Saifi News Hapur

Saifi News Hapur YouTube channel SAIFI NEWS HAPUR विज्ञापन देने और जुड़ने क

बाप_और_बेटी_का_रिश्ता 🙏💐🙏बेटी की विदाई के वक्त बाप ही सबसे आखिरी में रोता है, क्यों, चलिए आज आप विस्तारित रूप से समझिए।ब...
14/12/2021

बाप_और_बेटी_का_रिश्ता 🙏💐🙏

बेटी की विदाई के वक्त बाप ही सबसे आखिरी में रोता है, क्यों, चलिए आज आप विस्तारित रूप से समझिए।

बाकी सब भावुकता में रोते हैं, पर बाप उस बेटी के बचपन से विदाई तक के बीते हुए पलों को याद कर करके रोता है।

माँ_बेटी के रिश्तों पर तो बात होती ही है, पर बाप और बेटी का रिश्ता भी समुद्र से गहरा है।

हर बाप घर के बेटे को गाली देता है, धमकाता और मारता है, पर वही बाप अपनी बेटी की हर गलती को नकली दादागिरी दिखाते हुए, नजर अंदाज कर देता है।

बेटे ने कुछ मांगा तो एक बार डांट देता है, पर अगर बिटिया ने धीरे से भी कुछ मांगा तो बाप को सुनाई दे जाता है और जेब में रूपया हो या न हो पर बेटी की इच्छा पूरी कर देता है।

दुनिया उस बाप का सब कुछ लूट ले तो भी वो हार नही मानता, पर अपनी बेटी के आंख के आंसू देख कर खुद अंदर से बिखर जाए उसे बाप कहते हैं।

और बेटी भी जब घर में रहती है, तो उसे हर बात में बाप का घमंड होता है। किसी ने कुछ कहा नहीं कि वो बेटी तपाक से बोलती है, "पापा को आने दे फिर बताती हूं।"

बेटी घर में रहती तो माँ के आंचल में है, पर बेटी की हिम्मत उसका बाप रहता है।

बेटी की जब शादी में विदाई होती है तब वो सबसे मिलकर रोती तो है, पर जैसे ही विदाई के वक्त कुर्सी समेटते बाप को देखती है, जाकर झूम जाती है, और लिपट जाती है, और ऐसे कसके पकड़ती है अपने बाप को जैसे माँ अपने बेटे को। क्योंकि उस बच्ची को पता है, ये बाप ही है जिसके दम पर मैंने अपनी हर जिद पूरी की थी।

खैर बाप खुद रोता भी है, और बेटी की पीठ ठोक कर फिर हिम्मत देता है, कि बेटा चार दिन बाद आ जाऊँगा, तुझको लेने और खुद जान बूझकर निकल जाता है, किसी कोने में और उस कोने में जाकर वो बाप कितना फूट फूट कर रोता है, ये बात सिर्फ एक बेटी का बाप ही समझ सकता है।

जब तक बाप जिंदा रहता है, बेटी मायके में हक़ से आती है और घर में भी ज़िद कर लेती है और कोई कुछ कहे तो डट के बोल देती है कि मेरे बाप का घर है। पर जैसे ही बाप मरता है और बेटी आती है तो वो इतनी चीत्कार करके रोती है कि, सारे रिश्तेदार समझ जाते है कि बेटी आ गई है।

और वो बेटी उस दिन अपनी हिम्मत हार जाती है, क्योंकि उस दिन उसका बाप ही नहीं उसकी वो हिम्मत भी मर जाती हैं।

आपने भी महसूस किया होगा कि बाप की मौत के बाद बेटी कभी अपने भाई- भाभी के घर वो जिद नहीं करती जो अपने पापा के वक्त करती थी, जो मिला खा लिया, जो दिया पहन लिया क्योंकि जब तक उसका बाप था तब तक सब कुछ उसका था यह बात वो अच्छी तरह से जानती है।

आगे लिखने की हिम्मत नहीं है, बस इतना ही कहना चाहती हूं कि बाप के लिए बेटी उसकी जिंदगी होती है, पर वो कभी बोलता नहीं, और बेटी के लिए बाप दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है, पर बेटी भी यह बात कभी किसी को बोलती नहीं है।

बाप_बेटी का प्रेम समुद्र से भी गहरा है।🙏

08/12/2021

तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है। DNA टेस्टिंग के जरिए सभी शवों की पहचान की जाएगी: खबर-सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश..हेलिकॉप्टर में बैठे थे 14 अधिकारी..4 अधिकारियों के निकले गए शव...सीडीएस विपिन रावत भी हेलिकॉप्टर में थे मौजूद...कुन्नूर के रास्ते उंटी में हादसा

05/12/2021

अंतर्राज्यीय वाहन गिरोह
हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 2 कार, 4 फ़र्ज़ी नंबर प्लेट व अवैध हथियार बरामद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से वाहनों को चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अन्य राज्यों में बेच देते थे

02/12/2021

धोका धड़ी निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों की आम जनता के व्यक्तियों से अमानत में ख्यानत कर धोखाधड़ी से 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी के डायरेक्टरों/अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की प्रथम चरण में सत्यापन कर करीब 07 करोड़ 24 लाख 02 हजार रूपये की सम्पत्ति को किया कुर्क।

