
24/08/2025
दुखद समाचार, हमारे प्रिय वरिष्ठ शिष्य संत स्वभाव सज्जनता की प्रतिमूर्ति सरल साधु स्वभाव के धनी श्री परमेश्वर पारीक जी आज जयपुर में उनका परलोक गमन हो गया सुन करके बहुत स्तब्ध हूं दुखी मन से यह सूचना देना पड़ रहा है समाज की परिवार की खास कर पुरुषार्थ आश्रम हरिद्वार की अपूरणीय क्षति, प्रभु से प्रार्थना करता हूं गंगा मैया से प्रार्थना करता हूं कि अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को दुख सहने साहस और क्षमता दे ऐसी गंगा मैया से प्रार्थना, पुरुषार्थ आश्रम परिवार हरिद्वार,))