Tv India 24 news hardoi

Tv India 24 news hardoi news

सदर विधायक नितिन अग्रवाल
10/03/2022

सदर विधायक नितिन अग्रवाल

10/03/2022

* #आगरा:*

आगरा की सभी सीटों पर फिर खिला कमल. आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा की धमाकेदार जीत, सीट बचाने में कामयाब रही भाजपा, सभी प्रत्याशी बड़े अंतर के साथ हुए विजयी।

10/03/2022

*हरदोई की आठों विधानसभा सीटें बीजेपी ने जीती*

हरदोई सदर- भाजपा के नितिन अग्रवाल जीते
सवायजपुर -भाजपा के माधवेन्द्र सिंह जीते
शाहाबाद -भाजपा की रजनी तिवारी की जीती
बालामऊ-भाजपा के रामपाल वर्मा जीते
सण्डीला- भाजपा की अलका अर्कवंशी जीती
गोपामऊ -भाजपा के श्याम प्रकाश जीते
सांडी- भाजपा के प्रभाष कुमार जीते
मल्लावां बिलग्राम- भाजपा के आशीष सिंह जीते।

मतगणना स्थल से सपा समेत अन्य दलों के प्रत्याशी जा चुके हैं, वहीं भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी जश्न मना रहे हैं। कुछ ही समय बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

भाजपा से सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्या की करारी हारभाजपा से सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्या की करारी हार, फाजिलनगर म...
10/03/2022

भाजपा से सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्या की करारी हार

भाजपा से सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्या की करारी हार, फाजिलनगर में बीजेपी प्रत्यासी ने की जीत गठबंधन के फाजिलनगर नगर के प्र्तयशी स्वामी प्रसाद मौर्या चुनाव हार गए है. सपा और सुभासपा के प्रत्यासी के तौर पर कुशीनगर जिलें की फाजिलनगर सीट से चुनावी मैदान में थे. यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुशवाहा ने फिर एक बार जीत दर्ज की है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल के घर लगा बधाई देने वालों का तांता नरेश अग्रवाल जी बेटे नितिन अग्रवाल हैं सदर से विधाय...
10/03/2022

भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल के घर लगा बधाई देने वालों का तांता
नरेश अग्रवाल जी बेटे नितिन अग्रवाल हैं सदर से विधायक

10/03/2022

संडीला पांचवा राउंड
भाजपा अलका अर्कवंशी -17075
बसपा अब्दुल मन्नान -10990
सुभासपा सुनील अर्कवंशी - 2459

6085 से अलका अर्कवंशी भाजपा आगे

बालामऊ चौथा राउंड
भाजपा -9840
सपा -6932
बसपा -5730

भाजपा के रामपाल वर्मा 2908 से आगे

गोपामऊ तीसरा राउंड
भाजपा -6667
सपा -4182
बसपा -2657

भाजपा के श्यामप्रकाश 2485 से आगे

सवायजपुर विधानसभा चौथा राउंड
भाजपा माधवेंद्र सिंह रानू -13402
पदमराग सिंह यादव पम्मू सपा -6712

भाजपा के माधवेंद्र सिंह रानू 6690 वोटों से आगे

10/03/2022

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटें 200 पार कर चुकी हैं।

10/03/2022

हरदोई शाहाबाद से रजनी तिवारी बीजेपी 2100 से आगे

10/03/2022

हरदोई सदर सीट से बीजेपी विधायक नितिन अग्रवाल 2500 वोटो से आगे

हरदोई: गोपामऊ से श्याम प्रकाश आगे

हरदोई पोस्टल बैलेट की गिनती में बिलग्राम मल्लावां से बीजेपी आगे , सपा दूसरे नम्बर पर

10/03/2022

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 17 जिलों में पोस्ट रिजल्ट हिंसा की आशंका जताई है। वैसे सरकार ने संवेदनशील जिलों में पैरामिलिट्री तैनात कर दी है। गश्त बढ़ा दी गई है।

