HPN News

HPN News निष्पक्ष खबरें निडरता के साथ

हरियाणा की सभी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें।


https://youtu.be/IuqYnJiIe7M news only
(15)

16/11/2023

1.10 हजार को दी सरकारी नौकरी 60 हजार युवाओं को और मिलेगी

सारा खेल ही खेल भावना का है शाकिब अल हसन के टाइम आउट वाले विवाद में एक पुराना किस्सा बहुत चर्चा में है अब2007 में भारत क...
09/11/2023

सारा खेल ही खेल भावना का है
शाकिब अल हसन के टाइम आउट वाले विवाद में एक पुराना किस्सा बहुत चर्चा में है अब
2007 में भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका दौरा किया था एक टेस्ट मैच के दौरान भारत की दूसरी विकेट गिरने के बाद सचिन को खेलने आना था और अक्सर ही 2 विकेट होने के बाद सचिन तेंदुलकर खेलने आते थे मगर उस टाइम विकेट गिरने के टाइम शायद सचिन वाशरूम में थे जो खेलने नहीं पहुंच सकते थे ऐसे में कप्तान सौरव गांगुली ने आने के लिए त्यार होना शुरू किया जिसमे उन्हें नियम के हिसाब से 3 मिनट से अधिक का ज्यादा समय लग गया अंपायर ने सौरव गांगुली को टाइम आउट नियम के जरिए आउट करार दे दिया था मगर यहां साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्राम स्मिथ ने खेल भावना दिखाते हुवे अंपायर से कहा हमे आउट नहीं चाहिए गांगुली को आने दो अगर गांगुली को टाइम लग रहा है तो हमे कोई आपत्ति नहीं है
ग्राम स्मिथ के इस फैसले के बाद ग्राउंड में सभी दर्शकों ने जोर जोर से ताली बजाकर ग्राम स्मिथ को खूब सराहा
शाकिब अल हसन ग्राम स्मिथ से ही कुछ खेल भावना सीख लेते👌 🙏

https://youtu.be/N9mh2qMPTsc
08/11/2023

https://youtu.be/N9mh2qMPTsc

TOP 50 QUESTIONS || HR GK+INDIA GK || SANKALP HARYANA SPECIAL GK QUIZ COMPETITION 2023 HSSC || TOP 50 QUIZ COMPETITION 2023 ...

10th G.K. Quiz Competition 20233rd December 2023Venue - Hansi 125033🔴Organised by:- Kalyani Foundation Trust, HansiDr.B....
04/11/2023

10th G.K. Quiz Competition 2023

3rd December 2023
Venue - Hansi 125033

🔴Organised by:-
Kalyani Foundation Trust, Hansi
Dr.B.R.Ambedkar Education Trust, Chanot(Hisar)

🔴Group details:-
1st - 5th class
6th - 8th class
9th - 8th class
11th - 12th class

🟠Registration start-
25th October to 25th November

For more details contact to Mr. Pawan Chanot
Mob.9467396178

कल्याणी फाऊंडेशन ट्रस्ट हांसी
Dr.B R AMBEDKAR EDUCATION TRUST

General Knowledge Quiz Competition 2019

Reda- No. 100

प्रतियोगिता के नियम व शर्तें

1. इस प्रतियोगिता में 50 बहुविकल्पीय (25 हरियाणा सामान्य ज्ञान और 25 , राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान) प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

2. किसी अभ्यार्थी को दूसरी OMR Sheet नहीं दी जाएगी।

3. गोला भरने का गलत तरीका गोला भरने का सही तरीका गलत तरीके से गोला भरने पर कोई अंक नहीं मिलेगा ।

4. किसी अभ्यार्थी को नकल करते या एक-दूसरे से बोलते पकड़े जाने पर उसे परीक्षा से निरस्त कर दिया जाएगा।

