Amroha Star TV

Amroha Star TV Amroha Star Tv Utter Pradesh channel.This channel is YouTube and social media platforms

30/03/2024

अमरोहा कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली का नहीं थम रहा विरोध प्रदर्शन.

28/03/2024

कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली का नहीं थम रहा विरोध प्रदर्शन।

24/03/2024

आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

थाना हसनपुर पुलिस सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध असलहे एक पिस्टल 9 MM, 20 अवैध तमन्चे, 02 पौनिया 12 बोर, 01 बन्दूक 315 बोर, 04 अधबने तमन्चे, 08 कारतूस जिन्दा, खोखा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री कुँवर अनुपम सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध की रोकथाम हेतु जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड़ कार्यवाही के क्रम में, श्री राजीव कुमार सिहं अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसनपुर पुलिस टीम व एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए ।

*संक्षिप्त विवरण*:- अवगत कराना है कि कल दिनांक 24.03.2024 की रात्रि थाना हसनपुर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा द्वारा सूचना पर भूड में बने खण्डर नूमा कमरा वहद ग्राम मकनपुर शुमाली में अवैध शस्त्र बना रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो गया । मौके से गिरफ्तार अभियुक्त निसार अहमद उर्फ इसरार पुत्र सत्तार अहमद निवासी ग्राम हैबतपुर थाना रजबपुर जनपद अमरोहा के कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध असलहे एक पिस्टल 9 MM, 13 तमन्चे 315 बोर, 07 तमन्चे 12 बोर, 02 पौनिया 12 बोर, 01 बन्दूक 315 बोर, 04 अधबने तमन्चे 12 बोर व एक कारतूस जिन्दा 9 MM, 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण फैक्टरी बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हसनपुर पर मु0अ0सं0-187/2024 धारा 5/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया । फरार अभियुक्त शामिल की गिरफ्तारी हेतु पुलिसटीम प्रयासरत है । गिरफ्तार अभियुक्त निसार अहमद को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त निसार अहमद उर्फ इसरार शातिर किस्म का अपराधी है जोकि पूर्व में भी शस्त्र फैक्ट्री में जेल जा चूका है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*:-
1. निसार अहमद उर्फ इसरार पुत्र सत्तार अहमद निवासी ग्राम हैबतपुर थाना रजबपुर जनपद अमरोहा ।

*वांछित अभियुक्तः*-
1. शामिल पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम हैबतपुर थाना रजबपुर जनपद अमरोहा ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त निसार अहमद उर्फ इसरार*
1. मु0अ0सं0 317/2011 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना रजबपुर जनपद अमरोहा ।
2. मु0अ0सं0 186/2021 धारा 3/5/25 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा ।
3. मु0अ0सं0 187/2024 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।

*बरामदगी*:- *भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध असलहे*
1. एक अवैध पिस्टल 9 MM, 02 पौनिया 12 बोर व 01 बन्दूक 315 बोर
2. 20 अवैध तमन्चे ( 13 315 बोर, 07 12 बोर)
3. 04 अधबने तमन्चे 12 बोर
4. 08 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
5. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सनोज प्रताप सिंह थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
2. प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 श्री बिजेन्द्र मलिक जनपद अमरोहा ।
3. प्रभारी एसओजी उ0नि0 श्री विकास कुमार जनपद अमरोहा ।
4. व0उ0नि0 शौकेन्द्र सिंह थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
5. उ0नि0 श्री संदीप मलिक थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
4. है0का0 122 सलीम थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
5. हे0का0 प्रवेश वर्मन सर्विलांस, जनपद अमरोहा
6. हे0का0 प्रवेश वर्मन सर्विलांस, जनपद अमरोहा
7. हे0का0 गौरव सर्विलांस, जनपद अमरोहा ।
8. हे0का0 वाजिन्द्र एसओजी जनपद अमरोहा ।
9. का0 556 गौरव तोमार थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
10. का0 1066 प्रदीप थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
11. का0 अरविन्द सर्विलांस, जनपद अमरोहा ।
12. का0 लवी सर्विलांस, जनपद अमरोहा ।
13. का0 कमल सर्विलांस, जनपद अमरोहा ।
14. का0 अंकुर एसओजी जनपद अमरोहा ।
15. का0 शिवांक एसओजी जनपद अमरोहा ।
16. का0 राकेश एसओजी जनपद अमरोहा ।
17. का0 आशीष एसओजी जनपद अमरोहा ।
18. का0 कृष्णवीर एसओजी जनपद अमरोहा।