10/03/2022

ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट सीट पर पर आगे चल रहे हैं
नोयडा से पंकज सिंह आगे पंकज राजनाथ सिंह जी के पुत्र हैं
बुलंदशहर से बीजेपी आगे
कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया आगे
मैनपुरी के करहल से अखिलेश आगे
मथुरा से श्री कान्त शर्मा बीजेपी आगे
सरोजनी नगर से बीजेपी आगे
फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य आगे
अतरौली से कल्याण सिंह के पुत्र जो बीजेपी से हैं वो आगे चल रहे हैं

10/03/2022

उत्तर प्रदेश में अब तक के रूझान

बीजेपी 94
सपा 49

बीएसपी 3

होलिका दहन स्थलों का  पुलिस ने किया निरीक्षण, चालीस पाबन्द पिहानी। नवनीत कुमार राम जीहोली करीब आते ही पुलिस ने होलिका दह...
09/03/2022

होलिका दहन स्थलों का पुलिस ने किया निरीक्षण, चालीस पाबन्द

पिहानी। नवनीत कुमार राम जी

होली करीब आते ही पुलिस ने होलिका दहन स्थलों के विवादों का निपटारा शुरू कर दिया है। कोतवाल ने होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी गांव में होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद नहीं है फिर भी एहतियात के तौर पर पूर्व में विवाद मे विवाद रहे मोहल्ला नागर व शाहपुर शैदान में होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर, 40 लोगों को पाबंद किया है। होली करीब आ गई है,जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का प्लान बनाना शुरू कर दिया है। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने होलिका दहन स्थलों के विवादों का पहले ही निपटारा कर लेने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। कोतवाल दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर शैदान व मोहल्ला नागर के होलिका दहन स्थलो का निरीक्षण किया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों जगह से 20-20 लोगों को पाबंद किया गया है।

Varanasi ➡लता मंगेशकर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित ➡अहिल्याबाई घाट पर की गई अस्थियां प्रवाहित ➡परिजनों के साथ बहन उषा म...
08/03/2022

Varanasi

➡लता मंगेशकर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

➡अहिल्याबाई घाट पर की गई अस्थियां प्रवाहित

➡परिजनों के साथ बहन उषा मंगेशकर रही मौजूद।

07/03/2022

प्रधानमंत्री कार्यालय का बड़ा फ़ैसला!

निज़ी मेडिकल कॉलेज की आधी सीटों में सरकारी कॉलेज के बराबर होगी फ़ीस

07/03/2022

नयी दिल्ली-
राज्यसभा की 13 सीटों के लिये चुनाव का ऐलान-31 को होगी वोटिंग,
31 मार्च को ही होगी मतगणना,
पंजाब में RS की 5 सीटों पर होगा चुनाव !!

बड़ी खबर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात हुई है यूक्रेन भारत से युद्ध में दखल कर युद्ध...
07/03/2022

बड़ी खबर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात हुई है
यूक्रेन भारत से युद्ध में दखल कर युद्ध रोकने की बात कर रहा ।

अभी थोड़ी देर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे। मतलब साफ है भारत की भूमिका अहम दोनो देशो के आम जनमानस को सुरक्षित बचाने के लिए।

जरूरी खबर:अब वाहन चालकों को गाड़ियों के शीशे पर लगाना होगा यह दो जरूरी चीज,वरना होगीअगर आप भी वाहन चालक हैं तो यह खबर आप...
07/03/2022

जरूरी खबर:अब वाहन चालकों को गाड़ियों के शीशे पर लगाना होगा यह दो जरूरी चीज,वरना होगीअगर आप भी वाहन चालक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है और काम की है। वाहन चालकों के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया गया है। वाहन चालकों को अपने विंडस्क्रीन पर फिटनेस प्रमाण पत्र और पंजीकरण चिन्ह लगाना आवश्यक कर दिया गया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गुरुवार को एक मसौदा अधिसूचना जारी करते हुए यह जानकारी दी है। अगर आप यह नियमों को तोड़ते हैं तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। आपको बता दें कि वाहन चालकों के लिए यह दोनों प्रमाण पत्र लगवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के निर्देशन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से जारी मसौदा अभिसूचना के अनुसार,वाहन के विंडस्क्रीन पर दिनांक, माह और वर्ष के प्रारूप में फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता की सूचना देनी होगी।
जारी किए गए अधिसूचना में यह बताया गया है कि भारी माल, यात्री वाहनों, मध्यम माल, यात्री वाहनों और हल्के मोटर वाहनों के मामले में इसे विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर नीले रंग की पृष्ठिभूमि में पीले रंग में टाइप एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में प्रदर्शित करना होगा।Hardoi Police

