Hardoi Khabar

Hardoi Khabar जनता की आवाज

भाजपा के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में सट्टा माफियानगर निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए की टिकट की दावेदारी- ...
11/04/2023

भाजपा के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में सट्टा माफिया

नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए की टिकट की दावेदारी- सूत्र

हरदोई। यूपी में कई दिनों से निकाय चुनाव होने की राह देखी जा रही थी। इस बार के निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा टिकट के लिए दौड़ सत्ताधारी दल भाजपा में लगाई जा रही है। निकाय चुनाव की रेस में जहां पार्टी कार्यकर्ता, नेता, समाजसेवी के साथ साथ अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल है तो वहीं एक ऐसा नाम भी सभासद बनने की रेस में शामिल है जिसके चर्चे सट्टे के काले कारोबार की दुनिया मे भी काफी मशहूर है।
दरअसल इस बार के निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 5 मंगलीपुरवा से सट्टा माफिया शुभम गुप्ता भी सभासद पद का चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमा रहा है। सट्टा माफिया शुभम गुप्ता सट्टे के काले कारोबार में शुभम शोरठे और गुप्ता जी के नाम से मशहूर है और वह आईपीएल मैचों में करोड़ों रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी करता है।
सूत्र बताते हैं कि सट्टेबाजी पर सख्त रुख अपनाए हरदोई पुलिस लगातार आईपीएल मैचों में होने वाली सट्टेबाजी पर भी पैनी निगाह बनाये हुए है और उसकी नजर में सट्टा माफिया शुभम गुप्ता का भी नाम है। सूत्र यहां तक बताते हैं कि भले ही हरदोई पुलिस पुख्ता सबूत न जुटा पाने के कारण अभी गुप्ता जी के नाम से महशूर इस सट्टा माफिया पर हाथ नही डाल पा रही है लेकिन सबूत मिलते ही पुलिस आईपीएल की सट्टेबाजी पर भी अंकुश लगाने और सट्टा माफिया की कमर तोड़ने के लिए निश्चित ही बड़ी कार्यवाही करेगी।
मजेदार बात यह है कि सट्टा माफिया शुभम गुप्ता ने सट्टे के काले खेल के चलते काले हुए अपने कॉलर को व्हाईट करने के लिए राजनीति में इंट्री की है।
सूत्र बताते हैं कि सट्टा माफिया शुभम गुप्ता ने सभासद पद के लिए भाजपा में टिकट के लिए दावेदारी पेश करते हुए आवेदन किया है। सूत्र बताते हैं कि सट्टा माफिया को भाजपा से टिकट दिलाने की गारंटी हरदोई की राजनीति में सबसे मजबूत परिवार से आने वाले लालबत्तीधारी कद्दावर नेता के एक अंगरक्षक ने ली है जोकि पूरे नगर में चर्चा का बिषय बनी हुई है।
अब आगे यह देखना होगा कि चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भाजपा क्या एक सट्टा माफिया को पार्टी सिंबल देगी?

30/10/2022

गड्ढों से गुजर कर सड़को का निरीक्षण करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री, विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश, जितिन प्रसाद बोले- कार्यों की प्रगति पर बिंदुवार की गई समीक्षा

हरदोई। गड्ढों से गुजर के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने गड्ढों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें मंत्री ने सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार त्वरित सड़कों को चिन्हित कर 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त कराया जाए। साथ ही पारदर्शिता के साथ सड़को को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए है। मंत्री के औचक निरीक्षण से हरकत में आए पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्य तो प्रारंभ कराया, लेकिन लापरवाही पर फटकार भी सुननी पड़ी है।
हरदोई पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, और अधिकारियों को गड्ढा युक्त सड़को को चिन्हित करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के चलते काफी संख्या में सड़के छतिग्रस्त हुई है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि सभी सड़के जल्द से जल्द सुदृढ़ की जाए, मॉडरेबल बनाई जाए और मरम्मत की जाए। एक -एक विंदुबार यहां समीक्षा की गई है। कितनी प्रगति हुई है, कौन सी सड़के खराब है, और आने वाले समय में मैं स्पष्ट कर देता हूं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, अगर ढिलाई पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा कि 5 से 10 तारीख के बीच हेडक्वार्टर से टीम आयेगी जो समीक्षा करेगी और औचक निरीक्षण भी करेगी। कार्यों की समीक्षा के बारे में बोले कि चीफ इंजीनियर कागज पकड़ा देंगे, जिसमें पूरी संख्या होगी। जो सड़के छतिग्रस्त है विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है कि रात -दिन कार्य होगा। 24 घंटे कितने भी शिफ्ट हो वो लगाई जाए ताकि कोई रुकावट न हो, और समयसीमा पर मुख्यमंत्री के डेडलाइन के अनुसार यहां पर सड़को की मरम्मत हो। जब सवाल किया गया कि पूर्व में भी आपने निरीक्षण किया तब भी जल्द सड़के गड्ढा मुक्त करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे, इस पर बोले की मैंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसी प्रकार कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। न कोई बहाना बारिश का और न किसी और चीज का, और अगर ढिलाई पाई गई किसी भी अधिकारी की तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मंत्री जितिन प्रसाद ने इसके बाद सड़को का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 1किमी. बनी हुई एक सड़क दिखाई गई, उसमें गड्ढे नहीं दिखें और उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़क गुणवत्ता से परिपूर्ण बनी है। इस पर उन्होंने कहा कि 5 से 10 के बीच हेडक्वार्टर से टीमें आयेगी, जोकि गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेंगी। किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा, अगर समय सीमा के अंतराल में सड़के नहीं बनेगी तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। जिन सड़को का निरीक्षण करने के लिए मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे। विकास भवन से वहां तक पहुंचने में उन्हें सैकडो गड्ढों से गुजरना पड़ा। जिसमें बावन रोड पर सिर्फ एक गड्ढा भरा हुआ पाया गया, जिस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई। और कहा कि जल्द ही इन सभी गड्ढों को चिन्हित कर भरवाया जाए। जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। हालांकि मंत्री जितिन प्रसाद का पूरा कार्यक्रम महज खानापूर्ति साबित हुआ है। जिसमें मंत्री अधिकारियों को कही हड़काते नजर आए तो कही पर पुचकारते नजर आए। जिससे यह साबित हो रहा है कि मंत्री का दौरा पूरी तरह से खानापूर्ति से परिपूर्ण था।

Address

Hardoi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hardoi Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category