैल
श्री श्याम बाबा खाटू वाले की असीम कृपा से जय श्री श्याम मंडल द्वारा 3 अप्रैल रविवार को त्रयोदशी श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं भक्त मेला आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष दिसंबर माह में होने वाला यह महोत्सव एवं भक्त मेला इस बार कोरोना के कारण अप्रैल में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में सनसिटी मॉल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए जय श्री श्याम मंडल के प्रधान हुनेश्वर गोस्वामी, सह संस्थापक रविन्द्र सिंगल, उत्सव उप प्रधान अरुण जिंदल, महासचिव संजय मंगल, कोषाध्यक्ष कपिल जिंदल व सरपरस्त योगेश मित्तल ने बताया कि पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पहुंचेंगे। उनके साथ हिसार के व्यवसायी व समाजसेवी मनोज शर्मा भी उपस्थित होंगे। विशेष अतिथि के तौर पर योगेश मित्तल व अनन्य मित्तल उपस्थित रहेंगे। गणेश पूजन अमित सिंघल दुर्जनपुरिया के द्वारा किया जाएगा। ज्योत प्रज्जवलन का कार्य हिसार के अशोक जिंदल के द्वारा होगा। इसके अलावा स्वागत अध्यक्ष के तौर पर राज्य के पुरातत्व एवं श्रम रोजगार मंत्री अनूप सिंह, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मेयर श्रीमती शकुंतला राजलीवाला, समाजसेवी प्रमोद जैन, श्याम भक्त बबलू गोदारा, मनीष कुमार, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्यारेलाल लाहौरिया कृष्ण सैनी, दीपक गर्ग व आलोक मंगल उपस्थित होंगे।
उन्होंने बताया की धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों को श्री श्याम बाबा खाटू वाले की भक्ति में सरोबर करने के लिए कोलकाता से सौरव शर्मा, बीकानेर से प्रवेश शर्मा जयपुर से चैतन्य दधीच व वृंदावन से मीनू शर्मा नामक नामी कलाकार उपस्थित होंगे। कोलकाता के कलाकारों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया भव्य दरबार दर्शनीय होगा। उन्होंने बताया कि सुबह 11:00 बजे से प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस कार्यक्रम में चूरमे का प्रसाद, फूलों का अनोखा श्रृंगार, पंचमेवा, छप्पन भोग, 51 अखंड ज्योत, करमा बाई का खिचड़ा, कंदमूल एवं पान प्रसाद, मनभावन स्टालें व अमृतमयी भंडारा कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि भक्ति से भरे कार्यक्रम में भक्तों के लिए 1 लकी ड्रा भी निकाला जाएगा जिसमें सरस्वती ज्वेलर्स के संचालक राहुल जैन की तरफ से चांदी के श्री राधा कृष्ण, बांसुरी, मोर छड़ी, निशान एवं इक्कीस चांदी के सिक्के वितरित किये जायेंगे। मंडल पदाधिकारियों के अनुसार जय श्री श्याम मंडल के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण काल का ग्रास बन गए। इस मंडल को शुरू करने में उनका सबसे बड़ा योगदान था और मंडल उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भेंट करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सतीश कुमार जिंदल की याद में दिवाली के आसपास खाटू श्याम के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हिसार से यात्रा में जो भी भक्त जाना चाहे वह निशुल्क जा सकता है और उसके रहने खाने-पीने का इंतजाम जय श्री श्याम मंडल के द्वारा ही किया जाएगा। इस अवसर पर जय श्री श्याम मंडल के उप प्रधान हरि प्रकाश सिंगल, कार्यालय इंचार्ज राधेश्याम, प्रचार प्रभारी अनुज मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सिंगल, आनंद बंसल, संजीव लाहोरिया, नवीन गोयल, योगेश बंसल, गोबिंद असीजा, अनिल सिंगल, पुनीत बंसल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फोटो: पत्रकारों से बात करते हुए मंडल पदाधिकारी।