24/03/2024

अमरोहा पुलिस ने की ड्रोन कैमरे से निगरानी और किया पैदल मार्च।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.03.2024 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में होली त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल संपंन कराने के दृष्टिगत मय फोर्स के थाना अमरोहा नगर क्षेत्र के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले इलाकों व निकलने वाले जुलूस के मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी व पैदल मार्च किया गया ।

24/03/2024

अमरोहा पुलिस ने की ड्रोन निगरानी व पैदल मार्च।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.03.2024 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में होली त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल संपंन कराने के दृष्टिगत मय फोर्स के थाना अमरोहा नगर क्षेत्र के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले इलाकों व निकलने वाले जुलूस के मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी व पैदल मार्च किया गया ।

23/03/2024

अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी का किया गया- विरोध प्रदर्शन। नहीं थम रहा विरोध प्रदर्शन।
कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया विरोध प्रदर्शन। वर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली का लगातार विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें हर बार बाहरी प्रत्याशी दे दिया जाता है जो कि हमारे क्षेत्र में विकास नहीं करता हमें अपने क्षेत्र को कुशल बनाने के लिए क्षेत्रीय प्रत्याशी की जरूरत है। जो हमारे क्षेत्र के अंदर विकास कर सके हर समस्या को हल कर सके।

20/03/2024

इंडिया गठबंधन से अमरोहा 9 लोकसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय प्रत्याशी बनाये जाने की माँग को लेकर आज दिनांक 20 मार्च को लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव एवं सभी वर्ग व जातियों के लोग हाथ मे तख्तियां लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया के नगर पंचायत सैद नंगली में स्तिथ आवास पर पहुँचे। स्थानीय प्रत्याशी की माँग को लेकर आवास के प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए।।*
कई घंटे धरना देने के उपरांत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री मालिकारर्जुन खड़गे जी पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आदरणीय श्री राहुल गांधी जी राष्ट्रीय महासचिव आदरणीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी आदरणीय श्री अविनाश पंड्या जी के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया को सौपे। ओर माँग की की इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी स्थानीय ओर मजबूत होना चाहिए जो इस अमरोहा सीट पर भाजपा को भारी मतों से हरा सके।

ज्ञापन के माध्यम से लोगो ने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हिन्दू समाज का होना चाहिए जिसकी अपनी जाति के वोट 1,50000 से 2,00000 हो क्योंकि बसपा ने इस सीट पर मुस्लिम समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है अगर इंडिया गठबंधन भी मुस्लिम समाज का प्रत्याशी बनाता है तो भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सकती है भाजपा को हराने के लिए यह जरूरी इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हिन्दू समाज का हो अब वर्तमान पृष्ठीथियो में अगर इंडिया गठबंधन मुस्लिम समाज का प्रत्याशी बनाता है तो वोटो का धार्मिक धुर्वीकरण होगा और जीत की राह मुश्किल हो जाएगी लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय प्रत्याशी के साथ साथ जाट समाज खडकवंशी समाज सैनी समाज चौहान समाज से प्रत्यासी बनाने की मांग की। ओर ज्ञापन में यह भी कहा अगर प्रत्याशी जाट ओर खडकवंशी समाज का होता है तो इंडिया गठबंधन की जीत पक्की है और भाजपा का हारना तय है।