5. यदि कोई अभ्यार्थी समान स्थान प्राप्त करते है तो कमेटी उन विद्यार्थियों से मौखिक प्रश्न
पूछकर अंतिम निर्णय देगी जो किसी भी विषय से हो सकते हैं।

6. विद्यार्थी को पहचान के तौर पर आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा ।

7. परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है ।

8. इस प्रतियोगिता में 4 ग्रुप बनाए गए हैं। A ग्रुप (पहली से पांचवी कक्षा तक ), B ग्रुप (छठी से आठवीं कक्षा तक), C ग्रुप (नौवीं से दसवीं कक्षा तक) और D ग्रुप 11 से 12 वीं कक्षा तक होगा ।

9. Objection Fees 1000/- रू. होगी जो आपत्ति दर्ज कराते समय देनी होगी।

10. सभी विद्यार्थी Card-board, Aadhar card, Pen, Roll No. अपने साथ लाएं।

11. किसी अभ्यर्थी द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर अभ्यार्थी की सदस्यता निरस्त कर दी जाएगी।
12. प्रश्न पत्र में त्रुटि पाए जाने पर फेरबदल का अंतिम निर्णय कमेटी का होगा ।

13. . परीक्षा परिणाम संस्था द्वारा आगामी 15/12/2023 तक घोषित कर दिया जाएगा जोकि संस्था की वैबसाइट पर प्रदर्शित किया जएगा जबकि Answer Key परीक्षा वाले दिन शाम को ही नीचे लिखे नम्बरों से प्राप्त कर सकते हैं।

14. अपने परीक्षा केन्द्र का पता करने के लिए दिए गए मोबाईल नम्बरों पर दिनांक 30 November ज
2023 को मैसेज इनबॉक्स चैक करें।

15. किसी भी नियम में फेरबदल के लिए निर्णायक कमेटी के पास पूर्ण अधिकार है। यह किसी भी नियम में अपने अनुसार फेरबदल कर सकती है
16. किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए हैल्प डैस्क पर सम्पर्क करें। सभी अभ्यार्थी यह सुनिश्चित करें कि मेरे द्वारा सभी नियम व शर्तें पढ़ ली गई हैं। उपरोक्त सभी नियम व शर्ते सभी अभ्यार्थियों पर समान रूप से लागू होंगी।

-आदेशकर्ता- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन कमेटी

Managing Director

Pawan Morwal

9467396178

https://youtu.be/MW97md7reEo

30/10/2023

#कलियुग #लड़के ने लड़के से की शादी, पत्नी मांग रही इंसाफ!! पता नहीं समाज किस दिशा में जा रहा है?? कम से कम शादी तो नही करनी थी !!

29/10/2023

रोपड़ में अपनी बूढ़ी माँ के साथ मारपीट करने वाला जानवर गिरफ़्तार हो चुका है। CCTV वीडियो सामने आई तो ये हैवानियत देश के सामने आई।

जिस माँ ने जन्म दिया, इतना बड़ा किया उसके ऊपर हाथ उठाने कि सज़ा इस धरती पर नहीं है। ऐसे राक्षसी मानसिकता के लोगों को भगवान सज़ा देंगे

पंजाब के रोपड़ में वकील बेटे ने बीमार मां की बेरहमी से की पिटाई

◆ नाबालिग पोते ने बिस्तर पर पानी गिराकर पेशाब करने का झूठा इल्जाम लगाया

◆ मां पर अत्याचार करने वाली अंकुर वर्मा की बार की रोपड़ बार एसोसिएशन ने सदस्यता की रद्द

| | | Ankur

29/10/2023

हरियाणा में सरकारी मेडिकल कॉलेज का दावा Vs हकीकत जब पत्रकार ने सांसद जी से पूछ लिया नए का नाम

29/10/2023
29/10/2023

HANUMAN BANIWAL || CHANDERSHEKHAR_RAWAN BHIM ARMY || ELECTION_2023

29/10/2023

टेक्नीशियन, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन आदि की ट्रेनिंग देकर लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमने “मिस्त्री हरियाणा” एप बनाया है: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

27/10/2023

हरियाणा में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर वैसे तो 900 से ज्यादा सवाल खड़े होते हैं क्योंकि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। लेकिन हमारे 9 ऐसे मुख्य सवाल हैं जिन्होंने प्रदेश के हर वर्ग को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है।

9 साल, 9 सवाल, हरियाणा बेहाल !