चित्र और मित्र दोनो ही पुराने हैं।
07/03/2022

चित्र और मित्र दोनो ही पुराने हैं।

07/03/2022

Delhi

➡आज यूक्रेन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी करेंगे बात

➡राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

➡फोन पर होगी दोनों नेताओं की बात।

*⛔बांगरमऊ:* कोतवाली क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर गाँव दुल्लापुरवा के निकट तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने साइकिल सवार दो सग...
07/03/2022

*⛔बांगरमऊ:*

कोतवाली क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर गाँव दुल्लापुरवा के निकट तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने साइकिल सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे दोनों भाई गंभीर घायल हो गये, आसपास के लोगों ने नगर के सीएचसी में भर्ती करवाया..

जहां से चिकित्सकों ने एक कि नाजुक हालत देखते हुए रेफर कर दिया.

उत्तर प्रदेश के एटा में एक टाइगर आया है। कोतवाली देहात के नगला संभल गांव में आज सुबह यह टाइगर आबादी के बीचों-बीच एक घर क...
06/03/2022

उत्तर प्रदेश के एटा में एक टाइगर आया है। कोतवाली देहात के नगला संभल गांव में आज सुबह यह टाइगर आबादी के बीचों-बीच एक घर की छत पर आराम फरमाते हुए दिखा। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। टाइगर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी अभी तक गांव में नहीं पहुंचे हैं।

एटा के नगला संभल के ग्रामीण तुरशनपाल की पत्नी आज सुबह करीब 4 बजे जानवरों को चारा डालने के लिए घर से निकलकर अपने घर में गई थी। अचानक उनकी नजर घर की छत पर पड़ी तो उन्हें वहां टाइगर बैठा हुआ दिखा। टाइगर को देखते ही उनकी चीख निकल गई और वह तेजी से घर की ओर दौड़ी। घर में सो रहे लोगों की नींद खुल गई और जब उन्होंने महिला से चीखने का कारण पूछा तो महिला ने छत की ओर इशारा कर दिया। वह इतनी भयभीत थी कि उस समय बोल नही पायी।

टाइगर के होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग तुरशनपाल के घर के आस-पास पहुंच गए और बहुत से आसपास की छतों पर चढ़कर टाइगर को देखने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर इलाके के सीओ पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं। वन विभाग को सुबह ही सूचना दी जा चुकी है लेकिन खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।

ग्रामीणों ने बताया कि 1 मार्च से गांव में टाइगर के होने की आहट महसूस की जा रही थी। खेतों में टाइगर के पैरों के निशान देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन अधिकारियों ने यह कहकर मामला टाल दिया कि कोई बड़ा जानवर है। टाइगर को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन नही चलाया गया। 2 दिन पहले कुछ ग्रामीणों ने भी टाइगर को देखा था लेकिन उनकी बात पर भी वन विभाग के अफसरों ने यकीन नहीं किया।

नगला संभल गांव में टाइगर को देखने के लिए मेले जैसा दृश्य पैदा हो गया है। आसपास के सैकड़ों गांव के लोग धीरे-धीरे करके नगला संभल पहुंच रहे हैं। टाइगर के होने की खबर कई जिलों तक पहुंच चुकी है लेकिन एटा का वन विभाग सोया हुआ है। टाइगर को पकड़ने के लिए एटा के वन विभाग के पास फिलहाल कोई रणनीति नहीं है।

कहां से आया यह टाइगर?

