Haryana Today

Haryana Today जनता की बात जनता के साथ

करनाल -  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में आज जिला न्या...
14/12/2025

करनाल - जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में आज जिला न्यायालय व सब डिवीजन इंद्री, असंध और घरौंडा में लगने वाली नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. इरम हसन ने बताया कि इस लोक अदालत में माननीय एडिशनल प्रिंसिपल जज प्रवीन कुमार, पारिवारिक न्यायालय, करनाल, डा. सविता कुमारी, माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल, रामअवतार पारीक, माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल सुश्री खुशबू गोयल, माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अभिषेक वर्मा, माननीय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) उदित अग्रवाल, माननीय सिविल जज (जूनियर डिवीजन)के साथ ही उप मंडलीय स्तर पर अमृतबीर कौर, माननीय अतिरिक्त सिविल जज (सिनियर डिवीजन)असंध, माननीय अतिरिक्त सिविल जज (सिनियर डिवीजन)उदय प्रताप व गौरांग शर्मा, माननीय अतिरिक्त सिविल जज (सिनियर डिवीजन) घरौंडा के बैंच बनाए गए। जिसमें 28055 मुकदमे रखे गए जिनमे से 23663 मुकदमों का निपटारा 102106888 रुपये की धनराशि पर किया गया। इन मुकदमों में मोटर दुर्घटना संबधित 43 मुकदमों का निपटारा हुआ। पारिवारिक विवाद संबंधित 154 मुकदमों का, चैंक बाउंस सम्बंधित 324 मुकदमों का और अदालत में लंबित 2191 यातायात चालानों के मुकदमों का निपटारा हुआ तथा रुपये 937980 का भुगतान हुआ।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. इरम हसन ने बताया कि इस लोक अदालत के माध्यम से कुछ लंबित मुकदमों का सफलतापूर्ण निपटारा होने से कई दम्पतियों के घर बसे तो कई बच्चों को माता पिता दोनों का प्यार मिला। अदालत में लंबित किसी मोटर दुर्घटना मुआवजा संबंधित मुकदमों में 22 लाख 50 हजार रुपये के मुआवजे पर समझौता होने से किसी का आर्थिक सहायता मिली तो किसी चेक बाउंस संबधित मुकदमे का समझौता राशि 13 लाख 50 हजार रुपये को किश्तों में अदा करने के आदेश ने किसी को राहत की सास दिलाई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग करने से लोक अदालत की प्रक्रिया को बल मिला जिससे मुकदमों का निपटारा हुआ। उन्होंने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में दोनों पक्षों का आपसी सहयोग और ज्यूडिशियल मैजिस्टेटस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और लोक अदालत के सदस्यों के प्रयासों के अलावा अधिवक्तागण व मीडिया का पूर्ण सहयोग रहा है।

14/12/2025

चाय की चर्चा के 30 वे प्रोग्राम में विधायक जगमोहन आनंद ने कांग्रेस के वोट चोरी के मुद्दे पर क्या कहा। वार्ड नंबर 3 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी व भाजपा नेता राजेश अरोड़ा और वार्ड 14 पार्षद अमृत लाल जोशी ने विधायक जी के कार्यों की तारीफ की। भाजपा नेता निशांत शानू ने कांग्रेस नेता के बारे क्या कहा।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत करनाल पुलिस द्वारा स्कूल एवं आईटीआई के छात्रों को किया जागरूक करनाल - नशा मुक्त भारत अभियान...
13/12/2025

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत करनाल पुलिस द्वारा स्कूल एवं आईटीआई के छात्रों को किया जागरूक

करनाल - नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत करनाल पुलिस द्वारा जागरूकता गतिविधियों को लगातार गति दी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल करनाल तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) करनाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यह बताया गया कि नशीले पदार्थ किस प्रकार व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करते हैं। नशे से पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है, परिवार में तनाव बढ़ता है तथा भविष्य अंधकारमय हो सकता है। पुलिस टीम ने युवाओं को सही मार्ग चुनने, गलत संगत से बचने और नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही छात्रों को यह भी समझाया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, नशे की तस्करी या नशीले पदार्थों की जानकारी मिलने पर तुरंत मानस हेल्पलाइन 1933, 112 या नजदीकी थाने पर सूचना दें। कार्यक्रम में उपस्थित काउंसलर द्वारा नशे की लत से बचाव, मानसिक स्वास्थ्य और सहायता उपलब्ध कराने संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया।