1. हरियाणा बेरोजगारी दर में देश में नंबर 1 कैसे बन गया ?

2. महंगाई और गरीब कल्याण योजना बंद करने में हरियाणा नंबर 1 क्यों बना ?

3 प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर 1 हरियाणा आज आखिरी पायदान पर क्यों आ गया?

4. किसानों पर अत्याचार के मामले में हरियाणा नंबर 1 कैसे बन गया ?

5. घोटालों और भ्रष्टाचार में हरियाणा नंबर 1 कैसे बना ?

6. दूध दही के खाने वाला हरियाणा नशे और अपराध में नंबर 1 कैसे बना ?

7. हरियाणा 4 लाख करोड़ के कर्जे तले कैसे दब गया ?

8. हरियाणा का सरकारी शिक्षा तंत्र बर्बाद क्यों हुआ ?

9. हरियाणा में खिलाड़ियों को पद और प्रतिष्ठा क्यों नहीं मिल रही? महिला खिलाडियों को न्याय के लिए दर दर क्यों भटकना पड़ा ?

सरकार अपने झूठे प्रचार में प्रदेश के खजाने का करोड़ों रूपया झोंकने की बजाय जनता के इन सवालों का सीधा जवाब दे।

ाल_हरियाणा_बेहाल #संकल्प_हरियाणा

27/10/2023

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा

प्रदेश के 6 टोल प्लाजा 2023 के अंत तक किए जाएंगे बंद

#प्रगतिशील_हरियाणा_के_नौ_साल

26/10/2023



Description

सिरसा।

बस स्टैंड में सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस को लेकर फरार हुए 3 लोग।

शहर की आईटीआई चौक के पास बस को रोका गया और तीनों

लोगों को पकड़ा गया।

🏆🇮🇳10th G.K. Quiz Competition 2023🇮🇳🏆3rd December 2023Venue - Hansi 125033🔴Organised by:- Kalyani Foundation Trust, Hans...
24/10/2023

🏆🇮🇳10th G.K. Quiz Competition 2023🇮🇳🏆

3rd December 2023
Venue - Hansi 125033

🔴Organised by:-
Kalyani Foundation Trust, Hansi
Dr.B.R.Ambedkar Education Trust, Chanot(Hisar)

🔴Group details:-
1st - 5th class
6th - 8th class
9th - 10th class
11th - 12th class

🟠Registration start-
25th October to 25th November

For more details contact to Mr. Pawan Chanot
Mob.9467396178

https://chat.whatsapp.com/BS8jLdRR7483nq8xEWCFE8

https://youtu.be/ociBE6NxNmE
15/01/2023

https://youtu.be/ociBE6NxNmE

सरपंचों की लिमिट बढ़ाने को लेकर आया सीएम खट्टर का बयान, CM Manohar Lal -Tendring || Faimly ID #हरियाणान्यूज #हरियाणाहिंदीन्य.....

हरियाणा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा, बोर्ड कक्षाएं जारी रहेगी
13/01/2023

हरियाणा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा, बोर्ड कक्षाएं जारी रहेगी

बिहार में जातिगत जनगणना को रद्द करने के लिए SC में याचिका दाखिल ◆ याचिकाकर्ता ने जातिगत गणना को असंवैधानिक बताया और बिहा...
11/01/2023

बिहार में जातिगत जनगणना को रद्द करने के लिए SC में याचिका दाखिल

◆ याचिकाकर्ता ने जातिगत गणना को असंवैधानिक बताया और बिहार सरकार द्वारा 6 जून को जारी अधिसूचना को रद्द करने की मांग की

