Sachin Singh

Sachin Singh जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रस धार नहीं, हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं एक कदम सपनो की ओर... अब

 #ठाकुरों की  ान_शान पूर्वांचल के राजा प्रिय आदरणीय प्रिय बड़े भाई   #ठाकुर_रघुराज_प्रताप_सिंह उर्फ  #राजा_भैया जी आपको  ...
31/10/2023

#ठाकुरों की ान_शान पूर्वांचल के राजा प्रिय आदरणीय प्रिय बड़े भाई #ठाकुर_रघुराज_प्रताप_सिंह उर्फ #राजा_भैया जी आपको #जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप हमेशा ऐसे ही चमकते रहे एक सितारे की तरह ,ईश्वर खूब लंबी उम्र दे आपको, यही कामना करता हूँ।
Happy birthday ठाकुर साहब
🎂💓💝💓🎂💝💓🎂

24/10/2023

जहाँ पिता की आज्ञा पर पुत्र सिंहासन त्याग वन को चल दे वहाँ दशहरा है।

जहाँ भाई भाई के आदर में कुटिया में रहकर खड़ाऊ से शासन करे वहाँ दशहरा है।

जहाँ पत्नी पति के लिए सोलह श्रृंगार त्याग वैराग्य धारण कर वन को चल दे वहाँ दशहरा है।

जहाँ मित्रता में मित्र को उसका खोया वैभव दिलाने के लिए मित्र जान जोखिम में डाल दे वहाँ दशहरा है।

जहां देवर माँ रुपी भाभी के श्री चरणों के अलावा कईं और का निगाह बान न हो वहाँ दशहरा है।

जहाँ मेरे भाई मेरे हिस्से की जमीन भी तू रखले मेरी इच्छा है कि आंगन में न दिवार उठे ये भाव हो वहाँ दशहरा है।

दशहरा महज़ विजय नहीं कर्तव्य है, मर्यादा है, त्याग है

🙏💐 जय श्री राम 💐🙏
🙏सुप्रभात🙏
बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं |

हार्दिक शुभकामनाएं भारत 👏👏शानदार प्रदर्शन विराट कोहली 103*😂😂
19/10/2023

हार्दिक शुभकामनाएं भारत 👏👏
शानदार प्रदर्शन विराट कोहली 103*😂😂

14/10/2023

हार्दिक बधाई भारत
एक शानदार जीत के लिए 👏

प्रकृति से सीख
13/10/2023

प्रकृति से सीख

भारत ने किया ... जीत का प्रारम्भ ! प्रारम्भ भी प्रचण्ड !! बहुत बहुत बधाई ... वन्दे मातरम् !!!
08/10/2023

भारत ने किया ... जीत का प्रारम्भ ! प्रारम्भ भी प्रचण्ड !! बहुत बहुत बधाई ... वन्दे मातरम् !!!

23/09/2023

नमक जैसा क़िरदार बनाओ ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करें
न कोई आपके बिना रह सके।।

India is not about Taj Mahal only!!
12/09/2023

India is not about Taj Mahal only!!

मूल निवासी किताब उठाकर भी इतनी तरक्की और ना कर पा रहे 😆
11/09/2023

मूल निवासी किताब उठाकर भी इतनी तरक्की और ना कर पा रहे 😆

विकसित भारत का शंखनादचंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग हुईबधाई भारत !! जय हिन्द !!🇮🇳
23/08/2023

विकसित भारत का शंखनाद
चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग हुई

बधाई भारत !! जय हिन्द !!🇮🇳

18/08/2023

*आत्मविश्वास हमारा सबसे बेहतरीन साथी है,*

*बिना इसके घर से ना निकलें*

*अनिवार्य नही है कि इससे सफलता मिलेगी*

*लेकिन चुनौतियों का सामना करने की शक्ति अवश्य मिलेगी।*

*🙏❣️🌹सुप्रभात 🌹❣️🙏*

10/08/2023

*खरीद पाऊं उदास चेहरों के लिये खुशियां*

*मेरी जिंदगी का मोल इतना कर दे भगवान।*

🌹 Sooryavanshm 🚩 🌹

09/07/2023

ऐ ज़िंदगी तू साथ चल मेरे, अब कहानी नई लिखते है I

छोड़ अब किसी के आने की उम्मीद, अब तलाश खुद की करते है I

काफी वक्त गुजार दी हमने एक दूसरे के नफ़रत में, आ अब शुरुआत नई करते है

बचे कुछ पल जो है तेरे मेरे साथ के, आ गुजार लें एक दूसरे के प्यार में I

हाँ मालुम है के कुछ शिकायतें थी तुझे रवैये से, पर निराश तो तुमने भी कई बार मुझे किया ही था

