Anju Gautam

Anju Gautam ये जो तिरंगा है ये जो संविधान है। एक मेरी आरजू दूसरा मेरी जान है।
जय भीम जय भारत जय संविधान।

Today's best photo💛💛💛💛💛💛💛                 ゚viralシ
06/02/2024

Today's best photo
💛💛💛💛💛💛💛








゚viralシ













31/01/2024
Todays Best Photo ❤❤❤❤❤❤                #जयभीम
11/01/2024

Todays Best Photo
❤❤❤❤❤❤















#जयभीम







11/01/2024

बहुजन समाज पार्टी जारी किया मिस कॉल नंबर – 9911278181
कोई भी कभी भी कहीं से भी इस नंबर पर मिस कॉल मारकर BSP से जुड़ सकता है।

11/01/2024

साथियों अगर पत्थर में प्राण प्रतिष्ठा हो सकती तो आज तक एक भी प्राण प्रतिष्ठा करने वाला व्यक्ति नहीं मरता दिमाग की बत्ती जलाओ जय भीम नमो बुद्धाय

05/01/2024

इससे खूबसूरत तस्वीर और क्या हो सकती हैं।

जय भीम।

क्या इस तस्वीर के बारे में कुछ अंदाजा हैं आप लोगों को, किसी महान हस्ती की शवयात्रा के दौरान अंतिम दर्शन करने वाले लोगों ...
05/12/2023

क्या इस तस्वीर के बारे में कुछ अंदाजा हैं आप लोगों को, किसी महान हस्ती की शवयात्रा के दौरान अंतिम दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ हैं।बता सकते हो कि वो महान हस्ती कौन थी!
इस यात्रा में पूरी दुनिया से लोग पहुंचे थे।

रुको जराइस नाम को लेने से कौन कौन गर्व महसूस करता है बोलो ना सर जीबोलिये ना बहन जी
01/12/2023

रुको जरा
इस नाम को लेने से
कौन कौन गर्व महसूस करता है
बोलो ना सर जी
बोलिये ना बहन जी

Namo budhay Jay bhim 🙏🙏🙏
11/09/2023

Namo budhay Jay bhim 🙏🙏🙏

जय भीम 🙏
09/09/2023

जय भीम 🙏

एक बार राजा ने खुश होकर लोहार को चंदन का  बाग भेंट कर दिया।लोहार को चंदन के पेड़ की उपयोगिता और  कीमत का अंदाजा नहीं था ...
02/09/2023

एक बार राजा ने खुश होकर लोहार को चंदन का बाग भेंट कर दिया।

लोहार को चंदन के पेड़ की उपयोगिता और कीमत का अंदाजा नहीं था इसलिए उसने पेड़ो को काटकर उन्हें जलाकर उसका कोयला बना कर बेचना शुरू कर दिया।

ऐसा करते-करते, धीरे-धीरे सारा बाग खाली हो गया।

एक दिन राजा घुमते हुए लोहार के घर के बाहर से गुजर रहे थे तो राजा ने सोचा अब तो लोहार चंदन बेच-बेचकर बहुत अमीर हो गया होगा। प्रत्यक्ष देखने पर लोहार कि स्थिति जैसे की तैसी पहले जैसी नजर आई यह देखकर राजा को आश्चर्य हुआ। राजा के मुँह से अनायास निकला यह कैसे हो सकता है? राजा ने सच का पता लगाया तो पाया चंदन तो कोयला हो गया।

तब राजा ने लोहार से पूछा- तेरे पास एकाध लकडी बाकी है या सबका कोयला बना दिया लोहार के पास मात्र कुल्हाडी में लगे चंदन के बेट के अलावा कुछ भी नहीं था वह लाकर राजा को दे दिया।

राजा ने लोहार को कुल्हाड़ी का बेट लेकर चंदन के व्यापारी के पास भेज दिया वहाँ जाकर लोहार को कुल्हाड़ी के बेट के बदले बहुत सारे पैसे मिल गये यह देखकर लोहार की आंखो मे आसू आ गये वह बहुत रोने लगा फिर उसने रोते हुए आँसू पोछकर राजा से और एक बाग देने की विनती की। तब राजा ने उसे कहा ऐसी भेंट बार-बार नहीं, एक ही बार मिलती है।

SC, ST, OBC के लिये संविधान प्रदत्त अधिकार चंदन के बाग की भेंट कि तरह है। इन्हें सस्ते राशन, गैस, बाथरूम एवं चन्द आर्थिक सहायता में बेचा जा रहा है।

अगर संविधान प्रदत्त अधिकारों का संरक्षण ठीक से नहीं किया गया तो हम सब की हालत उस लोहार जैसी हो जाऐगी।

इसलिए समय रहते ही सावधान हो जाएँ और अपने संवैधानिक अधिकारों का मूल्य पहचान कर उनकी रक्षा करें।

मैं प्रणाम करता हूँ उन सभी अंबेडकरवादी भाई और बहनों को जो दिन रात बाबासाहेब की मिशन में लगे हुए है🙏🏻🇪🇺जय भीम 🇪🇺🙏🏻
02/09/2023

मैं प्रणाम करता हूँ उन सभी अंबेडकरवादी भाई और बहनों को जो दिन रात बाबासाहेब की मिशन में लगे हुए है🙏🏻
🇪🇺जय भीम 🇪🇺🙏🏻

Address

Hardoi
Hardoi
241123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anju Gautam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anju Gautam:

Share