1.10 हजार को दी सरकारी नौकरी 60 हजार युवाओं को और मिलेगी
रोपड़ में अपनी बूढ़ी माँ के साथ मारपीट करने वाला जानवर गिरफ़्तार हो चुका है। CCTV वीडियो सामने आई तो ये हैवानियत देश के सामने आई।
जिस माँ ने जन्म दिया, इतना बड़ा किया उसके ऊपर हाथ उठाने कि सज़ा इस धरती पर नहीं है। ऐसे राक्षसी मानसिकता के लोगों को भगवान सज़ा देंगे
पंजाब के रोपड़ में वकील बेटे ने बीमार मां की बेरहमी से की पिटाई
◆ नाबालिग पोते ने बिस्तर पर पानी गिराकर पेशाब करने का झूठा इल्जाम लगाया
◆ मां पर अत्याचार करने वाली अंकुर वर्मा की बार की रोपड़ बार एसोसिएशन ने सदस्यता की रद्द
#Punjab | #ropar | #AnkurVerma | Ankur
#Jaipur_Harsh_Chhikara #RLP_ASP HANUMAN BANIWAL || CHANDERSHEKHAR_RAWAN BHIM ARMY || ELECTION_2023
टेक्नीशियन, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन आदि की ट्रेनिंग देकर लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमने “मिस्त्री हरियाणा” एप बनाया है: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर वैसे तो 900 से ज्यादा सवाल खड़े होते हैं क्योंकि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। लेकिन हमारे 9 ऐसे मुख्य सवाल हैं जिन्होंने प्रदेश के हर वर्ग को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है।
9 साल, 9 सवाल, हरियाणा बेहाल !
1. हरियाणा बेरोजगारी दर में देश में नंबर 1 कैसे बन गया ?
2. महंगाई और गरीब कल्याण योजना बंद करने में हरियाणा नंबर 1 क्यों बना ?
3 प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर 1 हरियाणा आज आखिरी पायदान पर क्यों आ गया?
4. किसानों पर अत्याचार के मामले में हरियाणा नंबर 1 कैसे बन गया ?
5. घोटालों और भ्रष्टाचार में हरियाणा नंबर 1 कैसे बना ?
6. दूध दही के खाने वाला हरियाणा नशे और अपराध में नंबर 1 कैसे बना ?
7. हरियाणा 4 लाख करोड़ के कर्जे तले कैसे दब गया ?
8. हरियाणा का सरकारी शिक्षा तंत्र बर्बाद क्यों हुआ ?
9. हरियाणा में खिलाड़ियों को पद और प्रतिष्ठा क्यो
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा
प्रदेश के 6 टोल प्लाजा 2023 के अंत तक किए जाएंगे बंद
#प्रगतिशील_हरियाणा_के_नौ_साल
#sirsa #haryana #Roadways
Description
सिरसा।
बस स्टैंड में सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस को लेकर फरार हुए 3 लोग।
शहर की आईटीआई चौक के पास बस को रोका गया और तीनों
लोगों को पकड़ा गया।
मनुस्मृति, रामचरितमानस, गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट्स.. नफरत फैलाने वाले ग्रंथ हैं !! #शिक्षा_मंत्री_बिहार
हाईकोर्ट ने हरियाणासरकार का पंचायत चुनाव करवाने के लिए रास्ता किया साफ़,कैसे होंगे पंचायत चुनाव-जानिए
#Haryana
#panchayat
#chunav
#हरियाणा
"अमीरों के तो कुत्ते भी बिस्कुट खाते हैं, गरीब के बालक रोटी को भी तरसते हैं,
तीन गांवों की पंचायत धूप में खड़ी है, और अफसरों की गाड़ी भी छाव में खड़ी, बेहद शर्मनाक " : मनोज राठी
हांसी शहर में बड़ा विरोध प्रदर्शन , शासन और प्रशासन मुर्दाबाद गूंजा बीड फार्म डंपिंग स्टेशन बंद करो
घर घर के ड्राइंग रूम और Whatsapp groups में भी ऐसी ही मारकाट मची है !
इंटरनेट पर नोएडा के एक युवा का वीडियो वायरल है। बर्गर शॉप में काम करने वाला प्रदीप मेहरा काम खत्म करके रनिंग करता हुआ प्रतिदिन 10 किमी दूर अपने किराए मकान जाता है। रनिंग इसलिए करता है ताकि सेना में भर्ती हो सके। बातें आपको इमोशनल कर देगी। वीडियो शूट किया है विनोद कापड़ी ने शूट किया है।
This is PURE GOLD❤️❤️
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिए
बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊
प्रदीप मेहरा से मैं लगातार संपर्क की कोशिश कर रहा हूँ। उसे मैं देश की शुभकामनाएँ देना चाह रहा था। इस वक़्त वो अपने काम में व्यस्त है। उसे ये भी नहीं पता कि उसका वीडियो वायरल हो चुका है ❤️
#विनोद_कापड़ी