01/12/2021

प्रतिज्ञा रैली

मुरादाबाद में आयोजित प्रियंका गांधी की "प्रतिज्ञा महारैली" के लिए शहर कांग्रेस कमेटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हापुड़। कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी की 2 दिसंबर को मुरादाबाद में होने वाली "प्रतिज्ञा महारैली" के संबंध में आज दिनांक 1 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को शिवपुरी स्थित शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की गई। *पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा* कि गुरुवार को हापुड़ से 25 बसें मुरादाबाद के लिए प्रस्थान करेंगी। पूर्व विधायक ने प्रियंका गांधी द्वारा की गई सभी 7 प्रतिज्ञाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी प्रतिज्ञाओं को पूरा किया जाएगा। जिसमें, किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, बिजली का बिल आधा किया जाएगा, छात्राओं को स्कूटी व लैपटाप वितरित किए जाएंगे, सालाना 3 गैस सिलिंडर मुफ्त,महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा,आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय,20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार,किसी भी तरह ही बीमारी में सभी को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज और प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय इत्यादि प्रतिज्ञाएं शामिल हैं। *शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा* कि जनपद हापुड़ से करीब 2,500 की संख्या में लोग मुरादाबाद में आयोजित प्रतिज्ञा महारैली में प्रियंका गांधी जी के विचारों को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। मुरादाबाद में आयोजित "प्रतिज्ञा महारैली" में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी बड़ी घोषणा भी कर सकती हैं।
*पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुमार गोयल ने कहा* कि वर्तमान में राहुल गांधी जी एक देश में एकमात्र ऐसे नेता हैं जो अकेले ही देश में जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं। इसके साथ ही देश में बढ़ती मंहगाई पर भी उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर घेरा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा,चिकित्सा प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीसी शर्मा,आईसी शर्मा,सुरेश चंद गौतम,हसन आतिफ,,गौरव गर्ग, विक्की शर्मा,धर्मेंद्र कश्यप,जितेंद्र सिंह,अमित सैनी,अमित शर्मा,राकेश खन्ना, भरतलाल शर्मा,अनूप कुमार कर्दम आदि लोग उपस्थित रहें।

29/11/2021

गोकशी के बाद गुस्साए हिंदू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव में रविवार देर रात श्री परशुराम मंदिर की गली में गउ अंश का कटा हुआ सर मिलने पर ग्रामीणों सहित हिंदू जागरण मंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा सहित गोपाल शर्मा व कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि जिस तरह पुलिस को खुली चुनौती देते हुए क्षेत्र में असामाजिक तत्व गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं उन्होंने साफ कहा कि जब तक गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तब तक हिंदू जागरण मंच और भाजपा के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दुकान पर शराब पीने वाले और बिना लाइसेंस ई रिक्शा चलाने वालों पर तो कार्रवाई कर रही है पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं वही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय और पुलिसकर्मियों ने यह भी पुष्टि कर दी की मिला हुआ अवशेष गोअंश का है जिसके बाद हिंदू संगठन दलों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया

संविधान दिवस पर कांग्रेसियों द्वारा सदस्यता अभियानसंविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने चलाया 15 दिवसीय "सदस्यता अभियान"*"एक प...
26/11/2021

संविधान दिवस पर कांग्रेसियों द्वारा सदस्यता अभियान

संविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने चलाया 15 दिवसीय "सदस्यता अभियान"
*"एक परिवार, नए सदस्य चार"* नारे के साथ नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा हैं - कांग्रेस
*उत्तर प्रदेश में बढ़ती मंहगाई से त्रस्त जनता प्रदेश में नया परिवर्तन लाने,लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाने और उत्तर प्रदेश के तीव्र विकास के लिए प्रियंका गांधी जी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए आतुर हैं - कांग्रेस
हापुड़। आज 26 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को *"संविधान दिवस"* के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने फ्री गंज रोड स्थित देवी मंदिर पर कैंप लगाकर *"सदस्यता अभियान"* की शुरुआत की। *शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया हैं* कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार *"लल्लू"* जी के दिशा निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में *"सदस्यता अभियान"* की शुरुआत की जा रही हैं। यह अभियान (26 नवंबर - 10 दिसंबर)15 दिन तक लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले,शहर और ब्लॉक में चलाया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन किया गया हैं। *"एक परिवार,नए सदस्य चार"* नारे के साथ नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने का अभियान जोरों से चलाया जा रहा हैं। पूरे उत्तर प्रदेश से 1 करोड़ नए सदस्यों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता अवश्य कामयाबी हासिल करेगा। *पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा हैं* कि देश की चरमराई अर्थव्यवस्था और उत्तर प्रदेश में बढ़ती मंहगाई से त्रस्त लोग प्रदेश में नया परिवर्तन लाने,लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाने और उत्तर प्रदेश के तीव्र विकास के लिए प्रियंका गांधी जी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए आतुर हैं। पहले दिन कांग्रेस द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में 125 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। इसके लिए लोगों से पार्टी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 8230005000 पर उनके फोन से मिस्ड कॉल लगवाकर कांग्रेस से जोड़ा गया व साथ ही लोगों को प्रतिज्ञा पत्रों" का भी वितरण किया गया।
सदस्यता अभियान में ,नरेश कुमार भाटी, गौरव गर्ग,जितेंद्र सिंह,दिनेश सैनी,विक्की शर्मा,फिरोज कुरैशी,निसार पठान,तारेश्वर त्यागी,अब्दुल कलाम,जस्सा सिंह,रतनलाल पार्चा,सद्दाम,सविता गौतम,कुसुम लता आदि लोग उपस्थित रहें।

