19/11/2023
YouTube से पैसा कैसे कमाएं ?
🙏 हेल्लो मेरे प्रिय साथियों आज हम जानेंगे कि आखिर हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएंगे । यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी खास विषय से संबंधित जानकारी होने चाहिए।दुसरी बात यह है कि आपके पास एक जीमेल आईडी होने चाहिए बस उसी से एक अपने यूट्यूब चैनल बना लेना है और यूट्यूब कि सारी सेटिंग को कम्पलिट करने होंगे यह काम सब मोबाइल से क्रोम ब्राउजर को Dextop site से करना है। उसके बाद यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना है। रेगुलर विडियो डाले। इससे यह होगा कि आप जितना अधिक यूट्यूब पर टाइम स्पेंड करोगे उतना ही ज्यादा आपका नाॅलेज भी उतना ही बढ़ेगा।
😱 यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे बोलना चाहिए, अर्थात आप जो कुछ भी समझा रहे या सिखा रहे हैं तो आपका तरीका और लोगों से थोड़ा बहुत यूनिक होने चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या हम सिखा सकते हैं तो सीधा जवाब है । आप अपने वीडियो में कोई गलत जानकारी नहीं देना। आप यदि न्यू यूट्यूबर है तो आपको शुरुआत में ज्यादा लंबा वीडियो नहीं बनाना चाहिए।
🤫यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी सर्तो को पूरा करना होता है, जैसे कि आप एक लांग वीडियो क्रियटर है तो आपको एक साल के अंदर 1000 हजार 4000 घंटे का वाॅचटाईम पूरा करना होता है और यदि आप शाॅर्ट वीडियो क्रियटर है आप लास्ट दिन में करोड़ लाने होंगे। उसके बाद आपका चैनल मोनेटाईज हो जाएगा। और आपके अकाउंट में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। लेकिन इसके के आपको यूट्यूब पर वीडियो लगातार अपलोड करते रहने होगें। तो ही आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।
🙏अगर मेरे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी तो आप मुझे सपोर्ट के तौर पर अपवोट और फाॅलो जरूर करें धन्यवाद मेरे प्रिय साथियों