पिघलता हिमालय

पिघलता हिमालय सीमान्त क्षेत्र का प्रतिनिधि समाचार पत्र
(हिमालय की आवाज)

‘पिघलता हिमालय’ का जन्म 1978 को हुआ। स्व.आनन्द बल्लभ उप्रेती व स्व.दुर्गा सिंह मर्तोलिया इसके संस्थापक हैं। स्व.आनन्द बल्लभ उप्रेती संस्थापक के साथ ही इसके प्रथम सम्पादक रहे जिन्होंने पत्रकारिता के मिशन के साथ इसे सामाजिक-सांस्कृतिक आन्दोलन का रूप दिया। यह मात्र समाचार पत्र न होकर घर की पाती भी है। यह एक आन्दोलन है। ऐसा आन्दोलन जो अपनों को अपनी जड़ों से जोड़ता है और उन्हें उनके घर-गांव के हालचाल से

अवगत कराता है।
‘पिघलता हिमालय’ परिवार का मानना है- हिमालय की पिघलन ने सदियों से जीवन दिया है और यह हमारी सभ्यताओं को समझने का माध्यम है। हिमालय की पिघलन तो हमें जीवन देती है लेकिन समाज की पिघलन उन्नति करे, हमारा संकल्प है। ‘पिघलता हिमालय’ सीमान्त क्षेत्र का प्रतिनिधि समाचार पत्र के रूप में जाना जाता है। सीमान्त की घाटियों में रहने वाले तमाम परिवार इसे हृदय से मानते हैं।
पत्रकारिता के मिशन के साथ ही अपनेपन से जुड़ने के लिये ‘पिघलता हिमालय’ के सहयोगी के रूप में जुड़ने का आह्वान करते हैं।

17/01/2025

हिमालय और बादल....

सुप्रभात।नाग मंदिर, बेरीनाग-
17/01/2025

सुप्रभात।
नाग मंदिर, बेरीनाग-

16/01/2025

सायंकाल बेरीनाग-
जमुना नगर से यह दृश्य। कभी बेरीनाग चाय बागान का खूबसूरत इलाका अब मोहल्ला रूप ले चुका है।

चुनाव के इन दिनों
15/01/2025

चुनाव के इन दिनों

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच,  हीरा नगर, हल्द्वानी द्वारा मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को निकाली गई शोभा यात्रा में जोहा...
15/01/2025

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, हीरा नगर, हल्द्वानी द्वारा मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को निकाली गई शोभा यात्रा में जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी की झांकी जो अपनी संस्कृति से जुड़ाव से संबंधित था , को प्रथम स्थान मिला है। नवीन सिंह टोलिया सांस्कृतिक सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक के कुशल मार्ग निर्देशन में यह कार्यक्रम किया गया तथा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले महिला, पुरुष एवं युवा का सहयोग सराहनीय रहा। जिसके लिए जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी ने भविष्य में इसी उम्मीद के साथ सभी का आभार व्यक्त किया है।.

हल्द्वानी में निर्वाचन की अंतिम तैयारी, सख्त निर्देशहल्द्वानी में नगर निगम निकाय चुनाव में  निर्वाचन विभाग अंतिम तैयारी ...
15/01/2025

हल्द्वानी में निर्वाचन की अंतिम तैयारी, सख्त निर्देश
हल्द्वानी में नगर निगम निकाय चुनाव में निर्वाचन विभाग अंतिम तैयारी में जुट गया है नगर निगम सभागार में आज रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी एआरो और कार्मिकों की बैठक ली। जिसमें निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षात्मक उपाय किए जाने को लेकर भी आरो और एआरो को ब्रीफिंग दी गई। रिटर्निंग ऑफिसर AP बाजपेई ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान और मतगणना के लिए सभी प्रशिक्षण दे दिए गए हैं साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को भी पूरी जानकारी दी गई है।

निर्वाचन में तैनात सभी कार्मिक दिए गए दायित्व का पूर्ण निर्वहन एवं दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वा...
15/01/2025

निर्वाचन में तैनात सभी कार्मिक दिए गए दायित्व का पूर्ण निर्वहन एवं दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित करें-