23/11/2021

वसीम रिजवी
हिंदू है या मुस्लिम
वीडियो देख कर बताना या नफरत फैलाने वाला

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया दिल्ली के जंतर-मंतर पर 12 फरवरी को होगा मीडिया कर्मियों का महाप्रदर्शन*- वर्किंग  जर्नलिस्...
21/11/2021

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 12 फरवरी को होगा मीडिया कर्मियों का महाप्रदर्शन*
- वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के बैनर तले देशभर के पत्रकार अपने हितों के लिए करेंगे आवाज बुलंद
- वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के दिल्ली व हरियाणा यूनिट की विशेष बैठक सोनीपत में आयोजित
सोनीपत, 21 नवंबर। देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अगले वर्ष 12 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर मीडिया कर्मियों का महाप्रदर्शन होगा। देशभर के पत्रकार बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपने हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे। साथ ही सरकार से मांग करेंगे कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान की जाए। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने रविवार को सोनीपत में आयोजित दिल्ली व हरियाणा यूनिट की एक संयुक्त बैठक में यह घोषणा की।
अनूप चौधरी ने कहा कि आज के समय में पत्रकार कठिन परिस्थितियों में रहकर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी व उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर जोर-शोर से आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाप्रदंर्शन के दौरान सरकार से मांग की जाएगी कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया आयोग का गठन किया जाए , प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करके जिला स्तर पर मीडिया कॉउंसिल बनाये जाने, पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर बनाए जाने, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़े जाने, 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन, पत्रकारों को केंद्रीय राशनिंग प्रणाली से जोड़े जाने व देश में ई-पेपर को मान्यता दिए जाने संबंधित कई मांगों को लेकर पत्रकार अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के प्रयास से ही डिजिटल मीडिया को केंद्र सरकार ने मान्यता दी है। अब संगठन की ओर से देश की पहली डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी तैयार की जा रही हे। दिल्ली व एनसीआर का डाटा एकत्रित किया जा चुका है। अब हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश का डाटा एकत्रित कर उनपर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में इसकी लांचिग की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि डिजिटल पत्रकारिता ही भारत का भविष्य है।
हरियाणा यूनिट के प्रदेशाध्यक्ष योगेश सूद ने कहा कि पत्रकारों को अपनी दिशा का चयन करने के लिए आत्म चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने संस्थानों से सीधे तौर पर संवाद नहीं करते हैं, जिस कारण ही वह शोषण का शिकार होते हैं। वर्तमान में पत्रकारों के उत्पीडऩ की मुख्य वजह उनका एकजुट न होना है। इसलिए हम संगठित रहें ताकि कोई हमें हानि न पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि अपने उपर लगने वाले आक्षेपों से भयभीत न होकर अपना कार्य निष्ठा पूर्वक करना चाहिए। संगठन प्रत्येक सदस्य के साथ मजबूती से सदैव खड़ा था, खड़ा है और खड़ा रहेगा।
प्रदेश महासचिव संजीव कौशिक ने कहा कि पत्रकारों की समय-समय पर लेखन संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि खबरों के माध्यम से मानहानि के शिकार होने से बचा जा सके। संगठन प्रत्येक सदस्य के साथ मजबूती से सदैव खड़ा था, खड़ा है और खड़ा रहेगा।
दिल्ली यूनिट के प्रधान संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, उपप्रधान प्रमोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, अशोक सक्सेना, मुकेश मधुर, हरियाणा यूनिट के मुख्य सलाहकार संजय कुमार मिश्रा, सलाहकार महेश शर्मा ,वरिष्ठ उपप्रधान अशोक गुप्ता, सोनीपत जिला अध्यक्ष दलबीर राठी, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह , सचिव राजकुमार भाटिया, कार्यकारणी सदस्य रविंद्र गौतम आदि उपस्तिथ थे।

प्रतिज्ञाओं के पर्चे बाटे कांग्रेसियों*प्रियंका गांधी द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं के पर्चे कांग्रेसियों ने शहर में वितरित क...
21/11/2021

प्रतिज्ञाओं के पर्चे बाटे कांग्रेसियों

*प्रियंका गांधी द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं के पर्चे कांग्रेसियों ने शहर में वितरित किए*
शहर में 5 हजार लोगों तक बांटे प्रतिज्ञाओं के पर्चे
*हापुड़।* 21 नवंबर 2021 दिन रविवार को कांग्रेस जन अतरपुरा चौराहा स्थित नेहरू जी की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस जनों ने कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं के पर्चे शहर में वितरित किए। इससे पूर्व देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। *पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में* शहर में पर्चे बांटने का अभियान चलाया गया और शहर में करीब 5 हजार लोगों को पर्चे वितरित किए गए। *शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा है* कि प्रियंका गांधी द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं के पर्चे शहर शहर,गांव गांव में वितरित किए जा रहे हैं और ये अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि हर परिवार में प्रियंका गांधी जी के प्रतिज्ञाओं के पर्चे घर घर तक बांटने का अभियान जोरों से चलाया जा रहा हैं। पर्चे बांटते समय लोगों से पर्चे में दिए गए हेल्पलाइन लाइन पर मिस्ड कॉल लगाने के लिए महंगाई के खिलाफ अपना पुरजोर समर्थन करने के लिए भी कहा गया।
*पर्चें बांटने वालो में* राहुल शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मनसबी,जिला सचिव यशपाल सिंह ढिलौर,नरेश कुमार भाटी,सोशल मीडिया विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव गर्ग, अमित सैनी,देवेंद्र कुमार,जितेंद्र सिंह,निसार पठान, जस्सा सिंह, लोकेश बरवाल,सद्दाम,सविता गौतम,कुसुम लता,विवेक शर्मा, आईसी शर्मा,अशोक कुमार मुर्गे वाले,फरदीन आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