आमतौर पर रिजर्व एरिया में ही टाइगर देखने को मिल पाता है लेकिन एटा में टाइगर का होना बेहद गंभीर खतरा है। यहां से जिम कॉर्बेट और चूका टाइगर रिजर्व लंबी दूरी पर है। आशंका जताई जा रही है कि गंगा नदी के किनारे होते हुए टाइगर यहां तक पहुंचा है। जाहिर है कि जंगलों में इंसानी दखल बुरी तरह बढ़ रहा है और जंगली जानवर खुद को वहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भयभीत जंगली जानवर जंगल में इंसान से बचने के लिए शहर की ओर आ रहे हैं तो यहां शहरों में इंसान खौफ के दायरे में हैं।

06/03/2022

*सहारनपुर के एसडीओ 2.91 करोड़ के घोटाले में बर्खास्त*

उ.प्र. पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने 2.91 करोड़ से अधिक धनराशि के घोटाले में बेहट सहारनपुर के तत्कालीन उप खंड अधिकारी (एसडीओ) राहुल मित्तल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसी मामले में सेवानिवृत्त हो चुके कार्यालय सहायक-तृतीय नत्थी प्रसाद के पेंशन से 100 फीसदी कटौती करने का आदेश दिया है। दोनों से गबन की गई धनराशि की रिकवरी भी होगी।

उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. के चेयरमैन एम. देवराज ने यह आदेश दिया है। जांच रिपोर्टों के अध्ययन के बाद चेयरमैन ने इसे घोर अनियमितता माना है। लिखा है कि एसडीओ राहुल मित्तल तथा कार्यालय सहायक पर लगाया गया आरोप सिद्ध है। दोनों के खिलाफ उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. कार्मिक (अनुशासन एवं अपील) विनियमावली 2020 के तहत कठोर दंड का निर्धारण किया है।

*दोनों आरोपियों से घोटाले की धनराशि की रिकवरी का आदेश*
दोनों आरोपियों से बराबर बराबर धनराशि जो कि 1.45 करोड़ 77 हजार 500 रुपये होता है, की रिकवरी की जाएगी। यह मामला 2016 का है। जिसमें 2016 जनवरी में 58 उपभोक्ताओं से 25.15 लाख, फरवरी में 98 उपभोक्ताओं से 38.81 लाख, अप्रैल में 271 उपभोक्ताओं से 84.52 लाख, मई में 263 उपभोक्ताओं से 98.18 लाख तथा जून में 28 उपभोक्ताओं से 9.53 लाख खातों से विलुप्त किया गया। कुल 718 उपभोक्ताओं के 256.19 लाख खातों से उड़ाया।

जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 10 मार्च कोः-जिलाधिकारीहरदोई जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अ...
06/03/2022

जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 10 मार्च कोः-जिलाधिकारी

हरदोई जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 10 मार्च 2022 को नियत है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं एवं गणना कार्मिको हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। मतगणना भवन के परिसर के चारों ओर 100 मी० के घेरे को पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इस परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन को अनुमति नहीं दी जायेगी। मतगणना हाल में किसी भी अभिकर्ता, प्रत्याशी, जनप्रतिनिधि व मतगणनाकर्मी द्वारा पानी की बोतल मोबाइल धूम्रपान की सामग्री यथा माचिस, सिगरेट, बीडी, गुटखा आदि तथा अन्य प्रतिबन्धित वस्तुयें यथा इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि मतगणना हाल में नहीं ले जाया जायेगा। मतगणना परिणाम अंकन हेतु सादा कागज एवं पेन साथ में ले जाया जा सकता है। रिटर्निंग ऑफिसर या उनके द्वारा अधिकृत सहायक रिटर्निग ऑफीसर या उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किये गये अधिकृत फोटोयुक्त पास के आधार पर ही गतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता या किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी को मतगणना हाल में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक प्रत्याशी को उतने गणना अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति दी जायेगी जितनी मतगणना मेज होगी और इसके अतिरिक्त एक अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति होगी। जिस टेबुल पर मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जायेगा वह अपनी टेबुल से इतर किसी और टेबिल पर नही जायेगा। प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं से जुड़े हुए किसी सुरक्षाकर्मी को मतगणना हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतगणना परिसर में प्रवेश के उपरान्त किसी भी प्रत्याशी, मतगणना अभिकर्ता, व कार्मिकों को विशेष परिस्थितियों को छोडकर बार-बार अन्दर बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मीडिया/प्रेस के पास धारकों को कैमरा ले जाने की स्वीकृति दी जायेगी। किन्तु मतगणना प्रक्रिया की आडियो वीडियों की कवरेज करते समय मीडिया/प्रेस द्वारा हाथ में अथवा कन्धे से ले जाने वाले कैमरे से किसी भी स्थिति ई०वी०एम० पर रिकार्ड किये गये मतों आदि की फोटो ग्राफी या वीडियोग्राफी नही की जायेगी। वर्तमान समय में जनपद में धारा 144 प्रभावी है। मतगणना सम्पन्न हो जाने के पश्चात् किसी भी प्रत्याशी या संगठन के द्वारा विधि विरुद्ध अनधिकृत भीड़ मण्डी परिसर में नहीं की जायेगी और न ही विजय जुलूस निकाला जायेगा। निर्वाचन परिणाम घोषणा के उपरान्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु विजयी प्रत्याशी स्वयं उपस्थित होकर प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के समय अधिकतम 4 व्यक्ति अपने साथ ले जा सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा के प्रत्याशियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं/गणना अभिकर्ताओं के, वाहन राजकीय औद्योगिक संस्थान (आई०टी०आई०) के प्रांगण में खड़े किये जायेगें तथा समस्त अधिकारियों एवं मतगणना कर्मचारियों के वाहन सी०एस०एन० डिग्री कालेज के प्रांगण में पार्क किये जायेंगे।

