पिघलता हिमालय

पिघलता हिमालय सीमान्त क्षेत्र का प्रतिनिधि समाचार पत्र
(हिमालय की आवाज)

‘पिघलता हिमालय’ का जन्म 1978 को हुआ। स्व.आनन्द बल्लभ उप्रेती व स्व.दुर्गा सिंह मर्तोलिया इसके संस्थापक हैं। स्व.आनन्द बल्लभ उप्रेती संस्थापक के साथ ही इसके प्रथम सम्पादक रहे जिन्होंने पत्रकारिता के मिशन के साथ इसे सामाजिक-सांस्कृतिक आन्दोलन का रूप दिया। यह मात्र समाचार पत्र न होकर घर की पाती भी है। यह एक आन्दोलन है। ऐसा आन्दोलन जो अपनों को अपनी जड़ों से जोड़ता है और उन्हें उनके घर-गांव के हालचाल से

अवगत कराता है।
‘पिघलता हिमालय’ परिवार का मानना है- हिमालय की पिघलन ने सदियों से जीवन दिया है और यह हमारी सभ्यताओं को समझने का माध्यम है। हिमालय की पिघलन तो हमें जीवन देती है लेकिन समाज की पिघलन उन्नति करे, हमारा संकल्प है। ‘पिघलता हिमालय’ सीमान्त क्षेत्र का प्रतिनिधि समाचार पत्र के रूप में जाना जाता है। सीमान्त की घाटियों में रहने वाले तमाम परिवार इसे हृदय से मानते हैं।
पत्रकारिता के मिशन के साथ ही अपनेपन से जुड़ने के लिये ‘पिघलता हिमालय’ के सहयोगी के रूप में जुड़ने का आह्वान करते हैं।

स्थानीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने उपरान्त नगर पंचायत बनवसा एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रुप से न...
23/12/2024

स्थानीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने उपरान्त नगर पंचायत बनवसा एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रुप से नगर पंचायत बनबसा अन्तर्गत होडिंग आदि सामाग्री हटायी गयी-

23/12/2024

नीती घाटी में बर्फबारी और सैलानी।
-प्रेम सिंह फोनिया

उत्तराखंड एकता मंच द्वारा आयोजित 5th Schedule/Tribe Status के समर्थन में जंतर मंतर, दिल्ली में लगी  "उत्तराखंड मूलनिवासी...
23/12/2024

उत्तराखंड एकता मंच द्वारा आयोजित 5th Schedule/Tribe Status के समर्थन में जंतर मंतर, दिल्ली में लगी "उत्तराखंड मूलनिवासी संसद" आयोजन में उमड़ा सैलाब-

पौष मास की ठंड में निकाय चुनाव के प्रत्याशी बनने के लिए  धुंआ निकालते नेता। दाज्यू की चिट्ठी। परिक्रमा और लटपट-https://w...
22/12/2024

पौष मास की ठंड में निकाय चुनाव के प्रत्याशी बनने के लिए धुंआ निकालते नेता। दाज्यू की चिट्ठी। परिक्रमा और लटपट-
https://www.pighaltahimalay.com/ePaper/23-12-2024.pdf

सुप्रभात।-केशव भट्ट
22/12/2024

सुप्रभात।
-केशव भट्ट

हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में जन समस्याओं पर स...
21/12/2024

हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में जन समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने भूमि विवाद, रुपयों के लेन-देन, सरकारी गूलों पर अतिक्रमण, बिजली लोड संबंधी अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। बाकी के लिए अगली तिथि नीयत की।
आयुक्त की जन सुनवाई में कुंदन सिंह गढ़िया निवासी दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति ने बताया कि भास्कर साह ने सरकारी गूल पर दीवार बनाकर सार्वजनिक रास्ता रोक दिया है जिसकी वजह से लोगों को एक-डेढ़ किमी का फेर लगाना पड़ रहा है। इस पर आयुक्त ने दोनों पक्षों को बुलाया। उन्होंने साह को दो दिनों में सरकारी भूमि से दीवार हटाने के निर्देश दिए। हंसा देवी पत्नी चंदन सिंह निवासी चांदनी चौक घुड़दौड़ा ने बताया कि विनोद पांडे पुत्र स्व. गिरीश चंद्र पांडे निवासी भीमनगर, खरमासा को वर्ष 2018 में 1.62 हेक्टेयर भूमि विक्रय की थी। रजिस्ट्री के वक्त 89.29 लाख रुपये देने का आश्वासन किया था लेकिन अभी तक रकम नहीं दी है। इस पर दोनों पक्षों में समझौता कराया। इसमें बकायेदार विनोद पांडे ने 18-18 लाख रुपये की पांच मासिक किश्तों में रकम देने का लिखित आश्वासन दिया।
उमा अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 में संदीप को भवन क्रय करने के लिए दो लाख बकाया था लेकिन संदीप ने उक्त रकम भवन स्वामी को नहीं दी। अब रुपये वापस नहीं कर रहा है। आयुक्त के निर्देशानुसार संदीप ने दो किश्तें 19 दिसंबर को 30 हजार और 24 दिसंबर को 40 हजार की रकम दी है। बाकी 1.30 लाख रुपये जल्द देने का आश्वासन दिया। महिला ने आयुक्त का आभार जताया। दिशा गोस्वामी निवासी सितारगंज ने बताया कि उन्होंने सिडकुल रोड वार्ड नंबर-2 में हेमंत बोरा से प्लॉट क्रय किया था। रजिस्ट्री में 20 फिट का रास्ता दर्शाया था लेकिन हरीश जोशी नामक व्यक्ति ने उक्त रास्ते को बन्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रार्थना करने के बाद भी हरीश जोशी ने रास्ता नहीं खोला है जिस पर आयुक्त ने हरीश जोशी को तलब कर कहा कि जब रजिस्ट्री में रास्ता दर्शाया गया है तो कानूनन रास्ता बन्द नहीं किया जा सकता है। जल्द ही रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।
आयुक्त रावत ने जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों से कहा है कि फरियादी सर्वप्रथम जिस विभाग से संबंधित समस्या है उस विभाग के अधिकारियों से मिले अगर समस्या का समाधान न हो तो कमिश्नर की जनसुनवाई में आए।

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत हल्द्वानी में होने जा रही विभिन्न खेल प्र...
21/12/2024

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत हल्द्वानी में होने जा रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को भव्य एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से सम्पन्न हो रही हैं।