इस मौके पर टीम इंचार्ज उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार, काउंसलर हर्ष कुमार एवं हर्षित मौजूद रहे। पुलिस टीम ने छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं नशा न करें और समाज में भी नशा विरोधी संदेश फैलाएं।

करनाल पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जिले के युवा सुरक्षित, स्वस्थ और नशा मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

सम्पत्ति कर डिफाल्टरों पर नगर निगम की औचक कार्रवाई, प्रॉपर्टी अटैचमेंट से बचने के लिए 6 बकायादारों  ने जमा करवाए 14 लाख ...
13/12/2025

सम्पत्ति कर डिफाल्टरों पर नगर निगम की औचक कार्रवाई, प्रॉपर्टी अटैचमेंट से बचने के लिए 6 बकायादारों ने जमा करवाए 14 लाख 80 हजार रुपये- डॉ. वैशाली शर्मा, निगमायुक्त।
प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई रहेगी जारी- निगमायुक्त।
करनाल -सम्पत्ति कर डिफाल्टरों के विरूद्घ नगर निगम करनाल की एन्फोर्समेंट टीम ने एक ओर औचक कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को शहर की 6 वाणिज्यिक सम्पत्तियों पर अटैचमेंट की कार्रवाई के लिए प्रवर्तन दल पहुंचा। अटैचमेंट की कार्रवाई से बचने के लिए सम्बंधित सम्पत्ति मालिकों द्वारा मौके पर ही व निगम कार्यालय में आकर 14 लाख 80 हजार 480 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर दिया गया। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
कार्रवाई की जानकारी देते उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 6 सम्पत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जानी थी। जैसे ही नगर निगम का प्रवर्तन दल डिफाल्टर सम्पत्तियों को सील करने पहुंचा दुकानदारों में हडकंप मच गया। टीम का सख्त रूख देख उनकी एक न चली और उन्होंने बकाया सम्पत्ति कर जमा करवाने में ही अपनी भलाई समझी। इस दौरान 3 डिफाल्टरों ने मौके पर तथा 3 ने नगर निगम कार्यालय में आकर सम्पत्ति कर चुका दिया, जिससे वह अटैचमेंट की कार्रवाई से बच गए।
इन सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर जमा करवाया प्रॉपर्टी टैक्स- अटैचमेंट कार्रवाई के दौरान 3 सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर सम्पत्ति कर जमा करवा दिया। इनमें कलंदरी गेट स्थित मैसर्स अनमोल एजेंसिस, सम्पत्ति कर 491090 रुपये, 339, सेक्टर-3, एग्रीप्लास्ट टेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, सम्पत्ति कर 274744 रुपये तथा 191, कैरियर कम्प्यूटर्स, सेक्टर-3, सम्पत्ति कर 342474 रुपये प्रवर्तन दल को अदा कर दिए।
इन सम्पत्ति मालिकों ने निगम कार्यालय में भरा प्रॉपर्टी टैक्स- प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई से बचने के लिए तीन सम्पत्ति मालिकों ने नगर निगम कार्यालय में आकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया। इनमें सेक्टर-7 स्थित कार वाशिंग सेंटर, सम्पत्ति कर 283000 रुपये, 198 सी, मॉडल टाऊन, सम्पत्ति कर 48926 रुपये तथा न्यूलाईफ स्टोर, मॉडल टाऊन, सम्पत्ति कर 40246 रुपये जमा करवा दिए।
नोटिस के बावजूद भी नहीं किया गौर- उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर एकत्र करने को लेकर उपरोक्त सभी सम्पत्ति मालिकों को 3-3 नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद इन्हें व्यक्तिगत तौर पर जाकर अटैचमेंट का नोटिस भी जारी किया गया था, परंतु सम्पत्ति मालिकों के द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते उक्त सम्पत्तियों को अटैचमेंट करने के लिए कार्रवाई की गई।
कार्रवाई को अंजाम देने के लिए उप निगम आयुक्त अभय सिंह को ड्यूटि मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था, जबकि क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह, निगम स्टाफ तथा पुलिस फोर्स मौजूद रही।

13/12/2025

13/12/2025

*असंध विधायक योगेंद्र राणा ने गांव चोर कारसा में करीब 33 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन*करनाल 12 दिसम...
12/12/2025