*लखनऊ के नवगठित सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत*लखनऊ : लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि यूपी पुल...
06/03/2022

*लखनऊ के नवगठित सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत*

लखनऊ : लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि यूपी पुलिस के लिए शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे की खबर लेकर सामने आई। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा अभी जल्दी ही अपराध की रोकथाम के लिए गठित किए गए सैरपुर थाने के नवनियुक्त इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की शनिवार की देर रात भिटौली के पास हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सैरपुर संजय कुमार सिंह की सरकारी गाड़ी खराब होने की वजह से वो अपनी प्राइवेट डस्टर कार से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी भीठौली के पास उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई । सड़क दुर्घटना में घायल हुए संजय कुमार सिंह को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सरल स्वभाव और अपराध की रोकथाम के लिए हमेशा मुस्तैद रहने वाले इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अलावा पुलिस के तमाम आला अफसर ट्रामा सेंटर पहुंचे ।

इंस्पेक्टर सैरपुर की दर्दनाक मौत की खबर से लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई । अभी यह पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे हुआ और इस हादसे का जिम्मेदार कौन है लेकिन यह सच है कि इस भीषण सड़क हादसे ने यूपी पुलिस का एक होनहार इंस्पेक्टर छीन लिया।

➡️नेपाल के काठमांडू से 166 किमी पूर्व-पूर्वोत्तर में 4.3 तीव्रता का भूकंप आज सुबह लगभग 4:37 बजे आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस...
06/03/2022

➡️नेपाल के काठमांडू से 166 किमी पूर्व-पूर्वोत्तर में 4.3 तीव्रता का भूकंप आज सुबह लगभग 4:37 बजे आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी

श्रीराम जी की बारात प्रस्थान कर चुकी है ।
05/03/2022

श्रीराम जी की बारात प्रस्थान कर चुकी है ।

दिनांक 05 मार्च 2022 को धूमधाम से हरदोई शहर में निकले की भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात।  शहर के मुख्य चौराहो से होते ह...
05/03/2022

दिनांक 05 मार्च 2022 को धूमधाम से हरदोई शहर में निकले की भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात। शहर के मुख्य चौराहो से होते हुए बारात दोपहर 02:00 से शहर भ्रमण कर रात्रि 10:00 बजे रामलीला नुमाइश मैदान पहुंचेगी। यह जानकारी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका / आयोजक एवं संचालक राम प्रकाश शुक्ला ने दी ।

04/03/2022

पाकिस्तान से बड़ी खबर...

पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर विस्फोट,

30 की मौत; 50 लोग घायल...