ज्ञापन देने वाले लोगो ने वर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली जी का भी विरोध किया कि कहा दानिश अली जी मुस्लिम समाज से आते है पहले से ही बसपा ने मुस्लिम समाज का प्रत्याशी बनाया हुआ है दानिश अली जी भी बाहरी है अब वर्तमान परीस्थितियो में मुस्लिम समाज का प्रत्याशी बनाने का कोई मतलब नही है दानिश अली जी कभी भी अमरोहा की जनता के दुख दर्द में शामिल नही हुए ना ही उन्होंने अमरोहा क्षेत्र के लिए कोई विकास कार्य किये इसलिए हम दानिश अली का विरोश कर रहे है ।*

ज्ञापन देने वालो ओर प्रदर्शन करने वालो मे* सुलेमान अल्वी आसिफ अल्वी नाज़िम चौधरी विशाल सुहैल आयान फूल सिंह रामफल खडकवंशी पीतम सिंह पाल यसपाल सिंह बब्बन अनस कय्यूम महरूम सैफ़ी पुनीत चौधरी ललित कुमार रणवीर प्रदीप कुमार महकार सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

17/03/2024

नमस्कार अमरोहा वासियों मैं सचिन अमरोहा लोकसभा के कनिया कल्याणपुर, गढ़ का रहने वाला हूँ। मैं अमरोहा लोकसभा क्षेत्र-9 से सांसद बनने के लिये अपनी तैयारी कर रहा हूँ, जिसके लिए आपका समर्थन और सहयोग रूपी आशीर्वाद चाहता हूँ। मैं काफी वर्षों से क्षेत्रवासियों के लिए संघर्ष कर रहा हूँ, मेरे ऊपर 20 से अधिक मुकदमे मेरे संघर्ष की वजह से दर्ज हैं लेकिन फिर भी मैं हार मानने वाला और रुकने वाला नहीं हूँ। हर बार हमारे क्षेत्र को बाहरी लोगों ने सिर्फ ठगने का काम किया है विकास के नाम पर एक ईंट तक कहीं नहीं लगाई है। अब समय आ गया है जब हम सभी को अपनी वोट की चोट से बाहरी लोगों को क्षेत्र से भगायें। यह बाहरी लोग अपने क्षेत्र से चुनाव क्यों नहीं लड़ते हैं, यहां अमरोहा की जनता को ही क्यों आकर ठगते हैं। अगर आपने मुझे इस बार मौक़ा दिया तो आपका सेवक बनकर, आपके कंधे से कंधा मिलाकर सदैव आपकी सेवा के लिए खड़ा रहूँगा और अपने क्षेत्र को हम सब मिलकर एक उन्नत और प्रगति वाला अपने सपनों का अमरोहा बनाना है, इसके लिए मुझे आपका सहयोग चाहिये। मुझे उम्मीद है आप अपने बेटे के साथ देंगे।


17/03/2024

थाना अमरोहा नगर से सम्बन्धित घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी बाईट

16/03/2024
15/03/2024

ब्रेकिंग उन्नाव

लोकसभा चुनाव से पहले अवैध असलहा फैक्ट्री लगी पुलिस की हाथ

पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अवैध असलहो की फैक्ट्री के साथ विक्रेता व खरीद दार को लिया हिरासत में

पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम के सयुक्त अभियान में उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

असलहा तस्कर इन्सान अली व शनि ऊर्फ पटौनी के पास से पुलिस भारी मात्रा में बने व अधबने असलाहो को किया बरामद

3 अवैध तमंचा 315 बोर व 2 तमंचा 312 बोर के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण को किया बरामद

उन्नाव के थाना गंगा घाट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी l
बाईट..
अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम चंद

आलम ए इस्लाम को माहे रमजान मुबारक की अमरोहा स्टार टीवी की तरफ से दिल्ली मुबारकबाद।रोज़ा, तौबा, अस्तग़फ़ार का महीना रमज़ान, इ...
11/03/2024

