Apna Hathras

Apna Hathras हाथरस की आवाज़

राजस्थान के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी में एक बार फिर सनसनी मचाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आश्रम के...
15/01/2025

राजस्थान के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी में एक बार फिर सनसनी मचाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आश्रम के अंदर एक ही परिवार के चार लोगों के शव पाए गए हैं. 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के रामा कृष्णा आश्रम में देहरादून से आकर एक परिवार रुका था, जिसमें परिवार में माता-पिता और बहन-भाई शामिल थे. मामले की खबर टोडाभीम पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उपखंड अधिकारी मुरारी लाल मीणा थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा के साथ में पुलिस मौके पर पहुंची!

15/01/2025

आज कड़ाके की सर्दी मे कौन नहाया & कौन नहीं अपनी राय जरूर दे 👈

हाथरस मैं आज घना कोहरा और कड़ाके की ठंड 🔥
15/01/2025

हाथरस मैं आज घना कोहरा और कड़ाके की ठंड 🔥

महाकुंभ : अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने लगाई डुबकी, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी!
15/01/2025

महाकुंभ : अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने लगाई डुबकी, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी!

हाथरस खबर शहर के निवासी चक्की बाजार संजय जैन पंजाब नेशनल बैंक की सादाबाद गेट शाखा के हेड कैशियर पद पर कार्यरत है जिनके द...
14/01/2025

हाथरस खबर शहर के निवासी चक्की बाजार संजय जैन पंजाब नेशनल बैंक की सादाबाद गेट शाखा के हेड कैशियर पद पर कार्यरत है जिनके दो बैंक खातों से साइबर ठंगो ने महज 30 मिनट के अंदर 10 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर ली! इस घटना की शिकायत साइबर थाने में की गई! पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल!

प्रयाग महाकुंभ में आई मध्य प्रदेश की इस साध्वी की खूबसूरती हो रहे जमकर चर्चे, लोग सोशल मीडिया में कर रहे हैं सर्च...
14/01/2025

प्रयाग महाकुंभ में आई मध्य प्रदेश की इस साध्वी की खूबसूरती हो रहे जमकर चर्चे, लोग सोशल मीडिया में कर रहे हैं सर्च...

14/01/2025

हाथरस में कूड़े से नाराज़ लोगों ने बांग्ला मार्ग पर लगाया जाम 👈

मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी :भीड़ की वजह से संगम तट पर कई महिलाएं बेहोश!
14/01/2025

मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी :
भीड़ की वजह से संगम तट पर कई महिलाएं बेहोश!

महाकुंभ मेला  #2025 मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान, CM योगी बोले- 'यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है...
14/01/2025

महाकुंभ मेला #2025 मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान, CM योगी बोले- 'यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई!'

उत्तर प्रदेश आगरा खबर करंट लगाकर नौ साल के भतीजे की हत्या, इसलिए बाथरूम में रखी मासूम की लाश; कत्ल करते चाची के नहीं कां...
14/01/2025

उत्तर प्रदेश आगरा खबर करंट लगाकर नौ साल के भतीजे की हत्या, इसलिए बाथरूम में रखी मासूम की लाश; कत्ल करते चाची के नहीं कांपे हाथ आगरा में नौ साल के आरव के लिए अपने चाचा वीर सिंह का प्यार ही उसकी जान का दुश्मन बन गया। चाची ने बेरहमी से मासूम की जान ली। इसके बाद खुद को बचाने के लिए उसकी लाश को बाथरूम में रख दिया। आगरा के थाना जगदीशपुरा के प्रेम नगर में नौ साल के आरव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कातिल कोई और नहीं बल्कि आरव की चाची निकली। चाचा का आरव को लेकर बेइंतहा प्यार उसके कत्ल की वजह बन गया। चाची गजना ने ईर्ष्या में भतीजे को कमरे में बुलाकर करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला। बचने के लिए शव को बाथरूम में छिपा दिया। बाथरूम में बिजली का बोर्ड न होने से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। बाथरूम में मिली थी मासूम की लाश पूजा वाली गली, प्रेम नगर निवासी जूता कारीगर रमेश का नौ वर्ष का बेटा आरव शनिवार दोपहर छत पर पतंग उड़ाने गया था। तभी लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने तलाश की, लेकिन मिला नहीं। बाद में छत पर बने बाथरूम में वो मृत मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में माैत का कारण करंट लगना आया। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच की।