04/03/2022

*वृद्वावस्था पेंशन के लिए 30 मार्च तक आधार प्रमाणीकरण होगा*
#हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने जनपद के समस्त चयनित वृद्वावस्था पेंशन लाभार्थियों से कहा है कि यदि चयनित लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, तो ऐसे लाभार्थी वृद्वावस्था पेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in पर अपने निकट के सेवा केन्द्र, स्वयं एवं अपने संबंधित विकास खण्ड में तैनात सहायक विकास/ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क कर 30 मार्च 2022 तक अपना आधार प्रमाणीकरण कराना सुुनिश्चित करें ताकि आधार सीडिंग कराये गये चयनित वृद्वावस्था पेंशनरों को आगामी वित्तीय वर्ष में पेंशन की धनराशि प्रेषण की कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा है कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पायेगा ऐसे लाभार्थी पेंशन लाभ से वंचित रह जायेगें, इसलिए चयनित लाभार्थी तत्काल आधार प्रमाणीकरण करना सुनिश्चित करें।

*सीएचसी का अपर स्वस्थ निदेशक ने किया औचक निरीक्षण**अनिमितताओं के चलते जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार*हरदोई।* कछौना क्षेत्...
04/03/2022

*सीएचसी का अपर स्वस्थ निदेशक ने किया औचक निरीक्षण*

*अनिमितताओं के चलते जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार*

हरदोई।* कछौना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। डॉक्टरों की नियमित उपस्थित न होना, अस्पताल में दवाओं का टोटा, जांच के नाम पर प्राइवेट पैथोलॉजी की भरमार, महिलाओं को प्रसव के नाम पर निजी अस्पतालों को रिफर करना, अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार समस्याओं से आजिज आकर आम आदमी सरकारी अस्पताल में रामभरोसे इलाज कराने को मजबूर है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत जानने के लिए अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ० जी०एस० बाजपेई ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्टाफ के उपस्थित हेतु लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन को जानबूझकर खराब किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। प्रभारी अधीक्षक ने कोविड-19 महामारी का कारण बताया, जिस पर उन्होंने कहा कोविड प्रोटोकॉल का बहाना न बनाएं, इसे तत्काल शुरू कराना सुनिश्चित करें। इस निरीक्षण के दौरान एक अनुपस्थित मिले। वही विकासखंड कछौना में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरी व गौरी खालसा पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी नदारद मिले। बाबू उपस्थिति रजिस्टर पर एडवांस हस्ताक्षर मिले, जबकि वह निरीक्षण के दौरान हरदोई में थे। इस घोर लापरवाही पर जिम्मेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही। गर्भवती महिलाओं के इलाज हेतु ओटी का निरीक्षण किया, जिसमें मौजूद स्टाफ नर्स से आवश्यक सामग्री दिखाने पर सही उत्तर नहीं दे सकीं। इसके बाद टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। वैक्सीन भंडारण की उपस्थित जानी, टीकाकरण की सही रिपोर्टिंग जिम्मेदार नहीं बता सके। अस्पताल परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर व झाड़ी उगी होने पर कड़ी नाराजगी जताई। स्टोर रूम में दवाओं का रखरखाव सही नहीं पाया। बिना डिमांड के दवाएं वितरण पर फार्मासिस्ट को कड़ी चेतावनी लगाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती है, परंतु एक्सरे मशीन न होने पर मरीजों को काफी असुविधा होती है। इस समस्या को लेकर अपर स्वास्थ्य निदेशक ने बताया शासन से शीघ्र बजट की स्वीकृति मिलते ही एक्सरे मशीन मुहैया कराई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराई गई। परन्तु उसका उपयोग न किए जाने के कारण धूल खा रही है। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ज्यादातर डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाएं धड़ल्ले से लिखी जाती हैं। मेडिकल स्टोर संचालक डॉक्टरों को मोटा कमीशन देते है। ज्यादातर जांचे भी बाहर से लिखी जाती है, जिससे मरीजों का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ वेल्स सेंटर भी कागजों पर संचालित है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते लाखों रुपए के बजट का बंदरबांट किया जा रहा है। आम नागरिक को बेहतर इलाज न मिल पाने के कारण झोलाछाप डॉक्टरों व दाइयों की शरण में जाने को विवश है। मिली जानकारी के अनुसार कई स्वास्थ्य कर्मी कभी ड्यूटी पर नहीं आते हैं। लड़ाई झगड़े में आने वाले गरीब लोगों से मेडिकल रिगल फीस के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जाती है। ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी बिना ड्रेस व नेम प्लेट के रहते हैं। जिससे जनता भी भृमित रहती है। उसकी आड़ में अनुप्रशिक्षित लोग भी मरीजों का इलाज के नाम पर बाहर की दवाएं लिखकर शोषण करते हैं। ग्रामीणों के अरमान पर स्वास्थ्य विभाग पानी फेर रहा है। जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। वहीं झोलाछाप डॉक्टरों व प्राइवेट अस्पताल चांदी काट रहे हैं। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी हलकान रहे।