आलम ए इस्लाम को माहे रमजान मुबारक की अमरोहा स्टार टीवी की तरफ से दिल्ली मुबारकबाद।
रोज़ा, तौबा, अस्तग़फ़ार का महीना रमज़ान, इबादत, तिलावत, ज़िक्र का महीना रमज़ान
12/03/2024 का पहला रोजा रहेगा। इंशाल्लाह।


11/03/2024

मुरादाबाद*

गरीब और अमीरों के लिए खुल गया चिश्तिया फर्नीचर हाउस 75 हजार रुपए में शादी का सारा समान

एंकर,,मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे सिहोरा अड्डे बरवाला रोड स्थित अब खुल गया अमीरों और गरीबों की पसंद चिश्तिया फर्नीचर हाउस! चिश्तिया फर्नीचर हाउस की खास बात यह है कि जो गरीब लोग 5 लाख और 7 लख रुपए का सामान खरीद कर अपनी गरीबी के हालात के चलते अपनी बेटियों की शादी दान दहेज देकर नहीं कर पाते हैं अब वह लोग 75 हजार रुपए और 95 हजार रुपये में शादी का फूल सामान चिश्तिया फर्नीचर हाउस से खरीद कर अपनी बेटियों की शादी कर सकते हैं! वही चिश्तिया फर्नीचर हाउस शॉप स्वामी समीर अली द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि 75 हजार में 58 शादी के दान दहेज के आइटम है और 95 हजार रुपए में 63 शादी के दान दहेज के आइटम है और सभी शादी के सामान की चिश्तिया फर्नीचर हाउस मालिक द्वारा सभी सामान की गारंटी भी दी जा रही है जिसमें समीर द्वारा कहा गया है कि एक बार अवश्य क्षेत्र की जनता सेवा का मौका दें,

बाईट,, समीर अली शाँप स्वामी
बाईट,, जिलेहसन शॉप स्वामी




09/03/2024

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकंदराबाद एक चैनल के पत्रकार से बात करते हुए तमाम समस्याओं को सरकार कोअवगत कराते हुए।

एकता टीम द्वारा लखनऊ में 30 वर्षों में पहली बार आंदोलन के 78 वें दिन एक कामयाब मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको के सम्मेलन में

इसरार अहमद इदरीसी साहब
प्रदेशसलाहकार एकता टीम के रोते हुवे फ़रयाद करते ही।
मंत्री जी के सामने सभी मदरसा आधुनिक शिक्षक आंसुओ से सराबोर हो गये

इस वक़्त का मंजर ऐसा था मंत्री हो या शिक्षक सब की आंखे नम थी
आधुनिक शिक्षको का आंसू रुक ही नही रहा था।

इसी बीच माननीय मंत्री जी ने उठकर आधुनिक शिक्षको को विश्वास दिलाते हुवे। कहा कि मैं इस योजना में आप सब को नियमित करा कर ही रहूंगा

इस वक़्त अगर माननीय मुख्यमंत्री जी होते तो उसी वक़्त वह आदेश कर देते ऐसा मंजर उस वक़्त हो गया था। सब के सब रो रो कर अपना हाल हालात सोंच कर रो रहे थे

सभी साथी इस लिंक को अधिक से अधिक लाइक , कमेंट ,शेयर ,व Amroha Star Tv चैनल को सब्स्क्राइब कर बेल 🔔 आइकन को जरूर दबाएं। ताकि आपकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके।_

08/03/2024

बिजनौरा के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर अमरोहा जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने पूजा अर्चना करके शिव मंदिर पर जल चाढ़कर बेलपत्र और पुष्प चढ़ाएं उनके बाद ओमकार कटारिया कांग्रेस जिला अध्यक्षऔर सैकड़ो श्रद्धालु ने शंकर भगवान को जल अर्पित किया बिजनौरा के शिव मंदिर पर महिलाओं और पुरुषों की प्रातः काल से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी

08/03/2024

झांसी में बीडीसी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

झांसी।
झांसी के दीनदयाल सभागार में प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के तत्वाधान में बीडीसी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा एवं एमएलसी रमा आरपी निरंजन उपस्थित रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला ने की। मंचासीन अतिथिगणों को संघ के जिलाध्यक्ष आशीष गुर्जर एवं ब्लॉक अध्यक्षों ने फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में सांसद अनुराग शर्मा ने बीडीसी संघ की मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। एमएलसी रमा निरंजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को पट्टिका एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की वह बीडीसी भाइयों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी मांगों को सदन में भी उठा चुकी है,उन्हे आशा है की सरकार द्वारा जल्द ही संघ की मांगों को संज्ञान में लिया जाएगा। बीडीसी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नवनीत शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा की उनकी सरकार से मांग है की अन्य जन प्रतिनिधियों की तरह क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी विकास निधि और मानदेय मिलना चाहिए जिससे वे अपने क्षेत्र का विकास करा सके। उन्होंने कहा की यदि सरकार द्वारा उनकी मांगों को नही माना जाता है तो सभी बीडीसी साथी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का कार्य करेंगे।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रभारी रामकिशोर आर्य ने किया।अंत में जिलाध्यक्ष आशीष गुर्जर द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर भारती आर्य ब्लॉक प्रमुख बंगरा,पद्मा पटेल ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय, राजकांतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख चिरगांव,ब्रजेंद्र सिंह राजपूत ब्लॉक प्रमुख बड़गांव, गुड्डी रानी पटेल,पुष्पा कुशवाहा,पूनम देवी, देवेंद्र यादव,तुलाराम लोधी, सहित बड़ी संख्या में सभी ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

07/03/2024

उझारी मैं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी का किया गया भव्य स्वागत।

07/03/2024

संभल
सुहेल देब भारतीय समाज पार्टी

आज दिनांक 07,03,2024 को सुहेल देव पार्टी जिला कार्यालय कालीमंदिर रोड बहजोई संभल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्पणा सक्सेना के आवास पर युवा मंच द्धारा माननीय ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री पर कार्यक्रम रखा गया जिसमे सभी कार्यकर्ताओं द्धारा अर्पणा सक्सेना के नेतृत्व में एक दूसरे को नुकती के लड्डू मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई जिसमें काफी कार्यकर्ता उपस्थित हुए महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष महिला मंच अर्पणा सक्सेना दीपांशु कुमार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बिपिन कुमार दिबाकर जिला कोर्डिनेटर संभल सुधा रानी भूशंकर राणा विधान सभा प्रभारी आयुष सरिता नेहा बीरबती सुमन जशोदा भूरी लाड़ो रीता रमेश अजय धर्मपाल उमेश गौतम लच्छ तेजपाल राणा राजबाला आदि मौजूद रहे

07/03/2024

प्रयागराज
मजार पर झाड़ फूंक कराने गई किशोरी हुई लापता

व्यापारियों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी *आक्रोशित परिजनों के साथ थाना परिसर में बैठे धरने पर*

*परिजनों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही धरने पर बैठे परिजनों ने दी चेतावनी

*24 घंटे के अंदर लड़की बरामद नहीं होती है तो थाना परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी

संगम नगरी प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ की एक किशोरी लखनपुर गांव में संचालित एक मजार पर झाड़ फूंक कराने के लिए गई थी, उसके बाद से किशोरी लापता हो गई वही किशोरी की मां द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी 15 फरवरी को लखनपुर स्थित मजार पर झाड़ फूंक कराने गई थी, इसके बाद से उसकी बेटी व मजार संचालक दोनों ही गायब हो गए जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा शंकरगढ़ थाने में लिखित रूप से दी गई लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर धरने पर बैठे शंकरगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने बताया की मजार की आड़ में वहां पर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और वहां धर्म परिवर्तन वाला लव जिहाद को बढ़ावा देने के कारण मजार संचालक के द्वारा किसी और का अपहरण किया गया है लेकिन शंकरगढ़ थाना प्रभारी के निष्क्रियता के चलते 20 दिन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष यमुनापार मूलचंद गुप्ता ने बताया कि अगर किशोरी 2 दिन के अंदर बरामद नही होती तो नगर के सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद करके आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे, वही किशोरी के पिता ने कहा कि अगर हमारी बेटी 24 घंटे के अंदर बरामद नहीं होती है तो वह थाना परिसर में आत्मदाह कर लेंगे धरने पर बैठे व्यापारियों व परिजनों को समझाने के लिए एसीपी बारा संतलाल सरोज ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच चल रही है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है जल्दी आरोपी युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाइट। पीड़ित मां
बाइट। पीड़ित पिता
बाइट। व्यापारी.