चम्पावत। जिला कार्यालय सभागार में बुधवार को जिले के चारों नागर निकाय क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सपन्न कराए जाने हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन में तैनात 72 पीठासीन एवं 72 मतदान अधिकारी प्रथम को निर्वाचन सम्बंधित प्रथम सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न हुआ।
दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, इस दौरान बैलेट बॉक्स सीलिंग,आदि के संबंध में पीपीटी तथा वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई तथा सभी शंकाओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
*प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सभी कार्मिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व निर्वाचन हस्तपुस्तिका का भली भांति अध्ययन कर लें।सभी कार्मिक निष्पक्षता के बिना किसी त्रुटि के निर्वाचन को सम्पन्न कराएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतपत्र की अखंडता और गोपनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा मतपत्र जारी करने से पहले मतदाता की पहचान सही तरीके से कर ली जाए। मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सजग रहें। प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी जा रही है उन पर करें। मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें।*
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने द्वारा निर्वाचन के दौरान प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान पीठासीन अधिकारी की डायरी में मतदान के दौरान घटित प्रमुख कार्यवाही एवं घटनाओं का तथ्यात्मक उल्लेख करने के साथ ही सांवधिक तथा असंवधिक लिफाफे में रखी जाने वाली सूचना,प्रपत्रों आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण में मतपत्र लेखा-जोखा प्रारूप-19, निर्वाचन सम्बन्धी अभिलेख और सामग्री को संग्रह केन्द्रों में जमा करना, सभी प्रपत्रों में एजेन्टों के हस्ताक्षर करना महत्वपूर्ण प्रपत्रों को सीलबन्द करना, मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा जमा की जाने वाली निर्वाचन सामग्री, मतदान सामग्री का मिलान करने सहित विभिन्न जानकारियां दी गई।
इस दौरान अवगत कराया कि मतदान समाप्त होने पर मतपेटी को निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सही ढंग से सील किया जाए।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) संजय कुमार सिंह, नोडल प्रशिक्षण /एपीडी विम्मी जोशी, नोडल कार्मिक मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मास्टर ट्रेनर , डॉ आरपी जोशी, प्रकाश उपाध्याय,जीवन कलौनी सहित सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित रहे।

14/01/2025

सुप्रभात।
-केशव भट्ट

उत्तराखंड जल विद्युत निगम की बंद पड़ी गौड़ी जल विद्युत परियोजना  से विद्युत उत्पादन होना प्रारम्भ-चम्पावत। उरेडा द्वारा पी...
14/01/2025

उत्तराखंड जल विद्युत निगम की बंद पड़ी गौड़ी जल विद्युत परियोजना से विद्युत उत्पादन होना प्रारम्भ-
चम्पावत। उरेडा द्वारा पीपीपी मोड में परियोजना को विगत 04 वर्ष पूर्व देहरादून की *हरिओम कंस्ट्रक्शन कंपनी* को हस्तांतरित की गई थी। जिनके द्वारा उरेडा के सहयोग से परियोजना की मरम्मत कर बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवासीय परिसर एवं पूरे परियोजना क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया।
वर्तमान में परियोजना में एक टरबाइन से बिजली उत्पादन हो रहा है जहां से विद्युत सीधे यूपीसीएल के माध्यम से ग्रिड में भेजी जा रही है।
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को निर्देश दिए कि उक्त परियोजना अंतर्गत अगर एक और टरबाइन स्थापित करने की क्षमता है तो उक्त संभावनाओं को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की अन्य जल विद्युत परियोजनाओं को जिले के अन्य स्थानों में भी बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश परियोजना अधिकारी उरेडा को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि *गौड़ी जल विद्युत परियोजना* की तरह *सिफ्टी सीप्टि जल विद्युत परियोजना* को भी शीघ्र सुचारु कराया जाय, इस हेतु उरेडा को शीघ्र ही कार्रवाई के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी उरेडा ने अवगत कराया कि *उक्त परियोजना 200 किलोवाट क्षमता* की है, सोमवार से संचालित परियोजना में *लगभग 4000 यूनिट विद्युत* उत्पादन हो गया है जो सीधे उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा *₹3.7 प्रति यूनिट की दर से क्रय किया जा रहा है। उक्त प्राप्त धनराशि को यूपीसीएल, उरेडा को प्रदान करेगा जिसमें से 10.25 प्रतिशत* धनराशि उरेडा स्वयं के पास रखेगा। शेष धनराशि परियोजना को संचालित कर रही कंपनी को भुगतान करेगा।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत विजय सकारिया,सहायक अभियंता संजय भंडारी, अवर अभियंता उरेडा सी०पी० उपाध्याय, हरिओम कंपनी के प्रबंधक पदम सिंह आदि उपस्थित रहे।

गोरीफाट स्थित आदम बरपटिया जनजाति की उपजाति ‘बर्निया’ का संक्षिप्त वर्णन-हिमालय क्षेत्र के प्राचीन आदम जाति किरात, पुलिंद...
14/01/2025