02/03/2022

*यूपी चुनाव के छठे चरण का कल होगा मतदान*

#लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 जिलों की 57 सीट पर कल होगी वोटिंग, कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग, 13930 मतदान केंद्र,25319 मतदेय स्थल बनाए गए, गोरखपुर शहर, बांसी, इटवा, डुमरियागंज संवेदनशील। बलिया नगर, फेफना, सिकंदरपुर, बांसडीह संवेदनशील। सभी पोलिंग बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात।

02/03/2022

यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है। अनुमान है कि अभी तक लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, दिल्ली

02/03/2022

➡कन्नौज से भागे लुटेरों को लखनऊ में पकड़ा गया

➡डायल 112 ने 20 किमी तक पीछा कर पकड़े लुटेरे

➡यूपीडा सुरक्षा कर्मी,काकोरी पुलिस ने नाकाबंदी की

➡एक्सप्रेसवे पर लूट कर भाग रहे थे कार सवार लुटेरे।

➡लूट के सामान के साथ कार सवार 5 लुटेरे अरेस्ट

➡कन्नौज की सौरिख पुलिस लखनऊ के लिए रवाना।

02/03/2022

Budaun- बहन की हत्या मामले में दोनों भाई गिरफ्तार, अलापुर थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़ा, मोअज्जिम,मुजीब के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, लव मैरिज के चलते हुई थी विवाहिता की हत्या, अलापुर थाना क्षेत्र के गौरामई गांव का मामला।

01/03/2022

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव हुआ।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस प्रकार का कृत्य भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है। ये हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर नहीं, लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है।"

01/03/2022



➡पुलिस ने शिव भक्तों पर भांजी लाठियां

➡सुरक्षा के नाम पर लाठियां बरसा रही पुलिस

➡गोपेश्वर महादेव में लगी थी भक्तों की भीड़

➡मंदिर के दर्शन करना श्रद्धालुओं को पड़ा भारी

➡सुरक्षा के नाम पर श्रद्धालुओं से अभद्रता हुई।

➡लाठी भांजने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

➡वृंदावन थाने के रंगजी चौकी क्षेत्र का मामला।

Kanpur Dehat: शर्पदंश से प्रधान के बेटे की मौत,खेत पर काम करने के दौरान हुआ हादसा,अकबरपुर कोतवाली के माटियामऊ का मामला।थ...
01/03/2022

Kanpur Dehat: शर्पदंश से प्रधान के बेटे की मौत,खेत पर काम करने के दौरान हुआ हादसा,अकबरपुर कोतवाली के माटियामऊ का मामला।थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

01/03/2022

यूक्रेन-रूस तनाव के बीच कच्चा तेल बाजार लगातार बढ़त पर है, लेकिन चार महीनों से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. क्रूड की कीमतों में पिछले कारोबार में वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 5.46 प्रतिशत बढ़कर 103.28 डॉलर प्रति बैरल हो गई. वहीं, तड़के सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में मई का ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 1 फीसदी की बढ़त पर 98.90 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था.
चूंकि रूस कई प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल और महंगा होगा. भारत में भले ही तेल की कीमतें अभी नहीं बढ़ रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों के बाद इनमें वृद्धि हो तो कोई हैरानी नहीं होगी.

01/03/2022

आज से महंगा हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर,19KG के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी,कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपए की बढ़ोतरी,घरेलू सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं,दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2012 रुपये में मिलेगा।

Address

Hardoi

Telephone

+919455571009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tv India 24 news hardoi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category



You may also like