The Voice of Hazaribagh

The Voice of Hazaribagh शहर आपका ख़बर हमारी।
निष्पक्ष ख़बर का होगा असर।

21/09/2024
21/09/2024

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

सुगम एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा के संपादन के लिए प्रशासन रख रही है कड़ी निगरानी: उपायुक्त

लॉज, हॉस्टल, होटल आदि की हो रही गहनता से जांच पड़ताल

संपूर्ण परीक्षा की गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से रखी जा रही है नजर

श्वेत पत्र संवादाता हजारीबाग

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित हो रही जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के सफ़ल व पारदर्शी संचालन के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हर बिंदुओं पर कार्य कर रहा है। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने आज 21 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे मौजूद रहें।

इस दौरान उन्होंने जिला +2 विधालय, संत जेवियर स्कूल एवं हॉली क्रॉस स्कूल का भ्रमण कर बारीकी से हर बिंदुओं एवं तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होने उक्त परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम पहुंच कर जरूरी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में बताया कि सभी केंद्रो पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण संचालित हो रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को लेकर निर्देशित किया है। सीजीएल की परीक्षा के लिए हज़ारीबाग जिला में कुल 70 केंद्र बनाए गए हैं तथा हर केन्द्रों की निगरानी के लिए 29 गश्ती दल सह उड़न दस्ता दल को क्रियाशील किया गया है। उपायुक्त ने परीक्षा का संचालन बेहतर तरीके से करने तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मेजिस्ट्रेट के रूप में एक-एक पु.अ.नि./स.अ.नि. के स्तर के कुल 70 पुलिस पदाधिकारी एवं तीन-तीन पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है तथा कुल 140 लाठी बल/गृहरक्षक की तैनाती की गईं है। वही गश्ती-सह-उड़न दस्ता दल में पु.अ.नि./स.अ.नि.स्तर के कुल 29 पुलिस पदाधिकारी एवं 87 पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

परीक्षा के संचालन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

DC Hazaribagh JSSC Warriors Jharkhand Jssc

Address


Telephone

+919431322494

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Voice of Hazaribagh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share