*असंध विधायक योगेंद्र राणा ने गांव चोर कारसा में करीब 33 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन*

करनाल 12 दिसम्बर। असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को गांव चोरकारसा में 33 लाख 30 हजार रूपए की लागत से तैयार विभिन्न विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

विधायक योगेन्द्र राणा ने जिन विकास कार्यो का उद्घाटन किया, उनमें डी प्लान के तहत 5 लाख रूपये की लागत से तैयार जांगड़ा चौपाल, 2 लाख 50 हजार रूपये से तैयार उपलानी रोड़ से लेकर दलेल वाल्मीकि के घर तक की गली, 2 लाख रूपये की लागत से तैयार उर्मिला पंच के घर से लेकर रति राम मास्टर के घर की गली, 5 लाख रूपये की लागत से तैयार बगडिय़ा चौपाल से लेकर संतु राम के घर तक की गली, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 9 लाख रूपये की लागत से तैयार पवन के घर से रघुबीर के घर तक की गली तथा 9 लाख 80 रूपये की लागत से तैयार मेन मार्किट वाली गली शामिल है।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि क्षेत्र के गांवों को आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से जोडऩा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे ही विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि असंध हल्के के हर गांव का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी ग्रामीणों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई दी। विधायक ने इन सभी परियोजनाओं को लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर असंध ब्लॉक समिति चेयरमैन विक्रमजीत सिंह, जलमाना मंडल अध्यक्ष विजय राणा, निसिंग मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन राधे श्याम बंसल, कार्यक्रम आयोजक सुनील कुमार, मंडल महामंत्री महेंद्र मास्टर, आशीष माहला, जूंडला मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, गांव राहडा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलकार सिंह, रमेश जांगड़ा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता रानी सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत करनाल पुलिस द्वारा स्कूल एवं आईटीआई के छात्रों को किया जागरूक करनाल, दिनांक 12 दिसंबर 2025।...
12/12/2025

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत करनाल पुलिस द्वारा स्कूल एवं आईटीआई के छात्रों को किया जागरूक

करनाल, दिनांक 12 दिसंबर 2025।

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत करनाल पुलिस द्वारा जागरूकता गतिविधियों को लगातार गति दी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल करनाल तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) करनाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यह बताया गया कि नशीले पदार्थ किस प्रकार व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करते हैं। नशे से पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है, परिवार में तनाव बढ़ता है तथा भविष्य अंधकारमय हो सकता है। पुलिस टीम ने युवाओं को सही मार्ग चुनने, गलत संगत से बचने और नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही छात्रों को यह भी समझाया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, नशे की तस्करी या नशीले पदार्थों की जानकारी मिलने पर तुरंत मानस हेल्पलाइन 1933, 112 या नजदीकी थाने पर सूचना दें। कार्यक्रम में उपस्थित काउंसलर द्वारा नशे की लत से बचाव, मानसिक स्वास्थ्य और सहायता उपलब्ध कराने संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया।

इस मौके पर टीम इंचार्ज उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार, काउंसलर हर्ष कुमार एवं हर्षित मौजूद रहे। पुलिस टीम ने छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं नशा न करें और समाज में भी नशा विरोधी संदेश फैलाएं।

करनाल पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जिले के युवा सुरक्षित, स्वस्थ और नशा मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

12/12/2025

कांग्रेस ने 40 पेड़ काट कर कर्ण कमल को जाने वाले रास्ते पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रास्ते को बंद करने के आदेश के बाद कर्नल का धन्यवाद करते हुए क्या कहा।

12/12/2025

फिल्मी अंदाज में पुलिस प्रशासन द्वारा हत्या के मामले में फंसाए हुए निर्दोष मलखान नाथ फिर से गांव वालों के साथ करनाल एसपी गंगाराम पूनिया को मिलने पहुंचा।

12/12/2025

करनाल की मीरा घाटी चौक पर लाखों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत करने करनाल में रेनू बाला गुप्ता विधायक जगमोहन आनंद भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण राठौड़ पहुंचे लगभग 55 लाख के विकास कार्यों की हुई शुरुआत।

11/12/2025

पूर्व मंत्री संपत सिंह ने डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते हिसार जिला नागरिक अस्पताल का किया दौरा और बाधित सेवाएं को लेकर क्या कहा!

Address

Sector 4
Karnal
132001

Telephone

+919350390906

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Today:

Share