Ambedkar Nagar ki Awaz

Ambedkar Nagar ki Awaz Ambedkar Nagar ki Awaaz समाज में हो रही घटनाओं को लेकर पेज बनाया गया है जिससे आपको जानकारी मिल सके

*फर्जी अधिकारी बन वसूली करते पकड़े जाने पर जो दस्तावेज बरामद हुए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उन दस्तावेजो को देख...
01/07/2024

*फर्जी अधिकारी बन वसूली करते पकड़े जाने पर जो दस्तावेज बरामद हुए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उन दस्तावेजो को देखने के पश्चात लोगों के अंदर उठ रहे अहम सवाल?*

*दस्तावेज मिलने के पश्चात भी महज गाड़ी सीज कर छोड़ना अपने आप में यक्ष प्रश्न?*

अंबेडकरनगर
बसखारी थाना क्षेत्र के शुक्ल बाजार के पास गढ़ा रोड पर परतिया चौराहे के पास शुक्रवार को एक क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे व्यक्ति को क्लीनिक संचालक ने स्थानीय लोगों के मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक की बाइक को सीज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

शुक्रवार की दोपहर को एक युवक अपने को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बता कर शुक्ल बाजार के परतिया चौराहे पर संचालित एक

*शुक्ल बाजार की एक क्लीनिक पर अवैध वसूली करने गया था युवक*

क्लीनिक पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन का पेपर दिखाने के लिए कहते हुए सुविधा शुल्क की मांग करने लगा। क्लीनिक संचालक को संदेह हुआ तो वह परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा। तत्पश्चात तथा कथित स्वास्थ्य अधिकारी ने फर्जी आईडी दिखाया। मौके पर ही संचालक व तथाकथित स्वास्थ्य अधिकारी के बीच कहा सुनी होने लगी जिससे मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। संचालक ने तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो उसकी पहचान कौशल पुत्र महेश चन्द्र ग्राम बधाईपुर बरियावन थाना सम्मनपुर के रुप में हुई। बताया जाता है कि कौशल कई दिनों से क्लीनिक चला रहे लोगों को अपना लक्ष्य बनाकर फर्जी दस्तावेज के साथ स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। थानाध्यक्ष संतकुमार सिंह ने बताया कि उसकी बाइक को सीज कर पूछताछ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

*क्लीनिक संचालक एवं जनता बसखारी थाना अध्यक्ष के कार्यवाही बना र्चचा का विषय*

फिलहाल जनता एवं अवैध अस्पताल संचालक में र्चचा सरेआम हो रहा है कि अवैध वसूली एवं अस्पताल जांच करने की फर्जी आईडी कार्ड बनवा है CMO लिखा है लेकिन बसखारी थाना प्रभारी मामले को गंभीरता नहीं लिए छोड़ दिए जब कि फर्जी आईडी कार्ड विभाग के नाम से सुसांगत धराओं मुकदमा पंजीकृत करना चाहिए था लेकिन नहीं हुआ

_बसखारी थाना अध्यक्ष का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली_ फिलहाल थाना अध्यक्ष कोई कठोर कार्रवाई नहीं करना है तो बहाना चाहिए अवैध अस्पताल संचालक तो वैसे ही जिला अधिकारी के निर्देश अनुसार जो छापे पड़े अवैध अस्पतालों पर दहशत में हैं ओ क्यों तहरीर देंगे अगर किलीनिक वालों ने नहीं दिया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी को खूद कार्रवाई करवाना चाहिए था क्योंकि आईडी मुख्य चिकित्सा विभाग का है विभाग के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं हुई
कहीं ऐसा तो नहीं बसखारी थाना अध्यक्ष के उपर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी दबाव बनाया

*ऐसे बहुत से सवाल खड़े हो रहे बसखारी पुलिस प्रशासन के उपर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्ता भी नजर आ रहा है*

विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वसूली करते हुए पकड़े गए व्यक्ति के पास वसूले गए रुपए थे लगभग तीन से चार लाख रुपए क्या बसखारी के थाना अध्यक्ष रुपया बरामद नहीं किया ? अगर बरामद किया तो बताने क्यों कर रहे हीलाहवाली क्या बिना कार्यवाही के छोड़ दिया जाता है ताकि फिर से वसूली करके लाए और साहब का जेब गर्म हो?