मा वामन मेश्राम जन्म दिनबढ रहे अत्याचार बलात्कार मोबलिन्चिग का खात्मा करने के लिए बहुजन नायक मा वामन मेश्राम का जन्म दिन...
21/11/2021

मा वामन मेश्राम जन्म दिन
बढ रहे अत्याचार बलात्कार मोबलिन्चिग का खात्मा करने के लिए बहुजन नायक मा वामन मेश्राम का जन्म दिन संकल्प दिवस मनाया
लोकतंत्र बचाने के लिए बहुजन क्रान्तिकारी मा वामन मेश्राम जी का जन्म संकल्प दिवस के रूप मे धूमधाम से मजलूमो के बीच केक काटकर मनाया*-गादरे
मेरठ:- क्रांतिकारी बहुजन नायक माननीय वामन मेश्राम का जन्मदिन गरीब मजलूमों के बीच केक काटकर संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी की टीम के साथ गरीब मजलूम मजदूरों के बीच किसानों के बीच जाकर क्रांतिकारी बहुजन नायक माननीय वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा नई दिल्ली का संकल्प दिवस के रूप में जोर-शोर से धूमधाम से मनाया। मूलवासियों किसानो गरीब मजलूम मजदूरों से आह्वान किया कि आज की सरकार बहन बेटियों की कोई इज्जत नहीं कर पा रही है। बलात्कार ही नहीं सामूहिक बलात्कार किए जा रहे हैं। किसान मजदूरों के काले कानून बनाए जा रहे हैं। महंगाई बेरोजगारी अत्याचार चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। यह फासीवादी सरकार बड़ी निकम्मी हो गई है जो सरकार निकम्मी है, उसको जल्दी से बदलनी है तो इसके लिए बहुजन 85% मूल निवासियों के हक अधिकारों और भारतीय संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और बेईमानों से जंग करनी होगी तभी देश बच सकेगा। जंग आज तलवार या गोलियों से नहीं संवैधानिक तरीके से दिमाग से दिल से तन मन धन लगाकर ही भारतीय संविधान बच सकेगा अन्यथा लोग भूखों मरने की कगार पर हैं। बिजली का बिल हो या रोटी खाने के लिए तेल या आवागमन के लिए तेल ईंधन सब जनता महंगाई से जूझ रही है। आतंकवादियों का साथ दिया जा रहा है। जो आतंकवादी धर्म के नाम पर लोगों की हत्या कर रहे हैं किसानों की हत्या कर रही हैं। औरतों की इज्जत लूटी जा रही है। ऐसी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और जो सांसद विधायक गरीब जनता की नहीं सुन रहे हैं उन को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है। उसमें हम लोग एकजुट होकर शिक्षा नीतियों को बरकरार बनाने के लिए जो गरीब मजलूम अधिकारियों के बच्चे एक साथ पढ़ सके उनके लिए, अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए, बहुजन मुक्ति पार्टी का साथ देने का आह्वान किया और वामन मेश्राम साहब के नीतियों पर चलकर देश को बचाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में आर डी गादरे डॉक्टर इरशाद अली चौधरी इस्तयाक ओमवीर सिंह मुरसलीन आशीष भूरा मलिक ईश्वरचंद सागर मुकेश कुमार जाटव मुन्ना प्रजापति रोशन सैफी रियासत मलिक नसीर अंसारी मुशीर अंसारी लोकेश मोरिया सुभाष चंद्र सैनी जोगेंद्र प्रजापति रहीमुल्लाह कुलवंत सिंह जाटव महरउद्दीन अलीमुद्दीन कस्सार मौलाना शहजाद राकेश यादव धर्मेंद्र मोरिया महेश गुर्जर विजेंद्र गुर्जर विकास भढ़ाना अलीमुद्दीन शेख कारी सनोवर कारी मोहम्मद इरफान मौलाना शाहनवाज कासमी नरेंद्र एडवोकेट मोहम्मद साजिद सैफी राजपाल संजय मनोज एडवोकेट राहुल विजेंद्र जाटव डॉ एस पी सिंह डी एस पी जाटव सुरेश कुमार अल्ताफ आदि मौजूद रहे।

20/11/2021

दिन निकलते ही हत्या

आज दिनांक 20.11.2021 को प्रातः करीब 8:30 बजे ग्राम बड़ौदा सिहानी में राशिद पुत्र नजर मोहम्मद का विवाद अपने पड़ोसी मोनी पुत्र इसराइल से हो गया था। मोनी ने राशिद के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, घायल अवस्था में परिजनों द्वारा राशिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
*इस संबंध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय का आधिकारिक वक्तव्य।*
👇👇👇

अवैध कटान पशु कटान को रोकने गई पुलिस पर किया दबंगों ने पथराव चौकी इंचार्ज हुए घायलउत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली...
16/11/2021

