ॐ सनातन धर्म 🚩
ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े 🙏 Follow करें
📖 Bhagwat Geeta का सन्देश "पुरुषार्थ करो" 🐚
🔱 Mahamanishi Swami Niranjan Ji Maharaj द्वारा संचालित 🛕
Join WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VacolMjFsn0hSARVyk0D सबका मंगल, सबकी उन्नति और सबके मंगल में अपना परम मंगल जगाना.. ये पुरुषार्थ हैl पुरुषार्थ भी हो पर शास्त्र और संत सम्मत पुरुषार्थ हो l
अभी तो दुनिया के सारे
लोग पुरुषार्थ कर ही रहे हैं पर पहले से ज्यादा अशांति है, पहले से ज्यादा झगड़े हैं, पहले से ज्यादा असुरक्षा है, पहले से ज्यादा बीमारी है l क्या झक मारा पुरुषार्थ कर के ? दूसरे का दुःख हरने में लग जाओ.. तो आपके दुःख दुखहारी हरी के आनंद से नन्हा हो जायेगा, दूसरे को सुखी देख कर आप सुखी रहे तो आपको सुखी रहने की मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी मुफ्त में आपका ह्रदय सुखी होगा इसका नाम पुरुषार्थ है...
अच्छा समाज" वह नहीं है, जिसके अधिकांश सदस्य अच्छे हैं बल्कि... वह है जो अपने बुरे सदस्यों को प्रेम के साथ अच्छा बनाने में सतत् प्रयत्नशील है l
Realizing our welfare in the welfare and progress of everyone around us is "PURUSHARTH". Everyone in the world is already in the process of PURUSHARTH but still there are more uncertainties of mind, quarrels, insecurities, diseases, so where is the benefit of it? Start elevating the sorrow of others and by GOD's grace, our own sorrows will decrease and eventually decease. Only if we start looking for our happiness in others happiness, our happiness will come free of cost without any labor. A good society is not the one which constitutes mostly of good people, but is the one which works continuously with love towards making its bad people good.