आज के समाचार पत्र   #प्रतिदिन समाचार के लिए पेज को फॉलो और लाइक जरूर कीजिएगा             #𝘼𝙢𝙗𝙚𝙙𝙠𝙖𝙧𝙉𝙖𝙜𝙖𝙧                 ...
01/07/2024

आज के समाचार पत्र
#प्रतिदिन समाचार के लिए पेज को फॉलो और लाइक जरूर कीजिएगा


#𝘼𝙢𝙗𝙚𝙙𝙠𝙖𝙧𝙉𝙖𝙜𝙖𝙧













#जर्नलिस्ट सैय्यद शाहनवाज़ अशरफ @
Mob*7398880985

30/06/2024

T20 वर्ल्ड कप मैच में भारत को वर्ल्ड कप काफी वर्षों बाद मिला सभी भारतवासियों को वर्ल्ड कप T20 क्रिकेट की जीत की हार्दिक शुभकामनाएं

30/06/2024

इस असाधारण कैच से ना केवल मैच बल्कि सूर्य कुमार यादव ने विश्व कप भी टीम इंडिया के लिए पकड़ा..

30/06/2024

*मुख्तार नगर वार्ड नंबर 7 में बरसात की वजह से कूड़े से उठ रही बदबू ने राहगीरों एवं को परेशान कर रखा*

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार स्वच्छ यूपी- स्वस्थ यूपी के नारा के साथ- साथ अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता व सफाई पर जोर देने वाली सरकार के छोटे से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में अभियान चला ही नहीं। इसके चलते पूरे नगर पंचायत गंदगी की चपेट में है। जगह- जगह कूड़े का अंबार पटा पड़ा है, जो स्वच्छता अभियान की हकीकत को बयां कर रहा है। जो किछौछा पुलिस चौकी रोड के किनारे पटे कूड़े से उठ रही बदबू के चलते लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा की होने वाली सफाई को अभियान का हिस्सा बताकर नगर पंचायत सीएम आदित्यनाथ योगी के सपने ग्रहण लगा रहे है।

नगर का कोई गली मोहल्ला ऐसा नहीं है, जहां कूड़े का अंबार नहीं पटा पड़ा है। इस नगर के सफाई का आलम देख आसानी से अगल- बगल के इलाकों के बारे में भी स्वच्छता को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है ,जिसके बीच हर रोज अनगिनत बार सड़क की पटरी पर कूड़ा गिराया जाता है।

नगर व मोहल्ले में में सफाई व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। सड़कों पर कूड़े का अंबार है। अधिशाषी अधिकारी जवाबदेही की गयी है। फोन से जब जानकारी लेने या देने की कोसिस की जाता है तो फोन उठाने से कतराते हैं जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का सख्त आदेश है कि मीडिया कर्मी से अधिकारी संपर्क बनाए रहे लेकिन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मीडिया कर्मी से दूरी बना के रखते हुए हैं।
इस कूड़े के ढ़ेर से निकल रही बदबू आसानी से सफाई व्यवस्था की कहानी बयां कर रही है। बरसात की वजह से कूड़े से उठ रही बदबू ने राहगीरों को परेशान कर रखा है। जबकि इन्हीं से सटे ढेर सारे आवास हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हैं।

