
11/04/2023
भाजपा के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में सट्टा माफिया
नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए की टिकट की दावेदारी- सूत्र
हरदोई। यूपी में कई दिनों से निकाय चुनाव होने की राह देखी जा रही थी। इस बार के निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा टिकट के लिए दौड़ सत्ताधारी दल भाजपा में लगाई जा रही है। निकाय चुनाव की रेस में जहां पार्टी कार्यकर्ता, नेता, समाजसेवी के साथ साथ अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल है तो वहीं एक ऐसा नाम भी सभासद बनने की रेस में शामिल है जिसके चर्चे सट्टे के काले कारोबार की दुनिया मे भी काफी मशहूर है।
दरअसल इस बार के निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 5 मंगलीपुरवा से सट्टा माफिया शुभम गुप्ता भी सभासद पद का चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमा रहा है। सट्टा माफिया शुभम गुप्ता सट्टे के काले कारोबार में शुभम शोरठे और गुप्ता जी के नाम से मशहूर है और वह आईपीएल मैचों में करोड़ों रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी करता है।
सूत्र बताते हैं कि सट्टेबाजी पर सख्त रुख अपनाए हरदोई पुलिस लगातार आईपीएल मैचों में होने वाली सट्टेबाजी पर भी पैनी निगाह बनाये हुए है और उसकी नजर में सट्टा माफिया शुभम गुप्ता का भी नाम है। सूत्र यहां तक बताते हैं कि भले ही हरदोई पुलिस पुख्ता सबूत न जुटा पाने के कारण अभी गुप्ता जी के नाम से महशूर इस सट्टा माफिया पर हाथ नही डाल पा रही है लेकिन सबूत मिलते ही पुलिस आईपीएल की सट्टेबाजी पर भी अंकुश लगाने और सट्टा माफिया की कमर तोड़ने के लिए निश्चित ही बड़ी कार्यवाही करेगी।
मजेदार बात यह है कि सट्टा माफिया शुभम गुप्ता ने सट्टे के काले खेल के चलते काले हुए अपने कॉलर को व्हाईट करने के लिए राजनीति में इंट्री की है।
सूत्र बताते हैं कि सट्टा माफिया शुभम गुप्ता ने सभासद पद के लिए भाजपा में टिकट के लिए दावेदारी पेश करते हुए आवेदन किया है। सूत्र बताते हैं कि सट्टा माफिया को भाजपा से टिकट दिलाने की गारंटी हरदोई की राजनीति में सबसे मजबूत परिवार से आने वाले लालबत्तीधारी कद्दावर नेता के एक अंगरक्षक ने ली है जोकि पूरे नगर में चर्चा का बिषय बनी हुई है।
अब आगे यह देखना होगा कि चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भाजपा क्या एक सट्टा माफिया को पार्टी सिंबल देगी?