Punya Kids

Punya Kids A little Musician and video creators

22/06/2024

I've just reached 100 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

29/02/2024
19/07/2023

..
🐄 ~ गाय पर निबंध ~ 🐂
•┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈•

◆ गाय की दो आँख, दो कान, और
दो सींग होते हैं.
★ गाय को गौ माता भी कहते हैं.

◆ काली गाय को श्यामा गाय कहते हैं.
★ श्यामा गाय बहुत दूध देती है.
◆ गाय के दूध से दही, घी, मक्ख़न,
मिठाई बनायी जाती है.

★ जब तक गाय दूध देती है, तब तक
उसे घर में रखा जाता है,
खाने को दिया जाता है,
उसकी खूब सेवा की जाती है.

◆ जब वो दूध देना बंद कर देती है, तो
लोग उसे घर से निकाल देते हैं.
★ वो भूखी प्यासी सड़कों पर
घूमने लगती है.
◆ फिर उसका नाम गौ माता से
👉 आवारा मवेशी हो जाता है. 👈

★ पढ़े-लिखे लोगों द्वारा फेंके गये
पोलीथिन और कचरा खा कर
गाय बीमार हो जाती है.

◆ दयालु, धार्मिक लोग आजकल
गाय को 2 रोटी खाने को देते हैं.
इसी से इनका गुज़ारा चलता है.

★ गाय को घास खाना बहुत पसंद है,
मगर ... अब घास
बहुत महंगी हो गयी है, जो केवल
गार्डन में मिलती है, और
गार्डन में जाने पर डंडे पड़ते है,

क्योंकि अब गाँव शहर बन गए हैं.
उन्हें यहाँ पक्की सड़कें मिलती हैं,
किसी की कार के नीचे आने के लिए.

◆ गायों को बाजार में देखा जा सकता है,
किसी सब्जी वाली का डंडा खाते हुए
या फिर ... किसी की गाड़ी से
फल, सब्जियाँ चुराते हुये.

★ अक्सर गायों को
भूखा रहना पड़ता है, क्योंकि
घास के लिए जमीन बची नहीं.
जो जमीन बची है, वहाँ इंसान
अपनी घास उगाते हैं.

◆ वर्ष 2050 तक यह जीव
विलुप्तप्राय जीवों की सूची में
शामिल हो सकती है, क्योंकि
प्रतिदिन गाय सड़क हादसों में
मारी जा रही है,
और इनके रहने के लिए
जमीनें कम होती जा रही हैं.

★ गौ हत्या .. अब
पाप की श्रेणी में नहीं आता,
क्योंकि .... इनका मूल्य कलयुग में
शून्य हो चुका है.

◆ LPG गैस के कारण
गोबर के कंडो की जरूरत नहीं पड़ती,
और जैविक खाद का इस्तेमाल
किसान नहीं करते, इस कारण
इस जीव की उपयोगिता
समाप्त हो चुकी है.

•┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈•

गौ हित में यह निबंध
30 मिनट बर्बाद करके,
इसलिए लिखा गया है, ताकि
लोगो को किसी की तकलीफ से
रूबरु कराया जा सके.

आप शेयर कर सकते हैं,
यदि आप दयालु मनुष्य हैं, तो ...

🎊🙏 🐂 🙏🎊


● ════════❥ ❥ ❥

Address

Hanumangarh
Hanumangarh
335512

Telephone

+918949584894

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Punya Kids posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Punya Kids:

Videos

Share

Category


Other Video Creators in Hanumangarh

Show All