मोहल्ले के नगर वासियों ने बताया,“ कूड़ा न गिराने के लिए कई बार मना किया गया, लेकिन नहीं मानते हैं। इस इलाके में सफाई के नाम पर कोई काम नहीं दिखता। कूड़ा सड़ने लगता है तो कई दिनों पर नगर पंचायत सफाईकर्मी भेजकर पटरी से नीचे कूड़ा गिराने की जहमत नहीं उठाता है। सुबह- शाम पोखरे पर टहलने वाले व पूजन- पाठ के लिए आने- जाने वालों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।”
मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले , “ इस स्थान पर कूड़ा ना गिराने को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार मानने को तैयार नहीं हैं। नगर पंचायत की इस बदइंतजामी से साफ है कि जानबूझ कर सीएम आदित्यनाथ योगी के सपने पर पलीता लगाया जा रहा है।”
#𝘼𝙢𝙗𝙚𝙙𝙠𝙖𝙧𝙉𝙖𝙜𝙖𝙧












#जर्नलिस्ट सैय्यद शाहनवाज़ अशरफ @
Mob.7398880985

*अंबेडकरनगर में स्थानांतरण नीति का नही हो पा रहा पूरी तरह अनुपालन**जनपद में ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण में भी ...
30/06/2024

*अंबेडकरनगर में स्थानांतरण नीति का नही हो पा रहा पूरी तरह अनुपालन*

*जनपद में ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण में भी हुआ आम एवं खास का खेला*

*एक ही विकास खण्ड में सात वर्ष से अधिक समय से जमे कई ग्राम विकास अधिकारियों का नहीं किया गया स्थानांतरण*

*3 वर्ष एवं उससे कम अवधि से एक ही विकास खण्ड में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों का कर दिया गया स्थानांतरण*

*जिला विकास अधिकारी की ओर से जारी की गई स्थानांतरण सूची में सात वर्षों से अधिक समय से एक ही विकास खण्ड में जमे ग्राम विकास अधिकारियों का नाम नहीं है शामिल*

*उदाहरण के लिए जनपद के रामनगर विकास खण्ड को ही ले तो स्थानांतरण में हुए खेला की स्थिति हो जायेगी पूरी तरह स्पष्ट*

*रामनगर विकास खण्ड में तीन वर्ष एवं उससे कम अवधि से तैनात ग्राम विकास अधिकारी मंशाराम चौरसिया, विनोद कुमार गुप्ता, मनोज यादव, घनश्याम चौधरी समेत कई अन्य ग्राम विकास अधिकारियों का कर दिया गया जिला विकास अधिकारी द्वारा जनपद के अन्य विकास खंडों में स्थानांतरण*

*रामनगर विकास खण्ड में ही सात वर्ष एवं उससे अधिक समय से जमे ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव एवं प्रवेश कुमार का नही किया गया स्थानांतरण*

*अब जिला विकास अधिकारी द्वारा किये गये स्थानांतरण पर उठ रहे सवाल हो रही तरह तरह की चर्चाएं, आखिर स्थानांतरण में भी हुआ आम और खास का खेल*

लखनऊ - सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये जनता दरबार में आई शिकायतों पर सीएम नाराज जमीन पर कब्जे की शिकायतें स...
30/06/2024

लखनऊ - सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये
जनता दरबार में आई शिकायतों पर सीएम नाराज
जमीन पर कब्जे की शिकायतें सुनकर सीएम नाराज
शिकायत सुन बिफरे सीएम, बोले यह बर्दाश्त नहीं
जमीन पैमाइश में हीलाहवाली के कई मामले आए
सीएम योगी ने संबंधित जिलों के डीएम से कहा
तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं-सीएम योगी
अधिकांश शिकायतें जमीन कब्जे,पैमाइश से जुड़ी थीं
सीएम ने जल्द से जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश
धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज-सीएम
कानून से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा-सीएम.

