Aam Awaz Hamirpur

Aam Awaz Hamirpur Aam logon ki awaaz Hamirpur ke aam awaz . send news on 9418000435 on watsapp or call 9768470007
(4)

08/05/2024

लोकसभा के लिए दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं भरा

धर्मशाला
जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है जबकि विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में उपचुनाव के लिए सतीश कुमार (36) सुपुत्र किशोरी लाल, गांव बलेहड़, डाकघर टंग नरवाणा, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा तथा विस उपचुनाव के लिए 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 11 और 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे। परन्तु 10 मई को सार्वजनिक अवकाश होने पर भी नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 17 मई तक नामांकन वापिस लेने की तिथि निर्धारित की गई है इसके साथ ही 01 जून को मतदान होगा जबकि चार जून को मतगणना की जाएगी।

रैडक्रॉस दिवस पर किया रक्तदान और मतदान का भी दिया संदेशहमीरपुरविश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी न...
08/05/2024

रैडक्रॉस दिवस पर किया रक्तदान और मतदान का भी दिया संदेश

हमीरपुर
विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने बुधवार को भोरंज और नादौन में स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय वालंटियर्स के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किए। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इन शिविरों के दौरान कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
भोरंज में एसडीएम संजय स्वरूप ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रक्तदान के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया। शिविर में लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया।
उधर, नादौन में भी एसडीएम अपराजिता चंदेल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इंकलाब संस्था और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगभग 48 लोगों ने रक्तदान किया।

08/05/2024

व्यय पर्यवेक्षक अजय मलिक ने संभाला कार्यभार

शिमला
संसदीय क्षेत्र की चुनाव मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अजय मलिक ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। अजय मलिक 2002 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोग चुनाव व्यय संबंधी कोई भी शिकायत सीधे व्यय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यय से संबंधित किसी शिकायत अथवा सुझाव को लेकर कोई भी व्यक्ति व्यय पर्यवेक्षक अजय मलिक के मोबाइल नम्बर 94180-35916 पर संपर्क कर सकता है।

08/05/2024

गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जाँच के लिए चिकित्सा शिविर 9 मई को

ऊना
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जाँच के लिए गुरूवार 9 मई को चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ संजीव वर्मा ने बताया कि यह शिविर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन में लगेगा। शिविर में डॉ अंकिता चड्डा गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जाँच करेगी। इसके अलावा शिविर में लैब टेस्ट, खून का स्तर, मधुमेह, रक्तचाप व गर्भावस्था के दौरान खतरे के लक्षणों की जाँच व पहचान की जाएगी और निःशुल्क ईलाज किया जायेगा। यह शिविर प्रत्येक माह की 9 तारीख को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के साथ-साथ जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सिविल अस्पताल में लगाये जाते हैं।

