Kajal diwani

Kajal diwani हेलो फ्रेंड्स हमारे पेज को फॉलो कीजिए वीडियो को लाइक कीजिए और शेयर कीजिए

हमारे इस पेज से जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आशा करता हूं इस पेज पर आपको अगर अच्छा लगा होगा अगर अगर अच्छा लगा हमारे पेज में तो हमारे पेज को लाइक कमेंट शेयर जरूर करें साथ ही साथ वीडियो को भी लाइक करें और अपनी राय हमेशा कमेंट में दें यह चैनल सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है हमारा मकसद किसी भी जाति धर्म या संस्था को ठेस पहुंचाना नहीं है हम सिर्फ और सिर्फ एक मनोरंजन के दृष्टिकोण से इस पेज को क्रिएट कर रहे हैं

04/07/2021
01/06/2021
14/03/2021

इस पेज को फॉलो कर दीजिए वीडियो को लाइक शेयर करें ताकि आप हमारे साथ लगातार जुड़े रहे और आनंद लेते रहे हमारे साथ में

23/02/2021

किसी को आई लव यू कह देना प्यार नहीं है उसके फीलिंग को समझ ना प्यार है उसे एहसास दिलाना प्यार है होठों से कह देना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा उसके साथ निभाना है

आज भी दिल देखना चाहता है तुझे पर मजबूरियों की बेड़ियां लगी है मैं तुझे अपनी जिंदगी से ज्यादा चाहता हूं पर क्या करूं मेरे...
15/02/2021

आज भी दिल देखना चाहता है
तुझे पर मजबूरियों की बेड़ियां लगी है
मैं तुझे अपनी जिंदगी से ज्यादा चाहता हूं
पर क्या करूं मेरे भी हाथों में हथकड़ी आ लगी है

एटीट्यूट शायरीलड़की :  तुम  कोशिश से लाख कर लो पर तेरी सारी                                             तेरी सारी कोशिशें...
08/02/2021

एटीट्यूट शायरी

लड़की : तुम कोशिश से लाख कर लो पर तेरी सारी
तेरी सारी कोशिशें से बेकार जाएगा
तुम्हें इतनी औकात नहीं है कि तू मेरा प्यार पा पाएगा

लड़का: तेरे सामने मैं शपथ लूंगा
तेरे दिल पे अपना नाम लिख दूंगा
आज नही तो काल 2
तेरा प्यार पा के दाम दूंगा
लड़की: सपने मत देख मुझे पटाने में
तेरी जिंदगी बित जाएगी मुझे मनाने में

लड़का: प्यार में तड़प के मानने का भी अपना मजा होगा
अरे जब ख्वाब इतना सुंदर है तो हकीकत में
कितना मजा गोगा

लड़की : तू सपने देखना छोड़ दे तेरे लिए बड़ा अच्छा
बडा अच्छा होगा
कही तेरी शादी सपनों में ही ना हो जाये
जब तक हकीकत में मेरा बच्चा होगा
लड़का : ओ सपना भी मेरा होगा
ओ बच्चा भी मेरा होगा
ओ जूनून भी मेरा होगा
ओ वक़्त भी मेरा होगा
पर जो नही होगा ओ घमण्ड तेरा होगा

लड़की :तू जीत मैं हरी अपने दिल की कॉलेज में हमे
एडमिशन दे दें
बहुत तडपी तेरे लिए अब बहो में आने की
परमिशन दे दें

लड़की :आ जा जल्दी मैं तुझे सीने से लगा लू
है प्यास जो बरसो से उसे एक पल में
बुझा दु