*शशिकांत मिश्रा को ​​​​​​​अंबेडकरनगर भेजा गया, यूपी में 15 जिलों के जेल अधीक्षक का हुआ ट्रांसफर*अम्बेडकरनगर मेरठ में जेल...
30/06/2024

*शशिकांत मिश्रा को ​​​​​​​अंबेडकरनगर भेजा गया, यूपी में 15 जिलों के जेल अधीक्षक का हुआ ट्रांसफर*

अम्बेडकरनगर
मेरठ में जेल सुपरिटेंडेंट शशिकांत मिश्रा का तबादला अंबेडकर नगर हो गया है। शशिकांत मिश्रा की जगह अब वीरेश राज शर्मा मेरठ के नए जेल सुपरिटेंडेंट होंगे। शासन ने शनिवार को यूपी के तमाम जिलों के जेल अधीक्षकों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मेरठ जिला जेल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा भी शामिल हैं।यूपी में आईएस-पीसीएस अधिकारियों के बाद अब जेलर का ट्रांसफर हुआ है। शासन ने 15 जिलों के जेलर का तबादला किया है।गाजियाबाद, सहारनपुर, फतेहपुर, बदायूं, बांदा, लखनऊ, फतेहगढ़, भदोही-ज्ञानपुर, बदायूं, जौनपुर, कन्नौज, अंबेडकरनगर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर के जेल अधीक्षकों का तबदाला किया गया है।

*निर्माणाधीन पंचायत भवन की लिंटर भरभरा कर गिरी, बाल बाल बचे मजदूर, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल*आलापुर (अम्बेडकर नगर ) | विका...
30/06/2024

*निर्माणाधीन पंचायत भवन की लिंटर भरभरा कर गिरी, बाल बाल बचे मजदूर, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल*

आलापुर (अम्बेडकर नगर ) | विकासखण्ड जहाँगीरगंज के खरूवांव में पंचायत भवन का लिंटर गिरने का मामला संज्ञान में आया हैं।हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे। इस भवन ने प्रधान और सचिव की पोल खोल दी।मालूम हो पंचायत घरों की रकम से प्रधान और सचिव खुद का विकास करने में लगे हैं।यही वजह है भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़े भवन का कहीं लिंटर गिर रहा तो कहीं बुनियाद खिसक रही है।यह आलम तब है जब पंचायत भवनों के निर्माण के दौरान जिम्मेदार भी खुद मौके पर जाकर निर्माण साम्रगी की गुणवत्ता परखते है।मानक ताक पर रखकर बनाये जा रहे इन भवनों के निर्माण कार्य में सीधे तौर पर खेल करके पैसे बचाने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल,अफसर मामले की शिकायत मिलने पर जाँच कराने की बात करते हैं। यह घटना ने कई सरकारी निर्माण कार्य पर सवालिया निशान तो खड़े कर ही दिये है?
#𝘼𝙢𝙗𝙚𝙙𝙠𝙖𝙧𝙉𝙖𝙜𝙖𝙧












#जर्नलिस्ट सैय्यद शाहनवाज़ अशरफ #
Mob.7398880985

30/06/2024

T20 वर्ल्ड कप मैच में भारत को वर्ल्ड कप काफी वर्षों बाद मिला कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी स्वीकार करते हुए आप सभी भारतवासियों को वर्ल्ड कप T20 क्रिकेट की जीत की हार्दिक शुभकामनाएं

*रोड के बीचो-बीच लटकता हाई टेंशन तार से लगा खंबा**अंबेडकरनगर* जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलपुर बाजार के निकट नहर क...
29/06/2024

*रोड के बीचो-बीच लटकता हाई टेंशन तार से लगा खंबा*

*अंबेडकरनगर* जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलपुर बाजार के निकट नहर के पुल पर हाई टेंशन तार से लगा खंभा लटकता दिखाई दे रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। किसी भी राजगीर के ऊपर यह खंबा कभी भी गिर सकता है। गोलपुर बाजार वासियों ने बताया कि यह खंबा कई दिनों से लटक रहा है। जिसका शुद्ध लेने वाला कोई भी नहीं है। राहगिर अपना जान जोखिम में डालकर रोज इसी रास्ते से आते जाते रहते हैं। कब किसके ऊपर या खंभा गिर जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहीं बिजली विभाग वाले इस मामले से अभी तक अनजान है। क्षेत्र में कार्य कर रहे लाइनमैन संविदा कर्मी भी बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने में असमर्थ हैं। आखिर क्यों नहीं अभी तक इस लटकते हुए पोल पर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी। क्या किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा बिजली विभाग।

29/06/2024

हवाई अड्डा बना है बस अड्डा !!