आ चल ख़त्म करें अब अपनी नोक -झोंक, एक दूसरे को अपना लें अब I

बची जो थोड़ी स्याही है हमारे कलम में, आ साथ मेरे अब कहानी नई लिखते हैं I

थोड़ी सी समझदारी और थोड़ा समझौता, आ अब पुरानी कलम से जज्बात नई लिखते हैं

ऐ ज़िन्दगी तू साथ चल मेरे अब कहानी नई लिखते हैं I

🌹 Sooryavanshm 🚩

पुरुष कमाता हैताकि स्त्री की सभी इच्छाएं पूरी कर सके,लेकिनजब स्त्री कमाने लगी तो उसने सोंचा उसे अब पुरुष की कोई जरूरत नह...
30/06/2023

पुरुष कमाता है
ताकि स्त्री की सभी इच्छाएं पूरी कर सके,
लेकिन
जब स्त्री कमाने लगी तो उसने सोंचा उसे अब पुरुष की कोई जरूरत नहीं ।

sooryavanshm 🚩

एक पढ़ा लिखा लड़का अनपढ़ लड़की के साथ पूरी ज़िन्दगी गुज़ार सकता है। लेकिन एक पढ़ी लिखी लड़की अनपढ़ लड़के के साथ नहीं रह ...
29/06/2023

एक पढ़ा लिखा लड़का अनपढ़ लड़की के साथ पूरी ज़िन्दगी गुज़ार सकता है। लेकिन एक पढ़ी लिखी लड़की अनपढ़ लड़के के साथ नहीं रह सकती।।
लड़कियां हमेशा बेहतर से बेहतरीन की तलाश में रहती हैं।।।
Sooryvansham 🚩

25/06/2023
18/06/2023

मां के #पल्लू (आंचल) पर निबन्ध..!!

"पूरा पढ़ियेगा, दिल को छू जाएगा।" ❤️

पल्लू ....बच्चों का पसीना, आँसू पोंछने, गंदे कान, मुँह की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था।

माँ इसको अपना हाथ पोंछने के लिए
तौलिया के रूप में भी
इस्तेमाल कर लेती थी.

खाना खाने के बाद
पल्लू से मुँह साफ करने का
अपना ही आनंद होता था.

कभी आँख में दर्द होने पर ...
माँ अपने पल्लू को गोल बनाकर,
फूँक मारकर, गरम करके
आँख में लगा देतीं थी,
दर्द उसी समय गायब हो जाता था.

माँ की गोद में सोने वाले बच्चों के लिए
उसकी गोद गद्दा और उसका पल्लू
चादर का काम करता था.

जब भी कोई अंजान घर पर आता,
तो बच्चा उसको
माँ के पल्लू की ओट ले कर देखता था.

जब भी बच्चे को किसी बात पर
शर्म आती, वो पल्लू से अपना
मुँह ढक कर छुप जाता था.

जब बच्चों को बाहर जाना होता,
तब 'माँ का पल्लू'
एक मार्गदर्शक का काम करता था.

जब तक बच्चे ने हाथ में पल्लू
थाम रखा होता, तो सारी कायनात
उसकी मुट्ठी में होती थी.

जब मौसम ठंडा होता था ...
माँ उसको अपने चारों ओर लपेट कर
ठंड से बचाने की कोशिश करती.
और, जब बारिश होती तो,
माँ अपने पल्लू में ढाँक लेती.

पल्लू -- एप्रन का काम भी करता था.
माँ इसको हाथ तौलिया के रूप में भी
इस्तेमाल कर लेती थी.

पल्लू का उपयोग पेड़ों से गिरने वाले
मीठे जामुन और सुगंधित फूलों को
लाने के लिए किया जाता था.

पल्लू में धान, दान, प्रसाद भी
संकलित किया जाता था.

पल्लू घर में रखे समान से
धूल हटाने में भी बहुत सहायक होता था.

कभी कोई वस्तु खो जाए, तो
एकदम से पल्लू में गांठ लगाकर
निश्चिंत हो जाना , कि
जल्द मिल जाएगी.

पल्लू में गाँठ लगा कर माँ
एक चलता फिरता बैंक या
तिजोरी रखती थी, और अगर
सब कुछ ठीक रहा, तो कभी-कभी
उस बैंक से कुछ पैसे भी मिल जाते थे.

"मुझे नहीं लगता, कि विज्ञान पल्लू का विकल्प ढूँढ पाया है !"