आगामी 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से मशाल यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों के लिए रवाना की जाएगी। इस हेतु हल्द्वानी में इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के साथ ही सभी खेल प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक व सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जो हमारे राज्य में हो रहा है जिसमें हल्द्वानी में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न होनी है यह हमारे लिए गौरव की बात है। हम सभी को मिलकर इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है, पूरे देश से आने वाले खिलाड़ी खेल प्रेमी तथा लोगों में एक बेहतर संदेश यहा का जाए, इस हेतु सभी विभागों को एकजुट आपसी समन्वय से अपना शतप्रतिशत देकर कार्य करते हुए इस आयोजन को सम्पन्न करना है। इस हेतु जो भी कार्य अभी किए जाने हैं उनमें तेजी लाते हुए प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक सभी खेल आयोजन हेतु खेल मैदान स्थल आदि में किए जाने वाले निर्माण आदि कार्य पूर्ण कर लिए जायें। उन्होंने कहा सडक मार्गों में पड़ी निर्माण सामग्री को तत्काल हटाया जाए।
उन्होेंने कहा कि आने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों को यहां बेहतर से बेहतर सुविधा व माहौल मिले ऐसी व्यवस्थाऐं मुहैया कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी में जितनी भी खेल प्रतियोगिताऐं चाहें फुटबाल, स्वीमिंग, खो-खो, फेंसिंग,माउंटेन बाईकिंग आदि जो यहां आयोजित हो रही हैं उनके लिए जो भी मैदान,स्थल तैयार हो रहे है उनमें *सम्बन्धित खेल का पूर्व में एक ट्रायल प्रैक्टिस मैच अवश्य आयोजित किया जाए* ताकि मैदान में कोई भी कमी होने पर तत्काल उसे ठीक कराया जाए, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में *ट्रायल मैच के बाद इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियो का भी फीडबैक लिया जाय कि खेल हेतु विकसित किए गए मैदान में किसी भी प्रकार की कोई कमी तो नही है, कमी होने पर समय से उसे ठीक कराया जा सके* जिससे खिलाड़ियो को प्रतियोगिता के समय समस्या न हो।
जिलाधिकारी ने आयोजन हेतु कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण हों, सभी कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। आयोजन के दौरान *किसी भी प्रकार की घटना ना हो इस हेतु सुरक्षा (सेफ्टी) का विशेष ध्यान रखा जाए*, तकनीकि रूप से इन सभी कार्यो की पूर्व में जॉंच भी करा ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की *, लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी*। जिलाधिकारी ने आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न अतिरिक्त व्यस्थाएॅं भी गौलापार स्टेडियम में स्थापित करने के निर्देश दिए, *जिसमें 24*7 कंट्रोल रूम की स्थापना, के अतिरिक्त मेडिकल टीम, अग्निशमन टीम, वालिंटियर टीम, मेन्टेनैस टीम हेतु एक-एक कक्ष स्थापित कराया जाए*। इस हेतु उन्होंने सिटी मजिस्टेट को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान *हैली एम्बुलैंस की तैनाती भी रहेगी*, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
आयोजन के दौरान सभी आयोजन स्थलों मेें पर्याप्त पानी,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ओवरहैड पेयजल टैंक का निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही अधिक क्षमता के पेयजल टैंक भी स्थापित किये जाएं, पानी स्टोरेज बढाया जाए, नियमित रूप से टैंकरों की भी व्यवस्था की जाए। इस हेतु ट्यूबवैल का भी निर्माण समय से करा लिया जाए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग को अभी से पानी की आवश्यकता का आंकलन करने के भी निर्देश दिये।
आयोजन के दौरान सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की और से लगाए गए अतिरिक्त कार्मिकों के साथ ही 100 कार्मिक जिला पंचायत से भी सफाइ कार्यों मे लगाये जांए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन से पूर्व सभी सडक मार्गों में सफाई, गडडा भरान पेंटिंग आदि का कार्य लोनिवि तथा नगर निगम आपसी समन्वय से शीघ्र करायें। उन्होने एनएचआई को रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाये जाने हेतु निर्देश दिये साथ ही उरेडा विभाग को भी स्ट्रीट लाईट इस क्षेत्र में लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग को रोड सेफ्टी के तहत आवश्यक निरीक्षण करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी में खेल आयोजन के दौरान ट्रंचिग ग्राउन्ड में नगर का कूडा न डालकर कही अन्य स्थल का चयन कर उसमें कूडा डालने के विषय में भूमि उपलब्धता का परीक्षण करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि इस हेतु निजी किराये का स्थल भी लिया जा सकता है उसमें आयोजन के दौरान नगर का दैनिक कूडा डाला जा सकता है और आयोजन के बाद उक्त कूड़े का सही निस्तारण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को आयोजन के दौरान ब्लड बैंक में पर्याप्त यूनिट ब्लड की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकों व मेडिकल टीम की तैनाती के अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों को चिन्हित कर आवश्यकता पडने पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि *प्रत्येक राज्य की टीम हेतु जिला स्तर से एक नोडल अधिकारी तैनात किया जायेगा*। इस हेतु अधिकारियों की तैनाती समय से कर ली जाए।
बैठक मेें *आगामी 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से प्रारम्भ होने जा रही मशाल यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गौलापार स्टेडियम से मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखायी जायेगी उसके बाद हल्द्वानी शहीद स्मारक स्थल पर वाहन के माध्यम से पहुचेगी जहां से मिनी स्टेडियम तक पैदल मशाल दौड़ निकाली जायेगी* जो जिले के तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों मे निर्धारित मार्गों से जायेगी।
उक्त आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने गौलापार स्टेडियम हेतु नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी हल्द्वानी तथा शहीद स्मारक तथा मिनी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों हेतु नोडल अधिकारी नगर आयुक्त को बनाया गया है, इस शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, छोलिया दलों की प्रस्तुति के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम को भव्यता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोगों की भागीदारी भी हो इस हेतु वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए, नगर में होर्डिंग्स,फ्लैक्सी, यूनीपोल, आदि प्रचार सामग्री लगाने के साथ ही भव्य रूप से नगर से सजाया जाए ताकि पूरे देश मे बेहतर संदेश यहां का जाए।
बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा,आरटीओ गुरूदेव सिंह सहित उपनिदेशक खेल राशिका सिद्धिकी, डीएसओ निर्मला पंत सहित लोनिवि एनएचएआई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