07/03/2024

*थाना हसनपुर क्षेत्र में हुई घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा दी गयी बाईट*

06/03/2024

डॉ शफ़ीकुर्रहमान वर्क को श्रद्धांजलि देने संभल पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव।

04/03/2024

प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद और उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षक हुए अपनी समस्याओं को लेकर भावुक।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षकों का 78 दिन से धरना प्रदर्शन जारी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में एकदिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें आज मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक समिति के बैनर तले एकदिवसीय महासम्मेलन में अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर सम्मान अफरोज और उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में आए जिसमें मदरसा शिक्षकों की समस्याओं के बारे में विस्तार से सुना और आश्वासन दिया कि आपकी समस्या को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली से अपील करते हुए कहा मेरे भाई इस धरने को आप समाप्त कर दें आपकी समस्या का बहुत जल्दी समाधान होने वाला है।

04/03/2024

राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा आपकी समस्या जल्दी दूर हो

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षकों का 78 दिन से धरना प्रदर्शन जारी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में एकदिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें आज मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक समिति के बैनर तले एकदिवसीय महासम्मेलन में अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर सम्मान अफरोज और उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में आए जिसमें मदरसा शिक्षकों की समस्याओं के बारे में विस्तार से सुना और आश्वासन दिया कि आपकी समस्या को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली से अपील करते हुए कहा मेरे भाई इस धरने को आप समाप्त कर दें आपकी समस्या का बहुत जल्दी समाधान होने वाला है।

03/03/2024

अमरोहा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा।

03/03/2024

*नक़ल विहीन परीक्षा का नजारा देखिए. वीडियो यूपी के बाराबंकी का बताया जा रहा है.*

*बोर्ड परीक्षा में सुविधा शुल्क लेकर भरपूर व्यवस्था दी जा रही है.

29/02/2024

-झांसी
अखिलेश यादव के खिलाफ खनन मामले में सामन जारी होने पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कानून अपना काम करेगा

एंकर -उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव झांसी पहुंचे
बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा के साथ झांसी पहुंचे। हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचने की तत्पश्चात जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सदर विधायक रवि शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जल शक्ति मंत्री का स्वागत
कई योजना का करेंगे शिलान्यास
अखिलेश यादव के खिलाफ खनन मामले में समन जारी होने पर जल शक्ति मंत्री ने कहा कानून अपना काम करेगा। साथ ही केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं का बखान किया

बाईट-स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

्ति_मंत्री_स्वतंत्र_देव_सिंह

28/02/2024

आज सैद नगली नगर पंचायत में मशकूर अहमद अंसारी के आवास पर पहुंचे सांसद कुंवर दानिश अली मोहल्ले वासियों ने फूल माला डालकर किया स्वागत साथी हुसैनी चौक पर डॉक्टर राजा अब्बास उर्फ बॉबी के मकान पर पहुंचे साथ ही सैद नगली की प्रसिद्ध दरगाह हाजी हरमैंन साहब की दरगाह पर जाकर की चादरपोशी जाकर की चादर पोशी लोगो से मुलाकात


28/02/2024

कल सुबहा समाजवादी पार्टी के संभल लोकसभा सांसद और मुसलमानों के रहनुमा शफ़ीकुर्रहमान बर्क का इंतेकाल 94 साल की उम्र में ली आख़िरी सांस।

Address

Hasanpur
244242

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amroha Star TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amroha Star TV:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Hasanpur

Show All