17/03/2022

रात के अंधेरे मे बनाई गई सड़क की दिन के उजाले में असलियत सामने आई
बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग ने ठेकेदार की क्लास लगाई
गांव वालों की शिकायत पर विधायक जोगी राम सिहाग ने लिया तुरंत एक्शन
ठेकेदार की पेमेंट रुकी
हल्का बरवाला के जुगलान धांसू लिंक रोड को बनाने का कार्य इतनी जोरों से चला की रात के अंधेरे मे ही सड़क को बना दिया गया दिन के उजाले में कई सफेदपोश ठेकेदारों की असलियत सामने आ गई
गांव वालों ने इसकी शिकायत प्रशासन व विधायक को की तुरंत संज्ञान लेते हुए
विधायक जी रोड के निरीक्षण हेतु अचानक पहुंच गए सभी अधिकारियों सहित ठेकेदार की बढ़िया वाली क्लास लगा दी
विधायक जोगी राम सिहाग से फोन पर संपर्क करने pr उन्होंने बताया कि ठेकेदार को नोटिस दिया है और जब तक संतोषजनक कार्य नही किया जाता तब तक उसके काम की पेमेंट नहीं की जाएगी
सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं

16/03/2022

खाने के अलग अनुभव के लिए बार्बींक्यू नेशन का हिसार में पहला रेस्टोरेंट लांच
हिसार,16 मार्च
अगर आप खाने के शौकीन हैं और खाने के अलग-अलग तरह के व्यंजनों को पसंद करते हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है। हिसार की जनता को खाने का अलग तरह का अनुभव प्रदान करने के लिए भारत की अग्रणी रेस्टोरेंट श्रृंखला बार्बीक्यू नेशन ने हिसार में अपना पहला रेस्टोरेंट् खोल दिया है। एमिनेंट मॉल में आज रेस्टोरेंट की अधिकारिक लांचिंग की गयी। रेस्टोरेंट का उद्घाटन छुपी मुस्कान नामक एनजीओ के बच्चों ने किया। साथ ही बच्चों ने यहां खाने का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशनज नॉर्थ संदीप पांडे भी उपस्थित थे।
यह रेस्टोरेंट 4500 वर्ग फीट में बना है और पूरे देश में ये कंपनी का 165वां रेस्टोरेंट है। बार्बीक्यू नेशन का नया आउट लेट फूडीज को शाही डाइनिंग का अनुभव प्रदान करेगा। बार्बीक्यू नेशन ने उत्कृष्ट स्वाद और बेमिसाल सर्विस का लम्बा सफर तय किया है और केजुुअल डाइनिंग के कॉन्सेप्ट को देश में एक नई उंचाई पर पहुंचा दिया है। डू इट यूअर सेल्फ और अनलिमिटेड स्टार्ट्र्स के यूनिक कांसेप्ट से बार्बीक्यू नेशन ने फाइन डाइनिंग की बढ़ती हुई मार्किट और फूडीज़ के दिल को जीतने में सफलता प्राप्त कर ली है। हिसार के रेस्टोरेंट में एक समय में 112 लोगों को सर्व किया जा सकता है। इस रेस्टोरेंट के लॉन्च के साथ ही हिसार के फूडीज अब अपने स्वाद और पसंद के अनुसार विश्व भर के कुज़ीन और पृष्टभूमी के भांति-भांति के नॉन वेजिटेरियन और वेजिटेरियन डिशेज का आनंद उठा सकेंगे और साथ ही इन सब डिशेज को लाइव बनते हुए भी देख सकते है। नॉन वेज और वेज स्नैक्स को खुद ग्रिल कर के खाने के कंसेप्ट का पायनियर बार्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट है। बार्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट कैजुअल डाइनिंग में भारत का सबसे बड़ा व अग्रणी रेस्टोरेंट ब्रांड है। यहां मेडिटेरेनियन, अमेरिकन, ओरिएंटल, एशियन और भारतीय कूज़ीन का समावेश है। ग्राहक भांति -भांति के सॉस और मैरिनेड्स में स्टार्टर्स को ग्रिल करने का अनुभव ले सकते हैं।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशनज नार्थ संदीप पांडे ने बताया कि उनका प्रयास है कि बार्बीक्यू नेशन को असीमित खुशियां और स्वादिष्ट ग्रिल्स का मनपसंद गंतव्य बनाएं। उन्हें हिसार में अपना पहला रेस्टोरेंट खोलते हुए अत्याधिक रोमांच का अनुभव हो रहा है। यहाँ के फूडीज हमारे खाने की परीक्षा और सटीक समीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर के बाद इस तरह का रेस्टोरेंट हिसार में खुलना हिसार के लोगों को एक अलग अनुभव देगा। लगभग दो साल तक लॉकडाउन के साये में रहने के बाद बार्बीक्यू नेशन का अनुभव उन्हें अपनों के साथ खुलकर खुशियां मनाने का मौका देगा।

15/03/2022

अखाड़ा हिंदवान में श्री श्री 1008 स्वामी ओम्मानंद जी महाराज के जन्म महोत्सव पर हर वर्ष की तरह वार्षिकोत्सव मनाया गया, मैडिकल कैंप लगाया गया दवाइयां बांटी गई, भंडारा लगाया गया ......