08/02/2021

शायर पवन सागर की एक
मोटिवेशनल शॉर्ट स्टोरी
एक नदी था नदी के किनारे एक बड़ा सा तालाब था तालाब में छोटी-छोटी बहुत सारी मछलियां रहा करती थी तलाब चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ था चारों तरफ का माहौल सुनसान और खुशनुमा था वहां जाने के बाद ऐसा लगता था जैसे वहीं पर बसेरा कर दिया जाएl
नदी में छोटी-छोटी मछलियां जो थी वह आपस में मिलकर रहती थी एक बार ऐसा हुआ उसमें एक बड़ी सी मछली आ जाती है और छोटी-छोटी मछलियों को खाने लगती है एक बार वह वक्त भी आ जाता है जब उस तालाब में एक भी छोटी मछली नहीं होती है वह मछली सभी मछलियों को खा कर खुद को बहुत शक्तिशाली और बहुत भाग्यशाली समझती है वह समझती है हमारे जैसा इस पृथ्वी पर दूसरा कोई शक्तिशाली जीव नहीं है लेकिन यह सोचना उसका बिल्कुल भी गलत था उसे पता नहीं था कि इस पृथ्वी पर हर किसी का कोई ना कोई बाप है
एक बार उस तालाब में एक बड़ी सी मछली आ जाती है दोनों एक समान दिखते थे ताकत भी एक समान था वाह बड़ी मछली जो तालाब में थी वह उस मछली को भी खा जाना चाहती है लेकिन वह मछली अपने बचाव के लिए जंग लड़ जाती है जंग में तालाब वाली मछली हार जाती है और बाहर से आए मछली जीत जाती है बाहर से आई हुई मछली एक बार सो रही थी कि तभी तालाब वाली मछली उस पर हमला कर देती है और उसे पूरी तरीके से जख्मी कर देती है जब तक उसका जान नहीं जाता है तब तक उसको मारती रहती है जब वह मर जाती है तो तालाब वाली मछली उसे भी अपना शिकार कर लेती है अब उस तालाब में एक भी मछली नहीं है आज 10 दिन हो चुके हैं वह बिना कुछ खाए पिए भूखे प्यासे जैसे तैसे घास फूस खाकर अपना गुजारा कर कर रही थी
एक दिन जोर से बारिश होती है और पूरा तालाब नदी नाला सभी भर जाता है मछली उस तालाब से निकल के दूसरे की ओर चल देती है जाते-जाते उसे नदी मिल जाता है नदी में जाने के बाद बहाव तेज होने के कारण अभी मछलियां बह रही थी जिसके साथ या बड़ी मछली भी बढ़ती जा रही थी बहते बहते हुए समुंद्र में पहुंच जाती है जब समुद्र में पहुंचती है तो वहां बड़ी बड़ी मछली बड़े-बड़े मगरमच्छ थे अब उस मछली को एहसास होने लगा था कि अब मेरा बचना बिल्कुल नामुमकिन है मगरमच्छ उसे खाने के लिए बहुत बड़ा रहा था तभी मगरमच्छ का पाला एक बड़ी मछली से पड़ जाता है और वह बड़ी मछली छोटी मछली के लिए जंग करती है मगरमच्छ डर के भाग जाता है और वह मछली की जान बच जाती है लेकिन उस के दूसरे दिन वह तालाब वाली मछली अकेली हो जाती है तब मौका पाकर मगरमच्छ उसको शिकार कर लेता है और इस प्रकार उस मछली का भी अंत हो जाता है

दोस्तों आपको इस कहानी से क्या सीखने को मिलता है आप अपनी राय कमेंट में जरूर दें और मैं आपको बस इतना ही कहना चाहूंगा की किसी भी जीव को छोटा नहीं समझना चाहिए हर किसी का बाप कोई ना कोई है अपने आप को इतना बड़ा मत समझो अपने आप को घमंडी मत समझो क्योंकि घमंड तो ब्रह्मांड में किसी का दिखी नहीं पाया है जियो प्यार से और जीने दो प्यार से लालच के चक्कर में किसी दूसरे का हक मत खाओ किसी दूसरे का ध्यान मत लो बहुत-बहुत धन्यवाद आपने अपना कीमती वक्त हमें दिया
शायर पवन सागर राइटर पवन सागर

08/02/2021

वीडियो अच्छा लगा तो वीडियो को लाइक शेयर जरूर कर दे

एक गरीब लड़का था उसके पास खाने तक का अनाज नहीं था वह एक होटल में काम करता था एक उसका दोस्त था जिसे श्याम नाम था जो लड़का...
05/02/2021