अवैध कटान
पशु कटान को रोकने गई पुलिस पर किया दबंगों ने पथराव चौकी इंचार्ज हुए घायल
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती कॉलोनी में पुलिस को मुखबिर द्वारा अवैध बूचड़खाने की सूचना मिली मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पशु कटान कर रहे आरोपियों को गिरफ्त में लिया।
आरोपियों को छुड़ाने के लिए दबंगों ने पुलिस पर पत्थरों से पथराव शुरू कर दिया पथराव में
सिकंदर गेट चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज बुरी तरह घायल हो गए आनन-फानन में चौकी इंचार्ज को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया
नोट,हापुड़ मैं कोटला ,अलीनगर ,रामपुर रोड, पुराने कमेला, पुराना बाज़ार, ईदगाह रोड अवैध बूचड़ खाने
चल रहे हैं हापुड़ मैं छोटी बड़ी करीब 200 से ऊपर मीट कि दुकान है इन दुकानों पर मीट कहाँ से आता हैं
और सैकड़ों बिरयानी कि दुकान एवं थैले है
✍️निज़ामुद्दीन सैफी
एडिटर चीफ सैफी न्यूज हापुड़
हैड ब्यूरो चीफ उ,प, दैनिक उजागर खबर

15/11/2021

वसीम रिज़वी क्या ये मुस्लमान नही है जब मन्दिर मैं मुसलमानों का प्रवेश वार्जित है तो वसीम रिजवी मन्दिर मैं कैसे चले गए

14 नवंबर 2021 दिन रविवार *कांग्रेसियों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 132 वीं जयंती**नेहरू...
14/11/2021

14 नवंबर 2021 दिन रविवार

*कांग्रेसियों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 132 वीं जयंती*
*नेहरू जयंती पर कांग्रेसियों ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि
*पंडित नेहरू जी आधुनिक भारत के समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतान्त्रिक गणतंत्र के वास्तुकार थे - कांग्रेस*
*देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी की जयंती को पूरे देश भर में *"बाल दिवस"*के रूप में भी मनाया जाता हैं - कांग्रेस
*हापुड़।* रविवार 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को कांग्रेस जनों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 132 वीं जयंती अतरपुरा चौराहा स्थित नेहरू प्रतिमा पर मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। *पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा* कि पंडित नेहरू जी आधुनिक भारत के समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतान्त्रिक गणतंत्र के वास्तुकार थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के संरक्षण में नेहरू जी भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के सर्वोच्च नेता के रूप में उभरे और 1947 में भारत के एक स्वतन्त्र राष्ट्र के रूप में स्थापना से लेकर 1964 तक अपने निधन तक भारत का शासन किया। *शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि* पंडित नेहरू जी बच्चो से अधिक प्रेम करते थे,जिस कारण बच्चे उन्हें प्यार से *"चाचा नेहरू"* कहा करते थे। नेहरू जी की जयंती को पूरे देश भर में *"बाल दिवस"* के रूप में भी मनाया जाता हैं। *सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि* पंडित नेहरू जी ने विदेश नीति में, भारत को दक्षिण एशिया में एक क्षेत्रीय नायक के रूप में प्रदर्शित कर निरपेक्ष आन्दोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी।
*पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाने वालों में* मोनिका शर्मा,प्रशांत शर्मा,राजकुमार शर्मा,गौरव शर्मा,साजिद,जकारिया मनसबी,सुयश शर्मा,हरप्रीत सिंह,नरेश कुमार भाटी,महेंद्र त्यागी, निखिल वत्स, गौरव गर्ग, वीसी शर्मा,अमित सैनी,रिजवान कुरैशी,तारेश्वर त्यागी,अनूप कुमार कर्दम,सतेंद्र शर्मा,जीत सिंह,त्रिलोक चंद शर्मा, भरतलाल शर्मा,कुसुमलता,विनोद कुमार,रजत शर्मा,विक्की शर्मा,दिनेश सैनी,बबलू सैनी,सविता गौतम,मुकीम खान,फिरोज कुरैशी,सुमित कुमार,राजमोहन सिंह रौतेला,अब्दुल कलाम, एहतेशाम कुरैशी,संजय कश्यप,जगदीश प्रसाद आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

अबैध हथियार फैक्टरी का पुलिस  ने किया भंडाफोड़ हापुड़ एसपी ने किया खुलासा। हापुड़ की धौलाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की...
12/11/2021

अबैध हथियार फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़ हापुड़ एसपी ने किया खुलासा।

हापुड़ की धौलाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने धौलाना निवासी फरमान पुत्र तौसीफ को गिरफ्तार कर अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।आरोपी फरमान घर में ही अवैध हथियार की फैक्ट्री चला रहा था। एसपी दीपक भूकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि फरमान घर पर ही अवैध तमन्चे और हथियार बनाता था और अपराधियों को पांच हजार से सात हजार रुपए तक उनकी बिक्री कर देता था पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के पास से 15 तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।आरोपी हथियार तस्कर फरमान के ऊपर पहले भी चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हथियार खरीदने वाले लोगों के भी बारे में जानकारी करने में जुटी है।

11/11/2021

आज की बहुत दुःखद खबर जोधपुर से बालोतरा आ रही बस में आग लगने 10 से 20 से अधिक लोगो के मृत्यु की खबर आ रही हैं
बस और ट्रक के भिडंत से लगी आग

29/10/2021

नेपाल की संसद में बजट सत्र के दौरान भारत के प्रधानमंत्री को यशस्वी प्रधानमंत्री कहे जाने पर नेपाल के सांसद द्वारा मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को जरूर सुनना चाहिए
इस को हमारे मान्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे मैं बोलने का अधिकार किसने दिया है
अपने लोगो के बारे मे सोच
चौकी दारी करने हमारे भारत में आते है वह देश भी मोदी जी का है वह हमारे प्रधानमंत्री है