लखनऊ की हालत ख़राब !! एयरपोर्ट पर नया बना टर्मिनल 3 का हाल ऐसा है कि पहली ही बरसात की बारिश का पानी टपकने लगा है.

29/06/2024

*ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटी*

अंबेडकर नगर_बसखारी बाजार में दरगाह से सवारी भर कर जा रही बसखारी की तरफ ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें किसी को जान माल का कोई खतरा नहीं ई रिक्शा में चार लोग थे मौजूद!

28/06/2024

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ हादसा दुखद है। इसमें कई लोगों के घायल होने और मृत्यु की सूचना है।

ख़बर है कि इस टर्मिनल का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ चार महीने पहले किया था।

चुनाव की वजह से जल्दबाजी में इस आधे-अधूरे टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। आज ये हादसा हो गया।

सवाल है- हादसे से हुई मौत की जिम्मेदारी किसकी है?

28/06/2024

*"किसी विभाग में नौकरी चाहिए और कॉल लेटर आ जाए तो बेदी राम को कॉल कर लेना.. जुगाड़ तो बनवा ही देंगे."*
*वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से हो रहा है। वायरल राजभर जी का*

अम्बेडकर नगर राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र जयसिंहपुर निवासी राजकुमार मौर्य पत्रकार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मार...
27/06/2024

अम्बेडकर नगर
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र जयसिंहपुर निवासी राजकुमार मौर्य पत्रकार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी पदमपुर बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे की घात लगाए दो आज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया जिसकी पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष सिफत हुसैन कड़े शब्दों में निंदा करते है तत्काल घटना का वर्कआउट कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो पत्रकार सुरक्षा परिषद धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है।

27/06/2024

*👉अंबेडकर नगर थाना सम्मनपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहने मऊ के अमृत सरोवर की अधूरी कहानी*

*👉भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया यह अमृत सरोवर कुछ भ्रष्ट अधिकारी व प्रधान के मिली भगत से जिला अधिकारी के आंख में सरे आम डाल दिया गया धूल*।

*👉कब होगी ऐसे भ्रष्ट प्रधानों की जांच और उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई*
#𝘼𝙢𝙗𝙚𝙙𝙠𝙖𝙧𝙉𝙖𝙜𝙖𝙧












#जर्नलिस्ट सैय्यद शाहनवाज़ अशरफ @
Mob.73988880985

25/06/2024

*हरे-भरे वृक्षों पर चल रहे हैं आरे*

अम्बेडकरनगर जलालपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा जौनपुर के मजरा निजामपुर में प्रधान एवं लेखपाल द्वारा तून का वृक्ष बिना परमिशन लिए कटवा दिया गया। जिसका गोला 2 फीट है।लंबाई 12 फुट हरा भरा पौधा बिना प्रक्रिया द्वारा लेखपाल अपने ऊपर लेते हुए वृक्ष को कटवा दिया जब लेखपाल से बात किया गया तो लेखपाल ने कहा इसका कोई परमिशन नहीं लिया जाता डीएम साहब परमिशन दे चुके हैं। जब लेखपाल के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो
लेखपाल राम पुजारी ने कहा मैं स्वयं पौधा कटवाने का पावर रखता हूं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में वृक्षारोपण का योजना चलाई जा रही है। जिससे प्रदूषण को बचाया जा सके लेकिन वही पर लेखपाल और ग्राम प्रधान खुलेआम मुख्यमंत्री जी के आदेश एवं योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं वन दरोगा के संरक्षण यह सब कार्य किया जा रहा हो । आखिर क्या बन विभाग के अधिकारी सो गए क्यों नहीं नजर पड़ती ऐसे कार्यों पर प्रधान ऊपर कारवाई होगी या खुलेआम हरे पेड़ों की कटान होती रहेगी वहीं लेखपाल साहब कह रहे हैं कि डी यम साहब का आदेश हुआ है। परन्तु लेखपाल के पास वह भी आदेश नहीं है अब देखना है कि बन विभाग के अधिकारी इस पर क्या करते हैं।