एक गरीब लड़का था उसके पास खाने तक का अनाज नहीं था वह एक होटल में काम करता था एक उसका दोस्त था जिसे श्याम नाम था जो लड़का होटल में काम करता था उसका नाम रामपाल था रामपाल और श्याम में बहुत ही दोस्ती थी पर दोनों का रास्ता बिल्कुल अलग अलग था लेकिन दोनों साथ पढ़ते थे एक दिन श्याम ने रामपाल से
पूछा :रामपाल तुम क्या करना चाहते हो?
श्याम ने कहा: क्या करना चाहता हूं मतलब तुम कहना क्या चाहते हो साफ-साफ कहो मेरे दोस्त?
रामपाल ने कहा: मैं पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करना चाहता हूं तुम क्या करना चाहतेे हो?
श्याम ने जवाब दिया और कहां मैं तो अपना काम करना चाहता हूं जो मैं चाहता हूंवह काम को सीखने के लिए मैं अभी से मेहनत कर दिया हूं जब मैं चाहूं अब काम करूं जब मैं चाहूं तब मैं छोड़ दूं
रामपाल ने कहा चलो अच्छा है तुम अपना काम करते रहो मैं अपना काम करते रहता हूं//
पढ़ाई लिखाई में वक्त बीता गया पढ़ाई के साथ-साथ सामने होटल का सारा मिठाई कचौड़ी पकौड़ी समोसे जलेबी Chaumin Chilli chat सभी के सभी तरह के व्यंजन बनाना सीख लिया था अब वह दसवींं का पढ़ाई खत्म कर चुुका था
एक दिन की बात है श्याम अपना होटल में काम कर रहा था कि तभी वहां उसका दोस्त आताा है और कहता है अरे श्याम या तुम्हारा होटल है हां रामपाल यह मेरा होटल है रामपाल बैठता है उसे उसका दोस्त खिलाता पिलाता हैै और कहता है कैसा काम चल रहा है तुम्हारा तो इस पर जवाब देता है रामपाल मैं सामने वाला बिल्डिंग में बैंक में जॉब करताा हूं अब मैं रोज आया करूंगा तुम्हारे होटल पर खाने के लिए ठीक है दोस्त और बताओ पर तुमने एक बात नहींं बताया तुमने यार लाइन क्यों यूज़ किया तुम तो अच्छे पढ़े लिखे हो?
श्याम जवाब देता हैअभी तुम भी पैसे कमा रहे हो मैं भी पैसे कमा रहा हु पर जब तुमहे नोकरी छोड़ने के बाद क्या मिलेगा 50 60 लाख पैसे मिल जाएंगे पर जब मैं नौकरी छोडूंगा तब मैं करोड़ों का मालिक हूं लूंगा और साथ में याा नौकरी बेटे को दे सकूंगा और मैं जितना आज कमा रहाा हूं वह उतना से कमाना शुरू करेगा पर क्या तुम्हारा बच्चा जितनाा तुम अभी कमा रहे हो इतना कमाा पाएगा क्या तुम्हारा नौकरी तुम्हारे बेटा तुम्हारे बेटा का हो सकता है नहींपर मेरा नौकरी मेरे बेटे को हो सकता है और आज मैं जितनाा कमा रहा हूं वह भी उतना से शुरू करेगा कमाना पर यह तुम्हारे बच्चे को नहीं मिल पाएगा बस यही अंतर है बिजनेस और सरकारी नौकरी में यही वह कारण है जिसके लिए मैंने बिजनेस को यूज किया//
Writer pawan sagar
7400124895

Thank you friends

Follow kar ke like kar ke love me comment me likhe
13/01/2021

Follow kar ke like kar ke love me comment me likhe

Kai hai jo hame like kar ke follow kar sake
13/01/2021

Kai hai jo hame like kar ke follow kar sake

09/05/2020

Kai khali hai kya mere liye

Address

AT Pathra, Post Rampur , Ps-chauparan
Hazaribagh
825406

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kajal diwani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kajal diwani:

Share

Category



You may also like