*दिनांक 22 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार**कांग्रेस जनों ने मनाई महान स्वतंत्रता सैनानी अशफाक उल्लाह खां की 121 वीं जयंती**अ...
22/10/2021

*दिनांक 22 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार*
*कांग्रेस जनों ने मनाई महान स्वतंत्रता सैनानी अशफाक उल्लाह खां की 121 वीं जयंती*
*अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लेने वाले एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे - कांग्रेस*
*मात्र 27 साल की उम्र में ही अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ देश के लिए बलिदान हो गए थे,राष्ट्र के प्रति उनका बलिदान सदैव लोगों द्वारा याद किया जाएगा - कांग्रेस*
*हापुड़।* आज 22 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को कांग्रेस जनों ने बुलंद शहर रोड स्थित मजीदपुरा में पहुंचकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान स्वतंत्रता सैनानी अशफ़ाक उल्लाह खां जी की 121वीं जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने अशफ़ाक उल्लाह खां जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। *शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने अशफाक उल्लाह खां के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा* कि अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लेने वाले एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे। काकोरी काण्ड में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। ब्रिटिश शासन ने उनके ऊपर अभियोग चलाया और 19 दिसम्बर सन् 1927 को उन्हें फैजाबाद जेल में फाँसी दे दी गई। *सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा* कि ये महान क्रांतिकारी व्यक्ति मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम,अपनी स्पष्ट सोच, अडिग साहस, दृढ़ता और निष्ठा के कारण लोगों के बीच किंवदंती बन गए थे और मात्र 27 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान हो गए थे। *कार्यक्रम का आयोजन सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार पठान ने किया और कहा* कि राष्ट्र के प्रति अशफ़ाक उल्लाह खां का बलिदान सदैव लोगों द्वारा याद किया जाएगा। इस दौरान सोशल मीडिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव गर्ग, फिरोज कुरैशी,सद्दाम, समीर,फरदीन,मुजम्मिल,बाबूजी,मुजाहिद,सलीमुद्दीन,अब्दुल कलाम, जहीर,नदीम,हसीन, अतिकुर रहमान,नसीरुद्दीन आदि लोग मौजूद रहें।

*करोड़ों की ठगी करने वाला नटवरलाल अशोक चौहान सरगना धर्मपाल पत्नियों सहित गिरफ्तार।*  *पुलिस के हाथ लंबे होते हैं हापुड़ ...
22/10/2021

*करोड़ों की ठगी करने वाला नटवरलाल अशोक चौहान सरगना धर्मपाल पत्नियों सहित गिरफ्तार।*

*पुलिस के हाथ लंबे होते हैं हापुड़ पुलिस ने कर दिया चरितार्थ।*
*हापुड़ पुलिस ने ठगी का ब्रांड एंबेसडर नटवरलाल को धर दबोचा।*
करोड़ों की ठगी करने वाला,18 माह में रकम दोगुनी करके देने वाला जादूगर, निप्टैक ग्लोबल एंड चिटफंड कंपनी का सर्वे सर्वा
बिग ब्रांड नटवरलाल आखिर चढ़ ही गया हापुड़ पुलिस के हत्थे।
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक चौहान पहले बना जनता का मसीहा और फिर जनता को बर्बाद और खाकीन कर हो गया था फरार । क्षेत्रीय बहुत लोगों ने कराये थे मुकदमा दर्ज, और करीब 60 लाख के माल की हो चुकी थी कुर्की।
लेकिन हापुड़ पुलिस के हत्थे अशोक चौहान उसकी पत्नी धर्मपाल चौहान और उसकी पत्नि यानी चारों अभियुक्त किये गिरफ्तार ।
पहले चंद समय में दोगुना पैसा करने का ऐसा दिया लालच की लोगों ने बैंक के कर्जदार बन और बहुतों ने अपनी जमीनें बेचकर लगा दिया दांव पर।
गनीमत रही कि जल्द फरार हो गया वरना हाइवे में ज़मीन जाने वाले किसान भी हो जाते बरबाद।
कहते हैं बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी। लेकिन देखना ये भी है गिरफ्तारी के बाद जनता को पैसा मिलता है या फिर नतीजा वही ढाक के तीन पात।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक सफेद फॉर्च्यूनर कार दो लैपटॉप 6 स्मार्टफोन पासबुक विभिन्न बैंकों की, चेक बुक विभिन्न बैंकों की और 7 लाख 8 हजार 520 की नकदी बरामद की गई