चंपावत। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (नागर निकाय) नवनीत पांडे ने शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में नागर निकाय चुना...
21/12/2024

चंपावत। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (नागर निकाय) नवनीत पांडे ने शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में नागर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आरओ/एआरओ, नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन करने को कहा।
उन्होंने कहा कि किसी भी समय नागर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। जनपद पावर में चार नगर निकायों में निर्वाचन होने है।इसलिए सभी आरओ/एआरओ, नोडल/सहायक नोडल अधिकारी सजग रहे और सभी तैयारिया पूरी करना सुनिश्चित कर लें। आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही सभी नगर निकायों में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। उसके बाद निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारी व कार्मिकों के दायित्व प्रारंभ हो जाएंगे। *जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी दिए गए दायित्वों व जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से व शालीन होकर करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान
*बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक प्रबंधन व उनका प्रशिक्षण, मतपेटियों का प्रशिक्षण, निर्वाचन में वीडियोग्राफी, खान पान व्यवस्था, बेरिकेटिंग व्यवस्था, निर्वाचन का व्यय, मतपत्र व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओ को लाने ले जाने की व्यवस्था, बूथ में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, तथा बूथ में कार्मिकों हेतु अलाव व्यवस्था आदि व्यवस्था की समीक्षा की*।
जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के ईओ को अपने-अपने सभी बूथों को चेक कर संबंधित एसडीएम को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिला मतदाताओं को केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने निकायों पर एक पिंक बूथ बनाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नागर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी अधिकारियों और कार्मिकों को अवकाश में भी हो वह तत्काल मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अतिरिक्त अधिसूचना जारी होते ही जनपद का कोई भी अधिकारी तथा कार्मिक बिना जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) की बिना अनुमति के अवकाश में नहीं जाएंगे।*
इस दौरान सभी आरओ/एआरओ, नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी की उपस्थिति में संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें कर्तव्यों/दायित्वों को समझाया गया तथा मतपत्र और मतपेटियों आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकु बिष्ट, टनकपुर आकाश जोशी, सभी आरओ/एआरओ, नोडल अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारियों आदि उपस्थित रहे।

सुप्रभात।नीती से प्रेम सिंह फोनिया-
20/12/2024

सुप्रभात।
नीती से प्रेम सिंह फोनिया-

टिमरसैण महादेव गुफा में भोले बाबा जी बर्फानी रूप में -नीती घाटी के नीती से प्रेम फोनिया
20/12/2024

टिमरसैण महादेव गुफा में भोले बाबा जी बर्फानी रूप में
-नीती घाटी के नीती से प्रेम फोनिया

भीमताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देेशों क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी  दीपांकर घिल्डियाल द्वारा 'सुशासन सप्ताह’ ...
20/12/2024

भीमताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देेशों क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल द्वारा 'सुशासन सप्ताह’ - प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन अवधि (दिनांक 19 से 24 दिसम्बर, 2024) में "सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन नगारी गांव, भीमताल के राजकीय प्राइमरी विद्यालय में किया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा गांव के लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
तत्पश्चात् उन्होंने लोगों से ग्रामीण इलाकों में हो समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खराब सड़कों का सुधार, जल जीवन मिशन के तहत पानी की लाईन के कार्य में लापरवाही और शिकायत का निराकरण करने, राजकीय प्राइमरी विद्यालय, तल्ला तिरछाखेत में 1 शौचालय का निर्माण कराये जाने, विद्यालय की छत की मरम्मत आदि की मांग की। जिस पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही समस्याओं के निस्तारण करने की बात कही।