"मां का पल्लू कुछ और नहीं, बल्कि एक जादुई एहसास है।"

"अब जीन्स पहनने वाली माएं, पल्लू कहाँ से लाएंगी" पता नहीं। 🤔

13/06/2023

*पाप शरीर नही करता विचार करते है*

*और गंगा विचारो को नही सिर्फ शरीर को धोती है*

*🙏🍀🌺सुप्रभात🌺🍀🙏*

तन में थकान बह रहा पसीना,फिर भी हॅंसना जारी हैं।हमें गर्व है  ऐसी महिला पर जो हमारी भारतीय नारी है।ऐसी महान नारियों की क...
12/06/2023

तन में थकान बह रहा पसीना,फिर भी हॅंसना जारी हैं।
हमें गर्व है ऐसी महिला पर जो हमारी भारतीय नारी है।

ऐसी महान नारियों की कोख से ही हमारी भारतीय आर्य संस्कृति जन्मी है।

धूल धुसरीत तन,झर रहा पसीना फिर भी हॅंसी बेमिसाल हैं।
मानो ललकार रही श्रमजीवी छट् थकान तेरी क्या मजाल हैं।।

जलते जेठ का महीना चुरा लिया है।
धूप ने जिस्म से पसीना चुरा लिया है।।

रख के पत्थर को अपने सिर पे उसने-
छाती के भीतर से सीना चुरा लिया है।

धूल धूसर हो गये हैं लिबास भी उसके-
और थकन ने खाना-पीना चुरा लिया है।

फिर भी यूँ मुस्कुरा कर के जीती है वो-
कि उसने इल्म-ए-जीना चुरा लिया है।

तस्वीर सिर्फ इस लेख की माध्यम है ।।

Sooryavanshm 🚩

06/06/2023

"कदर" वो है जो मौजूदगी में हो,,
बाद में होने वाले को "पछतावा"कहते हैं!!!!

हे प्रभू अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारो,
अगर मैं खो गया हूं तो मेरा मार्गदर्शन करो,
अगर मैं हार मानने लगू तो मुझे सहारा दो।।।
Sooryavanshm 🚩

किताबो के आगे बंदूक को भी झुकना पड़ता है, थोड़ा किताब सीधी पढ़ लिए होते तो बंदूक उठाने की नौबत नहीं आती☺️☺️😅
04/06/2023

किताबो के आगे बंदूक को भी झुकना पड़ता है,
थोड़ा किताब सीधी पढ़ लिए होते तो बंदूक उठाने की नौबत नहीं आती☺️☺️😅

खुबसूरत लम्हा याद 💐❤️💐इमेजिंग....
03/06/2023

खुबसूरत लम्हा याद 💐❤️💐
इमेजिंग....

01/06/2023

*बिता वक़्त कैसा भी था, वो कल था..*

*ध्यान उसपर होना चाहिए..जो आने वाला है !!*

*🙏🌹❣️सुप्रभात❣️🌹🙏*

31/05/2023

*बस इतना ही चाहिये तुजसे ऐ जिंदगी*

*कि जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहें, औकात नहीं!!*

*🙏❣️🌹सुप्रभात🌹❣️🙏*

29/05/2023

गहराइयों से कुछ नहीं लेना मुझ को,
किनारा हूँ बस साथ साथ चलने दे...

Sooryavanshm 🚩

28/05/2023

*खामोशियां ही बेहतर हैं,*

*शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।*

*🙏❣️🌹सुप्रभात🌹❣️🙏*

26/05/2023

*कोई सबूत नहीं है मेरे पास आपके यादों का*

*बस आपका नाम सुनते ही धड़कने बढ़ जाती है..!!*

*🙏❣️🌹सुप्रभात🌹❣️🙏*

26/05/2023

प्रार्थना और विश्वास
दोनों अदृश्य हैं
परंतु दोनों में इतनी ताकत है की
नामुमकिन को मुमकिन
बना देते है
🙏 सुप्रभात 🙏

24/05/2023

*कामयाबी सुबह के जैसी होती है,*

*मांगने पर नही जागने पर मिलती है।*

*🙏❣️🌹सुप्रभात🌹❣️🙏*

20/05/2023

*जो रिश्ते गहरे होते हैं,*

*वो अपनापन का शोर नहीं मचाते..!*

*🙏❣️🌹सुप्रभात🌹❣️🙏*

18/05/2023

*सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर,*

*चलना भी जरूरी है मंजिल को पाने के लिए..!!*

*🙏❣️🌹सुप्रभात🌹❣️🙏*

17/05/2023

*घड़ी⏰ की टिक टिक को मामूली न समझो…!*

*बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है…!!*

*🙏❣️🌹सुप्रभात🌹❣️🙏*

16/05/2023

मन को मना लेने मे ही फायदा है
हर ज़िद्द आपको ख़ुशी नहीं देगी..

Sooryavanshm 🚩

16/05/2023

*दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,*

*खुद का दुःख और दूसरों का सुख,*

*जिंदगी आसान हो जाएगी...!*

*🙏❣️🌹 Sooryavanshm 🚩 🌹❣️🙏*

एक अर्थ पूर्ण खामोशी हमेशा,,,अर्थहीन शब्दों से बेहतर होता है!!!Sooryavanshm 🚩
15/05/2023

एक अर्थ पूर्ण खामोशी हमेशा,,,
अर्थहीन शब्दों से बेहतर होता है!!!

Sooryavanshm 🚩

Happy mother's day ❤️💐
14/05/2023

Happy mother's day ❤️💐

Address

Hardoi
241402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachin Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sachin Singh:

Videos

Share