08/05/2024

दुष्कर्म का दोष सिद्ध दोषी को कठोर कारावास और जुर्माना


माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मण्डी की अदालत ने एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का अभोयोग सिद्ध होने पर दोषी को भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 376 के तहत सात वर्ष के साधारण कारावास के साथ 25000/- रूपये जुर्माने की सजा सुनाई साथ ही भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 323 के तहत 1 वर्ष के साधारण कारावास के साथ 1000/- रूपये जुर्माने की सजा, भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 458 के तहत 2 वर्ष के साधारण कारावास के साथ 5000/- रूपये जुर्माने की सजा, भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 506 के तहत 1 वर्ष के साधारण कारावास के साथ 1000/- रूपये जुर्माने की सजा सुनाई l यदि उक्त दोषी जुर्माना अदा नहीं करता है तो सजाओं में एक वर्ष से लेकर एक महीने तक अतिरिक्त साधारण कारावास दोषी को भुगतना पड़ेगाl कारावास की सजाएँ साथ-साथ चलेगींl
लोक अभियोजक मण्डी, श्रीमती नवीना राही ने बताया कि दिनांक 25/11/2016 को पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि 24/11/2016 को पीडिता का पति रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गया थाl पीड़िता घर में अकेली थीl रात को तकरीबन 10 बजे पीडिता कपड़े सिलाई कर रही थी तभी उसके पडोस का एक ब्यक्ति कमरे के अंदर आया और अंदर से दरवाजा बंद करके पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और पीडिता को धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया तो वह पीडिता को और उसके बच्चों को ख़तम कर देगाl इतने में पीडिता का पति घर आया तो दरवाजा खुलने पर दोषी ने पीडिता के पति के साथ भी मारपीट की और उसके कमरे से भाग गयाl उक्त घटना के आधार पर दोषी के खिलाफ पुलिस थाना गोहर, जिला मण्डी में अभियोग सख्या 173/2016 दर्ज हुआ था। मामले कीछानबीन पूरी होने पर मामले का चालान थाना अधिकारी गोहर द्वारा अदालत में दायर किया था।
माननीय न्यायालय के समक्ष उक्त मामले में सरकार की तरफ से पैरवी जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज, उप जिला न्यायवादी, नितिन शर्मा ने अमल में लायी थी और अभियोजन पक्ष ने इस मामले में 14 गवाहों के ब्यान कलम बन्द करवाए थे।

दूसरे दिन गगरेट में एक नामांकनऊनाविधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन बुधवार को ऊना जिले के गगर...
08/05/2024

दूसरे दिन गगरेट में एक नामांकन

ऊना
विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन बुधवार को ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने बताया कि गगरेट से मनोहर लाल, आयु 44 वर्ष, पुत्र मुलख राज, ग्राम व डाकघर डंगोह खास, तहसील घनारी, जिला ऊना ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा है।
वहीं, कुटलैहड़ विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि कुटलैहड़ में दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है।

मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरे दिन एक नामांकन दाखिलमंडीसंसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल क...
08/05/2024

मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरे दिन एक नामांकन दाखिल

मंडी
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने निर्वाचन अधिकारी, मंडी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी, 2-मंडी संसदीय क्षेत्र, अपूर्व देवगन ने देते हुए बताया कि आज प्रकाश चंद भारद्वाज आयु 65 वर्ष पुत्र साईं राम, गांव गध्याणी, डाकघर रखोह, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपना नामांकन पत्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि अब तक 2-मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।

08/05/2024

हमीरपुर में आज नहीं हुआ कोई भी नामांकन

हमीरपुर
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 39-बड़सर के लिए मंगलवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं जिला हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इन दो दिनों के दौरान अभी तक केवल संसदीय क्षेत्र-3 हमीरपुर के लिए ही एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि, सुजानपुर और बड़सर विधानसभा क्षेत्रों के लिए इन दो दिनों के दौरान कोई भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ है।

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर: डॉ. कुंदन यादवफील्ड में सभी टीमें अलर्ट रहें और त्वरित कार्रवाई करेंहमीरपुरलोकस...
08/05/2024

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर: डॉ. कुंदन यादव
फील्ड में सभी टीमें अलर्ट रहें और त्वरित कार्रवाई करें