हाथरस खबर रोडवेज ने महाकुंभ के लिए शुरू की बस बुकिंग सुविधा : महाकुंभ के लिए हाथरस डिपो से बसों का संचालन किया है। इसमें...
14/01/2025

हाथरस खबर रोडवेज ने महाकुंभ के लिए शुरू की बस बुकिंग सुविधा : महाकुंभ के लिए हाथरस डिपो से बसों का संचालन किया है। इसमें अब बुकिंग किए जाने की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें 50 यात्रियों की बुकिंग पर दो यात्रियों को निशुल्क यात्रा दी जाएगी। बसों में प्रयागराज की यात्रा के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसमें बसों की अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत ग्राम प्रधान, प्रेरक आदि के द्वारा बुकिंग की जा सकती है। इसमें 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग की जा सकती है। इसमें आने व जाने के लिए अग्रिम भुगतान करना होगा। साथ ही दो यात्रियों को निशुल्क यात्रा दी जाएगी। कुल 52 सीट की बसों में दो यात्रियों को निशुल्क यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस डिपो इरफान अहमद ने बताया कि बुकिंग में आने व जाने की सुविधा दी जाएगी।

हाथरस खबर जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती में हुआ चयन स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय जूनियर बालकों की कुश्ती के...
14/01/2025

हाथरस खबर जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती में हुआ चयन स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय जूनियर बालकों की कुश्ती के चयन के लिए ट्रायल किया गया। ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने लिया। चयनित टीम 16 जनवरी को ट्रायल्स में अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगी। फ्री स्टाईल में समीर 57 किलो, प्रशांत, 61 किलो, समर व हेमराज का 65 किलो, जतिन 79 किलो, गेरेंद्र 86 किलो भार में चयन किया गया। ग्रीको रोमन स्टाईल में मोनू पुंडीर का 55 किलो, सोवी 60 किलो, जुबैर खान, तरुण प्रताप का 63 किलो भार में चयन हुआ।

हाथरस खबर लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत : कोतवाली जंक्शन के निकट मैक्स लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार युव...
14/01/2025

हाथरस खबर लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत : कोतवाली जंक्शन के निकट मैक्स लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के नगला मलू निवासी प्रमोद उर्फ पप्पू पुत्र केबल सिंह बेलदारी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। सोमवार को जंक्शन से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में जंक्शन कोतवाली के निकट मैक्स लोडर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हाथरस जनपद वृद्ध को थप्पड़ मारने से भड़के ग्रामीण: मिट्टी चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम को दौड़ाया, जीप छोड़ भागे सिपाह...
14/01/2025

हाथरस जनपद वृद्ध को थप्पड़ मारने से भड़के ग्रामीण: मिट्टी चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम को दौड़ाया, जीप छोड़ भागे सिपाही सिकंदराराऊ में कासगंज रोड के गांव नगला रमिया में 12 जनवरी रात 8:00 बजे पुलिस कर्मियों को उस समय लेने के देने पड़ गए, जब वह मिट्टी चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ने गांव गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि अगसोली पुलिस चौकी कर्मियों ने गांव के एक वृद्ध को बेवजह थप्पड़ जड़ दिया था, जिससे लोग भड़क गए। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा लिया, कुछ पुलिस कर्मियों को पीटा, जिससे वह घायल हो गए। उनकी वर्दी फाड़ दी।
हालात ये हो गए कि पुलिस को मौके पर अपनी जीप छोड़ कर भागना पड़ा। पुलिस टीम के साथ जमकर धक्कामुक्की और दुर्व्यवहार हुआ। पुलिस ने दुर्व्यवहार की बात तो स्वीकार की है, लेकिन मारपीट की घटना से इन्कार किया है। इस मामले में पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है! सीओ सिकंदराराऊ श्यामवीर सिंह ने बताया कि कासगंज रोड पर बन रहे हाईवे की मिट्टी को कुछ लोग चोरी कर ले गए थे। हाईवे बना रही फर्म के लोगों ने कुछ ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार की रात्रि अगसोली पुलिस चौकी कर्मी इस मामले की जांच करने गांव नगला रमिया गए तो वहां पर कुछ लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से अपनी जान बचाकर जीप छोड़कर भागना पड़ा।
बाद में घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी अशोक कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रकरण के संदर्भ में बताया कि जिन लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार धक्कामुक्की की है, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस कर्मी ने एक वृद्ध ओमकार सिंह को थप्पड़ मार दिया था, जिससे उनके सीने में दर्द हो गया। इसी से आक्रोशित होकर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ हो गए। वृद्ध को बचाने के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। एक मुकदमा कोतवाली सिकंदराराऊ के उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह तेवतिया ने छह नामजद और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली कि अभियुक्त विकास द्वारा जेसीबी से नेशनल हाईवे से मिट्टी चोरी कर ले जाई जा रही है। चूंकि वह व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने कांस्टेबल दिनेश बाबू व दीपक को मौके पर भेजा। विकास मौके से जेसीबी से मिट्टी उठा रहा था।

