24/09/2023
राष्ट्रीय ,अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ियों को किया जा रहा प्रताड़ित - डीएम सिंह गहरवार
भदोही के एक बड़े बिल्डिंग वाले विद्यालय को इंगित करते हुए डीएम सिंह गहरवार ने दे दिया अल्टीमेटम
खिलाड़ियों का प्रचार में उपयोग करने के बाद फ़ीस के लिए उन्हीं का किया अपमान ,परीक्षा से किया बहिष्कृत - डीएम सिंह गहरवार
खिलाड़ियों का शोषण कर रहे विद्यालयों पर कठोर कार्यवाही की माँग
आज भदोही नगर स्थित कराटे एकेडमी पर मानव एकेडमी के चेयरमैन डीएम सिंह गहरवार ने विशेष पत्रकार वार्ता किया जिसमे उन्होंने कई गंभीर विषयों पर अपना विचार रखा ।श्री गहरवार ने बताया की वो अपने एकेडमी में मुफ़्त ट्रेनिंग देकर कुशल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कराया जिसमे ट्रेनर अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन और भदोही के स्वक्षता के ब्रांड एंबेसडर आदर्श शुक्ला ने कराटे का पूरा फ़ौज खड़ा किया है ,इस समय सैकडो बच्चे कराटे की ट्रेनिंग ले रहे है जो निः शुल्क है । बहुत से बच्चों ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है ।विजेता बच्चों को सम्बंधित विद्यालयों ने जिसमे शिक्षा ग्रहण करते है उनको प्रोत्साहित करके अख़बारों में प्रचार किया और संपूर्ण श्रेय विद्यालय को दिया ,अपने विद्यालय का प्रचार भी उन विजेता बच्चों के माध्यम से किया ।किंतु वही विजेता बच्चों को फ़ीस के लिए पूरे पूरे दिन क्लास से बाहर करके अपमानित किया गया और कुछ बच्चों को परीक्षा तक नहीं देने दिया गया जिससे बच्चे पूरी तरह से हतोत्साहित हुए है ,डीएम सिंह गहरवार ने कहा इसकी शिकायत मुझसे बच्चों ने किया तो हमने सम्बन्धित अधिकारी गण को लिखित और मौखिक विषय को अवगत कराया की फ़ीस के लिए परीक्षा से बहिष्कृत करना ठीक नही है इसपर कार्यवाही की माँग की गई जिसपर स्थानीय उपजिलाधिकारी मौक़े पर जाकर जाँच किया और कमियाँ मिलने पर रिपोर्ट कर दिया है । डीएम सिंह गहरवार ने रिपोर्ट के आधार पर एसे विद्यालय पर कार्यवाही की माँग की है और कहा है की खिलाड़ी अपना सर्वस्व लगाकर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करता है और उनको एक छोटी संस्था अपमानित करे ये बरदास नहीं किया जाएगा ,शिक्षा का बाज़ारी करण बंद हो और एसे अवैध विद्यालयों पर जो सरकार और शासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से व्यापार कर रहे है उनपर गंभीर कार्यवाही हो अन्यथा इस विषय को लेकर हम बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे । श्री गहरवार ने कहा की ज़िलाधिकारी द्वारा किए गए खेल उत्थान के प्रयासों की सराहना करता हूँ किंतु खिलाड़ियों के संरक्षण के लिए उनके हुए मान मर्दन पर भी ध्यान देकर कार्यवाही किया जाना भी आवश्यक है । शिक्षा व्यापार नहीं संस्कार है और संस्कार को कौशल प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन ज़रूरी है । डीएम सिंह गहरवार ने विद्यालय का बिना नाम लिए ज़िले के एक बड़े विद्यालय को इंगित करते हुए बड़ा धावा बोला है ।श्री गहरवार ने कहा हमारे बच्चे सरकार की योजना मिशन शक्ति को धरातल पर लाकर २० हज़ार से अधिक बच्चियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण निः शुल्क दिया और उन्हें ही व्यापारिक विद्यालय परीक्षा नही दिए और घोर अपमान किया ,शिकायत करने पर बच्चों को धमकी भी विद्यालय की प्राचार्य दे रहे है । ये दुर्भाग्य है ,श्री गहरवार ने कहा यदि कार्यवाही नही हुई तो बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे ज़िला प्रशासन ।