हमीरपुर
लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव ने बुधवार को यहां हमीर भवन में निर्वाचन प्रबंधों से संबंधित जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के उड़न दस्तों, स्टैटिक सर्विलांस टीमों, वीडियो सर्विलांस टीमों तथा अकाउंटिंग टीमों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डॉ. कुंदन यादव ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने, आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा इस अवधि के दौरान धन और बाहुबल का प्रयोग रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर रहती है। इसी के मद्देनजर व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाती है तथा प्रत्येक जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर अलग-अलग टीमें तैनात की जाती हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी टीमों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बहुत ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी टीमों के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों को इन दिशा-निर्देशों का अध्ययन करना चाहिए तथा फील्ड में इन्हीं के अनुसार त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोताही या विलंब होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
व्यय पर्यवेक्षक ने स्टैटिक सर्विलांस टीमों के अधिकारियों से कहा कि वे सभी वाहनों की चैकिंग करके इनका ब्यौरा रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें। उन्होंने राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे शराब के स्टॉक और परिवहन का भी पूरा रिकॉर्ड मैंटेन करें तथा शराब की गाड़ियों की मूवमेंट पर नजर रखें। बैंकों के नोडल अधिकारी भी संदिग्ध लेन-देन की रिपोर्ट प्रेषित करें। उपहारों और अन्य सामग्री के वितरण पर भी नजर रखें।
डॉ. कुंदन यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार गति पकड़ेगा और इस दौरान रैलियों एवं चुनावी जुलूसों के आयोजन के साथ-साथ स्टार प्रचारकों की आवाजाही भी बढ़ेगी। इन आयोजनों के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना और उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सही गणना सुनिश्चित करने के लिए सभी टीम पूरी तरह तैयार रहें। अगर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को लेकर कोई शंका है तो वे वरिष्ठ अधिकारियों या व्यय पर्यवेक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला में व्यय निगरानी से संबंधित विभिन्न प्रबंधों से अवगत करवाया तथा सभी नोडल अधिकारियों को व्यय पर्यवेक्षक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव और अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी।

08/05/2024

मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन

मंडी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवन के क्षतिग्रस्त तथा स्कूल के स्तरोन्नत होने के कारण उनके भवन तथा मतदान केंद्र के नाम में परिवर्तन किया गया है।
उन्होंने बताया कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र के हणोगी मतदान केंद्र जो राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुंगर में स्थापित किया गया था उसे कम्यूनिटी हाल समीप गौ सदन हणोगी में परिवर्तित किया गया है। इसी तरह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के हियूण मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला हियूणगलू से महिला मंडल भवन हियूण दोयम तथा बल्ह विधानसभा क्षेत्र के घड़यात्र मतदान केंद्र को पंचायत घर लुहाखर से पटवार खाना घड़यात्र में बदला गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बरधान मतदान केंद्र को राजकीय उच्च पाठशाला बरधान से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरधान, चेलिंग मतदान केंद्र को राजकीय माध्यमिक पाठशाला मठियाना स्थित टिक्कन से राजकीय उच्च पाठशाला मठियाना स्थित टिक्कन जबकि खिल मतदान केंद्र को राजकीय माध्यमिक पाठशाला खिल से राजकीय उच्च पाठशाला खिल में परिवर्तित किया गया है।

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर ऊना में लगा रक्त दान शिविरऊनाविश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बुधवार 8 मई ...
08/05/2024

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर ऊना में लगा रक्त दान शिविर

ऊना
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बुधवार 8 मई को ऊना में एक रक्त दान शिविर लगाया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान करके युवाओं को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।
डीसी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं। आवश्यक है कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्त दान करने की अपील की।
वहीं, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव संजय सांख्यान ने बताया कि इस शिविर में कुल 49 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा और कल्याण के लिए चलाई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा ध्यीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. करण सांख्यान, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव संजय सांख्यान, रेडक्रॉस के स्टेट पैटर्न सुरेंद्र ठाकुर, टीम ऊना ब्लड सर्विस एनजीओ के संस्थापक लविश कपिला, ब्लड लाईंस ऊना के संदीप शर्मा, ऊना ऑल ब्लेसिंग हैंड एनजीओ के हिमांशु विश्वमित्र समेत विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, डीसी तथा एसपी कार्यालयों के कर्मचारियों, आईटीआई ऊना समेत अन्य शिक्षिण संस्थानों के युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ भाग लिया।

संस्कृति सदन मंडी में 24 मई को होगी दूसरी चुनावी रिहर्सल- ओम कांत ठाकुरमंडी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम का...
08/05/2024

