RJ 31 - Hanumangarh

RJ 31 - Hanumangarh RJ 31 हनुमानगढ़ पेज पर आपका स्वागत हैं। पेज को लाइक करके हमे सपोर्ट करें।

RJ 31 हनुमानगढ़ पेज पर आपका स्वागत हैं। जन सहायता और जन कल्याण के लिए पेज को लाइक करके हमे सपोर्ट करें।

देखते है कौन सबसे ज्यादा राम नाम लिखता है?https://openme.in/ram-ram
06/04/2024

देखते है कौन सबसे ज्यादा राम नाम लिखता है?
https://openme.in/ram-ram

06/08/2022
12/07/2022
🔥🔥🔥  *Sidhu Moose Wala Love You!*  Sidhu Moose Wala I love you very much. You will always be in our hearts.   👇👇👇  tinyu...
30/05/2022

🔥🔥🔥

*Sidhu Moose Wala Love You!*

Sidhu Moose Wala I love you very much. You will always be in our hearts.

👇👇👇

tinyurl.com/sidhu-moose-wala

Sidhu Moose Wala We all love you very much. You will always be in our hearts.

07/08/2021

Watch, Share & Download Unlimited Short Videos.

10/07/2021

UIDAI ने बंद की Aadhaar Card से जुड़ी ये दो सेवाएं, आप पर पड़ेगा सीधा असर
__________________________________________

Unique Identification Authority of India (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को विभिन्न तरह की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। इसी वजह से आधार कार्ड होल्डर्स को घर बैठे तमाम सुविधाएं घर बैठे मिल जाती हैं। हालांकि, UIDAI ने हाल में Aadhaar से जुड़ी दो सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। ये सेवाएं आम लोगों से जुड़ी हुई हैं और इसका इम्पैक्ट सभी आधार कार्ड होल्डर्स पर पड़ेगा।

1. Address Validation Letter: UIDAI ने Address Validation Letter के माध्यम से Aadhaar Card में पता अपडेट कराने की सुविधा अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी है। किरायेदार एवं अन्य आधार कार्ड होल्डर्स इस सुविधा के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा पाते थे। UIDAI ने अपनी वेबसाइट से Address Validation Letter से जुड़ा ऑप्शन हटा लिया है। 'दैनिक जागरण' ने जब ट्विटर के जरिए इस बाबत UIDAI से सम्पर्क किया तो प्राधिकरण ने कहा, ''प्रिय रेजिडेंट, एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सुविधा अगले ऑर्डर तक के लिए बंद कर दी गई है। आप अन्य वैलिड एड्रेस प्रूफ की इस लिस्ट (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) में से किसी भी एक एड्रेस प्रुफ के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं।''

क्या होगा असरः इस फैसले से ऐसे लोगों को Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट कराने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो किसी जगह पर रेंट पर रहते हैं या जिन लोगों के पास एड्रेस में संशोधन के लिए कोई और दस्तावेज उपलब्ध नहीं होता है।

2. Aadhaar Card Reprint से जुड़ी सेवा भी हुई बंद

UIDAI ने पुराने स्टाइल में Aadhaar Card Reprint की सेवा को बंद कर दिया है। दरअसल, अब UIDAI पहले के तरह लंबे-चौड़े आधार कार्ड की जगह प्लास्टिक के PVC Card जारी करता है। यह कार्ड डेबिट कार्ड के आकार के होता है। इसे आसानी से पॉकेट और वॉलेट में रखा जा सकता है। इस वजह से UIDAI ने पुराने स्टाइल के कार्ड को बंद किया है। Twitter पर एक यूजर के सवाल के जवाब में Aadhaar Help Centre ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, ''प्रिय रेजिडेंट, Order Aadhaar Reprint सर्विस को Discontinue कर दिया गया है। इसके बदले आप Aadhaar PVC Card को Online ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, आप चाहें तो E-Aadhaar का प्रिंट आउट लेकर भी पेपर फॉर्मेट में रख सकते हैं।''

09/07/2021

आधार कार्ड बनवाते समय नाम, पते, जन्मतिथि में हो गई है गलती, इस तरह घर बैठे करें सुधार, दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर
___________________________________________

आधार कार्ड एक बहुत ही अहम और काम का डॉक्यूमेंट है। बिना आधारकार्ड के न तो आपको एक सिम कार्ड मिल सकता है और ना ही आपका किसी बैंक में खाता खुल सकता है। इसलिए आधारकार्ड होना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार आधारकार्ड बनवाते वक्त लोग गलती से गलत डिटेल्स दे देते हैं जिसकी वजह से काम के वक्त लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है और उनका काम समय रहते खत्म नहीं हो पाता है। इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं कि आप किस तरह से आधार कार्ड में हुई हर गलती को घर बैठे सुधार सकते हैं।

कैसे करें अपने आधार की हर जानकारी ठीक:

अगर आप अपने आधारकार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो सबसे पहले Aadhaar Self Service Update Portal (uidai.gov.in) पर जाना होगा।
जब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएं तो उसके बाद आपको Update Your Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। इसमें आपसे आपको Update Address in your Aadhaar के अंदर दिए गए Update Demographics Data Online विकल्प पर क्लिक करना होगा।

फिर एक नया पेज खुल जाएगा।

यहां आपको Name, Date of Birth, Gender, Address and Language Online लिखा दिखाई देगा और उसके नीचे Proceed To Update Aadhaar लिखा दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।

फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको उसमें अपना आधारकार्ड नंबर डालना होगा। जब आप अपना आधारकार्ड नंबर भर दे, तो उसके बाद आपको वहां पर Captcha दिया होगा। आपको उस Captcha को भरना होगा।

फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा। आपको उस OTP को एंटर करना होगा।

इसके बाद आपको Update Demographics Data पर क्लिक करना है। फिर जिस डाटा को आप चेंज करना चाहते हैं उसे चेंज कर Proceed करें।

जिस गलती को आप सुधारना चाहते हैं उससे सम्बंधित एक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

इसमें आपकी सारी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए।

जब UIDAI की तरफ से वो वेरिफाई हो जाएगी तो आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

अमूमन इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगता है।
बता दें कि इस प्रक्रिया के जरिए आप भाषा, लिंग, एड्रेस, जन्मतिथि, नाम, बदल सकते हैं।

न्यूज अपडेट - मानसून हुआ सक्रिय किसान रखे ये सावधानियाँ
30/08/2020

न्यूज अपडेट - मानसून हुआ सक्रिय किसान रखे ये सावधानियाँ

29/08/2020
28/08/2020

अपने मित्रों के साथ शेयर करें

28/08/2020

अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अपनी फोटो हमें मैसेज में भेजे - RJ 31 - Hanumangarh Team

28/08/2020
27/08/2020
26/08/2020

Address

Hanumangarh
335512

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RJ 31 - Hanumangarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Hanumangarh

Show All