गोरीफाट स्थित आदम बरपटिया जनजाति की उपजाति ‘बर्निया’ का संक्षिप्त वर्णन-
हिमालय क्षेत्र के प्राचीन आदम जाति किरात, पुलिंद, तंगण तथा विष्णु पुराण, महाभारत के वनपर्व, वाराहसंहिता में भी भारतवर्ष के किनारे-किनारे हिमवंत क्षेत्र में सकास,नाग, गंधर्व, यक्ष भिल्ल, आदि आदम जाति रहते आ रहे हैं.आज भी निवास करने वाले उन प्राचीन जातियों से जो संबंध रखते हों, किंतु कयी अन्य बाहरी जातियों का यहाँ आकर इन जाति के साथ घुल-मिल जाने से पहचान की भ्रामकता दिखती है.
बरपटिया जनजाति के विषय में सही -सही बता पाना कठिन है.क्या ये खस, शक, या पौराणिक जाति किरात पुलिन्द, तंगण संबंध रखते होगें ? इनसे जानकारी प्राप्त करने पर वे अपने को बाहरी क्षेत्र नेपाल, पाली पछांऊ, दानपुर आदि क्षेत्रों से आने की बात बताते है.पर यह सिद्ध है कि कुछ बाहरी जातियाँ, आदम प्राचीन जातियों के साथ यहाँ आकर घुल-मिल गये हैं. जिसमें संदेह नहीं.
हिमालय क्षेत्र के ही जनजाति जोहार के शौका घुमंतू, पशुचारक, अर्द्धयायावरी जीवन व्यतीत करते थे, इनके विषय में इतिहासकारों की खोज, किवदंती, जनश्रुति, मत-मतांतर देखने को मिलते हैं.जोहार घाटी में भी समय-समय पर बाहरी जातियों का प्रवेश तथा रक्त संबंध स्थापित के चलते जोहार के समाज में पूरातन समय से अर्वाचीन तक सामाजिक उथल-पुथल चलता ही रहा है.
शौका जनजाति मौसम के अनुसार जोहार परगना, गौरीफाट, तल्लादेश में प्रवास करते रहे थे. इन्ही के आस-पास, बीच एक और.......

जगदीश सिंह बृजवाल ✍️ हिमालय क्षेत्र के प्राचीन आदम जाति किरात, पुलिंद, तंगण तथा विष्णु पुराण, महाभारत के वनपर्व, वा....

14/01/2025

संस्कृति।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मंच से बारपटिया धूम-

14/01/2025

उत्तरायणी कौतिक पर मंचीय प्रस्तुति-

स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए-आ...
14/01/2025

स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए-
आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन हो इस हेतु सभी नगर निकाय क्षेत्रों में mcc की टीम लगातार भ्रमण कर सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों में लगाई गई प्रचार सामग्री को हटाया जाए व mcc का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय
चम्पावत। स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024–25 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डे ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने मतदान/मतगणना कार्मिकों को निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं कार्मिक को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से दी जा रही मतदान सुविधा के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट को दिए।
बैठक में अवगत कराया कि निर्वाचन डयूटी में तैनात कार्मिकों को 15 जनवरी प्रथम प्रशिक्षण के दिन पोष्टल बैलेट हेतु आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे, और उनसे 20 जनवरी को द्वितीय प्रशिक्षण के दिन आवेदन प्राप्त कर उन्हें संबंधित आरओ को उपलब्ध कराए जाएंगे तथा दिनांक 22 जनवरी को मतदान पार्टियां जब सामग्री लेकर बूथों को प्रस्थान करेंगे उसी समय संबंधित कार्मिक पोस्टल बैलेट से अपना मत डाल सकेगा इसकी व्यवस्था संबंधित आरओ द्वारा डिस्पैच स्थल गौरलचौड़ में बनाई जा रही है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने सभी आरओ व नोडल पोषटल बैलेट को आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को गोरल चौड़ मैदान चम्पावत से 12:00 बजे तक सभी चारों नागर निकाय की मतदान पार्टियां रवाना हो जाएंगी।
बैठक में अवगत कराया कि जो मतदान कार्मिक 22 जनवरी को अपना पीबी जमा/मतदान नहीं कर सकता है,उन्हें 23 जनवरी को भी अवसर दिया गया है ऐसे कार्मिक संबंधित बूथ में पीठासीन अधिकारी को अपने दोनों मत(अध्यक्ष व वार्ड सदस्य) के लिफाफे उपलब्ध करा सकते हैं,जिन्हें संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को जमा किया जाएगा। अगर कोई मतदान कार्मिक मतदान के दिन भी पोस्टल बैलेट जमा नहीं कर पाते हैं तो वे 24 जनवरी की रात्रि 08 बजे तक स्वयं अपनी जिम्मेदारी के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अपना पोस्टल बैलेट जमा कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने प्रभारी यातायात को निर्वाचन हेतु वाहनों की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराया कि *मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाएगा प्रथम चरण में 15 जनवरी को सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 20 जनवरी को सभी पीठासीन अधिकारियों एवं सभी मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को दिया जाएगा*।