19/10/2021

स्लग - जिला न्यायाधीश ने सुनाया अहम फैसला, 13 लोगों को किया बाइज्जत बरी, 11 जमाती पर लगा था महामारी फैलाने का आरोप
स्थान - हापुड़ (यूपी)
दिनांक - 19.10.2021
एंकर - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव भारती ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए 13 लोगों को बाइज्जत बरी कर दिया, इनमें से 11 जमाती, एक ग्राम प्रधान तथा एक मदरसा संचालक है, जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने पिछले वर्ष कोरोना काल में महामारी फैलाने तथा पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करने का मुकदमा दर्ज किया था, लगभग डेढ़ वर्ष तक चली सुनवाई के दौरान मंगलवार को न्यायाधीश ने अहम फैसला सुनाते हुए सभी अभियुक्तों को दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर दिया, अधिवक्ता जमील अहमद, अधिवक्ता पराग सक्सेना तथा अधिवक्ता उम्मेद अली ने अदालत के फैसला का स्वागत किया ।
वीओ - मामला एक अप्रैल 2020 का है, जब पिलखुवा पुलिस ने थाईलैंड के नौ, रांची के दो तथा गांव हावल के दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था, पुलिस ने थाईलैंड और रांची निवासी 11 नागरिकों को जमाती बताया और गांव हावल के प्रधान व हावल में स्थित मदरसा संचालक पर महामारी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था, अधिवक्ता पराग सक्सेना ने बताया कि यह लोग धार्मिक स्थल के दर्शन करने हापुड़ आए जो कोरोना काल में यहां फंस गए जिन्हें गलत तरीके से फंसाया गया था जिन्हें मंगलवार को बरी कर दिया गया, बता दें कि पुलिस ने महामारी फैलाने तथा कुछ पर पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की थी, मामला न्यायालय तक पहुंचा और सुनवाई शुरु हुई, मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी को बाइज्जत बरी कर दिया,
फैसला आने के बाद सभी के चेहरे खिल उठे, अधिवक्ताओं ने माननीय न्यायालय के आदेश का स्वागत किया, मामले में दाहा दासे, सूटे कलमिटकल, मामा खोटाइ, जिनुद्दीन, मदारी वोचुरे, अब्दुललोह चेमा, अदुल लोंगकुनान, एसईए यसोह, मोहम्मद फाईद, अयूब अंसारी, मोहम्मद इरशाद, एमडी अय्यूब को बाइज्जत बरी कर दिया गया है ।

15/10/2021

विजयदशमी
पर आपको तथा सभी पत्रकारों,
अधिवक्ताओं, सम्पादकों, प्रकाशकों, विज्ञापन दाताओं, इष्ट मित्रों, सगे सम्बन्धियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व सर्वांगीण सुख-समृद्धि की कामना। विजयदशमी का पर्व हमें असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का बोध कराता है।विजयदशमी हमारी गौरवशाली समृद्ध भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। यह पर्व अपने अंदर की बुराई का विनाश कर अच्छाई के पथ पर बढ़ने की भी प्रेरणा देता है।
*शुभ प्रभात, शुभ दिवस, शुभ शुक्रवार*
*Good Morning, Have a pleasant day, Happy Friday*
✍️ निज़ामुद्दीन सैफी

माता का जागरण बागपत के प्रसिद्ध मां दुर्गा मन्दिर में हुआ ऐतिहासिक जागरण- बागपत शुगर मिल के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों...
18/09/2021

माता का जागरण
बागपत के प्रसिद्ध मां दुर्गा मन्दिर में हुआ ऐतिहासिक जागरण
- बागपत शुगर मिल के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों सहित क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियों ने की मां भगवती जागरण में शिरकत
- जागरण करवाने और उसमें शामिल होने मात्र से लोगों के घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है - पंड़ित अनिल त्रिपाठी
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन
बागपत कोपरेटिव शुगर मिल परिसर में स्थित बागपत के प्रसिद्ध मां दुर्गा मन्दिर में एक शानदार और भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में शुगर मिल के वर्तमान कर्मचारियों के साथ-साथ मिल के पूर्व कर्मचारी व उनके परिवार के लोग भी विभिन्न क्षेत्रों से आकर जागरण में शामिल हुए।
शानदार और भव्य जागरण के आयोजनकर्ता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी मेरठ की शोभित एण्ड़ माँ शारदे जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक सुन्दर भजन सुनाकर और अनेकों भव्य झांकियों से हर किसी का मन मोह लिया। जागरण में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि जागरण ऐतिहासिक रहा, इतना भव्य जागरण उन्होंने पहली बार देखा। शोभित पार्टी द्वारा सजाया गया माँ भगवती का भव्य दरबार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। बागपत कोपरेटिव शुगर मिल के इतिहास में इतना भव्य और ऐतिहासिक जागरण करवाने के लिये आगुन्तक श्रद्धालुओं ने बागपत शुगर मिल के प्रधान प्रबन्धक राजकुमार जैन उर्फ आरके जैन, शामली निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्णपाल किरत खैवाल, जाने माने समाजसेवी दीपक रामसजन उर्फ दीपू, साजिद सुलेमान खान, अरूण रामसजन उर्फ पिंटू, दीपक कुबेरदत्त शर्मा, राकेश लालजी प्रसाद, विक्की ब्रजपाल चौधरी, राजबहादुर गोविन्द लाल, राहुल गोविन्द लाल, उपेन्द्र राधाकिशन, सीलू रगबर चौधरी आदि का आभार व्यक्त किया। मंदिर के मुख्य पुजारी और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंड़ित अनिल त्रिपाठी ने बताया कि जागरण करवाने और उसमें शामिल होने मात्र से लोगों के घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। प्रसिद्ध कथावाचक, भजनगायक और जागरण पार्टी के संचालक शोभित सरगम रसूलपुरिया उर्फ कृष्णा ने बताया कि जागरण करवाने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर सिटी प्लाजा से आये बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी विरेन्द्र त्यागी, युवा समाजसेवी अमित चंदोरिया, शामली से विपिन कुलभूषण लाल अग्रवाल, संजीव ओमपाल उर्फ काले, नकुल हरिओम शर्मा, हरेन्द्र सुरेन्द्र, आशु देशपाल चौधरी, प्रदीप रोहताश खटाना, अमित प्रमोद चौधरी, विकास सोमपाल ढ़ाका, प्रसिद्ध समाजसेवी राजेन्द्र भट्ट, विवेक भट्ट, सुरेन्द्र, पवन कौशिक, गोविन्द लाल, सत्यपाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, बेबी, सुमित्रा ढाका, निर्मला उर्फ गुड़ड़ी चौधरी, सविता त्रिपाठी, आदित्य, कृष्णा, उपदेश मूलचन्द सक्सैना, शीशपाल मामचन्द्, नवीन राधेश्याम बंसल, विवेक शिवकुमार गोयल, विपुल सुदर्शन जैन, धवित चौधरी, सुनील जिले सिंह धामा, गोलू, मोलू, सोलू, धनंजय, प्रदीप खटाना, अमित प्रमोद चौधरी, सतीश प्रमोद शर्मा, चन्द्रपाल ढ़ाका, सुशील धीरसिंह चौहान सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

