Bhakti TV

Bhakti TV भक्ति TV सभी धार्मिक आयोजनों और कार्यक्रमों के लिए फ्री प्लेटफॉर्म है। संपर्क करें - 82959 89606

26/04/2023

सुख के भ्रम में फंसे हैं हम 🙏🙏

25/04/2023

विरला ही पाता है भगवान कृष्ण को 🙏🙏

23/04/2023

सुन लो बाबा विनय हमारी 🎊🎊🎉🎉🙏🙏

16/04/2023

मेरा दिल दिवाना हो गया मुरली वाले तेरा 👏👏🎊🎊🎁🎁

हिसार से कल रविवार को निशुल्क बस जाएगी बीड बबरान धामबस का समय एवम स्थान नीचे लिखे अनुसार रहेगा। सेक्टर 16,17 मंदिर सुबह ...
15/04/2023

हिसार से कल रविवार को निशुल्क बस जाएगी बीड बबरान धाम
बस का समय एवम स्थान नीचे लिखे अनुसार रहेगा।
सेक्टर 16,17 मंदिर सुबह 10.30 बजे।
विश्वास हॉस्पीटल , आजाद नगर 10.30बजे।
अग्रसेन भवन सुबह 11.00 बजे।
सहयोजक: श्री श्याम हनुमान दीवाने सेवा मंडल एवम मॉडर्न डिफेंस स्कूल, केमरी रोड,हिसार
संपर्क: आशुतोष प्रूथी 8295912399, परवीन जिंदल 9812712789,अरुण ऑस्तवाल 8268567349, संदीप बिंदल 9255557911

मेष राशि पर गंभीर संकट छाया है। अतीक, अशरफ, असद, अमृतपाल, अफगानिस्तान और अब अरविंद केजरीवाल लपेटे में हैं,,,,और भी कुछ र...
15/04/2023

मेष राशि पर गंभीर संकट छाया है। अतीक, अशरफ, असद, अमृतपाल, अफगानिस्तान और अब अरविंद केजरीवाल लपेटे में हैं,,,,और भी कुछ राशियों की हालत खराब है।

Bhakti TV अब आपको मोका देता है अपना भविष्य जानने का,,,,व्यक्तिगत भविष्य जानने के लिए आप Bhakti TV के योग्य पंडितों की सलाह पर सकेंगे। इसके लिए आपको 2100/- की निश्चित फीस चुकानी होगी, जिसके बाद आपकी जानकारी हमारे पंडितों को भेजी जाएगी।
भविष्य जानने के लिए आपको हमारी ईमेल [email protected] पर अपनी जन्म तारीख, स्थान और समय के साथ संपर्क करना होगा। कोई फोन कॉल और whatsapp मान्य नहीं होगा।

गीता और गंगा राष्ट्र का गौरव : स्वामी ज्ञानानन्द महाराज- सेक्टर 14 में नवनिर्मित पंजाबी भवन जनता को समर्पित -हिसार, 14 अ...
14/04/2023