दोनों कांस्टेबल ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह जेसीबी को अपने घर की तरफ लेकर भागा। वह जेसीबी को लेकर अपने गांव पहुंच गया और शोर मचा दिया, जिससे उसके परिवार व मोहल्ले के सतेंद्र, धर्मवीर, संगीता देवी, राजू, देवेंद्र सहित आठ-10 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें कांस्टेबल दीपक को काफी चोटें आईं। दोनों पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई। उसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और बमुश्किल पुलिस कर्मियों को भीड़ के बीच से निकाला।
दूसरा मुकदमा सियाराम कुमार निवासी माडनपुर थाना सिविल जिला गया बिहार ने दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि वह मथुरा-बरेली मार्ग पर मिट्टी डलवाने के कार्य का सुपरविजन करते हैं। 12 जनवरी को सिंहपुर के सामने करीब सवा छह बजे विकास यादव निवासी नगला रमिया चोरी से जेसीबी से एनएच पर पड़ी मिट्टी को खोदकर रवि निवासी खेमगढ़ी के मकान में डलवा रहा था। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और हाईवे पर मिट्टी उठवाने से मना किया तो उनके साथ विकास व रवींद्र ने गाली-गलौज कर मारपीट की और कहा कि इधर आया तो जान से मार देंगे।
निर्माणाधीन एनएच पर मिट्टी डाली जा रही थी, जिसे गांव के कुछ लोग भरकर ले गए थे। मौके पर पुलिस कर्मी भेजे गए तो ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर हमला किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

अपना हाथरस  न्यूज़ : नगर कीर्तन की तैयारी में जुटे पंजाबी समाज के लोग गुरु गोविंद सिंह महाराज के 358वेंं प्रकाश उत्सव पर ...
13/01/2025

अपना हाथरस न्यूज़ : नगर कीर्तन की तैयारी में जुटे पंजाबी समाज के लोग गुरु गोविंद सिंह महाराज के 358वेंं प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां हो रही हैं। शहर में सतनाम वाहेगुरु की गूंज सुनाई दे रही है। सिख समाज के लोग नगर कीर्तन की तैयारी में जुट गए हैं। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा नानक देव दरबार से 26वां विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पूरे शहर में लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं, जिसमें शबद कीर्तन गूंज रहा है। इसके साथ ही लोहड़ी को लेकर भी रविवार को तैयारी की गईं। लोहड़ी की शाम गुरुद्वारे पर बैंड बाजे व ढोल के साथ गिद्दा का आयोजन होगा। शहर के पंजाबी समाज के लोग इसमें शामिल होंगे। 14 जनवरी को निकाले जाने वाले कीर्तन में लुधियाना का बैंड, पटियाला की झांकी द्वारा करतब, दिल्ली के अखाड़ा हर गोविंद द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा आगरा व अलीगढ़ की मंडली द्वारा विशेष संकीर्तन किया जाएगा।

अपना हाथरस की ओर से आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
13/01/2025

अपना हाथरस की ओर से आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।
13/01/2025

महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Hathras posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Hathras:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share