Patanjali Divya Prakashan Haridwar

Patanjali Divya Prakashan Haridwar Divya Prakashan is an undertaking of Patanjali Yogpeeth for publishing books on Yoga, Ayurveda, Botany and Indian culture.
(1)

Under the guidance of PP Swami Ramdev Ji Maharaj and PP Acharya Balkrishna Ji Maharaj. योग बच्चो को अधिक से अधिक सक्रिय बनता है | उनके मानसिक, शारीरिक व आंतरिक विकास के लिए योग एवं प्राणायाम अत्यंत लाभकारी है | योग हमारे शरीर के अन्दर विधमान शक्ति केन्द्रों (पंचकोश एवं अष्टचक्र) को जागृत करने का सर्वोतम माध्यम है | इतना ही नहीं इससे बच्चों का शरीर अधिक लचीला बनता है | योग से बच्चो का प्रतिरक्षा

तंत्र मजबूत होता है और इससे वे बीमारियों से बच पाते है | बच्चो को रोजाना योग करने से उनका काम के प्रति ध्यान केन्द्रित होता है और बच्चो के मस्तिष्क का विकास भी सही रूप से होता है | बच्चो को सक्रिय बनाने और आत्मविश्वास बड़ाने में योग बहुत ही उपयोगी है | बच्चो को फिट रखने और मौसम बीमारियों से बचाने के लिए योग फायदेमंद है | सूर्य नमस्कार , मैडिटेशन (ध्यान) और योगासन से चंचल बच्चो का मन शांत होता है | योगासन से बच्चो तनावमुक्त होते है और डिप्रेशन जैसी समस्याओ से बचते है | जिन बच्चो को बहुत गुस्सा आता है उनके गुस्से को नियत्रित करने में योग बहुत लाभदायक है | सकरात्मक सोच और बच्चो के सम्पूर्ण विकास के लिए बच्चो को योग करवाना चाहिए |

Address

Haridwar
249402

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patanjali Divya Prakashan Haridwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Patanjali Divya Prakashan Haridwar:

Share