11/01/2023

मनुस्मृति, रामचरितमानस, गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट्स.. नफरत फैलाने वाले ग्रंथ हैं !! #शिक्षा_मंत्री_बिहार

11/01/2023

हरियाणा ग्रुप सी का सीईटी परिणाम जारी
5-6 नवंबर को हुआ था एग्जाम


Link
hsscrec22.samarth.ac.in/index.php/app/…

हरियाणा सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग...
09/01/2023

हरियाणा सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्धघुमंतु जाति तथा टपरीवास जाति के छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए 31 जनवरी तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं।

मैंने पहले भी बोला था और अब भी बोल रहा हूं कि किसी के खिलाफ किसी द्वारा आरोप लगाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज़ होना...
09/01/2023

मैंने पहले भी बोला था और अब भी बोल रहा हूं कि किसी के खिलाफ किसी द्वारा आरोप लगाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज़ होना, उस व्यक्ति को दोषी साबित नहीं करता है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है: हरियाणा मंत्री संदीप सिंह यौन उत्पीड़न मामले पर CM मनोहर लाल

संदीप सिंह अभी भी मंत्री हैं। मेरी उस लड़की या फिर मंत्री से कोई बात नहीं हुई है। मगर मैंने मंत्री जी को संदेश भेजा है कि आपको अब अपने विभाग का काम संभालना चाहिए: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

07/01/2023
*सीएम खट्टर बन गए है हिटलर - नवीन जयहिन्द**'खेल कोटा' जयहिन्द ने सीएम को दिखाया सोटा**मंगलवार 6 दिसंबर को बीजेपी राज्यका...
02/12/2022

*सीएम खट्टर बन गए है हिटलर - नवीन जयहिन्द*

*'खेल कोटा' जयहिन्द ने सीएम को दिखाया सोटा*

*मंगलवार 6 दिसंबर को बीजेपी राज्यकार्यालय के बाहर होगा इनामी दंगल - नवीन जयहिन्द*

हांसी - बीते बुधवार नवीन जयहिन्द प्रेसवार्ता करने हांसी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस सरकार, खेल मंत्री व मुख़्यमंत्री ने लाखों बेरोजगारों व खिलाड़ियों के साथ सीईटी व खेल कोटे के नाम पर सीधे-सीधे बहुत बड़ा धोखा किया है। सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबीक सीईटी में ही खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा ग्रुप 'सी' की भर्ती के लिए केवल (ग्रह विभाग,खेल और युवा मामले विभाग,स्कूली शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग) में लागू रहेगा। जयहिन्द ने मुख़्यमंत्री को सोटा दिखाते हुए को चेतावनी दी है कि सरकार सीईटी को क़वालीफाई करे व मेहनती खिलाड़ियों का कोटा वापिस करे , जयहिंद ने सरकार और नेताओ को ललकारते हुए कहा है की दम हो तो वो खुद सीईटी क़वालीफाई कर के दिखाए , जयहिंद ने सरकार को अपनी गलती को सुधारने का मौका देते हुए कहा है की यदि 6 दिसंबर तक सरकार इस फैसले पर अमल नहीं करती है तो 6 दिसंबर को रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में सुबह 11 बजे पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों व सीईटी परीक्षार्थियों के साथ एकत्रित होंगे व रोहतक स्थित बीजेपी राज्यकार्यालय के बाहर इनामी दंगल करेंगे। साथ ही जयहिन्द ने हांसी के cet परीक्षार्थियों व् खिलाड़ियों से अपील की है की वे सभी बच्चे व खिलाड़ी अपने-अपने खेल का सामान जैसे हॉकी, बैट-बॉल, रैकेट, मुदगर इत्यादि लेकर मंगलवार 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे मानसरोवर पार्क पहुंचे।