गीता और गंगा राष्ट्र का गौरव : स्वामी ज्ञानानन्द महाराज
- सेक्टर 14 में नवनिर्मित पंजाबी भवन जनता को समर्पित -
हिसार, 14 अप्रैल : गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा है कि जाति तौर पर संगठित होना व स्वाभिमान होना अच्छी बात है, लेकिन जब बात देश और राष्ट्र की आये तो एकता में अनेकता का परिचय देना चाहिये। समाज में भाईचारे से बढक़र और कोई चीज नहीं है। ये शब्द आज सायं उन्होंने सेक्टर 14 में नवनिर्मित पंजाबी भवन का उद्घाटन करने के बाद इसी भवन में आयोजित सत्संग सभा में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नया पंजाबी भवन पूरे हिसार वासियों सहित छत्तीस बिरादरी के काम आएगा। इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। पंजाबी भवन में पहुंचने पर सोसायटी के प्रधान यश नागपाल, महासचिव राकेश चोपड़ा, सचिव अशोक असीजा व कोषाध्यक्ष अशोक ग्रोवर ने स्वामी ज्ञानानन्द महाराज का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद लिया। सोसायटी के सचिव अशोक असीजा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में प्रदेश के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ. डी.पी.वत्स, विधायक विनोद भ्याणा व कृष्ण लाल मिड्ड ने अति विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लिया। अध्यक्षता नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने की। निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूत के तौर पर आये हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं के कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं सांसद डी.पी.वत्स ने सांसद कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। मेयर गौतम सरदाना व महासचिव राकेश चोपड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन जवाहर गांधी व अशोक मदान ने किया।
सत्संग सभा में प्रवचन देते हुए स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि गीता का उपदेश अत्यन्त पुरातन योग है। यह ईश्वरीय वाणी है जिसमें सम्पूर्ण जीवन का सार है एवं आधार है। गीता में धर्म के मार्ग का अनुसरण करते हुए सद् कर्म करने की शिक्षा दी गई है। जीवन की सभी दुविधाओं और समस्याओं का हल गीता में मिलता है। माना जाता है कि गीता के बातों का अनुसरण करने से जीवन बदल जाता है और व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है। यह धार्मिक ग्रंथ होने के साथ-साथ जीवन का शास्त्र भी है। गीता और गंगा राष्ट्र का गौरव है। गीता का मुख्य उद्देश्य कर्मयोग है, जो जैसा कर्म करता है वैसा ही फल पाता है। गीता मोक्ष प्राप्ति का रास्ता दिखती है। सत्संग की समाप्ति पर भंडारा चलाया गया। इस अवसर पर समाज से वेद अरोड़ा, विरेन्द्र भुटानी, जवाहर लाल गांधी, कुलदीप खेड़ा, राधेश्याम भाटिया, रामलाल बिमल, यज्ञदत्त सेतिया, डॉॅ. योगेश बदानी, बलदेव ग्रोवर, ब्रह्म नागपाल, विजा ग्रोवर, राजकुमार कक्कड़, डॉ. एस.एस. खुराना, विजय ढल, रमेश लीखा, प्रदुमन महाजन, देवेन्द्र उप्पल, देसराज मनचंदा, डॉ. अशोक आहुजा, वेद रावल, प्रवीन पोपली, पार्षद अमित ग्रोवर, सुनील वर्मा, जितेन्द्र मलिक, रामचंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश असीजा, समाजसेवी अशोक मंगालीवाला, पंकज दिवान, पंकज मेहता, गौकुल नारंग, बंसीलाल कटारिया, शम्मी नागपाल सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
सात हजार गज में बना है पंजाबी भवन
पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के प्रधान यश नागपाल, महासचिव राकेश चोपड़ा, सचिव अशोक असीजा व कोषाध्यक्ष अशोक ग्रोवर ने बताया कि शहर के मध्य सात हजार गज में बने नये पंजाबी भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिये लगभग 700 लोगों की एक साथ उपस्थिति के लिये बड़ा हॉल, लगभग 200 लोगों के लिये छोटा हॉल, 14 कमरे, सुंदर लॉन, पार्किंग व आजकल की सभी जरुरतों को ध्यान में रखकर सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।

रविवार से शुरू हो रही है हिसार से खाटूश्यामजी बस सेवा, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर।हिसार : खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धा...
14/04/2023

रविवार से शुरू हो रही है हिसार से खाटूश्यामजी बस सेवा, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर।

हिसार : खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर है कि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की मांग पर हरियाणा राज्य परिवहन ने हिसार से सीधी खाटू श्यामजी के लिए बस सेवा की मंजूरी दे दी है। अभी थोड़ी देर पहले ही इंस्पेक्टर भागीरथ शर्मा जी का कॉल आशुतोष प्रूथी जी (श्री श्याम हनुमान दीवाने सेवा मण्डल ) के पास आया और बताया की के सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और इस रविवार को बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बस हर रोज़ सांय 3 बजे हिसार से चल कर रात को खाटूश्यामजी में रुकेगी तथा सुबह 9 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। प्रबंधक ने जानकारी दी कि बस में सीनियर सिटीजन के लिए किराया आधा रहेगा। आम जन के लिए किराया मात्र 290/- रूपए रहेगा
लाला हरिचंद सेवा सदन के संचालक दीपक गर्ग, पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर एन के गोयल,आशुतोष प्रूथी , कमल पुरोहित,सुरेंद्र बागड़ी, हरि प्रकाश सिंगल, गजानंद गर्ग,विनोद बंसल, सुशील मित्तल, देवेंद्र गर्ग, विनोद अग्रवाल, बजरंग भारद्वाज, सुरेंद्र सैनी, सुमित कुकरेजा, अनुज बिश्नोई, सुशील जैन, मुकेश सैनी, अरुण सेठी, अतुल बागड़ी, जितेन्द्र ऐरन आदि ने हिसार से खाटू श्याम जी के लिए सीधी बस शुरू करवाने हेतु ज्ञापन दिया था जिस पर महाप्रबंधक ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर अनुमति दिलाने का काम किया है। आशुतोष प्रूथी ने कहा है कि इस बस सेवा से हिसार व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी राहत मिलेगी।
खुशी की लहर से सराबोर मांग करने वाली सभी संस्थाओं ने हरियाणा राज्य परिवहन का आभार व्यक्त किया है।