*🚐ब्रेकिंग अम्बेडकर नगर🚐**🚐न जाने कब होगी एंबुलेंस के फर्जी चक्कर के मामले में कार्रवाई🚐**जनपद अंबेडकर नगर के जिम्मेदार ...
24/06/2024

*🚐ब्रेकिंग अम्बेडकर नगर🚐*

*🚐न जाने कब होगी एंबुलेंस के फर्जी चक्कर के मामले में कार्रवाई🚐*

*जनपद अंबेडकर नगर के जिम्मेदार अधिकारियों की मोबाइल रहती है स्टोनो के हाथों में*

*सीएमओ कहते हैं की फाइल है सीडीओ के पास तो सीडीओ कहते हैं फाइल नहीं आई मेरे पास*

*तो क्या केवल रोज लटकती है मीडिया के सुर्खियों में तलवार✍️✍️*

*जिला अधिकारी से बात करने का किया गया था प्रयास लेकिन मोबाइल तो क्या केवल रहती है स्टोनो के पास*

*स्टोनो द्वारा केवल यही कहा जाता है कि बस अभी साहब जैसे खाली होते हैं हम तुरंत करवाते हैं बात*

*लेकिन नहीं आता वापस कभी भी फोन😇😇*

24/06/2024

*ब्रेकिंग*
*अम्बेडकरनगर*

*अर्पित सिंह श्रीवास्तव पत्रकार से नजूल भूमि पर अवैध निर्माण कर्ता द्वार खबर कवरेज करने के दौरान दबंगई कर मोबाइल छिनने और मारपीट की घटना के बाद चला बुलडोजर*

*पत्रकार ने मंडला आयुक्त से घटना की पूरी शिकायत से कराया रूबरू*

*एक सप्ताह से सरकारी नजूल भूमि को पत्रकार बचाने का कर रहा था प्रयास*

*लेकिन दबंगई और सेटिंग गेटिंग की वजह से नही हो रही थी कार्यवाही*

*पत्रकार के पास मौजूद है सम्पूर्ण साक्ष्य*

*टांडा नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र के घंटा घर के बीचों बीच बहुकिमती नजूल भूमि पर भू माफियाओं के संरक्षण में किया जा रहा था अवैध कब्जा*

*आखिर पत्रकार ने सरकारी जमीन को अपनी जान की बाजी लगा कर बचाने का किया सफल प्रयास*

*नगर पालिका टांडा का चला बुलडोज़र*

टांडा घंटा घर के सामने नगरपालिका टांडा कि बेशकीमती जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर चला नगर पालिका का बुलडोज़र आप को बता दे की उक्त सरकारी भूमि को बचाने का पूरा किया पत्रकार ने प्रयास

नगर पालिका द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी लगातार दबंगई से जारी था काम

आज नगर पालिका ने बुलडोज़र से गिराया अवैध निर्माण,

*बिजली आपूर्ति न होने से कई दर्जनों गांव अंधेरे में*अम्बेडकर नगर बीजेपी में चर्चा का विषय भी बना रहा बिजली विभाग की मनमा...
23/06/2024