जयहिन्द ने cet के पेपर के बारे में बताते हुए कहा की हरियाणा सरकार ने कहा था कि सीईटी क़वालीफाई होगा और अब सरकार कह रही है की सीईटी पास करने वालो को हम मैरिट लिस्ट के हिसाब से केवल चार गुणा ही लेंगे। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि अगर सरकार एक हजार वेकैंसी निकालती है तो ये चार गुणा भर्ती लेंगे। मान लीजिये अगर पांच लाख बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण होते है तो सिर्फ चार गुणा का मतलब है कि केवल चार हजार बच्चो की ही भर्ती होगी बाकी बचे चार लाख छियानबे हजार बच्चों का क्या। और उत्तीर्ण हुए चार हजार बच्चो में से भी सिर्फ एक हजार बच्चो को ही नौकरी मिलेगी और फिर से बचे तीन हजार बच्चे कहाँ जाएंगे। तीन साल बा

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव की घोषणा19 जून को होगा मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक होगा मतदान22 जून को सुबह 8:00 ...
23/05/2022

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव की घोषणा
19 जून को होगा मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक होगा मतदान
22 जून को सुबह 8:00 बजे शुरू होगी काउंटिंग।
30 मई से 4 जून के बीच नामांकन। 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच
आज से हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू।

13/05/2022

Collage| की छात्राओं की पढ़ाई में बाधा बनने वाली हर समस्या का करेंगे खात्मा: विधायक विनोद भयाना

कान फाड़ कर वृद्धा की दोनों बालियां छीनने वाले दो युवक गिरफ्तारहिसार । 11 मई को शिव नगर में 90 वर्षीया महिला की सोने की ...
13/05/2022

कान फाड़ कर वृद्धा की दोनों बालियां छीनने वाले दो युवक गिरफ्तार
हिसार ।
11 मई को शिव नगर में 90 वर्षीया महिला की सोने की दोनों बालियां छीन कर ले जाने वाले दोनों युवकों को मिल गेट पुलिस चौकी ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें पुलिस आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की याचिका करेगी। इन दोनों ने बुधवार को वृद्ध महिला के कानों से सोने की बालियां खींच ली थी और वृद्धा को दोनों तरफ 45 टांके लगाने पड़े थे। गिरफ्तार युवकों में एक अनिल कुमार (23) है और दूसरा नाबालिग है।

#हिसार_न्यूजhisar| Newsकान फाड़ कर वृद्धा की दोनों बालियां छीनने वाले दो युवक गिरफ्तारहिसार । 11 मई को शिव नगर में 90 वर्षीय.....

कचरा नहीं ये मौत के ढेर , हमारे गांवों में हर पांचवें दिन एक व्यक्ति हो रही है मौत :- डॉ सतबीर चौहान, प्रधानबीड फार्म कच...
13/05/2022

कचरा नहीं ये मौत के ढेर , हमारे गांवों में हर पांचवें दिन एक व्यक्ति हो रही है मौत :- डॉ सतबीर चौहान, प्रधान

बीड फार्म कचरा हटाओ संघर्ष समिति द्वारा 16 वें दिन भी सुचारु रहा।
धरना की अध्यक्षता महेंद्र कसाना और प्रेमी देवी ने संयुक्त रूप से किया।
डॉ सतबीर सिंह चौहान ने कहा ये कूड़े के ढेर हमारे गांवों के लिए अभिशाप बन गए हैं, हर पांचवें दिन हो एक मौत। हम गग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।।
साथ आज धरने पर आए हुए लोगो बीड फार्म में कच्चा रास्ता भी साफ किया।
सभी ने कहा यहां के गांवों नगर परिषद ने नरक बना दिया था।
अब यहां कचरा नहीं डालने देंगे।
मामन राम ,प्रताप, जयबीर, महावीर फौजी, प्रेम किरण शेखावत बाला चौहान प्रमोद सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Address

Hansi
125033

Telephone

+919466884144

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HPN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HPN News:

Videos

Share