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्...
20/12/2024

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने खेल विभाग व कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों को राष्ट्रीय खेल की तिथियों से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
आयुक्त रावत ने मिनी स्टेडियम में चारों तरफ पाथ वे पर लगाई जा रही बरमूडा ग्रास भी देखी। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए और जिस हिस्से में घास नहीं लगी है, वहां लेबलिंग के बाद ही घास लगाने के निर्देश दिए। पेयजल निर्माण निगम की खेल ईकाई के एई शैलेंद्र सिंह भंडारी ने 4.36 करोड़ से फुटबॉल ग्राउंड बनाने समेत अन्य काम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फुटबॉल ग्राउंड में राई ग्रास लगाई जा रही है। पूरे मैदान में ग्रास की सीडिंग कर दी गई है, जनवरी के पहले सप्ताह में उग जाएगी। इस पर आयुक्त रावत ने दोबारा निरीक्षण की बात कही। वॉलीबॉल कोर्ट में कामकाज ठप होने पर आयुक्त रावत ने नाराजगी जताई। उन्होंने खेल उपनिदेशक राशिदा सिद्दीकी से वॉलीबॉल कोर्ट में काम करने वाले मजदूरों के नाम, पे रोल, रजिस्टर वगैरह ब्योरा देने के निर्देश दिए। सख्त लहजे में कहा कि राष्ट्रीय खेलों में समय बेहद कम बचा है इसलिए काम किसी भी स्तर पर बंद नहीं होना चाहिए। इसके बाद आयुक्त रावत गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे। उपनिदेशक राशिदा सिद्दीकी ने बताया कि स्विमिंग, फुटबॉल, क्लोजिंग सेरेमनी समेत आठ आयोजन होने हैं। आयुक्त रावत ने यहां पर इंडोर स्टेडियम देखा तो खेल अधिकारियों ने बताया कि लाइटिंग व एसी का काम चल रहा है। उन्होंने पेयजल निर्माण को जल्द से जल्द काम पूरा करा इलेक्ट्रिक सेफ्टी व फायर सेफ्टी करवाने के निर्देश दिए। इस पर आयुक्त रावत ने कहा कि जब डेढ़-दो साल पूर्व नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी से स्टेडियम हैंड ओवर लिया गया तो एसी चालू है या नहीं चेक करना चाहिए था। तब उपनिदेशक राशिदा सिद्दीकी ने बताया कि स्टेडियम वर्ष 2015 में बनकर तैयार हो गया था लेकिन हैंडओवर बाद में हुआ। फिर उन्होंने ताइक्वांडो का कोर्ट देखा और दीवारों पर लगी हुई एकोस्टिक्स की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट की सफाई व पेंटिंग का काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्विमिंग पूल का जायजा लिया। एई शैलेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि ऑल वेदर पूल है, इसमें हीटिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। यह पूल राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया गया है। उन्होंने साइट सुपरवाइजर से कहा कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन को सफल बनाने के लिए जितनी भी मैन पॉवर चाहिए उसका वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता कर आकलन कर लिया जाए। आयोजन से पूर्व मैन पॉवर मांग ली जाए ताकि बाद में परेशानी नहीं हो। इस मौके पर उपनिदेशक सिद्दीकी ने स्टेडियम के बाहर से अवैध निर्माण हटाने की मांग की। इस पर आयुक्त रावत ने उपनिदेशक राशिदा सिद्दीकी से कहा कि कोई भी समस्या या मांग हो तो लिखित में उन्हें व जिलाधिकारी को भी दें ताकि समस्या का निस्तारण हो सके। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, जल संस्थान ईई आरएस लोशाली, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, तहसीलदार सचिन कुमार, साइट सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

20/12/2024

सुप्रभात।
मदकोट-

चंपावत। शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह अंतर्गत "प्रशासन गांव की ओर अभियान" के तहत जनपद चंपावत में सुशासन सप्ताह कार...
19/12/2024