संस्कृति सदन मंडी में 24 मई को होगी दूसरी चुनावी रिहर्सल- ओम कांत ठाकुर

मंडी
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि 33-मंडी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल 24 मई को सुबह 9ः30 बजे से संस्कृति सदन के सभागार में होगी। पहले यह रिर्हसल 22 मई को निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश और जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशानुसार यह रिर्हसल 22 मई की जगह अब 24 मई को आयोजित होगी। रिहर्सल में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी भाग लेंगे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग स्टाफ जो मंडी के अलावा अन्य संसदीय क्षेत्रों से संबंध रखते है वे सभी 24 मई को पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पोलिंग स्टाफ जो 24 मई को वोट नहीं डाल पाएगा वह तीसरी रिहर्सल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टाफ के अलावा अन्य लोग जो इलेक्शन ड्यूटी पर हैं वो 29 मई से 31 मई तक वोटर सुविधा केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी 29 मई से पहले रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्धारित तिथियों को वोटर सुविधा केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी सदर विधानसभा में 117 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से दो महिला कर्मियों, एक दिव्यांग कर्मियों और एक युवा कर्मियों द्वारा संचालित होंगे।

चुनाव से सांसद बदल रही यहां की जनता, इस बार भी पार्टियों की साख दांव पर, मुकाबला हुआ रोचकचंडीगढ़यहां की जनता पिछले सात च...
08/05/2024

चुनाव से सांसद बदल रही यहां की जनता, इस बार भी पार्टियों की साख दांव पर, मुकाबला हुआ रोचक

चंडीगढ़
यहां की जनता पिछले सात चुनाव से सांसद बदल रही है। इस बार सभी पार्टियों की साख दांव पर है। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश समेत कांग्रेस-आप व शिअद के लिए भी कड़ी चुनौती है। मुकाबला रोचक हो गया है।
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके साथ ही आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस ने भी सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।

नाथ के साथ फिर हुई 'कमल' पर बात, कैलाश के बयान से बढ़ीं सरगर्मियां भोपाल लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले तेजी से चली कमलनाथ...
08/05/2024

नाथ के साथ फिर हुई 'कमल' पर बात, कैलाश के बयान से बढ़ीं सरगर्मियां

भोपाल
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले तेजी से चली कमलनाथ के बीजेपी के साथ जाने की चर्चा एक बार फिर गर्म है। इस बार नाथ का भाजपा के साथ नाम जोड़ते हुए उन्हीं कैलाश विजयवर्गीय ने तारीफों के पुल बांधे हैं, जो कभी कमलनाथ के भाजपा आने की खबरों पर तल्ख टिप्पणी दे रहे थे।
चुनावी माहौल में सक्रियता बनाए हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छे व्यक्ति हैं। अगर वे भाजपा में आते तो उनका स्वागत होता। कैलाश ने इस बात को भी रेखांकित किया कि भाजपा में हर किसी के लिए जगह नहीं है। गौरतलब है कि जिस समय कमलनाथ के भाजपा ज्वॉइन करने की चर्चाएं तेज थीं, तब कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात का पुरजोर विरोध भी किया था और इन खबरों का खण्डन भी किया था।

08/05/2024

सीपीएस मामले में प्रदेश सरकार अदालत में आज रखेगी पक्ष, सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ वकील करेंगे बहस

बुधवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार अपना पक्ष रखेगी। सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नियुक्त किया है।
अदालत ने इस मामले को 22 से 24 अप्रैल तक लगातार सुना था। 23 अप्रैल को सरकार ने अदालत से गुहार लगाई थी कि इस मामले को 8 मई को सुना जाए। सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नियुक्त किया है।याचिकाकर्ताओं की ओर से पहले ही इस मामले में बहस पूरी कर दी गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने छह सीपीएस बनाए हैं। याचिकाकर्ताओं की ओर से सीपीएस की नियुक्तियों को अदालत में चुनौती दी गई है। उन्होंने अदालत से सीपीएस दर्जे पर रोक लगाने की मांग की थी। अदालत ने सीपीएस के दर्जे पर स्टे लगाने से पिछली सुनवाई में इनकार कर दिया था।

08/05/2024
निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए प्रत्याशियों के खर्च पर रहेगी  कड़ी नजर - राकेश झा मंडीभारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभ...
07/05/2024

निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए प्रत्याशियों के खर्च पर रहेगी कड़ी नजर - राकेश झा