*बिजली आपूर्ति न होने से कई दर्जनों गांव अंधेरे में*

अम्बेडकर नगर

बीजेपी में चर्चा का विषय भी बना रहा बिजली विभाग की मनमानी से बीजेपी कार्यकर्ता और नेता काफी नाराज दिखे वहीं जनपद में आए मंत्री गिरीश चंद यादव भी मनमानी रवैए से नाराज दिखे लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी नही किया जा रहा है सुधार जोकि आने वाले विधान सभा चुनाव में बीजेपी हो सकता है और बड़ा नुकसान

विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण अंधेरे में रहने को हो रहे हैं ग्रामीण मजबूर इस उमस भरी गर्मी में मानव जीवन के साथ-साथ अन्य जीवन भी हो रहे हैं अस्त व्यस्त बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चे और वृद्ध के साथ साथ युवाओं का जीवन जीने में हो रहा है संकट बिजली विभाग की मनमानी पूर्ण रवैया आम जनमानस में काफी आक्रोश जीवन जीना बना संकट सरकार के सक्त निर्देश के बावजूद भी कर रहे हैं अपनी मनमानी शासन के मनसा अनुसार बिजली 24 घंटे आपूर्ति होने की कही गई थी बात तो वहीं अंबेडकर नगर की औझीपुर फीडर क्षेत्र में लाइट ना आने से कई दर्जनों गांव अंधेरे में शासन के द्वारा यह भी कहा गया था कि अगर विद्युत सप्लाई रोकी जाएगी तो एक्ससीएन और एसडीओ देंगे उसका जवाब लेकिन हर कोई अपने मनमानी रैवेये में मस्त!

23/06/2024

*अयोध्या/23 जून : पहली बरसात भी नहीं झेल सकी भव्य नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल, भरभरा कर ढह गई।*

*विकास के नाम पर लूट की कहानी बयां कर रही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की चारदीवारी।

23/06/2024

बड़ी खबर

फिरोजाबाद

यूपी में फिर हुआ थप्पड़कांड

किसान ने तहसीलदार को मारा थप्पड़

थप्पड़ लगते ही जमीन पर गिरे तहसीलदार

फिरोजाबाद में एसडीएम को किसान ने मारा थप्पड़, गिरे धड़ाम, मुंह से निकला हाय राम...
जमीन पैमाइश के दौरान हुआ ये कांड

2 लोग पुलिस हिरासत में

फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना के नगला तुलसी सलेमपुर गांव का मामला।

अंबेडकरनगर जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा जहां सरकारी विभाग चौक चौराहा सौंदर्य करण कर चमकाने का कार्य  किया जा रहा ह...
23/06/2024

अंबेडकरनगर

जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा जहां सरकारी विभाग चौक चौराहा सौंदर्य करण कर चमकाने का कार्य किया जा रहा है

तो मुख्यालय के नगर के बीचो-बीच गुजरने वाली सड़क व पुल बदहाल स्थित में दिखाई दे रही है

आपको बताते चलें जलालपुर मालीपुर रोड से शहजादपुर जानकी मंदिर से होते हुए तमसा नदी रफ्ता पुल रेलवे स्टेशन बसपा कार्यालय बसखारी मार्ग तक जाने वाले लोगों के लिए सुगम रास्ता माना जाता है

रात दिन चलने वाली यह सड़क जिले के अधिकारियों को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है

सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं तमसा नदी पर बनी रपटा पुल के दोनों साइड की वॉल गिर चुकी है

जहा जिला प्रशासन की तरफ से बाकायदा चौक चौराहा सरकारी विभाग के सौंदर्य करण का प्रेस विज्ञप्ति जारी किया जाता है

तो वही आम पब्लिक के लिए आने जाने वाले सड़क की बदहाल स्थिति को अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया जाता है

Address

Ashraf Nagar Ashraf Pur Kichhauchha Ambedkar Nagar
Hapur
224155

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambedkar Nagar ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambedkar Nagar ki Awaz:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hapur

Show All