चंपावत। शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह अंतर्गत "प्रशासन गांव की ओर अभियान" के तहत जनपद चंपावत में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत के लिए नामित नोडल अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा गांव के लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
आयोजित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायत तामली, ग्राम रीठा, काण्ड, ग्राम ल्वार्की, ग्राम पंचायत हरम, ग्राम पंचायत बस्तियां, ओखलढुंगा में अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा कुछ समस्याओं का स्थलीय निदान किया गया एवं कुछ समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर समस्याओं का निर्तरण किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत जनपद के तहसील चंपावत में विभिन्न मुद्दों जंगली जानवरों से खेती को बचाए जाने, खाता खतौनी से संबंधित, आपदा से क्षतिग्रस्त भवन व सुरक्षा दीवार से संबंधित, श्रम विभाग में श्रमिक भुगतान, भूमि के प्रकरण, स्वच्छता, उद्यान विभाग द्वारा पॉलीहाउस की मांग संबंधित 11 विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से अधिकतर समस्याओं का उप जिलाधिकारी चंपावत रिंकु बिष्ट द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिन विभागीय समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया उन्हें संबंधित विभागों को स्थानांतरित किया गया।

वर्तमान समय में जोहार घाटी के तिब्बत व्यापार तक जाने वाले लोगों की गिनती अंगुली में की जा सकती हैं. घाटी की चहल-पहल, प्र...
19/12/2024

वर्तमान समय में जोहार घाटी के तिब्बत व्यापार तक जाने वाले लोगों की गिनती अंगुली में की जा सकती हैं. घाटी की चहल-पहल, प्रत्येक गाँव से तिब्बत जाने वाले छोटे- बड़े व्यापारीयों को लोग गाँव से वलकिया (गाजे-बाजे के साथ स्वागत ) कुछ दूर तक जाकर विदा करते थे. यहाँ के व्यापारी भी अन्य घाटी यों की व्यापारीयों की तरह हिमालय के वार-पार क्षेत्रों मे दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की आपूर्ति करते थे.
तिब्बत व्यापार के लिए माल वाहक के कार्य भेड़-बकरी,घोड़े-खच्चर, जूबू,, चौंर (याक) ही प्रमुखतया थे.निर्यात- कपड़ा, अनाज, किराना सामान, भेली (गुड़) वस्तु विनमय के अतिरिक्त नगद धनराशि देकर भी किया जाता था. मंडी तथा मित्र तक पहुचाकर वस्तु विनमय का व्यापार प्रमुखतया था. आयात- नमक, ऊन, सोना- सूहागा, चंवर पूंछ आदि किया जाता था.व्यापार का इतिहास पुराणों में भी तंगण-पतंगण के उल्लेख के रूप में देखी जा सकती हैं.
चीन द्वारा तिब्बत राज्य पर अपना अधिपत्य के चलते सन् 1962 में शौकाओ के सदीयों से चलती आ रही व्यापार पर विराम लग चुका था तभी से जोहार के समृद्धशाली इतिहास तथा जोहार के बर्बादी की कहानी लिखना प्रारंभ हो गया था.......

वर्तमान समय में जोहार घाटी के तिब्बत व्यापार तक जाने वाले लोगों की गिनती अंगुली में की जा सकती हैं. घाटी की चहल-पहल, ....

चम्पावत। जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के प्रभावी इंतजाम किए गए है...
18/12/2024

चम्पावत। जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के प्रभावी इंतजाम किए गए हैं। जिसके अंतर्गत सभी सड़क मार्गों में जहाँ पाला गिरने वाले स्थान चिह्नित हैं उन स्थानों में नियमित चूने एवं नमक का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि पाला ग्रसित स्थान में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देशो के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे राहगीरों, असहाय व आवागमन करने वाले अन्य लोगो को सर्दी से राहत मिल रही है। इसके साथ ही जनपद के रैन बसेरों में रात्री विश्राम के दौरान ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण भी किया जा रहा हैं।

जमाना बदल रहा है लेकिन जड़ मजबूत हो।-पान सिंह धामी
17/12/2024

जमाना बदल रहा है लेकिन जड़ मजबूत हो।
-पान सिंह धामी

Address

PIGHALTA HIMALAY, Shakti Press, JK Puram, D-Block, Choti Mukhani
Haldwani
263139

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पिघलता हिमालय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पिघलता हिमालय:

Videos

Share

Category