मंडी
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के तहत मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में व्यय निगरानी को लेकर नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक राकेश झा आईआरएस मंडी पहुंच गए हैं। व्यय पर्यवेक्षक का मोबाईल नम्बर 93177-61647 है और उनके कार्यालय का नम्बर 01905319094 है। लोकसभा चुनाव के दौरान व्यय से संबंधित कोई भी शिकायत उनके मोबाईल नम्बर पर की जा सकती है। व्यय पर्यवेक्षक ने मंडी पहुंचते ही डीआरडीए हॉल में मंडी संसदीय क्षेत्र की सभी 17 विधानसभाओं के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में आरओ मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और नोडल अधिकारी व्यय एवं एडीसी मंडी रोहित राठौर भी उपस्थित रहे।
व्यय पर्यवेक्षक ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी सहायक पर्यवेक्षकों निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए अपनी भूमिकाओं का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए पार्टी और प्रत्याशियों के व्यय पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में व्यय की सीमा चुनाव आयोग ने 95 लाख निर्धारित की है। इसी सीमा के अन्दर प्रत्याशी को प्रचार में खर्च करना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही व्यय निगरानी कमेटियांे ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि नामांकन के उपरांत प्रत्याशी द्वारा प्रचार में खर्च की गई धनराशि को उनके चुनावी व्यय में जोड़ा जाएगा। समस्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक प्रतिदिन पार्टी और प्रत्याशी द्वारा किए गए व्यय की वीडियो सर्विलॉस टीम द्वारा उपलब्ध करवाई गई विडियो को देखकर खर्च का आकलन करेंगे।
उन्होंने समस्त सहायक व्यय पर्यवेक्षकों से कहा कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।

07/05/2024

मीनू सिंह बिष्ट व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त

ऊना
ऊना जिले के गगरेट और कुटलैहड़ विधानसभा के उप चुनावों में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी मीनू सिंह बिष्ट ने ऊना पहुंच कर मंगलवार 7 मई को अपना कार्यभार संभाल लिया है। मीनू सिंह बिष्ट 2011 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। निर्वाचन अधिकरी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोग चुनाव व्यय संबंधी कोई भी शिकायत सीधे व्यय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
जतिन लाल ने कहा कि उपचुनावों में व्यय से संबंधित किसी शिकायत अथवा सुझाव को लेकर कोई भी व्यक्ति व्यय पर्यवेक्षक मीनू सिंह बिष्ट के मोबाइल नम्बर 9317644760 अथवा लैंडलाइन नंबर 01975-292371 पर उनसे संपर्क कर सकता है।

भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव का स्वागत करते हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्...
07/05/2024

भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव का स्वागत करते हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह।

निगरानी से संबंधित प्रबंधों को लेकर जिला के अधिकारियों के साथ चर्चा करते भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव।