13/03/2022

हांसी मां को पृथ्वी राज चौहान की ऐतिहासिक धार्मिक एवं पर्यटन नगरी बनाना पहली प्राथमिकता-रमन भयाना
हांसी को द्वारो की नगरी बनाकर हिन्दुस्तान मेंं हांसी को नई पहचान दिलाना
भव्य स्टेडियम का निर्माण करवाना, उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर लाइब्रेरी
पर्यटन के माध्यम से रोजगार के असर पैदा करना,

हांसी। सर्व व्यापार मंडल के उपप्रधान तीन बार कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान रह व विधायक विनोद भयाना के काफी करीबी रह चुके समाज सेवी वाले रमन भयाना ने कहा कि हांसी नगर परिषद के चैयरमैन के पद पर चुनाव लडने वाले प्रत्याशी रमन भयाना ने कहा कि हांसी को पृथ्वीराज चौहान की ऐतिहासिक धार्मिक एव पर्यटन को नगरी पहली प्राथमिकता जिससे पर्यटन के माध्यम से हांसी के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उनकी इच्छा है कि हांसी के युवाओं के लिए खेल कूद के लिए स्टेडियम का निर्माण करना, स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधा प्रदान करना, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय लाइब्रेरी बनवाना है। हांसी को द्वारो की नगर बनाकर हिन्दुस्तान मेंं नई पहचान दिलाना है तथा सौ गज तक के मकानों के टैक्स माफ करना उनका उददेश्य है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिसार जिले की धार्मिक व प्राचीन नगरी हांसी धर्म प्राचीन नगरी को एक माडल के तौर से विकसित करना चाहते है क्यंोकि हांसी का इतिहास धर्म व प्राचीन सभ्यता संस्कृति से जुडा हुआ है। रमन भ्याना ने प्रैस वार्ता में कहा कि हांसी में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालायों का निर्माण भी करना चाहते है उनकी इच्छा है कि हांसी हर मार्किट में महिलाओं के लिए शुलभ शौचालायों की व्यवस्था हो जाए। भयाना ने कहा कि अगर हांसी शहर के लोगों ने उन्हें चेयरमैन पद मौका दिया तो हांसी में 27 वार्ड है जिसमें जल भराव की काफी समस्या रहती है इसे भी वे दूर करना चाहते है।
समाज सेवी रमन भयाना ने कहा कि वे नगर परिषद का चुनाव लड रहे है जिसके लिए वे लगातार हांसी के लोगों के साथ संपर्क अभियान में जु़ड़े हुए है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हांसी में आज 36 बिरादरी के लोगों के साथ समर्थन मिल रहा है उनका संपर्क अभियान जारी है। हांसी के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है। रमन भ्याना ने कहा कि पिछले दिनों एक महापंचायत का आयोजन किया था जिसमे हजारो लोगों ने भाग लिया जिसमें बनीं 51 सदसीय टीम ने उन्हें खुल कर समर्थन दिया है इस महापंचायत में 36 बिरादरी के लोगों ने भाग लिया था। रमन भयाना ने कहा कि हांसी में उनका लगातार सम्पर्क अभियान जारी है और लोगो से भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि रमन भयाना तीन बार कैमिस्ट एसोसिशन के प्रधान रहे चुके है और वर्तमान में सर्व व्यापार मंडल के उपप्रधान के पद पर कार्यरत है। कोरोना का की पहली दूसरी लहर में 60 गावों को स्टीसाइज करने का काम किया और साथ हांसी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं को सैनीटाइज करने का काम किया इस काम वे खुद दिन रात लगे रहे हांसी के 1636 परिवारों को मेडीकल प्रोफ्रेसन के साथियो की मदद से कोरोना काल में मदद करना, 7 से 8 हजार लोगो को कोरोना काल मे प्रवासी परिवरों को उनके घर तक पहुचाने का काम किया था। वे समाज सेवा के क्षेत्र में हांसी शहर में होने वाली गतिविधियों में बढकर हिस्सा लेते है।

Address

Dabra Chowke Hisar
Hisar

Telephone

+919253297971

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ekta time, hisar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ekta time, hisar:

Videos

Share