*दिनांक 18-09-2021*         *हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभ...
18/09/2021

*दिनांक 18-09-2021*
*हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत हापुड नगर पुलिस ने NCERT की कूटरचित किताबों को छापने व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 06 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे/ निशानदेही पर करीब 27 लाख रुपये की 20925 NCERT की कूटरचित पुस्तकें, किताब छापने की 15 डाई, प्रिटिंग मशीन में प्रयोग होने वाली रंगीन स्याही के 03 डिब्बे व एक स्कार्पियो कार बरामद।*

12/09/2021

*राबिया सैफी सिविल डिफेंस पुलिसकर्मी हत्याकांड में सीबीआई जांच हो उसके परिवार को 5 करोड़ आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी मिले*
( इंदौर जिले में चूड़ी बेचने वाले तस्लीम एवं जावेद मंसूरी के साथ हुई मोब लिंचिंग की अंजाम देने वाले ब्राह्मण वादियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत हो)
मेरठ:- सिविल डिफेंस दिल्ली में महिला पुलिसकर्मी राबिया उर्फ सर्बिया सैफी के साथ सामूहिक बलात्कार और मर्डर एव प्राइवेट पार्ट काट दिए जाने की घोर निंदा करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी ने मिलकर एक ज्ञापन दिया।
राबिया सैफी दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य के तस्लीम चूड़ी बेचने वाले एवं देवास जिले के जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मण वादियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने हेतू एक ज्ञापन जिला मेरठ जिला अधिकारी के द्वारा सौंपा गया। जिसमें अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की गई और सबिया के परिवार वालों को 5 करोड़ सहयोग राशि एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के 550 जिलों में जिला मुख्यालयों द्वारा दिया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने कहां की राबिया सैफी पीड़िता सिविल डिफेंस विभाग में सेवा में कार्य कर रथी लेकिन पुलिस की शुरुआती पूछताछ में निजामुद्दीन नामक उसके ही विभाग का एक व्यक्ति को कुबूल कराया गया कि वह उसका लेकिन उसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। सबिया के परिवार के अनुसार कोई शादी कोर्ट मैरेज नही प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और हो सकता है अफसरों कर्मचारियों के द्वारा निजामुद्दीन नामक व्यक्ति को मोहरा बनाकर पेश किया जा रहा हो। सबिया के परिवार के सदस्यों को कॉल रिकॉर्डिंग से भी पता चलता है कि उसकी साथी महिला कुछ छुपा रही है और मृतक सर्बिया को दिल्ली पुलिस में हिरासर के केस में फरीदाबाद हरियाणा ले जाने का कोई औचित्य नहीं था तो इसमें डीएम कार्यालय या पुलिस विभाग के अफसर या कर्मचारियों का शामिल होना भी प्रश्नचिन्ह लगाता है आए दिन देश प्रदेशों में एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी की बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार के अत्याचार की घटना आम हो चुकी है और मोदी योगी सरकार इसमें संध्या के मामले में आती है सर्बिया और शराबिया के शरीर और प्राइवेट अंगों को काटना और 50 100 जख्मी शरीर पर मिलना साबित करता है कि इसमें बहुत सारे दरिंदों का हाथ है प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चूड़ी बेचने वाले तस्लीम और देवास जिले में जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मणवादियों के खिलाफ देशद्रोह राजद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच भी कराई जानी चाहिए। अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए ज्ञापन के जरिए से भारत सरकार माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी से यह भी विनती की गई कि सबिया उर्फ राविया के सामूहिक बलात्कारियों और हत्या के मामले में माननीय उच्च न्यायालय माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जजों के द्वारा जांच कर मुख्य सूत्रधारो को सजा दिलाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर पीड़िता के दोषियों को सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा देकर परिवार के कोई एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ज्ञापन देने वालों में डॉ एस पी सिंह बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के डॉक्टर फारुख हुसैन बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे आई पी एल ए के एडवोकेट रियासत अली हैदर जैदी एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट सलीम खान एडवोकेट राजीव मौर्या भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल कुमार भारतीय महिला संघ मूलनिवासी आयुष मती दीपा दीपांकर भोजन मुक्ति पार्टी के संगठन मंत्री मेरठ दक्षिण विधानसभा सूफी अमजद अली अंसारी अखिल भारतीय युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी गादरे प्रसिद्ध शायर परवाना साहब दिष्ट इंटरनेशनल श्री रविंद्र कुमार खेड़ा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौधरी इश्तियाक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सैनी महेंद्र पाल चौधरी तालिब शहजाद सेक्सी इम्तियाज मलिक नरेश जाटव मुकेश गुर्जर रविंद्र भडाना वीरेश कश्यप आदि दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे

Address

Delhi Road
Hapur
245101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saifi News Hapur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saifi News Hapur:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Hapur

Show All

You may also like