स्तरीय एमसीएमसी के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव।

07/05/2024

एनडीआरएफ टीम जिला में 20 से 31 मई तक चलाएगी सामुदायिक अभ्यास

ऊना
प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव बारे जागरूक करने के लिए 20 से 31 मई तक जिला के विभिन्न स्थानों पर 14वीं बटालियन की एनडीआरएफ टीम द्वारा सामुदायिक अभ्यास करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम 20 मई को जिला मुख्यालय पर जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे बैठक कर पुलों, इंवेंटरी संसाधनों और जिला में पिछले पांच वर्षों में हुई प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक घटनाओं संबंधित जानकारी एकत्रित करेगी। इसी कड़ी में 21 मई को रावमापा देहलां में प्रातः 9.30 बजे छात्रों व कर्मचारियों के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगी। 22 मई को प्रातः 10 बजे आईऑसीएल, इंडेन बॉटलिंग प्लांट रायपुर सहोड़ां में स्थानीय प्रबंधन अधिकारियों के साथ असुरक्षित प्रोफाईल को लेकर बैठक करेंगे। 23 मई को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पेखूबेला में प्रातः 10 बजे प्रबंधन अधिकारियों के साथ संवेदनशील प्रोफाईल बारे बैठक करेंगे।
24 मई को उपमंडल गगरेट के रावमापा घनारी और 25 मई को रावमापा बढे़ड़ा राजपूतां में प्रातः 9.30 बजे छात्रों/स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण प्रोग्राम आयोजित होगा।
27 मई को उपमंडल अम्ब के तहत प्रातः 10 बजे माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में संवेदनशील प्रोफाइल से संबंधित जानकारी एकत्रित करेंगे। 28 मई को रावमापा दयाड़ा में प्रातः 9.30 बजे छात्रों/स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण प्रोग्राम आयोजित करेंगे।
उपमंडल गगरेट के तहत 29 मई को 14वीं बटालियन की एनडीआरएफ टीम रावमापा थानाकलां में प्रातः 9.30 बजे छात्रों/स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण प्रोग्राम आयोजित करेगी। इसके अलावा 30 मई को गोबिंद सागर झील पर डूबने वाले संभावित क्षेत्रों और संवदेनशील प्रोफाईल की जानकारी एकत्रित करेगी।
इसके अतिरिक्त हरोली उपमंडल के तहत 31 मई को नायसा मल्टीप्लास्ट बेला बाथड़ी में प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक और नेस्ले इंडियन लिमिटेड इंडस्ट्री ऐरिया क्षेत्र टाहलीवाल में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच प्रबंधन अधिकारियों के साथ औद्योगिक यूनिट की संवेदनशील प्रोफाईल को लेकर बैठक करेंगे।

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्तदान शिविर 8 मई कोऊनाविश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार, 8 मई को जिला रेड क्रॉस सोस...
07/05/2024

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्तदान शिविर 8 मई को

ऊना
विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार, 8 मई को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के कॉन्फ्रैंस हॉल में प्रातः 9.30 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन लाल करेंगे। उपायुक्त ने स्वेच्छा से खून दान करने वाले लोगों से आहवान किया है कि 8 मई को ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता इस शिविर का हिस्सा बनें ताकि रक्तदान शिविर को सफल बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के समस्त सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से भी रक्तदान शिविर में पहुंचकर अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से एकत्रित किया गया रक्त आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद व्यक्तियों के काम आता है।

पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने किए नामांकन पत्र दाखिलमंडीलोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन  2-मंडी संसद...
07/05/2024

पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने किए नामांकन पत्र दाखिल

मंडी
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन 2-मंडी संसदीय क्षेत्र सेे दो उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी, मंडी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए ।
यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी, 2-मंडी संसदीय क्षेत्र, अपूर्व देवगन ने देते हुए बताया कि पहला नामांकन महेश कुमार सैणी, आयु 45 वर्ष, पुत्र बेसर राम सैणी, गांव सिहन, डाकघर गागल, तहसील बल्ह, जिला मंडी ने हिमाचल जनता पार्टी की ओर से जबकि दूसरा नामांकन पत्र आशुतोष महंत आयु 38 वर्ष, पुत्र तारा चंद महंत निवासी मकान नम्बर 273, वार्ड नम्बर 9, समीप नरसिंग मंदिर, ढालपुर, जिला कुल्लू ने आजाद उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया ।