इसी प्रकार सभी *मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 17 जनवरी को व द्वितीय प्रशिक्षण 24 जनवरी को दिया जायेगा*।

25 जनवरी को मतगणना होगी जिसमें सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर लेने के साथ ही उनमें पेयजल, विद्युत तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही,मतदान के दिन 05 बजे लाईन में खड़े मतदाताओं के मतदान बाद भी मतदान सुचारू रहेगा ऐसे बूथों में विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक फर्स्ट एड किट समय पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए सोशल मीडिया/समाचार पत्रों में भी निर्वाचन व्यय पर नजर रखे जाने के निर्देश सम्बंधित नोडल अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराया कि सभी बूथों में मतदान पार्टियां 22 जनवरी को ही पहुंच जाएंगी इस हेतु चारों नागर निकायों के अधिशासी अधिकारी बूथों में रहने और भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसबार सभी 40 बूथों में एक–एक महिला कार्मिक जो द्वितीय मतदान अधिकारी होंगी वे मतदान टीम के साथ आवश्यक सामग्री प्राप्त कर 22 जनवरी को सम्बंधित बूथ तक जायेंगी और रात्रि विश्राम हेतु अपने घर जाएंगे तथा 23 जनवरी को मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व अपने बूथ पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। शेष कार्मिक बूथ पर ही रहेंगी।

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन कार्मिकों की तैनाती मतदान एवं मतगणना में लगाई गई हैं और यदि उनका स्वास्थ्य खराब है तो ड्यूटी से हटाए जाने हेतु उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना होगा। बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र पर ही ड्यूटी हटेगी*।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्न अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश दिए कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित कराएं तथा सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों से प्रचार सामग्री को हटाएं*।
इस दौरान उन्होंने निर्वाचन में अधिकारी ने निर्वाचन व्यय में प्रशिक्षण की तैयारी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में की जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने निर्वाचन के दौरान आवश्यक पुलिस सुरक्षा, चुनाव आदर्श आचार संहिता आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना सभी की जिम्मेदारी है। इस हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, नोडल एमसीएमसी अपर जिलाधिकारी जयवर्द्धन शर्मा सहित सभी आरओ, एआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तरायणी/घुघुतिया त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।
13/01/2025

उत्तरायणी/घुघुतिया त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज समूह की और से स्वर्गीय मित्र को श्रद्धांजलि और शोक संदेश अर्पित  किया गया।"तुम  न जाने किस जहां में खो गयें"स्व. करन ...
13/01/2025

आज समूह की और से स्वर्गीय मित्र को श्रद्धांजलि और शोक संदेश अर्पित किया गया।
"तुम न जाने किस जहां में खो गयें"
स्व. करन सिंह गर्ब्याल-

उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र में राफ्टिंग प्रशिक्षण का भ...
13/01/2025

उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र में राफ्टिंग प्रशिक्षण का भी आयोजन होने जा रहा है,इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सोमवार को उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी अधिशासी अभियंता पीआईयू ठूलीगाड़ एवं कनिष्ठ अभियंता कुमाऊँ मंडल विकास निगम की संयुक्त टीम द्वारा कार्यक्रम स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को ससमय कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने को कहा, जिससे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने पीआईयू ठूलिगाड़ को टनकपुर-जौलजीबी रोड की मरम्मत, मलवा सफ़ाई एवं सड़क सुधारीकरण कार्य करने हेतु जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने चरण मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत होने वाले कार्यों को तत्काल आरम्भ करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने इस कार्य हेतु सम्बंधितो को 01 सप्ताह के भीतर किसी भी हालत में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Address

PIGHALTA HIMALAY, Shakti Press, JK Puram, D-Block, Choti Mukhani
Haldwani
263139

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पिघलता हिमालय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पिघलता हिमालय:

Videos

Share

Category