शीघ्र शुरू हो रही है हिसार से खाटूश्यामजी बस सेवा, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर।हिसार : खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं...
13/04/2023

शीघ्र शुरू हो रही है हिसार से खाटूश्यामजी बस सेवा, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर।

हिसार : खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर है कि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की मांग पर हरियाणा राज्य परिवहन ने हिसार से सीधी खाटू श्यामजी के लिए बस सेवा की मंजूरी दे दी है। हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने आज अपने कार्यालय में अखिल भारतीय सेवा संघ के जिला अध्यक्ष विनोद गोयल व सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल, रोड़वेज के टी एम अनिल कुमार, स्टेशन सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर भागीरथ शर्मा, सुपरवाइजर अश्विनी कौशल आदि के साथ हुई एक मीटिंग में बताया कि बस आरंभ करने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और बहुत ही जल्द बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बस हर रोज़ सांय 3 बजे हिसार से चल कर रात को खाटूश्यामजी में रुकेगी तथा सुबह 9 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। प्रबंधक ने जानकारी दी कि बस में सीनियर सिटीजन के लिए किराया आधा रहेगा।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय सेवा संघ, सजग (हरियाणा), यज्ञ हवन विश्व कल्याण, जय श्री श्याम परिवार, श्री श्याम दर्शन परिवार, श्री श्याम आराधना परिवार, श्री श्याम सेवा परिवार, लाला हरिचंद सेवासदन खाटूश्यामजी व सेवा फाउंडेशन हिसार के प्रतिनिधियों वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गोयल, वास्तु काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल, लाला हरिचंद सेवा सदन के संचालक दीपक गर्ग, पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर एन के गोयल,धीरज गर्ग, सुरेंद्र बागड़ी, हरि प्रकाश सिंगल, गजानंद गर्ग,विनोद बंसल, सुशील मित्तल, देवेंद्र गर्ग, विनोद अग्रवाल, बजरंग भारद्वाज, सुरेंद्र सैनी, सुमित कुकरेजा, अनुज बिश्नोई, सुशील जैन, मुकेश सैनी, अरुण सेठी, अतुल बागड़ी, जितेन्द्र ऐरन आदि ने हिसार से खाटू श्याम जी के लिए सीधी बस शुरू करवाने हेतु ज्ञापन दिया था जिस पर महाप्रबंधक ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर अनुमति दिलाने का काम किया है। विनोद गोयल व सत्य पाल अग्रवाल ने कहा है कि इस बस सेवा से हिसार व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी राहत मिलेगी।
खुशी की लहर से सराबोर मांग करने वाली सभी संस्थाओं ने हरियाणा राज्य परिवहन का आभार व्यक्त किया है।

12/04/2023

राघव वशिष्ट भजन मिश्री से मीठा नाम राधा रानी का 👏👏

12/04/2023

*Bhakti TV परिचर्चा*

खाटू श्याम बाबा हारे के सहारे हैं। किस किस ने अपने जीवन में उनकी कृपा का अनुभव किया है और कैसे।
अपने अनुभव को खुद अपने मुंह से अपना वीडियो बनाकर बताएं।
वीडियो इस नंबर पर 93066-45490 पर whatsapp करें।
आपके वीडियो को Bhakti TV पर परिचर्चा में शामिल किया जाएगा।

09/04/2023

हरे कृष्णा हरे रामा की भक्ति में डूबा ISCKON का Sunday 🎉🎉🎊🎊

07/04/2023

Address

Hisar
125001

Telephone

+918295989606

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhakti TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other TV Channels in Hisar

Show All