07/05/2024

अभियोजन के केस के अनुसार दिनांक 01/03/2019 को पुलिस पार्टी समय करीब 4.40 am प्रातः पैन्ट लैण्ड नजद बालूगंज के पास गश्त कर रही थी तो उसी समय एक व्यक्ति जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम अमित कुमार पुत्र स्व० श्री रमेश चन्द्र निवासी मिलिट्री बैरक न0 2 सैट न० 6 बालूगंज शिमला व उम्र 29 साल बतलाया। अमित कुमार ने अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ा था। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तलाशी के दौरान बैग के अंदर पॉलीथिन लिफाफा में 16 टैबलेट के पते पाए गए। अभियुक्त अमित कुमार के खिलाफ थाना बालूगंज से मुकदमा नम्बर 31/19 दिनाकं 1/3/2019 पंजीकृत हुआ। पुलिस द्वारा सारी कार्यवाही मौका पर पूर्ण की गई और अभियुक्त के खिलाफ धारा 21 ND&PS Act में मुकदमा दर्ज किया गया। केस के दौरान अभियुक्त अमित कुमार के विरुद्ध अभियोजन द्वारा 13 गवाहों के बयान कोर्ट में कलम बन्द करवाये गये। श्री कपिल मोहन गौतम जिला न्यायवादी (वन) शिमला ने मामले की पैरवी की। श्री जसवंत सिंह ठाकुर की विशेष अदालत (वन) शिमला ने आज दिनांक 07-05-2024 को साक्ष्यों को मध्यनजर रखते हुए आरोपी अमित कुमार को 4 साल का कठोर कारावास व 100000 रुपये का जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने की सूरत में आरोपी अमित कुमार को एक साल का अतिरिक्त साधारण कारावास का फैसला सुनाया ।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय संसोग में आयोजित की स्वीप गतिविधिशिमला लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र आज जुब्बल तहसील के अंतर्गत...
07/05/2024

राजकीय प्राथमिक विद्यालय संसोग में आयोजित की स्वीप गतिविधि

शिमला
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र आज जुब्बल तहसील के अंतर्गत ग्राम संसोग में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता जागरुकता अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय संसोग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी (ना.) जुब्बल राजीव सांख्यान ने की।उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि स्वस्थ एवं सशक्त लोकतंत्र के लिये यह अति आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग ले, जिससे कि देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ और लोगों की प्रगति एवं अधिकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
राजीव सांख्यान ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जुब्बल-कोटखाई-नावर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा फिर भी संसोग क्षेत्र में मतदान अपेक्षाकृत कम हुआ। इस विषय पर स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने सभी मतदाताओं से चुनाव में भाग लेने की अपील की तथा यह विश्वास भी जताया कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में वे शत-प्रतिशत मतदान करेंगे।
इसके पश्चात नायब तहसीलदार जुब्बल ने अपने संबोधन में बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यदि किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक जगह पर मतदाता सूचियों में दर्ज है तो उसे चिन्हित किया जाए तथा मतदाता की सुविधानुसार उसका नाम एक जगह पर ही किया जाए, जिससे मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इसके पश्चात स्वीप के नोडल अधिकारी जुब्बल-नावर डाॅ० किशोर जोघटा ने अपने संबोधन में विशेषकर युवाओं से आहवान करते हुए बताया कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति इस बात पर निर्भर करती है कि उस राष्ट्र का युवा उसके विकास में कितनी भागीदारी निभाता है। इसलिये यह आवश्यक है कि युवा वर्ग मतदान के प्रति उदासीनता को छोड़े और मतदान के महत्व को समझकर चुनाव में अवश्य हिस्सा लें।
इस अवसर पर बीडीओ जुब्बल कुनिका ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त तहसीलदार जुब्बल गुरमीत नेगी भी उपस्थित रहे

शिमला संसदीय क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार अनिल ने दाखिल किया नामांकनशिमला लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत नामांकन के पहले द...
07/05/2024

शिमला संसदीय क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार अनिल ने दाखिल किया नामांकन

शिमला
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत नामांकन के पहले दिन आज 4-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार मंगेट पुत्र लायक राम, गांव घुंडवी, डाकघर हलाहां, उप-तहसील रोनहाट, जिला सिरमौर ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप के समक्ष दर्ज किया।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने अनिल कुमार मंगेट को चुनाव सम्बंधित शपथ भी दिलाई। रिटर्निंग अधिकारी ने उम्मीदवार को बताया कि उनके नामांकन की जांच 15 मई, 2024 को होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार किशोर ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Address

Hira Nagar Hamirpur
Hamirpur
177001

Telephone

+919418000435

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aam Awaz Hamirpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aam Awaz Hamirpur:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Hamirpur

Show All

You may also like